PDA

View Full Version : जाने नरेन्द्र मोदी के इस रूप को :.........


Dr.Shree Vijay
27-04-2014, 10:47 PM
मोदी को भी है जशोदाबेन से अलग होने का दुख,
'प्रेम के नाम' कविता में बयां किया अपना दर्द :.........

http://3.bp.blogspot.com/-0poadPKWLbw/UduKBLKuXjI/AAAAAAAABd0/4Ns-D1ajgOY/s1600/modi+ji.jpg

Dr.Shree Vijay
27-04-2014, 10:52 PM
मोदी को भी है जशोदाबेन से अलग होने का दुख,
'प्रेम के नाम' कविता में बयां किया अपना दर्द :.........

http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/27/0609_modi.jpg

जयपुर :
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी अपनी पत्नी जशोदाबेन के मुद्दे पर पिछले कई सालों से चुप थे। लेकिन वडोदरा से नामांकन दाखिल करने के दौरान उन्होंने पहली बार हलफनामे में जशोदाबेन का नाम पत्नी वाले कॉलम में लिखा था। इसके बाद से ही वह विरोधियों के निशाने पर हैं। उन पर पतिधर्म नहीं निभाने और निष्ठुर होने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन मोदी द्वारा लिखी गई एक कविता यह दिखाती है कि उन्हें भी जशोदाबेन से अलग होने का दुख था। यह कविता उनके बिछोह का अहसास कराती है। कविता का शीर्षक है- 'प्रेम के नाम।'

दरअसल, 'अ जर्नी' (एक सफर) नाम से मोदी का एक कविता संग्रह आया है जिसमें 'प्रेम के नाम' कविता है। यह संग्रह फिलहाल अंग्रेजी में है और इसका हिंदी संस्करण दो हफ्ते में आएगा। लेकिन भास्कर के पास हिंदी संस्करण की एक प्रति है। वैसे सारी कविताएं मूलत: गुजराती में हैं। 'प्रेम के नाम' में मोदी ने यह समझाने की कोशिश की है कि पत्नी से बिछोह ने उनके जीवन को किस तरह झकझोर कर रख दिया।

कविता संग्रह का कवर जयपुर की रचिता राक्यान ने डिजाइन किया है। इस संग्रह में 67 कविताएं हैं, जो मोदी के ऐसे पक्ष को सामने लाती है, जो कट्टरता से परे, मानव प्रेम से भरा हुआ है :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
27-04-2014, 10:58 PM
मोदी को भी है जशोदाबेन से अलग होने का दुख,
'प्रेम के नाम' कविता में बयां किया अपना दर्द :.........

http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/27/0047_42.jpg

पत्नी के बारे में मोदी की आत्मस्वीकृति :

जिन क्षणों में मुझे तुम्हारे होने का अहसास हुआ है
मेरे दिमाग के शांत हिमालयी जंगल में
एक वन अग्नि धधक रही है
गंभीरता से उठती हुई।
जब मैं अपनी आंखें तुम पर रखता हूं
मेरे मस्तिष्क की आंख में एक पूर्ण चंद्रमा उदय होता है
और मैं संपूर्ण पुष्पित चंदन के वृक्ष से झरती महक से भर जाता हूं
और तब जब आखिरी बार हम मिले थे
मेरे होने का पोर-पोर एक अतुलनीय महक से भर गया था।
हमारे अलगाव ने
मेरे जीवन के आनंद के सभी शिखरों को पिघला दिया था
और सारी महक दहकती ज्वाला में बदल गई थी
जो मेरी देह को झुलसाती है और
मेरे सपनों को राख में बदल देती है
पूर्ण चंद्रमा नदी के किसी सुदूर तट पर बैठता है
और दुर्दमनीय कंपकंपाती शीत मेरी दुर्दशा को निहारती है
तुम्हारी कोमल उपस्थिति के बिना
मेरे जीवन के जहाज पर
न कोई कप्तान है और न कोई पतवार! :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
27-04-2014, 11:01 PM
मोदी को भी है जशोदाबेन से अलग होने का दुख,
'प्रेम के नाम' कविता में बयां किया अपना दर्द :.........

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/27/9189_35.jpg

मोदी कहते हैं- साहित्य नहीं बस विचार का प्रवाह हैं मेरी कविताएं :

जि'मैं नहीं समझता कि मेरी कविताएं कोई खास साहित्यिक सृजन हैं। ये मात्र मेरा विचार प्रवाह है। जिन चीजों को मैंने अपनी आंखों से देखा। अनुभव किया। जो चीजें मेरे विचारों में आईं, झरने के जलप्रवाह की मृदु स्वर सलिला आपके लिए कर्णप्रिय और हृदयस्पर्शी होगी।


पत्नी और नरेंद्र मोदी :

जसोदाबेन से शादी के कुछ ही समय बाद नरेंद्र मोदी ने घर छोड़ दिया था। अब तक के चुनावों में उन्होंने कभी भी पत्नी का जिक्र नहीं किया। लेकिन वडोदरा में दाखिल नामांकन में उन्होंने पत्नी के कॉलम में जसोदाबेन का नाम लिखा। इस मसले पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत सभी विरोधियों ने घेरा भी। लेकिन मोदी की कविताएं बताती हैं कि जब उन्हें पहली बार पति होने का अहसास हुआ तो वे किन झंझावातों से गुजरे :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
28-04-2014, 09:31 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3503_1.jpg

अहमदाबाद :

गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज गांधीनगर में अरबों रुपए के हाई-टेक ऑफिस में बैठते हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था, जब वे पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में आठ बाई आठ फुट के ऑफिस में काम किया करते थे। इतना ही नहीं, उनके पास रहने की भी व्यवस्था नहीं थी। वे दिल्ली में अपने एक दोस्त के साथ रहा करते थे। आज जिसके इशारे पर गुजरात की सरकार चलती है, वही मोदी एक जमाने में अपने कपड़े खुद ही धोया करते थे। मोदी का जीवन सादगी से भरा हुआ था।

यह उस समय (1998-2001) की बात है, जब गुजरात में केशुभाई पटेल के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार थी और बीजेपी हाईकमान ने मोदी को गुजरात से दिल्ली भेज दिया था।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोदी के सादगी भरे जीवन की शैली को प्रदर्शित करता यह वीडियो खुद कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। राजीव शुक्ला उस समय पत्रकार थे :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
28-04-2014, 09:34 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3504_2.jpg

अहमदाबाद :

इंडियन प्रीमियर लीग के चैयरमेन रह चुके राजीव शुक्ला वर्ष 2000 से पार्लियामेंट मेंबर हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सेक्रेटरी रह चुके राजीव ने अपना कॅरियर एक पत्रकार के रूप में शुरू किया था। 1990 के दशक में जब राजीव शुक्ला पत्रकार थे, तब उन्होंने मोदी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यु लिया था। वही राजीव अब मोदी के विरोधियों में से एक हैं :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
28-04-2014, 09:37 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3528_14.jpg

अहमदाबाद :

दिल्ली में मोदी अपने एक मित्र के घर पर ही काफी समय तक रहे थे। वे अपने कपड़े भी खुद ही धोया करते थे। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी एक समय बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी, पार्टी के महासचिव तथा नेशनल एक्जीक्यूटिव कमिटी के मेंबर भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे बीजेपी के स्पोक पर्सन के रूप में भी पार्टी को अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

दिल्ली पहुंचने के बाद मोदी का कद लगातार बढ़ता गया, लेकिन फिर भी उन्होंने सादगी नहीं छोड़ी थी। बीजेपी के महासचिव के पद पर होने के बावजूद भी उनकी जीवन शैली में कोई परिवर्तन नहीं आया था :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
13-05-2014, 09:52 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3531_15.jpg

अहमदाबाद :

मोदी ने 1974 में जयप्रकाश आंदोलन से राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत की थी। 1975 में उन्हें गुजरात राज्य लोक संघर्ष समिति का महासचिव बनाया गया था। इसके बाद से ही राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ता चला गया। उन्हें गुजरात बीजेपी की स्थिति मजबूत करने के लिए पार्टी का जनरल सेक्रेटरी भी बनाया गया था :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
13-05-2014, 09:54 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3508_4.jpg

अहमदाबाद :

अधिकतर लोगों का यही मानना है कि 1995 में गुजरात में पहली बार बहुमत से बीजेपी सरकार को लाने के पीछे जिन लोगों की महती भूमिका थी, उसमें मोदी भी एक थे। लेकिन सरकार बनने के बाद उन पर पार्टी के ही कुछ नेताओं ने यह आरोप लगा दिया था कि वे सिर्फ अपनी ही मर्जी चलाते हैं। इसलिए उन्हें दिल्ली भेज दिया गया था। अब मोदी पूरी तरह साइड लाइन हो चुके थे, लेकिन धीरे-धीरे मोदी ने दिल्ली में भी अपनी ऐसी जगह बनाई कि वहां भी उनकी गिनती कद्दावर नेताओं में होने लगी थी। अंतत: 2001 में मोदी को गुजरात की कमान सौंप दी गई थी और फिर मोदी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वे देश के पीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
13-05-2014, 09:55 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3514_7.jpg




दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
15-05-2014, 09:23 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3547_21.jpg




दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
15-05-2014, 09:24 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3510_5.jpg




दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
15-05-2014, 09:25 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i3.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3516_8.jpg




दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
15-05-2014, 09:25 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3518_9.jpg




दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
15-05-2014, 09:26 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/04/26/3526_13.jpg




दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

rafik
16-05-2014, 04:21 PM
https://encrypted-tbn3.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcSLDw5N7izNevKYbihW5RyKq0wiEC0bJ gH9gAbS9J4hMhnxbD4AEw

rafik
16-05-2014, 04:28 PM
https://encrypted-tbn1.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcQIxbIQO-P1KMnRsN4fEM7iFUpPGywkmm5CQ9HhHEGwqDvA5iSVfA

Dr.Shree Vijay
23-05-2014, 06:39 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/22/5578_modi1.jpg

ये हैं नरेंद्र मोदी से सीखने लायक पांच बातें,
विरोधी भी करते हैं इसकी तारीफ :

देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी इस वक्त भले ही राजनीति के जगमगाते सितारे हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने की उनकी कहानी तमाम तरह के उतार-चढ़ाव से भरी रही है। कई ऐसे मौके आए जब वह निजी और राजनीतिक जीवन में अलग-थलग पड़ तो कई बार जबर्दस्त आलोचना के शिकार हुए। लेकिन इन सबके बावजूद वह हर कठिन से कठिन परिस्थिति से उबर आए और आज सत्ता के शिखर तक पहुंच गए।

मोदी ने इस चुनाव में जिस तरह भाजपा को जबर्दस्त जीत दिलाई है, उसके बाद हर जुबां पर उनकी चर्चा है। दबे स्वर में ही सही, लेकिन उनके विरोधी भी स्वीकार कर रहे हैं कि मोदी ने अपने बूते यह करिश्मा कर दिखाया है। आखिर मोदी में ऐसे कौन से गुण हैं जो उन्हें औरों से अलग करते हैं?
जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो मोदी से सीखी जा सकती हैं :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
23-05-2014, 06:44 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/22/5578_1.jpg

ये हैं नरेंद्र मोदी से सीखने लायक पांच बातें,
विरोधी भी करते हैं इसकी तारीफ :

आलोचनाओं से नहीं घबराएं :

मोदी की कामयाबी के सफर में आलोचनाओं को झेलने का उनका गुण काफी मददगार रहा है। विपक्षियों के अलावा खुद भाजपा के भीतर भी कई बार उनकी आलोचना हुई, मगर इससे घबराए बिना वह अपना काम करते रहे। पिछले साल सितंबर में जब उन्हें भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया तो उनकी नाकामी की बात कहने वाले लोगों की कमी नहीं थी। कई लोगों ने कहा था कि वह मुसलमानों के लिए अभिशाप की तरह हैं तो वहीं कई ने यह भी कहा कि उनकी वजह से भाजपा को सहयोगी दल नहीं मिलेंगे और पार्टी मुसीबतों में घिर जाएगी।

एक्सपर्ट्स और चुनावी विश्लेषकों ने भी मोदी की वजह से भाजपा को नुकसान पहुंचने की बात कही थी। मोदी को जब भाजपा के चुनावी अभियान का प्रमुख बनाया गया था तो कई विश्लेषकों ने कहा था कि भाजपा इस चुनाव में महज 160 सीटों पर सिमट जाएगी। लेकिन मोदी ने इन सब बातों से खुद को दूर रखा और सारा ध्यान मकसद पर केंद्रित रखा। इसी का नतीजा था कि कमान संभालने के तुरंत बाद उन्होंने पार्टी के लिए 272+ का मिशन बनाया। शुरुआत में इसका भी माखौल उड़ाया गया और कहा गया कि भाजपा को इतनी सीटें नहीं मिल पाएंगी :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
23-05-2014, 06:47 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/22/5578_2.jpg

ये हैं नरेंद्र मोदी से सीखने लायक पांच बातें,
विरोधी भी करते हैं इसकी तारीफ :

तीर विरोधियों के, निशाना मोदी का :

मोदी ने इस चुनाव के दौरान यह भी दिखा दिया कि किस तरह आप अपने विरोधियों द्वारा चलाए गए शब्दों के तीर का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते हैं। इस पूरे चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने अपने विरोधियों के मुंह से निकले शब्दों, मुहावरों और कैचलाइंस का इस्तेमाल अपने मन मुताबिक किया। इसकी एक बानगी प्रियंका गांधी का नीच राजनीति वाला बयान है। प्रियंका ने जब मोदी को नीच राजनीति करने का दोषी ठहराया तो मोदी ने झट से उसे अपनी जाति से जोड़ दिया। जब राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी अपने करीबियों को टॉफी बांटते हैं तो मोदी ने उन ट्रॉफियों का जिक्र करना शुरू कर दिया, जो उन्हें उनके शानदार काम के लिए मिली थीं। इसके अलावा जब केजरीवाल ने गुजरात की आलोचना करनी शुरू की तो मोदी ने AK-49 जुमले का इस्तेमाल कर जवाबी हमला किया।

मोदी ने इस चुनाव प्रचार के दौरान शब्दों का भी खूब बढ़िया तरीके से इस्तेमाल किया। कांग्रेस के घोटालों के लिए उन्होंने तो बाकायदा एबीसीडी गढ़ डाली। यानी ए फॉर आदर्श, बी फॉर बोफोर्स, सी फॉर कोल और डी फॉर दामाद :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
23-05-2014, 06:50 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/22/5579_modi3.jpg

ये हैं नरेंद्र मोदी से सीखने लायक पांच बातें,
विरोधी भी करते हैं इसकी तारीफ :

ना उम्र की सीमा हो :

63 साल की उम्र में मोदी ने जिस तरह बिना थके, बिना रुके धुंआधार प्रचार किया, उसके जरिए उन्होंने दिखा दिया कि जज्बे के सामने उम्र बाधक नहीं बन सकती। मोदी ने देशभर में करीब छह हजार रैलियों और सभाओं को संबोधित किया और तीन लाख किलोमीटर का सफर तय किया। इस तरह प्रचार के मामले में विरोधी पार्टियों के कई युवा नेता उनके सामने ढेर हो गए :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
23-05-2014, 06:52 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i6.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/22/5579_modi4.jpg

ये हैं नरेंद्र मोदी से सीखने लायक पांच बातें,
विरोधी भी करते हैं इसकी तारीफ :

नई उम्मीद की आस :

मोदी की एक खासियत यह रही कि उन्होंने हर तबके की बात की और उनके भीतर आशा का संचार किया। नौकरियों की बात कह जहां उन्होंने युवाओं के भीतर आशा जगाई वहीं मिडिल क्लास को महंगाई से राहत देने और 'अच्छे दिन आने वाले हैं' के जरिए प्रभावित किया। वाराणसी में उन्होंने गंगा को साफ करने की वकालत की तो फैजाबाद में हिंदुत्व के झंडाबरदारों को भी निराश नहीं किया। इन सबके बीच वह गुजरात को नहीं भूले और वडोदरा में गुजराती अस्मिता की बात करते दिखे :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
23-05-2014, 06:57 PM
एक दिग्गज कांग्रेसी नेता ने ही रिकॉर्ड की थी मोदी की सादगी भरी झलकियां :.........

http://i9.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/22/5579_modi5.jpg

ये हैं नरेंद्र मोदी से सीखने लायक पांच बातें,
विरोधी भी करते हैं इसकी तारीफ :

जो बीत गई सो बात गई :

पीछे छूट गई बातों पर अफसोस करने से कुछ हासिल नहीं होता और जिंदगी का मकसद हमेशा आगे बढ़ना होना चाहिए। मोदी ने शायद इसी फलसफे का पालन किया। कम से कम सार्वजनिक तौर पर तो उन्होंने अपने अतीत की बात से परहेज ही किया। इस बात के दो उदाहरण साफ तौर पर दिखाई दिए। पहला, जब-जब विरोधियों ने गुजरात दंगों के मामले पर उन्हें घेरने की कोशिश की, मोदी कमोबेश चुपचाप ही रहे। जब भी उन्होंने सफाई देने की कोशिश की, सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा और शब्दजाल का इस्तेमाल किया।

दूसरा, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के लगातार हमलों के बावजूद मोदी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में कुछ भी बोलने से परहेज किया। जब वक्त आया तो वडोदरा से नामांकन भरने के दौरान उन्होंने आधिकारिक तौर पर जशोदाबेन को अपनी पत्नी के तौर पर स्वीकार किया :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Suraj Shah
23-05-2014, 09:12 PM
श्री मोदी जी के बारे में अच्छी जानकारी डी हें.

Dr.Shree Vijay
23-05-2014, 09:32 PM
श्री मोदी जी के बारे में अच्छी जानकारी डी हें.


प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार.........

Arvind Shah
23-05-2014, 11:36 PM
जानकारी भरी चित्रात्मक प्रस्तुती अच्छी लगी !

Dr.Shree Vijay
25-05-2014, 10:24 PM
जानकारी भरी चित्रात्मक प्रस्तुती अच्छी लगी !


आपका हार्दिक आभार.........

soni pushpa
22-06-2014, 07:03 PM
Thanks dr. Shre vijay ji ...nayab tasveeren hain.... Sadagi se bhara jivan , or aaj ban gaye hai dunia ke sabse bade loktantraapne hindustaan ke prdhan mantri ... Sat sat vandan hai , unki sadagi ko orunke desh prem ko ...

rafik
24-06-2014, 02:44 PM
:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

Dr.Shree Vijay
02-07-2014, 06:49 PM
:bravo::bravo::bravo::bravo::bravo:

:thanks:

Dr.Shree Vijay
16-07-2014, 07:22 PM
मोदी को PM की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 15 लोगों का लगा था दिमाग... :.........

http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/26/6747_1.jpg

गांधीनगर :
नरेंद्र दामोदरदास मोदी सोमवार को देश के 15वें प्रधानमंत्री बन गए। 63 वर्षीय मोदी ने मोदी का शपथ ग्रहण समारोह शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ। इस बार के लोकसभा चुनाव की मुख्य धुरी मोदी के ही इर्द-गिर्द घूमती रही और मोदी के ही नेतृत्व में उनकी पार्टी बीजेपी और गठबंधन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मोदी ने अकेले अपने दम पर यहां तक का सफर तय किया है? जवाब है- नहीं।

दरअसल मोदी के साथ अफसरों, पीआर एक्सपर्ट, आईटी एक्सपर्ट और डिजाइनरों की एक पूरी फौज थी जो उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी पर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक किए हुए थी। लेकिन मोदी की इस ड्रीम टीम के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यह टीम पर्दे के पीछे रहकर मोदी के मिशन को कामयाब बनाने में जुटी हुई थी :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-07-2014, 07:25 PM
मोदी को PM की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 15 लोगों का लगा था दिमाग... :.........

http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/26/6749_2.jpg

स्टीवन किंग :
14 दिसंबर, 2009 को पब्लिक रिलेशन फर्म एपको वर्ल्डवाइड को नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट वाइब्रेंट गुजरात को प्रमोट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस फर्म के 45 एक्सपर्ट 20 देशों से गुजरात में निवेश करवाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन सेवाओं के बदले एपको को हर साल 2.25 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।

हालांकि, एपको यह कहती रही है कि वह मोदी के लिए बल्कि वाइब्रेंट गुजरात के लिए काम करती है। वाइब्रेंट गुजरात के जरिए मोदी को किस तरह से फायदा पहुंच रहा है, इस बात का सुबूत यह है कि ब्रिटेन की लेबर पार्टी के एक संगठन लेबर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया ने मोदी को हाउस ऑफ कॉमंस को संबोधित करने के लिए न्योता दिया था। वाइब्रेंट गुजरात के लिए ब्रिटेन में लॉबिइंग करने वाले एलेक्स बिगम लेबर पार्टी के राजनीतिक सलाहकार हैं।

एक आरटीआई के जवाब में यह बात सामने आई है कि वाइब्रेंट गुजरात के लिए काम कर रहे एपको के सदस्यों में स्टीवन किंग का भी नाम है। स्टीवन किंग के बारे में न्यू यॉर्क टाइम्स ने कुछ साल पहले एक खबर में बताया था कि वे नरेंद्र मोदी के प्रवक्ता हैं। फरवरी, 2011 में न्यूयॉर्क टाइम्स की संवाददाता हीदर टिमंस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था, 'एपको वर्ल्डवाइड से जुड़े मोदी के प्रवक्ता स्टीवन किंग ने सवालों के जवाब में ईमेल लिखा, सरकार (गुजरात की) के पास शिकायतों को दूर करने का अच्छा सिस्टम है।' :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-07-2014, 07:26 PM
मोदी को PM की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 15 लोगों का लगा था दिमाग... :.........

http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/26/6751_3.jpg

गैड बेन अरी :
किंग के अलावा गैड बेन अरी मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'वाइब्रेंट गुजरात' प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। गैड इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री यितजैक राबिन के पूर्व मीडिया सलाहकार और यहूदी फंड इकट्ठा करने वाली संस्था केरेन हेसोड के पूर्व डाइरेक्टर जनरल हैं। वहीं, फिलिप मेज सेंसियर भी इस टीम का हिस्सा हैं। फिलिप यूरोपियन डिफेंस फर्म ईएडीएस और वॉशिंगटन में यूरोपियन कमिशन के साथ काम कर चुके हैं। बैरी शूमाकर भी 'वाइब्रेंट गुजरात' प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। शूमाकर एपको के सीनियर डाइरेक्टर और वॉशिंगटन के बड़े लॉबिस्ट माने जाते हैं' :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-07-2014, 07:28 PM
मोदी को PM की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 15 लोगों का लगा था दिमाग... :.........

http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/26/6752_4.jpg

पीयूष गोयल :
2009 के चुनावों में कांग्रेस को करीब 11 करोड़ वोट मिले थे और पार्टी ने सरकार बनाई। 2014 में जब चुनाव होंगे तब देश में 14 करोड़ मोबाइल इंटरनेट यूजर होंगे। मोदी ने इस बात की अहमियत समझते हुए इंटरनेट के इस्तेमाल पर जोर दिया। इसके बाद बीजेपी ने अगला आम चुनाव जीतने के लिए जो 19 समितियां बनाईं उनमें एक समिति (सोशल मीडिया के लिए) राज्य सभा सांसद पीयूष गोयल के नेतृत्व में बनाई गई। गोयल पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और 2010 में राज्यसभा के लिए चुने गए। इनदिनों पीयूष फेसबुक, ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म पर नरेंद्र मोदी और पार्टी के प्रचार प्रसार के काम में जुटे हुए हैं। पीयूष गोयल के मुताबिक राजेश जैन, अनुपम त्रिवेदी और अरविंद गुप्ता उनकी समिति के तीन स्तंभ हैं' :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-07-2014, 07:30 PM
मोदी को PM की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 15 लोगों का लगा था दिमाग... :.........

http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/26/6753_5.jpg

राजेश जैन :
बीजेपी का इंटरनेट पर प्रचार अभियान औपचारिक तौर पर पार्टी के सदस्य न होकर भी इस काम में जुटे हुए राजेश जैन कर रहे हैं। राजेश आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र हैं। वे उन लोगों में शामिल हैं जो आईटी उद्मी से वेंचर कैपिटलिस्ट बने। वे एक वॉलंटियर के तौर पर बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। राजेश जैन और उनकी टीम चुनाव प्रबंधन का काम बूथ स्तर तक किस तरह से तकनीक के इस्तेमाल से किया जाए, इस पहलू पर काम कर रही है।

नरेंद्र मोदी के ही कहने पर जैन ने 18 अगस्त को पार्टी के बड़े नेताओं के सामने दिल्ली में प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान उन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का उदाहरण देकर बताया कि पार्टी से जुड़े नेताओं के परिवार और रिश्तेदार किस तरह से वोटरों के बीच जाकर बीजेपी का जनाधार बढ़ाने का काम कर सकते हैं। बताया जाता है कि मोदी ने ही राजेश जैन को इस प्रेजेंटशन के लिए तैयार किया था। पार्टी के नेता ने कहा कि जैन और मोदी काफी समय से एकदूसरे से संपर्क में हैं दोनों के बीच कई मुलाकात हो चुकी हैं। जैन खुद बीजेपी से जुड़ाव पर ज्यादा नहीं बोलते। लेकिन पीयूष गोयल ने कहा कि जनवरी, 2009 में वे जैन से पहली बार तब मिले थे जब वे एसएमएस के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव प्रचार अभियान चलाना चाहते थे' :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

rafik
18-07-2014, 10:53 AM
http://www.myindiapictures.com/pictures/up1/2014/05/narendra-modi-sms-jokes-0001.jpg

ramkeshplt
18-07-2014, 04:19 PM
Wow!!!

Nice collection........

Thanks

rafik
18-07-2014, 04:45 PM
Wow!!!

Nice collection........

Thanks



Thanks..........

Dr.Shree Vijay
18-07-2014, 09:36 PM
मोदी को PM की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 15 लोगों का लगा था दिमाग... :.........

http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/26/6755_6.jpg

अनुपम त्रिवेदी :
सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों में मोदी के पक्ष में और विरोधियों के खिलाफ क्या कंटेंट जाना है, इस बात का फैसला अनुपम और उनकी टीम करती है। अनुपम पार्टी की संवाई ईकाई के संयोजक हैं। अनुपम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से एमबीए की डिग्री लिए हुए हैं। अनुपम पार्टी में लाए जाने का श्रेय बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को देते हैं' :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
18-07-2014, 09:39 PM
मोदी को PM की कुर्सी तक पहुंचाने में इन 15 लोगों का लगा था दिमाग... :.........

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/05/26/6757_7.jpg

अरविंद गुप्ता :
2009 के चुनाव के कुछ दिनों बाद अरविंद गुप्ता ने बीजेपी के लिए काम करना शुरू कर दिया था। गुप्ता डिजीटल और सोशल प्लेटफॉर्म पर पार्टी के प्रचार प्रसार का काम देखते हैं। पार्टी का आईटी सेल आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र अरविंद गुप्ता की अगुवाई में काम कर रहा है। अरविंद भी पार्टी में लाए जाने का श्रेय बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी को देते हैं' :.........



दैनिक भास्कर के सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Suraj Shah
23-07-2014, 09:39 PM
महत्वपूर्ण आलेख,

Dr.Shree Vijay
03-08-2014, 06:17 PM
महत्वपूर्ण आलेख,



प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार.........

bindujain
25-08-2014, 08:18 AM
:bravo::bravo::bravo:

Dr.Shree Vijay
21-10-2014, 09:01 PM
:bravo::bravo::bravo:

:thanks: