PDA

View Full Version : India - Australia series 2013


dipu
30-09-2013, 01:11 PM
नई दिल्ली।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली वन-डे सीरीज के पहले तीन मैंचों और एकमात्र t-20 मैच के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। युवराज सिंह की टीम में वापसी हुई है, जबकि विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के साथ एक टी-20 मैच के अलावा 7 वनडे मैच खेलेगी।

चैंपियंस लीग में इंडिया ब्लू की तरफ से धमाकेदार परफॉर्मेंस से युवराज सिंह की टीम में वापसी तय मानी जा रही थी। सहवाग, गंभीर के अलावा जहीर खान और हरभजन सिंह भी सिलेक्टर्स का भरोसा जीतने में नाकाम रहे। सिलेक्टर्स ने आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी को जीतने वाली और वेस्ट इंडीज में ट्राई सीरीज में धमाकेदार परफॉर्मेंस करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम में कोई हैरानी भरे बदलाव नहीं किए।

टीम में दिनेश कार्तिक की जगह 31 वर्षीय युवराज सिंह को शामिल करना ही एकमात्र बड़ा चेंज है। युवराज ने अपना आखिरी वनडे 27 जनवरी को धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद खराब फॉर्म और फिटनेस की समस्या के कारण उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था।

भारतयीय टीम इस प्रकार है-
महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, आर. अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, विनय कुमार, अमित मिश्रा, अंबाती रायडू, मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट

ऑस्ट्रेलियाई के साथ t-20 और सात वनडे मैचों का शिड्यूल इस प्रकार है...
10 अक्टूबर को t-20: राजकोट
13 अक्टूबर को पहला वनडेः पुणे
16 अक्टूबर को दूसरा वनडेः जयपुर
19 अक्टूबर को तीसरा वनडेः मोहाली
23 अक्टूबर को चौथा वनडेः रांची
26 अक्टूबर को पांचवां वनडेः कटक
30 अक्टूबर को छठा वनडेः नागपुर
2 नवंबर को सातवां वनडेः बेंगलुरु

dipu
10-10-2013, 08:49 PM
FIRST T20

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/10/6152_63.jpg


राजकोट। सीरीज के एकमात्र टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एरोन फिंच के धमाकेदार 89 रनों की बदौलत टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 202 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। फिंच के अलावा डेब्यू कर रहे निक मैडिन्सन ने 34 और ग्लेन मैक्सवैल ने भी 27 रनों आतिशी पारियां खेलीं। टीम इंडिया ने आखिरी चार ओवर में रनों की रफ्तार पर अंकुश लगाया नहीं तो यह चुनौती और बड़ी हो सकती थी।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर कंगारुओं को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। एरोन फिंच और मैडिन्सन ने धोनी के इस डिसीजन को गलत साबित करते हुए केवल 4.1ओवर में ही 50 रन कूट डाले।

5 वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। खतरनाक साबित हो रहे मैडिन्सन को किया बोल्ड। केवल 16 गेंदों पर मैडिन्सन ने बनाए 34 रन।
विनय कुमार ने 8वे ओवर में दो विकेट झटक टीम इंडिया की वापसी करा दी। विनय ने ओवर की दूसरी गेंद पर शेन वॉटसन को किया और पांचवी गेंद पर कंगारू कप्तान जॉर्ज बैली को खाता खोलने से पहले ही पवेलियन की राह दिखा दी।


दोनों टीमों के बीच अब तक सात टी-20 मुकाबले हुए हैं। इनमें से चार ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, विनय कुमार और आर अश्विन।

ऑस्ट्रेलिया- एन मैडिन्सन, एरोन फिंच, शेन वॉटसन, जॉर्ज बैली, ग्लेन मैक्सवैल, ब्रैड हैडिन, मोएसिस हैनरिक्स, क्लाइंट मैके, जेम्स फॉल्कनर, नॉथन कॉल्टर नाइल और जेवियर डोहर्टी।

dipu
10-10-2013, 08:50 PM
First t20

अभी अभी रोहित शर्मा आउट हो गिये है ......... ८ रन बना कर ........................... टीम में बने हुए है फिर भी

dipu
11-10-2013, 04:36 PM
राजकोट। सचिन तेंडुलकर के संन्यास से दुखी क्रिकेटप्रेमियों के गम को टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह की धमाकेदार वापसी ने कम कर दिया। युवी की आतिशी वापसी (35 गेंद पर 77 रन) की दम पर टीम इंडिया ने रनों से भरपूर टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया। युवी और कप्तान एमएस धोनी ने केवल 51 गेंदों पर शतकीय साझेदारी करते हुए जीत के लिए जरूरी 202 रनों के लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

मैन ऑफ द मैच युवी ने 77 रनों की नॉट आउट पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े। धोनी भी 24 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने 32 और सुरेश रैना ने भी 29 रनों का उपयोगी योगदान दिया।

dipu
12-10-2013, 08:31 PM
https://m.ak.fbcdn.net/sphotos-d.ak/hphotos-ak-prn2/1382036_630021087050082_2047521285_n.jpghttps://m.ak.fbcdn.net/sphotos-d.ak/hphotos-ak-prn2/1382036_630021087050082_2047521285_n.jpg

dipu
13-10-2013, 08:51 PM
पुणे।। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह बिखर गई और भारत को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा। 305 रन के टारगेट के जवाब में भारत की टीम 49.4 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर 232 रन ही बना सकी।

टीम इंडिया की तरफ से केवल विराट कोहली ही 50 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो पाए, जबकि रोहित शर्मा और सुरेश रैना अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में पूरी तरह नाकाम रहे। कोहली ने 61, शर्मा ने 42 और रैना ने 39 रनों की पारी खेली।

टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियन बोलर्स की बखिया उधेड़ कर रख देने वाले युवराज सिंह यहां कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। हालांकि उन्होंने अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़कर पॉजिटिव अप्रोच दिखाया था। भारतीय पारी में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और जब धोनी के रूप में सातवें विकेट का पतन हुआ, तभी भारत की हार का अंदाजा हो गया था।

ऑस्ट्रेलियाई बोलर जेम्स फॉकनर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 47 रन देकर 3 विकेट लिए। टीम की तरफ से शेन वॉटसन और क्लिंट मैके ने भी अच्छी गेंदबाजी की और दोनों बोलर्स को 2-2 विकेट मिले।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टुकड़ों में शानदार बल्लेबाजी ने टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की। फिंच, बैले और ह्यूज की शानदार बल्लेबाजी और मैक्सवेल के कुछ अच्छे स्ट्रोक्स की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। इस तरह उन्होंने भारत को यह मैच जीतने के लिए 305 रनों का लक्ष्य दिया था।

भारत की तरफ से युवराज और अश्विन ने 2-2, जबकि जडेजा, इशांत शर्मा और विनय कुमार ने 1-1 विकेट लिया। यह मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सात मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मैच 16 अक्टूबर को जयपुर में खेला जाएगा।

dipu
16-10-2013, 03:38 PM
http://digitalimages.bhaskar.com/cph/epaperimages/16102013/BP2625301-large.jpg

dipu
16-10-2013, 08:29 PM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/16/1168_11.jpg

dipu
16-10-2013, 08:29 PM
विराट कोहली ने 52 गेंदों पर शतक ठोक दिया। इस तरह विराट वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय हो गए।

रोहित का सैकड़ा

रोहित शर्मा ने शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है। रोहित की वनडे करियर में यह तीसरी सेंचुरी है। रोहित ने 102 गेंदों में11 चौके और तीन छक्कों से सजाई पारी।

विराट का तूफानी पचासा

धवन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली ने आतिशी तेवर अपनाते हुए टीम इंडिया के रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया। विराट ने केवल 27 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए पचासा ठोक डाला है।

धवन हुए आउट

टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत देने के बाद शिखर धवन केवल पांच रन से अपना शतक चूक गए। धवन एक बार फिर जेम्स फॉक्नर का शिकार हुए। धवन ने 86 गेंदों का सामना करता हुए 14 चौकों की मदद से 95 रन बनाए।

इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए कंगारुओं ने 5 विकेट के नुकसान पर 359 रन बनाए। कप्तान जॉर्ज बैली 92 रन बनाकर नाबाद रहे।

7 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे वनडे में 5 बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाईं। वनडे इतिहास में यह दूसरा मौका है जब एक पारी में 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान जॉर्ज बैली ने नाबाद 92 रन बनाए। ह्यूग्स ने 83, वाटसन ने 59, मैक्सवेल ने 53 और फिंच ने 50 रन का योगदान दिया।

टीम इंडिया के लिए विनय कुमार ने 2 और आर अश्विन ने 1 विकेट झटका।

dipu
16-10-2013, 08:30 PM
टीम इंडिया की सबसे बड़ी वनडे जीत, विराट ने ठोका सबसे तेज शतक

dipu
16-10-2013, 08:55 PM
टीम इंडिया ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में 360 रन का टार्गेट हासिल कर नया इतिहास रच दिया है। वनडे क्रिकेट में यह रनों का पीछा करते हुए इंडिया की सबसे बड़ी और वर्ल्ड क्रिकेट में दूसरी बड़ी जीत है।

धोनी ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड द्वारा फरवरी 2007 में बनाए दूसरी पारी में 350 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शिखर धवन इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने पिछले ही साल पाकिस्तान के खिलाफ ढाका में 330 रन बनाकर दूसरी पारी में जीत दर्ज की थी।

dipu
16-10-2013, 08:56 PM
इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर

वनडे में जीत दर्ज करते हुए दूसरी पारी में किसी भी टीम द्वारा बनाया यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 360 रन के टार्गेट को 1 विकेट के नुकसान पर 39 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया।

दूसरी पारी में जीत दर्ज करते हुए सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 12 मार्च 2006 में 9 विकेट पर 438 रन बनाए थे। कंगारू टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 434 रन का टार्गेट दिया था।

हर्शेल गिब्स ने 175, ग्रीम स्मिथ ने 90 और मार्क बाउचर ने नाबाद 50 रन बनाए थे।

dipu
16-10-2013, 08:56 PM
इंडिया ने न्यूजीलैंड को पछाड़ा

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड द्वारा 20 फरवरी 2007 में दूसरी पारी में बनाए 9 विकेट पर 350 रन के स्कोर को पीछे करते हुए दूसरे नंबर पर अपनी जगह बना ली।

330 प्लस रनों का लक्ष्य न्यूजीलैंड की टीम ने तीन बार हासिल किया है। 2007 में लगातार दो मैचों में कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 340 व 350 रन बनाकर यह कारनामा किया था

dipu
19-10-2013, 08:13 PM
मोहाली। पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर शनिवार को जारी तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में भारत से मिले 304 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 38 ओवरों में 5 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं। इसके पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 139) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर शनिवार को जारी तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 304 रनों की चुनौती पेश की है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम एक समय 76 के कुल योग पर चार अहम विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन विराट कोहली (68) और धोनी ने संयमभरी शानदार पारियां खेलते हुए टीम को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 303 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
भारत को पहला झटका दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन (8) के रूप में लगा। धवन को क्लिंट मैंके ने विकेट के पीछे ब्रैड हैडिन के हाथों कैच आउट करवाया। धवन के जाने के बाद कोहली के साथ रोहित शर्मा (11) ने अभी भारतीय पारी में 23 रन ही और जोड़े थे कि वाटसन ने रोहित को सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर एरॉन फिंच के हाथों लपकवा दिया।
इसके बाद दीर्घकालिक योजना के तहत चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे सुरेश रैना (17) ने कोहली के साथ थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह भी कैचआउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारत को सबसे बड़ा झटका युवराज सिंह के रूप में लगा। युवराज बिना खाता खोले अगली ही गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए।
चार विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही टीम को इसके बाद धौनी और कोहली ने पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर संभाला। कोहली ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर विकेट के पीछे हैडिन के हाथों लपके गए। कोहली ने 73 गेंदों का सामना कर नौ चौके लगाए।
कोहली के बाद बल्लेबाजी करने उतरे हरफनमौला रवींद्र जडेजा (2) भी कुछ खास नहीं कर सके। जडेजा को भी मिशेल जॉनसन की गेंद पर हैडिन ने लपका। शीर्ष बल्लेबाजों के धराशायी हो जाने के बाद उतरे स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (28) ने धौनी के साथ सातवें विकेट के लिए 76 रनों की अहम साझेदारी निभाई।
अब तक संभलकर खेल रहे धौनी ने 42वें ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन के हैडिन के हाथों कैच आउट होने के बाद कमान लगभग अपने हाथ में संभाल ली, और आखिरी चार ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन जुटाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया।
धौनी 139 रनों पर नाबाद लौटे। उन्होंने 121 गेंदों की पारी में 12 चौके और पांच छक्के लगाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से जॉनसन ने चार विकेट चटकाए। सात एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत इस समय 1-1 से बराबरी पर है।

dipu
19-10-2013, 08:15 PM
Australia require another 87 runs with 4 wickets and 47 balls remaining

dipu
20-10-2013, 07:52 AM
मोहाली. ऑस्*ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में टीम इंडिया को चार विकेट से पराजित कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। जयपुर में जीत से टीम इंडिया जोश में थी, लेकिन शनिवार को जब मोहाली के मैदान में उतरी तो 76 रन पर चार विकेट गंवाकर बिखर गई। अब कमान संभाली कप्तान धोनी ने। 139 नाबाद बनाकर स्कोर 303 पहुंचाया। वे यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत सधी हुई थी। कंगारुओं को 17 गेंदों में जीत के लिए 40 रन चाहिए थे जो कि मुश्किल लग रहा थे लेकिन 48वें ओवर में मैन ऑफ द मैच जेम्स फॉल्कनर ने इशांत शर्मा की धुनाई करते हुए 30 रन ठोक कर टीम की जीत तय कर दी।

कप्*तान धोनी ने हार के लिए गेंदबाजों को जिम्*मेदार ठहराया लेकिन उन्*होंने इशांत का बचाव भी किया। मैच के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि ऐसा होता जब किसी गेंदबाज के एक या दो ओवर खराब निकल जाते हैं। इशांत खुद काफी निराश हैं और हमें उसे सहज होने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए। कोई भी गेंदबाज नहीं चाहता कि वह खराब गेंदबाजी करे, लेकिन कई बार ऐसा हो जाता जब चीजें आपके हाथ में नहीं रहती। टीम में बदलाव करने के बारे में धोनी ने कहा कि जब भी हम कोई मैच हारते हैं तो बदलाव की बातें शुरू हो जाती है। अगर बदलाव करने पर आ जाए तो पूरी टीम ही बदल जाएगी। पिच के बारे में धोनी ने कहा कि यह अच्छी बैटिंग विकेट थी जिस पर रोमांचक मैच हुआ।

सीरीज के बाकी मैचों के लिए आज टीम का ऐलान होना है। ऐसे में यह देखना दिलचस्*प होगा कि सेलेक्*टर्स क्*या फैसला लेते हैं।

dipu
20-10-2013, 07:52 AM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/20/5548_1.jpg

internetpremi
21-10-2013, 06:53 PM
Poor Ishant Sharma!
देखिए, ईशान्त के बारे में क्या लिखा जा रहा है!


Is Haunt Shame Ma!


Ishant Sharma leaked 30 runs in the 48th over of Australia's 304-run chase with the visitors needing 44 runs. James Faulkner's assault was pivotal as Australia cruised to a win.

1. Ishant Sharma is God’s answer to BCCI’s wrongdoings.
2. Newton’s 3rd law modified: For every N Srinivasan, there is an equal and opposite Ishant Sharma.
3. Dear Dhoni, Ishant Sharma ko OLX pe bech de.
4. Ishant Sharma makes people miss Ashish Nehra.
5. Dhoni would have bowled better than Ishant Sharma. In fact, even Duncan Fletcher would have.Ishant Sharma: Going from bad to worse.
6. It wasn’t Faulkner, it wasn’t Voges. Australia’s match winner tonight was Ishant Sharma.
7. If ever there was an Orange Cap award for bowlers, Ishant Sharma would win it hands down.
8. Ajit Agarkar would be having second thoughts on his retirement after looking at Ishant Sharma bowl.
9. Restaurants to rename ‘unlimited’ offer packages to ‘Ishant Sharma’ packages.
10. Ishant Sharma should be called Lord Ishant Sharma henceforth.
11. Ishant Sharma doesn’t like to cut his hair because he wants to hide his face when bowlers thrash him around the park.
12. BCCI should consider giving Ishant Shamra voluntary retirement.
13. When Ishant Sharma bowls, it’s a working holiday for all fielders. Of course, the spectators are the real fielders.
14. Ishant Sharma doesn’t need a towel to indicate that he’s giving away runs.
15. Colors to give Ishant Sharma a wild card entry to Big Boss season 7.
16. Abey Kuruvilla can bowl better than Ishant Sharma.
17. Dhoni isn’t India’s greatest finisher, Ishant Sharma is.
18. Ishant Sharma has the ability to overshadow Sir Ravindra Jadeja.
19. At this rate, Ishant Sharma would end up with the most number of centuries (with the ball) for India in ODIs.
20. LOL is Ishant Sharma’s middle name.

internetpremi
21-10-2013, 07:23 PM
इससे पहले, ऐसी बातें चेतन शर्मा के बारे में भी की गई थी जब शार्जाह में India Pakistan के बीच मैच में चेतन शर्मा की आखरी ओवर के आखरी बाल में जावेद मियाँदाद ने छक्का मारा था और तब तक जीतने वाली इन्डिया, मैच हार गई।
चेतन शर्मा ने full toss फेंका था, और वह भी जावेद जैसे बल्लेबाज को।
छक्का तो फ़िर निशचित था।
चलो, चेतन ने फ़िर भी केवल एक बॉल में गलती की, पर इशान्त?

rajnish manga
21-10-2013, 10:29 PM
Thank you Dipu ji, for giving us updates on present ODI series and GV Sir for evaluating the role of poor Ishant Sharma. In a lighter vein, I would like to give my own assessment as under:


One would recall him as the doer- Ishant Sharma,
Tell me who won his first Oz tour? Ishant Sharma;
We have seen Sachin, Saurabh, sehwag and Rahul
Falter, so why you single out poor Ishant Sharma.

internetpremi
22-10-2013, 02:51 AM
Thanks for responding Rajnishji but these are not my personal feelings.
I merely reproduced the barbs that are being directed at the poor fellow just because he happened to flop in one critical over.
Even Sachin, Sehwag, Dravid and Saurabh have been treated to similar unkind words from an emotional group of fans/journalists. Yuvaraj too has been a victim.
These things are part and parcel of the game and one should just learn to enjoy these uncertainties which makes cricket the glorious game it has become.
When Kohli/Dhavan/Dhoni similarly thrashed the Australian bowlers, did any one say anything against those bowlers?
I hope Ishant lives this down and forgets it and bowls his normal self soon.
Others have been given multiple chances to come good after a sudden failure.
So should Ishant.
Let us not worry about the loss of one match.
Let us concentrate on winning the series.
Regards
GV

dipu
22-10-2013, 10:37 AM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/17/2507_1.jpg

dipu
22-10-2013, 10:38 AM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/17/2509_2.jpg

dipu
22-10-2013, 10:39 AM
वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 4 सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डेनिस एमिस के नाम है। डेनिस ने कुल 18 पारियों में 4 सेंचुरी लगाई थीं।

धवन के नाम 21 पारियों में तीन सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है। इंडिया के लिए सबसे कम पारियों में 3 सेंचुरी लगाने वाले वे एकमात्र बल्लेबाज हैं। विराट कोहली को तीन वनडे सेंचुरी लगाने के लिए 33 पारियां खेलनी पड़ी थीं।

dipu
23-10-2013, 07:07 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/23/8792_1.jpg

dipu
23-10-2013, 07:07 PM
रांची। जेएससीए स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 296 रन का टार्गेट दिया है। जवाबी पारी खेलते हुए टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 27 रन बना लिए हैं। शिखर धवन और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं। बारिश के कारण दोबारा खेल रोका गया है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 295 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान जॉर्ज बैली ने 98 और ग्लेन मैक्सवेल ने 92 रनों की पारियां खेलीं। टीम इंडिया के लिए सीरीज में पहली बार खेल रहे मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए।

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और कंगारुओं को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मोहम्मद शमी ने पहले ही स्पैल में तीन विकेट लेकर धोनी के डिसीजन को सही साबित कर दिया।

शमी ने आरोन फिंच, फिलिप ह्यूज और शेन वाटसन को अपना शिकार बनाया। शुरुआती झटकों से दबाव में आए कंगारुओं को मोहाली के टॉप स्कोरर एडम वोग्स भी सहारा नहीं दे पाए और अश्विन की फिरकी में उलझ गए।

केवल 71रनों पर चार विकेट खोने के बाद कप्तान बैली और ग्लेन मैक्सवेल ने पांचवे विकेट के लिए रिकॉर्ड 153 रन जोड़ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। जब ये साझेदारी खतरनाक साबित हो रही थी विनय कुमार ने लगातार दो ओवर में बैली और मैक्सवेल को आउट कर कंगारुओं की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। इस समय कंगारू 40 ओवर में सात विकेट खोकर 238 रन बना चुके थे।

इस ब्रेक के कारण ही कंगारू आखिरी दस ओवर में केवल 57 रन ही जोड़ सके। मिचेल जॉनसन ने 25 और जेम्स फॉल्कनर ने 23 रनों की योगदान दिया। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने तीन और विनय कुमार व आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके।

सात मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1से आगे है। पुणे में खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी वहीं जयपुर में टीम इंडिया ने बराबरी हासिल कर ली थी।

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज कर बढ़त हासिल कर ली थी।

dipu
23-10-2013, 07:08 PM
टॉस- टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने होम ग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

टीम कॉम्बीनेशन-

ऑस्ट्रेलिया ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में मोहाली में जीत दर्ज करने वाली प्लेइंग इलेवन पर ही भरोसा किया है वहीं भारतीय टीम दो परिवर्तन के साथ मैदान में है।

मोहाली में एक ओवर में तीस रन देकर विलन बने इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इस प्रकार हैं-

भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, विनय कुमार, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया- आरोन फिंच, फिलिप ह्यूज, शेन वाटसन, जॉर्ज बैली, एडम वोग्स, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रैड हैडिन, जेम्स फॉल्कनर, मिचेल जॉनसन, क्लाइंट मैक्के और जेवियर डोहर्टी।

dipu
23-10-2013, 07:08 PM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/23/4645_3.jpg

dipu
23-10-2013, 07:08 PM
शमी का कहर

सीरीज में पहली बार खेल रहे मोहम्मद शमी ने ने डबल धमाल करते हुए कंगारुओं को शुरुआती झटके दे दिए। शमी ने अपने पहले और टीम के दूसरे ओवर में फॉर्म में चल रहे आरोन फिंच को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई और फिर पारी के छठे ओवर में फिलिप ह्यूज को धोनी के हाथों कैच करा चलता कर दिया।

कुछ देर के लिए आई बारिश भी शमी के कातिलाना अंदाज को कम नहीं कर सकी। बारिश के बाद जैसे ही खेल शुरू हुआ शमी ने वाटसन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया खेमे पर बिजली गिरा दी। वाटसन केवल 14 रन ही बना सके।

dipu
23-10-2013, 07:08 PM
अश्विन ने दिया चौथा झटका

शमी ने तीन विकेट लेकर कंगारुओं को दबाव में ला दिया था। इसका फायदा उठाते हुए आर अश्विन ने पारी के १५ वें ओवर मं कंगारुओं को चौथा झटका दे दिया।

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप स्कोरर रहे एडम वोग्स को अश्विन ने अपनी फिरकी में उलझाते हुए lbw कर दिया। वोग्स यहां केवल सात रन ही बना सके।

dipu
23-10-2013, 07:09 PM
बैली-मैक्सवेल ने संभाला मोर्चा

चार विकेट केवल 71 रन पर गिर जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जॉर्ज बैली ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ ये पांचवे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले माइकल क्लार्क और ब्रैड हैडिन ने बेंगलुरु में 144 रन जोड़े थे।

dipu
26-10-2013, 07:27 PM
कटक. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे क्रिकेट मैच स्थानीय बारबती स्टेडियम में शनिवार को खेला जाना संभव नहीं है। शहर में पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है। मैच निरस्त होने की आधिकारिक घोषणा शनिवार सुबह की जाएगी। मेजबान उड़ीसा क्रिकेट संघ ने दर्शकों टिकटों के पैसे वापस करने की घोषणा कर दी है।

कटक के बारबती स्टेडियम में भले ही किसी भी प्रकार का खेल नहीं हो सका, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ने यहां 17 साल पुराने एक ऐसे रिकॉर्ड को दोहरा दिया, जिसकी आस कोई खिलाड़ी नहीं करता

dipu
26-10-2013, 07:27 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/26/3894_2.jpg

उड़ीसा क्रिकेट संघ के सचिव ए.बेहेरा ने कहा कि वे मैच रद्द होने की घोषणा नहीं कर सकते हैं लेकिन हमने दर्शकों को टिकटों के पैसे लौटाने की घोषणा कर दी है इसका तात्पर्य ही है कि मैच नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शनिवार को सुबह मैच के अंपायर नाइजल लांग, एस.रवि और मैच रेफरी रोशन महानामा मैदान का निरीक्षण करने की औपचारिका निभाएंगे और मैच रद्द होने की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

दोनों टीमों के खिलाड़ी स्टेडियम में नहीं आएंगे। बेहेरा ने कहा कि कटक में 29 नवंबर 2011 को आखिरी बार वनडे मैच हुआ था जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज को हराया था। स्थानीय दर्शकों में इस मैच को लेकर काफी उत्सुकता थी लेकिन उन्हें निराश होना पड़ेगा।

जोरदार बारिश मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कटक में वीरवार को 110 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई और पिछले 72 घंटों में शहर में 300 मिमी बारिश हो चुकी है। शहर में अगले 48 घंटे में झमाझम बारिश होने का अनुमान है। स्टेडियम अधिकारियों के मुताबिक मैदान के आउटफील्ड में भारी मात्रा में पानी जमा है।

dipu
30-10-2013, 09:02 PM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/30/4852_23.jpg

नागपुर. विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की 351रनों की पहाड़ सी चुनौती को बौना साबित करते हुए सीरीज में बराबरी कर ली। टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली नॉट आउट 115 रन बनाकर एक बार हीरो साबित हुए। शिखर धवन ने 100 और रोहित शर्मा ने भी 79 रनों का शानदार योगदान दिया।

इस जीत के साथ ही सात मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 नवंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और कंगारुओं को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। सपाट पिच पर धोनी से मिले बुलावे के बाद कंगारुओं ने कप्तान जॉर्ज बैली के 156 और शेन वाटसन की 102 रनों की शानदार पारियों की बदौलत छह विकेट पर 350 रन बनाए। बैली ने 114 गेंदों पर 13 चौके और छह छक्के जड़े।


कंगारुओं की शुरुआत खराब रही। केवल 45 के स्कोर तक कंगारुओं के दोनों ओपनर आरोन फिंच और फिलिप ह्यूज पवेलियन लौट आए। इसके बाद जॉर्ज बैली और शेन वाटसन ने तीसरे विकेट के लिए 168 रन जोड़ ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला।

वाटसन ने इस दौरान 93 गेंदों पर करियर की 9वीं सेंचुरी जड़ी। 102 के निजी स्कोर पर वाटसन को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद अगले ही ओवर में अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई लेकिन कप्तान बैली ने एडम वोग्स के साथ केवल 13.2 ओवर में 120 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को 350 के स्कोर तक पहुंचा दिया। एडम वोग्स ने भी बैली का बेहतरीन साथ देते हुए नॉट आउट 44 रन बनाए।

आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा ने बैली और मिचेल जॉनसन के विकेट लिए। अश्विन के खाते में भी दो विकेट आए। सीरीज में पहली बार खेल रहे अमित मिश्रा बेहद खर्चीले साबित हुए। मिश्रा के दस ओवर में कंगारुओं ने 78 रन बनाए।
धोनी ब्रिगेड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया सात वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। रांची में हुआ चौथा वनडे बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। कटक में आयोजित पांचवां वनडे भी बारिश की भेंट चढ़ा।

dipu
30-10-2013, 09:03 PM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/30/3309_4.jpg

तीन स्पिनर्स के साथ उतरे कप्तान धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने नागपुर वनडे के लिए प्लेयिंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं। उन्होंने विनय कुमार और जयदेव उनादकट के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार और अमित मिश्रा को मौका दिया है।

टीम के प्लेयिंग इलेवन में तीन स्पिनर हैं। आर अश्विन, अमित मिश्रा और रविंद्र जडेजा को एकसाथ खेलाकर धोनी ने अपने फैन्स को सरप्राइज दिया है। नागपुर की पिच अकसर तेज गेंदबाजों को मदद करती है। ऐसे में तीन स्पिनर्स का खेलना थोड़ा अटपटा है।

ऑस्ट्रेलियाई एकादश में कोई बदलाव नहीं है।

वनडे रैंकिंग में अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को किसी भी हाल में यह मैच जीतना होगा। यहां खेले तीन वनडे मैचों में से कुल एक में भारतीय टीम जीत दर्ज कर पायी है। 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वर्ल्ड कप मुकाबले में धोनी एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में सचिन तेंडुलकर ने 111 रन की पारी खेली थी।

टीमें इस प्रकार से हैं-

इंडिया - रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, विराट कोहली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया - आरोन फिंच, फिलिप ह्यूग्स, शेन वाटसन, जॉर्ज बेली (कप्तान), एडम वोग्स, ग्लेन मैक्सवेल, ब्रेड हैडिन, जेम्स फॉल्कनर, मिचेल जॉनसन, क्लिंट मैक्के और जेवियर डोहर्टी।

dipu
30-10-2013, 09:06 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/30/6529_7.jpg

नागपुर। सात मैचों के लिए भारत आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान जॉर्ज बैली के लिए यह टूर काफी लकी साबित हुआ है। बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए बैली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में नियमित कप्तान माइकल क्लार्क की कमी नहीं अखरने नहीं दिया।

पूरी सीरीज में बल्ले से कमाल कर रहे बैली ने एक बार फिर धोनी ब्रिगेड की नाक में दम करते हुए नागपुर में शानदार शतक ठोका।

बैली ने 156 रनों की बेहतरीन पारी खेली और पहले शेन वाटसन और फिर एडम वोग्स के साथ मिल ऑस्ट्रेलियाई पारी को 350 के बड़े टोटल तक पहुंचाया।

इस पारी के साथ ही बैली ने दो रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

dipu
02-11-2013, 08:31 AM
चंडीगढ़. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात वनडे क्रिकेट मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मैच शनिवार को बैंगलूरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज में 2-2 की स्थिति है। दोनों ही टीमों की कोशिश मैच जीतने की होगी। जो यह मैच जीतेगा सीरीज पर उसका कब्जा हो जाएगा। दोनों ही टीमों ने शुक्रवार को जमकर अभ्यास किया। खास बात इस सीरीज की रही कि दोनों टीमों का पलड़ा 50-50 है ।

आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत चोटी पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। इन दोनों टीमों ने अब तक खेले गए मैचों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। भारत ने नागपुर में बुधवार को छठे वनडे में 351 रन के कठिन लक्ष्य को पार कर सीरीज में 2-2 की बराबरी हासिल की थी। सीरीज में टीम इंडिया दो बार 350 रन से अधिक के लक्ष्य को दो बार हासिल कर चुकी है।

दोनों ही टीमों की बल्लेबाजी लाजवाब :भारत और ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इस समय चरम पर है। भारत की ओर से विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी शतक जड़ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान जॉर्ज बेली और शेन वॉटसन ने भी नागपुर में शतक लगाया था। बेली सीरीज में एक शतक और तीन अर्धशतक सहित 474 रन बनाकर सबसे आगे हैं।


कोहली का विराट प्रदर्शन :तीसरे नंबर पर विराट ने अब तक जो विराट प्रदर्शन किया है उससे उन्हें भविष्य का सचिन माना जा रहा है। अगले सप्ताह 25 साल के होने जा रहे विराट 17 वनडे शतक लगा चुके हैं जिनमें से भारत ने 16 में जीत दर्ज की है। लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका औसत 80.00 से ऊपर है और वे बेहतरीन फिनिशर के रूप में उभरे हैं।

dipu
02-11-2013, 06:18 PM
बेंगलुरु. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे सीरीज के सातवें व फाइनल वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रन की चुनौती रखी है। रोहित शर्मा ने 209 रन की पारी खेलकर टीम को इस विराट स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 61 रनों का योगदान दिया। जवाबी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर सात रन बना लिए हैं। फिलिप ह्यूज और ब्रैड हैडिन क्रीज पर हैं।

दूसरे ही ओवर में आरोन फिंच को मोहम्मद शमी ने lbw कर दिया। फिंच चार रन ही बना सके।
रोहित शर्मा ने देशवासियों को दिवाली का तोहफा देते हुए वनडे इतिहास का तीसरा दोहरा शतक जड़ा। वनडे की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने के साथ ही उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था। रोहित ने वाटसन (15) से एक ज्यादा छक्का लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

रोहित ने अपनी पारी में 158 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों व 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए।

धोनी का धमाका

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मिडल ऑर्डर के फेल होने के बाद रोहित शर्मा संग मोर्चा संभाला। उन्होंने महज 38 गेंदों में 7 चौके व 2 छक्के जड़ते हुए 62 रन बनाए। वे आखिरी गेंद पर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। जडेजा बिना खाता खोले नॉटआउट रहे।

धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित शर्मा संग पांचवें विकेट के लिए 167 रन जोड़े।

टूटा 2009 का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 383 रन का स्कोर खड़ा कर एक और रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सबसे बड़ा इंडियन टोटल है। रोहित शर्मा के तूफान में 2009 में बना 7 विकेट पर 354 रन के स्कोर का रिकॉर्ड भी टूट गया।

वनडे में यह इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा और ओवरऑल सातवां सबसे बड़ा स्कोर है।

dipu
02-11-2013, 06:18 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/11/02/4088_1.jpg

dipu
02-11-2013, 06:19 PM
फिर चमके शिखर-रोहित

टीम इंडिया के शिखर धवन और रोहित शर्मा का ओपनिंग कॉम्बीनेशन सुपर हिट साबित हो रहा है। जयपुर और नागपुर में 175 प्लस की ओपनिंग पार्टनरशिप कर चुके धवन और रोहित ने बेंगलुरु में अपना जलवा बरकारा रखा।

दोनों ने महज 38 गेंदों पर पहले 50 और फिर 91 गेंदों पर 100 रन जोड़े। इस बीच धवन ने 43 गेंदों पर पचासा पूरा किया।

धवन पूरी लय में थे लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर जेवियर डोहर्टी ने उन्हें गच्चा दे दिया। इस तरह 60 के निजी स्कोर पर धवन की पारी का अंत हुआ।

dipu
02-11-2013, 06:21 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/170200/170241.jpg

dipu
02-11-2013, 06:21 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/170200/170235.jpg

dipu
02-11-2013, 06:22 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/170200/170227.jpg

dipu
03-11-2013, 08:33 AM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/11/02/0844_6.jpg

बेंगलुरु. रोहित शर्मा की धमाकेदार डबल सेंचुरी की दम पर टीम इंडिया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 57 रनों से हराकर सात मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली। रांची और कटक वनडे बारिश के कारण रद्द हो गए थे। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की 209 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 383 रन बनाए। रोहित के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 62 व शिखर धवन ने 60 रनों की पारियां खेलीं।

रनों के इस पहाड़ के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही दबाव में आ गई। एक समय ऑस्ट्रेलिया केवल 211रनों पर 8 विकेट खोकर हार की कगार पर था लेकिन जेम्स फॉल्कनर ने एक बार फिर कंगारुओं के लिए आतिशी शतक बना उलटफेर करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उसके बाद भी कंगारू 326 पर रनों पर ही सिमट गए। ग्लेन मैक्सवेल ने 60 और शेन वाटसन ने 49 रन बनाए।
इससे पहले रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास का तीसरा दोहरा शतक जड़ा। वनडे की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने के साथ ही उन्होंने एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन के नाम था। रोहित ने वाटसन (15) से एक ज्यादा छक्का लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

रोहित ने अपनी पारी में 158 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों व 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए।

धोनी का धमाका

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मिडल ऑर्डर के फेल होने के बाद रोहित शर्मा संग मोर्चा संभाला। उन्होंने महज 38 गेंदों में 7 चौके व 2 छक्के जड़ते हुए 62 रन बनाए। वे आखिरी गेंद पर दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। जडेजा बिना खाता खोले नॉटआउट रहे।

धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित शर्मा संग पांचवें विकेट के लिए 167 रन जोड़े।

टूटा 2009 का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 383 रन का स्कोर खड़ा कर एक और रिकॉर्ड बनाया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सबसे बड़ा इंडियन टोटल है। रोहित शर्मा के तूफान में 2009 में बना 7 विकेट पर 354 रन के स्कोर का रिकॉर्ड भी टूट गया।

वनडे में यह इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा और ओवरऑल सातवां सबसे बड़ा स्कोर है।

dipu
03-11-2013, 08:35 AM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/11/02/7774_19.jpg

बेंगलुरु में कंगारुओं को शिकस्त देकर टीम इंडिया ने सात मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। इस सीरीज में शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली का धूम-धड़ाका लंबे समय तक क्रिकेट प्रेमियों के दिलो-दिमाग में बसा रहेगा।

दूसरी ओर कंगारु ओं ने भी इस सीरीज में जबर्दस्त फाइटिंग स्प्रिट दिखाई। मोहाली में तो कंगारुओं ने टीम इंडिया के हाथों से जीत छीन ही ली और बेंगलुरु में भी कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखाई देने लगी थी।

दोनों ही बार कंगारुओं के लिए किला लड़ाया जेम्स फॉल्कनर ने। मोहाली में तो फॉल्कनर कामयाब हो गए लेकिन बेंगलुरु में वे अपने मिशन को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाए।

फॉल्कनर बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया को भले ही न जिता पाएं हों लेकिन दिल जीतने में वे कामयाब रहे। इस पारी के साथ ही फॉल्कनर ने तीन रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

dipu
03-11-2013, 08:35 AM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/11/02/7774_14.jpg

दिलेर पारी

फॉल्कनर ने बेंगलुरु में मोहाली की तरह एक बार तो टीम इंडिया के होश उड़ा दिए थे। ऑस्ट्रेलियाई पारी खराब शुरुआत के बाद ३क्क् के पार पहुंची तो उसके पीछे फॉल्कनरकी दिलेरी ही थी।

फॉल्कनर ने 73 गेंदों पर ११६ रन बनाए और इस पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए।