PDA

View Full Version : फिल्मी गानों की अन्ताक्षरी


Pages : [1] 2 3

Sikandar_Khan
28-10-2010, 01:18 PM
प्यारे दोस्तो
इस अन्ताक्षरी मे हम सब फिल्मी गाने लिखेगेँ ध्यान रहे जिस अक्षर पर गाना खत्म हो अगला सदस्य उसी अक्षर से गाना लिखे
तो शुरू हो जाए समय बिताने के लिए

Sikandar_Khan
28-10-2010, 01:24 PM
मैने पूछा चाँद से की
देखा है कहीँ मेरे यार सा हसीँ चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नही

sadhna
28-10-2010, 02:39 PM
हम हैं रही प्यार के, हमसे कुछ न बोलिए जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिए

Sikandar_Khan
28-10-2010, 02:56 PM
ऐ मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी जो शहीद हुवे हैँ उनकी जरा याद करो कुर्बानी

jalwa
28-10-2010, 04:32 PM
ऐ मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी जो शहीद हुवे हैँ उनकी जरा याद करो कुर्बानी

न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें,. मगर लगता ..है कुछ ऐसा ... मेरा हमदम .मिल गया.

abhishek
28-10-2010, 05:29 PM
याद आ रही है तेरी याद आ रही है,
तेरी याद आ रही है
याद आने से, तेरे जाने से
जान जा रही है
याद आ रही है, तेरी याद आ रही है

Hamsafar+
28-10-2010, 05:32 PM
याद आ रही है तेरी याद आ रही है,
तेरी याद आ रही है
याद आने से, तेरे जाने से
जान जा रही है
याद आ रही है, तेरी याद आ रही है

हमसफ़र मेरे हमसफ़र, पंख तुम परवाज़ हम
ज़िंदगी का साज़ हो तुम, साज़ की आवाज़ हम

Hamsafar+
28-10-2010, 05:35 PM
न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें,. मगर लगता ..है कुछ ऐसा ... मेरा हमदम .मिल गया.

याद तेरी आएगी, मुझको बड़ा सताएगी
ज़िद ये झूठी तेरी मेरी जान लेके जाएगी
याद तेरी...

abhishek
28-10-2010, 08:01 PM
राम तेरी गंगा मैली हो गई
सुनो तो गंगा ये क्या सुनाए
के मेरेतट परा जो लोगा आए
जिन्होंने ऐसे नियम बनाए
के प्राना जाए परा वचना ना जाए
गंगा हमारी कहे बाटा ये रोते रोते

राम तेरी गंगा मैली हो गई

Hamsafar+
28-10-2010, 08:13 PM
राम तेरी गंगा मैली हो गई
सुनो तो गंगा ये क्या सुनाए
के मेरेतट परा जो लोगा आए
जिन्होंने ऐसे नियम बनाए
के प्राना जाए परा वचना ना जाए
गंगा हमारी कहे बाटा ये रोते रोते

राम तेरी गंगा मैली हो गई

इन्हीं लोगों ने ...................
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा ...

हमरी न मानो बजजवा से पूछो
हमरी न मानो सय्याँ ... बजजवा से पूछो
जिसने ... जिसने अशरफ़ी गज़ दीना दुपट्टा मेरा

neha
28-10-2010, 11:33 PM
इन्हीं लोगों ने ...................
इन्हीं लोगों ने ले लीना दुपट्टा मेरा ...

हमरी न मानो बजजवा से पूछो
हमरी न मानो सय्याँ ... बजजवा से पूछो
जिसने ... जिसने अशरफ़ी गज़ दीना दुपट्टा मेरा


रात और दिन दिया जले, मेरे मन में फिर भी अंधियारा है
जाने कहा है, ओ साथी, तू जो मिले जीवन उजियारा है

Hamsafar+
28-10-2010, 11:35 PM
रात और दिन दिया जले, मेरे मन में फिर भी अंधियारा है
जाने कहा है, ओ साथी, तू जो मिले जीवन उजियारा है

हाल कैसा है जनाब का?
क्या खयाल है आप का?
तुम तो मचल गये, हो हो हो
यूँही फ़िसल गये, हा हा हा

Hamsafar+
29-10-2010, 02:29 PM
मैने पूछा चाँद से की
देखा है कहीँ मेरे यार सा हसीँ चाँद ने कहा चाँदनी की कसम नही

हमको भी ग़म ने मारा
तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो

Sikandar_Khan
29-10-2010, 02:38 PM
हमको भी ग़म ने मारा
तुमको भी ग़म ने मारा
हम सबको ग़म ने मारा
इस ग़म को मार डालो
लम्बी जुदाई चार दिनो का प्यार ओ रब्बा तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीँ ना

Sikandar_Khan
29-10-2010, 02:43 PM
हाल कैसा है जनाब का?
क्या खयाल है आप का?
तुम तो मचल गये, हो हो हो
यूँही फ़िसल गये, हा हा हा

हर किसी को नही मिलता यहाँ प्यार जिन्दगी मे
खुशनसीब है वो जिसे है मिला यहाँ प्यार जिन्दगी मे

Hamsafar+
29-10-2010, 02:46 PM
हर किसी को नही मिलता यहाँ प्यार जिन्दगी मे
खुशनसीब है वो जिसे है मिला यहाँ प्यार जिन्दगी मे

मन्ज़िलों पे आके लुटते हैं दिलों के कारवाँ
कश्तियां साहिल पे अक्सर, डूबती हैं प्यार की

Sikandar_Khan
29-10-2010, 02:51 PM
मन्ज़िलों पे आके लुटते हैं दिलों के कारवाँ
कश्तियां साहिल पे अक्सर, डूबती हैं प्यार की

कभी कभी मेरे दिल मे ख्याल आता है
कि जैसे तुझको बनाया
गया है मेरे लिए तू अब से पहले सितारो मे बस रही थी कहीँ तुझे जमीँ पे उतारा गया है मेरे लिए

Hamsafar+
29-10-2010, 03:01 PM
कभी कभी मेरे दिल मे ख्याल आता है
कि जैसे तुझको बनाया
गया है मेरे लिए तू अब से पहले सितारो मे बस रही थी कहीँ तुझे जमीँ पे उतारा गया है मेरे लिए

ये जो मुहब्बत है ...
उनका है काम...
तकदीर का जो ...
बस लेते हुए नाम...
मर जाये...
मिट जाये...
हो जाएँ...
बदनाम...

Sikandar_Khan
29-10-2010, 03:22 PM
ये जो मुहब्बत है ...
उनका है काम...
तकदीर का जो ...
बस लेते हुए नाम...
मर जाये...
मिट जाये...
हो जाएँ...
बदनाम...

मेरे दिल मे आज क्या है
तू कहे तो मै बता दूँ

Hamsafar+
29-10-2010, 03:27 PM
मेरे दिल मे आज क्या है
तू कहे तो मै बता दूँ

देश हमारा हिंदुस्तान सबसे सुन्दर हिंदुस्तान :india:
वीरों का ये जन्मस्थान जय जय भारत हिंदुस्तान :india:
मंदिर मस्जिद वेद पूराण सब का पूजक है इनसान :india:
सब से बढ़कर हिंदुस्तान जय जय भारत हिंदुस्तान:india:

aksh
29-10-2010, 04:28 PM
देश हमारा हिंदुस्तान सबसे सुन्दर हिंदुस्तान :india:
वीरों का ये जन्मस्थान जय जय भारत हिंदुस्तान :india:
मंदिर मस्जिद वेद पूराण सब का पूजक है इनसान :india:
सब से बढ़कर हिंदुस्तान जय जय भारत हिंदुस्तान:india:

नसीब में जिसके जो लिखा था वो तेरी महफ़िल में काम आया

किसी के हिस्से में प्यास आयी किसी के हिस्से में जाम आया.

Hamsafar+
29-10-2010, 04:29 PM
नसीब में जिसके जो लिखा था वो तेरी महफ़िल में काम आया

किसी के हिस्से में प्यास आयी किसी के हिस्से में जाम आया.

यादें बनीं परछाईयाँ
चारों तरफ़ हैं तन्हाईयां सनम
आग में दबा जैसे धुआँ
है यही हमारी दास्ताँ.....

Hamsafar+
29-10-2010, 06:52 PM
हम हैं रही प्यार के, हमसे कुछ न बोलिए जो भी प्यार से मिला, हम उसी के हो लिए

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे
ऐ मेरी जीत तेरी जीत तेरी हार मेरी हार
सुन ऐ मेरे यार.....
तेरा ग़म मेरा ग़म तेरी जान मेरी जान
ऐसा अपना प्यार.....
खाना पीना साथ है, मरना जीना साथ है
सारी ज़िन्दगी.....
ये दोस्ती....

Hamsafar+
29-10-2010, 06:53 PM
ऐ मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी जो शहीद हुवे हैँ उनकी जरा याद करो कुर्बानी

नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया
बाहों में बाहें डाल के खिलने का मौसम आ गया

Hamsafar+
29-10-2010, 06:54 PM
न तुम हमें जानो, न हम तुम्हें जानें,. मगर लगता ..है कुछ ऐसा ... मेरा हमदम .मिल गया.

यम्मा यमा यम्मा यमा
ये खूबसूरत समां....
बस आज की रात है जिंदगी....
कल हम कहा तुम कहाँ...

Sikandar_Khan
29-10-2010, 07:07 PM
यम्मा यमा यम्मा यमा
ये खूबसूरत समां....
बस आज की रात है जिंदगी....
कल हम कहा तुम कहाँ...

हमको भी गम ने मारा तुमको भी गम ने मारा इस गम को मार डालो

Sikandar_Khan
29-10-2010, 07:11 PM
नज़रों से कह दो प्यार में मिलने का मौसम आ गया
बाहों में बाहें डाल के खिलने का मौसम आ गया

याद तेरी आएगी मुझको बडा सताएगी जिद ये झूठी तेरी मेरी जान लेके जाएगी

Sikandar_Khan
29-10-2010, 07:12 PM
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोडेंगे
ऐ मेरी जीत तेरी जीत तेरी हार मेरी हार
सुन ऐ मेरे यार.....
तेरा ग़म मेरा ग़म तेरी जान मेरी जान
ऐसा अपना प्यार.....
खाना पीना साथ है, मरना जीना साथ है
सारी ज़िन्दगी.....
ये दोस्ती....

तेरे मेरे बीच मे कैसा है ये बंधन अंजाना मैने नही जाना तुने नही जाना

malethia
29-10-2010, 07:17 PM
तेरे मेरे बीच मे कैसा है ये बंधन अंजाना मैने नही जाना तुने नही जाना

नाम से क्या लेंना है काम देखो यारो,
नाम तो होता है बदनाम देखो यारो...................

Hamsafar+
29-10-2010, 07:20 PM
नाम से क्या लेंना है काम देखो यारो,
नाम तो होता है बदनाम देखो यारो...................

रहने दो .... गिले शिकवे छोड़ो भी तकरार की बातें ...
जब तक फ़ुरसत दे ये ज़माना क्यों ना करें हम प्यार की बातें...

Sikandar_Khan
29-10-2010, 07:21 PM
नाम से क्या लेंना है काम देखो यारो,
नाम तो होता है बदनाम देखो यारो...................

रुक जाना नही तू कहीँ
हार के
काँटो पे चलके मिलेँगे साये बहार के
ओ राही ओ राही

Hamsafar+
29-10-2010, 07:27 PM
हमको भी गम ने मारा तुमको भी गम ने मारा इस गम को मार डालो

ले के पहला पहला प्यार ...
भर के आँखों में खुमार ....
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर...

raju
29-10-2010, 10:32 PM
रोते हुए आते है.न सब, हस्ता हुआ जो जाएगा
वो मुक़द्दर का सिकंदर जानेमन कहलाएगा

Hamsafar+
29-10-2010, 10:38 PM
रोते हुए आते है.न सब, हस्ता हुआ जो जाएगा
वो मुक़द्दर का सिकंदर जानेमन कहलाएगा

ग़म दिये मुस्तक़िल,
कितना नाज़ुक है दिल,
ये न जाना.....
हाय हाय ये ज़ालिम ज़माना

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:38 PM
रोते हुए आते है.न सब, हस्ता हुआ जो जाएगा
वो मुक़द्दर का सिकंदर जानेमन कहलाएगा

गोरी तेरा गाँव बडा
प्यारा मै तो गया मारा
आके यहाँ रे

Hamsafar+
29-10-2010, 10:41 PM
रोते हुए आते है.न सब, हस्ता हुआ जो जाएगा
वो मुक़द्दर का सिकंदर जानेमन कहलाएगा

गोरी तेरा गाँव बडा
प्यारा मै तो गया मारा
आके यहाँ रे

लो राजू भाई आपने पुकारा और सिकंदर भाई चले आये !!!


रामपुर का वासी हूँ मैं लक्ष्मण मेरा नाम
सीधी-सादी बोली मेरी सीधा-सादा काम

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:41 PM
ग़म दिये मुस्तक़िल,
कितना नाज़ुक है दिल,
ये न जाना.....
हाय हाय ये ज़ालिम ज़माना


न जाने क्यो हमारे दिल को तुमने दिल नही समझा ये शीशा तोड डाला प्यार के काबिल नही समझा

Hamsafar+
29-10-2010, 10:44 PM
न जाने क्यो हमारे दिल को तुमने दिल नही समझा ये शीशा तोड डाला प्यार के काबिल नही समझा

झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:44 PM
लो राजू भाई आपने पुकारा और सिकंदर भाई चले आये !!!


रामपुर का वासी हूँ मैं लक्ष्मण मेरा नाम
सीधी-सादी बोली मेरी सीधा-सादा काम

मेरे दिल मे आज क्या है
तू कहे तो मै बता दूँ
तेरी जुल्फ मै संवारू
तेरी मांग मै सजा दूँ

raju
29-10-2010, 10:44 PM
लो राजू भाई आपने पुकारा और सिकंदर भाई चले आये !!!


रामपुर का वासी हूँ मैं लक्ष्मण मेरा नाम
सीधी-सादी बोली मेरी सीधा-सादा काम


मैने प्यार तुम्ही से किया है
मैने दिल भी तुम्ही को दिया है
अब चाहे जो हो जाए
मैं दुनिया से अब ना डारू
तुझी से मैं प्यार करू

Hamsafar+
29-10-2010, 10:46 PM
मैने प्यार तुम्ही से किया है
मैने दिल भी तुम्ही को दिया है
अब चाहे जो हो जाए
मैं दुनिया से अब ना डारू
तुझी से मैं प्यार करू

रब ने बनाया तुझे मेरे लिए मुझे तेरे लिए
इक बना के दो टुकड़े किये दिल तड़पाया तेरा मेरे लिए ....

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:47 PM
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा

गीत गाता हूं मै गुनगुनाता हूं मै मैने हंसने का वादा किया था कभी इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मै

ABHAY
29-10-2010, 10:48 PM
जब से हुई है शादी आसू बहा रहा हू आफत गले परी है उसको निभा रहा हू !
जब से हुई है शादी आसू बहा रहा हू आफत गले परी है उसको निभा रहा हू !

Hamsafar+
29-10-2010, 10:49 PM
मेरे दिल मे आज क्या है
तू कहे तो मै बता दूँ
तेरी जुल्फ मै संवारू
तेरी मांग मै सजा दूँ

देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
तब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार
दिलबर तुझे मिलने को कब से था मैं बेकरार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:50 PM
रब ने बनाया तुझे मेरे लिए मुझे तेरे लिए
इक बना के दो टुकड़े किये दिल तड़पाया तेरा मेरे लिए ....

एक दो तीन चार पांच छै सात आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह तेरा करूँ गिन गिन के इंतेजार आजा पिया आयी बहार

Hamsafar+
29-10-2010, 10:50 PM
जब से हुई है शादी आसू बहा रहा हू आफत गले परी है उसको निभा रहा हू !
जब से हुई है शादी आसू बहा रहा हू आफत गले परी है उसको निभा रहा हू !

हम ने सनम को ख़त लिखा, ख़त में लिखा
ऐ दिल्रुबा, दिल की गली शहर-ए-वफ़ा

Hamsafar+
29-10-2010, 10:52 PM
गीत गाता हूं मै गुनगुनाता हूं मै मैने हंसने का वादा किया था कभी इसलिए अब सदा मुस्कुराता हूँ मै

गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं शराबी ये दिल हो गया
स.म्भालो मुझको ओ मेरे यारों स.म्भलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो ...

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:52 PM
देखा है पहली बार साजन की आँखों में प्यार
तब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार
दिलबर तुझे मिलने को कब से था मैं बेकरार
अब जा के आया मेरे बेचैन दिल को करार

रुक जा ओ जाने वाले
रुक जा
मै तो राही तेरी मंजिल का
नजरो मे तेरे मै बुरा सही आदमी बुरा नही मै दिल का

Hamsafar+
29-10-2010, 10:54 PM
एक दो तीन चार पांच छै सात आठ नौ दस ग्यारह बारह तेरह तेरा करूँ गिन गिन के इंतेजार आजा पिया आयी बहार

रुत है मिलन की साथी मेरे आ रे
मोहे कहीं ले चल बाँहों के सहारे
बाग़ों में खेतों में नदिया किनारे...

क्या यार सब जल्दी में निकल लेते हो ???

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:55 PM
गुलाबी आँखें जो तेरी देखीं शराबी ये दिल हो गया
स.म्भालो मुझको ओ मेरे यारों स.म्भलना मुश्किल हो गया
गुलाबी आँखें जो ...


जब हम जवां होँगे
जाने कहां होँगे लेकिन जहां होंगे तुझे याद करेँगे

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:57 PM
हम ने सनम को ख़त लिखा, ख़त में लिखा
ऐ दिल्रुबा, दिल की गली शहर-ए-वफ़ा

फूल तुम्हे भेजा है खत मे
फूल नही मेरा दिल है प्रियतम मेरे मुझको लिखना क्या ये तुम्हारे काबिल है

Sikandar_Khan
29-10-2010, 10:59 PM
रुत है मिलन की साथी मेरे आ रे
मोहे कहीं ले चल बाँहों के सहारे
बाग़ों में खेतों में नदिया किनारे...

क्या यार सब जल्दी में निकल लेते हो ???

हम तुम्हे चाहते हैँ इतना मरने वाला कोई जिन्दगी चाहता हो जितना

Hamsafar+
29-10-2010, 11:00 PM
फूल तुम्हे भेजा है खत मे
फूल नही मेरा दिल है प्रियतम मेरे मुझको लिखना क्या ये तुम्हारे काबिल है

होंठों में ऐसी बात मैं दबाके चली आई
खुल जाये वोही बात तो दुहाई है दुहाई
हाँ रे हाँ, बात जिसमें, प्यार तो है, ज़हर भी है, हाय
होंठों में...

Hamsafar+
29-10-2010, 11:06 PM
हम तुम्हे चाहते हैँ इतना मरने वाला कोई जिन्दगी चाहता हो जितना

नसीब में जिसके जो लिखा था
वो तेरी महफ़िल में काम आया
किसी के हिस्से में प्यास आई
किसी के हिस्से में जाम आया

Sikandar_Khan
29-10-2010, 11:09 PM
होंठों में ऐसी बात मैं दबाके चली आई
खुल जाये वोही बात तो दुहाई है दुहाई
हाँ रे हाँ, बात जिसमें, प्यार तो है, ज़हर भी है, हाय
होंठों में...



मेरा दिल भी कितना
पागल है
ये प्यार जो तुमसे
करता है
पर सामने जब तुम
आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

Hamsafar+
29-10-2010, 11:12 PM
मेरा दिल भी कितना
पागल है
ये प्यार जो तुमसे
करता है
पर सामने जब तुम
आते हो
कुछ भी कहने से डरता है

हौले-हौले रस घोले बोले मुझ से जिया
पिया पिया ते क्या जादू पर मैं ने क्या किया
इतराए, इठलाए
इतराए, इठलाए पूछे मुझ से जिया
पिया पिया ते क्या जादू पर मैं ने क्या किया

Sikandar_Khan
29-10-2010, 11:13 PM
नसीब में जिसके जो लिखा था
वो तेरी महफ़िल में काम आया
किसी के हिस्से में प्यास आई
किसी के हिस्से में जाम आया



यूं ही तुम मुझसे बात
करते हो
या कोई प्यार का इरादा है आदाए दिल की जानता ही नही मेरा हमदम भी कितना सादा है

Hamsafar+
29-10-2010, 11:16 PM
यूं ही तुम मुझसे बात
करते हो
या कोई प्यार का इरादा है आदाए दिल की जानता ही नही मेरा हमदम भी कितना सादा है

हम बने तुम बने एक दूजे के लिये
उस को क़सम लगे जो बिछड़ के इक पल भी जिये

Sikandar_Khan
29-10-2010, 11:20 PM
हौले-हौले रस घोले बोले मुझ से जिया
पिया पिया ते क्या जादू पर मैं ने क्या किया
इतराए, इठलाए
इतराए, इठलाए पूछे मुझ से जिया
पिया पिया ते क्या जादू पर मैं ने क्या किया

यम्मा यम्मा ये खूबसूरत समां बस आज की रात है जिन्दगी कल हम कहां
तुम कहां

Hamsafar+
29-10-2010, 11:23 PM
यम्मा यम्मा ये खूबसूरत समां बस आज की रात है जिन्दगी कल हम कहां
तुम कहां:thinking::what::spam:

Sikandar_Khan
29-10-2010, 11:24 PM
हम बने तुम बने एक दूजे के लिये
उस को क़सम लगे जो बिछड़ के इक पल भी जिये

यारी है ईमान मेरा
यार मेरी जिन्दगी
यार हो बंदे पे गर तो सबसे बडी ये बंदगी

Hamsafar+
29-10-2010, 11:25 PM
यारी है ईमान मेरा
यार मेरी जिन्दगी
यार हो बंदे पे गर तो सबसे बडी ये बंदगी

गर तुम भुला न दोगे
सपने ये सच ही होंगे
हम-तुम जुदा न होंगे

Sikandar_Khan
29-10-2010, 11:42 PM
गर तुम भुला न दोगे
सपने ये सच ही होंगे
हम-तुम जुदा न होंगे

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंजिल
कहीँ बीते न ये रातेँ
कही बीते न ये दिन

malethia
30-10-2010, 11:03 AM
गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंजिल
कहीँ बीते न ये रातेँ
कही बीते न ये दिन

ना ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे......
करना था इंकार मगर इकरार तुम्ही से कर बैठे..........

Hamsafar+
30-10-2010, 11:05 AM
ना ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे......
करना था इंकार मगर इकरार तुम्ही से कर बैठे..........

ठहरे हुये पानी में कंकर न मार साँवरी
मन में हलचल सी मच जायेगी बावरी

Sikandar_Khan
30-10-2010, 11:20 AM
ठहरे हुये पानी में कंकर न मार साँवरी
मन में हलचल सी मच जायेगी बावरी


राही मनवा दुख की चिंता क्यो सताती है
दुख तो अपना साथी है

malethia
30-10-2010, 12:07 PM
राही मनवा दुख की चिंता क्यो सताती है
दुख तो अपना साथी है

हर किसी को नहीं मिलता प्यार जिंदगी में..............

Sikandar_Khan
30-10-2010, 12:16 PM
हर किसी को नहीं मिलता प्यार जिंदगी में..............

महबूब मेरे महबूब मेरे
तू है तो दुनियाँ कितनी
हसीँ हैँ
जो तू नही तो कुछ भी
नही है

malethia
30-10-2010, 12:20 PM
महबूब मेरे महबूब मेरे
तू है तो दुनियाँ कितनी
हसीँ हैँ
जो तू नही तो कुछ भी
नही है

हम तुम्हे चाहते है ऐसे....................
मरने वाला जिन्दगी चाहता हो जैसे..................

Sikandar_Khan
30-10-2010, 12:24 PM
हम तुम्हे चाहते है ऐसे....................
मरने वाला जिन्दगी चाहता हो जैसे..................

साजन आ जा रे
वादा किया है प्यार मे
कभी हम जुदा न होँगे

malethia
30-10-2010, 01:01 PM
साजन आ जा रे
वादा किया है प्यार मे
कभी हम जुदा न होँगे

गाये जा गीत मिल्न के ...................
अपनी लग्न के.................
सजन घर जाना है.................

ndhebar
30-10-2010, 01:06 PM
गाये जा गीत मिल्न के ...................
अपनी लग्न के.................
सजन घर जाना है.................
हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं

malethia
30-10-2010, 01:15 PM
हम उनसे मोहब्बत करके दिन रात सनम रोते हैं
मेरी नींद गयी मेरा चैन गया और चैन से वो सोते हैं

हर दिल जो प्यार करेगा गाना गायेगा ,
दीवाना महफिल में पहचाना जायेगा..................

Sikandar_Khan
30-10-2010, 02:02 PM
हर दिल जो प्यार करेगा गाना गायेगा ,
दीवाना महफिल में पहचाना जायेगा..................

गंगा जमुना सरस्वती
प्यार का पैगाम है
जहां पे तीनो हिल मिल जाए उसी का संगम नाम है

khalid
30-10-2010, 02:10 PM
गंगा जमुना सरस्वती
प्यार का पैगाम है
जहां पे तीनो हिल मिल जाए उसी का संगम नाम है

हम तुम एक कमरे मेँ बन्द हो और चाभी खो जाऐ

Sikandar_Khan
30-10-2010, 02:29 PM
हम तुम एक कमरे मेँ बन्द हो और चाभी खो जाऐ

ए दिले नादां जुस्तुजू क्या है आरजू क्या है
क्यो भटकते हैँ दस्ते शहरा मे

malethia
30-10-2010, 02:37 PM
ए दिले नादां जुस्तुजू क्या है आरजू क्या है
क्यो भटकते हैँ दस्ते शहरा मे

मैं जिस दिन भुला दूँ ,तेरा प्यार दिल से,
वो दिन आखरी हो मेरी जिंदगी का...............

Sikandar_Khan
30-10-2010, 03:06 PM
मैं जिस दिन भुला दूँ ,तेरा प्यार दिल से,
वो दिन आखरी हो मेरी जिंदगी का...............

काहे को बुलाया मुझे बालमा प्यार के नाम से
जीने नही देगा मुझे चार दिन प्यार आराम से

khalid
30-10-2010, 03:25 PM
काहे को बुलाया मुझे बालमा प्यार के नाम से
जीने नही देगा मुझे चार दिन प्यार आराम से

समझकर चाँद जीसको आँसमान ने दिल मेँ रख्खा हैँ

Sikandar_Khan
30-10-2010, 03:36 PM
समझकर चाँद जिसको आँसमान ने दिल मेँ रख्खा हैँ
हम तुम्हे चाहतेँ है ऐसे
मरने वाला कोई जिन्दगी चाहता हो जैसे

Sikandar_Khan
31-10-2010, 04:56 PM
मैं जिस दिन भुला दूँ ,तेरा प्यार दिल से,
वो दिन आखरी हो मेरी जिंदगी का...............

क्यो किसी को वफा के बदले वफा नही मिलती
ये प्यार मे क्यो होता है

malethia
01-11-2010, 01:23 PM
क्यो किसी को वफा के बदले वफा नही मिलती
ये प्यार मे क्यो होता है

हंसते हंसते कट जाए रस्ते ,जिन्दगी यूँ ही चलती रहे..............
ख़ुशी मिले या गम ना बदलेंगे हम,दुनिया चाहे बदलती रहे,

khalid
01-11-2010, 01:47 PM
हम तुम युग युग से गीत मिलन के गातेँ रहेँ हैँ
गातेँ रहेँगेँ हम तुम

Sikandar_Khan
01-11-2010, 01:53 PM
हंसते हंसते कट जाए रस्ते ,जिन्दगी यूँ ही चलती रहे..............
ख़ुशी मिले या गम ना बदलेंगे हम,दुनिया चाहे बदलती रहे,

हमदम मेरे मान भी जा तू कहना मेरे प्यार का
शुर्ख लबोँ पे रंग तो है इकरार का

malethia
01-11-2010, 03:54 PM
हमदम मेरे मान भी जा तू कहना मेरे प्यार का
शुर्ख लबोँ पे रंग तो है इकरार का

कर चले हम फ़िदा ,जान वतन साथियो...........
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो..................

malethia
01-11-2010, 03:56 PM
हम तुम युग युग से गीत मिलन के गातेँ रहेँ हैँ
गातेँ रहेँगेँ हम तुम

मीत ना मिला रे मन का मीत ना मिला.................

Sikandar_Khan
01-11-2010, 04:44 PM
कर चले हम फ़िदा ,जान वतन साथियो...........
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो..................

ये मेरा दिल प्यार का दिवाना
आता है मुझको प्यार मे जल जाना

Sikandar_Khan
01-11-2010, 04:46 PM
मीत ना मिला रे मन का मीत ना मिला.................

ले के पहला पहला प्यार भर के आंखो मे खुमार
जादू नगरी से आया है
कोई जादूगर

malethia
01-11-2010, 05:51 PM
ले के पहला पहला प्यार भर के आंखो मे खुमार
जादू नगरी से आया है
कोई जादूगर

राफ्ता राफ्ता देखो ,आँख मेरी लड़ी है,
आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है,
मैं इसे जानता हु जब से ये मरती है तब से........

khalid
02-11-2010, 08:29 AM
राफ्ता राफ्ता देखो ,आँख मेरी लड़ी है,
आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है,
मैं इसे जानता हु जब से ये मरती है तब से........

सात समुन्दर पार मैँ तेरे पिछे आगई

Sikandar_Khan
04-11-2010, 01:54 PM
सात समुन्दर पार मैँ तेरे पिछे आगई

इतना ना मुझसे तू प्यार जता कि मै एक बादल आवारा कैसे किसी का सहारा बनूं कि नाम मेरा जल की धारा

khalid
04-11-2010, 03:58 PM
इतना ना मुझसे तू प्यार जता कि मै एक बादल आवारा कैसे किसी का सहारा बनूं कि नाम मेरा जल की धारा

आजा आई बहार दिल हैँ बेकरार ओ मेरे राजकुमार तुझ बिन रहा न जाऐँ

Hamsafar+
04-11-2010, 04:52 PM
आजा आई बहार दिल हैँ बेकरार ओ मेरे राजकुमार तुझ बिन रहा न जाऐँ

एहसान तेरा होगा मुझ पर, दिल चाहता है वो कहने दे...
मुझे तुमसे मुहब्बत हो गयी है...

Sikandar_Khan
04-11-2010, 05:18 PM
आजा आई बहार दिल हैँ बेकरार ओ मेरे राजकुमार तुझ बिन रहा न जाऐँ

ऐ मेरी जोहरा जबीँ तुझे मालूम नही
तू अभी तक है हसीँ और मै जवान

khalid
05-11-2010, 09:37 AM
ऐ मेरी जोहरा जबीँ तुझे मालूम नही
तू अभी तक है हसीँ और मै जवान

नाम सारे मुझे भुल जाने लगे वक्त बे वक्त तुम याद आने लगे

Sikandar_Khan
05-11-2010, 09:50 AM
नाम सारे मुझे भुल जाने लगे वक्त बे वक्त तुम याद आने लगे

गोरे रंग पर न इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन मे ढ़ल जाएगा

khalid
05-11-2010, 03:03 PM
गोरे रंग पर न इतना गुमान कर गोरा रंग दो दिन मे ढ़ल जाएगा

आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाऐ बहार बरी मस्तानी हैँ मेरी महबुबा

Sikandar_Khan
06-11-2010, 12:44 PM
आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाऐ बहार बरी मस्तानी हैँ मेरी महबुबा

बहारो फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
वो लाली फूल की मेहंदी लगा इन गोरे हाथो मे
उतर आए घटा काजल
लगा इन प्यारी आंखो मे

malethia
06-11-2010, 02:14 PM
बहारो फूल बरसाओ
मेरा महबूब आया है
वो लाली फूल की मेहंदी लगा इन गोरे हाथो मे
उतर आए घटा काजल
लगा इन प्यारी आंखो मे

मेरे नसीब में ऐ दोस्त तेरा प्यार नहीं..................:cry:

Sikandar_Khan
06-11-2010, 02:48 PM
मेरे नसीब में ऐ दोस्त तेरा प्यार नहीं..................:cry:

हम तुमसे जुदा होके
मर जाएंगे रो रो के
दुनियां बड़ी जालिम है
दिल तोड़ के हंसती है
एक मौज किनारोँ से
मिलने को तरसती है ....

Hamsafar+
06-11-2010, 06:41 PM
हम तुमसे जुदा होके
मर जाएंगे रो रो के
दुनियां बड़ी जालिम है
दिल तोड़ के हंसती है
एक मौज किनारोँ से
मिलने को तरसती है ....

हाल कैसा है जनाब का ...
क्या ख्याल है आपका...

Hamsafar+
06-11-2010, 06:42 PM
नाम सारे मुझे भुल जाने लगे वक्त बे वक्त तुम याद आने लगे

गोरे रंग पे न इतना तुम गुमान कर....
गोरा रंग दो दिन मैं.....

Sikandar_Khan
06-11-2010, 06:53 PM
हाल कैसा है जनाब का ...
क्या ख्याल है आपका...

कहां से आप जमाने के
बाद आएं हैँ
भरी बहार के जाने के
बाद आएं हैँ

Sikandar_Khan
06-11-2010, 06:59 PM
गोरे रंग पे न इतना तुम गुमान कर....
गोरा रंग दो दिन मैं.....

माना हो तुम बेहद हसीँ
ऐसे बुरे हम भी नही
देखो कभी तो इकरार से

Hamsafar+
06-11-2010, 07:06 PM
कहां से आप जमाने के
बाद आएं हैँ
भरी बहार के जाने के
बाद आएं हैँ

हैराअन हूँ मैं आपकी ज़ुल्फ़ों को देखकर
इनको घटा कहूँ तो घटाओं को क्या कहूँ

Hamsafar+
06-11-2010, 07:07 PM
माना हो तुम बेहद हसीँ
ऐसे बुरे हम भी नही
देखो कभी तो इकरार से

संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है
कि घर कब आओगे लिखो कब आओगे
कि तुम बिन ये घर सूना सूना है

Hamsafar+
06-11-2010, 07:08 PM
ऐ मेरी जोहरा जबीँ तुझे मालूम नही
तू अभी तक है हसीँ और मै जवान

न क़ुरान है पढ़ी न है गीता का ज्ञान
लिखना पढ़ना सीखा तो बस सीखा तेरा नाम
नइयो जीना तेरे बिना नइयो मरना तेरे बिना
नइयो रोना तेरे बिना नइयो हँसना तेरे बिना

Sikandar_Khan
06-11-2010, 07:16 PM
हैराअन हूँ मैं आपकी ज़ुल्फ़ों को देखकर
इनको घटा कहूँ तो घटाओं को क्या कहूँ

हुस्न हाजिर है मोहब्बत की सजा पाने को कोई पत्थर से न मारे मेरे दीवाने को

Sikandar_Khan
06-11-2010, 07:22 PM
न क़ुरान है पढ़ी न है गीता का ज्ञान
लिखना पढ़ना सीखा तो बस सीखा तेरा नाम
नइयो जीना तेरे बिना नइयो मरना तेरे बिना
नइयो रोना तेरे बिना नइयो हँसना तेरे बिना

नजर के सामने जिगर के पास कोई रहता है
वो हो तुम

Sikandar_Khan
06-11-2010, 07:28 PM
संदेसे आते हैं हमें तड़पाते हैं
जो चिट्ठी आती है वो पूछे जाती है
कि घर कब आओगे लिखो कब आओगे
कि तुम बिन ये घर सूना सूना है
हमदम मेरे मान भी जाओ कहना मेरे प्यार का
सुर्ख लबोँ पे रंग तो है इकरार का

Hamsafar+
06-11-2010, 07:30 PM
हमदम मेरे मान भी जाओ कहना मेरे प्यार का
सुर्ख लबोँ पे रंग तो है इकरार का

कई बार यूं ही देखा है
ये जो मन की सीमा रेखा है
मन तोड़ने लगता है
अन्जानी प्यास के पीछे
अन्जानी आस के पीछे
मन दौड़ने लगता है

malethia
06-11-2010, 07:34 PM
कई बार यूं ही देखा है
ये जो मन की सीमा रेखा है
मन तोड़ने लगता है
अन्जानी प्यास के पीछे
अन्जानी आस के पीछे
मन दौड़ने लगता है

हर पल तेरी याद सताए ओ पिया.............

Hamsafar+
06-11-2010, 07:50 PM
हर पल तेरी याद सताए ओ पिया.............

यादों की बारात निकली है आ दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे

Sikandar_Khan
06-11-2010, 08:25 PM
यादों की बारात निकली है आ दिल के द्वारे
सपनों की शहनाई बीते दिनों को पुकारे

राही मनवा दुख की चिंता क्यो सताती है
दुख तो अपना साथी है

Hamsafar+
06-11-2010, 08:26 PM
राही मनवा दुख की चिंता क्यो सताती है
दुख तो अपना साथी है

हैरत से तक रहा जहान-ए-वफ़ा मुझे
तुम ने बना दिया है मुहब्बत में क्या मुझे

Sikandar_Khan
08-11-2010, 03:00 PM
हैरत से तक रहा जहान-ए-वफ़ा मुझे
तुम ने बना दिया है मुहब्बत में क्या मुझे

झूम बराबर झूम शराबी
धूम मची है मयखाने मे
जम उठा कर झूम

malethia
08-11-2010, 03:03 PM
हैरत से तक रहा जहान-ए-वफ़ा मुझे
तुम ने बना दिया है मुहब्बत में क्या मुझे

झन झन की सुनो झंकार,
ये दुनिया है कला बाज़ार,
यहाँ पैसा बोलता है...................

malethia
08-11-2010, 03:05 PM
झूम बराबर झूम शराबी
धूम मची है मयखाने मे
जम उठा कर झूम

मेरे रोम रोम में बसने वाले राम

Hamsafar+
08-11-2010, 03:05 PM
झूम बराबर झूम शराबी
धूम मची है मयखाने मे
जम उठा कर झूम

मासूम चेहरे की क्या बात यार
हमको तो होने लगा है प्यार
चारों तरफ़ है छाया ख़ुमार
हमको तो होने लगा ...

Hamsafar+
08-11-2010, 03:05 PM
झन झन की सुनो झंकार,
ये दुनिया है कला बाज़ार,
यहाँ पैसा बोलता है...................

हँसाती हैं मोहब्बतें रुलाती हैं मोहब्बतें
बनाती हैं मोहब्बतें मिटाती हैं मोहब्बतें
फिर भी आशिक़ों को लुभाती हैं मोहब्बतें
हँसाती हैं ...

Hamsafar+
08-11-2010, 03:06 PM
मेरे रोम रोम में बसने वाले राम

मंज़िल तो है बड़ी दूर
ऊँची नीची ऊँची नीची डगर जीवन की
चलना सम्भल के

khalid
08-11-2010, 06:02 PM
मंज़िल तो है बड़ी दूर
ऊँची नीची ऊँची नीची डगर जीवन की
चलना सम्भल के

कभी कभी मेरे दिल मेँ ख्याल आता हैँ

Hamsafar+
08-11-2010, 06:13 PM
कभी कभी मेरे दिल मेँ ख्याल आता हैँ

हम बने तुम बने एक दूजे के लिए

Hamsafar+
08-11-2010, 07:45 PM
मंज़िल तो है बड़ी दूर
ऊँची नीची ऊँची नीची डगर जीवन की
चलना सम्भल के

खामोशी थी मच गया शोर
आया आया मेरे दिल का चोर
वो तुम नहीं वो तुम नहीं वो तो है कोई और
खामोशी थी मच गया ..

Sikandar_Khan
08-11-2010, 08:49 PM
खामोशी थी मच गया शोर
आया आया मेरे दिल का चोर
वो तुम नहीं वो तुम नहीं वो तो है कोई और
खामोशी थी मच गया ..

यूँ जहर जिन्दगी का पिए जा रहा हूँ मै
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मै

Hamsafar+
08-11-2010, 08:53 PM
यूँ जहर जिन्दगी का पिए जा रहा हूँ मै
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मै

मालूम है मुझको मालूम है मुझ को
तुम रख नहीं सकती हो,
तुम रख नहीं सकती हो सदा हम को भिकारी
बन जाओ गी तुम इक दिन तक़दीर हमारी
मालूम है मुझ को मालूम है मुझ को

Hamsafar+
08-11-2010, 08:57 PM
यूँ जहर जिन्दगी का पिए जा रहा हूँ मै
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मै

मालिक मैं पूछता हूँ मुझे तू जवाब दे
बहते हैं क्यूँ गरीब के आँसू जवाब दे

बता मुझे ओ जहाँ के मालिक ये क्या नज़ारे दिखा रहा है
तेरे समुंदर में क्या कमी थी के आदमी को रुला रहा है
बता मुझे ओ ...

कभी हँसाए कभी रुलाए ये खेल कैसा है तू बता दे
जिसे बनाया था अपने हाथों उसी को अब क्यूँ मिटा रहा है
बता मुझे ओ ...

जो खुद ही ग़म से बुझा-बुझा है तेरा फिर इसमें कमाल क्या है
कि एक दीपक की राह में तू हज़ारों तूफ़ाँ उठा रहा है
बता मुझे ओ ...

Sikandar_Khan
08-11-2010, 09:06 PM
मालिक मैं पूछता हूँ मुझे तू जवाब दे
बहते हैं क्यूँ गरीब के आँसू जवाब दे

बता मुझे ओ जहाँ के मालिक ये क्या नज़ारे दिखा रहा है
तेरे समुंदर में क्या कमी थी के आदमी को रुला रहा है
बता मुझे ओ ...

कभी हँसाए कभी रुलाए ये खेल कैसा है तू बता दे
जिसे बनाया था अपने हाथों उसी को अब क्यूँ मिटा रहा है
बता मुझे ओ ...

जो खुद ही ग़म से बुझा-बुझा है तेरा फिर इसमें कमाल क्या है
कि एक दीपक की राह में तू हज़ारों तूफ़ाँ उठा रहा है
बता मुझे ओ ...

ओ मेरे सनम
ओ मेरे सनम
दो जिस्म मगर
एक जान हैँ हम
एक दिल के दो
अरमान हैँ हम

Hamsafar+
08-11-2010, 09:18 PM
ओ मेरे सनम
ओ मेरे सनम
दो जिस्म मगर
एक जान हैँ हम
एक दिल के दो
अरमान हैँ हम

हमारे दिल से न जाना,धोका न खाना,दुनिया बड़ी बेइमां
ओ पिया दुनिया बदी बेइमां
हमारे दिल से न जाना,धोका न खाना,दुनिया बड़ी बेइमां

khalid
09-11-2010, 09:29 AM
हमारे दिल से न जाना,धोका न खाना,दुनिया बड़ी बेइमां
ओ पिया दुनिया बदी बेइमां
हमारे दिल से न जाना,धोका न खाना,दुनिया बड़ी बेइमां

आएगी हरपल मुझे तेरी याद

malethia
09-11-2010, 05:07 PM
आएगी हरपल मुझे तेरी याद

दिल दे दिल्या है
जान तुम्हे देंगे
दगा नही करेंगे सनम...............

Sikandar_Khan
11-11-2010, 08:00 AM
दिल दे दिल्या है
जान तुम्हे देंगे
दगा नही करेंगे सनम...............

मुझे तुम याद करना और मुझको प्यार आना तुम
मगर मै लौट के आऊँगा ये मत भूल जाना तुम

khalid
11-11-2010, 09:44 AM
मैँ कहीँ कवि ना बन जाउँ तेरे प्यार मेँ ए कविता

Sikandar_Khan
11-11-2010, 10:00 AM
मैँ कहीँ कवि ना बन जाउँ तेरे प्यार मेँ ए कविता

तू मेरी जिन्दगी है
तू ही मेरी पहली ख्वाहिश तू ही आखिरी है

khalid
12-11-2010, 08:37 AM
तू मेरी जिन्दगी है
तू ही मेरी पहली ख्वाहिश तू ही आखिरी है

हम तुम से जुदा होके मर जाऐँगेँ रो रो के

malethia
12-11-2010, 10:15 AM
हम तुम से जुदा होके मर जाऐँगेँ रो रो के

कर्म किये जा फल की चिंता मत कर रे इंसान,
जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान !
ये है गीता का ज्ञान ,ये है गीता का ज्ञान ,

khalid
12-11-2010, 12:37 PM
कर्म किये जा फल की चिंता मत कर रे इंसान,
जैसा कर्म करेगा वैसा फल देगा भगवान !
ये है गीता का ज्ञान ,ये है गीता का ज्ञान ,

ना ना करते प्यार तुम्हीँ से कर बैठे
करना था इन्कार मगर इकरार तुम्हीँ से कर बैठे

Sikandar_Khan
13-11-2010, 09:29 AM
ना ना करते प्यार तुम्हीँ से कर बैठे
करना था इन्कार मगर इकरार तुम्हीँ से कर बैठे

ठहरे हुवे पानी मे कंकर न मार सांवरी हलचल सी मच जाएगी बांवरी हो

aksh
13-11-2010, 11:46 AM
ठहरे हुवे पानी मे कंकर न मार सांवरी हलचल सी मच जाएगी बांवरी हो

हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने. चाहे तू माने चाहे ना माने. ......... चाहे तू माने चाहे ना माने.

khalid
13-11-2010, 05:47 PM
हम तो तेरे आशिक हैं सदियों पुराने. चाहे तू माने चाहे ना माने. ......... चाहे तू माने चाहे ना माने.

ना कोई उमँग हैँ ना कोई तरँग हैँ मेरी जिन्दगी हैँ किया एक कटी पतंग हैँ

malethia
15-11-2010, 10:42 AM
ना कोई उमँग हैँ ना कोई तरँग हैँ मेरी जिन्दगी हैँ किया एक कटी पतंग हैँ

हद कर दी आपने ,हद कर दी आपने..........

Sikandar_Khan
15-11-2010, 10:47 AM
ना कोई उमँग हैँ ना कोई तरँग हैँ मेरी जिन्दगी हैँ किया एक कटी पतंग हैँ

हम थे जिनके सहारे
वो हुवे न हमारे
डूबी जब दिल कश्ती

malethia
15-11-2010, 10:49 AM
हम थे जिनके सहारे
वो हुवे न हमारे
डूबी जब दिल कश्ती

तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यूँ मुझको लगता है डर..............

Sikandar_Khan
15-11-2010, 10:50 AM
हद कर दी आपने ,हद कर दी आपने..........

न जाने मेरे दिल को
क्या हो गया
अभी तो यहीँ था अभी खो गया

Sikandar_Khan
15-11-2010, 10:52 AM
तेरा मेरा प्यार अमर
फिर क्यूँ मुझको लगता है डर..............

राम जाने राम जाने
कैसे पड़ा ये मेरा नाम जाने

malethia
15-11-2010, 10:53 AM
न जाने मेरे दिल को
क्या हो गया
अभी तो यहीँ था अभी खो गया

याहू.....................या हूहू..............
चाहे मुझे कोई जंगली कहे
कहने तो जी कहता रहे..................

malethia
15-11-2010, 10:54 AM
राम जाने राम जाने
कैसे पड़ा ये मेरा नाम जाने

ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है...............

Sikandar_Khan
15-11-2010, 11:03 AM
ना जाने क्यूँ तेरा मिलकर बिछड़ना याद आता है...............

हम तुमसे जुदा होकर
मर जाएंगे रो रो कर
दुनियाँ बड़ी जालिम है
दिल तोड़ के हँसती है
एक मौज किनारोँ से
मिलने को तरसती है

malethia
15-11-2010, 11:15 AM
हम तुमसे जुदा होकर
मर जाएंगे रो रो कर
दुनियाँ बड़ी जालिम है
दिल तोड़ के हँसती है
एक मौज किनारोँ से
मिलने को तरसती है

हर बात का जैसे कोई रीजन होता है.
हर श का कोई सीजन होता है
प्यार का मसला ऐसा ना कोई रीजन ना कोई सीजन होता है................

khalid
15-11-2010, 11:35 AM
हर बात का जैसे कोई रीजन होता है.
हर श का कोई सीजन होता है
प्यार का मसला ऐसा ना कोई रीजन ना कोई सीजन होता है................

हँसते ते हँसते कट जाऐ रास्ते जिन्दगी युहीँ चलती रहेँ

Sikandar_Khan
15-11-2010, 11:42 AM
हँसते ते हँसते कट जाऐ रास्ते जिन्दगी युहीँ चलती रहेँ

हमदम मेरे मान भी जाओ कहना मेरे प्यार का
शुर्ख लबोँ पे रंग तो है इकरार का

malethia
15-11-2010, 11:42 AM
हँसते ते हँसते कट जाऐ रास्ते जिन्दगी युहीँ चलती रहेँ

हमसफर मेरे हमसफर
मुझे मंजिलों की तलाशा है...............

Sikandar_Khan
15-11-2010, 11:58 AM
हमसफर मेरे हमसफर
मुझे मंजिलों की तलाशा है...............

हरदिल मे है रब बसता
हरदिल मे है रब बसता
सबसे बड़ा खिलाड़ी वो है तरह तरह खेल जो रचता

malethia
15-11-2010, 01:05 PM
हरदिल मे है रब बसता
हरदिल मे है रब बसता
सबसे बड़ा खिलाड़ी वो है तरह तरह खेल जो रचता

तेरे घर के सामने एक घर एक घर बनाऊंगा............

kamesh
15-11-2010, 05:02 PM
गा गा गा गए जा
और मुस्कुरायेजा
जिंदगी है प्यार की प्यार पे लुतायेजा

malethia
15-11-2010, 06:03 PM
गा गा गा गए जा
और मुस्कुरायेजा
जिंदगी है प्यार की प्यार पे लुतायेजा

जा रे जा ओ हरजाई
देखि तेरी दिलदारी
दिल देकर मैं कर बैठी
दिल के दुश्मन से यारी
मर गयी मैं मरते मरते
पत्थर की पूजा करते करते
हारी मैं हारी....................

Hamsafar+
15-11-2010, 08:41 PM
जा रे जा ओ हरजाई
देखि तेरी दिलदारी
दिल देकर मैं कर बैठी
दिल के दुश्मन से यारी
मर गयी मैं मरते मरते
पत्थर की पूजा करते करते
हारी मैं हारी....................

रोज़ रोज़ तुम जो सनम ऐसा करोगे
हम जो रूठ जाएंगे तो हाथ मलोगे

Hamsafar+
15-11-2010, 08:43 PM
हरदिल मे है रब बसता
हरदिल मे है रब बसता
सबसे बड़ा खिलाड़ी वो है तरह तरह खेल जो रचता

चाँदी का बदन सोने की नज़र
उस पर ये नज़ाकत क्या कहिये
एजी क्या कहिये
किस किस पे तुम्हारे जल्वों ने
तोड़ी है क़यामत क्या कहिये
एजी क्या कहिये
चाँदी का बदन सोने की नज़र

Sikandar_Khan
19-11-2010, 12:03 PM
चाँदी का बदन सोने की नज़र
उस पर ये नज़ाकत क्या कहिये
एजी क्या कहिये
किस किस पे तुम्हारे जल्वों ने
तोड़ी है क़यामत क्या कहिये
एजी क्या कहिये
चाँदी का बदन सोने की नज़र

रफ्ता रफ्ता देखो आँख
मेरी लड़ी है
आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है

Hamsafar+
19-11-2010, 12:05 PM
रफ्ता रफ्ता देखो आँख
मेरी लड़ी है
आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है

हमको भी गम ने मारा ...
तुमको भी गम ने मारा....
इस गम को..:bang-head:

ndhebar
20-11-2010, 05:19 AM
हमको भी गम ने मारा ...
तुमको भी गम ने मारा....
इस गम को..:bang-head:
कहत कबीर सुनो भाई साधो, बात कहूँ मैं खड़ी कि
दुनिया एक नम्बरी तो मैं दस नम्बरी

Sikandar_Khan
20-11-2010, 08:10 AM
कहत कबीर सुनो भाई साधो, बात कहूँ मैं खड़ी कि
दुनिया एक नम्बरी तो मैं दस नम्बरी

रुक जाना नही तू कहीँ
हार के
काँटो पे चलके मिलेँगे
साये बहार के
ओ राही ओ राही

khalid
20-11-2010, 08:24 AM
ईश्क छुपता नहीँ छुपाने से तेरा आशिक हुँ मैँ जमाने से

Sikandar_Khan
20-11-2010, 09:37 AM
ईश्क छुपता नहीँ छुपाने से तेरा आशिक हुँ मैँ जमाने से
साजन आजा रे
वादा किया है प्यार मे
कभी हम जुदा न होँगे

malethia
20-11-2010, 09:50 AM
साजन आजा रे
वादा किया है प्यार मे
कभी हम जुदा न होँगे

गाये जा गीत मिलन के
अपने लग्न के
सजन घर जाना है...........

Sikandar_Khan
20-11-2010, 10:23 AM
गाये जा गीत मिलन के
अपने लग्न के
सजन घर जाना है...........

हमदम मेरे मान भी जा
तू कहना मेरे प्यार का

malethia
20-11-2010, 10:27 AM
हमदम मेरे मान भी जा
तू कहना मेरे प्यार का

कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
की तुझे बनाया गया है मेरे लिए ,
अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं,
तुम्हे जमीं पे बुलाया गया है मेरे लिए...........

Sikandar_Khan
20-11-2010, 10:45 AM
कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है
की तुझे बनाया गया है मेरे लिए ,
अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं,
तुम्हे जमीं पे बुलाया गया है मेरे लिए...........

ए मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी
जो शहीद हुवे उनकी जरा
याद करो कुर्बानी

khalid
20-11-2010, 12:49 PM
ए मेरे वतन के लोगो जरा याद करो कुर्बानी
जो शहीद हुवे उनकी जरा
याद करो कुर्बानी

इंसान से इंसान का हो भाई चारा यहीँ पैगाम हमारा

malethia
20-11-2010, 01:09 PM
इंसान से इंसान का हो भाई चारा यहीँ पैगाम हमारा

रस्ते का पत्थर किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रस्ते से गुज़रा ठोकर लगा गया..........

khalid
20-11-2010, 01:22 PM
रस्ते का पत्थर किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रस्ते से गुज़रा ठोकर लगा गया..........

आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाए बहार

Sikandar_Khan
20-11-2010, 01:27 PM
रस्ते का पत्थर किस्मत ने मुझे बना दिया
जो रस्ते से गुज़रा ठोकर लगा गया..........

यूँ जहर जिँदगी का पिए जा रहा हूँ मै
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मै

malethia
20-11-2010, 02:23 PM
यूँ जहर जिँदगी का पिए जा रहा हूँ मै
जैसे कोई गुनाह किए जा रहा हूँ मै

मेरा नाम चीन चीन चु बाबा चिनचिन चु
रात चांदनी मैं और तुन ,
हेल्लो मिस्टर हाउ डू यु डू

khalid
20-11-2010, 03:14 PM
मेरा नाम चीन चीन चु बाबा चिनचिन चु
रात चांदनी मैं और तुन ,
हेल्लो मिस्टर हाउ डू यु डू

डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा पिन पिए मैँ तो गिरा मैँ तो गिरा

malethia
20-11-2010, 03:20 PM
डम डम डिगा डिगा मौसम भीगा भीगा पिन पिए मैँ तो गिरा मैँ तो गिरा

राम चन्द्र कह गये सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना घुन का ,कौया मोती खायेगा

ndhebar
20-11-2010, 03:46 PM
राम चन्द्र कह गये सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना घुन का ,कौया मोती खायेगा
गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंजिल
कहीं बीते ना ये रातें, कहीं बीते ना ये दिन

malethia
20-11-2010, 03:54 PM
गाता रहे मेरा दिल, तू ही मेरी मंजिल
कहीं बीते ना ये रातें, कहीं बीते ना ये दिन

नफरत की लाठी तोड़ो लालच का खंजर फेंको
तुम जिद के पीछे मत दोड़ो,तुम प्रेम के पंछी हो
मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो

ndhebar
20-11-2010, 05:26 PM
नफरत की लाठी तोड़ो लालच का खंजर फेंको
तुम जिद के पीछे मत दोड़ो,तुम प्रेम के पंछी हो
मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो
रोजा जानेमन तू ही मेरा दिल
तुझ बिन तरसे नैना
दिल से ना जाती है यादें तुम्हारी
कैसे तुम बिन जीना

malethia
20-11-2010, 05:35 PM
रोजा जानेमन तू ही मेरा दिल
तुझ बिन तरसे नैना
दिल से ना जाती है यादें तुम्हारी
कैसे तुम बिन जीना

नफरत करने वालो के सीने में प्यार भर दूँ
मैं वो परवाना; हूँ जो पत्थर को मोम कर दूँ..............

ndhebar
20-11-2010, 05:43 PM
नफरत करने वालो के सीने में प्यार भर दूँ
मैं वो परवाना; हूँ जो पत्थर को मोम कर दूँ..............
दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है
बातों ही बातों में यारों का दिल खो जाता है

malethia
20-11-2010, 05:52 PM
दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है
बातों ही बातों में यारों का दिल खो जाता है

हम तुम इक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए ,
सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो.........................

Sikandar_Khan
20-11-2010, 05:54 PM
दुनिया में लोगों को धोखा कभी हो जाता है
बातों ही बातों में यारों का दिल खो जाता है

हंसता हुआ नूरानी चेहरा काली जुल्फेँ रंग सुनहरा
मेरी जवानी तौबा तौबा

Sikandar_Khan
20-11-2010, 05:57 PM
हम तुम इक कमरे में बंद हो और चाबी खो जाए ,
सोचो कभी ऐसा हो तो क्या हो.........................

हम तुम्हे चाहतेँ हैँ
ऐसे मरने वाला कोई जिँदगी चाहता हो जैसे

malethia
20-11-2010, 06:03 PM
हम तुम्हे चाहतेँ हैँ
ऐसे मरने वाला कोई जिँदगी चाहता हो जैसे

सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा
हम बुलबुले है इसके ये गुलिस्तां हमारा

ndhebar
20-11-2010, 06:04 PM
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा
हम बुलबुले है इसके ये गुलिस्तां हमारा
राहों में उनसे मुलाकात हो गयी
जिससे डरते थे वही बात हो गयी

ndhebar
20-11-2010, 06:05 PM
हम तुम्हे चाहतेँ हैँ
ऐसे मरने वाला कोई जिँदगी चाहता हो जैसे
सुरमई अखियों में नन्हा मुंह एक सपना दे जा रे

Nitikesh
20-11-2010, 06:08 PM
सुरमई अखियों में नन्हा मुंह एक सपना दे जा रे

रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना तुनका कौवा मोती खायेगा.

malethia
20-11-2010, 06:11 PM
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा,
हंस चुगेगा दाना तुनका कौवा मोती खायेगा.

गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंजिल
कहीं बीते न ये दिन
कहीं बीते ना ये रातें .........

khalid
21-11-2010, 06:26 AM
गाता रहे मेरा दिल
तू ही मेरी मंजिल
कहीं बीते न ये दिन
कहीं बीते ना ये रातें .........

तुम से बना मेरा जीवन सुन्दर सपन सलोना तुम मुझसे जुदा ना होना

Sikandar_Khan
21-11-2010, 08:15 AM
तुम से बना मेरा जीवन सुन्दर सपन सलोना तुम मुझसे जुदा ना होना

नीले गगन के तले धरती का प्यार पले
ऐसे ही जग मे आती सुबह ऐसे ही शाम ढ़ले

khalid
21-11-2010, 08:24 AM
नीले गगन के तले धरती का प्यार पले
ऐसे ही जग मे आती सुबह ऐसे ही शाम ढ़ले

लम्बी जुदाई चार दिनोँ का ओ रब्बा

Sikandar_Khan
21-11-2010, 08:36 AM
लम्बी जुदाई चार दिनोँ का ओ रब्बा
बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है

khalid
21-11-2010, 08:51 AM
बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन याद करता है

हम तुम्हेँ चाहतेँ हैँ ऍसे मरने वाला जिन्दगी चाहता हो जैसे

Sikandar_Khan
21-11-2010, 09:41 AM
हम तुम्हेँ चाहतेँ हैँ ऍसे मरने वाला जिन्दगी चाहता हो जैसे
सजन रे झूंठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है
न हाथी है न घोड़ा है
वह पैदल ही जाना है

ndhebar
21-11-2010, 10:10 AM
सजन रे झूंठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है
न हाथी है न घोड़ा है
वह पैदल ही जाना है
है इसी में प्यार की आबरू
वो जफा करें मैं वफ़ा करूँ

ndhebar
21-11-2010, 10:13 AM
हम तुम्हेँ चाहतेँ हैँ ऍसे मरने वाला जिन्दगी चाहता हो जैसे
सजना ...............
मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना
अब तो मुझे है तुझे हर सुख देना

khalid
21-11-2010, 10:22 AM
सजना ...............
मैं तेरी तू मेरा, दुनिया से क्या लेना
अब तो मुझे है तुझे हर सुख देना

नाम सारे मुझे भुल जाने लगे वक्त बे वक्त तुम याद आने लगे

khalid
21-11-2010, 10:24 AM
सजन रे झूंठ मत बोलो
खुदा के पास जाना है
न हाथी है न घोड़ा है
वह पैदल ही जाना है

हाय रे हाय आग लगी जाऐ आया प्यार भरा मौसम दिवाना

Hamsafar+
21-11-2010, 10:39 AM
हाय रे हाय आग लगी जाऐ आया प्यार भरा मौसम दिवाना

न जा कही अब न जा....दिल के सिवा

ndhebar
21-11-2010, 11:09 AM
वादा करले साजना
तेरे बिन मैं ना रहूँ
मेरे बिन तू ना रहे होके जुदा
ये वादा रहा ना होंगे जुदा

ndhebar
21-11-2010, 11:11 AM
नाम सारे मुझे भुल जाने लगे वक्त बे वक्त तुम याद आने लगे
गा रहा हूँ इस महफ़िल में आपकी इनायत है
आज हूँ मैं जो कुछ भी वो आपकी मोहब्बत है

Hamsafar+
21-11-2010, 11:15 AM
वादा करले साजना
तेरे बिन मैं ना रहूँ
मेरे बिन तू ना रहे होके जुदा
ये वादा रहा ना होंगे जुदा

देखा न हाय रे सोचा न हाय रे रख दी निशाने पे जाँ
कदमों में तेरे निकले मेरा दिल है बस यही अरमाँ

Sikandar_Khan
21-11-2010, 12:21 PM
देखा न हाय रे सोचा न हाय रे रख दी निशाने पे जाँ
कदमों में तेरे निकले मेरा दिल है बस यही अरमाँ

मेरे महबूब कयामत होती
आज रुशवा तेरी गलियोँ
मे मुहब्बत होगी

Hamsafar+
21-11-2010, 12:24 PM
मेरे महबूब कयामत होती
आज रुशवा तेरी गलियोँ
मे मुहब्बत होगी

ग़म दिये मुस्तक़िल, कितना नाज़ुक है दिल, ये न जाना
हाय हाय ये ज़ालिम ज़माना
दे उठे दाग लौ उनसे ऐ माह-ए-नौ कह सुनना
हाय हाय ये ज़ालिम ज़माना

Sikandar_Khan
21-11-2010, 12:41 PM
ग़म दिये मुस्तक़िल, कितना नाज़ुक है दिल, ये न जाना
हाय हाय ये ज़ालिम ज़माना
दे उठे दाग लौ उनसे ऐ माह-ए-नौ कह सुनना
हाय हाय ये ज़ालिम ज़माना

न जाने क्यो हमारे दिल को तुमने दिल नही समझा
ये शीशा तोड़ डाला प्यार कबिल नही समझा

Hamsafar+
21-11-2010, 12:48 PM
न जाने क्यो हमारे दिल को तुमने दिल नही समझा
ये शीशा तोड़ डाला प्यार कबिल नही समझा

जादू तेरी नज़र, खुशबू तेरा बदन....
तू हाँ कर या ना कर ...
तू है मेरी किरन...

khalid
21-11-2010, 12:52 PM
जादू तेरी नज़र, खुशबू तेरा बदन....
तू हाँ कर या ना कर ...
तू है मेरी किरन...

नमस्तेँ नमस्तेँ दिल चुराकर ले जाउँगा मैँ तो हँस हँस के

Hamsafar+
21-11-2010, 01:01 PM
नमस्तेँ नमस्तेँ दिल चुराकर ले जाउँगा मैँ तो हँस हँस के

कोण सुनेगा ... किसको सुनाये.... इसलिए चुप रहते हैं

khalid
21-11-2010, 02:02 PM
कोण सुनेगा ... किसको सुनाये.... इसलिए चुप रहते हैं

हैँ अगर दुश्मन दुश्मन जमाना तो गम नहीँ गम नहीँ

prashant
21-11-2010, 05:46 PM
हमें तुम से प्यार है कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना..

khalid
21-11-2010, 06:30 PM
हमें तुम से प्यार है कितना ये हम नहीं जानते
मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना..

नजर के सामने जिगर के पास कोई रहता हैँ

Sikandar_Khan
21-11-2010, 06:51 PM
नजर के सामने जिगर के पास कोई रहता हैँ

हारे हारे हारे
हम तो दिल से हारे

prashant
21-11-2010, 07:28 PM
रुक जा ओ दिल दीवानी देखूं मैं तो जरा
लडकी है या जादू खुसबू है या नशा
पास वो आये तो छू के मैं देखूं जरा....

malethia
22-11-2010, 01:09 PM
रुक जा ओ दिल दीवानी देखूं मैं तो जरा
लडकी है या जादू खुसबू है या नशा
पास वो आये तो छू के मैं देखूं जरा....

रजा को रानी से प्यार हो गया...........

khalid
22-11-2010, 01:18 PM
रजा को रानी से प्यार हो गया...........

याद आर ही हैँ मेरी जान जार हीँ हैँ

kamesh
22-11-2010, 05:27 PM
याद आर ही हैँ मेरी जान जार हीँ हैँ
हे अगर दुश्मन जमाना गम नहीं गम नहीं
हाँ हम किसी से क्म नहीं क्म नहीं

malethia
22-11-2010, 05:49 PM
हे अगर दुश्मन जमाना गम नहीं गम नहीं
हाँ हम किसी से क्म नहीं क्म नहीं

हंसते हंसते कट जाए रस्ते ,
जिन्दगी यूँ ही चलती रहे
ख़ुशी मिले या गम दुनिया यूँ ही बदलती रहे

Sikandar_Khan
22-11-2010, 06:20 PM
हंसते हंसते कट जाए रस्ते ,
जिन्दगी यूँ ही चलती रहे
ख़ुशी मिले या गम दुनिया यूँ ही बदलती रहे

हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमका मिली
अब तो चारो ही तरफ बंद है दुनियां की गली

malethia
22-11-2010, 06:24 PM
हमसे का भूल हुई जो ये सजा हमका मिली
अब तो चारो ही तरफ बंद है दुनियां की गली

लागी ऐसी लग्न मीरा हो गयी मग्न
वो तो गली गली श्याम धुन गाने लगी

prashant
23-11-2010, 03:13 AM
गोरे गोरे मुखरे पे कला चश्मा
तौबा खुदा खैर करे खूब है करिश्मा
गोरे गोरे मुखरे पे कला चश्मा

malethia
23-11-2010, 09:52 AM
गोरे गोरे मुखरे पे कला चश्मा
तौबा खुदा खैर करे खूब है करिश्मा
गोरे गोरे मुखरे पे कला चश्मा

माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का वास्ता है तुझे
माँ शेरोन वाली माँ शक्ति शाली

khalid
23-11-2010, 12:16 PM
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का वास्ता है तुझे
माँ शेरोन वाली माँ शक्ति शाली

लीखे जो खत तुम्हेँ वो तेरी याद मेँ हजारो रंग नजारेँ बन गऐ

Sikandar_Khan
23-11-2010, 01:10 PM
लीखे जो खत तुम्हेँ वो तेरी याद मेँ हजारो रंग नजारेँ बन गऐ

ऐ अजनबी तू भी कभी आवाज दे कहीँ से
मै यहाँ दुखड़ो मे जी
रहा हूँ कहीँ

khalid
23-11-2010, 01:51 PM
ऐ अजनबी तू भी कभी आवाज दे कहीँ से
मै यहाँ दुखड़ो मे जी
रहा हूँ कहीँ

हैल्लो हैल्लो बोल के मेरे आगे पीछे डोल के

malethia
23-11-2010, 03:38 PM
हैल्लो हैल्लो बोल के मेरे आगे पीछे डोल के

काले है तो क्या हुआ दिलवाले है
हम तेरे तेरे चाहने वाले है

khalid
23-11-2010, 06:01 PM
काले है तो क्या हुआ दिलवाले है
हम तेरे तेरे चाहने वाले है

हर कसम तोड दी आज मैँने

malethia
23-11-2010, 06:11 PM
हर कसम तोड दी आज मैँने

नखरे वाली नखरा छोड़
दीवाने का दिल न तोड़

khalid
23-11-2010, 06:28 PM
नखरे वाली नखरा छोड़
दीवाने का दिल न तोड़

रास्ते का पथ्थर दुनिया ने मुझे बना दिया

malethia
23-11-2010, 06:37 PM
रास्ते का पथ्थर दुनिया ने मुझे बना दिया

यारा ओ यारा मिलना हमारा
जाने क्या रंग लाएगा

khalid
23-11-2010, 06:50 PM
यारा ओ यारा मिलना हमारा
जाने क्या रंग लाएगा

गम उठाने के लिए मैँ तो जिए जाऊँगा

malethia
23-11-2010, 06:55 PM
गम उठाने के लिए मैँ तो जिए जाऊँगा

गली गली में फिरता हूँ मैं बनके बंजारा
आ मेरे दिल में बसजा मैं एक आशिक आवारा

khalid
23-11-2010, 07:04 PM
गली गली में फिरता हूँ मैं बनके बंजारा
आ मेरे दिल में बसजा मैं एक आशिक आवारा

राम चन्द्र कह गए सिया से ऍसा कलयुग आऐगा

gulluu
23-11-2010, 07:07 PM
राम चंद्र कह गए सिया से ,ऐसा कलयुग आएगा ,
हंस चुगेगा दाना तिनका ,कौआ मोती खायेगा .

khalid
24-11-2010, 06:01 AM
राम चंद्र कह गए सिया से ,ऐसा कलयुग आएगा ,
हंस चुगेगा दाना तिनका ,कौआ मोती खायेगा .

गाता रहे मेरा दिल तुंही मेरी मन्जिल

malethia
24-11-2010, 09:49 AM
गाता रहे मेरा दिल तुंही मेरी मन्जिल

लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
वाही आग सिने में फिर जल पड़ी है

( वैसे झड़ी जयपुर मैं भी लगी है )

khalid
24-11-2010, 09:53 AM
लगी आज सावन की फिर वो झड़ी है
वाही आग सिने में फिर जल पड़ी है

( वैसे झड़ी जयपुर मैं भी लगी है )

हमतुम एक कमरे मेँ बंद हो और चाभी खो जाऐ

malethia
24-11-2010, 09:56 AM
हमतुम एक कमरे मेँ बंद हो और चाभी खो जाऐ

ऐ मेरे वतन के लोगो जरा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए है उनकी जरा याद करो कुर्बानी

Sikandar_Khan
24-11-2010, 09:57 AM
हमतुम एक कमरे मेँ बंद हो और चाभी खो जाऐ

ऐ मेरी जोहरा जबीँ तुझे मालूम नही तू अभी तक है हसीँ और मै जवान तुझपे कुर्बान मेरी जान

malethia
24-11-2010, 10:04 AM
ऐ मेरी जोहरा जबीँ तुझे मालूम नही तू अभी तक है हसीँ और मै जवान तुझपे कुर्बान मेरी जान

नाच मेरी बुल बुल तुझे पैसा मिलेगा
कहाँ तुझे कद्रदान ऐसा मिलेगा

khalid
24-11-2010, 10:51 AM
नाच मेरी बुल बुल तुझे पैसा मिलेगा
कहाँ तुझे कद्रदान ऐसा मिलेगा

गा रहा हुँ इस महफिल मेँ आपकी इनायत हैँ

malethia
24-11-2010, 10:54 AM
गा रहा हुँ इस महफिल मेँ आपकी इनायत हैँ

हम्मा हम्मा हम्मा हम्मा
क्या खुबसुरत शमा
आज की रात है आखिरी
कल हम कहां तुम कहाँ

khalid
24-11-2010, 11:20 AM
हम्मा हम्मा हम्मा हम्मा
क्या खुबसुरत शमा
आज की रात है आखिरी
कल हम कहां तुम कहाँ

हँसते से हँसते कट जाए रास्ते जिन्दगी युँही चलती रहे

Sikandar_Khan
24-11-2010, 12:12 PM
हँसते से हँसते कट जाए रास्ते जिन्दगी युँही चलती रहे

हमे और जीने की चाहत
न होती अगर तुम न होते

khalid
24-11-2010, 12:18 PM
हमे और जीने की चाहत
न होती अगर तुम न होते

तुम से बना मेरा जीवन सुन्दर सपन सलोना

Sikandar_Khan
24-11-2010, 12:23 PM
तुम से बना मेरा जीवन सुन्दर सपन सलोना

नफरत की दुनियां को छोड़के प्यार की दुनियां मे खुश रहना मे मेरे यार

khalid
24-11-2010, 12:27 PM
नफरत की दुनियां को छोड़के प्यार की दुनियां मे खुश रहना मे मेरे यार

रहा गर्दशीमोँ मेँ हरदम मेरे इश्क का सितारा कभी डगमगाऐ कश्ती कभी छिन गया सहारा

malethia
24-11-2010, 12:34 PM
रहा गर्दशीमोँ मेँ हरदम मेरे इश्क का सितारा कभी डगमगाऐ कश्ती कभी छिन गया सहारा

रजा को रानी से प्यार हो गया

khalid
24-11-2010, 12:52 PM
रजा को रानी से प्यार हो गया

यारा वो यारा मिलना हमारा जाने क्या रंग लाएगा

malethia
24-11-2010, 01:06 PM
यारा वो यारा मिलना हमारा जाने क्या रंग लाएगा

गंगा जमुना सरस्वती प्यार का पैगाम है
तीनो जहां पे हिलमिल जाए संगम उसी का नाम है

khalid
24-11-2010, 01:53 PM
गंगा जमुना सरस्वती प्यार का पैगाम है
तीनो जहां पे हिलमिल जाए संगम उसी का नाम है

हँसी हो जवान हो नशा हो तुम बरी खुबसुरत बला हो तुम