PDA

View Full Version : आशा भोसले के मधुर गीत !


Hamsafar+
17-11-2010, 03:26 PM
आशा भोसले के मधुर गीत !

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=3466&stc=1&d=1289993187

Hamsafar+
17-11-2010, 03:27 PM
पद्म विभूषण से सम्मानित और 18 भाषाओं में 12,000 से ज्यादा गीत गा चुकीं आशा भोसले का सुरों का सफर अब भी जारी है। फिल्मोद्योग में छह दशक गुजारने के बावजूद आज भी उनकी आवाज में पहले जैसी ही ताजगी और खनक है। बहुत कम उम्र में ही अपनी गायकी का करियर शुरू करने वाली आशा ताई ने अलग-अलग तरह के गीत गाए हैं। हिंदी फिल्मोद्योग की मशहूर डांसर हेलन के लिए कई गीतों को आवाज देने के बाद उन्हें कैबरे गायिका कहा जाने लगा था।

बाद में 1957 में आई दिलीप कुमार-वैजंतीमाला अभिनीत फिल्म ‘नया दौर’ के ‘मांग के साथ तुम्हारा’ गीत ने उनकी कैबरे गायिका की छवि को तोड़ उन्हें बहुमुखी प्रतिभा वाली एक गायिका के रूप में स्थापित किया।

इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। प्रख्यात संगीतकार ओंकार प्रसाद नैयर (ओ. पी. नैयर) के संगीत निर्देशन में आशा ताई ने हिंदी सिनेमा को अविस्मरणीय गीतों का उपहार दिया। फिल्म ‘मेरे सनम’ का गाना ‘जाइए आप कहां जाएंगे’, इसी फिल्म का एक और गीत ‘ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा’, मो. रफी के साथ फिल्म ‘फागुन’ का युगल गीत ‘एक परदेशी मेरा दिल ले गया’, इसी फिल्म का एक और गाना ‘पिया पिया ना लागे मोरा जिया’, फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ का ‘आइए मेहरबान’ जैसे न जाने कितने गीत आशा ताई ने ओ. पी. नैयर के संगीत निर्देशन में गाए, जो आज भी संगीत प्रेमियों की जुबान पर हैं।

ओ. पी. नैयर के अलावा उन्होंने रवि, खय्याम, शंकर जयकिशन और आर. डी. बर्मन जैसे प्रख्यात संगीतकारों के साथ काम किया। बर्मन ने, जो बाद में उनके पति भी बने, उन्हें उनकी बड़ी बहन व मशहूर गायिका लता मंगेशकर की छांव से बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

आशा ताई ने बर्मन के साथ ‘दम मारो दम’ (हरे रामा, हरे कृष्णा), ‘मेरा कुछ सामान’ (इजाजत), ‘पिया तू अब तो आजा’ (कारवां) और ‘चुरा लिया है तुमने’ (यादों की बारात) जैसे सुरीले गीत दिए।

आशा कहती हैं, ‘पंचम (बर्मन) में यह अनूठा गुण था कि वह प्रत्येक कलाकार को सहज बना उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा लेते थे। वह जानते थे कि मैं गाने को किस तरह से अधिक असरदार बना सकती हूं।’

जब 80 के दशक में खैयाम के निर्देशन में ‘उमराव जान’ में उनके ‘दिल चीज क्या है’, ‘इन आंखों की मस्ती’ और ‘ये क्या जगह है दोस्तों’ जैसे गीतों से उन्*होंने अपनी गजल गायकी का बेहतरीन नमूना पेश किया। रोमांटिक गीत हो, मादकता भरे गीत हो, मुजरा हो या गजल हो, आशा ताई ने अपनी अद्भुत गायकी से सबमें जान डाल दी। यही वजह है कि 77 साल की उम्र में भी उनका फिल्मी तरानों का सफर जारी है।

Hamsafar+
17-11-2010, 03:31 PM
(1) जाइए आप कहां जाएंगे....

जाइये आप कहाँ जायेंगे
ये नज़र लौट के फिर आयेगी
दूर तक आप के पीछे पीछे
मेरी आवाज़ चली आयेगी
जाइये...

आपको प्यार मेरा याद जहाँ आयेगा
कोई काँटा वोही दामन से लिपट जायेगा...
जाइये...

जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेंगी कोई डाली मेरी बाहों की तरह...
जाइये...

देखिये चैन मिलेगा न कहीं दिल के सिवा
आपका कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा...
जाइये...

Movie: Mere Sanam
Singer(s): Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Mumtaz, Asha Parekh

Hamsafar+
17-11-2010, 03:39 PM
(2)मांग के साथ तुम्हारा...

माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार ...
माँग के साथ तुम्हारा मैंने, मांग लिया संसार
माँग के साथ तुम्हारा

दिल कहे दिलदार मिला, हम कहें हमें प्यार मिला ...
प्यार मिला हमें यार मिला, एक नया संसार मिला ...
आ ..., आस मिली अरमान मिला
ओ ..., जीने का सामान मिला
मिल गया एक सहारा, ओ ओ ओ ओ
माँग के साथ तुम्हारा ...

दिल जवां और रुत हंसीं, चल यूँही चल दें कहीं...
तू चाहे ले चल कहीं, तुझ पे है मुझको यकीं...
ओ ..., जान भी तू है दिल भी तू ही
आ ..., राह भी तू मंज़िल भी तू ही
और तू ही आस का तारा, ओ ओ ओ ओ
माँग के साथ तुम्हारा ..

Movie: Naya Daur
Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Sahir Ludhianvi
Actors/Actresses: Dilip Kumar, Vyjayantimala

Hamsafar+
17-11-2010, 03:50 PM
(3)‘ये है रेशमी जुल्फों का अंधेरा’

ये है रेशमी, ज़ुल्फ़ों का अन्धेरा ना घबराइये
जहाँ तक महक है मेरे गेसुओं की, चले आइये...

सुनिये तो ज़रा, जो हक़ीकत है कहते हैं हम
खुलते रुकते, इन रंगीं लबों की क़सम
जल उठेंगे दिये जुगनुओं की तरह ...
ये तबस्सुम तो फ़रमाइये,
ये है रेशमी ...

हाय क्या हँसी है, मर गये हम! अजी सुनती हो, तुम तो
कभी ऐसे नहीं हँसती हो हमारा क़त्ल करते वक़्त! खैर
हँसती होगी तो भी हमें क्या पता, बस एक नजर ही होश
उड़ा देती है, कि बस!!

लला ला ला, लर लर ला,
प्यासी, है नज़र, हां, ये भी कहने की है बात क्या
तुम हो मेहमां, तो ना ठहरेगी ये रात क्या
रात जाये रहें, आप दिल में मेरे ...
अरमां बन के रह जाइये,
ये है रेशमी ...

Movie: Mere Sanam
Singer(s): Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Pran, Mumtaz, Asha Parekh

Hamsafar+
17-11-2010, 07:47 PM
(4)‘एक परदेशी मेरा दिल ले गया’

इक परदेसी मेरा दिल ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया,
हाँ, इक...

कौन परदेसी तेरा दिल ले गया
मोटी मोटी अँखियों मे आँसू दे गया

ढूँढ रहे तुझे लाखों दिल वाले
कर दे ओ गोरी ज़रा आँखों से उजाले

आँखों का उजाला परदेसी ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया

मेरे परदेसिया की यही है निशानी
अँखियां बिलौर की शीशे की जवानी

ठण्डी ठण्डी आहों का सलाम दे गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया,
ओय, कौन...

ओहो, कौन परदेसी तेरा दिल ले गया...
उसको बुला दूँ सामने ला दूँ
क्या मुझे दोगी जो तुमसे मिला दूँ

जो भी मेरे पास था वो सब ले गया
जाते जाते मीठा मीठा ग़म दे गया

Movie: Phagun
Singer(s): Mohammad Rafi, Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Qamar Jalalabadi
Actors/Actresses: Madhubala, Bharat Bhushan

Hamsafar+
17-11-2010, 07:52 PM
(5) पिया पिया न लागे मोरा जिया...

पिया पिया न लागे मोरा जिया
आजा चोरी चोरी ये बैंयां गोरी गोरी
तड़प उठी रे तेरे प्यार को
पिया पिया ...

एक बन की कली मतवाली नगरी में आई खिलने
जंगल की मोरनी आई बागों के मोर से मिलने
मिलने हो मिलने, मोर से मिलने
हाय ... अपना बना ले सैंया हो
पिया पिया ...

ओ बाँके नैना वाले ओ परदेसी मतवाले
तू मुरली मुझे बना ले होंठों से हाय लगा ले
मुरली बना ले होंठों से लगा ले
हाय ... अपना बना ले सैंया हो
पिया पिया ...

Movie: Phagun
Singer(s): Asha Bhonsle
Music Director: O P Nayyar
Lyricist: Qamar Jalalabadi
Actors/Actresses: Madhuba

raju
30-10-2012, 08:48 AM
दम मारो दम - Dum Maaro Dum (Asha Bhosle)
Movie/Album: हरे रामा हरे कृष्णा (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: आशा भोंसले

दम मारो दम
मिट जाए ग़म
बोलो सुबह शाम
हरे कृष्णा हरे राम

दुनिया ने हमको दिया क्या
दुनिया से हमने लिया क्या
हम सब की परवाह करें क्यूँ
सबने हमारा किया क्या
दम मारो दम...

चाहे जियेंगे मरेंगे
हम ना किसी से डरेंगे
हमको ना रोके ज़माना
जो चाहेंगे हम करेंगे
दम मारो दम...

raju
30-10-2012, 08:49 AM
कजरा मुहब्बत वाला - Kajra Mohabbat Wala (Shamshad Begum, Asha Bhosle)
Movie/Album: किस्मत (1968)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: शमशाद बेगम, आशा भोंसले

कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे
लेकिन मैं तेरे पीछे
अपना बना ले मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
चढ़ती जवानी की ये पहली बहार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला, कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

मोटर न बंगला माँगूँ, झुमका न हार माँगूँ
दिल को जलाने वाले, दिल का क़रार माँगूँ
सैय्याँ बेदर्दी मेरे, थोड़ा सा प्यार माँगूँ
किस्मत बना दे मेरी, दुनिया बसा दे मेरी
कर ले सगाई मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

जब से है देखा तुझको, हो गए गुलाम तेरे
अपना बना ले गोरी, आएंगे काम तेरे
अपना ये जीवन सारा लिख देंगे नाम तेरे
कुर्ता ये जाली वाला, उसपर मोतियन की माला
कुर्ते ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे...

raju
30-10-2012, 08:49 AM
सपने में मिलती है - Sapne Mein Milti Hai (Satya, Asha, Suresh)
Movie/Album: सत्या (1998)
Music By: विशाल भारद्वाज
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले, सुरेश वाडेकर

सपने में मिलती है
ओ कुड़ी मेरी, सपने में मिलती है
सारा दिन घुँघटे में बंद गुड़िया सी
अँखियों में घुलती है

सपने में मिलता है
ओ मुण्डा मेरा, सपने में मिलता है
सारा दिन सड़कों पे खाली रिक्शे सा
पीछे-पीछे चलता है

कोरी है, करारी है
भून के उतारी है
कभी-कभी मिलती है
हो कुड़ी मेरी...

ऊँचा लम्बा कद है
चौड़ा भी तो हद है
दूर से दिखता है
ओ मुण्डा मेरा...
अरे देखने में तगड़ा है
जंगल से पकड़ा है
सींग दिखाता है
सपने में मिलता है...

पाजी है, शरीर है
घूमती लकीर है
चकरा के चलती है
सपने में मिलती है...

अरे कच्चे पक्के बेरों से
चोरी के शेरों से
दिल बहलाता है
रे मुण्डा मेरा...

हाय गोरा चिट्टा रंग है
चाँद का पलंग है
गोरा चिट्टा रंग है
चाँदनी में धुलती है
हो कुड़ी मेरी...

दूध का उबाल है
हँसी तो कमाल है
मोतियों में तुलती है
सपने में मिलती है...

नीम शरीफ़ों के
एंवें लतीफ़ों के क़िस्से सुनाता है
सपने में मिलता है...

raju
30-10-2012, 08:49 AM
तू तू है वही दिल - Tu, Tu Hai Wahi (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: ये वादा रहा (1982)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले

तू, तू है वही दिल ने जिसे अपना कहा
तू है जहाँ, मैं हूँ वहाँ
अब तो ये जीना, तेरे बिन है सज़ा
मिल जाएँ इस तरह, दो लहरें जिस तरह
फिर हो न जुदा, हाँ ये वादा रहा

मैं आवाज़ हूँ तो, तू है गीत मेरा
जहां से निराला मनमीत मेरा
मिल जाएँ इस तरह...

किसी मोड़ पे भी ना, ये साथ टूटे
मेरे हाथ से तेरा, दामन न छूटे
कभी ख्वाब में भी तू मुझसे न रूठे
मेरे प्यार की कोई खुशियाँ न लूटे
मिल जाएँ इस तरह...

तुझे मैं जहां की नज़र से चुरा लूँ
कहीं दिल के कोने में तुझको छुपा लूँ
कभी ज़िंदगी में पड़े मुश्किलें तो
मुझे तू संभाले, तुझे मैं संभालूँ
मिल जाएँ इस तरह...

raju
30-10-2012, 08:50 AM
जाइए आप कहाँ जायेंगे - Jaaiye Aap Kahan Jaenge (Asha Bhosle)
Movie/Album: मेरे सनम (1965)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

जाइए आप कहाँ जायेंगे
ये नजर लौट के फिर आएगी
दूर तक आप के पीछे, पीछे
मेरी आवाज चली जाएगी

आप को प्यार मेरा, याद जहाँ आएगा
कोई काँटा, वहीँ दामन से लिपट जायेगा
जाइए आप कहाँ...

जब उठोगे मेरी बेताब निगाहों की तरह
रोक लेगी कोई डाली मेरी बाँहों की तरह
जाइए आप कहाँ...

देखिये चैन मिलेगा ना कहीं दिल के सिवा
आपका कोई नहीं, कोई नहीं दिल के सिवा
जाइए आप कहाँ...

raju
30-10-2012, 08:50 AM
ये पर्दा हटा दो - Ye Parda Hata Do (Md.Rafi, Asha Bhosle)
Movie/Album: एक फूल दो माली (1969)
Music By: रवि
Lyrics By: प्रेम धवन
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

ये पर्दा हटा दो
ज़रा मुखड़ा दिखा दो
हम प्यार करने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
अरे हम तुम पे मरने वाले हैं कोई ग़ैर नहीं
ओ मजनूं के नाना
मेरे पीछे न आना
जा प्यार करने वाले तेरी ख़ैर नहीं
अरे ओ हमपे मरने वाले तेरी ख़ैर नहीं
ये पर्दा हटा दो...

शुक्र करो के पड़े नहीं है मेरी माँ के डंडे
एक हाथ में हो जाते अरमान तुम्हारे ठंडे
माँ को भी समझा दो
बस इतना बता दो
हम प्यार करने वाले...

जहाँ मिलें दो जवाँ नज़र होती तकरार वहीं है
दिल पर रख कर हाथ ये कह दो हमसे प्यार नहीं है
दिल की बातें दिलवाले नज़रों से ही पहचानते
लेकिन कुछ ऐसे हैं अनाड़ी जो ये भी नहीं जानते
ये पहले बताते
बारात ले के आते
हम प्यार करने वाले...

raju
30-10-2012, 08:50 AM
कतरा कतरा मिलती है - Katra Katra Milti Hai (Asha Bhonsle)
Movie/Album: इजाज़त (1988)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

कतरा कतरा मिलती है
कतरा कतरा जीने दो
ज़िंदगी है, बहने दो
प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो

कल भी तो कुछ ऐसा ही हुआ था
नींद में थी तुमने जब छुआ था
गिरते गिरते बाहों में बची मैं
सपने पे पाँव पड़ गया था
सपनों में बहने दो
प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो
कतरा कतरा मिलती है...

तुमने तो आकाश बिछाया
मेरे नंगे पैरों में ज़मीं है
बाकी भी तुम्हारी आरज़ू हो
शायद ऐसे ज़िन्दगी हंसीं है
आरज़ू में बहने दो
प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो
कतरा कतरा मिलती है...

हलके हलके कोहरे के धुंए में
शायद आसमां तक आ गयी हूँ
तेरी दोनों बाहों के सहारे
देखो कहाँ तक आ गयी हूँ
कोहरे में बहने दो
प्यासी हूँ मैं, प्यासी रहने दो
कतरा कतरा मिलती है...

raju
30-10-2012, 08:50 AM
मेरा कुछ सामान - Mera Kuch Saamaan (Asha Bhosle)
Movie/Album: इजाज़त (1988)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले

मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है
सावन के कुछ भीगे-भीगे दिन रखे हैं
और मेरे इक खत में लिपटी राख पड़ी है
वो राख बुझा दो, मेरा वो सामान लौटा दो
मेरा कुछ सामान...

पतझड़ में कुछ पत्तों के, गिरने की आहट
कानों में इक बार पहन के लौटाई थी
पतझड़ की वो शाख अभी तक कांप रही है
वो शाख गिरा दो, मेरा वो सामान लौटा दो

इक अकेली छतरी में जब आधे-आधे भीग रहे थे
आधे सूखे, आधे गीले, सुखा तो मैं ले आयी थी
गीला मन शायद बिस्तर के पास पड़ा हो
वो भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो

एक सौ सोलह चांद की रातें, एक तुम्हारे कांधे का तिल
गीली मेंहदी की खुशबू, झुठमूठ के शिकवे कुछ
झूठमूठ के वादे भी सब याद करा दूँ
सब भिजवा दो, मेरा वो सामान लौटा दो

एक इजाज़त दे दो बस, जब इसको दफ़नाऊँगी
मैं भी वहीं सो जाऊंगी, मैं भी वहीं सो जाऊंगी

raju
30-10-2012, 08:51 AM
राधा कैसे न जले - Radha Kaise Na Jale (Lagaan, Asha Bhosle, Udit Narayan)
Movie/Album: लगान (2001)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By:आशा भोंसले, उदित नारायण, वैशाली

मधुबन में जो कन्हैया किसी गोपी से मिले
कभी मुस्काये, कभी छेड़े, कभी बात करे
राधा कैसे न जले, राधा कैसे न जले
आग तनमन में लगे
राधा कैसे न जले, राधा कैसे न जले

मधुबन में भले कान्हा किसी गोपी से मिले
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले
किस लिये राधा जले, किस लिये राधा जले
बिना सोचे समझे
किस लिये राधा जले, किस लिये राधा जले

गोपियाँ तारे हैं, चाँद है राधा
फिर क्यों है उसको बिसवास (विश्वास) आधा
कान्हा जी का जो सदा इधर-उधर ध्यान रहे
राधा बेचारी फिर को अपने पे क्या मान रहे
गोपियाँ आनी-जानी हैं
राधा तो मन की रानी है
साँझ सखारे, जमुना किनारे
राधा राधा ही कान्हा पुकारे
बाहों के हार जो डाले कोई कान्हा के गले
राधा कैसे न जले...

मन में है राधे को कान्हा जो बसाये
तो कान्हा काहे को उसे न बताए
प्रेम की अपनी अलग, बोली अलग, भासा (भाषा) है
बात नैनों से हो, कान्हा की यही आसा (आशा) है
कान्हा के ये जो नैना हैं
जिनमें गोपियों के चैना हैं
मिली नजरिया, हुई बावरिया
गोरी गोरी सी कोई गुजरिया
कान्हा का प्यार किसी गोपी के मन में जो पले
किस लिये राधा जले, राधा जले, राधा जले
रधा कैसे न जले...

raju
30-10-2012, 08:51 AM
आ देखें ज़रा - Aa Dekhein Zara (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: रॉकी (1981)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले
आ देखें ज़रा किसमें कितना है दम
जम के रखना कदम मेरे साथिया
आ देखें ज़रा

आगे निकल आये हम वो पीछे रह गये
ऊपर चले आये हम वो नीचे रह गये
वो हमसे हारेंगे, हम बाज़ी मारेंगे
हम उनसे क्या हैं कम, नाचेंगे ऐसे हम
नाचेंगे ऐसे हम नाचेंगे वो क्या
आ देखें ज़रा...
सारे शहर में हमीं हैं हमसा कौन है

देखो इधर हम यहीं हैं हमसा कौन है
देखेंगे देखा है जादू क्या हैयारों से जलने का काँटों पे चलने का
काँटों पे चलने का क्या है फ़ायदा
आ देखें ज़रा...

raju
30-10-2012, 08:51 AM
मैं चली मैं चली - Main Chali Main Chali (Lata Mangeshkar, Asha Bhosle, Padosan)
Movie/Album: पड़ोसन (1968)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: राजिंदर कृषण
Performed By: लता मंगेशकर, आशा भोंसले

मैं चली मैं चली, देखो प्यार की गली
मुझे रोके न कोई, मैं चली मैं चली
न न ना मेरी जां, देखो जाना न वहाँ
कोई प्यार का लुटेरा, लूटे न मेरी जां
मैं चली मैं चली...

ये फ़िज़ा, ये हवा, ये नज़ारे, ये समां
अब प्यार न हुआ तो फिर कब होगा
कोई खेल तो नहीं, ये है प्यार मेरी जां
तुझे पता भी न चलेगा ये जब होगा
मैं चली मैं चली...

है दीवानी ये जवानी, कोई समझा ये क्या
कब रोकने से रुकते हैं दीवाने
तू है अभी नादां, ज़रा सोच मेरी जां
रोज़ आते नहीं दिन ऐसे मस्ताने
न न ना मेरी जां...

कहीं आँख ना मिली, कहीं दिल न लगा
तो ये प्यार का ज़माना किस काम आया
ओ ये रुत, ये घटा, बोलो सोचेगी क्या
जो किसी का न होठों पे नाम आया
मैं चली मैं चली...

raju
30-10-2012, 08:51 AM
कबके बिछड़े हुए - Kabke Bichhde Hue (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: लावारिस (1981)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

कबके बिछड़े हुए हम आज कहाँ आ के मिले
जैसे शम्मा से कहीं लौ ये झिलमिला के मिले
कबके बिछड़े हुए...
जैसे सावन से कहीं प्यासी घटा छा के मिले
कबके बिछड़े हुए...

बाद मुद्दत के रात महकी है
दिल धड़कता है साँस बहकी है
प्यार छलका है प्यासी आँखों से
सुर्ख़ होंठों पे आग दहकी है
महकी हवाओं में, बहकी फ़िज़ाओं में, दो प्यासे दिल यूँ मिले
जैसे मयकश कोई साक़ी से डगमगा के मिले
कबके बिछड़े हुए...

दूर शहनाई गीत गाती है
दिल के तारों को छेड़ जाती है
यूँ सपनों के फूल यहाँ खिलते हैं
यूँ दुआ दिल की रंग लाती है
बरसों के बेगाने, उल्फ़त के दीवाने, अनजाने ऐसे मिले
जैसे मनचाही दुआ बरसों आजमा के मिले
कबके बिछड़े हुए...

raju
30-10-2012, 08:52 AM
आज जाने की ज़िद ना करो - Aaj Jaane Ki Zid Na Karo (Farida Khannum, Asha Bhosle)
Music: राग यमन कल्याण
Lyrics By: फय्याज हाशमी
Performed By: फरीदा खानूम, आशा भोंसले

आज जाने की ज़िद न करो
यूँ ही पहलू में बैठे रहो
हाय मर जायेंगे
हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया न करो

तुम्ही सोचो ज़रा, क्यूँ न रोकें तुम्हें
जान जाती है जब, उठ के जाते हो तुम
तुमको अपनी क़सम जान-ए-जाँ
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की...

वक़्त की क़ैद में ज़िंदगी है मगर
चंद घड़ियाँ यही है जो आज़ाद हैं
इनको खोकर मेरी जान-ए-जाँ
उम्र भर ना तरसते रहो
आज जाने की...

कितना मासूम रंगीन है ये समां
हुस्न और इश्क़ की आज मेराज है
कल की किसको ख़बर जान-ए-जाँ
रोक लो आज की रात को
आज जाने की...

raju
30-10-2012, 08:52 AM
रोज़ रोज़ आँखों तले - Roz Roz Aankhon Tale (Asha Bhosle, Amit Kumar)
Movie/Album: जीवा (1986)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: आशा भोंसले, अमित कुमार

रोज़ रोज़ आँखों तले एक ही सपना चले
रात भर काजल जले, आँख में जिस तरह
ख़्वाब का दिया जले

जबसे तुम्हारी नाम की मिसरी होंठ लगायी है
मीठा सा ग़म है, और मीठी सी तन्हाई है
रोज़ रोज़ आँखों तले...

छोटी सी दिल की उलझन है, ये सुलझा दो तुम
जीना तो सीखा है मरके, मरना सिखा दो तुम
रोज़ रोज़ आँखों तले...

आँखों पर कुछ ऐसे तुमने ज़ुल्फ़ गिरा दी है
बेचारे से कुछ ख़्वाबों की नींद उड़ा दी है
रोज़ रोज़ आँखों तले...

raju
30-10-2012, 08:52 AM
उड़े जब-जब जुल्फें तेरी - Uden Jab Jab Zulfein Teri (Asha Bhosle, Md.Rafi)
Movie/Album: नया दौर (1957)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

उड़े जब-जब जुल्फें तेरी
कंवारियों का दिल मचले
कंवारियों का दिल मचले, जिन्द मेरिये
जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नज़र फिसले
तो कैसे ना नज़र फिसले, जिन्द मेरिये

रुत प्यार करन की आई
के बेरियों के बेर पाक गए
के बेरियों के बेर पक गए, जिन्द मेरिये
कभी डाल इधर भी फेरा
के तक-तक नैन थक गए
के तक-तक नैन थक गए, जिन्द मेरिये

उस गावूं पे सुवर कभी सजके
के जहाँ मेरा यार बस्ता
के जहाँ मेरा यार बस्ता, जिन्द मेरिये
पानी लेने के बहाने आजा
के तेरा मेरा इक रस्ता
के तेरा मेरा इक रस्ता, जिन्द मेरिये

तुझे चाँद के बहाने देखूं
तो छत पर आजा गोरिये
तू छत पर आजा गोरिये, जिन्द मेरिये
अभी छेड़ेंगे गली के सब लड़के
के चाँद बैरी छिप जाने दे
के चाँद बैरी छिप जाने दे, जिन्द मेरिये

तेरी चाल है नागन जैसी
री जोगी तुझे ले जायेंगे
री जोगी तुझे ले जायेंगे, जिन्द मेरिये
जाएँ कहीं भी मगर हम सजना
ये दिल तुझे दे जायेंगे
ये दिल तुझे दे जायेंगे, जिन्द मेरिये

raju
30-10-2012, 08:53 AM
अच्छा जी मैं हारी चलो - Achchha Ji Main Haari Chalo (Md.Rafi, Asha Bhosle)
Movie/Album: काला पानी (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले

अच्छा जी मैं हारी, चलो, मान जाओ ना
देखी सबकी यारी, मेरा दिल, जलाओ ना

छोटे से क़ुसूर पे, ऐसे हो खफ़ा
रूठे तो हुज़ूर थे, मेरी क्या खता
देखो दिल ना तोड़ो
छोड़ो हाथ छोड़ो
छोड़ दिया तो हाथ मलोगे, समझे?
अजी समझे!
अच्छा जी मैं हारी, चलो...

जीवन के ये रास्ते, लम्बे हैं सनम
काटेंगे ये ज़िंदगी, ठोकर खा के हम
ज़ालिम साथ देले
अच्छे हम अकेले
चार कदम भी चल न सकोगे, समझे?
हाँ समझे!
अच्छा जी मैं हारी, चलो...

जाओ रह सकोगे ना, तुम भी चैन से
तुम तो खैर लूटना जीने के मज़े
क्या करना है जी के
हो रहना किसी के
हम ना रहे तो याद करोगे, समझे?
समझे!
अच्छा जी मैं हारी, चलो...

raju
30-10-2012, 08:53 AM
हाल कैसा है जनाब का - Haal Kaisa Hai Janab Ka (Asha Bhosle, Kishore Kumar)
Movie/Album: चलती का नाम गाडी (1958)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

हाल कैसा है जनाब का
क्या खयाल है आपका
तुम तो मचल गये, ओ ओ ओ
यूँ ही फ़िसल गये, आ आ आ

बहकी, बहकी, चले है पवन, जो उड़े है तेरा आँचल
छोड़ो, छोड़ो, देखो-देखो गोरे-गोरे काले-काले बादल
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को संभालना
हाल कैसा है जनाब का...

पगली, पगली, कभी तूने सोचा रस्ते में गये मिल क्यों
पगले, पगले, तेरी बातों-बातों में धड़कता है दिल क्यों
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को संभालना
हाल कैसा है जनाब का...

कहो जी, कहो जी, रोज़ तेरे संग यूँ ही दिल बहलायें क्या
सुनो जी, सुनो जी, समझ सको तो खुद समझो बताएं क्या
कभी कुछ कहती है, कभी कुछ कहती है
ज़रा नज़र को सम्भालना
हाल कैसा है जनाब का...

raju
30-10-2012, 08:53 AM
खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे - Khullam Khulla Pyar Karenge (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: खेल खेल में (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

अरे देख रहे हैं
देखने दो
जल भी रहे हैं
तो जलने दो
खुली सड़क है बाबा
तो क्या हुआ भई
हाँ
तो हो जाए

खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों
प्यार हम करते हैं चोरी नहीं
मिल गए दिल ज़ोरा-ज़ोरी नहीं
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या
खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे...

ए, देख वो, इश्क़ छुप-छुप के फ़रमा रहे हैं
है, क्या मज़ा, दिल ही दिल में तो घबरा रहे हैं
लगता है दोनों पड़ोसी हैं वो
रिश्ता ही ऐसा है जाने भी दो
हम वो करेंगे दिल जो कहे...

ए, सुन ज़रा, ये भी जोड़ी है कैसी निराली
है, साथ क्या, पीछे लाला चले आगे लाली
दोनों में शायद बनती न हो
अपनी तरह इनमें छनती न हो
हम वो करेंगे दिल जो कहे...

ऐ, बोलो ना, प्यार का है ये दुश्मन ज़माना
अरे सुन, हाँ बता, सबको मिलता नहीं ये ख़ज़ाना
जिनको अजी ये ख़ज़ाना मिले
देख-देख उनको ये दुनिया जले
हम वो करेंगे जो दिल कहे...

raju
30-10-2012, 08:53 AM
जाने जां ढूंढता फिर रहा - Jaane Jaan Dhoondta Fir Raha (Asha Bhonsle, Kishore Kumar)
Movie/Album: जवानी दीवानी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोंसले

जाने जां ढूंढता फिर रहा हूँ तुम्हें रात दिन
मैं यहाँ से वहाँ
मुझको आवाज़ दो छुप गए हो सनम
तुम कहाँ, मैं यहाँ
तुम कहाँ, मैं यहाँ

ओ मेरे हमसफ़र, प्यार की राह पर
साथ चले, हम मगर, क्या खबर
रास्ते में कहीं, रह गए हमनशीं
तुम कहाँ...

दिल मचलने लगा, यूं ही ढलने लगा
रंग भरा, प्यार का, ये समां
आज ऐसे में बस, छोड कर चल दिए
तुम कहाँ...

पास हो तुम खड़े, मेरे दिल में छुपे
और मुझे, कुछ पता, ना चला
दिल में देखा नहीं, देखा सारा जहाँ
तुम कहाँ...

raju
30-10-2012, 08:54 AM
नहीं-नहीं अभी नहीं - Nahin Nahin Abhi Nahin (Asha Bhosle, Kishore Kumar)
Movie/Album: जवानी दीवानी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By:आशा भोंसले, किशोर कुमार

नहीं-नहीं, अभी नहीं, अभी करो इंतज़ार
नहीं-नहीं, कभी नहीं, मैं हूँ बेक़रार

मैं भी जवाँ, तू भी जवाँ
कमी है किस बात की
यहाँ आओ, ना घबराओ
रुत है मुलाक़ात की
नहीं-नहीं, कभी नहीं मत करो इनकार
नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा इंतज़ार

बड़े वो हो, तुम पिया
ज़िद क्यों नहीं छोड़ते
कलियों को, खिलने से
पहले नहीं तोड़ते
नहीं-नहीं, कभी नहीं चली जाएगी बहार
नहीं-नहीं, अभी नहीं थोड़ा इंतज़ार

raju
30-10-2012, 08:54 AM
दिल चीज़ क्या है - Dil Cheez Kya Hai (Asha Bhosle)
Movie/Album: उमराव जान (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: शहरयार
Performed By: आशा भोंसले

दिल चीज़ क्या है, आप मेरी जान लीजिये
बस एक बार मेरा कहा मान लीजिये

इस अंजुमन में आपको आना है बार-बार
दीवार-ओ-दर को गौर से पहचान लीजिये
दिल चीज़ क्या है...

माना के दोस्तों को नहीं दोस्ती का पास
लेकिन ये क्या के गैर का अहसान लीजिये
दिल चीज़ क्या है...

कहिये तो आसमां को ज़मीं पर उतार लाएं
मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिये
दिल चीज़ क्या है...

raju
30-10-2012, 08:54 AM
इन आँखों की मस्ती के - In Aankhon Ki Masti Ke (Asha Bhosle)
Movie/Album: उमराव जान (1981)
Music By: खय्याम
Lyrics By: शहरयार
Performed By: आशा भोंसले

इन आँखों की मस्ती के मस्ताने हज़ारों हैं
इन आँखों से वाबस्ता अफ़साने हज़ारों हैं

इक तुम ही नहीं तन्हाँ, उल्फ़त में मेरी रुसवा
इस शहर में तुम जैसे दीवाने हज़ारों हैं
इन आँखों की...

इक सिर्फ़ हम ही मय को, आँखों से पिलाते हैं
कहने को तो दुनिया में मयख़ाने हज़ारों हैं
इन आँखों की...

इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ को, आँधी से डराते हो
इस शम्म-ए-फ़रोज़ाँ के परवाने हज़ारों हैं
इन आँखों की...

raju
30-10-2012, 08:54 AM
ये लड़का हाय अल्लाह - Ye Ladka Haay Allah (Md.Rafi, Asha Bhosle)
Movie/Album: हम किसी से कम नहीं (1977)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

ये लड़का हाय अल्लाह कैसा है दीवाना
कितना मुश्क़िल है तौबा इसको समझाना
के धीरे-धीरे दिल बेक़रार होता है
होते, होते, होते, प्यार होता है

हमने तो इतना देखा, हमने तो इतना सीखा
दिल का सौदा होता है सौदा ज़िन्दगी का
मिलते ही कैसे कोई होता है दीवाना
कितना मुश्क़िल है...

हो सकता है देखो न, समझो मिट्टी को सोना
पल भर का हँसना हो जाए जीवन भर का रोना
देखो जल्दी में कभी दिल को न लगाना
कितना मुश्क़िल है...

भोली हो तुम क्या जानो, अब भी मुझको पहचानो
सपना तुम्हारा मैं हूँ, मानो या न मानो
देखो नादानी से मुझे न ठुकराना
नहीं तो गाती ही रहोगी ये तराना
के धीरे-धीरे दिल...

raju
30-10-2012, 08:55 AM
आओ ना गले लगालो ना - Aao Na Gale Laga Lo Na (Asha Bhosle)
Movie/Album: मेरे जीवन साथी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले

आओ ना, गले लगालो ना, लगी बुझा दो ना
ओ जाने जा
तुमने जो, अगन लगायी है, तो छूके देखो ना, कहाँ-कहाँ
देखो, सीने में कैसी, हलचल मची है
ओ साजना

कैसे शर्मीले हो जानी
आजा, आजा, आजा ना लहरा के
दुनिया से डरते हो तो मैं
सारे दीपक आई हूँ बुझा के
अब तो, नहीं कोई, एक तुम हो एक हम
आओ ना...

बहकी, मैं बहकी, मैं बहकी
साजन कस लो इन बाँहों का घेरा
मन ही ना तरसे मिलन के
दिलबर प्यासा-प्यासा तन भी मेरा
मुझको इन बाँहों में ले लो ना सनम
आओ ना...

raju
30-10-2012, 08:55 AM
एक मैं और एक तू - Ek Main Aur Ek Tu (Kishore Kumar, Asha Bhosle)
Movie/Album: खेल खेल में (1975)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलशन बावरा
Performed By: किशोर कुमार, आशा भोसले

एक मैं और एक तू, दोनों मिले इस तरह
और जो तन-मन में हो रहा है, ये तो होना ही था

यूँ नहीं, मिलते हैं यार, यार से
दे मुझे, प्यार का जवाब प्यार से
धड़कनें हुईं जवाँ, वक़्त भी है मेहरबाँ
फिर ये कैसी दूरियाँ
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...

दूरियाँ, वक़्त आने पे मिटायेंगे
एक दिन, इतना पास-पास आयेंगे
इंतज़ार तब तलक, बेक़रार तब तलक
यूँ ही प्यार तब तलक
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...

दिल लगी, बन गयी है दिल की लगी
ज़िन्दगी, नाम है इसी का ज़िन्दगी
खेल-खेल में सनम, आ गये जहाँ पे हम
रोक ले वहीं कदम
बोलो बोलो..
एक मैं और एक तू...

raju
30-10-2012, 08:55 AM
अभी ना जाओ छोड़कर - Abhi Na Jaao Chhodkar (Md.Rafi, Asha Bhosle)
Movie/Album: हम दोनों (1961)
Music By: जयदेव
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोसले

अभी ना जाओ छोड़कर, के दिल अभी भरा नहीं

अभी-अभी तो आई हो, अभी-अभी तो
अभी-अभी तो आई हो, बहार बन के छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले
ये शाम ढल तो ले ज़रा, ये दिल सम्भल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...

सितारे झिलमिला उठे, चराग़ जगमगा उठे
बस अब न मुझको टोकना, न बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गई अभी, तो जा न पाऊँगी कभी
यही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी नहीं भरा
जो खत्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं
अभी नहीं, अभी नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं
अभी ना जाओ छोड़कर...

अधूरी आस छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी, तो किस तरह निभाओगी
कि ज़िंदगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मक़ाम आएंगे, जो हमको आज़माएंगे
बुरा न मानो बात का, ये प्यार है गिला नहीं
हाँ, यही कहोगे तुम सदा, के दिल अभी भरा नहीं
हाँ, दिल अभी भरा नहीं, नहीं नहीं नहीं नहीं

raju
30-10-2012, 08:55 AM
मुड़-मुड़ के ना देख - Mud-Mud Ke Na Dekh (Manna Dey, Asha Bhosle)
Movie/Album: श्री ४२० (1955)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: आशा भोंसले, मन्ना डे

मुड़-मुड़ के न देख, मुड़-मुड़ के
ज़िंदगानी के सफ़र में तू अकेला ही नहीं है
हम भी तेरे हमसफ़र हैं

आये गये मंज़िलों के निशाँ
लहरा के झूमा झुका आसमाँ
लेकिन रुकेगा न ये कारवाँ
मुड़-मुड़ के न देख...

नैनों से नैना जो मिला के देखे
मौसम के साथ मुस्कुरा के देखे
दुनिया उसी की है जो आगे देखे
मुड़-मुड़ के न देख...

दुनिया के साथ जो बदलता जाये
जो इसके साँचे में ही ढलता जाये
दुनिया उसी की है जो चलता जाये
मुड़-मुड़ के न देख...

raju
30-10-2012, 08:56 AM
रात बाकी बात बाकी - Raat Baaki Baat Baaki (Asha Bhosle, Bappi Lahiri)
Movie/Album: नमक हलाल (1982)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अनजान
Performed By: आशा भोंसले, बप्पी लाहिरी

रात बाकी, बात बाकी
होना है जो हो जाने दो
सोचो ना देखो तो
देखो हाँ जाने-जां
मुझे प्यार से

कश्ती जवां दिल की तूफां से टकरा गयी
मंज़िल मोहब्बत की अब तो करीब आ गयी
आ देखले, है क्या मज़ा
दिल हार के
रात बाकी...

आगाज़ ये है तो अंजाम होगा हसीं
दीवाने परवाने मरने से डरते नहीं
आ दिलरुबा, खुल के ज़रा
मिल यार से
रात बाकी...

raju
30-10-2012, 08:56 AM
नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी - Nanhe Munne Bachche Teri (Asha Bhosle, Md.Rafi)
Movie/Album: बूट पॉलिश (1954)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: आशा भोंसले, मो.रफ़ी

नन्हें मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
हमने किस्मत को बस में किया है

भोली-भाली मतवाली आँखों में क्या है
आँखों में झूमे उम्मीदों की दिवाली
आने वाली दुनिया का सपना सजा है
नन्हें मुन्ने...

भीख में जो मोती मिले लोगे या न लोगे
ज़िन्दगी के आंसुओं का बोलो क्या करोगे
भीख में जो मोती मिले तो भी हम न लेंगे
ज़िन्दगी के आंसुओं की माला पहनेंगे
मुश्किलों से लड़ते-फिरते जीने में मज़ा है
नन्हें मुन्ने...

हमसे न छुपाओ बच्चों हमें तो बताओ
आने वाली दुनिया कैसी होगी समझाओ
आने वाली दुनिया में सबके सर पे ताज होगा
न भूखों की भीड़ होगी, न दुखों का राज होगा
बदलेगा ज़माना ये सितारों पे लिखा है
नन्हें मुन्ने...

raju
30-10-2012, 08:56 AM
लेके पहला-पहला प्यार - Leke Pehla Pehla Pyar (Shamshad Begum)
Movie/Album: सी.आई.डी. (1956)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: शमशाद बेगम, आशा भोंसले, मो.रफ़ी

लेके पहला-पहला प्यार
भर के आँखों में खुमार
जादू नगरी से आया है कोई जादूगर

उसकी दीवानी हाय कहूँ कैसे हो गई
जादूगर चला गया मैं तो यहाँ खो गई
नैना जैसे हुए चार
गया दिल का क़रार
जादू नगरी से...

तुमने तो देखा होगा उसको सितारों
आओ ज़रा मेरे संग मिल के पुकारो
दोनों हो के बेक़रार
ढूँढे तुझको मेरा प्यार
जादू नगरी से...

जब से लगाया तेरे प्यार का काजल
काली-काली बिरहा की रतियां हैं बेकल
आजा मन के श्रृंगार
करे बिन्दिया पुकार
जादू नगरी से...

मुखड़े पे डाले हुए ज़ुल्फ़ों की बदली
चली बलखाती कहाँ रुक जा ओ पगली
नैनों वाली तेरे द्वार
ले के सपने हज़ार
जादू नगरी से...

चाहे कोई चमके जी चाहे कोई बरसे
बचना है मुश्किल पिया जादूगर से
देगा ऐसा मन्तर मार
आखिर होगी तेरी हार
जादू नगरी से...

सुन-सुन बातें तेरी गोरी मुस्काई रे
आई-आई देखो-देखो आई हँसी आई रे
खेले होठों पे बहार
निकला गुस्से से भी प्यार
जादू नगरी से...

raju
30-10-2012, 08:57 AM
आइये मेहरबाँ - Aaiye Meherbaan (Asha Bhosle)
Movie/Album: हावड़ा ब्रिज (1958)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: आशा भोसले

आइये मेहरबाँ, बैठिये जाने-जाँ
शौक़ से लीजिये जी, इश्क की इम्तहाँ

कैसे हो तुम नौजवाँ, इतने हसीं महमाँ
कैसे करूँ मैं बयाँ, दिल की नहीं है ज़ुबाँ
आइये मेहरबाँ...

देखा मचल के जिधर, बिजली गिरा दी उधर
किसका जला आशियाँ, बिजली को ये क्या खबर
आइये मेहरबाँ...

raju
30-10-2012, 08:57 AM
आओ हुज़ूर तुमको - Aao Huzoor Tumko (Asha Bhosle)
Movie/Album: किस्मत (1968)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: आशा भोसले

हमसे रौशन हैं चाँद और तारे
हमको दामन समझिये ग़ैरत का
उठ गये हम अगर ज़माने से
नाम मिट जायेगा मुहब्बत का
दिल है नाज़ुक कली से फूलों से
ये न टूटे ख़याल रखियेगा
और अगर आप से यह टूट गया
जान-ए-जां इतना ही समझीयेगा
क्या?
फिर कोई बाँवरी मुहब्बत की
अपनी ज़ुल्फ़ें नहीं सँवारेगी
आरती फिर किसी कन्हैया की
कोई राधा नहीं उतारेगी

आओ हुज़ूर तुमको, सितारों में ले चलूँ
दिल झूम जाए ऐसी, बहारों में ले चलूँ

हमराज़ हमख़याल तो हो, हमनज़र बनो
तय होगा ज़िंदगी का सफ़र, हमसफ़र बनो
चाहत के उजले-उजले नज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम...

लिख दो किताब-ए-दिल पे कोई, ऐसी दास्तां
जिसकी मिसाल दे न sakein, सातों आसमां
बाहों में बाहें डाले, हज़ारों में ले चलूँ
दिल झूम...

raju
30-10-2012, 08:57 AM
दो लफ़्ज़ों की है - Do Lafzon Ki Hai (Asha Bhonsle, Sharad Kumar)
Movie/Album : द ग्रेट गैम्बलर (1979)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : आनंद बक्षी
Performed By : आशा भोंसले, शरद कुमार, अमिताभ बच्चन

दो लफ़्ज़ों की है, दिल की कहानी
या है मोहब्बत, या है जवानी

दिल की बातों का, मतलब न पूछो
कुछ और हमसे, बस अब न पूछो
जिसके लिये है, दुनिया दीवानी
या है मोहब्बत...

ये कश्ती वाला, क्या गा रहा था
कोई इसे भी, याद आ रहा था
इससे पुरानी, यादें पुरानी
या है मोहब्बत...

इस ज़िंदगी के, दिन कितने कम है
कितनी है ख़ुशियाँ, और कितने ग़म हैं
लग जा गले से, रुत है सुहानी
या है मोहब्बत...

raju
30-10-2012, 08:58 AM
संसार है इक नदिया - Sansar Hai Ik Nadiya (Mukesh, Asha)
Movie/Album : रफ़्तार (1975)
Music By : सोनिक-ओमी
Lyrics By : अभिलाष
Performed By : मुकेश, आशा भोंसले

संसार है इक नदिया, दुःख-सुख दो किनारे हैं
ना जाने कहाँ जाएँ, हम बहते धारे हैं

चलते हुए जीवन की, रफ़्तार में इक लय है
इक राग में एक सुर में, सँसार की हर शय है
इकतार पे गर्दिश में, ये चाँद सितारे हैं
ना जाने...

धरती पे अम्बर की, आँखों से बरसती है
इक रोज़ यही बूँदें, फिर बादल बनती हैं
इस बनने बिगड़ने के, दस्तूर में सारे हैं
ना जाने...

कोई भी किसी के लिए, अपना न पराया है
रिश्तों के उजाले में, हर आदमी साया है
कुदरत की भी देखो तो, ये खेल निराले हैं
ना जाने...

है कौन वो दुनिया में, ना पाप किया जिसने
बिन उलझे काँटों से, हैं फूल चुने किसने
बेदाग नहीं कोई, यहाँ पापी सारे हैं
ना जाने...

raju
30-10-2012, 08:58 AM
तुम जियो हज़ारों साल - Tum Jiyo Hazaron Saal (Asha Bhonsle)
Movie/Album : सुजाता (1959)
Music By : एस.डी.बर्मन
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : आशा भोंसले

तुम जियो हज़ारों साल
साल के दिन हों पचास हज़ार

सूरज रोज़ आता रहे, रोज़ गाता रहे
लेके किरणों के मेले
पलछिन, कलियाँ गिन, गिन तेरा हर दिन
तब तक रंगों से खेलें
रंग जब तक बाकी है बहारों में
तुम जियो...

यहाँ-वहां, शाम हो चाहे जहाँ
यूँ ही झूमे शमा, सुन के तुम्हारी बातें
प्यार लिए, चाँद का टिका लिए
यूँ ही जुगनू लिए, चमके तुम्हारी रातें
नूर जब तक बाकी है सितारों में
तुम जियो...

raju
30-10-2012, 08:58 AM
तुमसे मिल के ऐसा लगा - Tumse Mil Ke Aisa Laga (Suresh Wadkar, Asha Bhonsle)
Movie/Album : परिंदा (1989)
Music By : आर.डी.बर्मन
Lyrics By : खुर्शीद हल्लौरी
Performed By : सुरेश वाडकर, आशा भोंसले

तुमसे मिल के ऐसा लगा
तुमसे मिल के अरमां हुए पूरे दिल के
ऐ मेरी जान-ए-वफ़ा
तेरी मेरी, मेरी तेरी इक जान है
साथ तेरे रहेंगे सदा
तुमसे न होंगे जुदा

मेरे सनम, तेरी कसम
छोड़ेंगे अब ना ये हाथ
ये ज़िन्दगी, गुजरेगी अब
हमदम तुम्हारे ही साथ
अपना ये वादा रहा
तुमसे न होंगे जुदा
तुमसे मिल के...

मैंने किया, है रात दिन
बस तेरा ही इंतज़ार
तेरे बिना, आता नहीं
इक पल मुझे अब करार
हमदम मेरा मिल गया
हम तुम (अब हम) ना होंगे जुदा
तुमसे मिल के...

raju
30-10-2012, 08:58 AM
यार बिना चैन कहाँ रे - Yaar Bina Chain Kahan Re (Bappi Lahiri, Asha Bhonsle)
Movie/Album : साहेब (1985)
Music By : बप्पी लाहिरी
Lyrics By : अनजान
Performed By : बप्पी लाहिरी, आशा भोंसले

यार बिना चैन कहाँ रे
सोना नहीं चाँदी नहीं यार तो मिला
अरे प्यार कर ले

कोई नया सपना निगाहों में तो है
कोई नया साथी नयी राहों में तो है
दिल जो मिलेंगे तकदीर बनेगी
जिंदगी की नयी तस्वीर बनेगी
प्यार में ये दिल बेक़रार कर ले
यार बिना चैन...

यार हमें पैसा नहीं प्यार चाहिए
कोई मनचाहा दिलदार चाहिए
हीरे मोतियों से जहाँ दिल ना तुले
सपनों का ऐसा संसार चाहिए
ये भी होगा थोड़ा इंतज़ार कर ले
यार बिना चैन...

raju
30-10-2012, 08:59 AM
ये है रेशमी जुल्फों - Ye Hai Reshmi Zulfon (Asha Bhonsle)
Movie/Album : मेरे सनम (1965)
Music By : ओमकार प्रसाद नैय्यर
Lyrics By : मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By : आशा भोंसले

ये है रेशमी जुल्फों का अँधेरा न घबराइए
जहाँ तक महक है मेरे केसुओं की चले आइये

सुनिए तो ज़रा, जो हकीक़त है कहते हैं हम
खुलते रुकते इन रंगीं लबों की कसम
जल उठेंगे दिये जुगनुओं की तरह
जी तबस्सुम तो फरमाइए

प्यासी है नज़र, ये भी कहने की है बात क्या
तुम हो मेहमां, तो न ठहरेगी ये रात क्या
रात जाए रहे, आप दिल में मेरे
अरमां बन के रह जाईये

raju
30-10-2012, 08:59 AM
ना तो कारवां की तलाश है - Naa To Karwaan Ki Talash Hai
Movie/Album : बरसात की रात
Music By : रोशन
Lyrics By : साहिर लुधियानवी
Performed By : मो.रफी, मन्ना डे, बतिश, आशा भोंसले और सुधा मल्होत्रा

ना तो कारवां की तलाश है, ना तो हमसफ़र की तलाश है
मेरे शौक़-ऐ-खाना ख़राब को, तेरी रहगुज़र की तलाश है

मेरे नामुराद जूनून का है इलाज कोई तो मौत है
जो दावा के नाम पे ज़हर दे उसी चारागार की तलाश है

तेरा इश्क है मेरी आरजू, तेरा इश्क है मेरी आबरू
दिल इश्क जिस्म इश्क है और जान इश्क है
ईमान की जो पूछो तो ईमान इश्क है
तेरा इश्क है मेरी आरजू, तेरा इश्क है मेरी आबरू
तेरा इश्क मैं कैसे छोड़ दूँ, मेरी उम्र भर की तलाश है

जांसोज़ की हालत को जांसोज़ ही समझेगा
मैं शमा से कहता हूँ महफिल से नहीं कहता क्योंकि
ये इश्क इश्क है इश्क इश्क, ये इश्क इश्क है इश्क इश्क

सहर तक सबका है अंजाम जल कर ख़ाक हो जाना
भरी महफिल में कोई शमा या परवाना हो जाए क्योंकि
ये इश्क इश्क है इश्क इश्क, ये इश्क इश्क है इश्क इश्क

वहशत-ऐ-दिल रस्म-ओ-दीदार से रोकी न गई
किसी खंजर, किसी तलवार से रोकी न गई
इश्क मजनू की वो आवाज़ है जिसके आगे
कोई लैला किसी दीवार से रोकी ना गई, क्योंकि
ये इश्क इश्क है इश्क इश्क, ये इश्क इश्क है इश्क इश्क

वो हंसके अगर मांगे तो हम जान भी दे दें,
हाँ ये जान तो क्या चीज़ है ईमान भी दे दें क्योंकि
ये इश्क इश्क है इश्क इश्क, ये इश्क इश्क है इश्क इश्क

नाज़-ओ-अंदाज़ से कहते हैं की जीना होगा
ज़हर भी देते हैं तो कहते हैं की पीना होगा
जब मैं पीता हूँ तो कहते हैं की मरता भी नहीं
जब मैं मरता हूँ तो कहते हैं की जीना होगा
ये इश्क इश्क है इश्क इश्क, ये इश्क इश्क है इश्क इश्क

मज़हब-ऐ-इश्क की हर रस्म कड़ी होती है
हर कदम पर कोई दीवार खड़ी होती है
इश्क आजाद है, हिंदू ना मुसलमान है इश्क
आप ही धर्म है और आप ही ईमान है इश्क
जिससे आगाह नहीं शेख-ओ-बरहामन दोनों,
उस हकीकत का गरजता हुआ ऐलान है इश्क

इश्क ना पूछे दीन धर्म नु, इश्क ना पूछे जातां
इश्क दे हाथों गरम लहू विच, डूबियाँ लाख बराताँ के
ये इश्क इश्क है इश्क इश्क, ये इश्क इश्क है इश्क इश्क

राह उल्फत की कठिन है इसे आसान ना समझ
ये इश्क इश्क है इश्क इश्क, ये इश्क इश्क है इश्क इश्क

बहुत कठिन है डगर पनघट की
अब क्या भर लाऊं मैं जमुना से मटकी
मैं जो चली जल जमुना भरन को
देखो सखी जी मैं जो चली जल जमुना भरन को
नंदकिशोर मोहे रोके झाडों तो
क्या भर लाऊं में जमुना से मटकी
अब लाज राखो मोरे घूंघट पट की

जब जब कृष्ण की बंसी बाजी, निकली राधा सज के
जान अजान का मान भुला के, लोक लाज को तज के
जनक दुलारी बन-बन डोली, पहन के प्रेम की माला
दर्शन जल की प्यासी मीरा पी गई विष का प्याला
और फिर अरज करी के
लाज राखो राखो राखो, लाज राखो देखो देखो,
ये इश्क इश्क है इश्क इश्क, ये इश्क इश्क है इश्क इश्क

अल्लाह रसूल का फरमान इश्क है
याने हफीज इश्क है, कुरान इश्क है
गौतम का और मसीह का अरमान इश्क है
ये कायनात जिस्म है और जान इश्क है
इश्क सरमद, इश्क ही मंसूर है
इश्क मूसा, इश्क कोहिनूर है
खाक को बुत, और बुत को देवता करता है इश्क
इम्तहान ये है के बन्दे को खुदा करता है इश्क

हाँ इश्क इश्क तेरा इश्क इश्क

aspundir
01-11-2012, 12:03 AM
बहुत ही सुन्दर

Ranveer
04-11-2012, 08:38 PM
आशा भोंसले का एक भोजपुरी गीत मुझे बहुत पसंद हैं ....उसके बोल हैं -

हंस के देखss , तू एक बेरिया
हम मरी मरी जाइब तोहार किरिया ....
(फिल्म - बलम परदेसिया )