PDA

View Full Version : Medical Science: Some Findings


rajnish manga
28-03-2014, 04:43 PM
Medical Science: Some Findings

In this folder we would like to share some important findings in the field of medical research and studies. Topics have been selected keeping in view their appeal to the general reader. I hope that the bits of information will be received with interest. Readers may please share their views and news which they feel will benefit the readers and add to their knowledge.

rajnish manga
28-03-2014, 04:45 PM
Eye-desease hallucinations

A 67-year-old retired teacher in Kentucky was on the verge of asking for an exorcism after she started seeing oblong faces with large teeth, eyes and ears hovering over her.

Doctors confirmed she wasn't on drugs, and wasn't losing her mind. The woman said she knew the hallucinations were not really there, and they didn't speak to her.

In fact, the woman's macular degeneration had triggered a peculiar condition called Charles Bonnet syndrome, which causes some people suffering from eye disease to to start to see animals, creepy faces or other illusions.

"When [the brain] expects sensory input and receives nothing, it often creates its own input," said Dr. Bharat Kumar, an internal medicine resident at the University of Kentucky who treated the woman.

Oftentimes, the hallucinations stop once the brain gets used to less visual input, according to the case report, published in February in the journal Age and Aging.

rajnish manga
28-03-2014, 04:46 PM
Extreme soda fan

Ever wonder what would happen if you were to drink soda — and only soda — for a long time? A woman in Monaco did just that for 15 years.

The 31-year-old was sent to the hospital after she fainted. Tests found she had severely low potassium levels and an irregular heartbeat, but no hormone problems or family history of heart problems. She did, however, admit to drinking 2 liters (about half gallon) of cola and no other liquids every day since the age of 15.

Doctors said the cola could draw excess water into the bowels, causing diarrhea and leaching potassium from the body. High amounts of caffeine in the cola could also interfere with potassium reabsorption. Low levels of potassium are known to cause heart rhythm problems.

One week after dropping her soda habit, the woman's heartbeat and potassium levels returned to normal, according to the report, presented in June at a heart doctors' meeting in Athens, Greece.

rajnish manga
28-03-2014, 04:47 PM
Star in the eye

Sometimes, cartoons get it right. A punch to the head left one man in Austria with an actual star in his eye, according to a report published in April in the New England Journal of Medicine.

A strong hit to the face from balls, punches or even airbags can send shockwaves through the eye strong enough to damage the lens and cause a cataract. Doctors say the cataract that appeared in the 55-year-old's eye was only strange because of the intricate star shape.

"Nature has made a beautiful cataract," said Dr. Mark Fromer, an ophthalmologist at Lenox Hill Hospital in New York.

Usually, such cataracts appear as a white-yellow cloud, not a star. In these types of cases, cataract surgery can restore a person's vision.

rajnish manga
28-03-2014, 04:49 PM
Soy-sauce overdose

Risky drinking games usually involve alcohol, but one teen learned not to swig soy sauce, either. A 19-year-old man in Virginia drank a quarter of soy sauce on a dare.

He first started twitching, and then had seizures and eventually landed in the hospital in a three-day coma. Doctors diagnosed him with hypernatremia, or dangerous levels of salt in the bloodstream.

One quart of soy sauce can contain as much as a third of a pound (150 grams) of sodium. Excess sodium in the bloodstream pulls water out of nearby tissues by a process called osmosis, which equalizes the concentrations of salt across cells. Hypernatremia can extract so much water from the brain that it starts to shrink and bleed.

It took doctors about five hours and 1.5 gallons (5.7 liters) of sugar water pumped into the teen's body to get his sodium levels back to normal, according to the report, published in the Journal of Emergency Medicine in June.
Surprisingly, he survived with no long-term neurological damage.

rajnish manga
28-03-2014, 04:50 PM
Pornography headaches

A frustrated man in India went to doctors complaining that he got a headache every time he watched pornography. The pain started five minutes into a video, and peaked after eight to 10 minutes.

Sex headaches are both mysterious and somewhat rare, said Dr. Amy Gelfand, a neurologist at the University of California, San Francisco School of Medicine. One percent of the population may suffer from so-called primary sex headaches at one point in life, she told LiveScience.

Most sufferers develop a sudden headache at the point of orgasm. Less often, the primary sex headache will emerge slowly as sexual arousal heightens. But the man in India had quite the unusual case because his sex headaches only appeared while watching videos, not during masturbation and not during sexual activity, according to the case report published in 2012 in the journal Archives of Sexual Behavior.

Doctors think that muscle contractions in the neck and jaw may trigger primary sex headaches. Others theorize nerves or blood vessels in the head become overly sensitive to the sexual response. However, the cause remains a mystery.

rajnish manga
28-03-2014, 05:04 PM
यौन हिंसा के मामलों में हेल्थ केयर पर नये दिशा निर्देश

डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च (डीएचआर) ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के साथ मिलकर विशेषज्ञों की मदद से आपराधिक मामलों से निपटने के लिएराष्ट्रीय दिशा निर्देश तैयार किया है। डीएचआर ने यौन हिंसा के मानसिक-सामाजिक प्रभाव से निपटने के लिए भी एक नई नियमावली बनाई है। ये नियम उन सभी हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स को उपलब्ध कराए जाएंगे, जो यौन हिंसा पीड़ितों की जांच और देखभाल करते हैं। आइये जानते हैं कि नए दिशा निर्देश क्या हैं:-

1. अब तक बलात्कार पीड़ितों की जांच केवल पुलिस के कहने पर की जाती थी, लेकिन अब यदि पीड़ित पहले अस्पताल आती है तो एफआईआर के बिना भी डॉक्टरों को उसकी जांच करनी चाहिए।

2. डॉक्टरों से 'रेप' शब्द का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है, क्योंकि यह मेडिकल नहीं कानूनी टर्म है।

3. अस्पतालों को रेप केस में मेडिको-लीगल मामलों (एमएलसी) के लिए अलग से कमरा मुहैया कराना होगा और उनके पास गाइड लाइंस में बताए गए आवश्यक उपकरण होना जरूरी है।

4. पीड़ित को वैकल्पिक कपड़े उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए और जांच के वक्त डॉक्टर के अलावा तीसरा व्यक्ति कमरे में नहीं होना चाहिए।

5. यदि डॉक्टर पुरुष है तो एक महिला का होना आवश्यक है।

6.. डॉक्टरों द्वारा किए जाने वाले 'टू फिंगर' टेस्ट को गैर कानूनी बना दिया गया है। नियमावली में माना गया है कि यह वैज्ञानिक नहीं है और इसे नहीं किया जाना चाहिए।

7.. डॉक्टरों को पीड़ित को जांच के तरीके और विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी देनी होगी और जानकारी ऐसी भाषा में दी जानी चाहिए, जिन्हें मरीज समझ सके।

rajnish manga
28-03-2014, 05:53 PM
मेडिकल साइंस की नई आशा ॐ


ॐ ब्रह्मांड के निर्माण का रहस्य , परमात्मा की प्राप्ति का मार्ग और अब विज्ञान जगत की नई आशा । हमारे सनातन वेद , उपनिषद् आदि शास्त्रों में ॐ का विशेष महत्व एवं उसकी मन्त्र शक्ति का उल्लेख किया गया है । वैदिक ऋचाओं से निकले ॐ में अब मेडिकल साइंस उन बीमारियों का इलाज खोज रही है जिनसे दवाएँ हार गई है।

विश्व के अनेक वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध कर दिखाया है कि ॐ के उच्चारण मात्र से अनेक रोगों की चिकित्सा संभव है । प्रसिद्ध विज्ञान पत्रिका ' साइंस ' में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि ॐ एक ऐसा शब्द है जिसका अलग - अलग आवृत्तियों में जाप हृदय , मस्तिष्क , पेट और रक्त से जुड़ी कई बीमारियों के इलाज में चमत्कारी असर दिखा सकता है । यहाँ तक कि सेरीब्रल पैल्सी जैसी असाध्य बीमारी में भी इसके सकारात्मक प्रभाव देखने में आये है।

पत्रिका में रिसर्च एंड एक्सपेरिमेंटल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइंसेज की एक टीम का शोध प्रकाशित किया गया है । टीम के प्रमुख प्रोफेसर जे. मॉर्गन के अनुसार उनकी टीम ने सात वर्ष तक हृदय और मस्तिष्क के रोगियों पर परीक्षण किया है । परीक्षण के दौरान देखा गया कि ॐ का अलग - अलग आवृत्तियों और ध्वनियों में नियमित जाप काफी प्रभावशाली है । ॐ का उच्चारण पेट , हृदय और मस्तिष्क में एक कंपन पैदा करता है । देखा गया कि यह कंपन शरीर की मृत कोशिकाओं को पुनर्जीवन देता है और नई कोशिकाओं का निर्माण भी करता है । यह जाप मस्तिष्क से लेकर नाक , गला , फेफड़े तक के हिस्से में बड़ी तेज तरंगों का वैज्ञानिक रूप से संतुलित संचार करता है।
>>>

rajnish manga
28-03-2014, 05:57 PM
>>>

प्रो. मॉर्गन ने बताया कि परीक्षण के लिए मस्तिष्क और हृदय के विभिन्न रोगों से ग्रस्त 2500 पुरूषों और 2000 स्त्रियों को चुना गया । इनमें से कुछ लोग बीमारी के अंतिम चरण में पहुँच चुके थे । प्रो. मॉर्गन की टीम ने धीरे - धीरे इन लोगों को मिलने वाली बाकी दवाइयाँ बंद कर सिर्फ वही दवाएँ जारी रखीं जो जीवन बचाने के लिए आवश्यक थी । डॉक्टरी निरीक्षण में इन लोगों ने प्रतिदिन सुबह छह से सात बजे तक एक घंटे तक विभिन्न आवृत्तियों में ॐ का जाप किया । इसके लिए योग्य प्रशिक्षक रखे गए थे । हर तीन माह पर इन लोगों का शारीरिक परीक्षण करवाया गया । चार वर्ष बाद सामने आए परिणाम चौंकाने वाले थे । 70 प्रतिशत पुरूष और 85 प्रतिशत स्त्रियों को 90 प्रतिशत फायदा मिला । कुछ लोगों पर इसका प्रभाव 10 प्रतिशत ही हुआ । लेकिन प्रो. मॉर्गन ने इसका कारण रोग का अन्तिम अवस्था में पहुँचना बताया ।

अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान द्वारा किये गये एक रिसर्च के अनुसार ॐ के उच्चारण से इंटरनल , ऑटोनोमिक नर्व्स पर प्रभाव पडता है और दोनों की गतिविधियाँ कम हो जाती है । जिससे लोग शान्ति अनुभव करने लगते है । एंग्जाइटी , डिप्रेशन व रक्तचाप ठीक हो जाता है । ॐ के उच्चारण से नाभि से लेकर मस्तिष्क तक धमनियाँ सामान्य होने लगती है । इससे रक्त प्रवाह सामान्य हो जाता है , जिससे ॐ का प्रभाव नकारा नहीं जा सकता ।

ॐ को उच्चारण की दृष्टि से तीन स्वरों अ , उ एवं म् के रू में स्पष्ट किया जाता है । ' अ ' सृष्टि के उद्भव का , ' उ ' सृष्टि के विस्तार का तथा ' म् ' सृष्टि के समाहार का प्रतिक है । ' अ ' शब्द के उच्चारण से ओज एवं शक्ति का विकास होता है । ' उ ' शब्द के उच्चारण से यकृत , पेट एवं आंतों पर अच्छा प्रभाव पडता है । ' म ' शब्द के उच्चारण से मानसिक शक्ति विकसित होती है । विभिन्न मनोदैहिक रोगों के उपचार में ॐ ( ओम् ) मन्त्र की सफलता असंदिग्ध है । असाध्य मानसिक रोगों में भी इस मन्त्र से आश्चर्यजनक लाभ प्राप्त किये जा सकते है । तनाव , अवसाद जैसे मनोरोगों से पीडित मनुष्य के लिए यह मन्त्र किसी औषधि से कम नहीं है । ॐ जाप स्नायुओं की दुर्बलता , हृदय रोग , उच्च व निम्न रक्तचाप , मधुमेह जैसे रोगों में भी लाभदायक है । ओम् मन्त्र के नियमित जाप से हृदय की शुद्धि होती है तथा मानसिक शक्ति प्रखर होती है ।
ॐका प्रयोग करें और लाभ उठाएँ : -

आप स्वयं भी ॐ के चमत्कारी लाभों से फायदा उठा सकते है । प्रतिदिन प्रातः और रात्रि सोते समय ओम् का जाप पाँच - दस मिनट तक करें और फिर कुछ देर बिना बोले ( मानसिक ) जाप करें । कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आप के सारे के सारे शारीरिक और मानसिक रोग ठीक होते जा रहे है । बुद्धि , स्मरणशक्ति , शक्ति , उत्साह तथा प्रसन्नता आश्चर्यजनक रूप से बढ़ती ही जायेगी ।

ॐ लोका समस्ता सुखिनो भवन्तुः ।
आलेख: विश्वजीत सिंह ' अनंत '

इस विषय पर फोरम के धार्मिक प्रखंड में और जानकारी प्राप्त की जा सकती है (क्लिक करें):

http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11674 (http://myhindiforum.com/showthread.php?t=11674)
(ॐ के 10 शारीरिक लाभ)

Dr.Shree Vijay
28-03-2014, 07:03 PM
अतिसुंदर ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु आपका हार्दिक धन्यवाद.........