PDA

View Full Version : मिर्च मसाला .... ख़बरें सिर्फ आपके लिए


ChachaChoudhary
30-10-2010, 11:06 AM
मित्रो .... चाचा द्वारा चुनी हुई कुछ ख़ास खबरे सिर्फ आपके लिए .... पढ़े और प्रतिक्रिया दे

ChachaChoudhary
30-10-2010, 11:08 AM
3.17 सेकेंड में गटक जाता है 640 मिली. बियर

बीजिंग. एक चीनी व्यक्ति ने खुद को दुनिया का सबसे तेजी से बियर पीने वाला व्यक्ति होने का दावा किया है। 41 वर्षीय झांग फेंगझोंग 3.17 सैकेंड में 640 मिलीलीटर बियर पी जाता है।
लियाओनिंग प्रांत के हुलुदाउ में रहने वाले झांग का नाम जिनसी बुक में भी दर्ज हो चुका है। जिनसी बुक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस का चीनी संस्करण है। झांग को उम्मीद है कि जल्द उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज हो जाएगा। इस रिकॉर्ड के अलावा उसके पास 7 सैकेंड में 1.2 लीटर दूध खत्म करने का रिकॉर्ड भी है।


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=426&stc=1&d=1288587687

झांग देश के कई हिस्सों में होने वाले ड्रिंकिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेता रहता है। उसके इस टैलेंट बारे पूछने पर उसने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत प्रतिभा है और साथ में थोड़ी बहुत ट्रेनिंग। मैं अन्य लोगों से मेरे इस टैलेंट की कॉपी न करने का आग्रह करता हूं।

Hamsafar+
30-10-2010, 11:10 AM
चाह चौधरी जी नमस्कार ! चटपटी खबरे वह वह !!!

Sikandar_Khan
30-10-2010, 11:28 AM
चाचा जी
आप तो आते ही छा गए

jalwa
31-10-2010, 02:06 PM
मित्रो .... चाचा द्वारा चुनी हुई कुछ ख़ास खबरे सिर्फ आपके लिए .... पढ़े और प्रतिक्रिया दे

चाचा चौधरी जी का हार्दिक स्वागत है. चाचा जी, कृपया अच्छी अच्छी और चटपटी ख़बरों से सभी को सराबोर कर दीजिये. धन्यवाद.

ChachaChoudhary
01-11-2010, 09:50 AM
बहुत बहुत धन्यवाद् मित्रो ..... उत्साह बढ़ाने के लिए .......

ChachaChoudhary
01-11-2010, 09:55 AM
महाप्रलय की तैयारी में बना ली 'नूह' की कश्ती

बाइबल के एक किस्से में नोआ (नूह) ने लोगों को महाप्रलय से बचाने के लिए एक कश्ती बनाई थी, जिसमें वे सभी जानवरों का एक-एक जोड़ा भी साथ लेकर बैठ गए थे। अब रूस के केमेरोवा गांव के रहने वाले निकोले ओरेखोव ने अपना घर उसी कश्ती के शेप में बनाया है।

दोवा नहीं किया जा सकता कि ये बिलकुल बैसा ही है, फिर भी उन्होंने अपनी कल्पना से जितना बन सकता था, बनाया है। 47 वर्षीय निकोले को इस काम में एक साल से ज्यादा वक्त लगा है। ये काम 7 जुलाई 2007 (07.07.07) के दिन शुरू किया गया था।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=422&stc=1&d=1288632574


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=423&stc=1&d=1288632574

तीन मंजिला है ये नाव

दरअसल आजकल क्लाइमेट चैंज की वजह से आने वाली बाढ़ों से निकोले बहुत डरते हैं। उन्हें हमेशा भीषण बाढ़ का डर सताता है। इसके अलावा वे कुछ अनोखा भी बनाना चाहते थे। इस तरह उन्होंने आर्किटेक्चर का ये शानदार नमूना तैयार किया है। इसके डिजाइन में किसी तरह की कमी नहीं देखी जा सकती।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=424&stc=1&d=1288632574

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=425&stc=1&d=1288632574

उनका ये अनोखा घर 9 मीटर ऊंचा और 14 मीटर लंबा है। इसमें पहली मंजिल पर आधुनिक बाथरूम, स्वीमिंग पूल और किचन है। दूसरी मंजिल पर दो बैडरूम और नर्सरी है। तीसरी मंजिल ग्रीन हाउस है। उन्होंने अपने इस अनोखे क्रिएशन का नाम आर्क ऑफ निकोलायेव रखा है।

khalid
01-11-2010, 02:09 PM
बहुत बढीया दीपक भाई गजब

munneraja
01-11-2010, 02:33 PM
3.17 सेकेंड में गटक जाता है 640 मिली. बियर

बीजिंग. एक चीनी व्यक्ति ने खुद को दुनिया का सबसे तेजी से बियर पीने वाला व्यक्ति होने का दावा किया है। 41 वर्षीय झांग फेंगझोंग 3.17 सैकेंड में 640 मिलीलीटर बियर पी जाता है।
लियाओनिंग प्रांत के हुलुदाउ में रहने वाले झांग का नाम जिनसी बुक में भी दर्ज हो चुका है। जिनसी बुक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस का चीनी संस्करण है। झांग को उम्मीद है कि जल्द उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज हो जाएगा। इस रिकॉर्ड के अलावा उसके पास 7 सैकेंड में 1.2 लीटर दूध खत्म करने का रिकॉर्ड भी है।


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=426&stc=1&d=1288587687

झांग देश के कई हिस्सों में होने वाले ड्रिंकिंग कंपीटिशन में हिस्सा लेता रहता है। उसके इस टैलेंट बारे पूछने पर उसने कहा, यह मेरी व्यक्तिगत प्रतिभा है और साथ में थोड़ी बहुत ट्रेनिंग। मैं अन्य लोगों से मेरे इस टैलेंट की कॉपी न करने का आग्रह करता हूं।

चाचा जी
आप तो आते ही छा गए
:)बियर का कैन जो हाथ में लिए हैं :)

jalwa
03-11-2010, 11:04 PM
वह वह चाचाजी, बहुत खूब, कृपया और चटपटी ख़बरें सुनाइये.
:cheers:

raju
15-11-2010, 12:28 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=3186&stc=1&d=1289809658

बच्चो को ऑनलाइन देखे - ऑस्ट्रेलिया में बच्चे जन्म के बाद तुरंत ऑनलाइन हो जाते है | ऑस्ट्रेलिया के एक अस्पताल में शुरू कि गई ये योजना बहुत सफल रही और आज ये सुविधा सिंगापुर, थाईलैंड, और अन्य देशो में चालू हो चुकी है |


इसके फायदे - शिशु के रिश्तेदार उसके जन्म के तुरंत बाद तस्वीरे देख पाते है | युद्ध शतर या ट्रेनिंग कैम्पों में रह रहे जवान अपने शिशु कि तस्वीर देख पाते है |

ChachaChoudhary
27-11-2010, 09:10 AM
फिल्म का नाम ही इतना अश्लील की लिखा भी न जाए

निर्देशक कौशिक मुखर्जी ने अपनी नई फिल्म का शीर्षक ही ऐसा रखा है कि शालीन भाषा में उसे लिखा भी नहीं जा सकता। फिल्म का शीर्षक एक बेहद भद्दा शब्द हो जो अश्लील वार्तालाप में समलैंगिक संबंध बनाने वाले पुरुष के लिए प्रयोग किया जाता है।

एक भद्दे शब्द को फिल्म का शीर्षक बनाकर क्यू के नाम से पहचाने जाने वाले कौशिक मुखर्जी ने जता दिया है कि उनकी फिल्म कितनी बोल्ड होगी। फिल्म के ऑनलाइन ट्रेलर्स देखकर तो यही लगता है कि इसे सेंसर बोर्ड से पास कराने के लिए भी कौशिक को काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

वैसे फिल्म के शीर्षक ने इसे काफी चर्चित कर दिया है। रिलीज होने से पहले ही इस बंगाली फिल्म को न्यूयॉर्क में सातवें साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया है।

भारतीय दर्शकों को इस फिल्म को बिना काट छांट के देखने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे। कानूनन रूप से भारत में इस फिल्म को बिना सेंसर किए देखना मुमकिन नहीं हो पाएगा।

माना जा रहा है कि यह एक बेहद ही भद्दी फिल्म होगी जिसमें तुच्छ अपराधों और बंगाली रैप म्यूजिक को शामिल किया गया है। हालांकि निर्देशक का कहना है कि फिल्म हमारे समाज कि उस सच्चाई को दिखा रही है जिसे लोग जानते तो हैं लेकिन मानते नहीं। निर्देशक कौशिक सवाल करते हैं कि जब सेक्स हमारे जीवन का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा है तो फिर हम इसे स्वीकार क्यों नहीं करते हैं।

Sikandar_Khan
27-11-2010, 09:38 AM
चाचा जी
आते ही चौक्के छक्के
मारने लगे

laddi
28-11-2010, 02:38 AM
बहुत खूब चाचा जी
आप का मिर्च मसाला भी मीठा लग रहा है

madhavi
28-11-2010, 05:33 AM
http://img532.imageshack.us/img532/5253/34230405505867084555947.jpg

J.M.
28-11-2010, 07:32 AM
मैं चाचा चौधरी से नाम पूछना चाहता था ,लेकिन आपने पोस्टर ही पेश कर दिया
धन्यवाद,उत्सुकता शांत करने के लिए .

pankaj bedrdi
30-11-2010, 04:10 PM
चाचा जी आपने बहुत अच्छा जनकारी दी माजा आ गया लगे रहो

pankaj bedrdi
30-11-2010, 04:13 PM
चाचा जी आप बहुत चार्च मै हो

ChachaChoudhary
01-12-2010, 10:18 AM
पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा फुंफकारता आशियाना

गल में लहराता हुआ ये विशाल सांप दरअसल किसी का घर है। मैक्सिको के डिजाइनर जाविएर सेनोसिएन के दिमाग की ये उपज है। उन्होंने इसका नाम कुएट्जेलकोटल नेस्ट रखा है। ये नाम पक्षियों के शिक्षा और ज्ञान के देवता एक एज्टेक सांप का है।



इस प्रोजेक्ट को वे पिछले कई सालों से डिजाइन कर रहे थे। इसे तैयार करने के बाद वे अब ऐसा ही अनोखा एक और प्रोजेक्ट बनाने वाले हैं।
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4227&stc=1&d=1291184417


जाविएर का ये अनोखा घर जंगल जैसे इलाके में है। बहुत से पेड़-पौधों के बीच ये घर बनाया गया है। इसके लिए उन्होंने एक भी पेड़ काटने की इजाजत नहीं दी थी। जितनी जगह पर ये बना है, उसमें से 98 प्रतिशत में हरियाली है। इसलिए ये काम पूरा करना आसान नहीं था। पार्किग के लिए उन्होंने जमीन का छोटा-सा हिस्सा इस्तेमाल किया है।
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4228&stc=1&d=1291184417


घर में प्रवेश करते समय ऐसा लगता है कि आप सांप के मुंह में कदम रख रहे हैं। शानदार प्राकृतिक नजारों के बीच रहने का मजा ही अलग है। इस घर को उन्होंने अंदर से भी अच्छी तरह सजाया है।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4230&stc=1&d=1291184534

ChachaChoudhary
01-12-2010, 10:23 AM
1592 में से 3 करेंगे मॉडल के साथ डेटिंग

वर्ल्ड कप में अपनी मस्त अदाओं से तलहका मचाने वाली पराग्वे की मॉडल लारिसा रिक्विलमे दक्षिण कोरिया पहुंच गई है। वो यहां अपने होने वाले जीवनसाथी से मुलाकात करने पहुंची है।



लारिसा अफ्रीका में हुए फुटबॉल वर्ल्ड कप से सुर्खियों में आई थी। लारिसा बेहद हॉट ड्रैस पहन कई मैच देखने पहुंची थी और उसने अपने देश की टीम के कप जीतने पर न्यूड होकर सड़कों पर दौड़ने का भी ऐलान किया था।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4231&stc=1&d=1291184781


अक्टूबर में 25 वर्षीय लारिसा ने दक्षिण कोरिया की एक मैचमेकिंग वेबसाइट से शादी कराने का करार किया था। तब से 18-44 साल तक के 1592 पुरुष लारिसा से शादी करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। सोमवार को लारिसा कोरिया पहुंच गई।



1592 पुरुषों में से तीन को लारिसा के साथ डेट करने के लिए चुना गया है। वो अब तीनों के साथ डेटिंग कर किसी एक को जीवनसाथी चुनने का फैसला करेगी।



चुने गए तीनों आवेदनकर्ता अच्छी इंग्लिश और स्पेनिश बोलते हैं और तीनों ही उसे डेट पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं।

ChachaChoudhary
03-12-2010, 08:07 AM
इस 'मिर्च' से एडल्ट फिल्मों का धुआं निकल जाएगा

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विनय शुक्ला जिनको लोग 'गॉड मदर' जैसी बेहतरीन फिल्म के निर्देशक के तौर पर जानते हैं। पर अब खबर आ रही है कि वो पहली बार एक बहुत ही बोल्ड फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम विषय को ध्यान में रखते हुए 'मिर्च' रखा गया है। इससे साफ पता चलता है कि फिल्म में कई कामोत्तेजक सीन भी होंगे।



फिल्म में राइमा सेन, कोंकणा सेन और शहाना गोस्वामी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इन तीनों के अलावा श्रेयस तलपड़े, बोमन ईरानी और अरूणोदय सिंह, राजपाल यादव, टिस्का चोपड़ा और इला अरुण जैसे किरदार भी इस सेक्सी कॉमेडी में नजर आएंगे।



इस फिल्म ने कई फिल्म समरोहों का दौरा किया है। उनकी नई फिल्म 'मिर्च' नारीत्व को प्रमोट करती है लेकिन बहुत ही एडल्ट मूड में। फिल्म में कई छोटी-छोटी कहानियां हैं जिसे नसीरूद्दीन शाह ने पेश किया है।



हालांकि यह एक सेक्स कॉमेडी है लेकिन यह बिल्कुल ही हास्य प्रधान फिल्म भी नहीं है। वैसे हम तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि 'मिर्च' से उनको एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिल जाए।

ChachaChoudhary
03-12-2010, 08:13 AM
क्या है विकीलीक्स, कौन हैं असांजे और कैसे हुआ खुलासा?

विकीलीक्स द्वारा अमेरिकी दूतावासों से जुड़े ढाई लाख गोपनीय संदेश जारी किए गए जाने के बाद अमेरिका सहित पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। इतिहास में खुफिया जानकारियों का इतना बड़ा खुलासा इससे पहले कभी नहीं हुआ था। विकीलीक्स ने इससे पहले इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना की ज्यादती की पोल खोल कर अमेरिका की नींद उड़ा दी थी।

विकीलीक्स एक वेबसाइट है, जो संवेदनशील दस्तावेज प्रकाशित करती है। यह एक अंतरराष्ट्रीय गैर लाभ मीडिया संगठन है। इसमें दस्तावेज किस सूत्र से प्राप्त हुए हैं, यह गुप्त रखा जाता है। यह दस्तावेज किसी देश की सरकार, कंपनी के, संस्था के या किसी धार्मिक संगठन के भी हो सकते हैं।

2006 में जूलियन असांजे नामक शख्स ने विकीलीक्स वेबसाइट की स्थापना की। असांजे विकीलीक्स. कॉम के एडिटर इन चीफ और प्रवक्ता हैं। असांजे का मानना है कि उनकी पांच लोगों की टीम ने इतने अहम और गुप्त दस्तावेज जारी किए हैं, जितनी पूरी दुनिया की मीडिया में नहीं किए गए हैं। इस वेबसाइट का संचालन ‘द सनशाइन प्रेस’ करती है। अपने लांच के एक साल के अंदर ही वेबसाइट ने दावा किया था कि उसकी वेबसाइट पर 12 लाख से भी अधिक ऐसे दस्तावेज हैं, जिसके बारे में दुनिया नहीं जानती। इसे कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

2008 में इंग्लैंड की ‘इकोनॉमिस्ट मैगजीन’ ने विकीलीक्स को ‘न्यू मीडिया अवॉर्ड’ दिया था। 2009 में विकीलीक्स और इसके प्रमुख जूलियन असांजे को एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यूके मीडिया अवॉर्ड दिया। मई 2010 में ‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ ने विकीलीक्स को उन वेबसाइट्स की सूची में सबसे ऊपर रखा, जिनमें समाचार बदल देने की क्षमता है। विकीलीक्स को कोई भी व्यक्ति ऐसी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक ड्रॉप बॉक्स के जरिए दे सकता है, जो सेंसर्ड हो, प्रतिबंधित हो या पहले कभी न प्रकाशित हुई हो। विकीलीक्स की वेबसाइट विकीलीक्सडॉटओआरजी पर खबर देने संबंधित जानकारी जुटाने के लिए ऑन लाइन चैट की भी सुविधा है।

हैकर असांजे
1971 में जन्मे जूलियन असांजे 1980 के दशक के आखिर में हैकिंग करने वाले ग्रुप 'इंटरनैशनल सबवर्सिव्स' के सदस्य थे। इस ग्रुप को मेंडेक्स के नाम से भी जाना जाता था। इस दौरान 1991 में मेलबर्न में मौजूद असांजे के घर पर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने छापेमारी भी की थी। १९९४ में असांजे ने कंप्यूटर प्रोग्रामर की हैसियत से काम करना शुरू किया। 1999 में असांजे ने लीक्स. ओआरजी नाम से एक डोमेन रजिस्टर्ड कराया था। लेकिन असांजे का कहना है तब उन्होंने इस डोमेन पर कोई काम नहीं किया था।

अमेरिका के लिए 'सिरदर्द'

असांजे अमेरिका के लिए लंबे से समय से 'सिरदर्द' बने हुए हैं। उन्होंने इराक युद्ध से जुड़े लगभग चार लाख दस्तावेज अपनी वेबसाइट पर जारी किए थे जिसमें अमेरिका, इंग्लैंड एवं नाटो की सेनाओं के गंभीर युद्ध अपराध करने के सबूत मौजूद होने का दावा किया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओवामा तक ने उन्हें इसके खिलाफ चेतावनी दी। इसके बाद गिरफ्तारी के डर से उन्हें छिप-छिप कर जीवन बिताना पडा। एक इंटरव्यू में असांजे ने कहा कि वह झूठे नामों से होटलों में रह रहे हैं, अपने बालों को दूसरे रंगों में रंग रहे हैं और क्रेडिट कार्ड की जगह नकद राशि का उपयोग कर रहे हैं। इसके लिए अक्सर उन्हें अपने दोस्तों से पैसे उधार लेने पड़ते हैं।
रेप का आरोप

अगस्त, 2010 में असांजे पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा। साथ ही यह आरोप भी लगा कि दो दिनों बाद ही असांजे ने स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा। असांजे ने अपने बचाव में कहा कि मेरे एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बने थे, लेकिन वह दोनों की मर्जी से हुआ था। असांजे ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप लगाने वाले दरअसल विकीलीक्स के खुलासों से सहमे हुए हैं।

कैसे लीक हुए दस्तावेज

ताजा मामला दुनियाभर के देशों में अमेरिकी राजदूतों द्वारा विदेश मंत्रालय को भेजे गए गोपनीय संदेशों से जुड़ा है जिसने अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ‘रणनीति’ की पोल खोल दी। आरोप है कि ये गोपनीय संदेश अमेरिकी सैनिक ब्रेडले मैनिंग ने ही चुराए और विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांजे को सौंप दिए।

इन गोपनीय दस्तावेजों को समटने वाले टेक्*सट फाइल की साइज 1.6 गीगाबाइट है। यह फाइल पहले एक सीडी में थी जिसके कवर पर मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा की तस्*वीर थी। इससे ऐसा लगता है कि यह लेडी गागा के किसी एल्बम की सीडी है। बाद में इसे एक मेमोरी स्टिक में ट्रांसफर किया गया। यह स्टिक इतना छोटा था कि इसे चाबी के छल्ले में आसानी से लटका कर चला जा सकता है।

आने वाले दिनों में इस दस्तावेजों के सार्वजनिक होने से और बड़े खुलासे सामने आएंगे। दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति अमेरिका की सहयोगी और दुश्मन देशों के प्रति क्या नीति है, एक-एक कर परतें खुल रही हैं। विकीलीक्स की ओर से दुनियाभर के 250 से अधिक देशों में स्थित अमेरिकी दूतावासों की 251287 फाइलें सार्वजनिक की जा रही हैं जो अमेरिकी प्रशासन को भेजी गई थीं। इन फाइलों पर लिखा था कि इन्हें गैर-अमेरिकी नागरिकों को किसी भी सूरत में नहीं दिखाना है।

अमेरिकी सेना के मुताबिक ब्रेडले मैनिंग (22) नाम के एक सैनिक पर गोपनीय दस्तावेज लीक किए जाने का संदेह है जो पहले बगदाद के पास एक सैन्य शिविर पर तैनात था। इस सैनिक ने न सिर्फ अमेरिकी विदेश मंत्रालय की गोपनीय दस्तावेज लीक किए बल्कि अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी सेना की कार्रवाई की कई तस्*वीरें भी उतारी हैं जिसमें स्थानीय लोगों की मौत हुई थी।

संदिग्*ध सैनिक को पिछले सात महीने से कैद कर रखा गया है और अगले साल इसका कोर्ट मार्शल किए जाने की तैयारी चल रही है। इस सैनिक की एक हैकर से हुई बातचीत भी रिकार्ड की गई है। बातचीत के दौरान उसने कहा कि वह ‘लेडी गागा’ जैसी कोई सीडी ला रहा है जिसकी सूचनाएं एक छोटी फाइल में समेटी जाएगी। वह पिछले आठ महीने से रोज 14 घंटे गोपनीय सूचनाओं के नेटवर्क पर नजरें गड़ाए हुए है। अमेरिकी सेना के खुफिया विश्*लेषक रह चुके मैनिंग की नजर में विकिलीक्*स सूचना के अधिकार से जुड़े कार्यकर्ताओं की आजादी का प्रतीक है।

किए बड़े खुलासे
2006 दिसंबर विकीलीक्स ने पहला डॉक्यूमेंट पोस्ट किया था। इसमें सोमालिया के सरकारी अधिकारी की हत्या के निर्णय पर शेख हसन दाहिर ने हस्ताक्षर किए थे।
2008 सितंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान सारा पालिन ने अपने कार्य संबंधी संदेश को भेजने के लिए निजी याहू ई-मेल का प्रयोग किया था। यह पब्लिक रिकॉर्ड लॉ का उल्लंघन था।
2009 जनवरी में यूनाइटेड नेशन्स की 600 आंतरिक रिपोर्ट की सूचनाओं को लीक लिया।
2009 जनवरी में यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट एन्जिलिया की क्लाइमेट रिसर्च यूनिट के विवादास्पद डॉक्यूमेंट को छापा गया। इसमें मौसम वैज्ञानिकों के बीच ई-मेल में हुई बातें थीं। यूनिवर्सिटी के अनुसार, ई-मेल और दस्तावेज सर्वर को हैक कर हासिल किए गए थे।
19 मार्च 2009 को विभिन्न देशों की उन गैरकानूनी साइट्स की सूची प्रकाशित की जो प्रतिबंधित थीं। इसमें चाइल्ड प्रोर्नोग्राफी और आतंकवाद से जुड़ी साइट्स के पते थे।
28 जनवरी 2009 को पेरू के राजनेताओं और बिजनेसमैन के बीच 86 टेलीफोन कॉल की रिकॉर्डिग जारी की। इसमें पेट्रोगेट ऑयल स्कैंडल से जुड़ी बातें थीं, जो कि 2008 में हुआ था।
16 जनवरी, 2009 को ईरानी समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट दी कि ईरान की एटोमिक एजेंसी ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख घोल्म रेजा ने 12 वर्षो की सेवा के बाद अज्ञात कारणों से तत्काल इस्तीफा दे दिया। बाद में विकीलीक्स ने एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें कहा गया कि ईरान में गंभीर परमाणु दुर्घटना हुई थी। फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स ने जारी एक रिपोर्ट में कहा कि एनरिच सेंट्रीफ्यूगल ऑपरेशनल्स (संवर्धित परमाणु सामग्री) की संख्या 4700 से रहस्यमयी तरीके से घट कर 3900 हो गई थी।
25 नवंबर, 2009 को विकीलीक्स ने 5.70 लाख पेजर मैसेज को रिलीज किया। ये संदेश 11 सितंबर को हुई आतंकी हमले के दिन पेंटागन अधिकारियों और न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग के बीच किए गए थे।
2010 अक्टूबर में इराक युद्ध से संबंधित चार लाख दस्तावेज जारी किए। 22 अक्टूबर 2010 को अल जजीरा ने पहली बार इस रिलीज का विश्लेषण किया।
25 जुलाई, 2010 को अफगान युद्ध में 2004-09 के बीच हुई घटनाओं, नागरिकों की मौतों के बारे में 92 हजार दस्तावेज जारी किए।
15 मार्च, 2010 को अमेरिकी रक्षा विभाग के 32 पेज की खुफिया रिपोर्ट रिलीज की। इसमें 2008 की काउंटरइंटेलीजेंस एनालिसिस रिपोर्ट थी। असांजे ने कहा कि सेना की रिपोर्ट पूरी तरह से सही नहीं है।

ChachaChoudhary
04-12-2010, 07:19 AM
प्रेग्नेंट महिला का मूत्र कम करता है वजन!

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं और तमाम तरीके नाकाम हो गए हैं तो उदास होने की जरूरत नहीं है। अमेरिका की एक महिला ने वजन कम करने का एक नायाब तरीका निकाला है। बोस्टन की रहने वाली इस महिला का दावा है कि उसने प्रेग्नेंट महिला का मूत्र अपनी बॉडी में इंजैक्ट कर जून से अब तक 43 पाउंड (लगभग 20 किलो) वजन कम कर लिया है।



शैरिल पलोनी नाम की इस महिला का कहना है कि प्रैग्नेंट महिलाओं के मूत्र में हार्मोन होता है जो वजन कम करने में काफी सहायक होता है। शैरिल कहती है कि अब मुझे काफी अच्छा लगता है और ऐसा करने से कोई परेशानी नहीं हुई, मेरे दावे का सुबूत मेरा फिट बॉडी है।

ChachaChoudhary
04-12-2010, 07:23 AM
कीलों से कसकर बना दिया करेंसी नोट

आर्मेनिया के साइमीर स्ट्राटी पहले भी अपनी कला के जौहर कई बार दिखा चुके हैं। अब उन्होंने एक बार फिर एक विशाल साइज मास्टरपीस तैयार किया है। इस काम के लिए उन्होंने तीन लाख इंडस्ट्रियल स्क्रू इस्तेमाल किए हैं।



साइमीर के नाम पहले ही चार गिनीज रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब उन्होंने पांचवें के लिए अप्लाय किया है। इस बार उन्होंने स्क्रू से एक करेंसी नोट बनाया है। इसे उन्होंने करेंसी ऑफ सोल नाम दिया है। 490 सेंमी बाय 240 सेंमी के इस आर्टवर्क के बीच में उन्होंने ग्रीक कवि होमर की तस्वीर बनाई है।

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4387&stc=1&d=1291433175

ये तस्वीर भी स्क्रू कसकर ही बनाई गई है। इसके ऊपर द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ आर्टिस्ट्स लिखा गया है। साइमीर इससे पहले कील, बॉटल कॉर्क और पेंट-ब्रश से भी अपनी कलाकारी का लोहा मनवा चुके हैं।



इस बार उन्होंने अपना काम अल्बानिया के अपने एक साथी कलाकार को समर्पित किया है। बैंक नोट का ये मॉडल बनाने में उन्हें दो हफ्ते का समय लगा था। उन्हें उम्मीद है कि हर बार की तरह वे इस बार भी रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो जाएंगे।

ChachaChoudhary
06-12-2010, 08:03 AM
डीपीएस mms स्कैंडल पर फिल्म बनाएंगी एकता

'लव सेक्स और धोखा 'जैसी बोल्ड फिल्म प्रोड्यूस करने के बाद अब एकता कपूर 2004 में दिल्ली के डीपीएस स्कूल में हुए एमएमएस सेक्स स्कैंडल पर फिल्म बनाएंगी|

एक सूत्र के मुताबिक यह पूरी फिल्म इसी सेक्स स्कैंडल पर आधारित होगी हालांकि यह कहना मुश्किल होगा कि फिल्म में सेक्स स्कैंडल की क्लिपिंग जैसे बोल्ड दृश्य होंगे या नहीं|

इस mms में एक लड़की के काफी आपत्तिजनक क्लिप्स थे जिसे बाद में पोर्न फिल्म बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया गया था |यह मामला उस समय बहुत चर्चा में आया था|यह फिल्म दिसंबर में बनना शुरू होगी|इसके अलावा एकता एक और फिल्म भी बनाने जा रही हैं जो की एक थ्रिलर होगी|

ChachaChoudhary
06-12-2010, 08:11 AM
खेल राजाओं का, टैक्स प्रजा का!

हे राजा!

खेल राजाओं का, टैक्स प्रजा का। संसद के दोनों सदन राजा की बारात में पूरी तरह बिजी हैं। विपक्ष बैंड बजा रहा है और घरातियों यानी कांग्रेसी सांसदों को बेचैनी हो रही है।

वजह यह कि आलाकमान ने कांग्रेसी सांसदों को दैनिक भत्ता लेने से मना कर दिया है। दबाव बढ़ाने की रणनीति है। बेचारे दैनिक भत्ता भोगी सांसद संसदीय समितियों की बैठकों में जा-जाकर घाटा पूर्ति कर रहे हैं। और सुनिए। कुछ सांसदों का कहना है कि उन्हें जो भत्ते का घाटा हो रहा है, उसकी भरपाई राजा से करवाई जानी चाहिए।

टू जी का एक स्पेक्ट्रम

कांग्रेस के दरबार में २जी स्पेक्ट्रम घोटाला सिर्फ १जी स्पेक्ट्रम का सवाल है। वह यह कि चाहे जो हो, इसे एक सहयोगी दल के एक मंत्री यानी ए राजा तक सीमित रखा जाए और प्रधानमंत्री या और ऊपर इसकी आंच न आने दी जाए। कहा जा रहा है कि तमाम घोटालों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने इस्तीफा देने की पेशकश की थी, जिसे कांग्रेस ने ठुकरा दिया। ताकि मैसेज यही जाए कि पीएम एकदम बेदाग हैं। विपक्ष इस मैसेज से सहमत नहीं है। उसका सवाल है कि अगर पीएम बेदाग हैं, तो उन्होंने अपने हस्ताक्षरों से पीजे थॉमस को सीवीसी क्यों बनाया, जबकि वह सारा इतिहास जानते थे और सुषमा स्वराज ने इसका विरोध भी किया था। इस सवाल का जवाब अभी कई स्पेक्ट्रमों में खोजा जा रहा है।

मैच फिक्सिंग नहीं, टीम फिक्सिंग

राजनीति के 20ट्वेंटी में भले ही तीनों स्टंप उखड़ गए हों, लेकिन लालू प्रसाद को पक्का भरोसा है कि उनका युवराज क्रिकेट में जरूर नाम करेगा। लालू प्रसाद ने अपने युवराज यानी तेजस्वी यादव को चुनावी 20ट्वेंटी में स्टार बल्लेबाज बनाकर उतारा था। राबड़ी देवी की दोनों सीटों की जिम्मेदारी भी उन्हीं पर थी, लेकिन नतीजा सिफर रहा। अब तेजस्वी को दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से उतारने की कोशिश में जुटे लालू जी कहते हैं, तेजस्वी जरूर नाम करेगा। वो बैटिंग किया करेगा, हम टीवी पर देखा करूंगा।

फोन कम, काम ज्यादा

नीरा राडिया के अभी सिर्फ 100 घंटे के टेप जारी हुए हैं। अगर पूरे 400 घंटों के टेप जारी हो गए, तो कितने नाम खुलेंगे? कहते हैं कि पूरी डायरेक्टरी बनानी पड़ सकती है। इस कांड ने फोन कंपनियों का जो नुकसान किया है, उसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बात यह है कि इस कांड के टेप जारी होने के बाद से पत्रकारों और नेताओं, दोनों को फोन की घंटी सुनते ही सांप सूंघ जाता है। कोई हां-हूं से ज्यादा कुछ कहने को तैयार ही नहीं है। हर कोई फोन से बच रहा है। और फोन कंपनियों का धंधा चौपट हो रहा है।

नीरा राडिया की गाज

राडिया टेप कांड से नुकसान विदेशों के पर्यटन उद्योग को भी हुआ है। एक उद्योगपति विदेशों में अपने स्टील प्लांट और रिफाइनरीज दिखाने के बहाने कुछ पत्रकारों को विदेश घुमाने ले जाने वाले थे। वो भी अपने पर्सनल जेट से। टेप आ गया, तो पूरी स्कीम रद्द हो गई।

आओ ट्वीट करें

लेकिन हो सकता है, राडिया टेप कांड से कुछ नया काम भी हो। जैसे कुछ स्तंभकार अखबारों से गायब हो गए हैं, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति स्टाइल में। उधर अरुण जेटली को अखबार वाले फोन कर रहे हैं कि वे लेख लिख दिया करें। जेटली मजाक में इन प्रस्तावों को राडिया कांड की देन बताते हैं। सुषमा स्वराज से कोई नहीं पूछ रहा है, तो वे ट्विटर से इसकी पूर्ति लगभग रोजाना कर ले रही हैं। लेकिन दोनों खतरनाक बातें हैं। ट्विटर ने शशि थरूर की नौकरी ले ली थी और लेखक-संपादक-सांसद बनने का शौरी खतरा जेटली भी जानते हैं।


लेकिन सीनियर तो वे थे

एक खबर है, आप चाहे जितने अर्थ निकाल सकते हैं। सीबीआई के निदेशक पद के लिए तीन नामों का सीवीसी पैनल बना था। 1973 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के एनआर दास, झारखंड कैडर के 1974 बैच के एपी सिंह और 1975 बैच के हरियाणा कैडर के एससी सिन्हा। 10 जनपथ का इशारा था सिन्हा के लिए। पीएमओ ने वरिष्ठता के आधार पर बनाया एपी सिंह को। ठीक है, लेकिन सीनियर तो दास थे। समझ गए न आप?

जोश में जोशी

टेलीकॉम घोटाले से डॉ. मुरली मनोहर जोशी को बड़ी उम्मीदें थीं। जोशी जी संसदीय लेखा समिति के अध्यक्ष हैं और उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी कि अगर सीएजी की रिपोर्ट उनके सामने आई, तो वह यह कर देंगे और वह कर देंगे। जोशी जी के इस जोश से कांग्रेस को भी बला टलने की उम्मीद नजर आने लगी थी। उसने अपनी तरफ से और मदद करने की पेशकश भी कर दी थी। लेकिन भाजपा आलाकमान ने दोनों के जोश पर पानी फेर दिया। या तो संयुक्त संसदीय समिति, या कुछ नहीं। जोशी जी क्या करते। वह भी अपनी बात का खंडन करने लगे हैं।

कांग्रेस का डर

डॉ. जोशी भले ही फुल कॉन्फिडेंस में हों, लेकिन टेलीकॉम घोटाले से भाजपा का सेल्फ कॉन्फिडेंस नहीं लौट सका है। दिसंबर में भाजपा कार्यकारिणी की गुवाहाटी में बैठक होनी थी। जब पता चला कि उन्हीं दिनों कांग्रेस का अधिवेशन दिल्ली में होना है, तो भाजपा ने चुपचाप अपनी बैठक आगे खिसका ली। भाजपा को लगा कि सारी सुर्खियां और टीवी की स्क्रीनें कांग्रेस को मिल जाएंगी और वो टापती रह जाएगी। यानी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को पार्टी खुद ही लचर मान रही है। अब इस मसले पर जम्मू में एक रैली रखी गई है। शायद कुछ पूर्ति हो।


उचित समय का इंतजार

पंजाब के राज्यपाल और पूर्व गृहमंत्री, पूर्व लोकसभा स्पीकर शिवराज पाटिल की आत्मकथा तैयार हो गई है। इसमें कई अनकही, अनसुनी बातें और किरदार हैं। बस प्रकाशन का दिन तय नहीं हुआ है। किताब ‘उचित समय पर’ छापी जाएगी।

जित दूध दही का खाणा

न्यायिक मजिस्ट्रेट बनना है, तो नीलगाय का दूध पियो। बात मजाक की है, तो ये हमने शुरू नहीं किया है। हरियाणा लोकसेवा आयोग मंे न्यायिक मजिस्ट्रेटों के इंटरव्यू मंे पूछा गया था कि हरियाणा का राज्य पशु कौन-सा है। जब उम्मीदवार ने नीलगाय का नाम लिया, तो उससे पूछा गया कि क्या आपने नीलगाय का दूध पिया है, कैसा लगता है? क्या करें, कहावत है : देसां में देस हरियाणा, जित दूध दही का खाणा। और दूध नीलगाय का भी हो सकता है।[b]

ChachaChoudhary
07-12-2010, 07:14 AM
'बेवकूफ' नाम रखते ही खुल जाते हैं किस्मत के दरवाजे

विख्यात नाटककार शेक्सपियर ने भले ही कहा हो कि 'नाम में क्या रखा है' लेकिन झारखण्ड के गिरिडीह जिले में तो नाम में ही सब कुछ रखा है क्योंकि एक शब्द 'बेवकूफ' ने न केवल यहां के कई लोगों की किस्मत चमकाई है बल्कि अब यह शब्द यहां सफलता की गारंटी बनता जा रहा है।

गिरिडीह में कोर्ट रोड पर 20 मीटर के दायरे में छह होटलों के नाम 'बेवकूफ होटल' हैं। कोई बेवकूफ बादशाह है कोई श्री बेवकूफ। या फिर महा बेवकूफ या बेवकूफ नम्बर वन।

शहर में कोई अन्य होटल बेवकूफ नाम की होटलों से ज्यादा कारोबार नहीं कर रहा है। हालात ये हैं कि जिस भी होटल का नाम बेबकूफ रखा जाता है वही चल निकलता है।

इन होटलों के यह नाम आमिर खान की फिल्म 3 इडियट बनने से कहीं पहले से हैं। 'थ्री इडियट' ने बेशुमार सफलता प्राप्त की और इडियट शब्द को ही पसंद किया जाने लगा।

बेवकूफ शब्द ने कैसे यहां कई लोगों की किस्मत बदली। इस बारे में बताते हुए एक होटल मालिक सुनील अग्रवाल ने कहा, "हमारे होटल का नाम पहले वैष्णवी था लेकिन कारोबार चल नहीं रहा था। जब हमने एक और होटल खोला तब उसका नाम बेवकूफ बादशाह रखा जिसने बेहतरीन कारोबार किया।"

बेवकूफ बादशाह यहां बेवकूफ नाम की होटलों की श्रंखला की सबसे ताजा कड़ी है। इससे पहले कई होटलों के नाम बेवकूफ रखे जा चुके थे। गिरिडीह के ही ग्रामीण इलाकों ईसरी और राजधनवार में दो होटलों के नाम बेवकूफ पर रखे गए। बेवकूफ नाम रखने की यह शुरुआत 1971 से हुई। सबसे पुराने बेवकूफ होटल के मालिक बीरबल प्रसाद हैं।

प्रसाद ने आईएएनएस से कहा, "मेरे चाचा गोपी राम ने एक ढाबा शुरू किया था। यह ढाबा नहीं चला और हम गंभीर आर्थिक संकट में आ गए। तब हमने बेहद सस्ते दामों पर खाना देना शुरू किया इसलिए ग्राहकों ने हमें बेवकूफ कहना शुरू कर दिया। हमें बेवकूफ कहने के बावजूद भी वे हमारे ही होटल पर आते थे।"

उन्होंने कहा, "ग्राहक हमारे होटल को बेवकूफ होटल कहने लगे थे इसलिए जब हमने इस नई जगह पर होटल को स्थानांतरित किया तो इसका नाम बेवकूफ होटल रख दिया।"

बेवकूफ नाम की दूसरी होटल 1993 में खुली। इसके मालिक गोपी राम के भतीजे किरण भडानी हैं। भडानी ने इस होटल का नाम श्री बेवकूफ रखा।

भडानी ने कहा, "चाचा के साथ होटल चलाने के समय मैनें देखा कि किसी और होटल की बिक्री उनके बराबर नहीं है। इसलिए मैनें इस नाम की नकल की। मेरे चाचा इससे खुश नहीं थे लेकिन वह मुझे रोक नहीं सके।" इसके बाद बेवकूफ नाम से होटल खोलने का सिलसिला चल निकला।

ABHAY
09-12-2010, 10:37 AM
अब जीभ की मदद से देख सकेंगे दृष्टिहीन


इस साल की शुरुआत में एक बंदूकधारी के हमले से दृष्टिहीन हुए एक ब्रिटिश पुलिसकर्मी को अब जल्दी ही अपनी दृष्टि वापस मिल जाएगी। इसके लिए एक ऐसी युक्ति का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वह पुलिसकर्मी अपनी जीभ की मदद से सब कुछ देख सकेगा।

डेविड रथबैंड जब इस साल जुलाई में गश्त लगा रहे थे, तभी उनके चेहरे को गोली लगी थी। अब 42 वर्षीय रथबैंड पर ‘ब्रेनपोर्ट’ युक्ति का इस्तेमाल किया जा रहा है।

वह कहते हैं, ‘‘अपनी पत्नी और बच्चों को दोबारा देखने का विचार अद्भुत है।’’

समाचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक इस युक्ति में एक जोड़ी चश्मों पर एक कैमरा लगा होता है जो मरीज की जीभ पर लगे संवेदक से जुड़ा होता है। इस युक्ति में जीभ के जरिए कैमरे से मिले संकेतों को मस्तिष्क को भेजा जाता है।

‘ब्रेनपोर्ट’ से लांस कोर्पोरल क्रैग लंडबर की दृष्टि पहले ही वापस मिल चुकी है। इराक में एक ग्रेनेड हमले में लंडबर की दृष्टि चली गई थी। वह ब्रिटेन के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस युक्ति से अपनी दृष्टि वापस पाई है। अब वह पढ़ सकते हैं, आकृतियां पहचान सकते हैं और बिना किसी की मदद के चल सकते हैं।

teji
09-12-2010, 12:07 PM
मेकअप करने की मिली सज़ा

सूडान के सात पुरुष मॉ़डल्स को मेकअप कर एक शो में शामिल होना भारी पड़ा.
अशोभनीय चीज़ों पर रोक लगाने वाले एक इस्लामी क़ानून के तहत सूडान के कुछ जजों ने मेकअप कर ‘नेक्स्ट सुडानीज़ टॉप मॉडल’ नामक शो में शामिल होने के लिए इन पुरुष मॉ़डल्स पर जुर्माना लगाया है.
पुरुष मॉ़डल्स के वकीलों की दलील थी कि टेलीविज़न पर आने के लिए मेकअप करना ज़रूरी है. लेकिन जजों ने इस्लामी कानून के तहत पुरुषों के मेकअप किए जाने को आपत्तिजनक और अभद्र माना.

सभी अभियुक्तों को जुर्माने के तौर पर 200 सूडानी पाउंड देने होंगे. इस्लामी क़ानून के तहत उन्हें जेल भी हो सकती थी.
समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इन अभियुक्तों के वकील के हवाले से बताया, ''ये सही नहीं है. लेकिन ये यहां की सच्चाई भी है. इस सज़ा से बचने का फिलहाल कोई उपाय नहीं है. हम जुर्माना भरेंगे और फिर इसके ख़िलाफ़ अपील करेंगे. ''
सूडान के इस क़ानून की देशभर में क़ाफी आलोचना भी हुई है.
पिछले साल इस क़ानून के तहत सूडान की एक महिला पत्रकार को पैंट पहनने के आरोप में कैद कर लिया गया था.
लोगों की अपील और मानवाधिकार संगठनों के विरोध-प्रदर्शनों के बाद इस महिला को रिहा कर दिया गया था.

ChachaChoudhary
10-12-2010, 07:43 AM
रजामंदी से सेक्*स कर स्*वीडन की महिलाओं ने विकीलीक्*स बॉस असांजे को फंसाया

गोपनीय दस्*तावेज लीक कर अमेरिका की नाम में दम करने वाले विकीलीक्*स के संस्*थापक जूलियन असांजे के खिलाफ ‘साजिश’ की गई है। स्*वीडन में यौन अपराधों के मामले में हाल में लंदन पुलिस के हत्*थे चढे़ असांजे के जिन महिलाओं से संबंध थे, उन महिलाओं ने ही असांजे को जानबूझकर इस मामले में फंसाया है। ऐसी खबर है कि इन महिलाओं ने पुलिस से शिकायत करने से पहले असांजे से अपने संबंधों को और ‘मजबूत’ करने की कोशिश की।

विभिन्*न वेबसाइटों पर पुलिस और अदालत की फाइलों का हवाला देती हुई सूचनाओं और स्*वीडन की मीडिया में चल रही खबरों से साफ है कि असांजे को जानबूझकर फंसाया गया है। इस साल अगस्*त में स्*वीडन की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के निमंत्रण पर स्*टॉकहोम गए असांजे को वहां एक कार्यक्रम को संबोधित करना था। पार्टी से जुड़ी एक कार्यकर्ता अन्*ना आर्डिन (31) इस कार्यक्रम के आयोजन का काम देख रही थी।

11 अगस्*त को जब असांजे स्*टॉकहोम पहुंचे तो आर्डिन ने उन्*हें अपने फ्लैट में ठहरने को कहा। उस वक्*त महिला का परिवार कुछ दिनों के लिए देश से बाहर गया था। 13 अगस्*त की रात में आर्डिन और असांजे ने सेक्*स किया। दोनों ने माना कि सेक्*स के दौरान कंडोम का इस्*तेमाल किया गया लेकिन कंडोम फट गया। 20 अगस्*त को आर्डिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि असांजे ने जानबूझकर सेक्*स के दौरान कंडोम फाड़ दिया।

आर्डिन के अलावा असांजे पर यौन उत्*पीड़न का आरोप लगाने वाली 26 साल की सोफिया विलेन ने 16 अगस्*त की रात में और अगले दिन सुबह असांजे के साथ सेक्*स किया। पहली बार सेक्*स के दौरान इन दोनों ने कंडोम का इस्*तेमाल किया लेकिन दूसरी बार बिना कंडोम के ही सेक्*स किया। पेशे से फोटोग्राफर विलेन ने 20 अगस्*त को पुलिस में शिकायत की कि असांजे ने ही कंडोम पहनने से इनकार कर दिया था।

हालांकि असांजे का कहना है कि दोनों महिलाओं से सेक्*स उनकी रजामंदी से ही हुआ। सेक्*स के बाद किसी भी महिला ने असांजे के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। असांजे की वकील के मुताबिक न तो विलेन और न ही आर्डिन ने रेप की शिकायत की।

14 अगस्*त को असांजे ने एक समारोह में करीब डेढ़ घंटे का भाषण दिया। इस दौरान आर्डिन और विलेन भी मौजूद थी लेकिन आर्डिन के चेहरे से ऐसा नहीं लग रहा था कि असांजे से उसके साथ कोई अपराध किया है। 13 अगस्*त की रात आर्डिन ने असांजे को डिनर पर बुलाया था। रात करीब दो बजे आर्डिन ने ट्विट किया कि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन इंसान के साथ बैठी हैं। हालांकि 20 अगस्*त को पुलिस में शिकायत के बाद यह ट्विट हटा दिया गया था।

17 अगस्*त की सुबह सेक्*स करने के बाद विलेन ने खुद नाश्*ता तैयार किया और असांजे को सर्व किया। अगले दिन विलेन ने आर्डिन को फोन कर बताया कि उसने असांजे के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए हैं ऐसे में उसे यौन संक्रमित रोगों या प्रेग्*नेंसी का डर लग रहा है। आर्डिन ने कहा कि उसने भी असांजे के साथ सेक्*स किया है। 20 अगस्*त को दोनों महिलाओं ने पुलिस में असांजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी।
स्*वीडन के कानून के तहत सेक्*स के दौरान किसी वक्*त यदि महिला अपनी रजामंदी वापस ले लेती है और पुरुष ऐसा नहीं चाहता है तो यह बलात्*कार की श्रेणी में आता है। इसी तरह के ‘अपराध’ के तहत असांजे को आरोपी बनाया गया है। इस कानून को ‘सरप्राइज सेक्*स लॉ’ भी कहा जाता है।

हालांकि असांजे के खिलाफ लगे आरोपों की जांच अभी हो रही है और इसे स्*वीडन की अदालत में भी साबित करना होगा। लेकिन असांजे और उनकी कल्*पना विकीलीक्*स के साथ ‘रेप’ शब्*द जरूर जुड़ गया है। गूगल सर्च पर विकीलीक्*स रेप लिखकर सर्च करने पर लाखों रिजल्*ट पल भर में हाजिर हो जाते हैं।

ChachaChoudhary
10-12-2010, 07:47 AM
वियाग्रा का काम करता है धूप

धूप न सिर्फ शरीर को विटामिन डी की आपूर्ति करता है बल्कि यह सेक्स ड्राइव के लिए जिम्मेदार टेस्टोस्टेरोन हार्मोन के अधिक बहाव में इजाफा भी करता है।

ऑस्ट्रिया की ग्रेज में स्थित मेडिकल यूनिवर्सिटी में हाल ही में हुई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि धूप सेकने से पुरुषों के शरीर में विटामिन डी की मात्रा बढ़ जाती है इससे पुरुषों के सेक्स ड्राइव में इजाफा होता है। धूप के अलावा यह मछली और मीट में भी पाया जाता है।

शोध में पाया गया कि जिन लोगों के खून में प्रति मिलीलीटर विटामिन डी की मात्रा ज्यादा थी, उनमें पुरुष सेक्सुअल हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का स्तर भी ऊंचा ही पाया गया। एक घंटे की धूप सेंकने से टेस्टोस्टेरोन के लेवल में 69 पर्सेंट का इजाफा हो सकता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि आदमी की सेक्स ड्राइव को बेहतर करने के लिए वायग्रा और धूप सेंकना दोनों ही एक जैसे ही हैं।

ChachaChoudhary
14-12-2010, 07:38 AM
बोर हो रहे हो..मीना करेगी मीठी बातें

दक्षिण कोरिया में गर्ल फ्रैंड न मिलने से परेशान अकेले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एक ऐसी स्मार्टफोन एपलीकेशन लांच की गई है जो उन्हें वर्चअल गर्लफ्रैंड उपलब्ध करा देगी। जब वो बोर हो रहे होंगे तो यह खूबसूरत लड़की उन्हें वीडियो कॉल भी करेगी।



दक्षिण कोरिया के एक एपलीकेशन डेवलपर ने यह एपलीकेशन लांच की है। इसका नाम रखा गया है हनी इट्ज मी। 30 नवंबर को लांच हुई यह एलीकेशन इतनी लोकप्रिय हुई है कि शुरुआती दिनों में फ्रीं डाउनलोड के दौरान रोजाना इसे 80 हजार लोगों ने डाउनलोड किया।



दक्षिण कोरिया में अकेले पुरुषों का साथ देने के लिए गई स्मार्टफोन एपलीकेशन लांच की गई हैं। एक एपलीकेशन रात में पास सो रही महिला की तरह बात करती है। लेकिन हनी इट्ज मी अब तक की सबसे अलग एपलीकेशन है। जिन स्मार्टफोन यूजर्स ने यह एपलीकेशन डाउनलोड की है उनके फोन पर मीना नाम की एक 22 वर्षीय मॉडल दिन में तीन चार बार वीडियो कॉल करके उनसे मीठी-मीठी बातें करेगी।



वर्चुअल मॉडल मीना अपने वर्चुअल प्रेमियों का पूरा ख्याल भी रखेगी। वो पूछेगी क्या तुम अब तक सो रहे हो? ब्रेकफास्ट का टाइम हो गया? खाना खाया या नहीं आदि। यही नहीं वो रात को गुडनाइट स्वीट ड्रीम्स भी कहेगी।



एकल लोगों के दिन को बेहतर बनाने के लिए कोरिया की एक हॉट मॉडल ने 100 से ज्यादे संदेश रिकार्ड कराए हैं। एपलीकेशन बनाने वाले किम यून हॉक का कहना है कि उन्होंने यह एपलीकेशन खास तौर से सिंगल लोगों का ख्याल रखने के लिए बनाई हैं।

pankaj bedrdi
15-12-2010, 12:55 AM
चैधरी सहाब गजब कि जनकारी दिये आप ने आगे भी पोस्ट करे

ChachaChoudhary
15-12-2010, 07:48 AM
हंसी को समझ नहीं पाए अब आंख भी बनी रहस्य

सदियों से दुनिया मोनालिसा की मुस्कुराहट का रहस्य तलाश रही थी। अब कला जगत पर पैनी नजर रखने वाले कुछ लोगों ने उनकी आंखों में भी एक रहस्य तलाश लिया है। हाई मैग्निफाइंग तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इतिहासकारों ने पता लगाया है कि लियोनार्डो द विंची ने मोनालिसा की आंखों में कुछ अक्षर और नंबर लिखे हैं।



एक्सपट्र्स के अनुसार मुश्किल से पहचाने जाने वाले ये अक्षर और नंबर असली द विंची कोड हैं। इटली की नेशनल कमेटी फॉर कल्चरल हैरिटेज के प्रेसीडेंट सिलवानो विंसेटि ने ये निशान देखे हैं। उनके अनुसार इन निशानों को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता। उनके अनुसार दायीं आंख में अंग्रेजी के एल और वी अक्षर लिखे हैं।


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=5954&stc=1&d=1292384911
इसका मतलब उनके नाम से भी हो सकता है। बायीं आंख में सी, ई या फिर बी लिखा है। बैकग्राउंड में 72 या फिर एल और 2 लिखा नजर आता है। यह पेंटिंग करीब 500 साल पुरानी हो चुकी है, इसलिए लिखावट में वो ताजगी नहीं बची है। इसमें छिपे रहस्य डैन ब्राउन की बेस्ट सेलर किताब द विंची कोड जैसे हो सकते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि मोनालिसा में होली गे्रल (ईसा मसीह की जिंदगी से जुड़ा पवित्र सामान) के रहस्य छिपे हुए हैं। इस पर 2006 में एक फिल्म भी बनी थी।

Hamsafar+
15-12-2010, 09:11 AM
Chacha ji जी मसालेदार ख़बरों से रूबरू करने के लिए शुक्रिया !

ChachaChoudhary
16-12-2010, 07:52 AM
फिलीपींस में साइबर सेक्स भी हो रहा है आउटसोर्स

रोजगार आउटसोर्स कर अमीर मुल्कों के काम सस्ती दरों पर कर अपने बेरोजगारों को काम दे रहे फिलीपींस के लिए साइबर सेक्स चुनौती बन गया है।



साइबर स्पेस में वेश्या बन रही किशोरिया अब फिलीपींस के अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गयी हैं। फिलीपींस में अब साइबरसेक्स को भी आउटसोर्स किया जाने लगा है। स्थानीय किशोरियों और महिलाओं को इस पेशे से बचाना अधिकारियों के सामने एक बड़ी चुनौती है।



स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के मुताबिक दक्षिण एशिया का यह गरीब मुल्क पहले से ही लड़कियों को वेश्यावृति में जाने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहा है। अधिकारियों के मुताबिक दलाल अब विदेशी में बैठे बड़े दलालों को सस्ती दर में फिलीपींस की लड़कियां इंटरनेट के जरिए उपलब्ध करा रहे हैं। पैसे के लालच में लड़कियां भी बड़ी संख्या में साइबरसेक्स कर रही हैं।



ये लड़कियां ऑनलाइन वेश्या बन लोगों से सेक्स चैट करती हैं। बदले में दलाल उन्हें कुछ पैसा थमा देते हैं। साइबर सेक्स आउटसोर्सिंग उद्योग फिलीपींस में कॉल सैंटर उद्योग की तरह चल रहा है। इस पेशे में कार्यरत लड़कियों का कहना है कि हम शिफ्ट में काम करते हैं और हमें वो सब करना होता है जो हमारे ग्राहक चाहते हैं। ये लड़किया वेब चैट के जरिए ग्राहकों की कॉल रिसीव करती हैं और फिर उनकी मर्जी के मुताबिक उनसे बातें करती हैं।



द स्ट्रेट टाइम्स के मुताबिक पुलिस ने हाल ही में एक साइबर सेक्स आउटसोर्सिंग सैंटर पर छापा मार कर कुछ लड़कियों को गिरफ्तार किया। इनमें से रेनबो नाम से चैट करने वाली एक लड़की ने बताया कि यहां काम करना बिल्कुल ऐसा है जैसे किसी कार्पोरेट कंपनी में काम करना।

Hamsafar+
16-12-2010, 09:01 AM
चाचा जी लगता है आप व्यस्त है, पर सभी व्यस्त होते है, थोडा समय बढ़ाये फोरम पर !