PDA

View Full Version : Windows xp के अंत की शुरुआत :


Dr.Shree Vijay
08-04-2014, 07:21 PM
विंडोज एक्सपी और माइक्रोसॉफ्ट का नाता मंगलवार को टूट जाएगा। इसी के साथ कंपनी के सबसे लंबे समय से चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के अंत की शुरुआत हो जाएगी :.........

http://geeknado.com/wp-content/uploads/2014/01/Windows_XP-07.jpg

Dr.Shree Vijay
08-04-2014, 07:25 PM
http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2114_0.jpg

विंडोज एक्सपी और माइक्रोसॉफ्ट का नाता मंगलवार को टूट जाएगा। इसी के साथ कंपनी के सबसे लंबे समय से चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) के अंत की शुरुआत हो जाएगी। आज के बाद माइक्रोसॉफ्ट से विंडोज एक्सपी को कोई अपडेट या टेक्निकल सपोर्ट नहीं मिलेगा। एक्सपी को अक्टूबर 2001 में लॉन्च किया गया था। एक्सपी के बंद होने से एटीएम समेत कई बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है।

हालांकि, बैंक एसोसिएशन के मुताबिक, नए एटीएम को इससे खतरा नहीं है। कुछ पुराने एटीएम ही इससे प्रभावित होंगे। पर्सनल यूजर्स पर भी सपोर्ट खत्म होने का असर होगा। हालांकि, सपोर्ट खत्म होने के बाद भी विंडोज एक्सपी का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इससे हैकिंग का खतरा बढ़ जाएगा। वहीं, नए हार्डवेयर सिस्टम को सपोर्ट नहीं करेंगे।


जानें माइक्रोसॉफ्ट द्वारा यह सपोर्ट बंद कर देने के बाद भी आप अपने पीसी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, कैसे चेक करें कि कौन-सा ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर है सिस्टम में, कैसे अपग्रेड करें अपना ऑपरेटिंग सिस्टम। यह भी जानें कि कैसे हैक हो सकते हैं ATM, क्या होगा भारत पर असर :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
08-04-2014, 07:28 PM
http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2116_1.jpg

क्यों आसान है हैकिंग-

आज से माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए अपडेट देना बंद कर देगा, जिसे 2001 में रिलीज किया गया था। इसके बावजूद इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल अभी भी बहुत सारी कंपनियों में किया जा रहा है, क्योंकि सिस्टम अपग्रेडेशन में काफी पैसा खर्च होगा, जिसे बचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अपडेट बंद होते ही ATM में वायरस आसानी से जा सकते हैं और हैकर्स सिस्टम पर पूरा कंट्रोल कर सकते हैं।

कुछ समय पहले सैन फ्रैंसिस्को में कम्प्यूटर सिक्युरिटी को लेकर हुई एक कॉन्फ्रेंस में माइक्रोसॉफ्ट के डायरेक्टर टिमोथी रेन्स (Timothy Rains) ने कहा कि विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज विस्टा के सिक्युरिटी अपडेट्स का इस्तेमाल करके विंडोज XP पर हमले की संभावना 100 प्रतिशत है :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
08-04-2014, 07:31 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2118_2.jpg

भारत पर असर -

विंडोज XP सपोर्ट बंद होने के कारण भारतीय बैंकों पर भी असर पड़ सकता है। उसकी वजह ये है कि पेन ड्राइव के जरिए हैकिंग की यह तकनीक विंडोज XP पर काम करती है। बिजनेस स्टैंडर्ड के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में करीब 40 से 70 प्रतिशत बैंक ATM, XP प्लैटफॉर्म में काम करते हैं। विंडोज XP सपोर्ट बंद होते ही माइक्रोसॉफ्ट द्वारा सॉफ्टवेयर अपडेट बंद हो जाएगी और बैंक ATM हैक होने, बंद होने और बार-बार हैंग होने का खतरा बढ़ जाएगा। इससे यूजर्स के साथ-साथ बैंकों को भी नुकसान होगा :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
08-04-2014, 09:04 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2120_3.jpg

विंडोज 8.1 या विंडोज आर टी 8.1 के लिए -

Setting पर क्लिक करें और फिर change PC setting पर जाएं। इसके बाद PC and devices पर जाएं और फिर PC info पर क्लिक करें। इसके बाद Windows के नीचे देखें कि आप कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं।

विंडोज 8 या विंडोज आर टी 8 के लिए -

Start पर क्लिक करें और फिर Computer टाइप करें। Computer पर राइट क्लिक कर के Properties पर जाएं। वहां पर आप अपना Windows edition देख सकते हैं :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
08-04-2014, 09:08 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2123_4.jpg

विंडोज 7 और विंडोज विस्टा के लिए -

Start पर क्लिक करें और सर्च बॉक्स में कम्प्यूटर (Computer) टाइप करें। Computer पर राइट क्लिक करें और फिरProperties पर जाएं। Properties पर क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगी, जिसमें Window edition दिखेगा। वहां पर आप देख सकते हैं कि आपके कंप्यूटर में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है।

विंडोज एक्पी के लिए -

Start पर क्लिक करें और फिर run पर क्लिक करें। इसके बाद रन विंडो खुलेगी। इसमें टाइप करें winver और फिर enter दबाएं।

विंडोज एक्सपी से विंडोज 7 में कैसे अपग्रेड करें ? :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
10-04-2014, 04:47 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2124_5.jpg

विंडोज एक्सपी से विंडोज 7 में कैसे अपग्रेड करें ? -

अपने ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर को विंडोज एक्सपी से विंडोज 7 में अपग्रेड करने के लिए इन्स्टॉलेशन के दौरान Custom विकल्प पर क्लिक करें। कस्टम इन्स्टॉलेशन सामान्य इन्स्टॉलेशन से कठिन होता है, जिसकी वजह से आपको इसमें कुछ घंटों का समय भी लग सकता है।

क्या-क्या चाहिए? :

=> एक्सटर्नल हार्ड डिस्क- कम्प्यूटर का सारा डेटा एक्सटर्नल हार्ड डिस्क में कॉपी कर लें। इसके लिए ‘विंडो ईजी ट्रांसफर’ सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें, ताकि डेटा के साथ-साथ सारी सेटिंग का भी बैकअप तैयार हो जाए।

=> ऑरिजनल इन्स्टॉलेशन डिस्क या सेटअप फाइल्स :

स्टेप-1- यह बात सुनिश्चित कर लें कि आपका डिवाइस विंडोज 7 को सपोर्ट करता है। इसके लिए ‘विंडोज 7 अपग्रेड एडवाइजर’ डाउनलोड कर के इन्स्टॉल कर लें और उसे रन करें। उसमें आपको Start check का विकल्प मिलेगा, जिसे आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक रिपोर्ट खुल जाएगी, जो आपके कम्प्यूटर के साथ विंडोज 7 के सपोर्ट के बारे में बताएगी। इसके साथ ही यह सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम की वह कमियां भी बताएगा, जिन्हें दूर करना जरूरी है। इसमें इन्हें दूर करने का तरीका भी बताया जाएगा :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
10-04-2014, 04:50 PM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2126_6.jpg

विंडोज एक्सपी से विंडोज 7 में कैसे अपग्रेड करें ? -

स्टेप-2- इन्स्टॉलेशन प्रोसेस :

1-विंडोज 7 इन्स्टॉलेशन डिस्क को कम्प्यूटर में इनसर्ट करें। ऐसा करते ही सेटअप स्टार्ट हो जाएगा। अगर आपके पास विंडो 7 किसी पेनड्राइव में है तो फिर डेस्टनेशन फोल्डर में जाकर setup.exe पर डबल क्लिक करें।

2- Install Windows पेज पर Install now पर क्लिक करें और इसी क्रम में लाइसेंस टर्म को भी एक्सेप्ट कर लें।

3- इसके बाद Custom इन्स्टॉलेशन विकल्प को चुनें और आगे के निर्देशों को फॉलो करें।

4- विंडो 7 इन्स्टॉल होने के बाद विंडो ईजी ट्रांसफर सॉफ्टवेयर को रन करें, ताकि कम्प्यूटर की पुरानी सेटिंग फिर से कम्प्यूटर में चली जाए।

5- सेटिंग सिस्टम में इन्स्टॉल करने के बाद अपने प्रोग्राम को री इन्स्टॉल करें और साथ ही ड्राइवर्स को भी अपडेट कर लें :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
10-04-2014, 04:54 PM
http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2128_7.jpg

पेन ड्राइव के जरिए कैसे हैक किए जा सकते हैं XP ATM ? -

Chaos Computing Congress में बताई गई ट्रिक्स के मुताबिक ATM मशीन में पेन ड्राइव लगाकर उसे हैक करने का काम बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। इस काम के लिए पेन ड्राइव को ATM मशीन से जोड़ना होता है। पेन ड्राइव में पहले से ही एक मालवेयर प्रोग्राम (खास तरह का कम्प्यूटर वायरस जो सिस्टम में गड़बड़ी करने के लिए बनाया जाता है) होता है।


इस मालवेयर की मदद से 12 अंकों का कस्टम कोड मशीन में डाला जाता है। इसके बाद कम्प्यूटर प्रोग्राम अपना काम करना शुरू कर देता है। कोड डालने के तुरंत बाद ATM की स्क्रीन पर एक मैसेज दिखता है। इस मैसेज के दिखते ही ATM मशीन पर पूरी तरह से हैकर्स का कब्जा हो जाता है। मालवेयर प्रोग्राम की मदद से हैकर्स को यह भी पता चल जाता है कि ATM में कितने पैसे हैं और उन्हें कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है। यूरोपियन देशों में इस तरह की ATM हैकिंग बहुत तेजी से हो रही है :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
10-04-2014, 05:01 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2130_8.jpg

पेन ड्राइव के जरिए कैसे हैक किए जा सकते हैं XP ATM ? -

Extremetech में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक ATM मशीन जिन्हें हैक किया जा रहा है, वो विंडोज XP प्लैटफॉर्म पर काम करते हैं। यह बात सबसे घातक साबित हो सकती है। भारत में लगभग 40% ATM विंडोज XP प्लैटफॉर्म पर काम करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज सपोर्ट बंद करने के बाद सभी XP सिस्टम चाहे, वो घर में हों या फिर ATM या किसी और तरह का सिस्टम, सभी में विंडोज अपडेट बंद हो जाएंगे। पहले इंटरनेट से कनेक्ट करने के बाद ऑपरेटिंग सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से अपडेट आते रहते थे :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
10-04-2014, 05:02 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/08/2132_9.jpg

बंद हो सकते हैं ज्यादातर ATM -

पेन ड्राइव द्वारा ATM हैकिंग का यह तरीका सिर्फ विंडोज XP ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। XP के बंद होने से भले ही हैकिंग की ऐसी वारदात बंद हो जाए, लेकिन भारत में काम करने वाले हजारों ATM भी बंद हो सकते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, हैकिंग की इस तकनीक से यूजर्स के पिन कोड पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ता है। उनका पिन कोड हैकर्स के पास नहीं जाता है। इसलिए यूजर्स तो सुरक्षित हैं, लेकिन बैंक नहीं। फिर भी इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि हैकर्स के पास ATM हैकिंग के अलग-अलग तरीके हैं, जिनकी मदद से यूजर का पिन भी हैक किया जा सकता है :.........


दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Arya abhinav
11-04-2014, 07:33 PM
It is very useful

Dr.Shree Vijay
11-04-2014, 09:55 PM
it is very useful



प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक धन्यवाद.........

Dr.Shree Vijay
12-04-2014, 05:43 PM
http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/10/0637_16k.jpg

Dr.Shree Vijay
12-04-2014, 05:53 PM
http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/10/0643_3k.jpg




दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
21-04-2014, 05:07 PM
http://cdn.ndtv.com/tech/images/gadgets/nokia-windows-marketshare-india-635.jpg

Dr.Shree Vijay
05-05-2014, 11:23 PM
http://img.amarujala.com/2014/02/05/satya-nadella-52f1ceb016818_exlst.jpg

विंडोज एक्सपी यूजर्स के लिए खुशखबरी, मिली आपात राहत -
इमरजेंसी अपडेट :

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अभी भी विंडोज एक्सपी ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे लाखों यूजर्स को आपात राहत दी है। हाल ही में XP के इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में आए एक बग की समस्या दूर करने के लिए कंपनी ने इमरजेंसी अपडेट मुहैया कराई है। कंपनी पिछले महीने ही एक्सपी सपोर्ट बंद करने की घोषणा की थी।

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने उपभोक्ताओं को चेतावनी दी है कि इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर के माध्यम से हैकर आपके कंप्यूटर तक पहुँच सकता है।

इंटरनेट एक्सप्लोरर में मौजूदा कमी से हैकर को आसानी होती है कि वो एडमिन राइट्स ले लेता है और कंप्यूटर हैक कर सकता है। इंटरनेट एक्सप्लोरर की यह कमी इंटरनेट एक्सप्लोरर के छठे संस्करण से लेकर ग्यारहवें संस्करण तक में मौजूद है :.........


अमर उजाला के सौजन्य से :......... (http://www.amarujala.com/)

Dr.Shree Vijay
05-05-2014, 11:24 PM
http://img.amarujala.com/2014/03/08/windows-xp-531aacafe86e4_exlst.jpg

एक्सपी पर सबसे बड़ा हमला :

एक्सपी यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने यह आपात राहत उपलब्ध कराई है। दरअसल साइबरसिक्योरिटी फर्म फायरआइ ने चेतावनी दी थी हैकरों का एक समूह "ऑपरेशन क्लैडेस्टाइन फॉक्स" के नाम से चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर हमलों के लिए इस बग का इस्तेमाल कर रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने आठ अप्रैल को अपने 13 साल पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम एक्सपी को सपोर्ट देना बंद किया था। इसके बाद से एक्सपी पर हुआ यह सबसे बड़ा हमला है।

शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि वह विंडोज एक्सपी यूजर्स को कोई राहत नहीं दे पाएगी क्योंकि वह इसके लिए सपोर्ट बंद कर चुकी है। लेकिन गुरुवार को कंपनी ने इस बग को समाप्त करने के लिए अपने ऑटोमेटिक विंडोज अपडेट सिस्टम से अपडेट जारी करना शुरू कर दिया। कंपनी की प्रवक्ता ने कहा कि सभी यूजर्स को यह राहत उपलब्ध कराई जाएगी :.........


अमर उजाला के सौजन्य से :......... (http://www.amarujala.com/)

Dr.Shree Vijay
05-05-2014, 11:26 PM
http://img.amarujala.com/2014/04/15/ethical-hacking-534cf661f1dc4_exlst.jpg

कैसे हैक हो सकता है कंप्यूटर :

माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि हैकर "विशेष तौर पर बनाई गई वेबसाइट" की मदद से कमी का फायदा उठाने के फिराक में हैं।

हालांकि उन्हें वेबसाइट देखने के लिए उपयोगकर्ताओं को उकसाना होगा ताकि वे उपयोगकर्ता के कंप्यूटर तक पहुँच सके।

वे एक लिंक को ईमेल, मैसेज बॉक्स और अन्य माध्यमों से भेज कर भी यह कर सकते हैं। हालांकि किसी हैकर के पास वेबसाइट देखने के लिए "उपयोगकर्ताओं को बाध्य करने का कोई रास्ता" नहीं है। यदि किसी तरह से हैकर इसमें सफल होता है तो वह उपयोगकर्ता के कंप्यूटर पर अपना नियंत्रण कर सकता है :.........


अमर उजाला के सौजन्य से :......... (http://www.amarujala.com/)

Dr.Shree Vijay
06-05-2014, 07:05 PM
http://microsoftsupportnow.com/wp-content/uploads/2011/11/Microsoft-support10.jpg

Dr.Shree Vijay
13-05-2014, 12:20 PM
http://hindi.azizulhind.com/wp-content/uploads/2014/04/sed_xp_eol_01-300x237.jpg

bindujain
14-05-2014, 07:57 AM
अच्छी जानकारी है

Dr.Shree Vijay
14-05-2014, 11:44 AM
अच्छी जानकारी है



प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार.........

Dr.Shree Vijay
21-05-2014, 09:26 PM
http://farm1.static.flickr.com/93/208040900_d9a7e2ccdb_o.jpg



गोपाल अग्रवाल के सौजन्य से :......... (https://www.flickr.com/photos/gopal1035/)

Suraj Shah
23-05-2014, 08:57 PM
काम की जानकारिया.

dipu
01-06-2014, 03:53 PM
माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज xp इस्तेमाल करने वालों को राहत दे दी है. कंपनी एक बड़े वायरस से लड़ने के लिए अपने इंटरनेट एक्सप्लोरर ब्राउजर में आवश्यक अपडेट मुहैया करा रही है.
कंपनी को इस बात का पता चला कि ऑपरेटिंग सिस्टम में वायरस है तो उसने इससे फौरन निजात दिलाने के लिए कदम उठाया. साइबर सिक्योरिटी फर्म फायर आई ने चेतावनी दी थी कि हैकरों का एक ग्रुप वायरस अटैक की तैयारी में है. माइक्रोसॉफ्ट ने 8 अप्रैल को तेरह साल पुराने xp ऑपरेटिंग सिस्टम को हमेशा के लिए विदा कह दिया था . लेकिन आज भी लाखों लोग इसे इस्तेमाल कर रहे हैं. पहले तो कंपनी ने कहा था कि वह इसे इस्तेमाल करने वालों की कोई मदद नहीं करेगी. लेकिन अब उसने खुद वायरस को दूर करने के लिए कदम उठाया. कंपनी ने इसे ठीक करने का फैसला किया और सभी ग्राहकों की मदद करने का ऐलान किया.

खबर है कि फिल्हाल थोड़ी मशीनों पर ही हमला हुआ है. अब माइक्रोसॉफ्ट की कार्रवाई से कई ग्राहक पचड़े से बच गए हैं.

Dr.Shree Vijay
13-06-2014, 11:42 AM
http://farm1.static.flickr.com/79/208040637_4399c1ab5f_o.jpg



गोपाल अग्रवाल के सौजन्य से :......... (https://www.flickr.com/photos/gopal1035/)

Suraj Shah
21-06-2014, 06:51 PM
Nice Info...

Dr.Shree Vijay
23-06-2014, 09:25 PM
Nice Info...

:thanks:

Dr.Shree Vijay
15-07-2014, 12:21 PM
http://farm1.static.flickr.com/62/208040543_58a801b5d7_o.jpg



गोपाल अग्रवाल के सौजन्य से :......... (https://www.flickr.com/photos/gopal1035/)

Dr.Shree Vijay
09-09-2014, 10:00 PM
http://farm1.static.flickr.com/90/208040794_7b3638829a_o.jpg



गोपाल अग्रवाल के सौजन्य से :......... (https://www.flickr.com/photos/gopal1035/)

rafik
11-09-2014, 10:24 AM
Windows xp का अंत या फिर शुरूआत :iamconfused:


यार मै तो :laughlaugh::laughlaugh::laughlaugh::laughlaugh: मजाक कर रहा था !

सही में बहुत अच्छी जानकारी है !

Dr.Shree Vijay
11-09-2014, 11:50 AM
Windows xp का अंत या फिर शुरूआत :iamconfused:


यार मै तो :laughlaugh::laughlaugh::laughlaugh::laughlaugh: मजाक कर रहा था !

सही में बहुत अच्छी जानकारी है !


http://www.orkugifs.com/en/images/thanks-for-the-comment_1457.gif