PDA

View Full Version : 'भारत रत्न' सचिन


Dark Saint Alaick
16-11-2013, 11:34 PM
सचिन को 'भारत रत्न'

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31752&stc=1&d=1384630461

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का आज सरकार ने फैसला किया। सचिन ने आज ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है। देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से पहले से ही सम्मानित चालीस वर्षीय तेंदुलकर अब तक भारत रत्न पा चुके 41 विशिष्ट लोगों की जमात में शामिल हो गए हैं। 1954 में गठित भारत का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान विशिष्ट सेवा की मान्यता के तौर पर दिया जाता है। सचिन ने आज ही 24 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जीवन को अलविदा कहा है। क्रिकेट के अधिकतर रिकार्ड अपने नाम करने वाले सचिन ने 24 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का भी रिकार्ड बनाया है। इस महान क्रिकेटर के अपना अंतिम और 200 वां टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा हुई। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया कि खेल की दुनिया में तेंदुलकर भारत के सच्चे राजूदत हैं और क्रिकेट में उनकी उपलब्धियां का कोई सानी नहीं है। उनके द्वारा दर्शाई गई खेल भावना अनुकरणीय है। इसमें कहा गया, ‘‘उन्हें मिले कई सम्मान एक खिलाड़ी के रूप में उनकी असाधारण प्रतिभा के गवाह हैं।’’ इसमें कहा गया कि तेंदुलकर ने 16 साल की आयु से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया और उसके बाद 24 साल तक पूरी दुनिया में मैच खेले और देश का नाम रौशन किया। तेंदुलकर को भारत रत्न देने की लंबे समय से मांग हो रही थी और इसके लिए देश के इस सर्वोच्च सम्मान के पात्रता नियमों में पिछले साल परिवर्तन करके उसमें खिलाड़ियों को भी इसका पात्र बनाया गया। तेंदुलकर पहले ऐसे सक्रिय खिलाड़ी हैं जिन्हें पिछले साल राज्यसभा का सदस्य बनाया गया। चार साल पहले हिन्दुस्तानी संगीत के दिग्गज भीमसेन जोशी को भारत रत्न दिए जाने के बाद अब तेंदुलकर और राव को इससे सम्मानित किया गया है।

Dark Saint Alaick
16-11-2013, 11:39 PM
सचिन को भारत रत्न दिये जाने का सर्वत्र स्वागत

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31753&stc=1&d=1384630727

भारत की शान सचिन तेंदुलकर के आज 24 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बाद खेल जगत ने उनकी प्रशंसा के पुल बांध दिये और सरकार के इस दिग्गज क्रिकेटर को भारत रत्न से सम्मानित करने के फैसले का स्वागत किया। पूर्व भारतीय हाकी खिलाड़ी और महान हाकी खिलाड़ी ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार ने तेंदुलकर को बधाई दी। ध्यानचंद भी देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान की दौड़ में शामिल थे। अशोक ने प्रेट्र से कहा, ‘‘मंै बहुत खुश हूं कि आखिरकार एक खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। सचिन सचमुच इस सम्मान के हकदार थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बिलकुल भी निराश नहीं हैं कि ध्यानचंद को भारत रत्न नहीं दिया गया। हमने अपनी पूरी कोशिश की। मैं खुश हूं कि सचिन यह सम्मान पाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। ’’ अशोक ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा खिलाड़ियों को भारत रत्न में शामिल करने वाला कदम स्वागत योग्य है। इस सम्मान से सभी खिलाड़ियों को अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। ’’ पूर्व भारतीय फुटबाल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा, ‘‘यह शानदार है कि एक खिलाड़ी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। ऐसा खिलाड़ी जो 24 साल से अपने खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है, वह इस सम्मान का हकदार है। ’’
दो बार के ओलंपिक पदकधारी पहलवान सुशील कुमार ने कहा, ‘‘मैं उनके लिये बहुत खुश हूं और सचिन को भारत रत्न पर बधाई देना चाहूंगा। उन्होंने क्रिकेट के लिये इतना कुछ किया है। सरकार ने सही समय पर उन्हें इस सम्मान से नवाजा है, जब वह क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं। मैं इस फैसले से खुश हूं और इससे अन्य खिलाड़ियों के लिये भी दरवाजा खुलेगा। ’’ पूर्व भारतीय हाकी कप्तान धनराज पिल्लै ने कहा कि भारत रत्न तेंदुलकर के लिये बिलकुल सही विदाई तोहफा है। उन्होंने कहा, ‘‘सचिन को बहुत बहुत बधाई। भारत रत्न के लिये खिलाड़ी पहचानने के लिये सरकार का बहुत बहुत शुक्रिया। ’’
हैदराबाद में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा और मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने भी तेंदुलकर को भारत रत्न दिये जाने के लिये बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सचिन का भारतीय क्रिकेट में योगदान अमूल्य है और उनकी उपलब्धियां शानदार हैं। सचिन एक महान क्रिकेटर हैं। सचिन आदर्श हैं कि एक खिलाड़ी को अपनी उपलब्धियों के बावजूद कैसा होना चाहिए। उसने हमेशा अपनी उपलब्धियों से देश को आगे रखा है। मैं आंध्र प्रदेश सरकार और लोगों की ओर से सचिन को भविष्य के लिये शुभकामनायें देता हूं। ’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए कहा कि वह भारत रत्न के हकदार हैं। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर कहा, ‘‘वह सबसे मूल्यवान खेल सितारे हैं और भारत रत्न के हकदार हैं। मैं पिछले कुछ वर्षों से इसकी सिफारिश कर रही हूं। बधाई हो सचिन, आगे बढते रहो। मैं तुम्हारी लंबी जिदंगी और उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं। हमें तुम पर गर्व है। ’’ भारतीय शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के दूसरे ग्रैंडमास्टर दिब्येंदु बरूआ ने तेंदुलकर को भारत रत्न से सम्मानित करने के सरकार के फैसले का स्वागत किया लेकिन कहा कि पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद भी इस पुरस्कार के हकदार हैं।
बरूआ ने कोलकाता में कहा, ‘‘सरकार की घोषणा के बाद मुझे लगता है कि आनंद भी इस पुरस्कार के हकदार हैं। बिना किसी बुनियादी ढांचे और मदद के आनंद पांच बार ऐसे खेल में विश्व चैम्पियन बने जो कई देशों में खेला जाता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब आप भारत में खिलाड़ियों की बात करते हो तो ध्यानचंद, आनंद और तेंदुलकर ऐसे तीन नाम दिमाग में आते हंै। मुझे लगता है कि ध्यानचंद खेलों की दुनिया में देश को गौरवान्वित करने वाले पहले खिलाड़ी थे। वह भी इसके हकदार हैं। ’’ बरूआ ने कहा, ‘‘लेकिन मैं तेंदुलकर को इस पुरस्कार से नवाजे जाने के लिये बधाई दूंगा। मैं इसलिये खुश हूं क्योंकि पहली बार खिलाड़ी को यह पुरस्कार दिया गया है। अब सीमा टूट गयी है। ’’ हाकी ओलंपियन स्वर्ण पदकधारी गुरबख्श सिंह को भी लगता है कि ध्यानचंद को यह सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं तेंदुलकर को भारत रत्न के लिये बधाई देता हूं। हालांकि मुझे लगता है कि ध्यानचंद को यह सम्मान दिया जाना चाहिए। अगर पहले नहीं तो सरकार को तेंदुलकर के साथ उन्हें यह पुरस्कार देना चाहिए। ’’
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, राज्यपाल के संगकारानारायणन, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी तेंदुलकर को भारत रत्न दिये जाने के लिये बधाई दी। राज्यपाल संगकारानारायणन ने कहा, ‘‘सरकार ने भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान इस महान क्रिकेटर को देने का फैसला करने से तेंदुलकर और उनके खेल के असंख्य प्रशंसकों का सपना पूरा कर दिया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसकी घोषणा का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। मैं उन्हें इस पुरस्कार के लिये बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह भारतीय क्रिकेट और उभरते क्रिकेटरों को अपना मार्गदर्शन देना जारी रखेंगे। ’’ मुख्यमंत्री चव्हाण ने सचिन को ‘महान खिलाड़ी और महान व्यक्ति करार’ किया। अजीत पवार ने कहा, ‘‘सचिन ने अपने 24 साल के करियर में लोगों को दुख भूलने में मदद की और देशवासियों में एकता की भावना पैदा की। ’’ जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी तेंदुलकर को भारत रत्न दिये जाने की बधाई देते हुए कहा, ‘‘सचिन का क्रिकेट में अनुशासन ही उन्हें अपने करियर में सफलता के शिखर पर ले गया। ’’ गहलोत ने कहा, ‘‘इस घोषणा से हजारों खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों का मनोबल बढेगा। वह इस सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं और यह अन्य खिलाड़ियों के लिये उदाहरण होगा। ’’
महान धावक मिल्खा सिंह ने तेंदुलकर को भारत रत्न मिलने पर बधाई देते हुए कहा, ‘‘वह इसका हकदार है। अंतत: एक खिलाड़ी को यह पुरस्कार मिला। इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों के लिए रास्ता खुल जाएगा जो देश को गौरवांवित करने के साथ अपने प्रयासों के लिए सर्वोच्च मान्यता की उम्मीद कर सकते हैं।’ मिल्खा ने हालांकि कहा कि तेंदुलकर इस सम्मान के हकदार हैं लेकिन अगर महान हाकी खिलाड़ी ध्यानचंद को भी यह पुरस्कार मिलता तो अच्छा रहता। उन्होंने कहा, ‘‘ध्यानचंद भी भारत रत्न के हकदार हैंं लेकिन उन्हें नहंी दिया गया। हाकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और ध्यानचंद ने इसे बुलंदियों तक पहुंचाया और हमारे देश को इतने गौरवपूर्ण लम्हें दिए। अगर वे इसे तेंदुलकर को देते हैं तो ध्यानचंद भी इसके हकदार हैं।’’ महान हाकी खिलाड़ी 89 वर्षीय बलबीर सिंह सीनियर ने भी तेंदुलकर को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सचिन को बधाई देता हूं। वह भारत रत्न का हकदार है और यह पुरस्कार समय पर दिया गया। वह आगामी पिढियों के लिए प्रेरणा रहेगा।’’ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने भी तेंदुलकर की सराहना की। ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बिंद्रा ने कहा कि वह यह जानकर रोमांचित हैं कि तेंदुलकर को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह बड़े सम्मान की बात है कि किसी खिलाड़ी को इस पुरस्कार के लिए चुना गया और यह महान बल्लेबाज इसका हकदार है।

Dark Saint Alaick
16-11-2013, 11:42 PM
ट्विटर पर भी सचिन ही सचिन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर को अलविदा कहने का सिलसिला ट्विटर पर भी जारी रहा और बालीवुड कलाकारों, खिलाड़ियों से लेकर राजनीतिज्ञों ने उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना देने के लिये सोशल नेटवर्किंग का सहारा लिया । टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने लिखा ,‘‘ क्या यादगार कैरियर रहा । भविष्य के लिये शुभकामनायें ।’’ इंग्लैंड के स्पिनर ग्रीम स्वान ने लिखा ,‘‘ सचिन तेंदुलकर आज संन्यास ले रहे हैं । क्या महान खिलाड़ी रहा है ।’’ क्रिस गेल ने लिखा ,‘‘ सचिन के ऐतिहासिक 200वें टेस्ट का हिस्सा बनना खुशी की बात रहा ।’’ सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने लिखा ,‘‘ यह सचिन का करिश्मा ही है कि उनके खेलने के दौरान और बाद में भी हम उनकी चर्चा कर रहे हैं ।’’ सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने सचिन का पसंदीदा गीत ‘ तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया साथ होगा’ उन्हें समर्पित किया । उन्होंने कहा ,‘‘ सचिन खामोश रहते हैं । उनका दिल बहुत बड़ा है और हमेशा दूसरों की मदद को तत्पर रहते हैं । मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि उन्हें जीवन में सारी खुशियां मिलें ।’’ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा ,‘‘सचिन के बिना क्रिकेट की कल्पना करना मुश्किल है । इतने उतार, चढाव, जश्न और खुशियां । मैं क्रिकेट का धुर समर्थक नहीं रहा हूं लेकिन आज सचिन को संन्यास लेते देखकर मेरा गला भी भर आया ।’’
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने लिखा ,‘‘ पूरा देश काफी भावुक हो गया है । हमें आपकी कमी खलेगी सचिन ।’’ वीरेंद्र सहवाग ने लिखा ,‘‘ बता नहीं सकता कि सचिन मेरे लिये क्या हैं । यह बहुत निजी है । जब से उन्होंने संन्यास का ऐलान किया है, मेरे लिये काफी भावुक समय रहा है ।’’ अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लिखा ,‘‘ धन्यवाद सचिन । आपने हमें गौरवान्वित किया कि हम कह सकें कि हम उस देश के वासी हैं जहां सचिन तेंदुलकर रहता है ।’’ आमिर खान ने फेसबुक पर लिखा ,‘‘ सचिन आपने हमें , आपके प्रशंसकों को जो कुछ भी दिया, उसके लिये धन्यवाद । आपके जैसा कोई और नहीं होगा ।’’ अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा ,‘‘ भगवान कभी रिटायर नहीं होते । शुक्रिया सचिन ।’’ श्रीदेवी ने लिखा ,‘‘ क्रिकेट अब पहले सरीखा नहीं रहेगा । दुनिया को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की कमी खलेगी ।’’
प्रज्ञान ओझा ने कहा, ‘‘क्या बेहतरीन पल। पाजी हमें यह खेल खेलने को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद।’’ मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि आपने हम सभी को क्या दिया है। मैंने अपने जीवन में आपके साथ जो लम्हें बिताए हैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा।’’ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने कहा, ‘‘महान खिलाड़ी को बधाई। आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके खुशी हुई। सच्चा जेंटलमैन।’’ अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘‘बेहतरीन स्मृतियों और प्रत्येक चीज के लिए धन्यवाद पाजी।’’ रोहन बोपन्ना ने लिखा, ‘‘एक पेशेवर खिलाड़ी होने के नाते मैं सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न घोषित करने के लिए सरकार को सलाम करता हूं। वह इस पुरस्कार के हकदार थे। जय हो।’’ अजहर महमूद ने लिखा, ‘‘सचिन को संन्यास लेते हुए देखना क्रिकेट के लिए दुखद दिन। सचिन आपकी कमी खलेगी। आपके साथ खेलना सम्मान की बात है। सभी तरह के मनोरंजन के लिए आपको धन्यवाद।’’ सुरेश रैना ने कहा, ‘‘कोई शब्द नहीं। सिर्फ सम्मान। प्रेरणा। महानतम। अब भारत रत्न सचिन तेंदुलकर। धन्यवाद सचिन।’’ इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड ने कहा, ‘‘भाग्यशाली रहा कि लिटिल मास्टर के साथ खेला। इससे भी अधिक भाग्यशाली रहा कि उसे आउट किया और इससे भी बेहतर कि वह मेरा 50वां टेस्ट विकेट था। धन्यवाद सचिन।’’

Dark Saint Alaick
16-11-2013, 11:45 PM
भारत रत्न से सम्मानित होने वाली 43वीं हस्ती हैं तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न के लिए चुने जाने वाली 43वीं शख्सियत बन गये। मुंबई में आज तेंदुलकर (40) के 200वें टेस्ट मैच के बाद उनका क्रिकेट करियर समाप्त हो गया। इसी के साथ सरकार ने उन्हें प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीएनआर राव के साथ भारत रत्न पुरस्कार के लिए चुना। भारत रत्न से अंतिम बार 2009 में पंडित भीमसेन जोशी को सम्मानित किया गया था। वर्ष 1954 में शुरू हुए इस पुरस्कार से अब तक 1954 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और डाक्टर सीवी रमन, वर्ष 1955 में डाक्टर भगवान दास, डाक्टर एम विश्वेश्वरैया और पंडित जवाहर लाल नेहरू, वर्ष 1957 में पंडित गोविंद बल्लभ पंत, वर्ष 1958 में डाक्टर डीके कार्वे को नवाजा गया। इसके बाद, वर्ष 1961 में डाक्टर विधान चंद्र राय और पुरूषोत्तम दास टंडन, वर्ष 1962 में डाक्टर राजेंद्र प्रसाद, वर्ष 1963 में डाक्टर जाकिर हुसैन और डाक्टर पांडुरंग वमन काने, वर्ष 1966 में लाल बहादुर शास्त्री (मरणोपरांत), वर्ष 1971 में इंदिरा गांधी, वर्ष 1975 में वीवी गिरि, वर्ष 1976 में के कामराज (मरणोपरांत) को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके बाद, वर्ष 1980 में मदर टेरेसा, 1983 में आचार्य विनोबा भावे (मरणोपरांत), 1987 में खान अब्दुल गफ्फार खान, वर्ष 1988 में एमजी रामचंद्रन (मरणोपरांत), वर्ष 1990 में डाक्टर भीमराव अंबेडकर (मरणोपरांत) और डाक्टर नेल्सन मंडेला, वर्ष 1991 में राजीव गांधी (मरणोपरांत), सरदार बल्लभ भाई पटेल (मरणोपरांत) और मोरारजी देसाई को सम्मानित किया गया। वर्ष 1992 में मौलाना अबुल कलाम आजाद (मरणोपरांत), जेआरडी टाटा और सत्यजीत रे, वर्ष 1997 में गुलजारी लाल नंदा, अरूणा आसफ अली (मरणोपरांत), डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, वर्ष 1998 में एमएस सुब्बुलक्ष्मी और चिदंबरम सुब्रमण्यम, वर्ष 1999 में जयप्रकाश नारायण (मरणोपरांत), प्रोफेसर अमर्त्य सेन, लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलई (मरणोपरांत) और पंडित रविशंकर, वर्ष 2001 में लता मंगेशकर और उस्ताद बिस्मिल्ला खान को यह पुरस्कार दिया गया।

Dark Saint Alaick
16-11-2013, 11:49 PM
http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31754&stc=1&d=1384631238

Dark Saint Alaick
16-11-2013, 11:54 PM
तेंदुलकर ने अपनी माता को समर्पित किया भारत रत्न

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31755&stc=1&d=1384631576
(चित्र में - सचिन की मां का अभिवादन करते अभिनेता ऋतिक रोशन।)

भारत रत्न से सम्मानित होने वाला पहला खिलाड़ी बनने के बाद सचिन तेंदुलकर ने देश के इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान को अपनी मां रजनी को समर्पित किया। तेंदुलकर को अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की समाप्ति के बाद आज प्रतिष्ठित भारत रत्न के लिए चुना गया। एक समाचार चैनल के मुताबिक तेंदुलकर ने इस सम्मान को अपनी मां को समर्पित किया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यहां मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में विदाई टेस्ट समाप्त होने के बाद तेंदुलकर को देश के इस शीर्ष नागरिक पुरस्कार के लिए चुना गया। तेंदुलकर के अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान उनकी मां भी दर्शकों के बीच मौजूद थी।

Dark Saint Alaick
16-11-2013, 11:56 PM
बालीवुड ने सचिन को भारत रत्न दिए जाने की सराहना की

फिल्म जगत ने आज सरकार की सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का स्वागत किया और इसे क्रिकेट के महान खिलाड़ी के प्रति सच्चा सम्मान बताया। अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर , आमिर खान , श्रीदेवी , अभिषेक बच्चन , अनुपम खेर समेत कई जानी मानी हस्तियों ने सचिन के लिए अपने प्यार को साझा किया । उन्होंने आज वानखेड़े स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला। प्रख्यात वैज्ञानिक सी एन आर राव के साथ सचिन को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के साथ फिल्मी सितारों ने तुरंत ट्विटर पर जाकर उन्हें बधाई दी। खुद को सचिन के प्रशंसकों में मानने वाली स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने ट्विट किया, ‘‘ मुझे अभी पता चला कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न मिलेगा। मैं बेहद खुश हूं । सचिन को बहुत बहुत बधाई । मुझे विश्वास है कि मेरी तरह , सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर खुशी लाएगी।’’ माधुरी दीक्षित ने लिखा, ‘‘ भारत रत्न पर सचिन को बधाई । भारत को प्रेरित करने के लिए आप इसके हकदार हैं । अपने मित्र और महाराष्ट्रवासी सचिन को अपना अंतिम मैच पूरा करने और हमें प्रेरित करने के लिए बधाई ।’’ मैगा स्टार अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह बाद में ट्विट करेंगे क्योंकि अभी वह सचिन को खेलते हुए देखने में मगन हैं । शाहरूख खान ने सचिन के लिए अपने प्यार को साझा करते हुए लिखा , ‘‘ खुदा की नैमत से आपने नयी उंचाइयों को छुआ। आपने इतिहास लिख दिया ।’’ आमिर खान ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘ सचिन , हर उस चीज के लिए शुक्रिया , जो तुमने दी। आपके जैसा कोई और नहीं होगा। ’’

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:03 AM
टाइम पत्रिका ने तेंदुलकर को ‘पर्सन आफ द वीक’ चुना

सचिन तेंदुलकर को कल ‘पर्सन आफ द मूमेंट’ बताने वाली टाइम पत्रिका ने आज इस चैम्पियन बल्लेबाज को ‘पर्सन आफ द वीक’ चुना है । वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे तेंदुलकर को आनलाइन वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट मिले । उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शि चिनफिंग को पछाड़ा । अमेरिकी पत्रिका ने पाठकों को 10 नवंबर से शुरू हुए सप्ताह के लिये ‘पर्सन आफ द वीक’ चुनने को कहा था । तेंदुलकर को 54 यानी 88 प्रतिशत वोट मिले । वहीं चिनफिंग को 6 . 1 प्रतिशत वोट मिले । पत्रिका ने कहा, ‘ भारत के शीर्ष क्रिकेटर और अपनी पीढी के महानतम क्रिकेटर माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने संन्यास से पहले अपना आखिरी टेस्ट खेला ।’ टाइम पत्रिका ने तेंदुलकर के दस महानतम पलों को समेटे एक विशेष आनलाइन फीचर भी डाला है ।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:06 AM
क्रिकेट के बिना सचिन की कल्पना नहीं कर सकती : अंजलि तेंदुलकर

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31756&stc=1&d=1384632353

अपनी भावनाओं पर काबू रखते हुए अंजलि तेंदुलकर ने आज कहा कि उनके लिये अपने पति सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के बिना सोच पाना कठिन है और अब क्रिकेट नहीं खेलना उनके ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिये काफी भावुक होगा । अंजलि ने कहा ,‘‘ मैं सचिन की क्रिकेट के बिना कल्पना नहीं कर सकती । मैं उनके बिना क्रिकेट के बारे में सोच सकती हूं लेकिन क्रिकेट के बिना सचिन के बारे में नहीं सोच सकती ।’’ सचिन ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में भारत की जीत के साथ 24 साल के कैरियर को अलविदा कह दिया । अंजलि ने कहा कि घर में अब हालात काफी अलग होंगे । उन्होंने कहा ,‘‘ अब हालात अलग होंगे । हम सभी को अब उनके घर पर होने की आदत हो जायेगी लेकिन मैं उन्हें कुछ जिम्मेदारियां सौंपना चाहूंगी।’’ उन्होंने कहा कि सचिन अपने जज्बात जाहिर नहीं करते । सचिन हालांकि मैदान पर आज उस समय भावुक हो गए जब साथी खिलाड़ियों ने जीत के बाद उन्हें गार्ड आफ आनर दिया । अंजलि ने कहा ,‘‘ मैं जितने साल से उन्हें जानती हूं, सचिन अपने जज्बात छिपाने में माहिर है । उन्होंने हमें कभी नहीं जताया कि वह मैच से पहले तनाव में हैं या अपने बारे में कही गई किसी बात से निराश हैं ।’’ यह पूछने पर कि क्या उन्होंने अपने जज्बात छिपाने के लिये चश्मा पहन रखा है, अंजलि ने कहा ,‘‘ मैं अपनी भावनायें जाहिर नहीं करती । लेकिन पिछले एक महीने में इसके बारे में सोच सोचकर ही मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं । यह काफी जज्बाती पल है ।’’ अंजलि ने कहा कि सचिन ने संन्यास को बखूबी निभाया और भविष्य के बारे में उनसे मशविरे के बाद ही यह फैसला लिया । उन्होंने कहा ,‘‘ मैं बता नहीं सकती कि हमारे लिये इसके क्या मायने हैं । इस बारे में काफी सोचा कि संन्यास लेना है और कब लेना है । लेकिन एक बार फैसला लेने के बाद उन्होंने इसे बखूबी निभाया । इसके बारे में शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ वह हमेशा कहते थे कि जिस पल उन्हें लगेगा कि वह अपना शत प्रतिशत नहीं दे पा रहे, उसी समय संन्यास का फैसला ले लेंगे । एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि वह समय आ गया है । मुझे लगता है कि मुझे संन्यास ले लेना चाहिये ।’’ अंजलि ने कहा ,‘‘ लोगों के प्यार से वह अभिभूत हैं । सिर्फ मुंबई ही नहीं, पूरे देश और पूरी दुनिया से उन्हें जिस तरह की प्रतिक्रियायें मिली हैं, उससे हम भावविहल हैं ।’’ उन्होंने कहा कि सचिन कभी खुद को क्रिकेट से अलग नहीं कर सकते । उन्होंने कहा, ‘वह कभी भी पूरी तरह से क्रिकेट से अलग नहीं हो सकते । इतने साल में जब भी एक महीने का ब्रेक होता तो हम छुट्टियों पर चले जाते । वह हमेशा कहते हैं कि मैं ज्यादा नहीं खा सकता क्योंकि मुझे फिर खेलना है । वह हमेशा जिम जाते या अर्जुन के साथ खेलते ।’ उन्होंने कहा कि उनके बच्चे सारा और अर्जुन भी अपनी भावनाओं को हावी नहीं होने देते । अंजलि ने यह भी कहा कि शादी से पहले उन्हें पता था कि सचिन पहले मुंबई के और फिर पूरे देश के हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी शादी से पहले मुझे पता था कि वह सिर्फ मेरे नहीं बल्कि मुंबई और पूरे देश के हैं और उसके बाद ही वह मेरे हैं ।’’

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:09 AM
यकीन नहीं होता कि 22 गज के बीच का जीवन खत्म हो गया : सचिन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31757&stc=1&d=1384632541

भीगी पलकों के साथ सचिन तेंदुलकर ने आज जब क्रिकेट को अलविदा कहा तब दिल को छू लेने वाले अपने भाषण में परिवार, कोचों, साथियों, दोस्तों और प्रशंसकों को शुक्रिया कहना नहीं भूले और यह भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि पिछले 24 साल से 22 गज के दरमियान की उनकी जिंदगी खत्म हो गई है । अपने जज्बात पर काबू रखने की पूरी कोशिश करने वाले तेंदुलकर ने जब अपने उद्गार व्यक्त किये तो वानखेड़े स्टेडियम पर जमा लोग भावविभोर हो गए । भारत की जीत के बाद तेंदुलकर पुरस्कार वितरण समारोह में जब बोलने आये तब उन्होंने सबसे पहले कहा ,‘‘ शांत हो जाइये दोस्तों , वरना मैं बहुत भावुक हो जाउंगा । यह यकीन करना मुश्किल है कि मेरा अद्भुत सफर खत्म हो गया है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं पहली बार सूची लेकर आया हूं जिन्हें मुझे धन्यवाद देना है क्योंकि कई बार मैं भूल जाता हूं ।’’ तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ सबसे पहले मेरे पिता : रमेश तेंदुलकर : जिनका 1999 में निधन हो गया । उनके मार्गदर्शन के बिना मैं आपके सामने खड़ा नहीं होता । उन्होंने मुझसे कहा कि अपने सपने पूरे करो, हार नहीं मानो और कभी शार्टकट मत अपनाओ । मुझे आज उनकी कमी खल रही है ।’’ पहली बार उन्हें किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में खेलते देखने आई मां रजनी तेंदुलकर के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि मेरे जैसे शरारती बच्चे से वह कैसे निपटती रही होंगी । जिस दिन से मैने खेलना शुरू किया, वह सिर्फ मेरे लिये दुआयें करती आई है । मैं स्कूल के दिनों में चार साल अपने काका और काकू के साथ रहा जिन्होंने मुझे अपने बेटे की तरह माना ।’’ तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ मेरा सबसे बड़ा भाई नितिन बहुत बोलता नहीं है लेकिन उसने कहा था कि तुम जो भी करोगे, मुझे पता है कि अपना शत प्रतिशत दोगे । मेरा पहला बल्ला मेरी बहन सविता ने दिया था । अभी भी जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो वह उपवास रखती है ।’’ अपने भाई अजित के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अजित और मैने यह सपना साथ देखा था । उसने मेरे लिये अपना कैरियर कुर्बान कर दिया । वह मुझे आचरेकर (रमाकांत) सर के पास लेकर गया । पिछली रात भी उसने मुझे फोन करके मेरे विकेट के बारे में बात की । जब में नहीं खेलता हूं तब भी हम तकनीक पर बात करते हैं ।’’ तेंदुलकर ने फिर अपनी पत्नी अंजलि को धन्यवाद देते हुए उन्हें अपना सबसे बेहतरीन जोड़ीदार बताया । उन्होंने कहा ,‘‘ अंजलि से शादी मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत पल था । मुझे पता था कि एक डाक्टर होने के नाते उसके सामने सुनहरा कैरियर था । जब हमारा परिवार बढा तो उसने फैसला किया कि मैं खेलता रहूं और वह घर संभालेगी । इतने सालों तक मेरी सारी बकवास सुनने के लिये शुक्रिया । मेरे जीवन की तुम सबसे उम्दा साझेदारी हो ।’’ उन्होंने वहां मौजूद अपने बच्चों अर्जुन और सारा से भी वादा किया कि अब वह उनके साथ अधिक समय बिताकर इतने साल समय नहीं दे पाने की भरपाई करेंगे । उन्होंने अपने सास ससुर और दोस्तों को भी धन्यवाद दिया । तेंदुलकर ने बीसीसीआई और एमसीए को भी धन्यवाद दिया । उन्होंने साथी क्रिकेटरों, सहयोगी स्टाफ, डाक्टरों और ट्रेनरों को भी शुक्रिया कहा । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे साथ खेल चुके सभी सीनियर क्रिकेटरों को धन्यवाद । राहुल (द्रविड़), वीवीएस (लक्ष्मण), सौरव (गांगुली) और अनिल (कुंबले) जो यहां नहीं हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ जब एम एस (धोनी) ने मुझे 200वें टेस्ट की कैप सौंपी तो मैने टीम को एक संदेश दिया कि हम सभी देश का प्रतिनिधित्व करके गौरवान्वित हैं । मुझे पूरा यकीन है कि आप इसी तरह देश की सेवा करते रहेंगे ।’’

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:13 AM
हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पे रोती है,
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में 'सचिन सा' दीदावर पैदा’

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31758&stc=1&d=1384632695

क्रिकेट को मजहब और उन्हें खुदा मानने वाले देश में एक अरब से अधिक क्रिकेटप्रेमियों की अपेक्षाओं का बोझ भी कभी सचिन तेंदुलकर को उनके लक्ष्य से विचलित नहीं कर सका और ऐसा उनका आभामंडल रहा कि कैरियर की आखिरी पारी तक भारत ही नहीं दुनिया की नजरें उनके बल्ले पर गड़ी रही । मुंबई में आज अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलने वाले तेंदुलकर महान खिलाड़ियों की जमात से भी उपर उठ गए । क्रिकेट खुशकिस्मत रहा कि उसे तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी मिला जिसने न सिर्फ समूची पीढी को प्रेरित किया बल्कि उसके इर्द गिर्द क्रिकेट प्रशासकों ने करोड़ों कमाई करने वाला एक उद्योग स्थापित कर डाला । चौबीस बरस तक सचिन ने जिस सहजता से अपेक्षाओं का बोझ ढोया, उससे सवाल उठने लगे थे कि वह इंसान हैं या कुछ और । पूरे कैरियर में एक भी गलतबयानी नहीं, मैदान के भीतर या बाहर कोई विवाद नहीं, शर्मिंदगी का एक पल नहीं । तेंदुलकर एक संत से कम नहीं रहे जिन्होंने अपनी विनम्रता से युवा पीढी के क्रिकेटरों को सिखाया कि शोहरत और दबाव का सामना कैसे करते हैं । सिर्फ 16 बरस की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतरे सचिन का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से पहले ही कदम पर हुआ । वसीम अकरम और वकार युनूस के सामने उन्होंने जिस परिपक्वता का परिचय दिया, क्रिकेट पंडितों को इल्म हो गया कि एक महान खिलाड़ी पदार्पण कर चुका है ।
दुनिया ने सचिन की शख्सियत का एक और पहलू देखा जब 1999 विश्व कप के दौरान अपने पिता की मौत के शोक में डूबे होने के बावजूद उन्होंने अंतिम संस्कार के बाद लौटकर कीनिया के खिलाफ शतक जड़ा । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले एकमात्र बल्लेबाज सचिन को डान ब्रैडमेन के बाद सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में याद रखा जायेगा । बतौर कप्तान वह कामयाब नहीं रहे और वह ऐसा दौर था जब बल्लेबाजी का दारोमदार उन पर इस हद तक था कि उनके आउट होने को भारतीय पारी का अंत माना जाता था । पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ वह खराब फार्म में थे और आस्ट्रेलिया के दौरे पर भी अपेक्षाओं का बोझ उन पर बढ गया । लेकिन सचिन ने आत्मविश्वास की नयी परिभाषा गढते हुए सुनिश्चित किया कि अपने घरेलू दर्शकों के सामने अपनी शर्तों पर क्रिकेट को अलविदा कहेंगे । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण से काफी पहले तेंदुलकर ने 1988 में लार्ड हैरिस शील्ड अंतर विद्यालय मैच में विनोद कांबली के साथ 664 रन की साझेदारी करके अपनी प्रतिभा की बानगी पेश कर दी थी । उन्होंने पहला टेस्ट शतक 1990 में इंग्लैंड में लगाया । इसके बाद उन्होंने ब्रायन लारा के सर्वोच्च टेस्ट पारी (नाबाद 400) और सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर (नाबाद 501) को छोड़कर बल्लेबाजी के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिये । वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले भी वह पहले बल्लेबाज थे । उन्होंने फरवरी 2010 में ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कमाल किया । ब्रेडमैन ने 1999 में कहा था कि सचिन की शैली उनकी शैली से मेल खाती है।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:15 AM
मेरे जीवन की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी अंजलि के साथ : सचिन

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31759&stc=1&d=1384632883

सचिन तेंदुलकर ने 24 साल के अपने चमकदार अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा बोलने के साथ आज अपनी पत्नी अंजलि के साथ रिश्ते को अपने जीवन की ‘सर्वश्रेष्ठ साझेदारी’ करार दिया। यह महान बल्लेबाज जब अपनी भावनाओं को काबू में रखते हुए अपना विदाई भाषण दे रहा था तब अंजलि भावनाओं के सैलाब में बहकर रो रहीं थी। भावुक अंजलि की मौजूदगी में तेंदुलकर ने कहा, ‘‘मेरे जीवन में सबसे खूबसूरत चीज 1990 में हुई जब मैं अंजलि से मिला। मुझे पता था कि डाक्टर होने के कारण उनके सामने बड़ा करियर है। जब हमारा परिवार बढा तो उसने फैसला किया कि मुझे खेलना जारी रखना चाहिए और वह बच्चों का ख्याल रखेंगी। मैंने जो भी बकवास बात की उसे मेरे साथ झेलने के लिए धन्यवाद। आप मेरे जीवन की सर्वश्रेष्ठ साझेदार हो।’’ तेंदुलकर ने अपने ससुराल वालों को भी धन्यवाद दिया, विशेषकर अंजलि से शादी करने की इजाजत देने के लिए। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ससुराल पक्ष के लोग। मैं उनके साथ काफी चीजों पर सलाह मशविरा करता हूं। जो सबसे महत्वपूर्ण चीज उन्होंने की वह यह है कि मुझे अंजलि से शादी करने की स्वीकृति दी। इसके लिए धन्यवाद।’’

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:17 AM
आईसीसी ने तेंदुलकर की प्रशंसा करते हुए उन्हें ‘स्पोर्टिंग जीनियस’ कहा

आईसीसी ने आज सचिन तेंदुलकर की प्रशंसा की और इसके मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि ‘स्पोर्टिंग जीनियस’ सचिन एक बिरले खिलाड़ी है। तेंदुलकर ने आज अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रिचर्डसन ने तेंदुलकर के खिलाफ 1991 से 1998 के बीच 10 टेस्ट और 26 वनडे खेले हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह एक ऐसा क्रिकेटर है जिसने अपनी प्रतिभा और प्रतिस्पर्धा के लिये अपने साथियों, सीनियरों, प्रतिद्वंद्वियों और दुनिया भर के प्रशंसकों से सम्मान पाया। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्पोर्टिंग जीनियस जैसे सचिन ऐसे ही दुर्लभ क्रिकेटर हैं और हम खुद को सम्मानित महसूस करते हैं कि हमने उन्हें खेलते हुए देखा। आईसीसी और पूरे क्रिकेट जगत की ओर से मैं सचिन का शुक्रिया अदा करता हूं और हम उन्हें भविष्य में अच्छा करने की शुभकामना करते हैं। ’’ रिचर्डसन ने बयान में कहा, ‘‘उनके 24 साल में 664 अंतरराष्ट्रीय, 34,357 रन और 100 शतक उनके खेल के प्रति प्रतिबद्धता और दृढनिश्चय का ही नहीं बल्कि उनकी मानसिक और शारीरिक मजबूती भी बयां करते हैं जो किसी भी खेल में शीर्ष पर पहुंचने के लिये अहम होते हैं।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:17 AM
सचिन के बिना क्रिकेट की कल्पना नही कर सकती हूँ : माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का कहना है कि वह क्रिकेट के भगवान सचिन तेदुलकर के बिना क्रिकेट की कल्पना भी नही कर सकती है। माधुरी दीक्षित ने यहां एक ज्वैलरी स्टोर के लांचिंग पार्टी के मौके पर एक सवाल के जवाब मे कहा, सचिन के बिना क्रिकेट की कल्पना करना मेरे लिये काफी कठिन है। मै आने वाले समय के लिए सचिन को अपनी शुभकामना देती हूँ। मै दुआ करती हूँ कि सचिन अपनी खेल शैली से अन्य लोगो को भी परिचित कराये। धकधक गर्ल ने कहा, सचिन तेदुलकर कई लोगो के प्रेरणाश्रोत रहे है। यह सचिन के प्रशंसको के लिये बेहद निराशाजनक पल था जब सचिन अपना अंतिम मैच खेल रहे थे। उल्लेखनीय है कि सचिन तेदुलकर ने अपने टेस्ट क्रिकेट का 200 वां और अंतिम मैच मुंबई में वेस्टइंडीज के विरूद्ध खेला है। इस मैच मे सचिन ने अपनी पहली पारी मे 74 रन बनाये थे। भारत ने यह मैच एक पाली और 126 रनो से जीत लिया है।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:19 AM
धोनी ने रोलमाडल तेंदुलकर को किया सलाम

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज क्रिकेटरों की पूरी जमात को प्रेरित करने के लिये रोलमाडल सचिन तेंदुलकर को सलाम किया । धोनी ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा मैच है । हम ऐसा नजारा कभी दोबारा नहीं देखेंगे । शुक्रिया सचिन, हम सभी को प्रेरित करने के लिये । सिर्फ एक क्रिकेटर के तौर पर ही नहीं बल्कि जिस तरीके से उनका आचरण रहा है , वह हम सभी के आदर्श हैं।’ धोनी ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम का मुकम्मल प्रदर्शन था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह टीम का मुकम्मल प्रदर्शन था। बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने विकेट चटकाये । कोलकाता में मोहम्मद शमी ने हमें बढत दिलाई । मनोबल बढाने के लिये इसी तरह का प्रदर्शन चाहिये।’ वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने कहा कि भारत ने उन्हें सिखाया कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:23 AM
आंकड़ों के आईने में सचिन

सचिन तेंदुलकर के टेस्ट करियर के आंकड़े इस प्रकार हैं-
- हाल में समाप्त मुंबई टेस्ट में, वह क्रिकेट इतिहास में 200वां टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये।
- एकमात्र खिलाड़ी, जो 300 पारियों (329) में खेले।
- उनके नाम सबसे ज्यादा शतक (51) बनाने का रिकार्ड।
- सबसे ज्यादा अर्धशतक (68) बनाने का रिकार्ड।
- सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन की पारियों (119) का रिकार्ड जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।
- सर्वाधिक कुल रन (200 मैचों में 53.78 के औसत से 15,921 रन) का रिकार्ड।
- विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक (106 टेस्ट में 29 सैकड़े) बनाने का रिकार्ड।
- 150 से अधिक रन की 20 पारियों का विश्व रिकार्ड उनके नाम पर है। इसमें से 150 से अधिक रन की 11 पारियां विदेशी मैदान पर बनी हैं जो भी एक विश्व रिकार्ड है।
- श्रीलंका के खिलाफ 25 टेस्ट में 60.45 के औसत से 1995 रन और नौ शतक, दोनों रिकार्ड हैं।
- एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ 1,000 रन (12 टेस्ट में 67.94 के औसत से 1155 रन) रन बनाये हैं।
- उनके नाम विदेश में सबसे ज्यादा रन (106 टेस्ट में 54.74 के औसत से 8705 रन) का रिकार्ड है।
- 200 या इससे अधिक रन की छह पारियों का रिकार्ड उनके और वीरेंद्र सहवाग के नाम है।
- वह जीतने वाले टेस्ट (72) का हिस्सा रहे हैं जो उपमहाद्वीप के किसी भी खिलाड़ी में सबसे ज्यादा हैं। (इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट भी शामिल है।)
- उन्होंने 72 टेस्ट में 61.93 के औसत से 5946 रन बनाये हैं जो उपमहाद्वीप में जीतने वाले टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाये गये सर्वाधिक रन हैं। (इसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट भी शामिल है)।
- उन्होंने छक्के से छह बार शतक पूरा किया है जो एक विश्व रिकार्ड है।
- उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष (2010) में सात शतक बनाये जो एक भारतीय रिकार्ड है।
- एक कैलेंडर वर्ष में छह बार उन्होंने 1000 रन पूरे किये हैं जो एक रिकार्ड है।
- आस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक बनाये हैं जो उपमहाद्वीप में किसी भी खिलाड़ी के सर्वाधिक हैं।
- आस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 टेस्ट में 55 के औसत से 3630 रन बनाये हैं जो उपमहाद्वीप के खिलाड़ी द्वारा बनाये गये सर्वाधिक रन हैं।
- 90 से ज्यादा रन की 10 पारियों से वह, राहुल द्रविड़ और स्टीव वॉ रिकार्ड साझा करते हैं।
- वह राहुल द्रविड़ के साथ 20 शतकीय साझेदारी का रिकार्ड साझा करते हैं जो किसी भी जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतकीय भागीदारी का रिकार्ड है।
- वह 18 दोहरे शतक की साझेदारी (200 या इससे अधिक) का रिकार्ड साझा करते हैं जो भारतीय और ओवरआल दूसरा सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड है। उनसे आगे केवल जाक कैलिस (20) हैं।
- 14 मैन आफ द मैच पुरस्कार से उनके नाम भारतीय रिकार्ड है।
- पांच बार की मैन आफ द सीरीज से वह वीरेंद्र सहवाग के बराबर हैं।
- वह ब्रायन लारा और कुमार संगकारा के साथ काफी कम टेस्ट (195) पारियों में 10,000 रन पर पहुंचने का रिकार्ड साझा करते हैं।
- उनके नाम कम पारियों (266) में 13,000 रन बनाने का रिकार्ड है।
- वह एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम 69 छक्के के अलावा 2000 चौके (2058) का रिकार्ड है।
- वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने खेल के सभी प्रारूपों में 50,000 रन जुटाये हैं।
- उनके नाम सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (100) का रिकार्ड है। टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक। वह रिकी पोंटिंग (71) से 29 शतक आगे हैं।
- एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने 30,000 अंतरराष्ट्रीय रन (48.52 औतस से 34,357 रन) बनाये हैं।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:36 AM
विभिन्न देशों के खिलाफ प्रदर्शन

देश मैच रन सवश्रेष्ठ औसत शतक विकेट
आस्ट्रेलिया 39 3630 241* 55.00 11 11
इंग्लैंड 32 2535 193 51.73 7 2
श्रीलंका 25 1995 203 60.45 9 0
दक्षिण अफ्रीका 25 1741 169 42.46 7 7
न्यूजीलैंड 24 1595 217 46.91 4 7
वेस्टइंडीज 21 1630 179 54.33 3 3
पाकिस्तान 18 1057 194* 42.28 2 9
जिम्बाब्वे 9 918 201* 76.50 3 2
बांग्लादेश 7 820 248* 136.66 5 5

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:36 AM
कप्तानों की अगुवाई में प्रदर्शन

एम अजहरूद्दीन 47 3767 179 59.79 15 13
एमएस धोनी 45 3595 214 52.86 11 4
राहुल द्रविड़ 21 1304 194* 40.75 4 9
सौरभ गांगुली 42 3768 248* 62.80 11 16
अनिल कुम्बले 12 904 154* 45.20 2 0
वीरेन्द्र सहवाग 4 314 105* 44.85 1 0
एस श्रीकांत 4 215 59 35.83 0 0
सचिन 25 2054 217 51.35 7 4

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:37 AM
विभिन्न पारियों में प्रदर्शन

पहली 200 5608 241* 65.97 20 10
दूसरी 197 5692 248* 55.26 18 16
तीसरी 187 2996 176 46.81 10 13
चौथी 128 1625 136 36.93 3 7

हार-जीत में योगदान
जीत 72 5946 248* 61.93 20 14
हार 56 4088 177 37.16 11 19
ड्रॉ 72 5887 241* 65.41 20 13

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:38 AM
साल दर साल प्रदर्शन

वर्ष मैच रन सर्वश्रेष्ठ औसत शतक

1989 4 215 59 35.83 0
1990 7 373 119* 41.44 1
1991 2 78 40 19.50 0
1992 7 419 148* 41.90 3
1993 8 640 165 91.42 2
1994 7 700 179 70.00 2
1995 3 58 52* 29.00 0
1996 8 623 177 41.53 2
1997 12 1000 169 62.50 4
1998 5 647 177 80.87 3
1999 10 1088 217 68.00 5
2000 6 575 201* 63.88 2
2001 10 1003 155 62.68 3
2002 16 1392 193 55.68 4
2003 5 153 55 17.00 0
2004 10 915 248* 91.50 3
2005 6 444 109 44.40 1
2006 8 267 63 24.27 0
2007 9 776 122* 55.42 2
2008 13 1063 154* 48.31 4
2009 6 541 160 67.62 2
2010 14 1562 214 78.10 7
2011 9 756 146 47.25 1
2012 9 357 80 23.80 0
2013 6 276 81 34.50 0

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:43 AM
टेस्ट शतक

क्र.सं. स्कोर खिलाफ स्थान दिनांक

1 119* इंग्लैंड मैनचेस्टर 09/08/90
2 148* आस्ट्रेलिया सिडनी 02/01/92
3 114 आस्ट्रेलिया पर्थ 01/02/92
4 111 दक्षिण अफ्रीका जोहानिसबर्ग 26/11/92
5 165 इंग्लैंड चेन्नई 11/2/93
6 104* श्रीलंका कोलंबो 27/07/93
7 142 श्रीलंका लखनऊ 18/01/94
8 179 वेस्टइंडीज नागपुर 01/12/94
9 122 इंग्लैंड बर्मिंघम 06/06/96
10 177 इंग्लैंड नॉटिंघम 04/07/93
11 169 दक्षिण अफ्रीका केपटाउन 02/01/97
12 143 श्रीलंका कोलंबो 02/08/97
13 139 श्रीलंका कोलंबो 09/08/97
14 148 श्रीलंका मुम्बई 03/12/97
15 155* आस्ट्रेलिया चेन्नई 06/03/98
16 177 आस्ट्रेलिया बेंगलूरु 25/03/98
17 113 न्यूजीलैंड वेलिंगटन 26/12/98
18 136 पाकिस्तान चेन्नई 28/01/99
19 124* श्रीलंका कोलंबो 24/02/99
20 126* न्यूजीलैंड मोहाली 10/10/99
21 217 न्यूजीलैंड अहमदाबाद 29/10/99
22 116 आस्ट्रेलिया मेलबर्न 26/12/99
23 122 जिम्बाब्वे दिल्ली 18/11/00
24 201* जिम्बाब्वे नागपुर 25/11/00
25 126 आस्ट्रेलिया चेन्नई 18/03/01
26 155 दक्षिण अफ्रीका ब्लॉमफोटेन 03/11/01
27 103 इंग्लैंड अहमदाबाद 11/12/01
28 176 जिम्बाब्वे नागपुर 21/02/02
29 117 वेस्टइंडीज पोर्ट आफ स्पेन 19/04/02
30 193 इंग्लैंड लीड्स 22/08/02
31 176 वेस्टइंडीज कोलकाता 30/10/02
32 241* आस्ट्रेलिया सिडनी 02/01/04
33 194* पाकिस्तान मुल्तान 28/03/04
34 248* बांग्लादेश ढाका 10/12/04
35 109 श्रीलंका दिल्ली 10/12/05
36 101 बांग्लादेश चिट्टगोंग 18/05/07
37 122* बांग्लादेश ढाका 25/05/07
38 154* आस्ट्रेलिया सिडनी 02/01/08
39 153 आस्ट्रेलिया एडिलेड 24/01/08
40 109 आस्ट्रेलिया नागपुर 06/11/08
41 103* इंग्लैंड चेन्नई 11/12/08
42 160 न्यूजीलैंड हैमिलटन 18/03/09
43 100* श्रीलंका अहमदाबाद 16/11/09
44 105* बांग्लादेश चिट्टागोंग 17/01/10
45 143 बांग्लादेश ढाका 24/01/10
46 100 दक्षिण अफ्रीका नागपुर 06/02/10
47 106 दक्षिण अफ्रीका कोलकाता 14/02/10
48 203 श्रीलंका कोलंबो 26/07/10
49 214 आस्ट्रेलिया बेंग्लूरु 09/10/10
50 111* दक्षिण अफ्रीका सेंचूरियन 16/12/10
51 146 दक्षिण अफ्रीका कैपटाउन 02/01/11

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 12:45 AM
भारतीय टीम ने दिया जीत का तोहफा

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=31760&stc=1&d=1384634696

मुम्बई। चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जज्बातों से भरे उनके विदाई मैच में शानदार जीत का तोहफा देते हुए भारत ने शनिवार को दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को एक पारी और 126 रन से हराकर शृंखला 2-0 से जीत ली। आंखों में आंसू लिए तेंदुलकर ने जब मैदान छोड़ा तो जज्बात का तूफान उमड़ पड़ा। साथी खिलाड़ियों और दर्शकों ने खड़े होकर इस चैम्पियन का अभिवादन किया जिसने 24 साल के सुनहरे कॅरियर को अलविदा कह दिया। तीन विकेट पर 43 रन से आगे खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 187 रन पर आउट हो गई। प्रज्ञान ओझा ने 10 विकेट चटकाए। इस मैच में सिर्फ सात सत्र का खेल ही हुआ। इसके साथ ही क्रिकेट के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल को अलविदा कह दिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आठवां विकेट गिरने के बाद तेंदुलकर को गेंदबाजी का मौका भी दिया। उनकी हर गेंद का दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। वेस्टइंडीज का आखिरी विकेट गिरने के साथ ही भारतीय क्रिकेटरों ने तेंदुलकर को सोवेनियर स्टाम्प भेंट किया और एक के बाद एक उनके गले लगे। धोनी एंड कम्पनी ने तेंदुलकर को रिले गॉर्ड आॅफ आॅनर दिया। अपनी हैट के नीचे जज्बात को छुपाते तेंदुलकर भीगी पलकों के साथ मैदान से विदा हुए। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जब उन्हें बधाई देने उतरे तो उन्हें आंसू पोछते देखा गया। बॉल ब्वॉय की भूमिका निभा रहे अर्जुन तेंदुलकर ने सीमारेखा के पास तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया। सुबह अश्विन के एक ओवर में गेल ने तीन चौके लगाए थे। मर्लोन सैमुअल्स (11) को ओझा ने रवाना किया।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 02:55 AM
तेंदुलकर के सम्मान में गीत रिकार्ड किया आस्ट्रेलियाई संगीतकार ने

बालीवुड गायक कैलाश खेर के बाद अब आस्ट्रेलिया के एक संगीतकार ने भी सचिन तेंदुलकर के सम्मान में गीत रिकार्ड किया है। मुंबई में अपना 200वां और आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे तेंदुलकर पर सिडनी में बसे लेखक, पत्रकार और गायक फिल डाई ने भारतीय बल्लेबाज के सम्मान में आस्ट्रेलिया के मशहूर भारतीय क्रिकेट समर्थक ग्रुप ‘दस स्वामी आर्मी’ के साथ मिलकर ‘सचिन तेंदुलकर - गॉड आफ क्रिकेट’ जारी किया है। इस गीत की कुछ आकर्षक पंक्तियां इस तरह से हैं ...., ‘‘पहले ओल्ड ट्रैफर्ड, फिर सिडनी और फिर वाका, हर जगह मचायी धूम। ’’ गीत को फेसबुक पर लगभग 10,000 लाइक्स मिले है और इसे सिडनी से लेकर मुंबई तक क्रिकेट प्रेमियों ने डाउनलोड किया है। स्वामी आर्मी के सीईओ गुरनाम सिंह ने ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘सचिन दुनिया भर में आइकन है और सचाई यह है कि उन पर पहला स्तुति गीत आस्ट्रेलिया में तैयार हुआ है जिससे पता चलता है कि वह यहां कितने लोकप्रिय हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिल ने कुछ समय पहले गीत लिखा और हमने सचिन के इतिहास के बारे में मशविरा दिया। अब गीत सैकड़ों भारतीय साइट्स पर और अनगिनत रेडियो स्टेशन के पास है। ’’

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 02:57 AM
टाइम मैगजीन के ‘पर्सन आफ द मूमेंट’ बने तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के गुणगान दुनिया के हर कोने से हो रहे हैं तथा जब यह बल्लेबाज मुंबई में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहा है तब ‘टाइम’ पत्रिका ने उन्हें ‘पर्सन आफ द मूमेंट’ (इस पल की शख्सियत) करार दिया है। तेंदुलकर मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। पत्रिका ने इस 40 वर्षीय बल्लेबाज के बारे में लिखा है, ‘‘दुनिया का महानतम क्रिकेटर अपना आखिरी मैच खेल रहा है। यह उनको चाहने वाले प्रशसंकों के लिये निराशाजनक है। ’’ ‘टाइम’ ने कहा, ‘‘भारत के चोटी के क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह शतकों का शतक पूरा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी है। तेंदुलकर अपनी पीढी के महानतम खिलाड़ी के रूप में खेल को अलविदा कह रहे हैं। ’’ ‘टाइम’ पत्रिका ने विशेष आनलाइन फीचर तैयार किया है जिसमें तेंदुलकर से जुड़े दस महत्वपूर्ण पलों को दिया गया है। इनमें उनके साथी क्रिकेटर विनोद कांबली के साथ 1988 में 664 रन की अटूट साझेदारी, 1996 में 23 साल की उम्र में कप्तान बनना, 2008 में ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना तथा विश्व कप 2011 की जीत भी शामिल हैं।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 02:59 AM
तेंदुलकर की कमी खलेगी : संयुक्त राष्ट्र

भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के संन्यास पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने भी प्रतिक्रिया की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के कार्यवाहक प्रवक्ता फरहान हक से पूछा गया कि क्या यूएन महासचिव के तेंदुलकर के संन्यास पर कोई विचार हैं, उन्होंने कहा, ‘‘हम सबको उनकी कमी खलेगी।’’ हक ने कहा कि इस 40 वर्षीय खेल हस्ती का संन्यास इस महान क्रिकेटर के लिये बहुत बड़ा दिन है। तेंदुलकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई में चल रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। यह उनका 200वां टेस्ट मैच भी है। हक ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख तेंदुलकर के संन्यास के बारे में कितना जानते हैं लेकिन ‘‘मैं निश्चित रूप से इससे वाकिफ हूं। ’’

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 03:05 AM
सचिन के महत्वपूर्ण पलों पर देहरादून में फोटो प्रदर्शनी

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर मुंबई में जब अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं तब वहां से मीलों दूर देहरादून में उनके पिछले 24 साल के सफर के महत्वपूर्ण पलों की फोटो प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। मशहूर फोटो पत्रकार कमल शर्मा ने इस प्रदर्शनी में इस स्टार बल्लेबाज के 72 चुनिंदा चित्रों के जरिये युवा पीढी को यह दिखाने की कोशिश की है कि कैसे एक इंसान महान बनता है। तेंदुलकर मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। शर्मा ने देहरादून से कहा, ‘‘मेरा मकसद है कि बच्चे देखें कि कैसे एक आम इंसान महान बनता है। इसमें इस महान बल्लेबाज के करियर के अलग अलग रंग भरे हैं। यह प्रदर्शनी 10 नवंबर से शुरू हो गयी थी और 20 नवंबर तक चलेगी। ’’ भारत ने जब 2004 में रावलपिंडी में पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हराया था तो तेंदुलकर ने आखिरी विकेट लिया था। इसके बाद जीत की खुशी में उनका विकेट उखाड़कर हवा में लहराना या फिर विश्व कप जीतने के बाद अपने धुर प्रशंसक सुधीर चौधरी को ट्राफी सौंपना जैसे कई महत्वपूर्ण पल कमल शर्मा ने कैमरे में कैद करके यहां प्रदर्शित किये हैं। शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने बचपन में कृष्ण और सुदामा के बारे में सुना था। मुंबई में जब तेंदुलकर ने सुधीर को अपने गले लगाया तब मुझे वैसा ही प्यार दिखा था। उन्होंने सुधीर को ट्राफी दी और स्वयं तालियां बजायी। मैंने उनके ऐसे ही मानवीय पक्षों को भी उजागर करने की कोशिश की है। ’’ तेंदुलकर के कौशल और टाइमिंग की दुनिया दाद देती रही लेकिन जब फोटोग्राफी की बात आती है तो यह महान बल्लेबाज भी कमल शर्मा का प्रशसंक बन जाता है। तेंदुलकर ने अपनी ऐसी ही एक फोटो पर लिखा है, ‘‘मैंने आपके द्वारा खींचे गये कुछ बेहतरीन फोटोग्राफ देखे हैं। कुछ महत्वपूर्ण पलों को कैमरे में कैद करने की आपकी टाइमिंग का जवाब नहीं है। ’’ इस फोटो को भी यहां प्रदर्शित किया गया है। अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी में लगायी गयी इस प्रदर्शनी का उदघाटन उत्तराखंड के खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल और देहरादून के जिलाधीश बीवीआरसी पुरूषोतम ने किया। शर्मा ने मुंबई के बजाय देहरादून में प्रदर्शनी लगाने के कारण के बारे में बताया, ‘‘मैं यहां रहता हूं तथा देहरादून . मसूरी से तेंदुलकर का बहुत लगाव है। दुनिया के हर कोने की तरह यहां भी हजारों लोग उनके दीवाने हैं। प्रत्येक दिन 500 से अधिक लोग और लगभग तीन या चार स्कूलों के बच्चे प्रदर्शनी देखने के लिये आ रहे हैं।’’ तेंदुलकर की मंत्रमुग्ध कर देने वाली इन तस्वीरों में विश्व कप की जीत के बाद की भी एक तस्वीर शामिल है। इसमें हजारों की भीड़ के सामने अभिवादन स्वीकार करते हुए तेंदुलकर को दिखाया गया है। शर्मा ने कहा, ‘‘इस फोटो में दर्शक ब्लैक एंड व्हाइट में जब सचिन को रंगीन करके दिखाया गया है। इस फोटो में दिखाया गया कि किस तरह से सभी धर्मों के लोग सचिन के प्रशंसक हैं। इसका कैप्शन दिया गया है, ‘ये है मेरा भारत।’ दर्शकों को यह तस्वीर काफी लुभा रही है। ’’

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 03:07 AM
पिता के विदाई मैच में बॉल ब्वाय बने अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के वानखेड़े स्टेडियम में बॉल ब्वाय के रूप में काम करने के 26 साल बाद उनके बेटा अर्जुन इस महान बल्लेबाज के विदाई टेस्ट मैच में यही भूमिका निभाते हुए नजर आया। पिछले साल मुंबई अंडर 14 टीम का हिस्सा रहा 14 वर्षीय अर्जुन तब मैदान पर थे जब सीनियर तेंदुलकर अपने 200वें और आखिरी टेस्ट मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। जब नरसिंह देवनारायण की गेंद पर डेरेन सैमी ने सचिन का कैच लपका तो अर्जुन तब भी मैदान पर थे। सचिन तेंदुलकर ने 118 गेंद का सामना करके 74 रन बनाये जो संभवत: उनकी भारत की तरफ से आखिरी पारी हो सकती है। दिलचस्प बात यह है कि तेंदुलकर ने 14 साल की उम्र में विश्व कप 1987 में वानखेड़े स्टेडियम में भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में बॉल ब्वाय की भूमिका निभायी थी। स्टार टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और बालीवुड स्टार जैसे आमिर खान, रितिक रोशन, रितेश देशमुख, जेनिलिया डिसूजा भी इस मौके पर उपस्थित थे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे स्टेडियम में उपस्थित थे।

Dark Saint Alaick
17-11-2013, 04:20 AM
तेंदुलकर के सम्मान में म्यूजिक एल्बम लांच

सचिन तेंदुलकर के सम्मान में यहां एक म्यूजिक एल्बम लांच किया गया। ‘शान ए हिंदुस्तान’ नाम की इस एल्बम को दांतों के डाक्टर सीवी रंजीत ने तैयार किया है। उत्तर केरल के कन्नूर के रहने वाले रंजीत मलयालम फिल्मों के गीत भी लिखते हैं। रंजीत ने तेंदुलकर के सम्मान में यह दूसरी एल्बम जारी की है। इससे पहले उन्होंने जो 20 भाषाओं में एल्बम बनाया था जिसमें सभी गाने उन्होंने गाए थे। इस बार भी इस युवा डेंटिस्ट ने अपने लिखे गाने स्वयं गाए हैं और वीडियो में अभिनय भी किया है। केरल क्रिकेट संघ ने इस एल्बम को निकालने में उनकी मदद की है। रंजीत ने बताया कि एल्बम में तेंदुलकर के शाट को भी दिखाया गया है। उन्होंने बताया कि कोच्चि, चेन्नई और कन्नूर में शूट किए गए इस एल्बम को जल्द ही तेंदुलकर को भेंट किया जाएगा।

dipu
17-11-2013, 07:20 AM
i am missing major dhyan chand in list