PDA

View Full Version : सचिन ने लिया टेस्ट से संन्यास


dipu
10-10-2013, 03:57 PM
मुंबई. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। आईसीसी ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि सचिन अपने 200वें टेस्ट मुकाबले के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

सचिन के टेस्ट करियर को लेकर काफी दिनों से अटकलें लग रही थीं। बीसीसीआई द्वारा वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज आयोजित करवाए जाने को सचिन के संन्यास से जोड़कर देखा जा रहा था।

महज 16 साल की उम्र में टेस्ट करियर का आगाज करने वाले सचिन ने अबतक 198 टेस्ट खेले हैं, जिनकी 327 पारियों में उन्होंने 53.86 के औसत से 15837 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सेंचुरी (51) और 50 प्लस पारियों का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। 16 मार्च 2012 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में हुए वनडे में 114 रन बनाकर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

सचिन ने 15 नवंबर 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला मैच खेला था। 14 नवंबर से वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाला टेस्ट उनके करियर का आखिरी मुकाबला होगा। इस टेस्ट का वेन्यू अबतक निर्धारित नहीं हुआ है।

पिछले साल दिसंबर में सचिन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।