PDA

View Full Version : सचिन के अछूते रिकार्ड्स


dipu
22-10-2013, 11:04 AM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/11/9519_1.jpg


ट्रिपल सेंचुरी

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सचिन कभी भी 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। इस जादूई आंकड़े को छूने का मौका उन्हें सिर्फ स्कूली क्रिकेट में मिला था जब उन्होंने सबसे बड़े निजी स्कोर का रिकॉर्ड बनाकर दुनियाभर में अपने बल्ले की धमक सुनाई थी।

सचिन का टेस्ट मैचों में हाई स्कोर नाबाद 248 रन का रहा है। रणजी या दुलीप ट्रॉफी में भी वे अपने इस हाई स्कोर को क्रॉस नहीं कर पाए। उन्होंने खेल के इतिहास में सर्वाधिक 51 टेस्ट सेंचुरी तो जमायीं, लेकिन वे कभी एक पारी में 250 रन तक नहीं बना सके।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सचिन के पास अपनी इस कमी को दूर करने का मौका होगा।

किसके नाम है रिकॉर्ड?

भारतीय टीम के लिए टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने का कमाल सिर्फ वीरेंद्र सहवाग ने किया है। उन्होंने अपने करियर में दो बार 300 का आंकड़ा पार किया। सहवाग के अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में सर डॉन ब्रेडमैन, क्रिस गेल और ब्रायन लारा ने 2-2 बार ट्रिपल सेंचुरी लगाई हैं।

dipu
22-10-2013, 11:05 AM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/11/9520_2.jpg

टेस्ट क्रिकेट के 16 हजारी

टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है। उन्होंने अबतक करियर में खेले 198 टेस्ट मैचों की 327 पारियों में 53.86 के औसत से 15837 रन बनाए। इसमें 51 सेंचुरी और 67 हाफ सेंचुरी शुमार हैं।

वैसे तो सचिन के इस रिकॉर्ड का टूट पाना ही असंभव है, लेकिन यदि सचिन 15837 के आंकड़े को 16,000 प्लस करने में कामयाब होते हैं, तो वे खेल के इतिहास में 16 हजारी बनने वाले भी इकलौते बल्लेबाज बन जाएंगे।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में 163 रन बनाकर वे इस अनोखे कीर्तिमान को भी स्थापित कर सकते हैं।

dipu
22-10-2013, 11:06 AM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/11/9522_2nd-pic.jpg

सबसे बड़ी टेस्ट पारी

सचिन भले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन सबसे बड़ी टेस्ट पारी का रिकॉर्ड वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम है। लारा ने 10 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉन्स टेस्ट में नाबाद 400 रन की पारी खेली थी।

सचिन कैरेबियाई टीम के खिलाफ होने वाली विदाई टेस्ट सीरीज में लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इस सीरीज में उन पर परफॉर्मेंस का दबाव नहीं होगा। वे खुले मन से इस विश्व कीर्तिमान पर कब्जा जमा सकते हैं।

dipu
22-10-2013, 11:07 AM
टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

रनों के बादशाह सचिन के खाते में यह रिकॉर्ड भी मिसिंग है। वे अपने पूरे करियर में कभी भी इस रिकॉर्ड लिस्ट में शुमार नहीं हो सके। वर्ल्ड क्रिकेट में यह रिकॉर्ड 1930 से ऑस्ट्रेलियाई लेजेंड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड टूर पर 5 मैचों की 7 पारियों में 974 रन बनाए थे।

टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का इंडियन रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। उन्होंने 1970/71 के वेस्ट इंडीज टूर के दौरान खेले 4 मैचों की 8 पारियों में 774 रन बनाए थे।

एक सीरीज में सचिन का बेस्ट परफॉर्मेंस कुल 493 रन का रहा। 2007/08 के ऑस्ट्रेलिया टूर पर सचिन ने 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी लगाते हुए यह कारनामा किया था।

dipu
22-10-2013, 11:08 AM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/11/9526_4.jpg

एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में भी सचिन तेंडुलकर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ से पीछे रह गए।

सचिन ने 2010 में 1562 रन बनाकर इंडियन रिकॉर्ड तो बनाया, लेकिन वे 2006 में बनाए यूसुफ के रिकॉर्ड के आसपास तक नहीं पहुंच सके।

मोहम्मद यूसुफ ने 2006 में कुल 11 मैचों की 19 पारियों में 99.33 के औसत से 1788 रन बनाए थे। उस साल उन्होंने 9 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी जड़कर सर विवियन रिचर्ड्स द्वारा 1976 में बनाए 1710 रन के रिकॉर्ड को ठिकाने लगाया था।

dipu
22-10-2013, 11:09 AM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/11/9527_5.jpg

किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंडुलकर ने क्रिकेट वर्ल्ड में तो सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन वे किसी एक मैदान पर अपनी दबंगई नहीं दिखा सके। इस मामले में बाजी मार ले गए श्रीलंका के महेला जयवर्धने।

जयवर्धने ने कोलंबो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड (2698 रन) और गाले इंटरनेशनल स्टेडियम (2284 रन) में सबसे ज्यादा रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

इंडिया के लिए यह कारनामा वीवीएस लक्ष्मण और सुनील गावस्कर के नाम है। लक्ष्मण कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान के दबंग रहे तो गावस्कर ने मुंबई के वानखेड़े और चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में अपनी बादशाहत बनाई।

dipu
22-10-2013, 11:09 AM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/11/9529_6.jpg

करियर में सर्वाधिक डबल सेंचुरी

सचिन तेंडुलकर ने वर्ल्ड क्रिकेट में सर्वाधिक सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड तो बनाया, लेकिन डबल सेंचुरी के मामले में वे गच्चा खा गए।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रेडमैन ने अपने करियर में 29 टेस्ट सेंचुरी लगाईं, जिसमें से 12 डबल सेंचुरी रहीं। उनके इस रिकॉर्ड को अबतक कोई धुरंधर नहीं तोड़ पाया है।

टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने के मामले में ब्रेडमैन के अलावा ब्रायन लारा (9), कुमार संगकारा (8) और वैली हेमंड (7) सचिन से आगे हैं।

dipu
22-10-2013, 11:10 AM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/11/9530_7.jpg

दोनों पारियों में सेंचुरी

सचिन तेंडुलकर अपने 24 साल लंबे करियर में कभी भी किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी नहीं लगा सके।

विजय हजारे यह कारनामा करने वाले पहले इंडियन थे। उन्होंने 23 जनवरी 1948 को एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में सेंचुरी जड़ी थी।

सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ने यह कारनामा अपने करियर में 2-2 बार किया।

dipu
22-10-2013, 11:11 AM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2013/10/11/9532_8.jpg

टेस्ट मैचों में 5 विकेट

वैसे तो सचिन की पहचान एक बल्लेबाज के रूप में है, लेकिन उन्होंने अपनी स्पिन बॉलिंग से भी कई मौकों पर टीम की मदद की है।

सचिन ने वनडे मैचों में तो 2 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया, लेकिन टेस्ट में वे कभी एक पारी में 3 विकेट से ज्यादा नहीं ले सके। सचिन के खाते में 45 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। वे एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा भले ही न कर सकें, लेकिन 5 विकेट लेकर विकेटों का पचासा जरूर पूरा कर सकते हैं।

Dr.Shree Vijay
22-10-2013, 06:31 PM
बेहतरीन जानकारी...........................

dipu
22-10-2013, 06:56 PM
बेहतरीन जानकारी...........................





:banalama::banalama::banalama: