PDA

View Full Version : गीत- उजालोँ ने मुझे मारा...


आकाश महेशपुरी
02-11-2013, 04:46 PM
गीत- उजालोँ ने मुझे...
...
उजालोँ ने मुझे मारा रुलाती बात है यारोँ
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ
...
मैँ सच्चा हूँ मगर सुन लो मुझे तुम प्यार मत करना
खुदा ने जब रुलाया है दया तुम यार मत करना
मिला जो कुछ हमेँ है वो ग़मे सौगात है यारोँ-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ
...
दीया मैँ हूँ कि अंधेरा महज एक छोड़ने वाला
कहाँ होता है मुझसे काम कोई जोड़ने वाला
नहीँ तेरे लिए दिल मेँ कोई जज़बात है यारोँ-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ
...
गुजारे साथ लम्होँ को कभी मत याद करना तुम
समय मेरे लिए अपना नहीँ बरबाद करना तुम
तेरा मैँ साथ दे पाऊँ कहाँ औकात है यारोँ-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ

गीत - आकाश महेशपुरी
Aakash maheshpuri
. . . . . . . . . . . . . . . . . . .
पता-
वकील कुशवाहा उर्फ आकाश महेशपुरी
ग्राम- महेशपुर
पोस्ट- कुबेरस्थान
जनपद- कुशीनगर
उत्तर प्रदेश
09919080399

dipu
02-11-2013, 06:29 PM
great

rajnish manga
02-11-2013, 06:38 PM
गीत- उजालोँ ने मुझे...
...
उजालोँ ने मुझे मारा रुलाती बात है यारोँ
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ
...
गुजारे साथ लम्होँ को कभी मत याद करना तुम
समय मेरे लिए अपना नहीँ बरबाद करना तुम
तेरा मैँ साथ दे पाऊँ कहाँ औकात है यारोँ-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ

गीत - आकाश महेशपुरी
aakash maheshpuri


बहुत सुन्दर और हृदय को स्पर्श करने वाला गीत है. त्यौहार की इस सौगात के लिए आपका धन्यवाद, आकाश जी.

आकाश महेशपुरी
03-11-2013, 01:51 PM
आदरणीय Dipu जी! प्रशंसा के लिए बहुत बहुत आभार।

आकाश महेशपुरी
03-11-2013, 01:54 PM
आदरणीय Rajnish manga जी! आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आपका हृदय तल से आभार।

Bansi Dhameja
13-11-2013, 08:39 PM
very nice
आता है कभी कभी ज़िंदगी में मुकाम ऐसा
आस पास का उजाला भी लगता है अंधेरे जैसा

आकाश महेशपुरी
29-12-2013, 05:19 PM
Aadaraneey Bansi dhameja ji! Aatmvishwas badhane ke liye aapka hriday sd aabhar.

internetpremi
30-12-2013, 10:36 PM
अच्छा लगा.
पेश है, मेरी तरफ से एक विनम्र कोशिश.
अनुवाद में यदि कोई त्रुटि हो, तो हम क्षामाप्रार्थी हैं।
शुभकामनाएं
जी विश्वनाथ



उजालोँ ने मुझे मारा रुलाती बात है यारोँ
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ

The lights have hurt me, and that is the tragedy, comrades
For now life is like a dark night, comrades.

मैँ सच्चा हूँ मगर सुन लो मुझे तुम प्यार मत करना
खुदा ने जब रुलाया है दया तुम यार मत करना
मिला जो कुछ हमेँ है वो ग़मे सौगात है यारोँ-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ

I am true, but, listen to me, comrade, do not waste your love on me.
When God has made me weep, do not feel for me.
Whatever I have received, comrade, is the gift of sorrow
For now life is like a dark night, comrades.

...
दीया मैँ हूँ कि अंधेरा महज एक छोड़ने वाला
कहाँ होता है मुझसे काम कोई जोड़ने वाला
नहीँ तेरे लिए दिल मेँ कोई जज़बात है यारोँ-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ
...
I am but a lamp that emits darkness
What constructive work am I capable of ?
The heart has no feelings for you,
For now life is like a dark night, comrades.

गुजारे साथ लम्होँ को कभी मत याद करना तुम
समय मेरे लिए अपना नहीँ बरबाद करना तुम
तेरा मैँ साथ दे पाऊँ कहाँ औकात है यारोँ-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अंधेरी रात है यारोँ

Never remember the moments we spent together
Do not waste your time on me.
I hardly deserve to be with you
For now life is like a dark night, comrades.

आकाश महेशपुरी
05-02-2014, 05:32 AM
इन्टरनेट प्रेमी जी! सादर धन्यवाद्।

आकाश महेशपुरी
13-02-2019, 11:07 AM
【आंशिक परिवर्तन के साथ पुनः】

गीत- उजालों ने मुझे मारा...
●●●●●●●●●●●●●●●●●●
उजालों ने मुझे मारा रुलाती बात है यारों
कि अब तो जिन्दगी जैसे अँधेरी रात है यारों

मैं’ सच्चा हूँ मगर सुन लो मुझे तुम प्यार मत करना
खुदा ने जब रुलाया है दया तुम यार मत करना
मिला जो कुछ हमें वो दर्द की सौग़ात है यारों-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अँधेरी रात है यारों

दी’या मैं हूँ कि अंधेरा महज इक छोड़ने वाला
कहाँ होता है’ मुझसे काम कोई जोड़ने वाला
तु’म्हारे वास्ते दिल में कहाँ जज़बात है यारों-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अँधेरी रात है यारों

गुजारे साथ लम्हों को कभी मत याद करना तुम
समय मेरे लिए अपना नहीं बरबाद करना तुम
तु’म्हारा साथ दे पाऊँ कहाँ औकात है यारों-
कि अब तो जिन्दगी जैसे अँधेरी रात है यारों

गीत– आकाश महेशपुरी