PDA

View Full Version : कैसे प्रयोग करें सोशल नेटवर्किंग साइट्स


Mamta007
26-10-2013, 11:26 AM
इंटरनेट सोशल मीडिया का हब बन चुका है, फेसबुक के अलावा गूगल प्लस जैसी कई सोशल नेटर्वक साइटों की भरमार है। मगर सोशल नेटर्वक में केवल एकाउंट बना लेने से या फिर फॉलोवर बढ़ाने से ही काम नहीं बनता अगर आपको सोशल नटवर्किंग साइटों में अपनी धाक जमानी है तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। क्योंकि हर सोशल नेटवर्किंग साइट में कुछ मय के बाद नए फीचर जुड़ जाते है। जिन्हें हम यूज नहीं कर पाते। तो पढि़ए सोशल नेटवर्किंग साइट को प्रयोग करने की बेहतरीन टिप्स।

Mamta007
26-10-2013, 11:27 AM
1- ब्लॉग (Blogs)


इंटरनेट पर ढेरों ब्लॉग हैं जो सोशल नेटर्वकिंग साइटों पर ज्यादा फोकस करते हैं। इसलिए अपने ब्लॉग पर सोशल नेटर्वक की आरआरएस फीड जरूर अटैच करें साथ में रोज कम से कम 20 मिनट आरआरएस फीड को जरूर दें। उदाहरण के तौर पर अगर आप टेक्नालॅजी से जुड़ ब्लॉग ओपेन कर रहें हैं तो उसमें टेक 2, टेक क्रच के साथ दूसरे टेक्नालॉजी ब्लॉग ऐड करें।

Mamta007
26-10-2013, 11:27 AM
2- ट्रैंडिंग टॉपिक (Trending Topics)

ट्रैंडिंग टॉपिक पर ध्यान देना बेहद जरूरी है क्योंकि साइट और ब्लॉग में ट्रैफिक को बढ़ाने में ट्रैंडिंग टॉपिक काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए गूगल ट्रैंड या फिर ट्विटर ट्रैंड पर जाकर लेटेस्ट ट्रैंडिंग टॉपिक पर नजर रखें।

Mamta007
26-10-2013, 11:27 AM
3- न्यूज लैटर (Newsletters)

न्यूज लैटर सब्रस्क्राइब करने में सबसे बड़ी दिक्कत हेती स्पैम मेल ही मगर मैं आपको बता दूँ हर न्यूज लैटर स्पैम मेल नहीं होता। इससे आपको अपने बलॉग या फिर साइट के लिए लेटेस्ट न्यूज मिलती रहेंगी जिसे आप अपनी सोशल नटर्वकिंग साइट में अपडेट कर सकते हैं।

Mamta007
26-10-2013, 11:27 AM
4- मीटअप एंड ट्विटअप (Meetups and Tweetups)

लोगों से मिलना साथ में उनकी बातों को शेयर करना भी सोशल नटर्वकिंग की दुनिया में आपको एक अलग पहचान दिला सकता है, ऐसे में उनके सवालों का जवाब दें। लोगों को नए नए सुझाव दें। फिर देखें कैसे लोग आपके मुरीद हो जाते हैं।

Mamta007
26-10-2013, 11:28 AM
5- प्रोफेशनल कार्स (profesional course)


अगर आप प्रोफेशनल तरीके से सोशल नटवर्किंग साइट के बारे में सीखना चाहते हैं तो इसके लिए कई तरह के शार्टटर्म कोर्स भी है।
हालाकि भारत में अभी इस तरह कोर्स काफी कम हैं। लेकिन भारत के बाहर ऐसे कई कोर्स हैं जहां आप बेहतर सोशल नटवर्किंग का प्रयोग सीख सकते हैं।

Teach Guru
26-10-2013, 02:13 PM
बिलकुल सही प्रयोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स का