PDA

View Full Version : कान में दर्द


dipu
04-02-2014, 06:08 PM
कान का दर्द बच्चों में बहुत आम है। अगर आपके बच्चे को ये हुआ हो, तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाएं। बिना इलाज के बीमारी ज़्यादा गंभीर हो सकती है, या बच्चे के सुनने की शक्ति भी कम हो सकती है।

इयर इन्फेक्शन के लक्षण क्या हैं?

अगर बच्चे कान खींचते या रगड़ते हों।

बुखार आना, बच्चे को ठीक से सुनाई न देना।

बच्चा ठीक से न खाता हो औऱ बहुत रोता हो, खासकर सोने के समय।

अगर आपका बच्चा बड़ा है व वो आपसे कहता है कि उसके कान में दर्द है। उसके कान में गंदगी जमा हो जाए।

अगर कान से खून, सफेद या पस (मवाद) बाहर निकले।

इस तरह के मामलों में आम तौर पर डॉक्टर इन्फेक्शन के लिए दवा देता है। इस बीच आप उसकी मदद के लिए कुछ घरेलू नुस्ख़ें भी आज़मा सकती है।

कान के ऊपर गर्म पानी में भिगोकर कपड़ा रखें, इससे दर्द में राहत मिलेगी।

बच्चे को नॉन एस्प्रिन पेन रिलिवर दें (ऐसी दर्दनिवारक दवा जिसमें एस्प्रिन ना हो)

बच्चे को ढेर सारा पानी पिलाएं।

बच्चे को सुलाकर दूध न पिलाएं।