PDA

View Full Version : लता मंगेशकर (जीवनी एवं चर्चित गीतों के बोल)


Hamsafar+
16-11-2010, 05:08 PM
भारत रत्न लता मंगेशकर (जीवनी एवं चर्चित गीतों के बोल)

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=3352&stc=1&d=1289912969

kamesh
16-11-2010, 05:26 PM
तेरी राहों में खड़े है दिल थम के हाय

हम है दीवाने तेरे नाम के

मेरी अखियों के नूर मेरे दिल के सुरूर

तुझे पाना है जरुर

तेरी राहों में खड़े है दिल थम के हाय


सलाम आप को और आप के सूत्र को

बहोत ही सुन्दर सूत्र की स्थापना की आप ने

हमें तो रेगिस्तान में पानी का चस्मा मिल गया

Hamsafar+
16-11-2010, 05:30 PM
भारत रत्न लता मंगेशकर (जन्म 28 सितंबर, 1929 इंदौर), भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका हैं जिनका छ: दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है। हालांकि लता जी ने लगभग तीस से ज्यादा भाषाओं में फ़िल्मी और गैर-फ़िल्मी गाने गाये हैं लेकिन उनकी पहचान भारतीय सिनेमा में एक पार्श्वगायक के रूप में रही है। अपनी बहन आशा भोंसले के साथ लता जी का फ़िल्मी गायन में सबसे बड़ा योगदान रहा है!

लता का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में सबसे बड़ी बेटी के रूप में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे। इनके परिवार से हृदयनाथ मंगेशकर और बहनें उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंषले सभी ने संगीत को ही अपनी आजीविका के लिये चुना।

हालांकि लता का जन्म इंदौर में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश महाराष्ट्र में हुई। जब लता सात साल की थीं तब वो महाराष्ट्र आईं। लता ने पाँच साल की उम्र से पिता के साथ एक रंगमंच कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरु कर दिया था।

लता बचपन से ही गायक बनना चाहती थीं। बचपन में कुंदनलाल सहगल की एक फ़िल्म चंडीदास देखकर उन्होने कहा थी कि वो बड़ी होकर सहगल से शादी करेगी। पहली बार लता ने वसंग जोगलेकर द्वारा निर्देशित एक फ़िल्म कीर्ती हसाल के लिये गाया। उनके पिता नहीं चाहते थे कि लता फ़िल्मों के लिये गाये इसलिये इस गाने को फ़िल्म से निकाल दिया गया। लेकिन उसकी प्रतिभा से वसंत जोगलेकर काफी प्रभावित हुये।

पिता की मृत्यु के बाद (जब लता सिर्फ़ तेरह साल की थीं), लता को पैसों की बहुत किल्लत झेलनी पड़ी और काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्हें अभिनय बहुत पसंद नहीं था लेकिन पिता की असामयिक मृत्यु की वज़ह से पैसों के लिये उन्हें कुछ हिन्दी और मराठी फ़िल्मों में काम करना पड़ा।

अभिनेत्री के रुप में उनकी पहली फ़िल्म पाहिली मंगलागौर (1942) रही, जिसमें उन्होंने स्नेहप्रभा प्रधान की छोटी बहन की भूमिका निभाई। बाद में उन्होंने कई फ़िल्मों में अभिनय किया जिनमें, माझे बाल, चिमुकला संसार (1943), गजभाऊ (1944), बड़ी माँ (1945), जीवन यात्रा (1946), माँद (1948), छत्रपति शिवाजी (1952) शामिल थी. बड़ी माँ, में लता ने नूरजहाँ के साथ अभिनय किया और उसके छोटी बहन की भूमिका निभाई आशा भोंषलेने. उसने खुद की भूमिका के लिये गाने भी गाये और आशा के लिये पार्श्वगायन किया.

1945 में उस्ताद ग़ुलाम हैदर (जिन्होंने पहलेनूरजहाँ की खोज की थी) अपनी आनेवाली फ़िल्म के लिये लता को एक निर्माता के स्टूडियो ले गये जिसमे कामिनी कौशल मुख्य भूमिका निभा रही थी. वे चाहते थे कि लता उस फ़िल्म के लिये पार्श्वगायन करे।. लेकिन गुलाम हैदर को निराशा हाथ लगी। 1947 में वसंत जोगलेकर ने अपनी फ़िल्म आपकी सेवा में में लता को गाने का मौका दिया. इस फ़िल्म के गानों से लता की खूब चर्चा हुई। इसके बाद लता ने मज़बूर फ़िल्म के गानों "अंग्रेजी छोरा चला गया" और "दिल मेरा तोड़ा हाय मुझे कहीं का न छोड़ा तेरे प्यार ने" जैसे गानों से अपनी स्थिती सुदृढ की।. हालांकि इसके बावज़ूद लता को उस खास हिट की अभी भी तलाश थी।

1949 में लता को ऐसा मौका फ़िल्म "महल" के "आयेगा आनेवाला" गीत से मिला। इस गीत को उस समय की सबसे खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर फ़िल्माया गया था। यह फ़िल्म अत्यंत सफल रही थी और लता तथा मधुबाला दोनों के लिये बहुत शुभ साबित हुई। इसके बाद लता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Hamsafar+
16-11-2010, 05:45 PM
इस सूत्र का आगाज में कामेश जी द्वारा दिए गए गीत से कर रहा हूँ....

ये गीत "छलिया"-1960 फिल्म से है ! फिल्म के मुख्य कलाकार राजकपूर साहब और नूतन जी !
गीत कार (Qamar) कमर जलालाबादी एवं संगीतकार : कल्याण जी, आनंद जी !


तेरी राहों में खड़े हैं दिल थाम के
हाय हम हैं दीवाने तेरे नाम के
मेरी अँखियों के नूर मेरे दिल के सुरूर
चाहे रहो दूर-दूर तुम्हें पाना है ज़ुरूर
तेरी राहों में ...

बादल बरसे दुनिया जाने
अँखियाँ बरसें कोई न जाने
दिल की लगी को दिल ही जाने
तेरी राहों में ...

किस छलिया पे ये दिल आया
पत्थर से शीशा टकराया
न वो अपना न वो पराया
तेरी राहों में ...

Hamsafar+
16-11-2010, 05:49 PM
सूत्र मैं आप सभी फोरम के सदस्यों का स्वागत है, यहाँ पर आप लोग भी गीत लिख सकते है या फरमाइश कर सकते हैं, पूरी कोशिश की जाएगी की गीत के बोल आप लोगों तक पंहुचा सकूँ...!




(कोई हिम्मत बढ़ाने वाला है क्या - जस्ट जोकिंग ):think:

Hamsafar+
16-11-2010, 05:53 PM
सन 1950 में प्रदर्शित फिल्म "संगीता" ,गीतकार : पी एल संतोषी ,संगीतकार : सी रामचंद्र ,कलाकार : प्राण आदि

आख़िर ख़ता ही क्या थी जो हर घड़ी सितम है ...
दुनिया को सारी ख़ुशियाँ एक बदनसीब हम हैं

तेरी गली में कोई दीवाना, गाता फिरे ये गाना
दिल न लगाना, दिल न लगाना, दिल ना लगाना

दिल जो लगाये वो दुनिया से जाये
आहें भरे और आँसू बहाये
पहले तो दिन थे ख़ुशी के सपने ख़ुशी के सपने...
पीछे पड़े पछताना

दिल ना लगाना
तेरी गली में कोई दीवाना, गाता फिरे ये गाना
दिल न लगाना, दिल न लगाना, दिल ना लगाना

उल्फ़त के शोले दिल को जलायें
जीने न पायें मरने न पायें
अपनी ख़ुशी से मोहब्बत न करना ...
जीते जी मर जाना

दिल ना लगाना
तेरी गली में कोई दीवाना, गाता फिरे ये गाना
दिल न लगाना, दिल न लगाना, दिल ना लगाना

Hamsafar+
16-11-2010, 06:05 PM
लता जी एवं मुकेश जी का गया हुआ ये गीत फिल्म "पतंग" -1960 से लिया गया है, गीतकार राजिंदर क्रिशन , संगीतकार चित्रगुप्त एवं कलाकार राजेंद्र कुमार एवं माला सिन्हा .....
प्रस्तुत है गीत ...

तेरी शोख़ नज़र का इशारा


तेरी शोख़ नज़र का इशारा
मेरी वीरान रातों का तारा ...

तेरी बाँहों का जब है सहारा
पिया मझधार भी है किनारा ...

तेरी शोख़ नज़र का ...

निकले हैं राही मस्ती में डूबे
मंज़िल का क्या है मिले ना मिले

तुम साथ हो तो क़िस्मत से अपनी
शिक़वे कहाँ के कहाँ के गिले

ओ जी ओ तेरी शोख़ नज़र का ...

इक ख़्वाब सा है या है कहानी
कुछ है यक़ीं कुछ यक़ीं भी नहीं

हम तो यह जानें सच है या सपना
जो तुम नहीं हो तो हम भी नहीं

ओ जी ओ तेरी बाँहों का जब है ...

Hamsafar+
16-11-2010, 07:53 PM
अंदाज़ मेरा मस्ताना, माँगे दिल का नज़राना


अंदाज़ मेरा मस्ताना, माँगे दिल का नज़राना
ज़रा सोचके आँख मिलाना, हो जाए न तू दीवाना
के हम भी जवाँ हैं, समा भी जवाँ है
न फिर हम से कहना मेरा दिल कहाँ है, मेरा दिल कहाँ है

प्यार की किताब हूँ मैं सच हूँ फिर भी ख़्वाब हूँ मैं
देखकर सुरूर आए, वो अजब शराब हूँ मैं
मैं हूँ जवानी का रंगीं तराना, रंगीं तराना

अंदाज़ मेरा मस्ताना ...

तुझको मेरी जुस्तुजू है मुझको तेरी आर्ज़ू है
मेरे दिल का आईना तू दिल के आईने में तू है
हम से ही रोशन है सारा ज़माना, सारा ज़माना

अंदाज़ मेरा मस्ताना ...

मैं किधर हूँ तू कहाँ है ये ज़मीं या आसमाँ है
मेरे तेरे प्यार की ये क्या अजीब दास्ताँ है
मीठा सा ये दर्द भी है सुहाना, दर्द सुहाना

अंदाज़ मेरा मस्ताना ...



Movie: Dil Apnaa Aur Preet Paraai
Singer(s): Lata Mangeshkar, Chorus
Music Director: Shankar, Jaikishan
Lyricist: Shailendra Singh
Actors/Actresses: Nadira, Meena Kumari, Raj Kumar

Hamsafar+
16-11-2010, 07:56 PM
अँगना में सूरज मुस्काया

अँगना में सूरज मुस्काया
गोदी में स्वगर् उतर आया
सब कुछ खो के तुझे पाया
तू ही है मेरा सहरा ...

मेरी अँधियारी रातों में
तू चमका बनके दिया रे
सारे सहारे टूटे तब तूने जनम लिया रे
झूमे माँ का जिया रे
अब दुखड़ों का अंत आया
पतझड़ में भी बसंत आया
सब कुछ खोके तुझे पाया
तू ही है मेरा सहारा ...

लाल मेरे, प्रतिपाल मेरे
अब तेरी आस लगाऊँ
नन्ही, नन्ही हाथों में तेरे
अपने हाथ थमाऊँ
मन को धीर बँधाऊँ
जीवन सागर लहराया
बनके किनारा तू आया
सब कुछ खोके तुझे पाया
तू ही है मेरा सहारा ...


Movie: Stree (1960)
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: C Ramchandra
Lyricist: Bharat Vyas
Actors/Actresses: V Shantaram, Sandhya

Hamsafar+
16-11-2010, 08:00 PM
अंग्रेज़ी में कहते हैं के I Love You...

अंग्रेज़ी में कहते हैं के I Love You...
गुजराती मा बोले तने प्रेम करूं छूँ, छूँ, छूँ
बंगाली में कहते हैं कि आमी तुमारो भालो बाशी
और पंजाबी में कहते हैं तेरी तो
कि तेरे बिन मर जावां, मैं तैनू प्यार करणा
कि तेरे बिन नैयो लबड़ी, ओ साथी हो, नि बलिये

हम तुमपे इतना डाइंग
जितना सी में पानी लाइंग
आकाश में पंछी फ़्लाइंग
भंवरा बगियन में गाइंग
अंग्रेज़ी में कहते हैं ...

इतना करे क्यूँ झन्झट
दुनिया क्या कहेगी हमको
हम समझा अक्कल वाला
बिलकुल इडियट है तुम तो
अंग्रेज़ी में कहते हैं ...

तू जल्दी से हाँ कर दे
वरना तेरी क़सम कहता हूँ
सारी दुनिया के आगे जानी
अभी पोयज़न खाता हूँ
अंग्रेज़ी में कहते हैं ...

Movie:
Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
Music Director: Rajesh Roshan
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Amitabh Bachchan, Parveen Babi

Hamsafar+
16-11-2010, 08:05 PM
दिल की आवाज़ में इतना तो असर हो जाये

दिल की आवाज़ में इतना तो असर हो जाये
मैं इधर आह करूँ उनको ख़बर हो जाये

अँखियाँ मिला के ज़रा बात करो जी
चोरी-चोरी यूँ ना मुलाक़ात करो जी

ओऽऽऽ दिल के ख़ज़ाने कोई आया है लुटाने
अजी दिन हैं सुहाने, चले आओ ना
बनके निराले बड़े आये दिलवाले
ओजी ओजी भोलेभाले, हटो, जाओ ना
दिल में समाके ना ये घात करो जी
चोरी चोरी यूँ ना ...

ओऽऽ छुप के न आओ, जाओ जाओ न सताओ
धुन प्यार की न गाओ परदेसियाँ
दिल मेरा गाये तुम्हें भाये के न भाये
अजी हमने तो दिल हाये दे दिया
बतिया न ऐसे दिन रात करो जी
चोरी चोरी यूँ ना ...


Movie: Pardes - 1950
Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
Music Director: Ghulam Mohammad
Lyricist: Shakeel Badayuni
Actors/Actresses: Madhubala

Hamsafar+
16-11-2010, 08:06 PM
आज के लिए काफी कार्य हो गया , शुभ रात्रि, कल फिर मुलाकात होगी !

ndhebar
17-11-2010, 06:34 AM
"मैं तेरे इश्क में, मर ना जाऊं कहीं"

लता दीदी द्वारा स्वरबद्ध मेरा सबसे पसंदीदा गीत है

Hamsafar+
17-11-2010, 03:06 PM
"मैं तेरे इश्क में, मर ना जाऊं कहीं"

मैं तेरे इश्क़ में मर न जाऊँ कहीं
तू मुझे आज़माने की कोशिश न कर...
ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क़ में

शौक़ से तू मेरा इम्तहान ले...
तेरे कदमों पे रख दी है जान ले
बेकदर बेकबर मान जा ज़िद ना कर
तोड़ कर दिल मेरा ऐ मेरे हमनशीं

इस तरह मुस्कुराने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क़ में

फेर ली क्यूँ नज़र मुझसे रूठ कर ...
दिल के टुकड़े हुये टूट टूट कर
क्या कहा दिलरूबा तू है मुझसे ख़फ़ा
इक बहाना है ये हक़ीक़त नहीं
यूँ बहाने बनाने की कोशिश ना कर

ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क़ में

कब से बैठी हूँ मैं इंतज़ार में ...
झूठा वादा ही कर कोई प्यार में
क्या सितम है सनम तेरे सर की क़सम

याद चाहें ना कर तू मुझे ग़म नहीं
हाँ मगर भूल जाने की कोशिश ना कर
ख़ूबसूरत है तू तो हूँ मैं भी हसीं
मुझसे नज़रें चुराने की कोशिश न कर
मैं तेरे इश्क़ में.....

Movie: Loafer-1973
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Laxmikant, Pyarelal
Lyricist: Anand Bakshi
Actors/Actresses: Dharmendra, Mumtaz

Hamsafar+
17-11-2010, 03:10 PM
अँखियों में छोटे-छोटे सपने सजाइके

अँखियों में छोटे-छोटे सपने सजाइके
बहियों में निंदिया के पंख लगाइके
चँदा में झूले मेरी बिटिया रानी
चाँदनी रे झूम, हो, चाँदनी रे झूम ...

यही तो कली है प्यारी मेरी सारी बगिया में
मैंने यही मोती पाया जीवन नदिया में
ममता लुटाऊं ऐसी मच जाए धूम
चाँदनी रे झूम, हो, चाँदनी रे झूम ...

निंदिया के संग-संग राजा कोई आएगा
बिंदिया लगाएगा रे माला पहनाएगा
लेगा फिर प्यारे-प्यारे मुखड़े को चूम
चाँदनी रे झूम, हो, चाँदनी रे झूम ...

Movie: Naukar
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: R D Burman
Lyricist: Majrooh Sultanpuri
Actors/Actresses: Sanjeev Kumar, Mehmood, Jaya Bhaduri

Hamsafar+
17-11-2010, 03:12 PM
रहेगा इश्क़ तेरा ख़ाक में मिलाके मुझे

रहेगा इश्क़ तेरा ख़ाक में मिलाके मुझे
हुए हैं इब्तेदा में रंज इन्तेहा के मुझे

आ, आ भी जा
रात ढलने लगी, हो, चाँद छुपने चला
हो आ, आ भी जा

तेरी याद में बेख़बर, शमा की तरह रात भर...
जली आर्ज़ू दिल जला, आ, आ भी जा

सितारों ने मुँह फेरकर कहा अल्विदा हमसफ़र...
चला कारवाँ अब चला, आ, आ भी जा

उफ़क पर खड़ी है सहर, अँधेरा है दिल में इधर...
वही रोज़ का सिलसिला, आ, आ भी जा

रात ढलने लगी, चाँद छुपने चला
हो आ, आ भी जा...

Movie: Teesri Kasam
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Shankar, Jaikishan
Lyricist: Shailendra Singh
Actors/Actresses: Waheeda Rehman, Raj Kapoor

Hamsafar+
17-11-2010, 03:14 PM
आ अब लौट चलें...

आ अब लौट चलें...
नैन बिछाए बाँहें पसारे तुझको पुकारे देश तेरा
आ जा रे ...
आ आ आ

सहज है सीधी राह पे चलना
देख के उलझन बच के निकलना
कोई ये चाहे माने न माने
बहुत है मुश्किल गिर के स.म्भलना
आ अब लौट चलें ...

आँख हमारी मंज़िल पर है
दिल में ख़ुशी की मस्त लहर है
लाख लुभाएँ महल पराए
अपना घर फिर अपना घर है
आ अब लौट चलें ...

Movie: Jis Desh Mein Ganga Behti Hai
Singer(s): Lata Mangeshkar, Mukesh
Music Director: Shankar, Jaikishan
Lyricist: Shailendra Singh
Actors/Actresses: Pran, Raj Kapoor, Padmini

Hamsafar+
17-11-2010, 03:22 PM
चली रे चली रे गोरी पनिया भरन को

चली रे चली रे गोरी पनिया भरन को ...
पनिया भरन को ...
पनिया भरन को के मिलने सजन को ...
चली रे चली रे ...

सैंया से मिलने जो जाती गुजरिया...
साथ भला काहे लाती गगरिया
हो हो हो ओ ओ ओ
साथ अगर तू न लाती गगरिया
तो शक़ करती तुझपे सारी नगरिया
राधा गई थी कहाँ
राधा गई थी यूँ ही मिलने किसन को
चली रे चली रे ...

जाने दे गोरी छोड़ बहाना
अब तो मुश्किल है बात छुपाना
देखा है तेरे मुखड़े पे प्रीत का मैने रंग सुहाना
तू न मानेगा मैने माना
बात में झूमें आज ज़माना
बोले देखी है प्रीत मैने बावरा है तू है दीवाना
हाँ क्या किसने कभी देखा है पवन को ...
चली रे चली रे ...

माने अगर तू ना मेरी बतियों से ...
पूछ ले चाहे तो मेरी सखियों से
हो हो हो हो ओ ओ
काम चलेगा ना इन बतियों से
के साफ़ है ज़ाहिर तेरी अंखियों से
किसी ने चुराया क्या
किसी ने चुराया हुआ है तेरे मन को
चली रे चली रे ...

Movie: Mr. X in Bombay
Singer(s): Lata Mangeshkar, Kishore Kumar
Music Director: Laxmikant, Pyarelal
Lyricist: Anand Bakshi
Actors/Actresses: Kishore Kumar, Kumkum

khalid
17-11-2010, 04:38 PM
बहुत खुबसुरत सुत्र बनाया हैँ आपने sr भाई मजा
आ गया लताजी के बारे मेँ पढकर
धन्यवाद

Hamsafar+
17-11-2010, 07:39 PM
बहुत खुबसुरत सुत्र बनाया हैँ आपने sr भाई मजा
आ गया लताजी के बारे मेँ पढकर
धन्यवाद

शुक्रिया दोस्त, यदि आपके पास भी सूत्र से सम्बंधित सामग्री हो तो कृपया योदान अवश्य करें !

khalid
17-11-2010, 08:49 PM
शुक्रिया दोस्त, यदि आपके पास भी सूत्र से सम्बंधित सामग्री हो तो कृपया योदान अवश्य करें !

जरुर भाई
लेकिन मैँ थोडा भुलक्कर हुँ मुखरा या दो चार लाईन हीँ लिख सकता हुँ अगर आप कहेँ तो

Hamsafar+
17-11-2010, 08:54 PM
जरुर भाई
लेकिन मैँ थोडा भुलक्कर हुँ मुखरा या दो चार लाईन हीँ लिख सकता हुँ अगर आप कहेँ तो

भाई आप लिखो तो पूरा मैं कर दूंगा...

http://myhindiforum.com/showpost.php?p=15268&postcount=13

http://myhindiforum.com/showpost.php?p=15318&postcount=14

ठीक है दोस्त ...

jitendragarg
18-11-2010, 10:54 PM
Kindly don't create thread if the same thread already exists.

:cheers:

Hamsafar+
19-11-2010, 12:45 AM
kindly don't create thread if the same thread already exists.

:cheers:

जीतेंद्र जी आपसे इसे जिस सूत्र में मर्ज़ किया है , उसका मतलब इससे अलग है कृपया इसे बापिस पहले जैसा कर दें...!!

abhisays
19-11-2010, 01:13 AM
Kindly don't create thread if the same thread already exists


The earlier thread on Lata was related to her Video Songs.. .

The new thread created by Kahanikaar.. deals with Lyrics of Lata Songs..

So there is no need to merge these threads.

Hamsafar+
19-11-2010, 01:27 AM
आ गए दिल में तुम मेरी महफ़िल में तुम

आ गए दिल में तुम मेरी महफ़िल में तुम
बच के नज़रों से मेरी कहाँ जाओगे
आए मिलने के दिन फूल खिलने के दिन
हम पुकारेंगे और तुम चले आओगे

तेरी ख़ातिर यहाँ मुझको आना पड़ा
गीत गाया हुआ फिर से गाना पड़ा
देख ले है मुहब्बत में इतना असर
मिल गई फिर हमारी तुम्हारी नज़र
ज़िन्दगी है जवाँ अब जुदाई कहाँ
जिस जगह जाओगे तुम हमें पाओगे
आ गए दिल में तुम ...

Movie: Naazneen
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Ghulam Mohammad
Lyricist: Shakeel Badayuni
Actors/Actresses: Om Prakash, Madhubala

Hamsafar+
19-11-2010, 01:31 AM
आ गई बहार, आ गई

आ गई बहार, आ गई
मन की कली मुसकाई
नस नस में जागा प्यार, जागा प्यार

आँखों ने क्या, मन से कहा
अंग अंग झूम रहा
होने लगा है खुमार, जागा प्यार
मन की कली मुसकाई
नस नस में जागा प्यार

विरहा के दिन बीत गये
गाले गाले गीत नये
बजने लगे हैं तार, जागा प्यार
आ गई बहार, आ गई
मन की कली मुसकाई
नस नस में जागा प्यार, जागा प्यार

आँखों ने क्या, मन से कहा
अंग अंग झूम रहा
चाने लगा है खुमार, जागा प्यार
मन की कली मुसकाई
नस नस में जागा प्यार

Movie: Nai Taleem
Singer(s): Lata Mangeshkar
Music Director: Vasant Desai
Lyricist: S R Chopda

Hamsafar+
19-11-2010, 01:47 AM
आ गई है इश्क़ पे बहार आऽ

आ गई है इश्क़ पे बहार आऽ
आ गई है इश्क़ पे बहार
ख़त्म हुआ है इन्तज़ार होऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई

ये कौन मुस्कुरा गया आऽ
ये कौन मुस्कुरा गया
नग़्मा-ए-दिल सुना गया
शम्मा सी एक जल गई जल गई

आ गई है इश्क़ पे बहार
ख़त्म हुआ है इन्तज़ार होऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई
जानते थे हम कोई ज़िंदगी में आयेगा

दिल पे मुस्कुरा के फिर तीर से चलायेगा
अपना हमें बनायेगा
छेड़ेगा मेरे दिल के तार
और कहेगा ये है प्यार ओऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई
दो: आ गई है इश्क़ पे बहार
ख़त्म हुआ है इन्तज़ार होऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई

दिल में जो समा चुके
प्यार बन के छा चुके
उनकी एक अदा पे हम ज़िंदगी लुटा चुके
अपना उन्हें बना चुके
कह दे ये कोई एक बार
उनको भी है हमसे प्यार
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई

आ गई है इश्क़ पे बहार
ख़त्म हुआ है इन्तज़ार होऽ
ज़िंदगी भी रंग बदल गई बदल गई

Movie: Saaqi
Singer(s): Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar
Music Director: C Ramchandra
Lyricist: Rajinder Krishan
Actors/Actresses: Premnath, Madhubala

kamesh
27-11-2010, 06:10 PM
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यूँ मुझ को लगता है दर

मेरे जीवन साथी बता धडके दिल क्यूँ रह रहकर

kamesh
27-11-2010, 06:13 PM
दो दिल टूटे दो दिल हरे

दुनिया वालों सदके तुम्हारे

दो दिल टूटे दो दिल हरे

jalwa
27-11-2010, 09:40 PM
कहानी कार जी, बेहतरीन सूत्र के लिए शुभकामनाएं. मित्र, लता जी का गया गीत
"ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आँख में भर लो पानी,
जो शहीद हुए हैं उनकी , जरा याद करो क़ुरबानी, "
यदि संभव हो तो पूरा गीत प्रस्तुत करने की कृपा करें.

kamesh
28-11-2010, 07:05 AM
में तो तुम संग नेन लड़ा के हार गयी सजना हार गयी सजना
भेइया इस गीत को पूरा कर दें
बहोत ही प्यारा गीत है

pankaj bedrdi
29-11-2010, 03:02 PM
लता जी के जिवनी बता कर आपने मन मोह लिए

kamesh
29-11-2010, 04:33 PM
रात और दिन दिया जले फिर भी मेरे मन में अँधियारा है

जाने कहा हे वो साथी तुम बिन तो जीवन अँधियारा है

रात और दिन ........

Hamsafar+
02-12-2010, 02:07 PM
IJdTTrkq7vA

Hamsafar+
02-12-2010, 02:20 PM
कहानी कार जी, बेहतरीन सूत्र के लिए शुभकामनाएं. मित्र, लता जी का गया गीत
"ऐ मेरे वतन के लोगों, जरा आँख में भर लो पानी,
जो शहीद हुए हैं उनकी , जरा याद करो क़ुरबानी, "
यदि संभव हो तो पूरा गीत प्रस्तुत करने की कृपा करें.

http://myhindiforum.com/showpost.php?p=21828&postcount=18

Hamsafar+
02-12-2010, 02:41 PM
ऐ मेरे वतन के लोगो
तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का
लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर
वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो -२
जो लौट के घर न आये -२

ऐ मेरे वतन के लोगों
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुरबानी

जब घायल हुआ हिमालय
खतरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछा दी
संगीन पे धर कर माथा
सो गये अमर बलिदानी
जो शहीद...

जब देश में थी दीवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो आपने
थी धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद...

कोई सिख कोई जाट मराठा
कोई गुरखा कोई मदरासी
सरहद पर मरनेवाला
हर वीर था भारतवासी
जो खून गिरा पवर्अत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद...

थी खून से लथ-पथ काया
फिर भी बन्दूक उठाके
दस-दस को एक ने मारा
फिर गिर गये होश गँवा के
जब अन्त-समय आया तो
कह गये के अब मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफ़र करते हैं
क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद...

तुम भूल न जाओ उनको
इस लिये कही ये कहानी
जो शहीद...

जय हिन्द... जय हिन्द की सेना -२
जय हिन्द, जय हिन्द, जय हिन्द

Hamsafar+
02-12-2010, 03:02 PM
@ N/A
गुप्तदान के लिए हार्दिक आभार :cheers:

Hamsafar+
02-12-2010, 03:04 PM
रात और दिन दिया जले फिर भी मेरे मन में अँधियारा है

जाने कहा हे वो साथी तुम बिन तो जीवन अँधियारा है

रात और दिन ........


रात और दिन दिया जले
मेरे मन में फिर भी अंधियारा है
जाने कहाँ है वो साथी
तू जो मिले जीवन उजियारा है
रात और दिन...

पग पग मन मेरा ठोकर खाए
चाँद सूरज भी राह न दिखाए
ऐसा उजाला कोई मन में समाए
जिसके पिया का दर्शन मिल जाए
रात और दिन...

गहरा ये भेद कोई मुझको बताए
किसने किया है मुझपर अन्याय
जिसका ही दीप वो बुझ नहीं पाए
ज्योति दिये की दूजे घर को सजाए
रात और दिन...

खुद नहीं जानूँ ढूँढे किसको नज़र
कौन दिशा है मन की डगर
कितना अजब है ये दिल का सफ़र
जियरा में आए जैसे कोई लहर
रात और दिन...

Hamsafar+
02-12-2010, 03:05 PM
qU52aOP8j4I

Hamsafar+
02-12-2010, 03:07 PM
लता जी के जिवनी बता कर आपने मन मोह लिए

स्वागतम पंकज भाई !:cheers:

Hamsafar+
02-12-2010, 03:08 PM
रात और दिन दिया जले
मेरे मन में फिर भी अंधियारा है
जाने कहाँ है वो साथी
तू जो मिले जीवन उजियारा है
रात और दिन...



BmYitPwF98k

Hamsafar+
02-12-2010, 03:12 PM
में तो तुम संग नेन लड़ा के हार गयी सजना हार गयी सजना
भेइया इस गीत को पूरा कर दें
बहोत ही प्यारा गीत है

Lets See Video For That Song

51UwOZdswSU

Hamsafar+
02-12-2010, 03:14 PM
@ कामेश जी (गीत के बोल निम्न अनुसार हैं )


मैं तो तुम संग, नैन मिला के ......
हार गई सजना, हो, हार गई सजना
मैं तो तुम संग, नैन मिला के
हार गई सजना, हो, हार गई सजना

क्यूँ झूठे से प्रीत लगाई - २
क्यूँ छलिये को मीत बनाया
क्यूँ आंधी में दीप जलाया
मैं तो तुम संग ...

सपने में जो बाग़ लगाए
नींद खुली तो वीराने थे
हम भी कितने दीवाने थे
मैं तो तुम संग ...

ना मिलतीं ये बैरन अँखियां
चैन न जाता दिल भी ने रोता
काश किसी से प्यार न होता
मैं तो तुम संग ...

Hamsafar+
02-12-2010, 03:17 PM
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यूँ मुझ को लगता है दर

मेरे जीवन साथी बता धडके दिल क्यूँ रह रहकर



Here is video for this

hP0fThpw80c

Hamsafar+
02-12-2010, 03:19 PM
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यूँ मुझ को लगता है दर

मेरे जीवन साथी बता धडके दिल क्यूँ रह रहकर



@ कामेश जी (गीत के बोल निम्न अनुसार हैं )

तेरा मेरा प्यार अमर, फिर क्यों मुझको लगता है डर
मेरे जीवन साथी बता, दिल क्यों धड़के रह-रह कर

क्या कहा है चाँद ने, जिसको सुनके चाँदनी
हर लहर पे झूमके, क्यों ये नाचने लगी
चाहत का है हरसू असर, फिर क्यों मुझको लगता है डर

कह रहा है मेरा दिल, अब ये रात न ढले
खुशियों का ये सिलसिला, ऐसे ही चला रहे
तुझको देखूँ देखूँ जिधर, फिर क्यों मुझको लगता है डर

है शबाब पर उमंग, हर खुशी जवान है
मेरी दोनों बाहों में, जैसे आस्मान है
चलती हूँ मैं तारों पर, फिर क्यों मुझको लगता है डर

Hamsafar+
02-12-2010, 03:21 PM
दो दिल टूटे दो दिल हरे

दुनिया वालों सदके तुम्हारे

दो दिल टूटे दो दिल हरे


Here is Video For Your Song ....

part4PF-n60

Hamsafar+
02-12-2010, 03:23 PM
@ कामेश जी (गीत के बोल निम्न अनुसार हैं )

दो दिल टूटे दो दिल हारे
दुनियाँ वालों सदके तुम्हारे

देखेगी मुखड़ा अपना अब से जवानी दिल के दाग़ में
बरसेगा कैसे सावन कैसे पड़ेंगे झूले बाग़ में
बैन करेंगे ख़्वाब कुंवारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे

मैं न रहूँगी लेकिन गूँजेंगे आहें मेरे गाँव में
अब न खिलेगी सरसों अब न लगेगी मेहंदी पाँव में
अब न उगेंगे चाँद सितारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे

प्यार तुम्हारा देखा
देखा तुम्हारा आँखें मोड़ना
तोड़ के जाना दिल को खेल नहीं है दिल का तोड़ना
तड़पोगे तुम भी साथ हमारे
दो दिल टूटे दो दिल हारे

Hamsafar+
02-12-2010, 03:25 PM
दोस्तों यहाँ पर आप सबकी फरमाईस पूरी कर दी गयी है, यदि कुछ छूट गया हो तो कृपया फिर से ध्यान दिलाएं !
सूत्र को जीवंत रखने के लिए आप और फरमाईस करें !

jalwa
02-12-2010, 08:35 PM
मित्र एस आर जी , मेरा मनपसंद गीत दिखाने व सुनाने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद.
:gm:

Hamsafar+
02-12-2010, 08:37 PM
मित्र एस आर जी , मेरा मनपसंद गीत दिखाने व सुनाने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद.
:gm:

मित्र आप फरमाइश करो, मैं पूरी करने की कोशिश करूँगा !
आपको भी धन्यवाद :cheers:

jalwa
02-12-2010, 08:38 PM
मित्र एस आर जी, एक बहुत पुरानी राजकपूर की किसी फिल्म का बहुत प्रसिद्द गीत है ..जिसके बोल इस प्रकार हैं...."पल भर जो उधर मुंह फेरे.. वो चंदा.. मैं तुमसे प्यार कर लुंगी" यह गीत मेरे ख्याल से लता जी और मुकेश जी के द्वारा गाया हुआ है.. या शायद कोई अन्य कलाकार हो सकते हैं.. कृपया इस गीत के विषय में जानकारी प्रदान करें.
धन्यवाद.

Hamsafar+
02-12-2010, 09:01 PM
मित्र एस आर जी, एक बहुत पुरानी राजकपूर की किसी फिल्म का बहुत प्रसिद्द गीत है ..जिसके बोल इस प्रकार हैं...."पल भर जो उधर मुंह फेरे.. वो चंदा.. मैं तुमसे प्यार कर लुंगी" यह गीत मेरे ख्याल से लता जी और मुकेश जी के द्वारा गाया हुआ है.. या शायद कोई अन्य कलाकार हो सकते हैं.. कृपया इस गीत के विषय में जानकारी प्रदान करें.
धन्यवाद.

मित्र गीत के बोल पल भर नहीं दम भर है ! ये गाना "राजकपूर" और "नरगीश जी" पर फिल्माया गया फिल्म "आवारा" से है जिसे ग!या है लता जी और मुकेश जी के द्वारा !
गीत के बोल निम्न हैं ! "आपकी फरमाइश को समर्पित "

दम भर जो उधर मुँह फेरे
दम भर जो उधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूंगी, बातें हज़ार कर लूँगी

दिल करता है प्यार के सजदे - २
और मैं भी उनके साथ
चाँद को चन्दा रोज़ ही देखे
मेरी पहली रात, हो ... मेरी पहली रात
बादल में अब छुप जा रे ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर ...
मुकेश: दम भर जो इधर मुँह फेरे
दम भर जो इधर मुँह फेरे, ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें तो चार कर लूँगा

मै चोर हूँ काम है चोरी - २
दुनिया में हूँ बदनाम
दिल को चुराता आया हूँ मैं
येही मेरा काम, हो ... येही मेरा काम
आना तू गवाही देने ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगा, नज़रें तो चार कर लूँगा

दिल को चुराके खो मत जाना - २
राह न जाना भूल
इन कदमों से कुचल ना देना
मेरे दिल का फूल, हो ... मेरे दिल का फूल
ये बात उन्हें समझा दे ओ चन्दा
मै उनसे प्यार कर लूँगी ...

Hamsafar+
02-12-2010, 09:03 PM
Dam bhar jo udhar munh phere - Awaara

EWGrqOWCGuA

मित्र जलवा जी , पूरे गीत का आनंद लीजिये

jalwa
02-12-2010, 09:15 PM
मित्र एस आर जी, यह पोस्ट लिखते समय मैं हेड फोन लगा कर आपके द्वारा प्रेषित किया हुआ गीत सुन रहा हूँ. सच में .. इसके बोल ऐसे हैं जैसे कानों में अमृत घुल रहा हो.
मित्र, कृपया यूँही सभी सदस्यों की फरमाइशें पूरी करते रहें.
गीत के बारे में सटीक जानकारियाँ देने के लिए धन्यवाद.

Hamsafar+
02-12-2010, 09:21 PM
मित्र एस आर जी, यह पोस्ट लिखते समय मैं हेड फोन लगा कर आपके द्वारा प्रेषित किया हुआ गीत सुन रहा हूँ. सच में .. इसके बोल ऐसे हैं जैसे कानों में अमृत घुल रहा हो.
मित्र, कृपया यूँही सभी सदस्यों की फरमाइशें पूरी करते रहें.
गीत के बारे में सटीक जानकारियाँ देने के लिए धन्यवाद.

मित्र जलवा जी इसी तरह आते रहिये और इस एस. आर. द्वारा इस कार्य को आगे बढ़ाने में योगदान देते रहें !:cheers: