PDA

View Full Version : न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ने तोड़ा रिकॉर्ड


dipu
01-01-2014, 09:21 AM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2014/01/01/3050_untitled-16.jpg


टीम इंडिया एक ओर न्*यूजीलैंड दौरे के लिए तैयारी कर रही है वहीं मेजबान टीम के एक खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। न्*यूजीलैंड के कोरे एंडरसन ने सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। एंडरसन ने महज 36 गेंदों में 100 रन बनाकर पाकिस्*तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वेस्*टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में एंडरसन ने अपनी शतकीय पारी में 4 चौके और 12 छक्*के लगाए। 23 साल के एंडरसन ने 131 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। आफरीदी ने 17 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में 100 रन बनाए थे।

हाल में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर वनडे और टेस्*ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के सामने न्*यूजीलैंड दौरे पर अपनी साख बचाने का मौका होगा। भारतीय टीम की गेंदबाजी अभी कमजोर है, ऐसे में न्*यूजीलैंड दौरे पर मेहमान टीम के लिए एंडरसन बड़ी चुनौती बनते दिख रहे हैं।

dipu
01-01-2014, 12:13 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/175600/175685.jpg

dipu
01-01-2014, 12:13 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/175600/175679.jpg

dipu
01-01-2014, 12:13 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/175600/175669.jpg

dipu
01-01-2014, 03:12 PM
टीम इंडिया एक ओर न्*यूजीलैंड दौरे के लिए तैयारी कर रही है वहीं कीवी टीम के एक खिलाड़ी ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। न्*यूजीलैंड के कोरे एंडरसन ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। एंडरसन ने महज 36 गेंदों में 100 रन बनाकर पाकिस्*तान के क्रिकेटर शाहिद आफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

वेस्*टइंडीज के खिलाफ क्*वींसलैंड में बुधवार को तीसरे वनडे मुकाबले में एंडरसन ने शतक जड़ने में 4 चौके और 12 छक्*के लगाए। 23 साल के एंडरसन ने वर्षा से बाधित इस मैच में 131 रनों की नाबाद पारी खेली। आफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में 100 रन बनाकर वनडे मैचों में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया था।

मध्*य क्रम के बल्*लेबाज एंडरसन ने अपनी इस तूफानी पारी में कुल 14 छक्*के लगाए। इस तरह एंडरसन वनडे मैच की एक पारी में सबसे अधिक छक्*के जड़ने वाले वर्ल्*ड क्रिकेट के तीसरे और न्*यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के रोहित शर्मा ने दो महीने पहले ऑस्*ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 16 छक्*के लगाए थे जबकि ऑस्*ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने 2011 में बांग्*लादेश के खिलाफ 15 छक्*के जड़े थे।

हाल में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर वनडे और टेस्*ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया के सामने न्*यूजीलैंड दौरे पर अपनी साख बचाने का मौका होगा। भारतीय टीम की गेंदबाजी अभी कमजोर है, ऐसे में न्*यूजीलैंड दौरे पर मेहमान टीम के लिए एंडरसन बड़ी चुनौती बनते दिख रहे हैं।

कंधे की चोट और ग्रोइन इंजरी की वजह से एंडरसन के कॅरियर में अब तक बाधाएं आती रहीं। शायद यही वजह रही कि एंडरसन अपना पूरा दमखम नहीं दिखा सके थे। एंडरसन ने एक बार अपने बारे में एक बेहद दिलचस्*प बात शेयर की थी। उन्*होंने कहा था, 'मैं अपने बाएं कान से केवल 5 पर्सेंट ही सुन सकता हूं।'