PDA

View Full Version : सबक सिखाएं


munneraja
29-10-2010, 10:24 AM
यहाँ हम उन संस्कारों की गलतियों की चर्चा करेंगे जो ठीक करना जरूरी हैं
क्योंकि संस्कार ही हिन्दुस्तान की महानता की निशानी हैं

मेरे ऑफिस की काउंसलर को आगरा का एक लड़का "अरमान मूलचंदानी" बहुत दिनों से प्रेम सन्देश भेज रहा है, मैंने लड़की से बात की तो बोली कि मेरा उस लड़के से ऐसा कोई सम्बन्ध नहीं है लेकिन क्योंकि वो लड़की के रिश्ते में है इसलिए वो कोई तनाव नहीं चाहती. मैं उसे कोई जवाब भी नहीं देती हूँ.
अभी कोई १५ दिन पहले उस लड़के ने एक सन्देश भेजा -
डियर, आज रिश्ता बदलने का दिन है, यदि आप मुझसे नया रिश्ता चाहोगी तो कौन सा रिश्ता पसंद करोगी ? जवाब जरूर देना, मैं इन्तजार कर रहा हूँ.
मैंने लड़के को मना किया कि आगे से कोई सन्देश भेजने की जरूरत नहीं है.
लेकिन लड़का मान नहीं रहा है
उसके अनुसार उसकी सगाई भी हो चुकी है फिर भी इस लड़की को सन्देश भेजता है.
मेरी ऑरकुट आईडी पर उस लड़के ने कितनी गन्दी जबान में सन्देश लिखा है
मेरी आईडी है = gurujji@gmail.com
इस पर अरमान के स्क्रेप देखिये और उसे संस्कार के लिए सबक दीजिये

ABHAY
29-10-2010, 05:11 PM
बात तो बिलकुल सही है भाई लेकिन इस तरह के लोगो का कितना भी कुछ करो उनका कुछ नहीं होने बाला है मित्र !

jalwa
29-10-2010, 05:55 PM
दादा, कुत्ते की दुम को बीस साल नली में डाल कर रखो तो भी वो सीधी नहीं होने वाली.

munneraja
29-10-2010, 07:55 PM
यदि ऑरकुट पर आपके आईडी हैं तो उसको लताड़ तो पिला ही सकते हो
ताकि जब और लोग भी उसके कृत्य को गलत बोलेंगे तो वो सोचने पर तो मजबूर होगा ही

ABHAY
29-10-2010, 09:19 PM
यदि ऑरकुट पर आपके आईडी हैं तो उसको लताड़ तो पिला ही सकते हो
ताकि जब और लोग भी उसके कृत्य को गलत बोलेंगे तो वो सोचने पर तो मजबूर होगा ही

भाई मैंने आपको फ्रेंड रेकुएस्ट सेंड किया है हमें एड करे !