PDA

View Full Version : अपनी राशि के अनुसार बदलिये पर्स......


Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:51 PM
लगभग प्रत्येक व्यक्ति पर्स रखता ही है ।
अपनी जरूरत के मुताबिक उस पर्स में कुछ नोट भी रखे हुए होते है ।
ऐसी क्या खास बात होती है कि किसी-किसी का पर्स कभी खाली नहीं रहता,
और किसी-किसी का पर्स खाली ही रहता है, भरता नहीं ?......

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:53 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

शुभ मुहूर्त में, शुभ समय में या दिवाली की रात आप बदलें अपने पर्स को
और इस बार खरीदे राशि के अनुसार ताकि आपका पर्स हर हाल में नोटों से भरा रहे.........

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:54 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

यदि आपकी राशि मेष या वृश्चिक है व आपके पास काला पर्स है तो धन से खाली रहेगा ।
इस राशि का रंग लाल है और लाल-काले में आपसी बैर है ।
आपके लिए मेहरून, गुलाबी, लाल रंग का पर्स या वॉलेट शुभ रहेगा.........

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:55 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

वृषभ या तुला राशि है और आप लाल रंग का पर्स रखते हैं तो धन की कमी महसूस होगी ।
आपके लिए शुभ रंग सफेद, सिल्वर उत्तम रहेगा.........

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:56 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

मिथुन या कन्या राशि है तो आपके लिए हरा पर्स ही हरा-भरा रहेगा ।
यदि लाल-पीला रखा तो धन से खाली रहेगा.........

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:56 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

कर्क राशि वालों के लिए काला, लाल, हरा नुकसानदायक होता है ।
आपके लिए शुभ रंग क्रीम, सफेद रहेगा.........

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:57 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

सिंह राशि वालों के लिए गुलाबी, सुनहरी, पीले रंग का पर्स उत्तम रहेगा.........

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:58 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

धनु या मीन राशि वालों के लिए पीला, नारंगी,
सुनहरी रंग के साथ सफेद रंग का पर्स भी चल सकता है.........

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 08:59 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

मकर या कुंभ राशि है तो आपके लिए शुभ रंग नीला,
हल्का आसमानी, सिल्वर रंग का पर्स अनुकूल रहेगा.........

Dr.Shree Vijay
24-11-2013, 09:01 PM
अपनी राशि के अनुसार बदलें अपना पर्स.........

पर्स या वॉलेट को कभी भी पीछे वाली जेब में ना रखें ।
रूपयें रखते वक्त ध्यान रखें, सिर्फ रूपयें ही रक्खें रूपये के अलावा कुछ भी ना रखें.........

Dr.Shree Vijay
15-04-2014, 06:27 PM
श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर
सभीको हार्दिक शुभकामनाएं :.........


http://1.bp.blogspot.com/_qx425U2SBrU/S7G8sHutRzI/AAAAAAAAAIM/HE_uR_zQP6M/s1600/Hanuman.bmp

Dr.Shree Vijay
22-10-2014, 11:09 PM
...और तब रहेंगे आपके पर्स में सिर्फ पैसे ही पैसे :

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=44810784

अक्सर ऐसा होता है कि हाथ में पैसे आते हुए तो दिखते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से ये हाथ में ठहरते नहीं। क्या आप जानते हैं कि हमारी आर्थिक स्थिति हमारे पर्स पर भी निर्भर करती है? दरअसल इससे जुड़े वास्तु के कुछ नियम हैं, जिसका ध्यान रखने पर हो सकता है कि आपका पर्स कभी खाली न हो। आइए जानें, क्या कहते हैं ये नियम :.........


नवभारत टाइम्स के सौजन्य से : (http://navbharattimes.indiatimes.com/)

Dr.Shree Vijay
22-10-2014, 11:11 PM
...और तब रहेंगे आपके पर्स में सिर्फ पैसे ही पैसे :

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=44810782

पर्स में कोई भी बकाया बिल या भुगतान से जुड़ी कोई भी रसीद अपने पर्स के भीतर न रखें। जो फिजूल की चीजें हों पर्स में उसे बाहर फेंकने में जरा भी देर न लगाएं, क्योंकि ये सभी चीजें आपके पर्स में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती हैं :.........


नवभारत टाइम्स के सौजन्य से : (http://navbharattimes.indiatimes.com/)

Dr.Shree Vijay
22-10-2014, 11:12 PM
...और तब रहेंगे आपके पर्स में सिर्फ पैसे ही पैसे :

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=44810783

पर्स में कभी भी की खाने की चीजें जैसे चॉकलेट, बिस्किट आदि रखने से बचें। इसके अलावा दवा अदि तो बिल्कुल भी न रखें :.........


नवभारत टाइम्स के सौजन्य से : (http://navbharattimes.indiatimes.com/)

Dr.Shree Vijay
22-10-2014, 11:13 PM
...और तब रहेंगे आपके पर्स में सिर्फ पैसे ही पैसे :

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=44810780

घर से कहीं बाहर जा रहे हों तो घर के देवी देवताओं की एक फोटो पर्स में जरूर रखें और उनका स्मरण करें। इससे आप जहां भी रहेंगे, कहते हैं उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी :.........


नवभारत टाइम्स के सौजन्य से : (http://navbharattimes.indiatimes.com/)

Dr.Shree Vijay
22-10-2014, 11:14 PM
...और तब रहेंगे आपके पर्स में सिर्फ पैसे ही पैसे :

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=44810781

मां लक्ष्मी की प्रतीक पीली कौड़ियां पर्स में रखना शुभ बताया गया है। इसके अलावा अपने राशि से जुड़ी शुभ धातु का टुकड़ा रख सकते हैं :.........


नवभारत टाइम्स के सौजन्य से : (http://navbharattimes.indiatimes.com/)

Dr.Shree Vijay
22-10-2014, 11:15 PM
...और तब रहेंगे आपके पर्स में सिर्फ पैसे ही पैसे :

http://navbharattimes.indiatimes.com/photo.cms?photoid=44810827

मां-बाप या बुजुर्गों से आशीर्वाद में मिले नोट पर केसर और हल्दी का तिलक लगाकर इसे हमेशा अपने पर्स में रखें, कहते हैं फिजूल खर्च में इससे कमी तो आती है, साथ ही पैसों की वृद्धि भी होती है :.........


नवभारत टाइम्स के सौजन्य से : (http://navbharattimes.indiatimes.com/)