PDA

View Full Version : कंप्यूटर हार्डवेयर की परेशानियाँ


munneraja
05-11-2010, 11:00 AM
अपने कंप्यूटर के हार्डवेयर की परेशानियाँ यहाँ लिखें

swahil
09-11-2010, 09:46 AM
मेरा कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट जो जाता है.. और बीच में नीली स्क्रीन भी आती है.. क्या यह कोई कंप्यूटर हार्डवेयर की प्रॉब्लम है..

malethia
09-11-2010, 10:17 AM
मेरा कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट जो जाता है.. और बीच में नीली स्क्रीन भी आती है.. क्या यह कोई कंप्यूटर हार्डवेयर की प्रॉब्लम है..

वायरस की समस्या हो सकती है ...........
रजिस्टर्ड एंटीवायरस प्रयोग करके देखें.............

swahil
09-11-2010, 10:35 AM
वायरस की समस्या हो सकती है ...........
रजिस्टर्ड एंटीवायरस प्रयोग करके देखें.............

quick response के लिए थैंक्स..

लेकिन मेरा PC तो स्टार्ट नहीं हो रहा है.. तो एंटीवायरस कैसे इंस्टाल करू..

munneraja
09-11-2010, 12:08 PM
मेरा कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट जो जाता है.. और बीच में नीली स्क्रीन भी आती है.. क्या यह कोई कंप्यूटर हार्डवेयर की प्रॉब्लम है..

यदि ये विंडो एक्सपी है तो खराब हो चुकी है
कृपया दोबारा इंस्टाल कर लीजिये
हाँ एक्सपी में एक ऑप्शन होता है रिपेयर का
यदि वो कार्य कर जाये तो आप अपने सभी डेस्कटॉप सेटिंग को वापस वैसे ही पा सकेंगे
यदि रिपेयर नहीं होता है तो मजबूरी है, आपको विंडो फिर से डालनी होगी

jitendragarg
10-11-2010, 11:14 PM
@swahil

what error are you getting on the screen once you start the system? Do you get the blue screen on start too? If yes, then your windows xp is corrupted because of the video driver. It has not much to do with virus. If you don't see anything, check for the ram and other parts. Some part might be loose, or needs some cleaning up. In any case, as munneraja mentioned, install windows again, and use a free antivirus, to secure your pc, and make sure to update antivirus every week.

laddi
20-11-2010, 12:40 AM
सर जी कोई ऐसा सूत्र बनायें जिस में हम कंप्यूटर की हर तरह की समस्या के बारे में पूछ सकें

munneraja
20-11-2010, 10:07 AM
सर जी कोई ऐसा सूत्र बनायें जिस में हम कंप्यूटर की हर तरह की समस्या के बारे में पूछ सकें
आप कंप्यूटर की समस्या के बारे में यहाँ ही पूछ लीजिये

laddi
21-11-2010, 12:15 AM
सर जी मेरे लैपटॉप का बिल्ट इन वेब केम कभी ऑन हो जाता है कभी नहीं होता

hp pavillian dv2701tu
ram 2.5 gb

मैंने सॉफ्टवेर भी दुबारा इंस्टाल करके देखा था पर बात नहीं बनी

arpitaghosh
21-11-2010, 12:03 PM
नया खरीद लें...:)

ABHAY
21-11-2010, 12:13 PM
आपका लैपटॉप किस कम्पनी का है अगर बता सके तो कुछ मदत कर सकता हू

munneraja
21-11-2010, 01:28 PM
सर जी मेरे लैपटॉप का बिल्ट इन वेब केम कभी ऑन हो जाता है कभी नहीं होता

hp pavillian dv2701tu
ram 2.5 gb

मैंने सॉफ्टवेर भी दुबारा इंस्टाल करके देखा था पर बात नहीं बनी
लड्डी जी
आपका लैपटॉप कितने दिन पुराना है ?
अर्थात उस पर विंडो लास्ट कब डाली गई थी.
विंडो रजिस्ट्री की कुछ प्रॉब्लम होती है लेकिन विंडो यदि गड़बड़ कर रही होगी तो फिर से "रिपेयर" ऑप्शन से या दोबारा इंस्टाल करना बेहतर होगा. हार्डवेयर की दिक्कत नो नजर आती नहीं है.

ABHAY
21-11-2010, 11:19 PM
मेरा कंप्यूटर अपने आप रिस्टार्ट जो जाता है.. और बीच में नीली स्क्रीन भी आती है.. क्या यह कोई कंप्यूटर हार्डवेयर की प्रॉब्लम है..

दादा मेरे भी सिस्टम में कुछ यही होता है मगर सिर्फ एंटी वैरुस इनस्टॉल करने से आप बता सकते है क्या है और कर्नल फाइल भी कभी कभी मिस बताता है

laddi
21-11-2010, 11:51 PM
आपका लैपटॉप किस कम्पनी का है अगर बता सके तो कुछ मदत कर सकता हू

लड्डी जी
आपका लैपटॉप कितने दिन पुराना है ?
अर्थात उस पर विंडो लास्ट कब डाली गई थी.
विंडो रजिस्ट्री की कुछ प्रॉब्लम होती है लेकिन विंडो यदि गड़बड़ कर रही होगी तो फिर से "रिपेयर" ऑप्शन से या दोबारा इंस्टाल करना बेहतर होगा. हार्डवेयर की दिक्कत नो नजर आती नहीं है.
सर जी मेरा लैपटॉप ३ ४ साल पुराना है मैंने विंडो दो तीन बार इन्स्टाल कर ली है पर वोही प्रॉब्लम है कभी ऑन होता है कभी नहीं
लैपटॉप एच पी का है विंडो विस्ता है माडल dv2701tu है

एकबात है मैंने विंडो ७ डाली थी कस्टम नहीं अपग्रेड की थी पर तब तो एक दो बार मैंने skype पे बात की थी पर बाद में मैंने दो पार्ट बना कर ७ और विस्ता दोनों डाल ली फिर मैंने कैम इस्तेमाल नहीं किया अब मैंने फिर से एक पार्ट बनाकर विस्ता डाल ली है अब कैम की यह प्रोब्लम है मेरे पास विंडो की डी वी डी है उस से दो तीन बार विंडो इंस्टाल कर के देख चूका हूँ
कोई हल ????????????????

:iamconfused:

ABHAY
22-11-2010, 12:45 AM
कुछ भर्सन विंडो ७ पे काम नहीं करती है सायद इसलिए हुआ हो आप xp दाल के देख ले

munneraja
23-11-2010, 11:08 AM
दादा मेरे भी सिस्टम में कुछ यही होता है मगर सिर्फ एंटी वैरुस इनस्टॉल करने से आप बता सकते है क्या है और कर्नल फाइल भी कभी कभी मिस बताता है
इस प्रकार की दिक्कतें आने के प्रमुख कारण ये हैं
१. कंप्यूटर की रैम में कुछ दिक्कत हो
२. कंप्यूटर की रजिस्ट्री में दिक्कत हो
३. कंप्यूटर हार्ड डिस्क में बैड सेक्टर हों और जब कंप्यूटर बैड सेक्टर पर पढने की कोशिश करता है तो वो अनस्टेबल हो जाता हो या देर लगता हो.
४. ऑपरेटिंग सिस्टम करप्ट हो गया हो
५. एस एम् पी एस में दिक्कत हो - यहाँ कंप्यूटर रिस्टार्ट तो हो जाता है लेकिन नीली स्क्रीन नहीं अति है.
६. कंप्यूटर में वायरस हो और कुछ फ़ाइल या तो ख़राब कर चुका हो या अभी वो पूरी तरह से एक्टिव नही हुआ है.

munneraja
23-11-2010, 11:12 AM
सर जी मेरा लैपटॉप ३ ४ साल पुराना है मैंने विंडो दो तीन बार इन्स्टाल कर ली है पर वोही प्रॉब्लम है कभी ऑन होता है कभी नहीं
लैपटॉप एच पी का है विंडो विस्ता है माडल dv2701tu है

एकबात है मैंने विंडो ७ डाली थी कस्टम नहीं अपग्रेड की थी पर तब तो एक दो बार मैंने skype पे बात की थी पर बाद में मैंने दो पार्ट बना कर ७ और विस्ता दोनों डाल ली फिर मैंने कैम इस्तेमाल नहीं किया अब मैंने फिर से एक पार्ट बनाकर विस्ता डाल ली है अब कैम की यह प्रोब्लम है मेरे पास विंडो की डी वी डी है उस से दो तीन बार विंडो इंस्टाल कर के देख चूका हूँ
कोई हल ????????????????

:iamconfused:
क्योंकि केमरा कभी कभी काम करता है इसलिए हार्डवेयर की दिक्कत होनी तो नहीं चाहिए लेकिन यदि केमरे की केबल कहीं से जरा सी कट गई है तो ये परेशानी हो सकती है कि वो लैपटॉप को खोलते में कभी कनेक्शन ले लेती हो.
रही सोफ्ट परेशानी की तो हो सकता है कि जो ड्राइवर आप काम ले रहे हैं वो पूरी तरह आपके लैपटॉप के लिए ठीक ना हो. एक बार आप सेफ मोड़ में भी लैपटॉप चला कर देखिये कि वहां क्या दिक्कत बताता है.....

ABHAY
25-11-2010, 11:04 AM
दादा क्या ड्राइव में पासवर्ड लग सकता है अगर हा तो किस तरह

munneraja
25-11-2010, 11:37 AM
दादा क्या ड्राइव में पासवर्ड लग सकता है अगर हा तो किस तरह
ड्राइव लोक करने के लिए सोफ्टवेयर तो मिल जाता है
लेकिन पूरी तरह से कामयाब नहीं पाया गया है.
मैंने एक सोफ्टवेयर काम लिया था.
हो सकता है दूसरे कोई सोफ्टवेयर सही काम करता हो

हाँ, ऑपरेटिंग सिस्टम के सुपरवाइजर मोड़ में ये सेटिंग जरूर की जा सकती है कि आप चाहें तो ड्राइव या यहाँ तक कि किसी फोल्डर तक को हाइड कर सकें.

laddi
27-11-2010, 01:04 AM
क्योंकि केमरा कभी कभी काम करता है इसलिए हार्डवेयर की दिक्कत होनी तो नहीं चाहिए लेकिन यदि केमरे की केबल कहीं से जरा सी कट गई है तो ये परेशानी हो सकती है कि वो लैपटॉप को खोलते में कभी कनेक्शन ले लेती हो.
रही सोफ्ट परेशानी की तो हो सकता है कि जो ड्राइवर आप काम ले रहे हैं वो पूरी तरह आपके लैपटॉप के लिए ठीक ना हो. एक बार आप सेफ मोड़ में भी लैपटॉप चला कर देखिये कि वहां क्या दिक्कत बताता है.....
मैंने सेफ मोड में चला कर देखा है पर हालात वोही हैं
आपने कहा था की तार कहीं से कट हुई हो सकती है यदि यह बात है तो स्क्रीन में भी प्रोब्लम होनी चाहिए पर वोह सब ठीक है
:think:

munneraja
27-11-2010, 10:10 AM
मैंने सेफ मोड में चला कर देखा है पर हालात वोही हैं
आपने कहा था की तार कहीं से कट हुई हो सकती है यदि यह बात है तो स्क्रीन में भी प्रोब्लम होनी चाहिए पर वोह सब ठीक है
:think:
जी नहीं
कैमरे और स्क्रीन की तारें अलग अलग होंगी
आप कैमरे की तार (केबल) को चैक करवा लीजिये

laddi
28-11-2010, 12:42 AM
ओके सर जी
धन्यवाद्
:thanks::thanks:

fullmoon
01-12-2010, 06:11 PM
मुन्ना भाई,

कृपया मेरी भी एक समस्या का निदान करें...
मेरे cpu का button on होने के बाद ७-८ मिनट बाद ही वो चलता है,क्या समस्या हो सकती है?

munneraja
01-12-2010, 06:17 PM
मुन्ना भाई,

कृपया मेरी भी एक समस्या का निदान करें...
मेरे cpu का button on होने के बाद ७-८ मिनट बाद ही वो चलता है,क्या समस्या हो सकती है?
कंप्यूटर का बटन दबाने के बाद क्या एस एम् पी एस का फैन तुरंत स्टार्ट हो जाता है या वो भी उतने ही देर से स्टार्ट लेता है ..??

fullmoon
01-12-2010, 10:51 PM
कंप्यूटर का बटन दबाने के बाद क्या एस एम् पी एस का फैन तुरंत स्टार्ट हो जाता है या वो भी उतने ही देर से स्टार्ट लेता है ..??

जी हाँ,
वो भी उतनी ही देर में स्टार्ट होता है.
कोई हल बताएं.....

munneraja
02-12-2010, 12:29 PM
जी हाँ,
वो भी उतनी ही देर में स्टार्ट होता है.
कोई हल बताएं.....

मदरबोर्ड के फिल्टर केपेसित्र फूले हुए हों
या बायस की बैटरी ख़राब हो (पांच रूपये के सिक्के जैसी)

hahaha6601
06-01-2011, 08:16 PM
सर जि नमस्ते,
मेरा लेपटोप acer Aspire 6920g p2.62ghz ram 4gb
harddisk 300gb window vista home premium है
मेरी सम्स्या यह हे कि २,३ गंन्टे लगातार चलने पे बिच मे
अचानक हि बन्द हो जाता है (shutdown नहि) १०,१५ मिनट के बाद फिर से start
करने से टिक हो जाता है पर बार बार यह परेशानी होति है
hard drvie मे 2 पारटीसन है c,d, drive जिसमे d ८०% भरा है c १०% भरा है
और mcafee expire है उसके जगह पे microsoft security essentials है
और मैने window backup लिया है और इसी से window install करता हुं
जिसमे d drive मे bakup लेता हु मैने अब तक d drive formate नहि किया है
किरपया करके हल बताए
आपका आभारि
hahaha6601

YUVRAJ
06-01-2011, 09:04 PM
आप कूलिंग ट्रे का प्रयोग करें या तो उसे गर्म होने से बचाओगे तो यह समस्या नहीं होगी।
जरूरी बात उसे अच्छी तरह से साफ करते रहें।

YUVRAJ
06-01-2011, 09:06 PM
बायस की बैटरी सिर्फ समय और तारीख पर ही इफेक्ट करती है नरेंद्र जी।
मदरबोर्ड के फिल्टर केपेसित्र फूले हुए हों
या बायस की बैटरी ख़राब हो (पांच रूपये के सिक्के जैसी)

saajid
21-03-2011, 09:52 PM
मेरी भी प्रॉब्लम है बार बार टाइम खुद से १.३० घंटा आगे बढ़ जाता है बत्त्री नयी लगाई पर ठीक नहीं हुआ
समस्या जसकी तस है और dvd drive से cd write नहीं होती कुछ परसेंट पर एर्रोर आ जाता है

jitendragarg
21-03-2011, 10:08 PM
मेरी भी प्रॉब्लम है बार बार टाइम खुद से १.३० घंटा आगे बढ़ जाता है बत्त्री नयी लगाई पर ठीक नहीं हुआ
समस्या जसकी तस है और dvd drive से cd write नहीं होती कुछ परसेंट पर एर्रोर आ जाता है

पहली समस्या का निदान बहुत आसान है. घडी पर राईट क्लिक करके "adjust date/time" पर क्लिक करिये. फिर जो विंडो खुलेगा, उसमे "change time zone" सेलेक्ट कीजिये. जो लिस्ट आएगी, उसमे "+5:30 calcutta, bangalore, delhi, mumbai" वाला आप्शन सेलेक्ट करिये. और सेट्टिंग सेव कर दीजिए.

दूसरी समस्या दो कारण से हो सकती है, या तो, आपके सिस्टम में "cd burn" करने वाली सर्विस बंद है, या आपका dvd drive खराब हो गया है. नेरो या क्लोन सीडी सॉफ्टवेर से बर्न करने का ट्राई कीजिये. अगर नहीं होता, तो पक्के से drive खराब है.

:cheers:

saajid
21-03-2011, 10:11 PM
पहली समस्या का निदान बहुत आसान है. घडी पर राईट क्लिक करके "adjust date/time" पर क्लिक करिये. फिर जो विंडो खुलेगा, उसमे "change time zone" सेलेक्ट कीजिये. जो लिस्ट आएगी, उसमे "+5:30 calcutta, bangalore, delhi, mumbai" वाला आप्शन सेलेक्ट करिये. और सेट्टिंग सेव कर दीजिए.

दूसरी समस्या दो कारण से हो सकती है, या तो, आपके सिस्टम में "cd burn" करने वाली सर्विस बंद है, या आपका dvd drive खराब हो गया है. नेरो या क्लोन सीडी सॉफ्टवेर से बर्न करने का ट्राई कीजिये. अगर नहीं होता, तो पक्के से drive खराब है.

:cheers:
पहला निदान तो हो गया स्ला जाकार्ता का टाइम सेट था
dvd drive वाली प्रॉब्लम के बारे में अप मुझे ये बताएं के क्या एक्सपी के वेर्सन से भी कोई
प्रॉब्लम होती है :bang-head:

rafik
04-07-2014, 04:14 PM
:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo: