PDA

View Full Version : 10 गलत काम जो इंटरनेट पर चल रहे धड़ल्ले से


bindujain
02-04-2014, 07:25 PM
10 गलत काम जो इंटरनेट पर चल रहे धड़ल्ले से

bindujain
02-04-2014, 07:26 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/online-poronography27-03-2014-03-38-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:27 PM
पोर्नोग्राफी:-

देश में पोर्न फिल्में बनाना और उन्हें डिस्ट्रीब्यूट करना गैर-कानूनी है। दिल्ली गैंगरेप केस के सामने आने के बाद कोर्ट ने 500 से ज्यादा पोर्न साइट्स पर बैन लगा दिया। पर आज भी पोर्न देखने के लिए हजारों साइट इंटरनेट पर सिंगल क्लिक पर उपलब्ध हैं। ये बात आम है कि लोग पोर्न वीडियोज और क्लिपिंग्स को शेयर भी करते हैं। पोर्न देखने वाले सावधान! अगर ऎसे वीडियो किसी से शेयर किए तो कानून के शिकंजे में आ सकते हैं। इसके अलावा फिल्म अभिनेत्रियों के भी फेक सेक्स टेप/वीडियो/फोटो भी इंटरनेट पर बेरोकटोक मौजूद हैं। ऎसा अभद्र कंटेंट धड़ल्ले से रोज देखा जाता है। पर आश्चर्य की बात है कि जानी-मानी अभिनेत्रियों के ऎसे चित्र वर्षो से इंटरनेट पर मौजूद हैं, लेकिन आज तक किसी अभिनेत्री ने इन पर आपत्ति नहीं की। पर ये जरूर है कि जिस दिन ऎसी आपत्ति उठी तो ऎसे चित्र बनाकर नेट पर डालने वाले लोगों की खैर नहीं।

bindujain
02-04-2014, 07:27 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/Online-prostitution27-03-2014-03-39-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:28 PM
देह व्यापार:-
पोर्नोग्राफी से ही जुड़ा गैर-कानूनी काम है देह व्यापार। इंटरनेट पर पोर्न देखना बेहद आसान है, पर ऎसे काम में किसी का शामिल होना जेल के रास्ते जाता है। आए दिन पुलिस सेक्स रैकेट का भंडा फोड़ करती है। हजारों सेक्सकर्मी और ग्राहक धरे जाते हैं। इसके बावजूद इंटरनेट पर देह व्यापार के लिए ग्राहक तलाशने वाले रैकेट सक्रिय हैं। आश्चर्य की बात है कि ऎसे रैकेट चलाने वाले लोगों को इंटरनेट से ग्राहक भी मिलते हैं। आपको याद होगा हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री रोजलीन खान की फोटो के साथ एक सेक्स रैकेट ने अपनी वेबसाइट शुरू की थी। इस साइट पर सम्पर्क के लिए रोजलीन के ही नंबर दिए हुए थे। साथ में सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना के नंबर भी थे

bindujain
02-04-2014, 07:28 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/Online-virginity-sale27-03-2014-03-39-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:29 PM
ऑनलाइन वर्जिनिटी सेल:-
देश में देह व्यापार गैर-कानूनी है, लेकिन इंटरनेट पर मौजूद ऑनलाइन वर्जिनिटी सेल वेबसाइट्स नहीं। अपना कौमार्य बेचना भी देह-व्यापार ही कहलाएगा। लेकिन भारत में ऎसी वेसाइट्स को आसानी से देखा जा सकता है। हाल ही में अमेरिका की एक मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा ने अपनी वर्जिनिटी को सेल करने के लिए वेबसाइट लांच की। जैसे ही मीडिया में इसकी खबरें आई, लोगों ने उसकी वेबसाइट पर हिट करना शुरू कर दिया। इससे पहले भी कई बार विदेशी युवतियों ने अपना कौमार्य ऑनलाइन बेचा और सभी वेबसाइट्स भारत में देखी गई। ये साइट्स आज भी खुलती हैं

bindujain
02-04-2014, 07:29 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/how-to-make-bomb27-03-2014-03-39-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:30 PM
बम बनाने का तरीका:-
चोरी की योजना बनाना या डकैती की योजना बनाते पकड़े जाने की खबरें आपने पढ़ी-सुनी होंगी। ठीक ऎसे ही घर में बैठकर जानलेवा हथियार बनाने वालों को पकड़ने की भी। देश में सिर्फ लाइसेंस लेकर ही हथियार रखा या बनाया जा सकता है। पर अगर किसी को बिना लाइसेंस हथियार चाहिए तो कोई परेशानी नहीं। इंटरनेट पर सर्च करना है "हाउ टू मैक बॉम्ब" और 51 करोड़ से ज्यादा रिजल्ट ओपन हो जाएंगे। इन सर्च रिजल्ट्स में बोतल बॉम्ब, माचिस बॉम्ब, प्रेशसर कुकर बॉम्ब से लेकर एटम बॉम्ब बनाने के तरीके बताए गए हैं। अब ऎसी साइट्स देखने वाला अपनी सुरक्षा के लिए बॉम्ब और बंदूक बनाएगा या फिर किसी को मौत के घाट उतारने के लिए यह तो वही जाने। पुलिस को शायद ऎसी कोई घटना या बड़े हादसे का इंतजार है, तभी ऎसी वेबसाइट्स को बैन किया जा सकेगा। तब तक चलती रहेगी ऑनलाइन हथियार बनाने की फैक्ट्री।

bindujain
02-04-2014, 07:30 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/online-gambling27-03-2014-03-40-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:31 PM
जुआं:-

ताशपत्ती खेलकर समय गुजारने वाले लोगों की देश में कमी नहीं है। पर अगर ये लोग शर्त के तौर पर पैसे का उपयोग करते हैं तो उन्हें जुर्माना या जेल की हवा खानी पड़ सकती है। पर ऎसे लोगों को क्या जो बिना पुलिस की नजर में आए ऑनलाइन जुआं खेलते हैं। इंटरनेट पर ऎसी हजारों वेबसाइट्स मौजूद हैं जहां कोई भी पैसे लगाकर जुआं खेल सकता है

bindujain
02-04-2014, 07:31 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/online-movie-download27-03-2014-04-04-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:32 PM
मूवी, सांग डाउनलोड्स:-

हर साल पायरेसी से फिल्म निर्माताओं को आर्थिक नुकसान होता है। सरकारें कड़े नियमों का हवाला देकर पायरेसी पर रोक को सुनिश्चित करती हैं। लेकिन लोग जब चाहे शुक्रवार को फिल्म लगने के कुछ ही घंटों बाद उसे ऑनलाइन डाउनलोड कर लेते हैं। ऎसी कई वेबसाइट्स मौजूद हैं जो फ्री में मूवी और सांग्स डाउनलोड उपलब्ध करवाती हैं। फिल्म निर्माता और सरकार कह-कह कर थक जाते हैं, लेकिन यह काम जारी है। लोग सिनेमा हॉल में पैसे खर्च करने से बचने के लिए ऎसे काम करते हैं।

bindujain
02-04-2014, 07:32 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/Set-wet-zatak-wildstone-ad27-03-2014-04-05-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:33 PM
बैन विज्ञापन:-

दुनियाभर में अपने-अपने नियम कायदों के मुताबिक टीवी, अखबार में आने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों को बैन किया जाता है। कुछ एड तो दुनिया के किसी भी कोने में देखने लायक नहीं होते। किसी में अत्यधिक सेक्स, तो कुछ में महिलाओं का अपमान जैसे मुद्दे ही ज्यादा होते हैं। ऎसे विज्ञापनों को हमेशा के लिए दुनिया की नजरों से हटाना पड़ता है, लेकिन ऑनलाइन वल्र्ड में आप जब चाहें ऎसे एड देख सकते हैं। बहुत सारे अत्यधिक कामुक वीडियो एड आज भी कई साइट्स पर उपलब्ध हैं।

bindujain
02-04-2014, 07:33 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/public-display-of-affection27-03-2014-04-21-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:34 PM
पब्लिक डिस्प्ले ऑफ अफेक्शन:-

देश में सार्वजनिक रूप से अंतरंग होना भी एक अपराध है। मतलब कि प्रेमी जोड़ा किसी भी सार्वजनिक स्थान पर प्रेमालाप नहीं कर सकता है। लेकिन इंटरनेट पर अब लोग खुलकर अपने बैडरूम तक के वीडियो अपलोड कर रहे हैं। हालांकि ऎसे मामलों में कई बार प्रेमी, प्रेमिका या फिर पति-पत्नी एक दूसरे को सबक सिखाने के लिए ऎसा करते हैं। बहुत सारे मामलों में युवा अपनी प्रेमिकाओं के साथ बिताए अंतरंग पल इंटरनेट पर अपलोड कर देते हैं। बाद में हालांकि ऎसे लोग कानून के शिकंजे में फंसते ही हैं। लेकिन इस तरह के वायरल वीडियो जब चाहें इंटरनेट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

bindujain
02-04-2014, 07:34 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/Fake-online-accounts27-03-2014-04-26-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:35 PM
फेक अकाउंट्स:-

हाल ही में आलिया भट्ट खुद के फेसबुक अकाउंट नहीं होने को लेकर खबरों में रही। उनका कहना था कि उनके नाम से फेसबुक पर अकाउंट है ही नहीं। लेकिन कुछ शातिर लोगों ने आलिया के फिल्म इंडस्ट्री में पर्दापण के साथ ही उनके नाम से फेसबुक अकाउंट बना लिया। जब तक आलिया ने अकाउंट नहीं होने की पुष्टि नहीं की, लोग समझते रहे कि वह फेक फेसबुक अकाउंट उनका ही है। यही खामी टि्वटर और अन्य सोशल साइट्स में है। खुद इन वेबसाइट्स के नियमों में साफ लिखा गया है कि आप किसी और के नाम का उपयोग कर नया अकाउंट क्रिएट नहीं कर सकते हैं। पर इसे तकनीकी लूपहॉल मानिए या कुछ और, फेक अकाउंट बनते रहते हैं।

bindujain
02-04-2014, 07:35 PM
http://www.patrika.com/PatrikaImage/Articles/Hate-comments-online27-03-2014-04-37-99T.jpg

bindujain
02-04-2014, 07:36 PM
अभद्र भाषा का प्रयोग:-

देश में रह रहे किसी भी व्यक्ति की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले या उसे नीचा दिखाने वाले शब्दों का प्रयोग वर्जित है। ऎसा करने पर आरोपी को जुर्माना, क्षतिपूर्ति अथवा जेल की हवा खानी पड़ सकती है। लेकिन इंटरनेट पर हजारों ऎसी वेबसाइट्स है जहां लोग अपनी भड़ास निकालने के लिए गंदे शब्दों का प्रयोग करते हैं। कई बार ऑनलाइन साम्प्रदायिक डिस्कशन देखे जाते हैं। पॉपुलर लोगों के बारे में अच्छे और बुरे कमेंट्स की भरमार है।

dipu
02-04-2014, 08:10 PM
good information

rajnish manga
02-04-2014, 08:17 PM
यह जानकारी यथार्थ चित्र प्रस्तुत करती है. धन्यवाद.

ndhebar
03-04-2014, 05:41 PM
बहुत ही बेहतर और उपयोगी जानकारी है
खासकर नए प्रयोक्ता के लिए जो अनजाने में ही जुर्म का हिस्सा बन जाते हैं

Dr.Shree Vijay
04-04-2014, 05:11 PM
सुंदर सचेत करने वाली जानकारिया.........