PDA

View Full Version : सब की आई डी का मतलब


aksh
04-11-2010, 12:36 PM
मित्रो में यहाँ पर एक सूत्र ऐसा बना रहा हूँ जिसमें सभी की आई डी का मतलब निकला जायगा. कृपया अगर किसी को बुरा लगे तो माफ़ करने की कृपा करें क्योंकि ये सिर्फ एक मजाक है और इसका उद्देश्य सिर्फ स्वस्थ मनोरंज है इससे ज्यादा कुछ नहीं. प्रत्येक आई डी के दो मतलब निकले जायेंगे एक पोजिटिव और एक नेगेटिव जो अच्चा लगे रख लेना और अगर बुरा लगे तो मुझे व्यक्तिगत सन्देश भेजना में सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांग कर हटा दूंगा. धन्यबाद.
तो सबसे पहले मैं अपनी ही आई डी का मतलब जानने की कोशिश करता हूँ.

aksh

सकारात्मक

a = आदमी
k = काफी
s = समझदार
h = है


नकारात्मक



आदमी कम समझदार है

munneraja
04-11-2010, 12:40 PM
मुन्ना मेरे माता-पिता का दिया हुआ बचपन का नाम है
जब मैं कॉलेज छोड़ चुका था तो ये नाम लगभग गुमनाम हो गया
जब मैंने फोरम ज्वाइन किया तो मेरे मन में दबी इच्छा ने जोर मारा और फिर से मुन्ना एक बार फिर गहन निद्रा से बाहर आया .....
आप सभी का धन्यवाद
जो आप मुझे इस नाम से पुकारते हैं

khalid
04-11-2010, 12:45 PM
बहुत अच्छे अनिल भैया उल्टी करण जल्दी से करेँ

aksh
04-11-2010, 01:12 PM
मुन्ना मेरे माता-पिता का दिया हुआ बचपन का नाम है
जब मैं कॉलेज छोड़ चुका था तो ये नाम लगभग गुमनाम हो गया
जब मैंने फोरम ज्वाइन किया तो मेरे मन में दबी इच्छा ने जोर मारा और फिर से मुन्ना एक बार फिर गहन निद्रा से बाहर आया .....
आप सभी का धन्यवाद
जो आप मुझे इस नाम से पुकारते हैं

अपने प्यारे भैया मुन्नेराजा

munneraja



सकारात्मक


मन उनका नित नौरंगा एनर्जी रस और जनता आल्हादित


नकारात्मक

मन उनका नित नौरंगा एनर्जी रस और जनता आतंकित.

aksh
04-11-2010, 01:24 PM
बहुत अच्छे अनिल भैया उल्टी करण जल्दी से करेँ

मित्र सूत्र बना दिया है. और काम शीघ्र ही चालू हो जाएगा.

munneraja
04-11-2010, 02:21 PM
अपने प्यारे भैया मुन्नेराजा

munneraja



सकारात्मक


मन उनका नित नौरंगा एनर्जी रस और जनता आल्हादित


नकारात्मक

मन उनका नित नौरंगा एनर्जी रस और जनता आतंकित.

एक ही गलती की है
"जनता" के स्थान पर "उत्पाती" बेहतर शब्द रहता...
इश्वर करे, एक भी सदस्य जो मासूम हो उस पर गलती से भी नौरंगा ना चले ......

आमीन ...

aksh
04-11-2010, 02:21 PM
अपने अनुज निशांत जी की आई डी की व्याख्या करने में बड़ा समय लगा. ndhebar

सकारात्मक

नवीन, धुआंधार, हरदिलअजीज, एकमात्र, बेहतरीन, अनोखे, रमणीक.

नकारात्मक

नहीं धुले हुए एक बेहतर अवतार रखेले.

aksh
04-11-2010, 02:24 PM
एक ही गलती की है
"जनता" के स्थान पर "उत्पाती" बेहतर शब्द रहता...
इश्वर करे, एक भी सदस्य जो मासूम हो उस पर गलती से भी नौरंगा ना चले ......

आमीन ...

जनता तो कुछ ना कुछ उत्पात मचाएगी ही वरना राजा न बन जाती. धन्यबाद बड़े भैया.

aksh
04-11-2010, 03:00 PM
अपने मित्र abhisays की आई डी का मतलब कुछ ऐसा होगा.

ABHISAYS

अन्तर्वासना बनी है इस समय अपनी यात्रा सहयोगी.

aksh
04-11-2010, 03:02 PM
मित्र khalid

कोई हो अपने लायक इक दिन

jalwa
04-11-2010, 03:34 PM
अक्ष भाई, आप के द्वारा किये जा रहे नित नए प्रयोगों को देखते हुए मुझे आपसे रोज बस एक ही बात पूछनी है ........
a---आज
k---क्या
s---सोचा
h---है?

khalid
04-11-2010, 03:36 PM
मित्र khalid

कोई हो अपने लायक इक दिन

जवाब नहीँ
मुझे मालुम नहीँ था
धन्यवाद

aksh
04-11-2010, 04:15 PM
अक्ष भाई, आप के द्वारा किये जा रहे नित नए प्रयोगों को देखते हुए मुझे आपसे रोज बस एक ही बात पूछनी है ........
a---आज
k---क्या
s---सोचा
h---है?

जलवा जी ..

a ----- आज

k ------ कुछ

s ------- समझा, सोचा, सूझा,

h ------- है

aksh
04-11-2010, 04:19 PM
जलवा जी आपके बारे में क्या कहूं ?

Jalwa

j --- जो

a --- अपना

l --- लगा

w ---वो

a --- अपनाया

aksh
04-11-2010, 04:30 PM
जीत भाई

jeet

j --- जगमगाता

e --- एकदम

e --- एक

t --- तारा

aksh
04-11-2010, 04:46 PM
शाम भाई.

Sam_shp

s --- सदैव

a --- अपने

m --- मोटाभाई

s --- सदैव

h --- हमारे

p --- पथदर्शी

aksh
04-11-2010, 05:01 PM
अनुज सिकंदर

sikandar

s---शालीन
i---इंसान
k---कद्रदान
a---अक्लमंद
n---नेक
d---दोस्त
a---और
r---रसरंगी

jeet
04-11-2010, 05:22 PM
जीत खुश हुआ
:rock-stars:

aksh
04-11-2010, 05:50 PM
जीत खुश हुआ
:rock-stars:

यही तो सूत्र का मकसद है मित्र. धन्यबाद.

Sikandar_Khan
04-11-2010, 08:52 PM
अनिल भाई
aksh
a--- अनिल
k--- कुमार
s--- शर्मा
h--- हाथरस वाले

Sikandar_Khan
04-11-2010, 09:07 PM
नीरज भाई
jalwa

j--- जोशीला
a--- आदमी
l --- लाजवाब
w--- वो है
a--- अपना जलवा

TIGERLOVE
04-11-2010, 09:11 PM
दोस्तों मेरे नाम का तो मतलब निकालो !!!!
:bang-head::bang-head:

Sikandar_Khan
04-11-2010, 09:12 PM
अंजान जी
anjaan
a-- अजनबी
n-- ना
j-- जाना
a-- अब
a-- आओ
n-- ना

Sikandar_Khan
04-11-2010, 09:40 PM
अभिषेक जी
Abhisays

A-- अपना
b-- भाई
h-- होशियार
i-- इंटेलिजेंट
s-- साहसी
a-- अभिषेक
y -- यारोँ का यार
s-- सबका प्यारा

jalwa
04-11-2010, 10:47 PM
जलवा जी आपके बारे में क्या कहूं ?

jalwa

j --- जो

a --- अपना

l --- लगा

w ---वो

a --- अपनाया

दिल खुश कर दिया आपने. मित्र, आपका सूत्र वाकई लाजवाब है. मुझे नहीं पता था की अनजाने में बनाई हुई यह आई डी इतनी यूनीक निकलेगी. धन्यवाद मित्र.

jalwa
04-11-2010, 10:57 PM
सिकंदर भाई धन्यवाद. जरा अपने बारे में भी पढ़ लें....
s. - शानदार
i . - ईमानदार
k. - करिश्माई
a. - अपना
n. - नेक
d. - दोस्त
a. - अपना
r. - रहबर

jalwa
04-11-2010, 11:18 PM
दोस्तों मेरे नाम का तो मतलब निकालो !!!!
:bang-head::bang-head:


टाइगर भाई, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

मित्र, अक्ष जी अवश्य आपके नाम का कोई सुन्दर सा अर्थ बताएंगे. मुझे पूरा यकीन है.

aksh
05-11-2010, 12:19 AM
टाइगर भाई, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.

मित्र, अक्ष जी अवश्य आपके नाम का कोई सुन्दर सा अर्थ बताएंगे. मुझे पूरा यकीन है.

क्यों नहीं मित्र. जरूर निकालेंगे. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यबाद. सूत्र भ्रमण और प्रतिक्रिया के लिए भी धन्यबाद.
:)

aksh
05-11-2010, 12:21 AM
दिल खुश कर दिया आपने. मित्र, आपका सूत्र वाकई लाजवाब है. मुझे नहीं पता था की अनजाने में बनाई हुई यह आई डी इतनी यूनीक निकलेगी. धन्यवाद मित्र.

क्यों नहीं मित्र, आपकी आई डी वाकई में लाजबाब है. प्रतिक्रिया के लिए भी धन्यबाद.

:cheers:

sam_shp
05-11-2010, 12:42 AM
शाम भाई.

Sam_shp

हमारे नक़्शे कदम पर चलोगे तो......रास्ता भटकने की संभावना है...:thanks:

aksh
05-11-2010, 12:47 AM
दोस्तों मेरे नाम का तो मतलब निकालो !!!!
:bang-head::bang-head:


टाइगर भाई

tigerlove
t---तुम्हारी

i--- इच्छा

g---गोवा

e---एवं

r---रियो

l---लड़कियां

o---और

v---वन का

e---एकांत

aksh
05-11-2010, 12:50 AM
अनिल भाई
aksh
a--- अनिल
k--- कुमार
s--- शर्मा
h--- हाथरस वाले

बहुत खूब मतलब निकला है अनुज. साधुवाद है तुम्हे.

aksh
05-11-2010, 12:53 AM
हमारे नक़्शे कदम पर चलोगे तो......रास्ता भटकने की संभावना है...:thanks:

जब आप हमारे पथ-दर्शी होंगे तो रास्ता भटकने का क्या गम है भैया ?

sam_shp
05-11-2010, 01:01 AM
जब आप हमारे पथ-दर्शी होंगे तो रास्ता भटकने का क्या गम है भैया ?

भैया ज्यादा तारीफ मत कीजिये कही मै फूलकर मेंढक ना बन जाऊं.

aksh
05-11-2010, 01:05 AM
भैया ज्यादा तारीफ मत कीजिये कही मै फूलकर मेंढक ना बन जाऊं.

वो बात तो ठीक है पर ज्यादा कर कौन रहा है. मैंने जो कुछ भी कहा है वो आपकी तारीफ़ में बहुत ही कम है. उसके लिए तो पूरा एक सूत्र अलग से बनाना पड़ेगा.

:cheers: :cheers:

aksh
07-11-2010, 09:15 PM
एक मित्र हैं राजू. इनकी आई डी का मतलब खोजा तो क्या मिला.

raju

r-----रोज

a-----आपका

j-----जोश

u-----उफनता

raju
07-11-2010, 09:16 PM
aksh

akela

khara

sochta

hai..

raju
07-11-2010, 09:18 PM
एक मित्र हैं राजू. इनकी आई डी का मतलब खोजा तो क्या मिला.

raju

r-----रोज

a-----आपका

j-----जोश

u-----उफनता


बहुत ही सही लिखा है|

raju
07-11-2010, 09:20 PM
abhisays

akkar


bakkar


Hindi


indriyo

se


aata


yahoo


site.

aksh
07-11-2010, 09:27 PM
abhisays

akkar


bakkar


hindi


indriyo

se


aata


yahoo


site.

बहुत ही सही लिखा है

बहुत ही सही लिखा है|

धन्यबाद मित्र.

aksh
07-11-2010, 09:29 PM
aksh

akela

khara

sochta

hai..

मित्र आपकी बात के दो मतलब हो गए

पहला " अकेला खरा सोचता है "

दूसरा " अकेला खड़ा सोचता है "

कौन सा ले लूं ?

raju
07-11-2010, 09:35 PM
मित्र आपकी बात के दो मतलब हो गए

पहला " अकेला खरा सोचता है "

दूसरा " अकेला खड़ा सोचता है "

कौन सा ले लूं ?

पहली वाली..

Hamsafar+
07-11-2010, 09:36 PM
मेरे लिए यहाँ क्या है ??? मतलब ...... मतलब !!!

aksh
07-11-2010, 09:39 PM
पहली वाली..

धन्यबाद मित्र.

aksh
07-11-2010, 09:44 PM
मेरे लिए यहाँ क्या है ??? मतलब ...... मतलब !!!

hamsafar

h------हमेशा

a------अपना

m------मान

s------सम्मान

a------अपना

f------फलसफा

a------आगे

r------रखो

Kalyan Das
09-11-2010, 10:53 AM
अपने प्यारे भैया मुन्नेराजा

munneraja



सकारात्मक


मन उनका नित नौरंगा एनर्जी रस और जनता आल्हादित


नकारात्मक

मन उनका नित नौरंगा एनर्जी रस और जनता आतंकित.

बहुत खूब !!
अभूतपूर्व विश्लेषण किसीके आई डी को लेकर !!
दादा का (नकारात्मक) विश्लेषण सबसे बेहतरीन है !!

Kalyan Das
09-11-2010, 10:58 AM
टाइगर भाई

tigerlove
t---तुम्हारी

i--- इच्छा

g---गोवा

e---एवं

r---रियो

l---लड़कियां

o---और

v---वन का

e---एकांत

बिलकुल सही कहा आपने, टाइगर भाई के बारे में, सर जी !!

aksh
11-11-2010, 12:16 AM
pretatma

p------प्राचीन

r------रचनाशील

e------एकदम

t------तमीजदार

a------और

t------तर्कशीलता

m------में

a------अब्बल

jitendragarg
11-11-2010, 12:39 AM
Awesome thread, aksh bhai. You have some serious talent.

:bravo::majesty::majesty::thumbup::clapping:

aksh
11-11-2010, 02:26 PM
awesome thread, aksh bhai. You have some serious talent.

:bravo::majesty::majesty::thumbup::clapping:

धन्यबाद मित्र जितेन्द्र. बहुत बहुत धन्यबाद.

aksh
11-11-2010, 02:42 PM
jitendragarg

j ---- जिनका

i ----- इतना

t -----टैलेंट

e ---- एकदम

n ---- नए

d ---- धांसू

r ---- रोचक

a ---- आधुनिक

g ---- गेम्स

a ----- और

r ----- रेस

g -----घुमाये.

sam_shp
11-11-2010, 09:40 PM
=jitendragarg;12892]awesome thread, aksh bhai. You have some serious talent.

:bravo::majesty::majesty::thumbup::clapping:


जीतेन्द्रजी आपसे तो हिंदी फोंट्स की उमीद रख ही सकते है.....धन्यवाद.

aksh
11-11-2010, 10:08 PM
Sam shp

s ---- सबसे

a ---- अपनापन

m ---- मानें

s ---- सबका

h ---- हाल चाल

p ---- पहचानें

aksh
11-11-2010, 10:14 PM
Arvind

a --- आचार-चटनी

r --- रोचक

v --- विचार

i --- इनके

n --- निठल्ले

d --- देसी

jitendragarg
12-11-2010, 06:58 AM
=sam_shp;13097]
जीतेन्द्रजी आपसे तो हिंदी फोंट्स की उमीद रख ही सकते है.....धन्यवाद.

पीने के बाद हिंदी में टाइप करने में बड़ी समस्या होती है भाई! थोडा समझा करो!

sam_shp
12-11-2010, 04:58 PM
पीने के बाद हिंदी में टाइप करने में बड़ी समस्या होती है भाई! थोडा समझा करो!

भगवान का आभार मानता हूँ की हमें पीने के लिये कंपनी देने वाला एक इंसान इस फोरम पर भेज दिया...जीतेन्द्रजी आपके साथ हमारी खूब पटेगी....अब तो आपको मिलाना ही पड़ेगा.....
जय लंकेश.

aksh
12-11-2010, 05:39 PM
[QUOTE=jitendragarg;13163]

भगवान का आभार मानता हूँ की हमें पीने के लिये कंपनी देने वाला एक इंसान इस फोरम पर भेज दिया...जीतेन्द्रजी आपके साथ हमारी खूब पटेगी....अब तो आपको मिलाना ही पड़ेगा.....
जय लंकेश.


बड़े भैया आप तो सीधे सीधे जय श्री कृष्ण से जय लंकेश पर आ गए. कौन सी पी है. ?

आपके नाम का एक और मतलब पेश है.

SAM SHP

S --- शोहरत

A --- अपनापन

M --- मनमीत

S --- शराबी

H --- होकर

P --- पाओ

abhisays
12-11-2010, 05:45 PM
भगवान का आभार मानता हूँ की हमें पीने के लिये कंपनी देने वाला एक इंसान इस फोरम पर भेज दिया...जीतेन्द्रजी आपके साथ हमारी खूब पटेगी....अब तो आपको मिलाना ही पड़ेगा.....
जय लंकेश.

में भी इस मामले में कोई पीछे नहीं हूँ.. जीतेन्द्र और मैं bangalore में सोमरस का साथ मिलकर काफी आनंद उठा चुके है..

aksh
12-11-2010, 05:48 PM
में भी इस मामले में कोई पीछे नहीं हूँ.. जीतेन्द्र और मैं bangalore में सोमरस का साथ मिलकर काफी आनंद उठा चुके है..

तो हम कौन से पीछे हैं. पर मेरे सूत्र पर पीने पिलाने की बातें तभी संभव हैं जब एक पैग हमारा भी बनाओ मित्रो ! चीअर्स !

sam_shp
12-11-2010, 05:54 PM
में भी इस मामले में कोई पीछे नहीं हूँ.. जीतेन्द्र और मैं bangalore में सोमरस का साथ मिलकर काफी आनंद उठा चुके है..

फिर तो अच्छा है ......एक से भले दो ....और दो से भले तीन...

sam_shp
12-11-2010, 05:59 PM
बड़े भैया आप तो सीधे सीधे जय श्री कृष्ण से जय लंकेश पर आ गए. कौन सी पी है. ?
आपके नाम का एक और मतलब पेश है.
SAM SHP
S --- शोहरत
A --- अपनापन
M --- मनमीत
S --- शराबी
H --- होकर
P --- पाओ

इसे भी हमारी लीला (आसव लीला)ही समजो मित्र....

और जहाँ तक नाम के मतलब की बात है तो हमारे नाम से हररोज नया मतलब निकलेगा .....:lol::lol:

sam_shp
12-11-2010, 06:02 PM
तो हम कौन से पीछे हैं. पर मेरे सूत्र पर पीने पिलाने की बातें तभी संभव हैं जब एक पैग हमारा भी बनाओ मित्रो ! चीअर्स !

सिर्फ एक पेग ?????.....हमारी तौहीन मत करो मित्र... भाई साब एक पेग मे तो दांत भी गीले नहीं होंगे ......बोतल की बात करो आपके लिये पूरा गोडाउन भरा पड़ा है...

khalid
12-11-2010, 06:34 PM
सिर्फ एक पेग ?????.....हमारी तौहीन मत करो मित्र... भाई साब एक पेग मे तो दांत भी गीले नहीं होंगे ......बोतल की बात करो आपके लिये पूरा गोडाउन भरा पड़ा है...

अभिषेक भाई आपको उतना जानते नहीँ हैँ
अब आपने बता दिया तो अब जान गए आप के पास पुरा गोडाउन हैँ

aksh
12-11-2010, 06:40 PM
अभिषेक भाई आपको उतना जानते नहीँ हैँ
अब आपने बता दिया तो अब जान गए आप के पास पुरा गोडाउन हैँ

अनुज खालिद लगता है तुम ने लगा ली है. अरे भाई ये तो शाम जी हैं अभिषेक जी नहीं.

sam_shp
12-11-2010, 06:46 PM
अभिषेक भाई आपको उतना जानते नहीँ हैँ
अब आपने बता दिया तो अब जान गए आप के पास पुरा गोडाउन हैँ

खालिद मियां ....अभिषेकजी के पास क्या है यह अब तक पता नहीं चला है लेकिन पूरा गोडाउन हमारे यहाँ भरा पड़ा है....यह बात हमने कही है.

sam_shp
12-11-2010, 06:50 PM
अनुज खालिद लगता है तुम ने लगा ली है. अरे भाई ये तो शाम जी हैं अभिषेक जी नहीं.

KHALI + D = खाली दिमाग ==> पिने के बाद ऐसा ही होता है.......:lol::lol::lol::lol::lol::lol:

aksh
12-11-2010, 06:53 PM
KHALI + D = खाली दिमाग ==> पिने के बाद ऐसा ही होता है.......:lol::lol:

पर भाई में देख रहा हूँ कि पीने के बाद नाम का पोस्ट मोरटम बराबर हो पाता है. बहुत अच्छा भैया.

:rolling: :rolling:

aksh
12-11-2010, 06:56 PM
तो फिर मित्रो इस सूत्र का नया नाम " शाम तेरे कितने नाम " रख दिया जाए. ?
:lol: :lol:

khalid
12-11-2010, 06:59 PM
khali + d = खाली दिमाग ==> पिने के बाद ऐसा ही होता है.......:lol::lol::lol::lol::lol::lol:

हा हा
लगता हैँ चढ गई



मुझे हा हा

aksh
12-11-2010, 07:04 PM
Sam shp

s ---- सबका

a ---- अपना

m ---- मतलब

s ---- समझो

h ---- हमसे

p ---- पूछो

khalid
12-11-2010, 07:05 PM
तो फिर मित्रो इस सूत्र का नया नाम " शाम तेरे कितने नाम " रख दिया जाए. ?
:lol: :lol:

फिर तो आप उल्टी करण करने मेँ व्यस्त हो जाऐँगेँ
शाम भाई जी के लिए बाकी को किया करेँगेँ

aksh
12-11-2010, 08:32 PM
अनुज खालिद ! तुम्हारा नाम शाम भैया ने सही रख दिया है सीधा पढो तो खाली दिमाग और उल्टा पढो तो दिमाग खाली. .............पढने वाले का

aksh
16-11-2010, 10:14 PM
हमारी मित्र सुरभि की आई डी का मतलब

surabhi

s-----सबको

u-----उनकी

r-----रोचक

a-----और

b-----बेहतरीन

h-----हंसी

i ------इतनी भाये

सुरभि
16-11-2010, 10:20 PM
हमारी मित्र सुरभि की आई डी का मतलब

surabhi

s-----सबको

u-----उनकी

r-----रोचक

a-----और

b-----बेहतरीन

h-----हंसी

i ------इतनी भाये

thanks aksh jee, aapne mere naam ka meaning bataya. thanks again.

aksh
16-11-2010, 10:23 PM
thanks aksh jee, aapne mere naam ka meaning bataya. Thanks again.

आपका हमेशा ही मेरे सूत्रों और फोरम पर स्वागत है मित्र.

Kalyan Das
19-11-2010, 09:14 AM
pretatma

p------प्राचीन

r------रचनाशील

e------एकदम

t------तमीजदार

a------और

t------तर्कशीलता

m------में

a------अब्बल

तमीज़ में रहकर तर्कपूर्ण बात करना काफी मुस्किल है आजकल के ज़माने में ! पर सर, विडम्बना ये है की कुछ लोग इसे low self esteem भी समज्हते हैं !!

Kalyan Das
19-11-2010, 09:19 AM
सर जी, जय भैया के id का मतलब भी बताइये !!

laddi
20-11-2010, 12:30 AM
सर जी हमारे बारे में भी बताएं

sam_shp
20-11-2010, 04:18 AM
सर जी हमारे बारे में भी बताएं

laddi <==> iddal = i + daal = मै डाल (वृक्ष की डाल) या फिर मुझे डाल (खड्डे मे शायद)
= i + daal = आयी(आई) डाल ==यानी की == दाल आ रही है खाना धीरे खाओ.
= id + aal = शायद इदी मांग रहे है या आई.डी. मांग रहे है..(गुजराती मे आल का मतलब होता है देदो या दो.)

sam_shp
20-11-2010, 04:24 AM
सर जी हमारे बारे में भी बताएं

bhaaiijee = bhaaii + jee == यानी की जयजी हम से कह रहे है भाई जी लो शांति से और हमें भी जीने दो.

Kalyan Das
21-11-2010, 11:42 AM
bhaaiijee


b--------भावुक,

h--------हृदय्बान,

a--------अद्भुत

a--------अपनापन,

i---------इर्शनीय

i---------इच्छाशक्ति,

j---------जीवन

e--------एक

e--------एह्शास !!!

aksh
22-11-2010, 09:46 PM
सर जी हमारे बारे में भी बताएं

laddi जी

l-----लेकर

a-----आये

d-----दर्शनीय

d-----द्रश्य

i-----इटली से

aksh
22-11-2010, 09:49 PM
तमीज़ में रहकर तर्कपूर्ण बात करना काफी मुस्किल है आजकल के ज़माने में ! पर सर, विडम्बना ये है की कुछ लोग इसे low self esteem भी समज्हते हैं !!

अनुज कल्याण ! अपने आप को भगवान् के अलावा कहीं पर भी किसी से भी कम नहीं समझना चाहिए. हमारी और फोरम के अन्य सदस्यों की राय में आप की जो जगह है वो बहुत ही उच्च है आप बेकार के ख्यालों को अपने मन में घर ना करने दें.

aksh
22-11-2010, 09:53 PM
laddi <==> iddal = i + daal = मै डाल (वृक्ष की डाल) या फिर मुझे डाल (खड्डे मे शायद)
= i + daal = आयी(आई) डाल ==यानी की == दाल आ रही है खाना धीरे खाओ.
= id + aal = शायद इदी मांग रहे है या आई.डी. मांग रहे है..(गुजराती मे आल का मतलब होता है देदो या दो.)

बहुत अच्छे शाम भाई !

:rolling: :rolling:

aksh
22-11-2010, 09:55 PM
bhaaiijee


b--------भावुक,

h--------हृदय्बान,

a--------अद्भुत

a--------अपनापन,

i---------इर्शनीय

i---------इच्छाशक्ति,

j---------जीवन

e--------एक

e--------एह्शास !!!

बहुत ही अच्छा मतलब बताया अनुज आपने. बहुत खूब !

:thinking:

aksh
22-11-2010, 10:31 PM
सर जी, जय भैया के id का मतलब भी बताइये !!

bhaaiijee

b-----भैया

h-----हँसते रहें

a-----और

a-----अनोखी

i-------इज्जत से

i-------इठलाते रहें

j------जुग जुग जियें

e------एवं

e------एकतासूत्र में सबको बांधें

aksh
22-11-2010, 10:38 PM
बहुत खूब !!
अभूतपूर्व विश्लेषण किसीके आई डी को लेकर !!
दादा का (नकारात्मक) विश्लेषण सबसे बेहतरीन है !!

धन्यवाद अनुज कल्याण ! आप का प्यार है जो आपसे मेरे लिए कुछ ज्यादा ही तारीफ़ निकलवा लेता है.

:hi: :hi: :hi:

aksh
22-11-2010, 10:52 PM
bhaaiijee = bhaaii + jee == यानी की जयजी हम से कह रहे है भाई जी लो शांति से और हमें भी जीने दो.

शाम भाई सूत्र को रंगीन बनाने में आपका योगदान कभी भी नही भुलाया जा सकेगा. धन्यवाद.

aksh
22-11-2010, 10:55 PM
बिलकुल सही कहा आपने, टाइगर भाई के बारे में, सर जी !!

अनुज कल्याण. में भी आपके योगदान के लिए आपका बहुत ही आभारी हूँ. आपने सूत्र में चार चाँद लगा दिए हैं. धन्यवाद.

laddi
22-11-2010, 11:16 PM
laddi <==> iddal = i + daal = मै डाल (वृक्ष की डाल) या फिर मुझे डाल (खड्डे मे शायद)
= i + daal = आयी(आई) डाल ==यानी की == दाल आ रही है खाना धीरे खाओ.
= id + aal = शायद इदी मांग रहे है या आई.डी. मांग रहे है..(गुजराती मे आल का मतलब होता है देदो या दो.)

laddi जी

l-----लेकर

a-----आये

d-----दर्शनीय

d-----द्रश्य

i-----इटली से
बहुत बढिया शाम भाई
aksh भाई आप ने भी कमाल लिखा है
धन्यवाद्

Bond007
05-12-2010, 12:35 AM
P पूरी
r रात
e एकदम
t तेल
a और
t तालाब
m में
a आगया

Bond007
05-12-2010, 12:38 AM
abhay जी के लिए

a अभय
b बहुत
h ही
a अच्छा
y यार

khalid
05-12-2010, 05:44 AM
p पूरी
r रात
e एकदम
t तेल
a और
t तालाब
m में
a आगया

हा हा हा
इसलिए प्रेत का कल्यान हो गया

Bond007
05-12-2010, 08:30 PM
हा हा हा
इसलिए प्रेत का कल्यान हो गया

मियां! प्रेत तो चीज ही ऐसी होती है की अच्छो -अच्छो का कल्याण कर देती है|

Sikandar_Khan
05-12-2010, 08:40 PM
abhay जी के लिए

a अभय
b बहुत
h ही
a अच्छा
y यार


बंधू
बहुत ही बढ़ियां मतलब निकाला है abhay का

Bond007
05-12-2010, 08:57 PM
बंधू
बहुत ही बढ़ियां मतलब निकाला है abhay का

लेकिन अभय जी तो गायब हो लिए|

khalid
05-12-2010, 09:02 PM
लेकिन अभय जी तो गायब हो लिए|


मैँने फोन कर दिया हैँ
कल रात तक अभय ने आने का वादा किया हैँ

aksh
05-12-2010, 11:30 PM
बहुत बढिया शाम भाई
aksh भाई आप ने भी कमाल लिखा है
धन्यवाद्

धन्यवाद लडडी जी. आपकी तारीफ़ भरे शब्द ही हमें और अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं.

:hi: :hi:

aksh
05-12-2010, 11:35 PM
मैँने फोन कर दिया हैँ
कल रात तक अभय ने आने का वादा किया हैँ

abhay
A---- अब
B---- बहुत
H----ही
A----आया
Y----याद

aksh
05-12-2010, 11:45 PM
मियां! प्रेत तो चीज ही ऐसी होती है की अच्छो -अच्छो का कल्याण कर देती है|


kalyan

k----- कल तक

a----- अधूरा सा

l------ लगा

y------ यहाँ

a------ आप जो

n------ नहीं थे.

Kalyan Das
06-12-2010, 05:22 PM
p पूरी
r रात
e एकदम
t तेल
a और
t तालाब
m में
a आगया

लेकिन इसका अर्थ कुछ समझ में नहीं आया बंधू !!

aksh
06-12-2010, 05:37 PM
लेकिन इसका अर्थ कुछ समझ में नहीं आया बंधू !!

अनुज कल्याण इसका अर्थ समझने के लिए आपको बोंड ००७ बनना पड़ेगा
:lol: :rolling:

chhotu
06-12-2010, 06:14 PM
अब मेरा नाम मेरे माँ बाप ने छोटु रख दिया तो मेने भी फोरम पे छोटु लिख दिया

aksh
06-12-2010, 09:35 PM
अब मेरा नाम मेरे माँ बाप ने छोटु रख दिया तो मेने भी फोरम पे छोटु लिख दिया

छोटू उस्ताद ऐसे नहीं चलेगा. आपके नाम का वाकायदा मतलब ढूँढा जाएगा.

chotu

c-----चतुर

h-----होशियार

h-----हिम्मतवाला

o-----और

t------थोडा सा

u-----उधमी

aksh
06-12-2010, 10:52 PM
मित्र कुमार अनिल जी की आई डी का मतलब

kumaranil

k-----कमाल की

u-----उपस्थिति

m----मनमोहक

a-----अंदाज

r------रसरंग से

a-----आच्छादित

n-----नाम

i------इनका

l------लाजवाब

ABHAY
07-12-2010, 10:44 AM
Originally Posted by bond007 View Post
p पूरी
r रात
e एकदम
t तेल
a और
t तालाब
m में
a आगया
लेकिन इसका अर्थ कुछ समझ में नहीं आया बंधू !!

मैं समझा देता हू पूरी रात एक दम में तेल लगा लिया और तालाब में नहाने आ गया !:party:

Bond007
08-12-2010, 05:52 AM
अनुज कल्याण इसका अर्थ समझने के लिए आपको बोंड ००७ बनना पड़ेगा
:lol: :rolling:

मैं समझा देता हू पूरी रात एक दम में तेल लगा लिया और तालाब में नहाने आ गया !:party:

हा..हा..हा..हा ..

अब तो समझ गए होंगे न .........

munneraja
08-12-2010, 10:17 AM
p पूरी
r रात
e एकदम
t तेल
a और
t तालाब
m में
a आगया

लेकिन इसका अर्थ कुछ समझ में नहीं आया बंधू !!
भूत प्रेत रात के समय तेल लगाए हुए तालाब में दिखाई दे रहा है

और इनकी जगह इसके अलावा पेड़ पर लटके होने की हो सकती है बस ....

Bond007
09-12-2010, 04:50 AM
भूत प्रेत रात के समय तेल लगाए हुए तालाब में दिखाई दे रहा है

और इनकी जगह इसके अलावा पेड़ पर लटके होने की हो सकती है बस ....

हा हा हा हा..................

भूत जी को लटका रहे हो दादा! देखना भड़क न जाये; वरना रात को सपनों में पहुँच कर डरायेंगे और सोने भी नहीं देंगे|

munneraja
10-12-2010, 09:56 AM
हा हा हा हा..................

भूत जी को लटका रहे हो दादा! देखना भड़क न जाये; वरना रात को सपनों में पहुँच कर डरायेंगे और सोने भी नहीं देंगे|

मेरी बीवी मेरे पड़ोस में सोती है
और क्या मजाल उसके होते कोई (भूत-प्रेत, चुड़ैल) मुझ तक फटक तो जाये....;)

aksh
10-12-2010, 09:51 PM
मेरी बीवी मेरे पड़ोस में सोती है
और क्या मजाल उसके होते कोई (भूत-प्रेत, चुड़ैल) मुझ तक फटक तो जाये....;)

अब तो बात भाभी के कान तक डालनी ही पड़ेगी कि भैया कैसी कैसी संज्ञाएँ देते हैं आपको



:rolling: :rolling:

Kumar Anil
11-12-2010, 08:53 AM
मित्र कुमार अनिल जी की आई डी का मतलब

kumaranil

k-----कमाल की

u-----उपस्थिति

m----मनमोहक

a-----अंदाज

r------रसरंग से

a-----आच्छादित

n-----नाम

i------इनका

l------लाजवाब

वाह गुरुदेव , अति सुन्दर , शुक्रिया । आपने तो बताशे फोड़ डाले ।

Kalyan Das
11-12-2010, 09:36 AM
मेरी बीवी मेरे पड़ोस में सोती है
और क्या मजाल उसके होते कोई (भूत-प्रेत, चुड़ैल) मुझ तक फटक तो जाये....;)

लेकिन, पड़ोस का कई मतलब हो सकता है, दादा !! (मज़ाक)

Bond007
12-12-2010, 08:36 AM
मेरी बीवी मेरे पड़ोस में सोती है
और क्या मजाल उसके होते कोई (भूत-प्रेत, चुड़ैल) मुझ तक फटक तो जाये....;)

:omg:दादा! दादी जी पड़ोस में सोती हैं तो बगल में कौन सोता है.......???

aksh
14-12-2010, 05:07 PM
वाह गुरुदेव , अति सुन्दर , शुक्रिया । आपने तो बताशे फोड़ डाले ।

मित्र अनिल जी. बताशे तो इसलिए फोड़े हैं कि अगर बताशा फूटेगा तो कुछ चूरा हमारे हिस्से में भी आएगा. धन्यवाद.

Bholu
23-05-2011, 06:11 AM
एक और नाम पेश कर रहा हूँ
missk (कामया जी )
m = मिस
i = इज
s = स्वीट
s = सॉल्टी
k = कैचप

सॉरी कामाया
सिर्फ कर रहा हूँ
ha ha ha

MissK
23-05-2011, 04:49 PM
एक और नाम पेश कर रहा हूँ
missk (कामया जी )
m = मिस
i = इज
s = स्वीट
s = सॉल्टी
k = कैचप

सॉरी कामाया
सिर्फ कर रहा हूँ
ha ha ha

हाहा... इन्टरेस्टिंग....:giggle:

Bholu
23-05-2011, 05:52 PM
Arvind
a = एक
r = रहनुमा
v = बन्दा
n = नजदीकी
d = दिलबाला

arvind
23-05-2011, 05:55 PM
Arvind
a = एक
r = रहनुमा
v = बन्दा
n = नजदीकी
d = दिलबाला
आई (i) कहा गया भोलु भाई?

Bholu
23-05-2011, 06:33 PM
आई (i) कहा गया भोलु भाई?

बस अरबिन्द जी आपके नाम पर ही लिखा था

Bholu
23-05-2011, 07:34 PM
Dipu
d = डियर
i = आई
p = प्यार
u = यू
हा हा हा

prashant
24-05-2011, 06:10 AM
Dipu
d = डियर
i = आई
p = प्यार
u = यू
हा हा हा

क्या यार तुम भी नाम के अर्थ में अनर्थ कर रहे हो...:giggle:

Bholu
24-05-2011, 07:18 AM
क्या यार तुम भी नाम के अर्थ में अनर्थ कर रहे हो...:giggle:

मजाक है अगला नम्बर आपका है

prashant
24-05-2011, 08:56 AM
मजाक है अगला नम्बर आपका है

बस यार नाम में अनर्थ मत कर देना...........:lol:

prashant
24-05-2011, 09:13 AM
b :--- बिंदास यह इन्सान
h :--- हिंदी में है थोडा कच्चा
o :--- और मस्तियाँ करता दिनभर
l :--- लफड़ों रहता यह दूर
u :--- अन्दर है इसके एक........
:giggle:

Bholu
24-05-2011, 10:51 AM
b :--- बिंदास यह इन्सान
धन्यवाद श्रीमान
h :--- हिंदी में है थोडा कच्चा लेकिन दिल है मेरा सच्चा
o :--- और मस्तियाँ करता दिनभर
और प्रविष्टिया करता हूँ रात भर
l :--- लफड़ों रहता यह दूर
क्या करो सब लफडे बाज रहते है बे कसूर
u :--- अन्दर है इसके एक........
तो अब खिलाओ हमको केक

:giggle:

ही ही ही ....

Bholu
24-05-2011, 11:02 AM
बस यार नाम में अनर्थ मत कर देना...........:lol:

ठीक है जनाब आपके नाम की इज्जत लूटूँगा सॉरी नाम की इज्जत रखूँगा

Bholu
25-05-2011, 04:25 AM
Abhisays
a = एक दर्द है सीने मेँ
b = बडी दूर हूँ से आया हूँ
h = हम दम तेरी मोहब्बत मेँ
i = इस मोड पे आया हूँ
s = सामने आती हो जब दिल पागल हो जाता है
a = एक जख्मो भरा इँसान फिर से जख्मी हो जाता हो
y = याद आती है तेरी मोहब्बतो क्योकि
s = सामना होने पर दिल फिर से जख्मी हो जाता है

Bond007
25-05-2011, 09:07 AM
Abhisays
a = एक दर्द है सीने मेँ
b = बडी दूर हूँ से आया हूँ
h = हम दम तेरी मोहब्बत मेँ
i = इस मोड पे आया हूँ
s = सामने आती हो जब दिल पागल हो जाता है
a = एक जख्मो भरा इँसान फिर से जख्मी हो जाता हो
y = याद आती है तेरी मोहब्बतो क्योकि
s = सामना होने पर दिल फिर से जख्मी हो जाता है

:bravo::bravo::bravo:
वाह-वाह! क्या व्याख्या की है, अब अभिषेक जी की प्रतिक्रिया देखते हैं, किसका दर्द छुपाए बैठे हैं सीने में..............दीपिका या .......???

:cheers:

pankaj bedrdi
25-05-2011, 09:14 AM
मेरा भी id का मतलब बताओ

Bholu
25-05-2011, 09:32 AM
मेरा भी id का मतलब बताओ

बिलकुल अभी बताता हूँ

Bholu
25-05-2011, 09:33 AM
अगले नाम मेरी लिस्ट मेँ पकँज और बोन्ड जी

pankaj bedrdi
25-05-2011, 09:41 AM
बिलकुल अभी बताता हूँ

हा जरुर बताओ

Bholu
25-05-2011, 11:05 AM
हा जरुर बताओ

बताता हूँ भाई

prashant
25-05-2011, 04:13 PM
Abhisays
a = एक दर्द है सीने मेँ
b = बडी दूर हूँ से आया हूँ
h = हम दम तेरी मोहब्बत मेँ
i = इस मोड पे आया हूँ
s = सामने आती हो जब दिल पागल हो जाता है
a = एक जख्मो भरा इँसान फिर से जख्मी हो जाता हो
y = याद आती है तेरी मोहब्बतो क्योकि
s = सामना होने पर दिल फिर से जख्मी हो जाता है

the bholu bholu बनने के बाद शायर भी भी हो गया है/
तरक्की मुबारक हो..... :coolspeak: :clapping: :clapping: :clapping: :clapping:

Bholu
25-05-2011, 04:25 PM
the bholu bholu बनने के बाद शायर भी भी हो गया है/
तरक्की मुबारक हो..... :coolspeak: :clapping: :clapping: :clapping: :clapping:

धन्यवाद सेठ जी

prashant
25-05-2011, 04:34 PM
धन्यवाद सेठ जी

क्या बात है?
आज तो तुमने मुझे सेठ बना दिया!

Bholu
25-05-2011, 06:08 PM
क्या बात है?
आज तो तुमने मुझे सेठ बना दिया!

तो क्या गलत है आप कंजूस सेठ हो

prashant
25-05-2011, 07:22 PM
तो क्या गलत है आप कंजूस सेठ हो

मैंने क्या कंजूसी की भाई................

Bholu
25-05-2011, 08:16 PM
मैंने क्या कंजूसी की भाई................

सेठ यू आर बैरी बैरी कन्जूस
भूल गये कन्जूस सेठ अपनी कन्जूसी की दास्ता

prashant
25-05-2011, 08:25 PM
सेठ यू आर बैरी बैरी कन्जूस
भूल गये कन्जूस सेठ अपनी कन्जूसी की दास्ता

kanjusi to tumne ki hai.
mere naam ka arth batane vaale the abhi tak nahi bataya.
तुमने तो वादा खिलाफी की है/
बोल भोलू तेरे साथ क्या किया जाये! :giggle:

Bholu
25-05-2011, 08:38 PM
kanjusi to tumne ki hai.
Mere naam ka arth batane vaale the abhi tak nahi bataya.
तुमने तो वादा खिलाफी की है/
बोल भोलू तेरे साथ क्या किया जाये! :giggle:
2 रस गुल्ला दे कर छोड दिया जाये
ही ही ही

आज तीन लोगो के नाम का अर्थ बताऊँगा
आप , देशराज जी और भ्राता पकँज

prashant
25-05-2011, 09:12 PM
2 रस गुल्ला दे कर छोड दिया जाये
ही ही ही

आज तीन लोगो के नाम का अर्थ बताऊँगा
आप , देशराज जी और भ्राता पकँज

देखते हैं कैसा अर्थ निकलते हो!

Bholu
25-05-2011, 09:20 PM
देखते हैं कैसा अर्थ निकलते हो!

अभी दिखाता हूँ सेठ जी
लेकिन चौपाल पर तो आओ

prashant
25-05-2011, 09:25 PM
अभी दिखाता हूँ सेठ जी
लेकिन चौपाल पर तो आओ

भोलू भैये अब जाने का बखत आ गया है/
कल मुलाकात होगी/
शुभ रात्रि

Bholu
31-05-2011, 08:29 AM
भोलू भैये अब जाने का बखत आ गया है/
कल मुलाकात होगी/
शुभ रात्रि

जा रहे हो तो कहाँ जाओ गे लौट कर बापस आपन पर्स लेने आऊगे
hhh....

prashant
31-05-2011, 09:00 AM
जा रहे हो तो कहाँ जाओ गे लौट कर बापस आपन पर्स लेने आऊगे
hhh....

बासी खबर पर उत्तर दे रहे हो/
वैसे आजकल कम दिख रहे हो फोरम पर.............

Bholu
05-06-2011, 06:46 AM
बासी खबर पर उत्तर दे रहे हो/
वैसे आजकल कम दिख रहे हो फोरम पर.............

कम
क = कौन
म = मैँ

bhakti
23-06-2011, 04:02 PM
कोई मेरी आई डी का मतलब भी तो बताये.

Bholu
23-06-2011, 04:17 PM
B = बहुत
a = अपनेपन
K = का
h = हसीन
t = तोहफा है
i = इनमेँ

prashant
23-06-2011, 05:34 PM
b = बहारो
k = का
a = एक
h = हसीन
t = तोहफा है
i = इनमेँ

ओ भोलू मेरे भाई कैसा है?
यार तुने अभी तक मेरे नाम का मतलब नहीं बताया/
कट्टी कर ली है क्या?

Bholu
23-06-2011, 08:15 PM
ओ भोलू मेरे भाई कैसा है?
यार तुने अभी तक मेरे नाम का मतलब नहीं बताया/
कट्टी कर ली है क्या?

ये लो मेरे भाई

Bholu
23-06-2011, 08:21 PM
P = प्यारा
r = राही
a = ऐवन
s = साथी
h = हमारा
a = एक
n = न्यारा
t = टिप टॉप मित्र

Bhuwan
23-06-2011, 11:28 PM
p = प्यारा
r = राही
a = ऐवन
s = साथी
h = हमारा
a = एक
n = न्यारा
t = टिप टॉप मित्र

बहुत अच्छे भोलू जी. अब हो सके तो जरा हमारी भी बता दो. :)

Bholu
23-06-2011, 11:54 PM
बहुत अच्छे भोलू जी. अब हो सके तो जरा हमारी भी बता दो. :)

बिलकुल जनाब आप का नाम भी लिस्ट मेँ लिख लेता हूँ

bhakti
24-06-2011, 07:10 PM
B = बहुत
a = अपनेपन
K = का
h = हसीन
t = तोहफा है
i = इनमेँ

बहुत अच्छा मतलब बताया है भाई भोलू. :giggle:

naman.a
24-06-2011, 07:36 PM
B = बहुत
a = अपनेपन
K = का
h = हसीन
t = तोहफा है
i = इनमेँ

भक्ति की स्पेलिंग ही गलत लिखी है । :lol::lol::giggle::lol:

भोलू भाई ।:beating: bhakti होता है bakhti नही ।

Bholu
24-06-2011, 09:45 PM
भक्ति की स्पेलिंग ही गलत लिखी है । :lol::lol::giggle::lol:

भोलू भाई ।:beating: Bhakti होता है bakhti नही ।

तुमने पूरी मिशल पर पानी फेर दिया
मेने एक नही दो बार गलती की है ध्यान से देखो
मैनेँ अपनी गणित लगायी की भक्ति जी मेरी गलती पर कुछ कहेगी और मेँ उनकी बातोँ से उन्हे कुछ जानूगा क्यो कि मैँने उनसे फोरम मेँ एक बार भी बात नही की
और ऐसी गलती करने के बाद मेँ उनसेँ सॉरी कह कर फिर से उनके लिये कुछ प्यारे से लव्ज लिखूँगा चलो ठीक है यार मुझे याद करने बाला कोई तो अपना है जिनका नाम नमन अग्रवाल जी है

naman.a
24-06-2011, 09:51 PM
तुमने पूरी मिशल पर पानी फेर दिया
मेने एक नही दो बार गलती की है ध्यान से देखो
मैनेँ अपनी गणित लगायी की भक्ति जी मेरी गलती पर कुछ कहेगी और मेँ उनकी बातोँ से उन्हे कुछ जानूगा क्यो कि मैँने उनसे फोरम मेँ एक बार भी बात नही की
और ऐसी गलती करने के बाद मेँ उनसेँ सॉरी कह कर फिर से उनके लिये कुछ प्यारे से लव्ज लिखूँगा चलो ठीक है यार मुझे याद करने बाला कोई तो अपना है जिनका नाम नमन अग्रवाल जी है

अब तो कुछ कर नही सकते आपके प्लान पर पानी फ़िर गया चलो कोई बात नही मुझे ही सोरी बोलकर दो लब्ज मेरे बारे मे ही लिख दो ।

bhakti
25-06-2011, 03:45 PM
भोलू जी की आई डी का मतलब

b = भोले
h = हंसोड़
o = ओहदे से बेपरवाह
l = लफ्जों के
u = ऊँचे कलाकार

Bholu
25-06-2011, 06:37 PM
भोलू जी की आई डी का मतलब

b = भोले
h = हंसोड़
o = ओहदे से बेपरवाह
l = लफ्जों के
u = ऊँचे कलाकार

thank
miss me sab janta ho
hhhhhhhhhhhhhh.......................
but

ravi sharma
25-06-2011, 07:15 PM
और मेरी id का मतलब क्या है

Bholu
25-06-2011, 08:39 PM
और मेरी id का मतलब क्या है

यार पूँछ रहे हो या बता रहे हो
हा हा हा

aksh
02-07-2011, 04:12 PM
यार पूँछ रहे हो या बता रहे हो
हा हा हा

चलो भोलू जी मेरी आई डी का ही मतलब बता दो...

मेरे बनाये सूत्र को गतिमान बनाये रखने के लिए धन्यवाद...

Bholu
02-07-2011, 11:03 PM
A = एक व्यक्ति जो
k = कर्तव्यनिष्ठ
s = सदस्य
h = है