PDA

View Full Version : रूप चौदस: राशि अनुसार,कैसे करें स्नान.........


Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:16 PM
रूप चौदस : राशि अनुसार, कैसे करें स्नान.........

ग्रह व राशि अनुसार औषधि युक्त स्नान करें........

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:18 PM
मेष- मंगल प्रधान होने के कारण इस राशि के व्यक्तियों को पानी में बिल्वपत्र के वृक्ष की छाल और चंदन का चूर्ण डाल कर स्नान करना चाहिए।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:19 PM
वृषभ- वृष राशि शुक्र होने के कारण सुगंधित कपूर काचरी, इलायची, चन्दन और मैनसिल की थोड़ी सी मात्रा पानी में डाल कर स्नान करना चाहिए ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:21 PM
मिथुन- मिथुन राशि के जातक बुध ग्रह से प्रभावित होते हैं अतः बुध को प्रसन्न करने के लिए गाय का गोबर जल से स्पर्श कर के स्नान करना चाहिए ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:23 PM
कर्क- कर्क राशि वाले व्यक्ति चन्द्र ग्रह से प्रभावित होते हैं। इनको अपने स्नान के जल में सफेद चंदन की थोड़ी सी मात्रा मिला कर स्नान करना चाहिए ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:24 PM
सिंह- सिंह राशि वाले जातक सूर्य ग्रह से प्रभावित होते हैं। आपको स्नान के जल में लाल पुष्प और केसर डाल कर स्नान करना चाहिए ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:25 PM
कन्या- कन्या राशि बुध ग्रह से प्रभावित होने के कारण से पन्ना रत्न या विधायरा की जड़ के जल से स्नान करने से बुध ग्रह का प्रभाव पड़ेगा ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:26 PM
तुला- यह राशि शुक्र प्रधान है। ऐश्वर्य एंव धन की प्राप्ति के लिए आपको मोगरे के पुष्प, गुलाब जल व चांदी को जल में डाल कर स्नान करना चाहिए ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:26 PM
वृश्चिक- जलतत्व की राशि होने से आपको लाल गुलाब, मुंगा रत्न डालकर उस जल से स्नान करना चाहिए। मुंगा न मिलने पर इस रंग के पुष्प ले सकते हैं ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:27 PM
धनु- गुरु की राशि होने से मालती के फूल या हल्दी मिले जल से स्नान करने से गुरु का शुभ प्रभाव मिलता है ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:28 PM
मकर- शनि ग्रह की प्रसन्नता के लिए स्नान के जल में काले तिल, काले उड़द जल में डालकर उपयोग करना चाहिए ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:29 PM
कुंभ- राशि स्वामी शनि होने से आपको शमी वृक्ष की लकडी, बिच्छुआ की जड़, तेलिया उड़द पानी में डालकर स्नान करना शुभ रहेगा ।

Dr.Shree Vijay
01-11-2013, 07:29 PM
मीन- जलतत्व प्रधान राशि होने से सुख, समृद्धि एंव ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए जल में मोगरे के फूल, पीली सरसो, गेंदे के पुष्प को डाल कर स्नान करने से गुरु के शुभ प्रभाव मिलते हैं ।

khalid
12-11-2013, 05:12 PM
बहुत अच्छी जानकारी हैँ ड़ाक्टर बंधु

Dr.Shree Vijay
12-11-2013, 05:24 PM
बहुत अच्छी जानकारी हैँ ड़ाक्टर बंधु


:hello: :hello: :hello:

Dr.Shree Vijay
20-11-2013, 10:14 AM
अपनी राशि अनुसार नियमित ईसी प्रकार स्नान करने पर हमारी नकारात्मक(ऋणात्मक) उर्जा का ह्रास होता हें, एवं सकारात्मक(धनात्मक) उर्जा का विकास होता हें, जिससें मन: शांति, प्रसन्नता का अनुभव होता हें............

Dr.Shree Vijay
15-04-2014, 06:22 PM
श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर
सभीको हार्दिक शुभकामनाएं :.........


http://1.bp.blogspot.com/_qx425U2SBrU/S7G8sHutRzI/AAAAAAAAAIM/HE_uR_zQP6M/s1600/Hanuman.bmp