PDA

View Full Version : मानो या ना मनो !!!!


sam_shp
13-11-2010, 04:44 AM
दुनिया में लाखों पेड़ उन गिलहरियों द्वारा उगाये हुए हैं, जो दानों को जमीन में छुपाकर भूल जाती हैं कि उन्हें कहाँ छुपाया था.



*****************************************



कुत्ते वे ध्वनियाँ भी सुन सकते हैं जिन्हें मनुष्य नहीं सुन सकता.


*****************************************


मनुष्य 1 वर्ष में लगभग 10,000,000 बार पलकें झपकाता है.



*****************************************


हाथों के नाखून पैरों के नाखूनों की अपेक्षा चार गुना तेजी से बढ़ते हैं.


*****************************************


पेंग्विन एक ऐसा पक्षी है जो तैर तो सकता है, पर उड़ नहीं सकता.


*****************************************


पृथ्वी पर प्रति मिनट लगभग 6000 बार बिजली कड़कती है.


*****************************************


छींक हमारे मुख से लगभग 100 मील प्रति घंटा की गति से बाहर आती है.


*****************************************


डॉल्फिन मछली एक आंख खुली रखकर सोती है.


*****************************************


मनुष्य अपने जीवनकाल में लगभग 60 हजार पाउण्ड भोजन सामग्री खा जाता है जो लगभग 6 हाथियों के वजन के बराबर है.


*****************************************


किसी जमाने में आइसलैण्ड के एक शहर में कुत्ता पालना गैरकानूनी था.


*****************************************

हर चार में से एक अमरीकी कभी न कभी टेलीविजन पर दिखाया जा चुका है।


*****************************************


जन्म के समय हमारे शरीर में 300 हड्डियां होती हैं किन्तु वयस्क होने पर यह संख्या केवल 206 रह जाती है.

*************************************

sagar -
05-04-2011, 08:06 AM
श्याम भाई सूत्र को आगे बढाओ सूत्र आपका इंतजार कर रहा हे

Bholu
05-04-2011, 02:14 PM
श्याम भाई आयेँगेँ
मानो या ना मानो

sagar -
05-04-2011, 02:42 PM
श्याम भाई आयेँगेँ
मानो या ना मानो
इगलेंड जाना पडेगा
उनको मनाना पडेगा
मनो या ना मानो

saajid
05-04-2011, 02:43 PM
मैं कुछ धयान दे दूं क्या ??

MANISH KUMAR
05-04-2011, 02:48 PM
मैं कुछ धयान दे दूं क्या ??

कुछ क्यों भाई पूरा ध्यान दो, जो हो सकता है करो. :cheers:

sagar -
05-04-2011, 02:51 PM
मैं कुछ धयान दे दूं क्या ??
जरूर दो भाई नेकी और पूछ पूछ

saajid
05-04-2011, 03:01 PM
पृथ्वी पर प्रति मिनट लगभग 6000 बार बिजली कड़कती है।


छींक हमारे मुख से लगभग 100 मील प्रति घंटा की गति से बाहर आती है।


मनुष्य अपने जीवनकाल में लगभग 60 हजार पाउण्ड भोजन सामग्री खा जाता है जो लगभग 6 हाथियों के वजन के बराबर है।


हमारा दिल एक दिन में लगभग 1 लाख बार धड़कता है।


एक आदमी साल भर में औसतन 1460 सपने देखता है


छछूंदर एक रात में लगभग 300 फीट की दूरी तक खोद सकती है।



अब बोलो
और शेर मार गिराऊं

sagar -
05-04-2011, 03:21 PM
अब बोलो
और शेर मार गिराऊं
भाई शेरनी तो एक भी नही मारी आप ने :cryingbaby:

saajid
05-04-2011, 03:28 PM
गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती हैं कि वह अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता है।



ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचातीं हैं।


बिजली की कुर्सी का आविष्कार एक दंत चिकित्सक ने किया था।


बिल्ली की पेशाब अंधेरे में चमकती है।


सूर्य, धरती से 330,330 गुना बड़ा है।


र साल लगभग 2500 बांए हाथ से काम करने वाले लोग, उन वस्तुओं व उपकरणों का उपयोग करने से मारे जाते हैं जिन्हें दांए हाथ से काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है।




किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा-आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता ।



दुनिया के लगभग आधे अखबार अकेले अमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैं


अब बताओ शेरनी मारी की नहीं

sagar -
05-04-2011, 03:33 PM
गधे की आंखों की स्थिति कुछ ऐसी होती हैं कि वह अपने चारों पैरों को एक साथ देख सकता है।



ऊंट की आंख में तीन पलकें होतीं हैं जो उन्हें रेगिस्तान में उड़ने वाली रेत से बचातीं हैं।


बिजली की कुर्सी का आविष्कार एक दंत चिकित्सक ने किया था।


बिल्ली की पेशाब अंधेरे में चमकती है।


सूर्य, धरती से 330,330 गुना बड़ा है।


र साल लगभग 2500 बांए हाथ से काम करने वाले लोग, उन वस्तुओं व उपकरणों का उपयोग करने से मारे जाते हैं जिन्हें दांए हाथ से काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है।




किसी भी वर्गाकार सूखे कागज को आधा-आधा करके 7 बार से अधिक बार नहीं मोड़ा जा सकता ।



दुनिया के लगभग आधे अखबार अकेले अमेरिका और कनाडा में प्रकाशित होते हैं


अब बताओ शेरनी मारी की नहीं
फेज भाई अब तो शेर भी मर गया और शेरनी भी मर गयी :banalema::banalema:

saajid
05-04-2011, 03:39 PM
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
कहो तो विलुप्त ही कर दूं इस प्रजाती को

MANISH KUMAR
06-04-2011, 09:05 PM
धन्यवाद धन्यवाद धन्यवाद
कहो तो विलुप्त ही कर दूं इस प्रजाती को

क्यों भाई क्या दुश्मनी है इस प्रजाति से, हम तो बच्चो के साथ घुमने का प्लान बना रहे थे, अभी तो हमने देखे भी नहीं.

Bholu
05-05-2011, 11:31 AM
श्याम भाई सूत्र को आगे बढाओ सूत्र आपका इंतजार कर रहा हे

मानो या ना मानो