PDA

View Full Version : ||स्वागत करने के ढंग||


Sikandar_Khan
01-11-2010, 10:06 AM
भारत के लोग मित्र का स्वागत करने के लिए
हाथ जोड़ते हैँ ।

Sikandar_Khan
01-11-2010, 10:11 AM
पाकिस्तान के लोग मित्र
का स्वागत करने के लिए अपना हाथ बार बार ठोड़ी पर लगाते हैँ ।

Sikandar_Khan
01-11-2010, 10:12 AM
इंग्लैन्ड के निवासी मित्र
का स्वागत करने के लिए
हाथ चूमते हैँ ।

jalwa
01-11-2010, 04:18 PM
पाकिस्तान के लोग मित्र
का स्वागत करने के लिए अपना हाथ बार बार ठोड़ी पर लगाते हैँ ।

मित्र, कृपया स्पष्ट करें की किसकी ठोड़ी पर लगाते हैं..? अपनी? या आगंतुक की?

Hamsafar+
01-11-2010, 04:38 PM
मैं इतना जनता हु की अतिथि देवो भवः

jalwa
03-11-2010, 01:30 AM
मैं इतना जनता हु की अतिथि देवो भवः

लेकिन आजकल के कलयुगी कहते हैं ... अतिथि कब जावोगे?

Sikandar_Khan
03-11-2010, 01:36 AM
मित्र, कृपया स्पष्ट करें की किसकी ठोड़ी पर लगाते हैं..? अपनी? या आगंतुक की?

मित्र जलवा जी
अपना हाथ अपनी ठोड़ी
पर लगाते हैँ

jalwa
03-11-2010, 01:44 AM
मित्र जलवा जी
अपना हाथ अपनी ठोड़ी
पर लगाते हैँ

सिकंदर जी बेशकीमती जानकारी के लिए आभार. वैसे मैंने देखा है की कुछ बुजुर्गवार बात करते करते सामने वाले की ठोड़ी में रह रह कर हाथ लगते हैं जैसे खुशामद कर रहे हों इसलिए मैंने यह जिज्ञासा रखी थी.
समाधान के लिए आभार.

Sikandar_Khan
03-11-2010, 10:50 AM
तिब्बत के लोग जीभ निकालकर मित्र का
स्वागत करतेँ हैँ

jalwa
03-11-2010, 03:03 PM
तिब्बत के लोग जीभ निकालकर मित्र का
स्वागत करतेँ हैँ

बहुत बेहतरीन जानकारी दी है मित्र आपने. लेकिन यदि भारत में कहीं भी कोई इस प्रकार किसी का स्वागत करेगा तो यह क्या माना जाएगा ये सभी अच्छी तरह समझते हैं.

कृपया और जानकारीया देते रहें. आप बहुत उत्तम कार्य कर रहे हैं. धन्यवाद.

Hamsafar+
03-11-2010, 03:58 PM
लेकिन आजकल के कलयुगी कहते हैं ... अतिथि कब जावोगे?

हा हा हा सही कहा ये उनके लिए है, जो आकर जाने का नाम नहीं लेते है,

Sikandar_Khan
05-11-2010, 09:12 AM
जापान के लोग मित्र का स्वागत करने के लिए
उनके जूते खोलते हैँ ।

rafik
23-07-2014, 10:38 AM
रोचक जानकारी