PDA

View Full Version : अडबड सवालों के गड़बड़ जवाब


Pages : [1] 2

khalid
30-10-2010, 08:23 PM
मित्रो आइए सवाल जवाब का सुरुआत करे

sam_shp
30-10-2010, 08:26 PM
सवाल कहाँ है ??????

चलो मै ही पूछ लेता हूँ....

मै ऐसा क्यूँ हूँ ?????

jalwa
30-10-2010, 08:29 PM
सवाल कहाँ है ??????

चलो मै ही पूछ लेता हूँ....

मै ऐसा क्यूँ हूँ ?????

यह आपका नहीं ऊपर वाले का कसूर है.

jalwa
30-10-2010, 08:31 PM
मित्रो आइए सवाल जवाब का सुरुआत करे

खालिद भाई, नए सूत्र की मुबारकबाद. कृपया कोशिश करें की प्रत्येक सवाल का जवाब आप अवश्य दें. और अपनी और से भी समय समय पर सवाल करते रहें. बाकी हम सभी दोस्त आपके साथ हैं ही. :bravo:

sam_shp
30-10-2010, 08:34 PM
यह आपका नहीं ऊपर वाले का कसूर है.

:lol::lol::lol::lol::lol::lol:

jalwa
30-10-2010, 08:37 PM
:lol::lol::lol::lol::lol::lol:

मित्र, कृपया बुरा मत मानना इस सूत्र की विषय वस्तु ही कुछ ऐसी है की यहाँ सभी को "अडबड सवालों के गड़बड़ जवाब" ही मिलेंगे.
हा हा . :gm:

khalid
30-10-2010, 08:37 PM
खालिद भाई, नए सूत्र की मुबारकबाद. कृपया कोशिश करें की प्रत्येक सवाल का जवाब आप अवश्य दें. और अपनी और से भी समय समय पर सवाल करते रहें. बाकी हम सभी दोस्त आपके साथ हैं ही. :bravo:

भाई जितना दिमाग होगा उतना हीँ कर सकता हुँ ना
हा हा
कोशिश करुगाँ भाई

khalid
30-10-2010, 08:42 PM
सवाल कहाँ है ??????

चलो मै ही पूछ लेता हूँ....

मै ऐसा क्यूँ हूँ ?????

प्रणाम शाम
पहले बताऐँ आपका घोडा कहाँ चला गया
जवाब
आप अपने नजर से नहीँ देखे
अब आपका उम्र भी तो हो गया हैँ

sam_shp
30-10-2010, 08:53 PM
मित्र, कृपया बुरा मत मानना इस सूत्र की विषय वस्तु ही कुछ ऐसी है की यहाँ सभी को "अडबड सवालों के गड़बड़ जवाब" ही मिलेंगे.
हा हा . :gm:
मित्र मैंने ही सवाल किया है तो बुरा क्यूँ मानूंगा ??? मुझे तो हंसी मझाक ही बहुत पसंद है,चाहे वो किसी भी हद तक हो ......तो आगे जो भी कहना है वो दिल खोल कर बिना जिझक लिखियेगा.
मुझे एक ही बात पसंद नहीं है...कोई मुझे बिच बातों मे अकेला छोड बिना बताये चला जाता है ....बाकी मुझे सब कुछ पसंद है.

sam_shp
30-10-2010, 08:55 PM
भाई जितना दिमाग होगा उतना हीँ कर सकता हुँ ना
हा हा
कोशिश करुगाँ भाई

खालिदभाई यहाँ दिमाग वालो का काम नहीं है....बिना दिमाग वालो का ही कम ज्यादा है...

ABHAY
30-10-2010, 08:59 PM
मैंने न एक कुत्ते के दुम को दम लगा के ५ साल किचर में दबा के रखा और आज जब उसे निकाला तो वो टेढ़ी ही है ऐसा क्यों !:help:

sam_shp
30-10-2010, 09:04 PM
प्रणाम शाम
पहले बताऐँ आपका घोडा कहाँ चला गया
जवाब
आप अपने नजर से नहीँ देखे
अब आपका उम्र भी तो हो गया हैँ

घोडा तो यही कहीं घोड़ीयो के पीछे लगा होगा....:lol::lol::lol:
मेरी उम्र का सही अंदाज तो आपको हमसे मिलने के बाद ही होगा....अभी तो मै जवान हूँ.....:lol::lol::lol:

Sikandar_Khan
30-10-2010, 09:06 PM
सवाल कहाँ है ??????

चलो मै ही पूछ लेता हूँ....

मै ऐसा क्यूँ हूँ ?????

ये तो आपके बुर्जुग ही बता सकते हैँ

Sikandar_Khan
30-10-2010, 09:08 PM
घोडा तो यही कहीं घोड़ीयो के पीछे लगा होगा....:lol::lol::lol:
मेरी उम्र का सही अंदाज तो आपको हमसे मिलने के बाद ही होगा....अभी तो मै जवान हूँ.....:lol::lol::lol:

जवानी चार दिन की है
मजे ले लो भाई

calvitf
30-10-2010, 09:08 PM
मैंने न एक कुत्ते के दुम को दम लगा के ५ साल किचर में दबा के रखा और आज जब उसे निकाला तो वो टेढ़ी ही है ऐसा क्यों !:help:

आपने गलत किया मेरा सुझाव मानो तो
दुम के सिरे से दुसरे सिरे तक एक छड़ी लगा के बांध दो पक्का सीधा रहेगी

Sikandar_Khan
30-10-2010, 09:13 PM
आपने गलत किया मेरा सुझाव मानो तो
दुम के सिरे से दुसरे सिरे तक एक छड़ी लगा के बांध दो पक्का सीधा रहेगी

तब तो छड़ी भी टेढ़ी हो जाएगी

sam_shp
30-10-2010, 09:15 PM
ये तो आपके बुर्जुग ही बता सकते हैँ
आप भी तो हमारे ही हो .....आप ही बता दीजिये.

sam_shp
30-10-2010, 09:17 PM
जवानी चार दिन की है
मजे ले लो भाई
फिर ठीक है ...क्युंकी ....हमारा दिन २५ वर्ष का होता है और अब तक आधा दिन ही हुआ है....

jalwa
30-10-2010, 09:17 PM
मित्र मैंने ही सवाल किया है तो बुरा क्यूँ मानूंगा ??? मुझे तो हंसी मझाक ही बहुत पसंद है,चाहे वो किसी भी हद तक हो ......तो आगे जो भी कहना है वो दिल खोल कर बिना जिझक लिखियेगा.
मुझे एक ही बात पसंद नहीं है...कोई मुझे बिच बातों मे अकेला छोड बिना बताये चला जाता है ....बाकी मुझे सब कुछ पसंद है.

शाम भाई, वैसे तो हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से पहले से ही जानते हैं लेकिन आपने अपने विषय में यह बात बताई उसके बाद अब मैं आपसे पहले की अपेक्षा खुल कर वार्ता कर पाऊंगा. धन्यवाद.

jalwa
30-10-2010, 09:19 PM
मैंने न एक कुत्ते के दुम को दम लगा के ५ साल किचर में दबा के रखा और आज जब उसे निकाला तो वो टेढ़ी ही है ऐसा क्यों !:help:

आपने शायद वो कहावत नहीं सुनी "कुत्ते की दम..टेढ़ी की टेढ़ी"

sam_shp
30-10-2010, 09:20 PM
आपने गलत किया मेरा सुझाव मानो तो
दुम के सिरे से दुसरे सिरे तक एक छड़ी लगा के बांध दो पक्का सीधा रहेगी

तब तो छड़ी भी टेढ़ी हो जाएगी

मैंने न एक कुत्ते के दुम को दम लगा के ५ साल किचर में दबा के रखा और आज जब उसे निकाला तो वो टेढ़ी ही है ऐसा क्यों !:help:


हमारे पास एक सबसे अच्छा तरीका है .....कुत्तेकी दूम को एक समतल जगह पर रख कर उसके ऊपर खड़े हो जाओ,चाहे कुछ भी हो खड़े ही रहिये...फिर देखिये क्या होता है...

sam_shp
30-10-2010, 09:23 PM
शाम भाई, वैसे तो हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से पहले से ही जानते हैं लेकिन आपने अपने विषय में यह बात बताई उसके बाद अब मैं आपसे पहले की अपेक्षा खुल कर वार्ता कर पाऊंगा. धन्यवाद.

आपने सही कहा की आप मुझे पहले से जानते है लेकिन पहेचानते नहीं हो ......

sam_shp
30-10-2010, 09:31 PM
थोड़ी देर के लिये इजाजत चाहता हूँ.........फिर मिलेंगे एक लंबे ब्रेक के बाद.

khalid
31-10-2010, 12:57 AM
इन्सान आइने को देखता हैँ या आइना इन्सान को

ndhebar
31-10-2010, 11:21 AM
इन्सान आइने को देखता हैँ या आइना इन्सान को
ना इंसान आईने को देखता है ना आइना इंसान को
इंसान आईने में खुद को देखता है और आइना हमेशा सच्चाई ही दिखाता है

munneraja
31-10-2010, 12:42 PM
हमारे पास एक सबसे अच्छा तरीका है .....कुत्तेकी दूम को एक समतल जगह पर रख कर उसके ऊपर खड़े हो जाओ,चाहे कुछ भी हो खड़े ही रहिये...फिर देखिये क्या होता है...

कुत्ता आपको टेढ़ा (दोहरा) कर देगा
काट काट के

munneraja
31-10-2010, 12:43 PM
थोड़ी देर के लिये इजाजत चाहता हूँ.........फिर मिलेंगे एक लंबे ब्रेक के बाद.

शाम भाई
ब्रेक फेल हो गए हैं
जल्दी आओ .................

Sikandar_Khan
31-10-2010, 08:56 PM
क्या मुझे कोई
" गैँदी पोँ " का मतलब बताएगा ?

sam_shp
31-10-2010, 09:04 PM
क्या मुझे कोई
" गैँदी पोँ " का मतलब बताएगा ?
गैंदी पो...आपको पता नहीं है ...मै बताता हूँ...

गैंदी यानी गेंद = बोल ....और पो यानी गया
बोल(गेंद) गया.

sam_shp
31-10-2010, 09:05 PM
शाम भाई
ब्रेक फेल हो गए हैं
जल्दी आओ .................

ब्रेक कैसे फेल होगी ???.....अभी अभी तो अभी ने नये टायर डलवाये है.

ABHAY
31-10-2010, 09:11 PM
अरे भाई एक आदमी मिला उससे पूछा की तुमरी पूछ कहा है तो उसने बोला नाक के सीधे चले जा लेकिन कुछ नहीं मिला

Sikandar_Khan
31-10-2010, 09:15 PM
गैंदी पो...आपको पता नहीं है ...मै बताता हूँ...

गैंदी यानी गेंद = बोल ....और पो यानी गया
बोल(गेंद) गया.

लेकिन हमने तो डिक्सनरी छान मारी ऐसे कोई
शब्द हैँ ही नही
लोगोँ की तो खुद पोँ निकल गयी ढूंढ़ते ढूंढ़ते

jai_bhardwaj
31-10-2010, 11:50 PM
अपने निर्वस्त्र शरीर को महिलायें (बच्चियां नहीं) किनसे नहीं छुपा पाती हैं ? :cry:

jalwa
31-10-2010, 11:53 PM
अपने निर्वस्त्र शरीर को महिलायें (बच्चियां नहीं) किनसे नहीं छुपा पाती हैं ? :cry:

गयनाकोलोजिस्ट (स्त्री रोग विशेषग्य डॉक्टर ) से.

jai_bhardwaj
01-11-2010, 12:04 AM
गयनाकोलोजिस्ट (स्त्री रोग विशेषग्य डॉक्टर ) से.

थोरा सा गरबर जवाब दो बीरबल जी /:cry:

jalwa
01-11-2010, 12:08 AM
थोरा सा गरबर जवाब दो बीरबल जी /:cry:

आईने से या फिर अपने प्रेमी या शौहर से .:bang-head:

jai_bhardwaj
01-11-2010, 12:19 AM
आईने से या फिर अपने प्रेमी या शौहर से .:bang-head:

पचास नंबर मिल सके हैं इस उत्तर पर /
क्या शेष पचास नहीं चाहिए आपको ?

khalid
01-11-2010, 08:02 AM
ना इंसान आईने को देखता है ना आइना इंसान को
इंसान आईने में खुद को देखता है और आइना हमेशा सच्चाई ही दिखाता है

आपकी बात ठीक तो हैँ लेकिन एक और जवाब हो सकता हैँ
इंसान आइना एक तरफ से देखता हैँ लेकिन आइना इंसान को चारो तरफ से देख सकता हैँ

khalid
01-11-2010, 08:08 AM
अपने निर्वस्त्र शरीर को महिलायें (बच्चियां नहीं) किनसे नहीं छुपा पाती हैं ? :cry:

प्रसव के वक्त दाई से यह टाईम ऍसा होता हैँ उसे कोई होश नहीँ होता

khalid
01-11-2010, 08:58 AM
ऍसे कौन दो चीजेँ हैँ आदमेँ के
जिनमेँ एक अपना और एक दुसरे का अच्छा लगता हैँ

Sikandar_Khan
01-11-2010, 09:13 AM
अपने निर्वस्त्र शरीर को महिलायें (बच्चियां नहीं) किनसे नहीं छुपा पाती हैं ? :cry:

अंतवस्त्र से

Sikandar_Khan
01-11-2010, 09:15 AM
ऍसे कौन दो चीजेँ हैँ आदमेँ के
जिनमेँ एक अपना और एक दुसरे का अच्छा लगता हैँ

अपने बच्चे और दूसरे की पत्नी

khalid
01-11-2010, 09:45 AM
अपने बच्चे और दूसरे की पत्नी

बहुत अच्छे मित्र कमाल हैँ

khalid
01-11-2010, 09:47 AM
आदमी को कब मुल से प्यारा सुद होता हैँ

Sikandar_Khan
01-11-2010, 09:50 AM
आदमी को कब मुल से प्यारा सुद होता हैँ

जब वो दादा बनता है

munneraja
01-11-2010, 10:13 AM
जब वो दादा बनता है

इसका तो मैं बेहतर जवाब देता हूँ
जब मेरी पोती "किशमिश" (२ वर्ष) का जन्म हुआ तो मैं अपने को रोक नहीं पाया और नर्सरी में ट्रे में रखी पोती को लेकर प्राइवेट रूम में आ गया
मेरा मन चाह रहा था कि खूब नाचूं गाऊं, जोर जोर से चिल्लाऊं, मैंने कैसे अपने को वश में किया है ये तो मैं ही जानता हूँ.
आज भी जब तक मैं घर पर होता हूँ तब तक वो मुझे नहीं छोडती है

Sikandar_Khan
01-11-2010, 10:17 AM
दादा
किशमिश क्या दुलार का नाम है ।

munneraja
01-11-2010, 10:28 AM
दादा
किशमिश क्या दुलार का नाम है ।

हाँ
बहुत मीठी है न
वैसे उसका नाम यशी है

Sikandar_Khan
01-11-2010, 10:36 AM
हाँ
बहुत मीठी है न
वैसे उसका नाम यशी है

बहुत प्यारा नाम है

jalwa
01-11-2010, 11:37 PM
थोरा सा गरबर जवाब दो बीरबल जी /:cry:

नहाते समय बाथरूम की दीवारों से.

jalwa
01-11-2010, 11:39 PM
ऍसे कौन दो चीजेँ हैँ आदमेँ के
जिनमेँ एक अपना और एक दुसरे का अच्छा लगता हैँ

अपना बच्चा ...दूसरे की लुगाई.
अपना खर्चा... दुसरे की कमाई.
सबको अच्छे लगते हैं.

khalid
02-11-2010, 05:36 AM
ऍसी कौन सी चिज हैँ जो हम लेँते हैँ मुश्किल से चली जाती हैँ आसानी से

ABHAY
02-11-2010, 09:03 AM
पैसा हा पैसा यही वो चीज है

Sikandar_Khan
02-11-2010, 09:48 AM
ऍसी कौन सी चिज हैँ जो हम लेँते हैँ मुश्किल से चली जाती हैँ आसानी से

खालिद भाई
इज्जत बहुत मुश्किल से मिलती है
लेकिन जाने मे जरा भी वक्त नही लगता है ।

jai_bhardwaj
03-11-2010, 12:46 AM
अपने निर्वस्त्र शरीर को महिलायें (बच्चियां नहीं) किनसे नहीं छुपा पाती हैं ? :cry:


बहुत ही सुन्दर प्रतिक्रियाएं आयी हैं / आप सभी को धन्यवाद / बीरबल जी, आपके प्रयास सराहनीय रहे:bravo: / धन्यवाद /

कोई भी महिला अपनी ड्रेसिंग टेबिल के दर्पण और अपने स्नान गृह के बल्ब से अपने अनावृत शरीर को नहीं छिपा सकती है:omg: /

khalid
03-11-2010, 10:03 AM
खालिद भाई
इज्जत बहुत मुश्किल से मिलती है
लेकिन जाने मे जरा भी वक्त नही लगता है ।

बहुत अच्छे मित्र वाकई इज्जत जाने मेँ टाइम नहीँ लगता

ndhebar
03-11-2010, 04:17 PM
ऍसे कौन दो चीजेँ हैँ आदमेँ के
जिनमेँ एक अपना और एक दुसरे का अच्छा लगता हैँ

दुनिया में सभी माँ को अपना बेटा सबसे अच्छा लगता है(चाहे वो लाख बुरा क्यों ना हो)
दुनिया के सभी मर्दों को पडोसी की बीवी ज्यादा बहती है(चाहे अपनी लाख गुणी क्यों ना हो)

इसको इस तरह से कहते है की

दुनिया में एक बेटा सबसे अच्छा होता है जो सभी माओं के पास होता है और दुनिया में एक ही बीवी अच्छी होती है जो पडोसी के पास होती है

khalid
03-11-2010, 04:29 PM
दुनिया में सभी माँ को अपना बेटा सबसे अच्छा लगता है(चाहे वो लाख बुरा क्यों ना हो)
दुनिया के सभी मर्दों को पडोसी की बीवी ज्यादा बहती है(चाहे अपनी लाख गुणी क्यों ना हो)

इसको इस तरह से कहते है की

दुनिया में एक बेटा सबसे अच्छा होता है जो सभी माओं के पास होता है और दुनिया में एक ही बीवी अच्छी होती है जो पडोसी के पास होती है

हा हा
बहुत खुब निशांत भाई

khalid
03-11-2010, 09:38 PM
वो कौन हैँ जिनके वजह से आप स्वर्ग और नर्क दुनिया मे देख सकतेँ हैँ

Sikandar_Khan
03-11-2010, 09:48 PM
वो कौन हैँ जिनके वजह से आप स्वर्ग और नर्क दुनिया मे देख सकतेँ हैँ

हमारे द्वारा किये गए अच्छे कार्य ही हमको दुनियां मे स्वर्ग और बुरे कार्य हमको नर्क दिखाते हैँ

jai_bhardwaj
03-11-2010, 11:14 PM
वो कौन हैँ जिनके वजह से आप स्वर्ग और नर्क दुनिया मे देख सकतेँ हैँ

स्वयं की पत्नी //

khalid
04-11-2010, 09:30 AM
स्वयं की पत्नी //

धन्यवाद भैया
बिल्कुल पत्नी हीँ वो शैः हैँ जो स्वर्ग और नर्क का आभाष करा सकता हैँ

ndhebar
04-11-2010, 11:31 AM
स्वयं की पत्नी //
बड़े भैया हमारे तरफ एक कहावत है की
जो मुंह आपको पान खिला सकता है वही मुंह आपको जूता भी पड़वा सकता है
अतः अपनी कथनी और करनी ही आपको स्वर्ग और नरक दोनों दिखा सकते हैं

jalwa
04-11-2010, 03:54 PM
बहुत ही सुन्दर प्रतिक्रियाएं आयी हैं / आप सभी को धन्यवाद / बीरबल जी, आपके प्रयास सराहनीय रहे:bravo: / धन्यवाद /

कोई भी महिला अपनी ड्रेसिंग टेबिल के दर्पण और अपने स्नान गृह के बल्ब से अपने अनावृत शरीर को नहीं छिपा सकती है:omg: /

धन्यवाद, भैया. वैसे दर्पण मैं भि सोच रहा था लेकिन मेरे ख्याल से बहुत कम स्त्रियाँ होंगी जो निर्वस्त्र होकर दर्पण निहारती होंगी इसलिए मैंने दर्पण नहीं लिखा था. वैसे बाथ रूम में अधिकतर ये उसी स्थिति में होती हैं जैसा आपने कहा है.

jalwa
04-11-2010, 03:57 PM
ऍसी कौन सी चिज हैँ जो हम लेँते हैँ मुश्किल से चली जाती हैँ आसानी से

एक घंटे से बस या ट्रेन का इन्तेजार करने के बाद भी अधिक भीड़ होने के कारण जिस व्यक्ति की बस या ट्रेन छूट जाए उस से पूछो.

(अडबड सवाल गड़बड़ जवाब)

munneraja
04-11-2010, 04:14 PM
जो दादी, नानी, माँ, बहन आदि आदि सभी का देखा लेकिन खुद की बीवी का नहीं देखा .....
वो क्या है

khalid
04-11-2010, 07:24 PM
जो दादी, नानी, माँ, बहन आदि आदि सभी का देखा लेकिन खुद की बीवी का नहीं देखा .....
वो क्या है

दादा आपका जवाब हैँ
अपने मास्टर जैसे बच्चे
या कोई लडकी

ndhebar
04-11-2010, 11:10 PM
जो दादी, नानी, माँ, बहन आदि आदि सभी का देखा लेकिन खुद की बीवी का नहीं देखा .....
वो क्या है
इंसान का खुद का बचपन

munneraja
05-11-2010, 10:47 AM
मेरे प्रश्न का अभी तक जवाब सही नहीं है
सभी महिला रिश्तेदारों का देखा लेकिन अपनी पत्नी का नहीं देखा .......
वो क्या है ?

khalid
05-11-2010, 10:57 AM
मेरे प्रश्न का अभी तक जवाब सही नहीं है
सभी महिला रिश्तेदारों का देखा लेकिन अपनी पत्नी का नहीं देखा .......
वो क्या है ?

किन्नर ...........,

munneraja
05-11-2010, 01:27 PM
किन्नर ...........,
ना... जी .... ना....

jalwa
06-11-2010, 12:20 AM
मेरे प्रश्न का अभी तक जवाब सही नहीं है
सभी महिला रिश्तेदारों का देखा लेकिन अपनी पत्नी का नहीं देखा .......
वो क्या है ?

'विधवा का रूप ' दादा, यह रूप देखने के लिए पति का मरना आवश्यक है और जब वो मर ही जाएगा तो पत्नी का यह रूप कैसे देखेगा?

Sikandar_Khan
06-11-2010, 08:45 AM
'विधवा का रूप ' दादा, यह रूप देखने के लिए पति का मरना आवश्यक है और जब वो मर ही जाएगा तो पत्नी का यह रूप कैसे देखेगा?

निःशंदेह ही उत्तर सही होगा

munneraja
08-11-2010, 10:39 AM
'विधवा का रूप ' दादा, यह रूप देखने के लिए पति का मरना आवश्यक है और जब वो मर ही जाएगा तो पत्नी का यह रूप कैसे देखेगा?

शानदार उत्तर
सिकंदर आपको बधाई

jai_bhardwaj
08-11-2010, 11:37 PM
शानदार उत्तर
सिकंदर आपको बधाई

भाई जी, चश्मे का नंबर सही कराएं /
उत्तर जलवा जी ने diyaa और आपने अंक दिए हैं sikandar जी को .....
sikandar ने बिना बोये ही फसल काट ली ............ धन्य हो भाई /

aksh
09-11-2010, 12:32 AM
भाई जी, चश्मे का नंबर सही कराएं /
उत्तर जलवा जी ने diyaa और आपने अंक दिए हैं sikandar जी को .....
sikandar ने बिना बोये ही फसल काट ली ............ धन्य हो भाई /

सिकंदर ने जो अन्तर्वासना पर बोया था उसे नहीं काट पाया. इसलिए बड़े भैया मेहरबान हैं उस पर. देवी जी नहीं मिल रहीं भाई.
:party: :party:

Sikandar_Khan
09-11-2010, 05:38 AM
सिकंदर ने जो अन्तर्वासना पर बोया था उसे नहीं काट पाया. इसलिए बड़े भैया मेहरबान हैं उस पर. देवी जी नहीं मिल रहीं भाई.
:party: :party:
बड़े भाई
कोई भी बोय कोई भी काटे है तो सब भाई भाई फिर क्या तेरा क्या मेरा
बोला जय हिन्द

Sikandar_Khan
09-11-2010, 05:56 AM
वो चीज कौन सी
जिसका है आकार
मगर नही है भार

khalid
09-11-2010, 09:20 AM
वो चीज कौन सी
जिसका है आकार
मगर नही है भार

धरती और आँसमान हैँ यार ....

munneraja
09-11-2010, 10:29 AM
भाई जी, चश्मे का नंबर सही कराएं /
उत्तर जलवा जी ने diyaa और आपने अंक दिए हैं sikandar जी को .....
Sikandar ने बिना बोये ही फसल काट ली ............ धन्य हो भाई /

ये अगडम जवाब की बडगम बधाई है

sam_shp
10-11-2010, 09:33 PM
वो चीज कौन सी
जिसका है आकार
मगर नही है भार

अग्नि की ज्योत / ज्वाला

Sikandar_Khan
10-11-2010, 11:06 PM
तीन ऊँट और दो खूँट
एक खूँट पर कितने ऊँट ?

sam_shp
11-11-2010, 10:22 PM
मित्र कृपया एक पहेली के सही जवाब के बाद ही दूसरी पहेली प्रस्तुत कीजिये...धन्यवाद.

Sikandar_Khan
12-11-2010, 05:47 AM
अग्नि की ज्योत / ज्वाला

ये सही जवाब नही है

munneraja
12-11-2010, 09:36 AM
तीन ऊँट और दो खूँट
एक खूँट पर कितने ऊँट ?

एक भी नहीं

khalid
16-11-2010, 04:33 PM
अमेरिका के लोगोँ को जलेबी बहुत खरीद कर लेजाते हैँ
क्योँ

kamesh
16-11-2010, 04:41 PM
अमेरिका के लोगोँ को जलेबी बहुत खरीद कर लेजाते हैँ
क्योँ
क्यों की वह की सरकार यह पता लगाते लगाते थक गयी की हिन्दुस्तानियों ने बिना छेद किये जलेबी में रस केसे भर दिया

हार कर उस पर पुरष्कार की घोसडा की गयी

तब से सारे अमेरकी जलेबी ले जातें है और रिषर्च कर रहें हैं

kamesh
16-11-2010, 04:43 PM
वो कोन सी चीज है जो जितना रोती है उतना खोती है ?

khalid
16-11-2010, 04:54 PM
वो कोन सी चीज है जो जितना रोती है उतना खोती है ?


अरे बचवा एकर जवाब तो मोमबत्ती हय

munneraja
16-11-2010, 04:55 PM
क्यों की वह की सरकार यह पता लगाते लगाते थक गयी की हिन्दुस्तानियों ने बिना छेद किये जलेबी में रस केसे भर दिया

हार कर उस पर पुरष्कार की घोसडा की गयी

तब से सारे अमेरकी जलेबी ले जातें है और रिषर्च कर रहें हैं


वर्षो की एकटक तपस्या के बाद मैं इसका रहस्य जान पाया हूँ
कि जलेबी का एक ओर (शुरुआत बिंदु) और एक छोर (अंत बिंदु) होता है जहां से रस जलेबी में घुस जाता है :)
लेकिन गुलाबजामुन में कोई ओरछोर नहीं होता, उसमे रस कैसे घुसता है ...!!..?? :bang-head:

kamesh
16-11-2010, 04:57 PM
अरे बचवा एकर जवाब तो मोमबत्ती हय
इतनी जल्दी जवाब

आप को इनाम में दिया जाता है खुशियों का टोकरा जो कभी खत्म न हो

kamesh
16-11-2010, 05:02 PM
वर्षो की एकटक तपस्या के बाद मैं इसका रहस्य जान पाया हूँ
कि जलेबी का एक ओर (शुरुआत बिंदु) और एक छोर (अंत बिंदु) होता है जहां से रस जलेबी में घुस जाता है :)
लेकिन गुलाबजामुन में कोई ओरछोर नहीं होता, उसमे रस कैसे घुसता है ...!!..?? :bang-head:
दादा प्रणाम

फोरम से जाते ही पहला काम आज रसगुले की दुकान खोलने का करूँगा

क्यों की अमेरिका वालों ने जेसे ही आप की ये प्र्विस्थी पढ़ी

गुलाबजामुन ले जाने लगेंगे (यह पता लगाने के लिए की केसे रस भर दिया)

तो जो पहले जागे वो ही जीते वाली कहावत चरितार्थ हो जाएगी

इस लिए पहले दुकान फिर बाद में भूमि का मकान



दादा को पुनह प्रणाम

jai_bhardwaj
16-11-2010, 10:12 PM
वर्षो की एकटक तपस्या के बाद मैं इसका रहस्य जान पाया हूँ
कि जलेबी का एक ओर (शुरुआत बिंदु) और एक छोर (अंत बिंदु) होता है जहां से रस जलेबी में घुस जाता है :)
लेकिन गुलाबजामुन में कोई ओरछोर नहीं होता, उसमे रस कैसे घुसता है ...!!..?? :bang-head:

मुन्ना भाई, राम राम /



यह कार्य तो वैसे ही हो जाता है जैसे हमारे शरीर से पसीना निकल आता है बिना किन्ही स्पष्ट छिद्रों के /

धन्यवाद /

munneraja
17-11-2010, 11:01 AM
मुन्ना भाई, राम राम /



यह कार्य तो वैसे ही हो जाता है जैसे हमारे शरीर से पसीना निकल आता है बिना किन्ही स्पष्ट छिद्रों के /

धन्यवाद /
पसीना इसलिए निकलता है जय भाई कि हम पानी पीते हैं
फिर यहाँ सवाल है कि चाशनी घुसती कैसे है ना कि निकलती कैसे है :)

sam_shp
17-11-2010, 09:00 PM
राम सीता है.....तो राम कौन है ????

jai_bhardwaj
17-11-2010, 09:29 PM
राम सीता है.....तो राम कौन है ????

मुझे प्रतीत होता है कि शाम भाई आप किसी 'राम' नामक दर्जी की बात कर रहे हैं /

khalid
17-11-2010, 09:30 PM
राम सीता है.....तो राम कौन है ????

सिलाई करने वाला
दर्जी ......

jai_bhardwaj
17-11-2010, 09:54 PM
पसीना इसलिए निकलता है जय भाई कि हम पानी पीते हैं
फिर यहाँ सवाल है कि चाशनी घुसती कैसे है ना कि निकलती कैसे है :)

चासनी इसलिए घुसती है मुन्ना भाई कि रसगुल्ला चासनी पीता है ............ :party::think:

sam_shp
18-11-2010, 03:01 AM
मुझे प्रतीत होता है कि शाम भाई आप किसी 'राम' नामक दर्जी की बात कर रहे हैं /

सिलाई करने वाला
दर्जी ......

सही जवाब है....बधाई हो...

sam_shp
18-11-2010, 03:07 AM
. Prasad ne Kumble se Pepsi laane k kaha.
Kumble Pepsi kee ek bottle leke aa gaya par seedha Sachin ke paas pahooncha.
Bataao kyon?
एक दिवसीय क्रिकेट मेच चल रहा था....
प्रसाद ने कुंबले से पेप्सी लाने को कहा......
कुंबले एक पेप्सी की बोटल लाया....लेकिन प्रसाद को ना देते हुये सीधा सचिन तेंदुलकर के पास पहुँचा.....
बताओ क्यूँ ????

ABHAY
18-11-2010, 05:42 PM
अगर लड़का लड़की को छेरता है तो उसके लिए कानून है एक इंग्लिश कोचिंग में उसे क्लास से बाहर निकाल दिया जाता है , अगर लड़की छेरति है लड़के को उसपे कोई कानून नहीं है ! बहुत जगह यही होता है क्यो !

munneraja
18-11-2010, 06:20 PM
अगर लड़का लड़की को छेरता है तो उसके लिए कानून है एक इंग्लिश कोचिंग में उसे क्लास से बाहर निकाल दिया जाता है , अगर लड़की छेरति है लड़के को उसपे कोई कानून नहीं है ! बहुत जगह यही होता है क्यो !
क्योंकि लड़की द्वारा छेड़ा जाना अपार्चुनिटी है ना कि कानून उल्लंघन

sam_shp
18-11-2010, 09:00 PM
क्योंकि लड़की द्वारा छेड़ा जाना अपार्चुनिटी है ना कि कानून उल्लंघन


:laughlaugh::laughlaugh::laughlaugh::laughlaugh::i agree:

ndhebar
20-11-2010, 06:42 AM
क्योंकि लड़की द्वारा छेड़ा जाना अपार्चुनिटी है ना कि कानून उल्लंघन

:iagree::iagree::iagree::iagree::iagree:
काश ये मौका हमारी जिंदगी में भी आये

Sikandar_Khan
20-11-2010, 08:06 AM
निशांत भाई
मौके ही मौके हैँ
बस एक कोशिश की जरूरत है
:iagree::iagree::iagree::iagree::iagree:
काश ये मौका हमारी जिंदगी में भी आये

Sikandar_Khan
20-11-2010, 04:08 PM
कुत्ता जवान कब होता है ?

ABHAY
20-11-2010, 04:19 PM
कुत्ता जवान कब होता है ?

भाई कुत्ते की जवान तो जब वो पायदा लेता है तभी से उसकी जवान रहती है :bike:

munneraja
20-11-2010, 04:37 PM
कुत्ता जवान कब होता है ?
जब वो सूंघना शुरू कर देता है

khalid
20-11-2010, 04:59 PM
कुत्ता जवान कब होता है ?

जब सभी लोग डन्डा लेके उसके पीछे भागतेँ हैँ

ndhebar
21-11-2010, 11:05 AM
जब वो सूंघना शुरू कर देता है

आदमी देखता है और कुत्ता सूंघता है
:iagree::iagree::iagree::iagree:

kamesh
22-11-2010, 05:21 PM
आज कल लड़कियां ऍम बी ए क्यों करती हैं ?

munneraja
22-11-2010, 05:35 PM
आज कल लड़कियां ऍम बी ए क्यों करती हैं ?
ताकि "मियां बीवी एकसाथ" रह सकें

kamesh
22-11-2010, 05:52 PM
ताकि "मियां बीवी एकसाथ" रह सकें
दादा प्रणाम
एक दम सही जवाब
आप ने मेरा दिमाग पढ़ लिया हो जेसे

sam_shp
23-11-2010, 04:59 AM
चलो यह सब छोडिये......थोडा दिमाग भी चेक कर लेते है.......

4___4___4___4 = 20


+ , - , x , / % का प्रयोग कीजिये.

munneraja
23-11-2010, 09:55 AM
चलो यह सब छोडिये......थोडा दिमाग भी चेक कर लेते है.......

4___4___4___4 = 20


+ ,-, x , / % का प्रयोग कीजिये.

=
4/4+4x4

शाम भाई
कैसा है मेरा दिमाग ?
आपकी लैब रिपोर्ट का इंतजार है

sam_shp
23-11-2010, 12:11 PM
=
4/4+4x4

शाम भाई
कैसा है मेरा दिमाग ?
आपकी लैब रिपोर्ट का इंतजार है

एकदम सही जवाब....रिपोर्ट तो रूबरू मिलेंगे तब ही दिया जायेगा.

sam_shp
23-11-2010, 12:24 PM
r+cat+show-rat+sun-chose+moon+i-noon+goal+t-goat-wu+e
इस का जवाब सिर्फ एक ही शब्द मे दीजिये.

sam_shp
23-11-2010, 12:38 PM
लगे हाथ इसका भी जवाब दे दीजिये.

प्यार करने वालो के लिये तो आसान ही होगा .......

“eusomymosid”

यहाँ चार शब्द है जो एक दूसरे मे घुस गये है जिनको अलग करना है.

khalid
29-11-2010, 06:42 AM
लगे हाथ इसका भी जवाब दे दीजिये.

प्यार करने वालो के लिये तो आसान ही होगा .......

“eusomymosid”

यहाँ चार शब्द है जो एक दूसरे मे घुस गये है जिनको अलग करना है.

शाम भाई के सवाल लगता हैँ अधुरा रहेगा जबतक शाम भाई आऐगेँ नहीँ

kuram
29-11-2010, 09:53 AM
एक बात समझ में नहीं आती - लड़के लोग लडकियों को छेड़ने के लिए सीटी क्यों बजाते है ??

amit_tiwari
29-11-2010, 10:23 AM
एक बात समझ में नहीं आती - लड़के लोग लडकियों को छेड़ने के लिए सीटी क्यों बजाते है ??

यह भ्रम है, वास्तविकता है गुरु की लड़की अच्छी हो तो खुद बज जाती है और बेकार तो भागने का सिग्नल !!!!!!:bike::bike::bike:

Sikandar_Khan
03-12-2010, 08:29 AM
कृप्या जवाब देँ
1. एक लड़की का नाम ?
2. एक फूल का नाम ?
3. एक नदी का नाम ?
4. एक फिल्म का नाम ?
इस सबका उत्तर एक ही है

Bond007
04-12-2010, 11:05 PM
यह भ्रम है, वास्तविकता है गुरु की लड़की अच्छी हो तो खुद बज जाती है और बेकार तो भागने का सिग्नल !!!!!!:bike::bike::bike:

सही कहा बंधू ...|

Kumar Anil
05-12-2010, 08:16 AM
एक बात समझ में नहीं आती - लड़के लोग लडकियों को छेड़ने के लिए सीटी क्यों बजाते है ??

आमतौर पर लड़कियाँ म्युजिकल आइटम होती हैँ जो बजना चाहती हैँ । इसी को चेक करने के लिए लड़के सीटी बजाते हैँ । सुर अगर सही लगे तो मजा आ गया नहीँ तो ? ? ? ?

Bond007
08-12-2010, 06:56 AM
आमतौर पर लड़कियाँ म्युजिकल आइटम होती हैँ जो बजना चाहती हैँ । इसी को चेक करने के लिए लड़के सीटी बजाते हैँ । सुर अगर सही लगे तो मजा आ गया नहीँ तो ? ? ? ?

जरा संभल के भाई साहब| फोरम कि लडकियां आप सहित हम सब पर जूते न बरसाने लगें|

munneraja
08-12-2010, 10:06 AM
कृप्या जवाब देँ
1. एक लड़की का नाम ?
2. एक फूल का नाम ?
3. एक नदी का नाम ?
4. एक फिल्म का नाम ?
इस सबका उत्तर एक ही है
सारे भारतीय हैं या अंग्रेजी के भी हैं

Kumar Anil
12-12-2010, 10:57 AM
जरा संभल के भाई साहब| फोरम कि लडकियां आप सहित हम सब पर जूते न बरसाने लगें|



क्या कहना चाहते हैँ मित्र , क्या यहाँ सब बेसुरी हैँ ? आप तो नाच न आवै आँगन टेढ़ा बता रहे हैँ । अरे जरा प्यार के सुर तो फूँक कर देखिये , जूते तो छिछोरोँ के पड़ते हैँ ।

VIDROHI NAYAK
12-12-2010, 12:51 PM
लगे हाथ इसका भी जवाब दे दीजिये.

प्यार करने वालो के लिये तो आसान ही होगा .......

“eusomymosid”

यहाँ चार शब्द है जो एक दूसरे मे घुस गये है जिनको अलग करना है.
पहले तो शाम भाई अभिवादन स्वीकार करें ! मेरे हिसाब से आपके प्रश्न का उत्तर ''Do you miss me'' होगा !
ज़वाब की प्रतीक्षा है !

libya
12-12-2010, 03:20 PM
कृप्या जवाब देँ
1. एक लड़की का नाम ?
2. एक फूल का नाम ?
3. एक नदी का नाम ?
4. एक फिल्म का नाम ?
इस सबका उत्तर एक ही है

1. एक लड़की का नाम ? गोदावरी
(राजद नेत्री कुमारी गोदावरी)

2. एक फूल का नाम ? गोदावरी

3. एक नदी का नाम ? गोदावरी
(गोदावरी दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी है| इसकी उत्पत्ति पश्चिमघाट की पर्वत श्रेणी के अन्तर्गत त्रिम्बक पर्वत से हुई है. इसकी लम्बाई प्रायः 1450 किलोमीटर है)

4. एक फिल्म का नाम ? गोदावरी
(2006 में बनी तेलगु भाषा में, गोदावरी में सुमंथ तथा कमलिनी ने मुख्य भूमिका निभाई.)

kuram
13-12-2010, 04:55 PM
1. एक लड़की का नाम ? गोदावरी
(राजद नेत्री कुमारी गोदावरी)

2. एक फूल का नाम ? गोदावरी

3. एक नदी का नाम ? गोदावरी
(गोदावरी दक्षिण भारत की एक प्रमुख नदी है| इसकी उत्पत्ति पश्चिमघाट की पर्वत श्रेणी के अन्तर्गत त्रिम्बक पर्वत से हुई है. इसकी लम्बाई प्रायः 1450 किलोमीटर है)

4. एक फिल्म का नाम ? गोदावरी
(2006 में बनी तेलगु भाषा में, गोदावरी में सुमंथ तथा कमलिनी ने मुख्य भूमिका निभाई.)
उतर तक पहुँच तो गया था लेकिन फिल्म के नाम पर अटका हुआ था. अछा तो तेलगु फिल्म में गोदावरी नाम से फिल्म बनी थी.

kuram
13-12-2010, 04:58 PM
लडकिया सिगरेट तो पीती है पर अमूमन लडको की तरह नाक से धुंवा क्यों नहीं निकालती ???

Bond007
14-12-2010, 04:57 AM
क्या कहना चाहते हैँ मित्र , क्या यहाँ सब बेसुरी हैँ ? आप तो नाच न आवै आँगन टेढ़ा बता रहे हैँ । अरे जरा प्यार के सुर तो फूँक कर देखिये , जूते तो छिछोरोँ के पड़ते हैँ ।

बस यही काम तो हम जैसो को नहीं आता है.........!!!

Bond007
14-12-2010, 05:01 AM
लडकिया सिगरेट तो पीती है पर अमूमन लडको की तरह नाक से धुंवा क्यों नहीं निकालती ???

मेरे ख़याल में लड़के दिखावा ज्यादा करते हैं, जबकि लडकियां ऐसी नहीं होती| वे चुप-चाप काम करना पसंद करती हैं|

ndhebar
14-12-2010, 11:03 AM
लडकिया सिगरेट तो पीती है पर अमूमन लडको की तरह नाक से धुंवा क्यों नहीं निकालती ???
क्योंकि वो सिगरेट को हाथ लगाकर नाक तो पहले ही कटवा चुकी होती है

munneraja
14-12-2010, 11:41 AM
लडकिया सिगरेट तो पीती है पर अमूमन लडको की तरह नाक से धुंवा क्यों नहीं निकालती ???
क्योंकि लड़कियां हर चीज निगलने में माहिर होती है

pooja 1990
14-12-2010, 01:11 PM
are kuch mere sath b shere kar lo.mast mast bate chal rahi hai.

SHASHI
14-12-2010, 01:53 PM
are kuch mere sath b shere kar lo.mast mast bate chal rahi hai.

आप सिगरेट पीती है क्या ? और यदि पीती है तो क्या नाक से धुँआ निकाल सकती है ?
जवाब दीजिए.

khalid
14-12-2010, 02:24 PM
लडकिया सिगरेट तो पीती है पर अमूमन लडको की तरह नाक से धुंवा क्यों नहीं निकालती ???

शो बाजी ज्यादा करती हैँ ........

khalid
24-12-2010, 07:08 PM
रोमांस किस से शुरु होता हैँ....?

Bond007
24-12-2010, 08:12 PM
रोमांस किस से शुरु होता हैँ....?

शायद आँखों से|

Kumar Anil
26-12-2010, 07:21 AM
रोमांस किस से शुरु होता हैँ....?

रोमांस की शुरुवात तो खुली आँखोँ से होती है पर जैसे - जैसे हम उसकी गहराईयोँ मेँ उतरते जाते हैँ , हमारी आँखेँ स्वतः मुँदती जाती हैँ और सब कुछ मन की आँखोँ से दिखायी देने लगता है ।

YUVRAJ
27-12-2010, 05:56 AM
ahaa haa haa haa ...:lol:
ये बात तो सोलह आना सच है की रोमांस ki शुरुआत किस {किस्स} :hug:से ही होती है...;)
हाँ ...
रोमांस किस {किस्स} से शुरु होता हैँ...:cheers:
:giggle:
रोमांस किस से शुरु होता हैँ....?

ABHAY
27-12-2010, 06:06 AM
ahaa haa haa haa ...:lol:
ये बात तो सोलह आना सच है की रोमांस ki शुरुआत किस {किस्स} :hug:से ही होती है...;)
हाँ ...
रोमांस किस {किस्स} से शुरु होता हैँ...:cheers:
:giggle:

नहीं जी इस तरह का कोई बात नहीं है अगर मुंड न बने तो रोमांस कभी सुरु नहीं होगा ह आहा आहा आ

YUVRAJ
27-12-2010, 06:13 AM
bhai ...:)
गड़बड़ जवाब की जगह सही जवाब ... :clap:...:clap:...:clap:...

Kumar Anil
27-12-2010, 06:20 AM
इस जाड़े मेँ पानी को कैसे बेवकूफ बनायेँगे ?

YUVRAJ
27-12-2010, 06:27 AM
अहा हा हा हा हा...:lol:
जयपुरिया रजाई ओढ़ कर नहायेगें ....:cheers:

इस जाड़े मेँ पानी को कैसे बेवकूफ बनायेँगे ?

Kumar Anil
27-12-2010, 06:33 AM
अहा हा हा हा हा...:lol:
जयपुरिया रजाई ओढ़ कर नहायेगें ....:cheers:

गड़बड़ जबाब की तलाश जारी है , युवि भाई ।

khalid
27-12-2010, 07:00 AM
हा हा हा
रोमांस र से शुरु होता हैँ .....?

khalid
27-12-2010, 07:11 AM
इस जाड़े मेँ पानी को कैसे बेवकूफ बनायेँगे ?

बाथरुम के अन्दर जाकर टुटी खोल कर बाल्टी भर कर कपडे उतारने के बाद बगैर नहाए बाहर आजाओ

Kumar Anil
27-12-2010, 08:02 AM
बाथरुम के अन्दर जाकर टुटी खोल कर बाल्टी भर कर कपडे उतारने के बाद बगैर नहाए बाहर आजाओ

एकदम सही ! लेकिन अगर पानी को गरमा कर बाथरूम मेँ तौलिया टाँग कर बिना नहाये आते तो पानी की तो फ्यूज हो जाती ।

khalid
14-01-2011, 02:55 PM
सर्दी का एक फायदा हैँ
आपलोग बताऐँ क्या हैँ

Sikandar_Khan
14-01-2011, 03:36 PM
सर्दी का एक फायदा हैँ
आपलोग बताऐँ क्या हैँ

साबुन और पानी की बचत

Bond007
14-01-2011, 03:44 PM
सर्दी का एक फायदा हैँ
आपलोग बताऐँ क्या हैँ

सर्दी के मौसम में रोड्स ज्यादातर खाली मिलती हैं; तो हाई स्पीड ड्राइविंग करने में बहुत मज़ा आता है|:auto:

khalid
16-01-2011, 05:31 PM
लगता हैँ और किसी को फायदा नहीँ लगता सर्दी का

Kumar Anil
19-01-2011, 09:54 AM
सर्दी का एक फायदा हैँ
आपलोग बताऐँ क्या हैँ

लोगोँ के दिमाग ठंडे रहते हैँ जिससे झगड़े - फसाद कम होते हैँ और माहौल शांतिमय होता है ।

khalid
19-01-2011, 10:19 AM
हा हा हा
आपलोगोँ की बात ठिक हैँ
लेकिन सर्दी मेँ गर्मी नहीँ लगती

Sikandar_Khan
20-01-2011, 07:48 PM
आज एक गम्भीर सवाल.....क्या आप जानते हैं कि बड़े बड़े शो रूम बिक्री काउंटर पर बुज़ुर्गों के बजाय जवान लड़कियां ही क्यों रखते हैं ?

jitendragarg
20-01-2011, 08:10 PM
आज एक गम्भीर सवाल.....क्या आप जानते हैं कि बड़े बड़े शो रूम बिक्री काउंटर पर बुज़ुर्गों के बजाय जवान लड़कियां ही क्यों रखते हैं ?

मल्लिका शेरावत ने मर्डर फिल्म के समय जो बात कही थी, वो आज भी लागु होती है.

:cheers:

VIDROHI NAYAK
20-01-2011, 08:22 PM
आज एक गम्भीर सवाल.....क्या आप जानते हैं कि बड़े बड़े शो रूम बिक्री काउंटर पर बुज़ुर्गों के बजाय जवान लड़कियां ही क्यों रखते हैं ?
अच्छा जी ... ऐसा भी होता है!!

Kumar Anil
20-01-2011, 09:06 PM
आज एक गम्भीर सवाल.....क्या आप जानते हैं कि बड़े बड़े शो रूम बिक्री काउंटर पर बुज़ुर्गों के बजाय जवान लड़कियां ही क्यों रखते हैं ?


एक घना जंगल है तेरी आँखोँ मेँ
जहाँ मैँ राह भूल जाता हूँ ।
की तर्ज पर ग्राहक भी सब भूल जाता है ।

khalid
20-01-2011, 09:11 PM
भाई मख्खी के लिए मधु तो रखना पडेगा ...?

Kumar Anil
21-01-2011, 07:25 AM
आज एक गम्भीर सवाल.....क्या आप जानते हैं कि बड़े बड़े शो रूम बिक्री काउंटर पर बुज़ुर्गों के बजाय जवान लड़कियां ही क्यों रखते हैं ?


क्योँकि लड़कियाँ मैँग्नेटिक फील्ड तैयार करने मेँ प्राकृतिक रूप से दक्ष होती हैँ ।

amit_tiwari
21-01-2011, 10:48 AM
आज एक गम्भीर सवाल.....क्या आप जानते हैं कि बड़े बड़े शो रूम बिक्री काउंटर पर बुज़ुर्गों के बजाय जवान लड़कियां ही क्यों रखते हैं ?

सांवरे बलम विंडो शोपिंग करने वालों का ख्याल कौन रखेगा ??? और फिर बगिया सजानी हो तो गुलाब ही लगाया जायेगा कभी बगीचे में बंदगोभी और तुरई भी देखे हो ?

Kumar Anil
21-01-2011, 11:56 AM
सांवरे बलम विंडो शोपिंग करने वालों का ख्याल कौन रखेगा ??? और फिर बगिया सजानी हो तो गुलाब ही लगाया जायेगा कभी बगीचे में बंदगोभी और तुरई भी देखे हो ?

लेकिन गुरु गुलाब तो केवल सूँघने के लिये ही होते हैँ क्योँकि बगिया मेँ लिखा रहता है इन्हेँ छूना मना है ।

Nitikesh
29-01-2011, 12:41 PM
रोमांस किस से शुरु होता हैँ....?

पंजाब में तो रोमांस पेट से शुरू होता है जो दिल तक जाता है.

Bholu
30-01-2011, 09:11 PM
me bajaar se jote leke aaya aur papa ko dikhaya
papa ko dikhaye aur kaha kaise hai
papa bole beta chal chalan aacha ho toh jagah jagah jotey hai

ndhebar
31-01-2011, 12:02 PM
आज एक गम्भीर सवाल.....क्या आप जानते हैं कि बड़े बड़े शो रूम बिक्री काउंटर पर बुज़ुर्गों के बजाय जवान लड़कियां ही क्यों रखते हैं ?

सांवरे बलम विंडो शोपिंग करने वालों का ख्याल कौन रखेगा ??? और फिर बगिया सजानी हो तो गुलाब ही लगाया जायेगा कभी बगीचे में बंदगोभी और तुरई भी देखे हो ?

जता दी ना अपनी हरकत
:cheers::cheers:
लेकिन गुरु गुलाब तो केवल सूँघने के लिये ही होते हैँ क्योँकि बगिया मेँ लिखा रहता है इन्हेँ छूना मना है ।

बिल्कुल सही कहा अनिल भाई
वैसे शो रूम में भी लड़कियां बस ताड़ने हेतु ही होती हैं(मतलब खुशबू लेने के लिए)
छूना वहां भी मना ही होता है

Sikandar_Khan
04-02-2011, 07:17 AM
मल्लिका शेरावत ने मर्डर फिल्म के समय जो बात कही थी, वो आज भी लागु होती है.

:cheers:

अच्छा जी ... ऐसा भी होता है!!

एक घना जंगल है तेरी आँखोँ मेँ
जहाँ मैँ राह भूल जाता हूँ ।
की तर्ज पर ग्राहक भी सब भूल जाता है ।

भाई मख्खी के लिए मधु तो रखना पडेगा ...?

क्योँकि लड़कियाँ मैँग्नेटिक फील्ड तैयार करने मेँ प्राकृतिक रूप से दक्ष होती हैँ ।

सांवरे बलम विंडो शोपिंग करने वालों का ख्याल कौन रखेगा ??? और फिर बगिया सजानी हो तो गुलाब ही लगाया जायेगा कभी बगीचे में बंदगोभी और तुरई भी देखे हो ?
सभी जवाब बहुत बढियां आये
लेकिन सबसे अच्छा जवाब अमित भाई की ओर से आया ....

Sikandar_Khan
04-02-2011, 07:21 AM
आज का सवाल
चोर और पुलिस में क्या फर्क है ?

Kumar Anil
04-02-2011, 07:46 AM
आज का सवाल
चोर और पुलिस में क्या फर्क है ?

चोर बिना वर्दी के चोरी करता है और पुलिस वर्दी मेँ ।
चोर छिप के अंजाम देते हैँ और पुलिस सरेआम ।

amit_tiwari
04-02-2011, 07:58 AM
आज का सवाल
चोर और पुलिस में क्या फर्क है ?

चोर इस फ़िराक में रहता है की कब आप सो जाएँ और आपका सामान ले कर चम्पत हो जाये
पुलिस इस फ़िराक में रहती है की कब आप सो के उठें ताकि कुछ देर वो भी सो सकें

चोर वो है जो आपकी लापरवाही और गलती का फायदा उठाते हैं
पुलिस वो है जिस पर आप अपनी लापरवाही और गलती का ठीकरा फोड़ते हैं

चोर वो है जिसे आप जानते हैं फिर भी डर के कुछ नहीं बोलते |
पुलिस वो है जिसे जानते नहीं फिर भी बुराई करते हैं |

Bond007
04-02-2011, 08:32 PM
चोर इस फ़िराक में रहता है की कब आप सो जाएँ और आपका सामान ले कर चम्पत हो जाये
पुलिस इस फ़िराक में रहती है की कब आप सो के उठें ताकि कुछ देर वो भी सो सकें

चोर वो है जो आपकी लापरवाही और गलती का फायदा उठाते हैं
पुलिस वो है जिस पर आप अपनी लापरवाही और गलती का ठीकरा फोड़ते हैं

चोर वो है जिसे आप जानते हैं फिर भी डर के कुछ नहीं बोलते |
पुलिस वो है जिसे जानते नहीं फिर भी बुराई करते हैं |

बिल्कुल सच कह रहे हो अमित जी!

पुलिस वाले प्यार से पेश आए, तो ये लोग पुलिस के सर पर चढ़ जाते हैं; और सख्ती से पेश आए तो कहते हैं कि पुलिस वाले ऐसे हैं-वैसे हैं....... निकम्मे हैं वगैरह-वगैरह|:bang-head:

Sikandar_Khan
04-02-2011, 11:23 PM
चोर बिना वर्दी के चोरी करता है और पुलिस वर्दी मेँ ।
चोर छिप के अंजाम देते हैँ और पुलिस सरेआम ।

बिल्कुल सच कह रहे हो अमित जी!

पुलिस वाले प्यार से पेश आए, तो ये लोग पुलिस के सर पर चढ़ जाते हैं; और सख्ती से पेश आए तो कहते हैं कि पुलिस वाले ऐसे हैं-वैसे हैं....... निकम्मे हैं वगैरह-वगैरह|:bang-head:


चोर इस फ़िराक में रहता है की कब आप सो जाएँ और आपका सामान ले कर चम्पत हो जाये
पुलिस इस फ़िराक में रहती है की कब आप सो के उठें ताकि कुछ देर वो भी सो सकें

चोर वो है जो आपकी लापरवाही और गलती का फायदा उठाते हैं
पुलिस वो है जिस पर आप अपनी लापरवाही और गलती का ठीकरा फोड़ते हैं

चोर वो है जिसे आप जानते हैं फिर भी डर के कुछ नहीं बोलते |
पुलिस वो है जिसे जानते नहीं फिर भी बुराई करते हैं |
बहुत ही बढियां जवाब आये हैं
लेकिन एक जवाब
चोर सिर्फ चोरी करता है और पुलिस कुछ भी कर सकती है .

Sikandar_Khan
04-02-2011, 11:25 PM
आज का सवाल .......

लड़कियां लक्ष्मी हैं तो लड़के क्या हैं????

jitendragarg
04-02-2011, 11:27 PM
आज का सवाल .......

लड़कियां लक्ष्मी हैं तो लड़के क्या हैं????

लक्ष्मी जी के भक्त! :dance-moves::smoker::hypocrite:

amit_tiwari
05-02-2011, 03:13 AM
आज का सवाल .......

लड़कियां लक्ष्मी हैं तो लड़के क्या हैं????

यदि लडकिया लक्ष्मी हैं तो कुछ लड़के कुबेर ( लक्ष्मी की बहुतायत वाले) हैं जिनके पास कई कन्यामित्र हैं, कुछ मूषक(लक्ष्मी के वाहक या लक्ष्मी ढ़ोने वाले) अर्थात पति हैं और बाकी इन दोनों श्रेणियों में आने को प्रयासरत हैं !!!


:please-help::quiet:
लक्ष्मी जी के भक्त! :dance-moves::smoker::hypocrite:

वाह वाह !!! जो ये जवाब ना देते मियाँ तो तुम्हारे इंजीनियर होने पे बड़ा जबरदस्त शक होता | शुक्र है की लाज रख ली |||



:hug::fantastic::giggle:

Bond007
05-02-2011, 03:25 AM
वाह वाह !!! जो ये जवाब ना देते मियाँ तो तुम्हारे इंजीनियर होने पे बड़ा जबरदस्त शक होता | शुक्र है की लाज रख ली |||


:hug::fantastic::giggle:

लग गई वाट!:giggle::lol::lol::rolling::thumbup:

amit_tiwari
05-02-2011, 03:42 AM
लग गई वाट!:giggle::lol::lol::rolling::thumbup:


भौतिक सत्य है भाई | जीतेन्दर भाई पे कोई कटाक्ष नहीं था ये किन्तु अगर इंजीनियरिंग कोलेज का पंक्षी ये जवाब ना दे ये हो ही नहीं सकता |
अब तो फिर भी कुछ मुखड़े नजर आ जाते हैं वरना २००० तक इंजीनियरिंग कोलेजों में कमबख्त ऐसा सूखा होता था की कुड़ियों को देखने के लिए बायो वाले दोस्तों के नंबर ढूँढने पड़ते थे !!!

Nitikesh
05-02-2011, 04:20 AM
अमित जी बहुत ही अच्छी व्यख्या दी है......
लेकिन लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू होता है और गणेश जी का मूषक.....


यदि लड़कियाँ घर की लक्ष्मी होती है तो लड़के घर का चिराग होते हैं/

Kumar Anil
05-02-2011, 07:27 AM
आज का सवाल .......

लड़कियां लक्ष्मी हैं तो लड़के क्या हैं????

उल्लू जो ज़माने से उन्हेँ ढो रहे हैँ ।

Kumar Anil
05-02-2011, 07:32 AM
भाईलोग सूत्र के मुताबिक गड़बड़ जबाब होना चाहिये न कि सही जबाब ।

amit_tiwari
05-02-2011, 01:18 PM
अमित जी बहुत ही अच्छी व्यख्या दी है......
लेकिन लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू होता है और गणेश जी का मूषक.....




यार अपनी बिरादरी को अपने मुंह से उल्लू कहने में अच्छा नहीं लग रहा था इसलिए चूहा बना दिया |
और फिर चूहा या उल्लू, काम तो ढोना ही है | :bike::bike:

jitendragarg
05-02-2011, 04:18 PM
वाह वाह !!! जो ये जवाब ना देते मियाँ तो तुम्हारे इंजीनियर होने पे बड़ा जबरदस्त शक होता | शुक्र है की लाज रख ली |||



:hug::fantastic::giggle:

:thank-you::thank-you:

Sikandar_Khan
06-02-2011, 08:01 AM
लक्ष्मी जी के भक्त! :

यदि लडकिया लक्ष्मी हैं तो कुछ लड़के कुबेर ( लक्ष्मी की बहुतायत वाले) हैं जिनके पास कई कन्यामित्र हैं, कुछ मूषक(लक्ष्मी के वाहक या लक्ष्मी ढ़ोने वाले) अर्थात पति हैं और बाकी इन दोनों श्रेणियों में आने को प्रयासरत हैं !!!






[quote=bond007;46480]लग गई वाट!:giggle::lol::lol::rolling::thumbup:


अमित जी बहुत ही अच्छी व्यख्या दी है......
लेकिन लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू होता है और गणेश जी का मूषक.....


यदि लड़कियाँ घर की लक्ष्मी होती है तो लड़के घर का चिराग होते हैं/

उल्लू जो ज़माने से उन्हेँ ढो रहे हैँ ।

यार अपनी बिरादरी को अपने मुंह से उल्लू कहने में अच्छा नहीं लग रहा था इसलिए चूहा बना दिया |
और फिर चूहा या उल्लू, काम तो ढोना ही है |


सभी की ओर से बहुत बढियां जवाब आये हैं

Sikandar_Khan
06-02-2011, 08:03 AM
आज का सवाल
पत्नियाँ पति को 'ऐ जी' कहकर क्यों बुलाती हैं?

khalid
06-02-2011, 08:10 AM
आज का सवाल
पत्नियाँ पति को 'ऐ जी' कहकर क्यों बुलाती हैं?

a g क्योँ की अबे गधे नहीँ कह सकती हैँ इसलिए

jitendragarg
06-02-2011, 10:28 AM
a g क्योँ की अबे गधे नहीँ कह सकती हैँ इसलिए

:lol: :rolling:

Kumar Anil
06-02-2011, 10:55 AM
a g क्योँ की अबे गधे नहीँ कह सकती हैँ इसलिए

बहुत ही बढ़िया ज़बाब है खालिद भाई !
अबे गधे के अलावा अबे घामड़ भी हो सकता है ।

khalid
09-02-2011, 11:04 AM
संतान और धन मेँ क्या अंतर हैँ ...?

ndhebar
09-02-2011, 05:28 PM
संतान और धन मेँ क्या अंतर हैँ ...?
अजी कौनो अंतर नाही है
दोनों को कितना भी सँभालने की कोशिश कर लो, जब हाथ से निकलते हैं पता नहीं चलता

Sikandar_Khan
15-02-2011, 10:37 AM
a g क्योँ की अबे गधे नहीँ कह सकती हैँ इसलिए

:lol: :rolling:

बहुत ही बढ़िया ज़बाब है खालिद भाई !
अबे गधे के अलावा अबे घामड़ भी हो सकता है ।

इस सवाल का कुछ ख़ास जवाब नहीं मिला है
वैसे खालिद भाई का जवाब बढियां है

Sikandar_Khan
15-02-2011, 10:39 AM
आज का सवाल


महिलाएं बातें क्यों नहीं छुपा पातीं?

Nitikesh
15-02-2011, 05:03 PM
आज का सवाल


महिलाएं बातें क्यों नहीं छुपा पातीं?

इस पर एक एतिहासिक कथा कहता हूँ/
कुंती ने अपने पुत्रो से यह बात छुपी थी की कर्ण उनका भाई है/
कर्ण हत्या के बाद जब यह बात पांडवों के यह पता चला की कर्ण उनका भाई था तो युधिष्ठिर ने शाप दिया की औरत कोई भी बात अपने मन में छुपा नहीं सकेगी/
यह घटना मैंने महाभारत धरावाहिक में देखा था/

Nitikesh
15-02-2011, 05:05 PM
आज का सवाल


महिलाएं बातें क्यों नहीं छुपा पातीं?

इन्हें गोसिप करने में मज़ा आता है/

arvind
15-02-2011, 05:28 PM
आज का सवाल


महिलाएं बातें क्यों नहीं छुपा पातीं?
महिलाओ के कान बड़े होते है....
उससे भी बड़े मुह होते है....
इसीलिए दोनों कानो से अंदर भरकर, मुह से बाहर निकाल देती है।

Kumar Anil
15-02-2011, 08:10 PM
आज का सवाल


महिलाएं बातें क्यों नहीं छुपा पातीं?

क्योँकि छुपते - छुपते , छुपाते - छुपाते वो बेचारी परेशान हो चुकी हैँ ।

Bholu
18-02-2011, 07:34 AM
आज का सवाल


महिलाएं बातें क्यों नहीं छुपा पातीं?

क्योकि वो सच्चे दिल कि होती है

ndhebar
18-02-2011, 11:00 PM
आज का सवाल


महिलाएं बातें क्यों नहीं छुपा पातीं?
मर्द की ताकत उसकी आँखों में होती है जबकि स्त्री की ताकत उसकी जुबान में
अब भला लोग कमजोरी छुपाते है ताकत तो सभी प्रदर्शित करते हैं

ndhebar
18-02-2011, 11:01 PM
क्योकि वो सच्चे दिल कि होती है
महिलाओं के पास दिल होता है, इ तो ब्रेकिंग न्यूज है पर देख लेना अफवाह ही निकलेगी

Bholu
23-02-2011, 11:43 AM
महिलाओं के पास दिल होता है, इ तो ब्रेकिंग न्यूज है पर देख लेना अफवाह ही निकलेगी

हर चीज के कई कारण होते है लेकिन उस चीज का एक मुख्य कारण भी होता है
जो मैने बताया
लेकिन अपनी जगह आप भी ठीक है सर क्योकि वो तकलीफ वही जनता है जिसपे बीतती है

Sikandar_Khan
23-02-2011, 11:51 AM
आज का सवाल
सूरज रात में क्यों नहीं निकलता है ?

jalwa
23-02-2011, 11:58 AM
आज का सवाल
सूरज रात में क्यों नहीं निकलता है ?

हा हा हा .. इतनी आसान सी बात भी नहीं समझते.. बेचारे को रात के अँधेरे में ठोकर लग सकती है इसलिए वो रात में नहीं निकलता दिन में ही निकालता है.

Bholu
23-02-2011, 11:59 AM
आज का सवाल
सूरज रात में क्यों नहीं निकलता है ?

क्यो की सूरज को रात को दिखई नहि देता

khalid
23-02-2011, 12:07 PM
आज का सवाल
सूरज रात में क्यों नहीं निकलता है ?

क्योँ की अकेला सुरज इतने तारोँ से मुकाबला नहीँ कर सकता हैँ इसलिए

sagar -
23-02-2011, 12:18 PM
आज का सवाल


महिलाएं बातें क्यों नहीं छुपा पातीं?उनका हाजमा अच्छा होता हे वो बातों को अच्छी तरहे पचा लेती हे !

sagar -
23-02-2011, 12:21 PM
आज का सवाल
सूरज रात में क्यों नहीं निकलता है ?
उसको रात के अधेरे से डर लगता हे

Bholu
23-02-2011, 02:42 PM
Q- बाप बेटे दो रोटी पकाये तीन बताओ बरावर से कितनी कितनी रोटी खायँगे

Bond007
23-02-2011, 08:18 PM
महिलाओं के पास दिल होता है, इ तो ब्रेकिंग न्यूज है पर देख लेना अफवाह ही निकलेगी

हो सकता है की महिलाओं के पास दिल होता हो!

मगर लड़कियों के पास नहीं होता|:bang-head:

Bond007
23-02-2011, 08:19 PM
आज का सवाल
सूरज रात में क्यों नहीं निकलता है ?

सूरज का कोई अफ्फेयर वगैरह नहीं होगा न!, तो उसको रात में निकलने की जरूरत ही नहीं पड़ती होगी|:cheers::cheers::think:

Bond007
23-02-2011, 08:23 PM
Q- बाप बेटे दो रोटी पकाये तीन बताओ बरावर से कितनी कितनी रोटी खायँगे

ये तो कोई बात नहीं हुई!

१ बाप+२ बेटे= ३ आदमी| और रोटियां भी तीन| तीनों १-१ बांट लेंगे न|

इतना कन्फ्यूज़ होने की क्या जरूरत है??? ये तो आपकी तीन साल की बेटी भी बता देगी|:think:

Bholu
23-02-2011, 09:01 PM
ये तो कोई बात नहीं हुई!

१ बाप+२ बेटे= ३ आदमी| और रोटियां भी तीन| तीनों १-१ बांट लेंगे न|

इतना कन्फ्यूज़ होने की क्या जरूरत है??? ये तो आपकी तीन साल की बेटी भी बता देगी|:think:


बेलकम h.b. सर

ndhebar
26-02-2011, 10:49 PM
आज का सवाल
सूरज रात में क्यों नहीं निकलता है ?
क्योंकि रात को तो शहंशाह निकलता है

Sikandar_Khan
26-02-2011, 10:54 PM
क्योंकि रात को तो शहंशाह निकलता है

और दिन में बादशाह निकलता है

ndhebar
26-02-2011, 11:00 PM
उ कैसे

शहंशाह वाला तो गाना है
"अँधेरी रातों में सुनसान राहों पर"

आप बादशाह वाला बताओ

Sikandar_Khan
26-02-2011, 11:24 PM
उ कैसे

शहंशाह वाला तो गाना है
"अँधेरी रातों में सुनसान राहों पर"

आप बादशाह वाला बताओ

बादशाह के आने का कोई टाइम है वो कभी भी आ सकता है
शहंशाह सिर्फ रात में निकलता है जब सब सो जाते हैं

Sikandar_Khan
26-02-2011, 11:53 PM
आज का सवाल
पति पर विश्वास क्यों नहीं करतीं पत्नियाँ ?

khalid
27-02-2011, 07:41 AM
आज का सवाल
पति पर विश्वास क्यों नहीं करतीं पत्नियाँ ?

क्योँ की मर्द अपना स्वाद चेँज करने मेँ माहिर होता हैँ

Bholu
27-02-2011, 08:18 AM
आज का सवाल
पति पर विश्वास क्यों नहीं करतीं पत्नियाँ ?

ये बात तो भाभी जी से पुछना पडेगी क्यो साहब पुछो

bhoomi ji
27-02-2011, 08:31 AM
उ कैसे

शहंशाह वाला तो गाना है
"अँधेरी रातों में सुनसान राहों पर"

आप बादशाह वाला बताओ
आशिक हूँ मैं कातिल भी हूँ सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना नींदें उड़ना बस यही मेरा कसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं मरने से मैं कभी डरता नहीं

बादशाह ओ बादशाह
बादशाह रे बादशह
बादशाह ओ बादशाह
बादशाह :elephant::elephant::elephant:

Bholu
27-02-2011, 08:51 AM
आशिक हूँ मैं कातिल भी हूँ सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना नींदें उड़ना बस यही मेरा कसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं मरने से मैं कभी डरता नहीं

बादशाह ओ बादशाह
बादशाह रे बादशह
बादशाह ओ बादशाह
बादशाह :elephant::elephant::elephant:

अरे भाईया ये सवालो वाला सूत्र है
अन्ताक्षरी का नही

Sikandar_Khan
27-02-2011, 08:53 AM
आशिक हूँ मैं कातिल भी हूँ सबके दिलों में शामिल भी हूँ
दिल को चुराना नींदें उड़ना बस यही मेरा कसूर
वादों से अपने मुकरता नहीं मरने से मैं कभी डरता नहीं

बादशाह ओ बादशाह
बादशाह रे बादशह
बादशाह ओ बादशाह
बादशाह :elephant::elephant::elephant:

बहुत बढियां कुछ और भी हो जाये

bhoomi ji
27-02-2011, 08:57 AM
बहुत बढियां कुछ और भी हो जाये
बादशाह पे शायद यही गाना बना हुआ है

:crazyeyes::crazyeyes:

Sikandar_Khan
27-02-2011, 09:17 AM
बादशाह पे शायद यही गाना बना हुआ है

:crazyeyes::crazyeyes:

कोई और नया बना दीजिये

bhoomi ji
27-02-2011, 09:26 AM
कोई और नया बना दीजिये
ठीक है हम गुलजार साहब को कान्टेक्ट करते हैं

Sikandar_Khan
27-02-2011, 10:04 AM
ठीक है हम गुलजार साहब को कान्टेक्ट करते हैं

गुलजार साहब मान तो जाएंगे

Bholu
27-02-2011, 12:42 PM
सबाल- अगर तुम्हारी पत्नी कि सास तुमको अपने पैर छु ने को कहे और तुम पैर न छुओ और वो तुम्हे बुरा भला कहे तुम क्या कहोगे
बैसे इज्जत का सवाल है

Sikandar_Khan
27-02-2011, 12:56 PM
सबाल- अगर तुम्हारी पत्नी कि सास तुमको अपने पैर छु ने को कहे और तुम पैर न छुओ और वो तुम्हे बुरा भला कहे तुम क्या कहोगे
बैसे इज्जत का सवाल है

भोलू जी
अपनी माँ के पैर छूने में कैसी शर्म ?

Bholu
27-02-2011, 02:13 PM
भोलू जी
अपनी माँ के पैर छूने में कैसी शर्म ?

बहुत बढिया गुरू लगे रहो

Sikandar_Khan
27-02-2011, 02:17 PM
बहुत बढिया गुरू लगे रहो

लगे तो हैँ देखो कहाँ तक पहुंचते हैँ

Bholu
27-02-2011, 02:38 PM
लगे तो हैँ देखो कहाँ तक पहुंचते हैँ

माल रोड से फूलबाग तक तो पहुच ही जायेगे सन्तरा खा के

Sikandar_Khan
27-02-2011, 02:42 PM
माल रोड से फूलबाग तक तो पहुच ही जायेगे सन्तरा खा के

अब इतनी भी रफ्तार कम नही है

Bholu
27-02-2011, 02:46 PM
चलो भाई आगे चलो
बस मे पैसन्जर ज्यादा हो रहे है

Sikandar_Khan
11-03-2011, 02:40 PM
आज का सवाल
प्यार को बीमारी क्यों कहते हैं?

sagar -
11-03-2011, 02:50 PM
आज का सवाल
प्यार को बीमारी क्यों कहते हैं?
क्यू की इस में पागल कुते के कीटाणु आ जाते हे

Bholu
11-03-2011, 03:52 PM
आज का सवाल
प्यार को बीमारी क्यों कहते हैं?

क्यो कि इस बीमारी मे इन्सान को प्यार को पाने की ललक ज्यादा हो जाती है
ये जिन्दगी की एक मजिँल होती है
जो हर किसी के नसीब मे नही होती

Sikandar_Khan
27-03-2011, 02:21 PM
आज का सवाल


हथेली में बाल क्यों नहीं उगते?

ABHAY
27-03-2011, 02:25 PM
आज का सवाल


हथेली में बाल क्यों नहीं उगते?

क्योकि किसी से कुछ मागते वक्ट कोई बाल न उखार ले

sagar -
27-03-2011, 02:38 PM
क्योकि किसी से कुछ मागते वक्ट कोई बाल न उखार ले
मस्त जोक मारा हे अभय भाई ...हा हा हा :banalema:

MANISH KUMAR
27-03-2011, 02:45 PM
आज का सवाल


हथेली में बाल क्यों नहीं उगते?

हथेली में भी बाल होंगे तो आदमी और लंगूर में क्या फर्क रह जाएगा.:think:

Bhuwan
27-03-2011, 04:46 PM
हथेली में भी बाल होंगे तो आदमी और लंगूर में क्या फर्क रह जाएगा.:think:
आहाहा...... मजा आ गया.:banalema::banalema:

Bhuwan
27-03-2011, 04:47 PM
आज का सवाल


हथेली में बाल क्यों नहीं उगते?
सर और हथेली में कुछ तो फर्क होना चाहिए.:tomato::tomato::tomato:

Bholu
28-03-2011, 05:47 AM
देश मे सबसे पुरानी जेल कौन सी है

sagar -
28-03-2011, 09:05 AM
देश मे सबसे पुरानी जेल कौन सी है
बीवी की जेल :cryingbaby:

Bholu
28-03-2011, 09:14 AM
बीवी की जेल :cryingbaby:

मै काल कोठरी की बात नही कर रहा हूँ

ABHAY
28-03-2011, 09:30 AM
देश मे सबसे पुरानी जेल कौन सी है

माफ करे मैं जेल का उपयोग नहीं करता इस लिए नाम नहीं बता सकता

Bholu
28-03-2011, 09:49 AM
माफ करे मैं जेल का उपयोग नहीं करता इस लिए नाम नहीं बता सकता

मुझे शक होता है आप बच कैसे गये

Bond007
28-03-2011, 11:02 AM
मुझे शक होता है आप बच कैसे गये

क्योंकि अभय बाबू पागल खाने का उपयोग करते हैं| :giggle:

यमला पगला दीवाना नाम से खोला हुआ है|:tomato::tomato:

ABHAY
28-03-2011, 11:06 AM
क्योंकि अभय बाबू पागल खाने का उपयोग करते हैं| :giggle:

यमला पगला दीवाना नाम से खोला हुआ है|:tomato::tomato:



ही ही ही क्या बात है मैं पागल खाना का डॉक्टर हो गया

Bholu
28-03-2011, 11:10 AM
क्योंकि अभय बाबू पागल खाने का उपयोग करते हैं| :giggle:

यमला पगला दीवाना नाम से खोला हुआ है|:tomato::tomato:



सही बात है

ndhebar
05-04-2011, 09:06 PM
आप दोस्तों के बीच पिज्जा डिनर चल रहा हो, और अंत में टेबल पर सिर्फ एक ही स्लाईस बची हो। आप के पेट में अभी भी खाने की जगह बाकि है, और नजर स्लाईस में ही है। आप क्या करेंगे?


हाथ का बचा हुआ मुँह में ठूसेंगे और इससे पहले की कोई और हाथ साफ कर ले आप फटाफट अंतिम स्लाईस में झपट पड़ेंगे
थोड़ी देर तक झिझकते रहेंगे और फिर अंतिम स्लाईस उठा लेंगे
आप बाकि दोस्तों से खाली औपचारिकता निभाने के लिये पूछते पूछते स्लाईस उठा खाने लगेंगे
दोस्तों से पूछेंगे और सबके मना करने पर ही स्लाईस उठायेंगे
चुपचाप अंतिम स्लाईस उठायेंगे और ऊपर से ये भी बोलेंगे पिज्जा कम पड़ गया