PDA

View Full Version : आप का पसंदीदा मोबाइल फोन?


jitendragarg
02-11-2010, 08:32 AM
आप सभी लोगों को कौनसा मोबाइल फोन सबसे ज़्यादा पसंद है, और क्यूँ, यहाँ पर विचार विमर्श कर सकते है.

jitendragarg
02-11-2010, 08:35 AM
मेरा पसंदीदा फोन, विंडोस फ़ोन है. ये मॉडेल!

http://wmpoweruser.com/wp-content/uploads/2010/08/dell8.jpg


ये एकदम नया मॉडेल है! हाइ क्वालिटी कॅमरा और 4इंच की टच स्क्रीन के साथ!

इसके बारे मे और जानकारी के लिए यहाँ देख सकते है! http://www.engadget.com/2010/10/11/dell-venue-pro-aka-lightning-first-hands-on/

ABHAY
02-11-2010, 08:53 AM
भाई ये मोबाइल तो मुझे भी पसंद आ गया जल्दी से इसका दाम भी बता दो भाई !

jitendragarg
02-11-2010, 09:33 AM
@mravay
:hug:

40हज़ार करीब होगा, जब इंडिया मे आएगा. इस महीने के अंत तक मार्केट मे आ जाएगा. काफ़ी जबरदस्त फोन है, भाई, जैसे गेम्स, गेम्स के विभाग मे है, उनसे अच्छे गेम्स इस पर चल सकते.

वैसे तुम्हारी पसंद क्या है?

Sikandar_Khan
02-11-2010, 02:17 PM
आज की तारीख मे मेरा पसंदीदा मोबाईल nokia x6 बेहतर मोबाइल फोन है 5 मेगापिक्सल कैमरा टच स्क्रीन कीमत भी चौदह हजार के करीब है

Bholu
18-11-2010, 09:54 PM
hallo bhai
kaise hai aap
mera pasndida mob toh me nahi bta sakta kyo ki market me ak se ak luvabne modal aa rahe he lakin hai me nokia par me aakh band karke visvaas krta ho
ahbi toh me samsung matro silaidar ko chla raha tha lakin bhai nokia ka ak jabarjast modal aaya hai jo bahut jald market me aakar sabka cahita ho jayga

YUVRAJ
18-11-2010, 10:41 PM
गर्ग भाई जी,
मोबाईल से नफ़रत करता हूँ और काम के कारण रखना पड़ता है। लगातार चार सीमों की वेब्स के दायरे में रहता हूँ। आज से सात साल पहले जब पहला सेट लिया तो nokia 6680 और फिर दुसरा nokiya e51 अब बारी आती है तीसरे की ये एक चाइनीज मोबाईल है और माडल है sg812cg, जो की ड्यूल सिम है टीवी के साथ gsm और cdma के लिये।
खास बात यह है की जब लेता हूँ तो सबसे पहले उसे साईलेन्ट मोड में रख देता हूँ और कभी भी रिंगटोन का प्रयोग ही नहीं करता।
अच्छे सूत्र के लिए हार्दिक धन्यवाद।

आप सभी लोगों को कौनसा मोबाइल फोन सबसे ज़्यादा पसंद है, और क्यूँ, यहाँ पर विचार विमर्श कर सकते है.

PARIYAR
20-11-2010, 12:08 PM
गर्ग भाई जी,
मोबाईल से नफ़रत करता हूँ और काम के कारण रखना पड़ता है। लगातार चार सीमों की वेब्स के दायरे में रहता हूँ। आज से सात साल पहले जब पहला सेट लिया तो nokia 6680 और फिर दुसरा nokiya e51 अब बारी आती है तीसरे की ये एक चाइनीज मोबाईल है और माडल है sg812cg, जो की ड्यूल सिम है टीवी के साथ gsm और cdma के लिये।
खास बात यह है की जब लेता हूँ तो सबसे पहले उसे साईलेन्ट मोड में रख देता हूँ और कभी भी रिंगटोन का प्रयोग ही नहीं करता।
अच्छे सूत्र के लिए हार्दिक धन्यवाद।
मोबाइल से नफरत काहे का युवराज दाई
मोबाइल तो आपका एक अच्छा साथी हो सकता है , हर समय आपको राह दिखा सकताहै

arpitaghosh
20-11-2010, 12:13 PM
मैं तो nokia 1220 चलाती हूँ।

arpitaghosh
20-11-2010, 12:15 PM
@mravay
:hug:

40हज़ार करीब होगा, जब इंडिया मे आएगा. इस महीने के अंत तक मार्केट मे आ जाएगा. काफ़ी जबरदस्त फोन है, भाई, जैसे गेम्स, गेम्स के विभाग मे है, उनसे अच्छे गेम्स इस पर चल सकते.

वैसे तुम्हारी पसंद क्या है?
बहुत ही महगा है।

malethia
20-11-2010, 02:30 PM
मैं तो nokia 1220 चलाती हूँ।

यह तो शायद cdma सेट है

arpitaghosh
20-11-2010, 02:46 PM
जी नहीं जी … gsm ही है।

masoom
03-12-2010, 08:39 PM
मेरे पास htc touch diamond 2 है ,केमरा और बेटरी बेकप तो कुछ खास नही लेकिन विन्डोज़ फोन होने के कारण वाईफाई से बहुत अधिक स्पीड से सस्ता इंटरनेट (ब्रोडबेंड)प्रयोग कर पाता हूँ बल्कि इसी पर टोरेंट भी डाउनलोड हो जाते हे |
सामान्यतः टच फोन को केवल लेफ्ट रोटेट करने पर ही स्क्रीन रोटेट होती हे लेकिन इसमें चारों डायरेक्शंस में स्क्रीन रोटेट हो जाती हे |
दूसरी सबसे खास बात ,वो सारे विडियो फोर्मेट जोकि कम्प्युटर में चलते हैं वो तो इसमें चलते ही हैं साथ साथ कुछ कोम्प्लीकेटेड फोर्मेट जेसे कि vob,mkv, mov,भी इस पर डायरेक्ट ही चल जाते हे ,किसी भी कन्वर्जन की आवश्यकता नही हे |
कुछ सिक्योर्ड वेब साईटस सिम्बियन फोन्स में नही खुलती लेकिन इस पर सारे ऑनलाइन ट्रांसेक्शन (जेसे कि बेंक के लोन की इंस्टाल जमा करना) हो जाते हे |
विन्डोज़ के इतने सारे नए नए रोम नेट पर उपलब्ध हे कि जब भी दिल भर जाये ,नया रोम इंस्टाल करो और फोन का लुक इतना बदल जाता हे जेसे कि नया फोन खरीदा हो |
विन्डोज़ फोन के लिए नेट पर इतनी अधिक संख्या में एप्लीकेशंस उपलब्ध हे कि कई महीने इनको तराई करने में ही निकल जाते हे |

amit_tiwari
03-12-2010, 09:16 PM
Blackberry Bold 9700
Blackberry Curve 8520

jitendragarg
07-12-2010, 11:56 AM
guys, it will be appreciated if you can post a brief info and a small image of the phone, too. A link to review of the phone will be awesome! It will be helpful for a lot of people looking to decide on new phone!

:cheers:

ABHAY
11-01-2011, 02:40 PM
सैमसंग ने नया मोबाइल फोन लोंच किया मेरे पास इसकी पिक्चर के अलावा कोई जानकारी नहीं है !
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8202&stc=1&d=1294742355
mobile-phone-on-your-fingers

YUVRAJ
11-01-2011, 07:17 PM
:eek: ...अनोखा है भाई अभय जी ...:clap:..:clap:..:clap:...:bravo:

pankaj bedrdi
14-01-2011, 06:24 PM
अभय भाइ गजब के फोन है

devB
16-01-2011, 04:57 PM
सैमसंग ने नया मोबाइल फोन लोंच किया मेरे पास इसकी पिक्चर के अलावा कोई जानकारी नहीं है !
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8202&stc=1&d=1294742355

mobile-phone-on-your-fingers


इस मोबाइल की कीमत क्या है और क्या यह भारत में उपलब्द है.

ABHAY
17-01-2011, 07:44 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8299&stc=1&d=1295279018

ring-or-a-phone-on-your-finger

YUVRAJ
17-01-2011, 07:58 PM
वाह गजब की चीज दिखाई भाई अभय जी ...:clap:...:bravo:
हमारे जासूस भाई के बहुत काम आयेगी .... गलत तो नहीं कहा ना ...:scratchchin:

ABHAY
18-01-2011, 07:46 AM
वाह गजब की चीज दिखाई भाई अभय जी ...:clap:...:bravo:
हमारे जासूस भाई के बहुत काम आयेगी .... गलत तो नहीं कहा ना ...:scratchchin:

नहीं भाई गलत बोलने का उम्र ही नहीं है

Sikandar_Khan
18-01-2011, 11:22 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=8299&stc=1&d=1295279018

ring-or-a-phone-on-your-finger


अभय जी
गजब का फोन है
इसके बारे मे कुछ और जानकारी हो तो उपलब्ध कराएं।

pankaj bedrdi
27-02-2011, 07:08 AM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=9014&stc=1&d=1301195248

pankaj bedrdi
27-02-2011, 07:11 AM
वर्ल्ड कप का बुखार जोरों पर है और लोग कहीं भी, कभी भी मैच का ताजा हाल जानना चाहते हैं। अब वो दिन गए जब लोग ट्रांजिस्टर को कान से लगाए मैच की कमेंटरी सुनते थे। नहीं, हम मोबाइल फोन में एफएम रेडियो कमेंटरी की बात नहीं कर रहे हैं, अब फोन बनाने वाली कंपनियां ऐसे हैंडसेट ला रही हैं जिनमें आप कहीं भी लाइव टीवी देख सकेंगे, वह भी बिना किसी डाउनलोड या डेटा चार्ज दिए।

ये एनालॉग टीवी वाले मोबाइल हैं, जिनमें आप रेडियो की तरह कहीं भी कम से कम दूरदर्शन को बिना ऑपरेटर की मदद से फ्री देख सकते हैं, हैंडसेट में लगा इनबिल्ट एंटीना टीवी सिग्नल कैच करता है।

टीम इंडिया के तो सारे मैच दूरदर्शन पर लाइव आ ही रहे हैं। इसके बाद क्वॉर्टर, सेमी और फाइनल भी डीडी पर दिखाए जाएंगे। जेन मोबाइल ने जेन जेड 82 नाम से एनालॉग टीवी मोबाइल सेट लॉन्च किया है, जिस पर आप कहीं भी दूरदर्शन चैनल देख सकते हैं।

इसमें 2.4 इंच की स्क्रीन है। कंपनी के मुताबिक, इस टीवी सेट को आप चाहे हॉरिजंटल रखें या वर्टिकल, फोन की स्क्रीन अपने हिसाब से अडजस्ट कर लेगी। छह घंटे की बैटरी लाइफ पूरा मैच दिखाने के लिए काफी है।

3.5 एमएम के जैक में आप कोई भी स्टैंडर्ड हैंडसेट लगाकर खामोशी से कमेंटरी सुन सकते हैं। जेन मोबाइल के एमडी दीपेश गुप्ता कहते हैं कि हम क्रिकेट की दीवानगी को रेडियो के लेवल से आगे बढ़ाकर लाइव टीवी के तौर पर ला रहे हैं। डेटा चार्ज या ऑपरेटर का बंधन नहीं रहने से लोग भी इस टेक्नॉलजी के करीब आएंगे।

pankaj bedrdi
27-02-2011, 07:11 AM
नोकिया के बाद जी-फाइव ने एनालॉग टीवी की खासियत से लैस छह फोन की सीरीज उतारी हैं। जीफाइव की ग्रुप कंपनी किंगटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के एमडी अर्शित पाठक कहते हैं कि भारत में क्रिकेट की दीवानगी सबसे ज्यादा है और वर्ल्ड कप जैसे मौके पर लोग एक भी गेंद का हाल मिस नहीं करना चाहते।

ऐसे में हम फ्लिप, टचस्क्रीन, क्वर्टी या फिर साधारण फोन, हर तरह के शेप में एनालॉग टीवी का फीचर लाए हैं। पाठक के मुताबिक इनमें इनबिल्ट एंटीना टीवी सिग्नल पकड़ता है यानी आपको डेटा के लिए कोई चार्ज नहीं पड़ता। यह मोबाइल पर एफएम सुनने की तरह है, जिसमें टीवी का फीचर आपको हैंडसेट से मिल रहा है न कि ऑपरेटर से।

हालांकि ऑपरेटर आधारित टीवी सर्विस कई हैंडसेटों पर पहले से है। सैमसंग कोर्बी, सैमसंग मेट्रो, नोकिया 5330 जैसे हैंडसेटों पर आपको यह फीचर मिलता है। टाटा फोटॉन ने सीडीएमए हैंडसेटों के लिए टीवी चैनल के हिसाब से प्लान भी दिए हैं। लेकिन इनमें आप टीवी सिग्नल को ऑपरेटर से डेटा की तरह हासिल करते हैं।

3जी सर्विस के साथ रिलायंस, एयरटेल और अन्य कंपनियां टीवी चैनलों के पैकेज ला रही हैं, लेकिन यहां भी सर्विस डेटा पर निर्भर करेगी और इनके आने का अभी इंतजार है। ऐसे में डबल सिम सेगमेंट में एनालॉग टीवी मोबाइल ला रही कंपनियों को वर्ल्ड कप में कामयाबी मिलने की उम्मीद है।

Bholu
27-02-2011, 03:04 PM
एक हाथ जगननाथ और नोकिया 2690 का साथ

jitendragarg
27-02-2011, 08:09 PM
एक हाथ जगननाथ और नोकिया 2690 का साथ

पता नहीं क्यूँ, मुझे आपकी पहली लाइन कुछ गलत महसूस हो रही है! :crazyeyes:



:cheers:

Bholu
27-02-2011, 08:21 PM
पता नहीं क्यूँ, मुझे आपकी पहली लाइन कुछ गलत महसूस हो रही है! :crazyeyes:



:cheers:

आपको तो हक है

Ranveer
22-12-2012, 06:32 PM
दो दिन पहले लुमिया 800 खरीदा है ।
बस खेद यही है की ये हिन्दी सपोर्ट नहीं करता और किसी भी app को सिर्फ मोबाइल से ही डाउन्लोड करके इनस्टाल किया जा सकता हैं ।

jitendragarg
22-12-2012, 07:33 PM
दो दिन पहले लुमिया 800 खरीदा है ।
बस खेद यही है की ये हिन्दी सपोर्ट नहीं करता और किसी भी app को सिर्फ मोबाइल से ही डाउन्लोड करके इनस्टाल किया जा सकता हैं ।


dekhiye, hindi font mil jayenge. iOS or Windows phone dono hindi support karte hai. shayad kuch font download karne pade.

Ranveer
02-01-2013, 08:37 PM
dekhiye, hindi font mil jayenge. iOS or Windows phone dono hindi support karte hai. shayad kuch font download karne pade.

जीतू जी ...विंडो फोन 8 मे ही हिन्दी सपोर्ट करता है जो अभी तक इंडिया मे लॉन्च नहीं किया गया है । नोकिया लुमिया मे 7.5 मैंगो os है जिसे 7.8 तक अपग्रेड किया तो जा सकता है पर भारतीय भाषा के सपोर्ट के लिए कोई विकल्प नहीं दिया है । आगे हो सकता है की कुछ इस पर काम हो ।

इस ऑपरेटिंग सिस्टेम मे कुछ अजीब सा नयापन है मानो मोबाइल का कोनसेप्ट ही बदल गया हो । इसमे आप कहीं बाहर से कोई अप्लीकेशन नहीं डाल सकते ।