PDA

View Full Version : ॥ प्रार्थना ॥


khalid
12-11-2010, 08:32 PM
दोस्तोँ इस सुत्र के द्वारा हमलोँग प्रार्थना करेँगेँ
प्रार्थना चाहे दोस्त के लिए चाहे देश के लिए चाहे अपने पसन्द के टीम के लिए या अपने परिवार के लिए हो या फिर अपने फोरम के लिए

aksh
12-11-2010, 08:35 PM
दोस्तोँ इस सुत्र के द्वारा हमलोँग प्रार्थना करेँगेँ
प्रार्थना चाहे दोस्त के लिए चाहे देश के लिए चाहे अपने पसन्द के टीम के लिए या अपने परिवार के लिए हो या फिर अपने फोरम के लिए


सबसे पहले में अनुज आपके इस सूत्र की सफलता की प्रार्थना करता हूँ ऊपर वाले से.

khalid
12-11-2010, 08:37 PM
मैँ उपर वाले से प्रर्थना करता हुँ की अपने जलवा भाई जल्दी से ठीक हो जाए

aksh
12-11-2010, 08:37 PM
मित्र जलवा के शीघ्र स्वस्थ होकर हमारे बीच में आने के लिए भी में इश्वर से प्रार्थना करता हूँ.

khalid
12-11-2010, 08:49 PM
मैँ खुदा से प्रार्थना करता हुँ की अपने छुटके रोहित का एग्जाम बहुत अच्छा जाऐँ और उनको बुखार हो रहा हैँ खुदा जल्दी से ठीक करदे आमिन

aksh
12-11-2010, 08:52 PM
वैसे रोहित को मैं अलग से शुभकामनाएं दे चूका हूँ पर यहाँ पर एक बार और उसके लिए प्रार्थना कर रहा हूँ कि प्रभु उसे शीघ्र ही ठीक कर दें और उसके एग्जाम भी अच्छे नतीजे देने वाले हों.

Sikandar_Khan
13-11-2010, 08:57 AM
मै ईश्वर से नीरज भाई और रोहीत के मंगल स्वास्थ्य की कामना करता हूँ
और रोहित इग्जॉम मे टॉप करे

munneraja
13-11-2010, 10:33 AM
मैं इश्वर से हमारे फोरम के दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की कामना करता हूँ

YUVRAJ
13-11-2010, 10:40 AM
दादा की बात से पूर्णतया सहमति रखते हुये फोरम परिवारजनों और फोरम की तरक्की की दुआएँ करता हूँ।
मैं इस्वर से हमारे फोरम के दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की कामना करता हूँ

aksh
13-11-2010, 01:15 PM
दादा की बात से पूर्णतया सहमति रखते हुये फोरम परिवारजनों और फोरम की तरक्की की दुआएँ करता हूँ।

में भी फोरम से जुड़े सभी नए और पुराने सदस्यों की सफलता के लिए भगवन से प्रार्थना करता हूँ. वो सदा अच्छे अच्छे सूत्र बनाएं और सफलता के नए आयाम छुएं.

malethia
13-11-2010, 06:00 PM
मैं प्रार्थना करता हूँ.की रोहित जी व जलवा जी शीघ्र स्वास्थय लाभ प्राप्त करे........

khalid
13-11-2010, 06:53 PM
में भी फोरम से जुड़े सभी नए और पुराने सदस्यों की सफलता के लिए भगवन से प्रार्थना करता हूँ. वो सदा अच्छे अच्छे सूत्र बनाएं और सफलता के नए आयाम छुएं.

आमिन ......
मैँ उपरवाले से प्रार्थना करता हुँ हमलोँगोँ के फोरम नित नई उचाँई पर पहुँचे

kamesh
14-11-2010, 03:19 PM
मेरी इश्वर से यही प्राथना है की फोरम के सभी सदस्य हमेशा निरोगी रहें

और हमारा यह फोरम दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करे

और इसे किसी की नजर न लगे

aksh
14-11-2010, 08:12 PM
मेरी इश्वर से यही प्राथना है की फोरम के सभी सदस्य हमेशा निरोगी रहें

और हमारा यह फोरम दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की करे

और इसे किसी की नजर न लगे


मित्र कामेश ! सबसे पहले तो आपके सूत्र पर और फोरम पर आने के लिए शुक्रिया. और सुनाओ क्या हाल चाल हैं ?.

भारतीय
15-11-2010, 06:11 AM
मैं परम पिता से यही प्रार्थना करता हूँ कि भारत के नागरिकों को सद्बुद्धि दे ! विशेषकर नेताओं और सरकारी अफ़सरों को जो दिन रात जनता को लूटते रहते हैं !

gulluu
15-11-2010, 06:25 AM
मैं परम पिता से यही प्रार्थना करता हूँ कि भारत के नागरिकों को सद्बुद्धि दे ! विशेषकर नेताओं और सरकारी अफ़सरों को जो दिन रात जनता को लूटते रहते हैं !
साथी ही में भगवान से ये भी प्रार्थना करता हू की वो भारत की जनता को भी सदबुधी दे ताकि वो इन भ्रष्ट नेताओं को ना चुने ,अपने मताधिकार का उचित प्रयोग करें और अच्छे और बुरे नेताओं में फर्क पहचाने और भ्रस्त नेताओ और अफसरों का विरोध करने की हिम्मत भी प्रदान करे .

khalid
16-11-2010, 04:24 PM
मैँ दुवा करता हुँ अल्लाह से जो लोग हज करने गऐ हैँ अल्लाह तबारक ताला उन सभी लोगोँ का हज कबुल करे
आमिन सुम्म आमिन

kamesh
16-11-2010, 04:51 PM
मित्र कामेश ! सबसे पहले तो आपके सूत्र पर और फोरम पर आने के लिए शुक्रिया. और सुनाओ क्या हाल चाल हैं ?.
भेइया ठीक हु

आप जेसे बड़े लोगो का आशीर्वाद बना रहे यही प्रार्थना है

kamesh
16-11-2010, 04:55 PM
रघुपति राघव राजा राम पतित के पावन सीता राम

सीता राम जय सीता राम

सब को सन्मति दे भगवान

रघुपति राघव राजा राम पतित के पावन सीता राम

(सभी राजनेतिक दल इस से सिख लें )

kamesh
16-11-2010, 05:16 PM
हे प्रभु मेरी ये प्रार्थना जरुर पूरी करना

में अपने मन के अंत स्थल से यह प्रार्थना करता हूँ की भूमि को मेरा और सिकंदर भेइया का सन्देश मिले और वो फोरम पर पुनह आयें

ताकि सिकंदर भेइया सकून से जी सकें

वाहे गुरु ,अलाह ताला,रब,इन की मुराद पूरी करो

आमीन

aksh
16-11-2010, 07:29 PM
कल दिल्ली में मेरे ऑफिस से थोडा ही दूर एक पांच मंजिला बिल्डिंग के ढह जाने से लगभग १७५ लोग या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से या मामूली रूप से घायल हुए हैं.

में ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूँ कि जो मृतक हैं उनके परिवार को इस घोर कष्ट को सहने की शक्ति और संबल प्रदान करे और जो घायल हैं वो शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपना नोर्मल जीवन जीने के लायक हो जाएँ और स्वस्थ रहते हुए ही आगे का जीवन खुशहाली से जियें.

जो कर्मचारी और अधिकारीगण राहत और बचाव के कार्य में लगे हैं उनको उपर वाले से हिम्मत और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिले ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन की रक्षा कर सकें.

जो मीडिया कर्मी वहां पर अपने अपने बड़े बड़े वाहन लेकर पहुँच गए हैं उनके लिए ऊपर वाले से दुआ है कि उनको अक्ल सिखाये कि ताकि वो ऐसी स्थिति में सब अपना अपना कैमरा और गाडी लेकर ना पहुंचे. बल्कि किसी एक चैनल की फोटो को ही सभी लोग आपस में बाँट लें. अगर ऊपर वाला इन मीडिया कर्मियों को ये अक्ल दे देगा तो राहत और बचाव कार्य आसानी से हो सकेंगे.

और मेरी प्रार्थना है ऊपर वाले से कि इन नेताओं को अक्ल दे कि ऐसे समय में सिर्फ काम पर ध्यान दें और बिना बात की राजनीति के लिए ऐसी जगहों पर ना जाएँ. क्योंकि उनके आते ही राहत का कार्य प्रभावित हो जाता है.

मुझे अच्छी तरह याद है जब जयपुर में १३ मई, २००८ को बम विस्फोट हुए थे. मेरे पूज्य पिताश्री जयपुर के SMS Hospital की ICU में थे और बम विस्फोट के बाद वहां पर जब मरीजों को लाया जाना शुरू हुआ तो जो जगह हॉस्पिटल मैं रोगी वाहन ( एम्बुलेंस ) के लिए निर्धारित होती हैं वहां पर और SMS hospital की हर उस जगह पर जहाँ पर जगह मिली मीडिया कर्मियों ने अपने अपने वाहन खड़े कर रखे थे. मरीज की चिंता किसी को नहीं पर खबर की सबको थी. और रही सही कसर पूरा कर दी VIP लोगों के बार बार आने जाने से. ऊपर वाला मेरी प्रार्थना सुने और इन मीडिया वालों को और हमारे नेताओं को अक्ल दें

khalid
24-11-2010, 05:55 AM
हम प्रार्थना करते हैँ
खुदा
सब का भला करे
सभीलोगोँ को अमन के साथ जिन्दगी गुजारने
कि तौफिक दे

Kumar Anil
24-11-2010, 06:31 AM
कल दिल्ली में मेरे ऑफिस से थोडा ही दूर एक पांच मंजिला बिल्डिंग के ढह जाने से लगभग १७५ लोग या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से या मामूली रूप से घायल हुए हैं.

में ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूँ कि जो मृतक हैं उनके परिवार को इस घोर कष्ट को सहने की शक्ति और संबल प्रदान करे और जो घायल हैं वो शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपना नोर्मल जीवन जीने के लायक हो जाएँ और स्वस्थ रहते हुए ही आगे का जीवन खुशहाली से जियें.

जो कर्मचारी और अधिकारीगण राहत और बचाव के कार्य में लगे हैं उनको उपर वाले से हिम्मत और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिले ताकि वो ज्यादा से ज्यादा लोगों के जीवन की रक्षा कर सकें.

जो मीडिया कर्मी वहां पर अपने अपने बड़े बड़े वाहन लेकर पहुँच गए हैं उनके लिए ऊपर वाले से दुआ है कि उनको अक्ल सिखाये कि ताकि वो ऐसी स्थिति में सब अपना अपना कैमरा और गाडी लेकर ना पहुंचे. बल्कि किसी एक चैनल की फोटो को ही सभी लोग आपस में बाँट लें. अगर ऊपर वाला इन मीडिया कर्मियों को ये अक्ल दे देगा तो राहत और बचाव कार्य आसानी से हो सकेंगे.

और मेरी प्रार्थना है ऊपर वाले से कि इन नेताओं को अक्ल दे कि ऐसे समय में सिर्फ काम पर ध्यान दें और बिना बात की राजनीति के लिए ऐसी जगहों पर ना जाएँ. क्योंकि उनके आते ही राहत का कार्य प्रभावित हो जाता है.

मुझे अच्छी तरह याद है जब जयपुर में १३ मई, २००८ को बम विस्फोट हुए थे. मेरे पूज्य पिताश्री जयपुर के sms hospital की icu में थे और बम विस्फोट के बाद वहां पर जब मरीजों को लाया जाना शुरू हुआ तो जो जगह हॉस्पिटल मैं रोगी वाहन ( एम्बुलेंस ) के लिए निर्धारित होती हैं वहां पर और sms hospital की हर उस जगह पर जहाँ पर जगह मिली मीडिया कर्मियों ने अपने अपने वाहन खड़े कर रखे थे. मरीज की चिंता किसी को नहीं पर खबर की सबको थी. और रही सही कसर पूरा कर दी vip लोगों के बार बार आने जाने से. ऊपर वाला मेरी प्रार्थना सुने और इन मीडिया वालों को और हमारे नेताओं को अक्ल दें

आपके साथ घटित उस ह्रदयविदारक घटना से मैँ मर्मान्तक पीड़ा का अनुभव कर रहा हूँ । मैँ उस परमपिता ईश्वर से सच्चे मन से प्रार्थना करता हूँ कि वह आपको दुःख की घड़ी मेँ अपना सम्बल प्रदान करता रहे और प्रिँट मीडिया को सद्बुद्धि दे ताकि मानव जीवन की कीमत पर वे अपनी न्यूज फ्लैश / ब्रेकिँग न्यूज न बनायेँ ।

abhisays
08-10-2011, 04:45 PM
मैं प्रार्थना करता हूँ की फोरम को अब किसी की नज़र ना लगे और हम लोग इसी तरह आगे बढ़ते रहे.

malethia
08-10-2011, 04:47 PM
मैं प्रार्थना करता हूँ की फोरम को अब किसी की नज़र ना लगे और हम लोग इसी तरह आगे बढ़ते रहे.
काहे नजर लगेगी जी,
हमने का किसी का बूरा किया है,जो नजर लगेगी..............

A-TO-Z
08-10-2011, 04:49 PM
kyun bhai yahaan bhi dushman paida ho gye kya ???????????????

Sikandar_Khan
08-10-2011, 04:52 PM
मैं प्रार्थना करता हूँ की फोरम को अब किसी की नज़र ना लगे और हम लोग इसी तरह आगे बढ़ते रहे.

इंशाअल्लाह "आमीन"