PDA

View Full Version : Icc टी-20 वर्ल्ड कप 2014


dipu
18-01-2014, 06:44 PM
http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2014/01/17/4746_1.jpg


मुंबई. बीसीसीआई ने आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप के लिए संभावितों का लिस्ट जारी कर दी है। 30 खिलाड़ियों में खब्बू ओपनर गौतम गंभीर और पठान ब्रदर्स के नाम शामिल नहीं हैं।

16 मार्च से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के संभावितों में चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय भी नहीं हैं। वनडे टीम से बाहर चल रहे युवराज सिंह को इस लिस्ट ने एक नई लाइफलाइन दी है।

2007 में पहला आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिरप्रितिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। रणजी क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे गौतम गंभीर को सेलेक्शन की उम्मीद थी। वे 2007 की टी-20 टीम का हिस्सा भी थे। यूसुफ और इरफान पठान भी 2007 की खिताबी जीत के स्टार्स में शामिल थे, लेकिन अब वे सेलेक्टर्स का भरोसा खो चुके हैं।

30 संभावित खिलाड़ियों के नाम ये रहे-

शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, अंबाति रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, केदार जाधव, युवराज सिंह, अमित मिश्रा, रजत भाटिया, संजू सैमसन, ईश्वर पांडे, उमेश यादव, उन्मुक्त चंद, मंदीप सिंह, हरभजन सिंह, वरुण आरोन, शाहबाज नदीम। पार्थिव पटेल और करन शर्मा।

dipu
18-01-2014, 06:45 PM
2007 वर्ल्ड कप के हीरो थे गंभीर

गौतम गंभीर ने 2007 में हुए पहले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उनके दम पर इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

24 सितंबर 2007 को जोहानिसबर्ग में हुए फाइनल में गंभीर ने 8 चौके व 2 छक्के लगाते हुए 75 रन बनाए थे। यही नहीं, उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में 37.33 के औसत से 227 रन बनाए थे, जिसमें तीन हाफ सेंचुरी शुमार थीं। टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा रन सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने बनाए थे।

गंभीर ने अबतक खेले 37 टी-20 मैचों में 119.02 के स्ट्राइक रेट से 932 रन बनाए हैं। उनके खाते में 7 हाफ सेंचुरी शुमार हैं।

dipu
18-01-2014, 06:46 PM
2013 में हुए आईपीएल-6 के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली का झगड़ा हुआ था। जब विराट आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब बीच में गंभीर ने उन पर टिप्पणी की थी। टिप्पणी पर नाराज होकर विराट भी गंभीर से उलझ गए थे। उस वाकये के बाद से ही गंभीर टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 27 जनवरी 2013 को धर्मशाला में खेला था। उस वनडे मैच में उन्होंने कुल 24 रन बनाए थे।

dipu
18-01-2014, 06:48 PM
शाहबाज नदीम

बोकारो शहर के रहने वाले नदीम झारखंड रणजी टीम का चमचमाता सितारा हैं। अपनी खब्बू स्पिन से उन्होंने घरेलू मैदानों पर दबाकर विकेट चटकाए हैं। कुल 52 फर्स्ट क्लास मैचों में शाहबाज 32.81 के औसत से 166 विकेट ले चुके हैं।

शाहबाज आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम का हिस्सा रहे हैं। टी-20 मैचों में उनका औसत फर्स्ट क्लास क्रिकेट से बेहतर रहा है। महज 47 मैचों में उन्होंने 25.14 के औसत से 42 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 16 रन देकर 3 विकेट का रहा है।

क्या है खासियत?

शाहबाज का रणजी में ऑलराउंडर जैसे प्रदर्शन और बेहतरीन इकॉन्मी रेट उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप का चेहरा बना सकता है।

24 साल के शाहबाज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2.65 का इकॉन्मी रेट रहा है। यही नहीं, वे निचले क्रम में बल्ले से कमाल भी दिखा सकते हैं। उनके खाते में 85 रन के हाई स्कोर समेत 4 हाफ सेंचुरी भी दर्ज हैं। टी-20 मैचों में उनका हाई स्कोर नाबाद 36 रन का रहा है।

dipu
18-01-2014, 06:52 PM
स्टुअर्ट बिन्नी

पूर्व क्रिकेटर रॉजर बिन्नी के सुपुत्र स्टुअर्ट को भी संभावितों में जगह मिली है। आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स में बिन्नी ने बतौर ऑलराउंडर अपनी पहचान बनाई है।

बेंगलुरु में जन्मे स्टुअर्ट टेरेंस रॉजर बिन्नी के खाते में 7 फर्स्ट क्लास सेंचुरी के साथ ही 79 विकेट भी दर्ज हैं। 19 पारियों में 50 प्लस का स्कोर बनाने के साथ ही उन्होंने पांच पारियों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

टी-20 की खासियत

बिन्नी ने खेल के हर फॉर्मेट में 4 विकेट चटकाए हैं। टी-20 की बात करें तो बल्लेबाजी में 134.68 का स्ट्राइक रेट और गेंदबाजी में 23.17 का औसत उन्हें टी-20 स्पेशलिस्ट की श्रेणी में शामिल कर देता है।

dipu
18-01-2014, 06:54 PM
संजू सैमसन

केरल के इस विकेटकीपर का लोहा दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ तक मान चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे संजू को 30 संभावितों में जगह मिली है। वे फाइनल टीम का हिस्सा भी बन जाएं तो किसी को हैरानी नहीं होगी।

नवंबर में 19वां बर्थडे केक काटने वाले संजू ने अबतक कुल 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और उनके खाते में 4 सेंचुरी और 3 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उनका हाई स्कोर 211 रन का रहा है।

यही नहीं, टी-20 में भी संजू के खाते में चार अर्धशतक हैं। इसके अलावा वे 21 कैच और 1 स्टंपिंग को अंजाम दे चुके हैं।

गत 4 जनवरी को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप फाइनल में उन्होंने 100 रन बनाए थे।

खासियत

संजू की खासियत उनके परफॉर्मेंस में कंसिस्टेंसी है। रणजी से लेकर आईपीएल तक उन्होंने अपनी इसी खूबी से रन बटोरे हैं। यही नहीं, उनकी बैटिंग तकनीक की सराहना खुद राहुल द्रविड़ तक कर चुके हैं।

dipu
18-01-2014, 06:55 PM
मोहित शर्मा

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खोज मोहित शर्मा टी-20 वर्ल्ड कप का चेहरा बन सकते हैं। हरियाणा के रहनेवाले मोहित शर्मा ने चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलते हुए सभी को काफी प्रभावित किया।

मोहित महिपाल शर्मा के पास पांच वनडे खेलने का अनुभव भी है, जिनमें उन्होंने कुल 4 विकेट लिए हैं। अबतक खेले 20 टी-20 मैचों में उन्होंने 20.26 के औसत से 23 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट परफॉर्मेंस कुल 10 रन के खर्च पर 3 विकेट लेने का रहा है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मोहित हरियाणा की जान हैं। सचिन तेंडुलकर के आखिरी रणजी मैच में उनका विकेट लेने वाले मोहित ने अबतक खेले कुल 19 मैचों में 24.19 के औसत से 66 विकेट लिए हैं।

खासियत

मोहित की ताकत गेंदबाजी में सटीकता है। वे एक ही स्पॉट पर लगातार गेंद कर बल्लेबाज को परेशान करने में माहिर हैं। उनकी इसी खूबी ने उन्हें आईपीएल में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट दिलाए।

dipu
16-02-2014, 12:07 PM
Williamson replaces Ryder for World T20

Kane Williamson has replaced Jesse Ryder, who has been suspended after a drinking incident, in New Zealand's World Twenty20 squad. Anton Devcich, Trent Boult and Ronnie Hira are the other additions to their limited-overs squads over a successful summer. No other changes were made to the side.

Wiliamson has played 13 Twenty20 internationals for an average of 23 and a strike rate of 118, but he wasn't part of the Twenty20 squad when New Zealand hosted West Indies. Ryder's off-field issues created a vacancy, and Williamson walked into it. Williamson's part-time spin, and his ability to play spin, played no little part in the selection.

"We've had to exclude him [Ryder] from the tour. Character is really important as part of our selection process," Bruce Edgar, the general manager of national selection, said. "As we saw when we toured Bangladesh in October, the pitches will be slow and likely to turn. Consequently we were looking for batsmen who can play spin well as well as some more spin bowling options.

"Anton gives us both top- and middle-order batting options as well as spin. He performed well on the tour to Bangladesh and the New Zealand A tour to India and Sri Lanka before that. And Ronnie is an experienced Twenty20 spin bowler. He's an excellent fieldsman, and he had a very good HRV Twenty20 with Canterbury."

Fast bowlers Adam Milne and Matt Henry were not available for selection because of injuries.

New Zealand squad Brendon McCullum (capt.), Corey Anderson, Martin Guptill, Mitchell McClenaghan, Nathan McCullum, Adam Milne, Colin Munro, Jimmy Neesham, Luke Ronchi (wk), Kane Williamson, Tim Southee, Ross Taylor, Anton Devcich, Trent Boult, Ronnie Hira

dipu
21-02-2014, 02:51 PM
https://m.ak.fbcdn.net/sphotos-b.ak/hphotos-ak-prn2/t1/1948146_10152226857953826_627218512_n.jpg

Dr.Shree Vijay
21-02-2014, 04:53 PM
Nice.........

:cheers: :hello: :cheers:

dipu
22-03-2014, 09:19 AM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2014/03/22/1212_1.jpg

खेल डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप की असल शुरुआत हो चुकी है। क्रिकेट विशेषज्ञों के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर तर्क-वितर्क का दौर भी समाप्त हो गया है। सुपर-10 के पहले मुकाबले में भारत ने पहले पाकिस्तान को आसानी से 150 रन (130 रन) के अंदर रोकने में कामयाबी हासिल की। फिर उसके बाद धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।

टूर्नामेंट में भारत का विजयी आगाज बाकी की टीमों के लिए खतरे की घंटी की तरह है। क्योंकि, 2007 में भी भारत ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही जीत के साथ की थी।

वैसे तो भारत को जीत के लिए कोई बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था। टीम इंडिया के बल्लेबाजी लाइन-अप को देखने पर 131 रनों का स्कोर पहाड़ के सामने ऊंट की तरह दिखाई दे रह था। लेकिन, हाल-फिलहाल में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत होने के कारण क्रिकेट प्रमियों को उसकी जीत पर शक था।

dipu
22-03-2014, 09:20 AM
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/600x519/web2images/www.bhaskar.com/2014/03/22/1219_18.jpg

dipu
22-03-2014, 09:20 AM
रैना की जानदार फील्डिंग, लपके रिकॉर्ड तीन कैच

सुरेश रैना क्रिकेट मैदान पर चीते-सी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार फील्डिंग का नजारा पेश किया। पाक के खिलाफ उन्होंने तीन कैच लपके। यह तीनों कैच तीन अलग-अलग गेंदबाज की गेंदों पर थे। पहला मोहम्मद शमी की गेंद पर उमर अकमल, अमित मिश्रा की गेंद पर शोएब मलिक और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शोएब मक्सूद का कैच लपका।

2012 में किया था पहली बार यह कारनामा

इसके साथ ही वह ऐसे इकलौते फील्डर बन गए हैं जिनके नाम दो मुकाबलों में 3-3 कैच लपकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले उन्होंने 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन बल्लेबाजों का कैच लपककर पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई थी।

rajnish manga
22-03-2014, 01:17 PM
हमेशा की तरह इस बार भी लाजवाब हैं रिपोर्ट्स. अपडेट्स के लिये धन्यवाद. चार पंक्तियाँ आपके लिये दीपू जी:


आपने अच्छा किया जो आ गये कुलदीप जी.
छुट्टियों से आके वापिस छा गये कुलदीप जी.
कुछ दिनों से आपको देखा न था पर खैर है,
ट्वेंटी 20 की खबर ले, आ गये कुलदीप जी.

dipu
24-03-2014, 03:16 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/03/24/2023_3.jpg

dipu
24-03-2014, 03:16 PM
खेल डेस्क. पांचवें टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पहले दोनों मुकाबले जीतते हुए धमाकेदार शुरुआत की है। अपने पहले मुकाबले में उसने पाकिस्तान को सात विकेट से पराजित किया था। दूसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज को दो गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया। यह दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया ने बहुत ही आसानी से जीत लिया।

सुपर-10 के दोनों मुकाबलो में भारत ने गेंदबाजी में तो बेहतर किया है लेकिन, फील्डिंग में फिसड्डी साबित हुई है। वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट फील्डर माने जाने वाले युवराज सिंह और विराट कोहली जैसे खिलाडिय़ों ने कई आसान कैच टपकाए। रोहित शर्मा, सुरेश रैना और विराट ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन, युवराज सिंह पूरी तरह फ्लॉप हुए हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ मात्र 10 रन बनाए।

टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज के बीच यह तीसरी भिड़ंत थी। पहली बार भारत ने मुकाबले में जीत दर्ज की। इससे पहले खेले गए दो मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न केवल वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली जीत दर्ज की बल्कि कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

dipu
24-03-2014, 03:33 PM
मीरपुर. आईसीसी टी-20 के डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडीज को 7 विकेट से हराया। पिछले कुछ समय से लगातार आलोचकों के निशाने पर रहे भारतीय बॉलर्स इस जीत के भी नायक बने। भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने जहां किफायती गेंदबाजी कर रन रेट पर कंट्रोल बनाए रखा, वहीं स्पिनर्स अमित मिश्रा, आर अश्विन और रवीन्द्र जडेजा ने विकेट चटकाए। जडेजा थोड़े महंगे जरूर रहे, लेकिन तीन कीमती विकेट लेकर उन्होंने अपनी उस गलती को ढंक लिया।

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले कहा था कि उनकी बड़ी चिंता उनके बॉलर्स ही हैं। पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैचों में टीम की यही खामी उसका मजबूत पक्ष बनती दिखाई दी। लेकिन, कमजोर फील्डिंग और युवराज का खराब फॉर्म आगे भारत के लिए खतरा बन सकते हैं।

आखिरी ओवर में जीती इंडिया

इंडियन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज को पहले बैटिंग करने का मौका दिया था। क्रिस गेल, ड्वेन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स और ड्वेन ब्रावो जैसे हार्ड हिटर्स से सजी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 129 रन ही बना सकी। गेल 34 रन बनाकर कैरेबियाई टीम के हाई स्कोरर रहे। लेंडल सिमंस ने 22 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्के की मदद से उपयोगी 27 रन बनाए।

जवाब में ओपनर रोहित शर्मा की 62 (नॉटआउट) और भरोसेमंद विराट कोहली की 54 रन की पारी के दम पर इंडिया ने दो गेंदें शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया।

खुशी में छुपा 'दर्द'

टीम इंडिया ने यह मैच 7 विकेट से जीत जरूर लिया, लेकिन कुछ मोर्चों पर उसकी कमजोरियां साफ नजर आईं। यही कमजोरियां टीम के टी-20 वर्ल्ड कप 2014 में आगे बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।

dipu
06-04-2014, 10:41 AM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/06/5250_1.jpg

ढाका। आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2014 के खिताबी मुकाबले में इंडिया और श्रीलंका की टीम आमने-सामने हैं। श्रीलंका की निगाहें जहां 2011 वनडे वर्ल्ड कप फ़ाइनल का हिसाब चुकता करने पर हैं, वहीं धोनी ब्रिगेड सात साल बाद टी 20 चैंपियन बनाने की फ़िराक़ में है।

धोनी के नाम अहम रिकॉर्ड

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम एक स्पेशल रिकॉर्ड दर्ज है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया कभी कोई आईसीसी टूर्नामेंट का फाइनल नहीं हारी। 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप, फिर 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और उसके बाद 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, धोनी की कप्तानी में इंडिया ने ये तीनों बड़े खिताब जीते हैं।

विराट की शानदार फॉर्म

विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं। बॉलर रविचंद्रन आश्विन हर बैटिंग लाइन अप को धूल चटा रहे हैं। टीम के बाकी खिलाड़ी छोटे-छोटे परफॉर्मेंस से जीत में योगदान दे रहे हैं।

श्रीलंका के पास मलिंगा बड़ा हथियार

श्रीलंका की बात करें तो लासिथ मलिंगा बड़ा हथियार बने हुए हैं। डेथ ओवरों में उनका प्रदर्शन दस गुना बढ़ जाता है।

क्या कहते हैं आंकड़े ?

* टूर्नामेंट के फाइनल में इंडिया और श्रीलंका की टीमें 19 बार टकरायी हैं , जिनमें से 9 बार इंडिया विनर रही है और 8 बार श्रीलंका ने मैदान मारा है। दो मैचों का नतीजा नहीं निकला और दोनों को खिताब शेयर करना पड़ा।

* युवराज सिंह एक निजी कीर्तिमान के करीब हैं। वे टी-20 में 1000 रन पूरे करने से महज 43 रन दूर हैं। यदि वह ऐसा कर लेते हैं तो टी-20 में हजारी बनने वाले वे इंडिया के पहले और दुनिया के 17वें बैट्समैन होंगे।

क्या होगी धोनी ब्रिगेड की रणनीति ?

श्रीलंका को काबू करने के लिए कप्तान धोनी को एक मजबूत प्लान बनाना होगा। बैटिंग के दौरान बल्लेबाजों को मलिंगा और रंगना हेराथ का ख़ास ध्यान रखना होगा। ये दोनों बॉलर इस टूर्नामेंट में श्रीलंका का ख़ास हथियार रहे हैं। श्रीलंका के बॉलर उसके बल्लेबाजों से बेहतर रहे हैं। ऐसे में कप्तान धोनी को अपने बल्लेबाजों को पहले से ज्यादा दुरुस्त रखना होगा।

विराट कोहली इस समय फॉर्म में हैं। युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध फॉर्म दिखाया था, लेकिन सेमी फाइनल में उनका बल्ला शांत रहा। ओपनर रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के साथ सामंजस्य बैठा लिया है। सुरेश रैना भी लय में हैं और उनका श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है। इस फ़ाइनल को जीतने के लिए इंडिया के इन खिलाड़ियों को ही अपना पूरा दम लगाना होगा।

Dr.Shree Vijay
06-04-2014, 05:26 PM
Thanks for updating.........