PDA

View Full Version : गीत- ये आँशू उन्हीँ के सितम ...


आकाश महेशपुरी
26-11-2013, 12:43 PM
गीत-

नहीँ हैँ किसी और ग़म की निशानी
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

बड़ी ही खुशी मेँ खुशी से मिले थे
कि फूलोँ के माफ़िक ये चेहरे खिले थे
वो ढूढे न मिलती सनम की निशानी-
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

बड़ी ही अदा से बुलाया मुझे था
भुलाया मुझे है रुलाया मुझे था
मिला दर्द ये उस कसम की निशानी-
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

कि यादोँ मेँ ही अब ये जीवन कटेगा
नहीँ मिट सका है नहीँ मिट सकेगा
कलेजे से उनके कदम की निशानी-
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

लगे है मुझे यार फिर से मिलेगा
वो खोया हुआ प्यार फिर से मिलेगा
है शायद ये मेरे वहम की निशानी-
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

गीत- आकाश महेशपुरी
Aakash maheshpuri
...
पता-
वकील कुशवाहा उर्फ आकाश महेशपुरी
ग्राम- महेशपुर
पोस्ट- कुबेरस्थान
जनपद- कुशीनगर
उत्तर प्रदेश
09919080399

rajnish manga
26-11-2013, 07:12 PM
इस बेहतरीन गीत को हमसे शेयर करने के लिए आपका धन्यवाद, मित्र आकाश जी.

आकाश महेशपुरी
28-11-2013, 05:29 PM
आपसे स्नेह और सम्मान मिला, बहुत आभारी हूँ।

आकाश महेशपुरी
28-07-2018, 09:26 AM
【संपादन के उपरांत】
गीत- ये आँसू...

नहीँ हैँ किसी और ग़म की निशानी
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

बड़ी ही खुशी मेँ खुशी से मिले थे
कि फूलोँ के माफ़िक ये चेहरे खिले थे
वो ढूढे न मिलती सनम की निशानी-
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

बड़ी ही अदा से बुलाया मुझे था
भुलाया मुझे है रुलाया मुझे था
मिला दर्द ये उस कसम की निशानी-
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

कि यादोँ मेँ ही अब ये जीवन कटेगा
नहीँ मिट सका है नहीँ मिट सकेगा
किये हम पे उनके करम की निशानी
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

लगे है मुझे यार फिर से मिलेगा
वो खोया हुआ प्यार फिर से मिलेगा
है शायद ये मेरे वहम की निशानी-
ये आँसू उन्हीँ के सितम की निशानी

गीत- आकाश महेशपुरी

rajnish manga
02-08-2018, 08:14 AM
गीत का संपादित संस्करण पढ़ कर अच्छा लगा. धन्यवाद.

आकाश महेशपुरी
17-08-2018, 05:36 PM
गीत का संपादित संस्करण पढ़ कर अच्छा लगा. धन्यवाद.

हार्दिक धन्यवाद, आदरणीय!