PDA

View Full Version : आकाश महेशपुरी के पाँच दोहे


आकाश महेशपुरी
06-10-2013, 10:02 AM
आकाश महेशपुरी के पाँच दोहे
...
1-
पशुओँ को बन्धक बना, हम लेते आनन्द।
आजादी खुद चाहते, कितने हैँ मतिमन्द।।
...
2-
कल की बातेँ याद रख, पर ये रखना याद।
आगे जो ना सोचते, हो जाते बरबाद।।
...
3-
भारत देश महान की, यह भी है पहचान।
घर आए इंसान को, कहते हैँ भगवान।।
...
4-
अच्छाई की राह पर, चलते रहिए आप।
दुःख चाहे जो भी मिले, या कोई संताप।।
...
5-
दारू पीने के लिए, जो भी बेचे खेत।
बन जाता है एक दिन, वह मुट्ठी की रेत।।
...
दोहे - आकाश महेशपुरी
Aakash maheshpuri
. . . . . . . . . . . . . . . . . . .
पता-
वकील कुशवाहा उर्फ आकाश महेशपुरी
ग्राम- महेशपुर
पोस्ट कुबेरस्थान
जनपद- कुशीनगर
उत्तर प्रदेश
09919080399

rajnish manga
06-10-2013, 11:38 AM
आकाश जी, आपके दोहों में सुन्दर अभिव्यक्ति है और इनमें बहुत प्रभावशाली सन्देश मिलते हैं.

आकाश महेशपुरी
05-02-2014, 06:01 AM
आपका स्नेह मिला, आभारी हूँ।