PDA

View Full Version : गीतांजलि बब्बर की निस्वार्थ समाज सेवा


rajnish manga
06-01-2014, 03:13 PM
गीतांजलि बब्बर की निस्वार्थ समाज सेवा

'टाइम्स नाउ' समाचार चैनल पर आज एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी जिसमें एक ngo चलाने वाली समाज सेविका गीतांजलि बब्बर द्वारा किये जा रहे कामों के बारे में बताया गया जिससे अन्य तथाकथित समाजसेवकों की आँखें खुल जानी चाहियें. बड़ी बात यह है कि गीतांजलि समाज के एक ऐसे वंचित और बहिष्कृत तबके में काम कर रही हैं जहां झांकने में भी समाज के ठेकेदार कतराते हैं और केवल लिप-सर्विस दे कर अपने कर्तव्य की इतिश्री मान लेते हैं. जी हाँ, यह तबका है दिल्ली के जी.बी.रोड के आसपास स्थित देह-व्यापार का क्षेत्र (रैड-लाइट एरिया). गीतांजली बब्बर पिछले कुछ वर्षों से इसी क्षेत्र में कार्य कर रही हैं. वे देह-व्यापार से जुड़ी महिलाओं से मिलती हैं, उनके साथ बैठती हैं, उनकी समस्याएं सुनती हैं और उनसे विचार-विमर्श करती हैं. वे हाशिये पर बैठी उन महिलाओं को सिलाई कढाई आदि की ट्रेनिंग दिलवाती हैं जिससे उन्हें अतिरिक्त आय हो सके और उन्हें अपने पाँव पर खड़ा होने का मौका मिल सके. गीतांजलि उन महिलाओं के बच्चों को साक्षर व् शिक्षित बनाने की दिशा में भी अपना समय व श्रम अर्पित कर रही हैं. मैं नहीं जानता कि इस कार्य में उन्हें किन लोगों से आर्थिक या अन्य प्रकार की सहायता मिल रही है. लेकिन जिस मिशनरी भावना से गीतांजलि जी इस तबके (महिलाओं तथा बालकों) के जीवन में सुधार लाने के लिये निरंतर प्रयासरत हैं, हम उस भावना को सलाम करते हैं. हम चाहते हैं कि इस दिशा में अन्य समाज-सेवी संस्थायें भी आगे आयें और अपने अपने संसाधनों की सहायता से समाज के इस वंचित और बहिष्कृत भाग को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने में अपना भरपूर योगदान दे ताकि गीतांजलि बब्बर द्वारा शुरू किया गया कार्य एक जन-आन्दोलन की शक्ल अख्तियार कर सके.