PDA

View Full Version : !! स्टॉक मार्केट !!


Hamsafar+
19-11-2010, 01:51 AM
यहाँ पर स्टॉक मार्केट से सम्बंधित आवश्यक चर्चा करूँगा और इसे समय समय पर अपडेट दूंगा !
अर्थव्यवस्था में शेयर और स्टॉक मार्केट की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. यह एक प्रकार से अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर होता है !

---------------------------------------------------------------------------------------------------
सूत्र में शेयर बाजार के अनुमान और विचार बताये गये हैं, इन्वेस्ट करने से पहले अपने विवेक से निर्णय करें, फोरम किसी प्रकार के नुकसान की जवाबदेही नहीं लेता है.
---------------------------------------------------------------------------------------------------

Hamsafar+
19-11-2010, 01:57 AM
क्या होता है स्टॉक एक्सचेंज

स्टॉक एक्सचेंज स्टॉक ब्रोकर्स और ट्रेडर्स को स्टॉक्स व सिक्योरिटीज में ट्रेड करने के लिए एक प्लेटफॉर्म मुहैय्या कराता है. यह सिक्योरिटीज को जारी करने व वापस लेने की सुविधा प्रदान करने के साथ ही अन्य फिनांशियल इंस्ट्रूमेंट तथा कैपिटल इवेंट्स और डिविडेंड व आय के वितरण के लिए भी आधार का कार्य करता है. अमूमन स्टॉक एक्सचेंज में कंपनियों द्वारा जारी किए जाने वाले शेयर, यूनिट ट्रस्ट्स, डेरिवेटिव्स, पूल्ड इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट और बांडों की खरीद-बिक्री होती है.

हालांकि यह कोई जरूरी नहीं है कि किसी स्टॉक को स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से ही जारी किया जाए और ना ही इसके माध्यम से ही ट्रेड करने की अनिवार्यता ही है. इस प्रकार की जो ट्रेडिंग बाहर से की जाती है उसे ऑफ एक्सचेंज या ओवर द काउंटर कहा जाता है. सामान्यतः डेरिवेटिव्स और बॉंडों में ट्रेडिंग इस माध्यम से की जाती है.

Hamsafar+
19-11-2010, 01:59 AM
स्टॉक एक्सचेंज की भूमिका

अर्थव्यवस्था में स्टॉक एक्सचेंज की बहुमुखी भूमिका होती है !
स्टॉक एक्सचेंज अर्थव्यवस्था का बैरोमीटर होता है!
विभिन्न प्रकार के बिजनेस के लिए पूंजी का प्रबंध करना!
बचत को निवेश के लिए गतिमान करना !
कंपनियों के वृद्धि और विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करना !
प्रॉफिट शेयरिंग !
कॉरपोरेट गवर्नेंस !
स्माल इंवेस्टर्स के लिए निवेश के अवसर प्रदान करना !
विकासात्मक प्रोजेक्ट्स के लिए सरकार को पूंजी जुटाने में सहयोग देना !

Hamsafar+
19-11-2010, 02:43 PM
Friday (19-Nov-2010)-Update Time

शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिर में करीब पौने दो परसेंट लुढ़क गया। निफ्टी 5900 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया। कमजोर विदेशी संकेतो से बाजार में सुबह से ही दबाव बना था, हालांकि दोपहर में एक बार बाजार ने गिरावट से उबरने की कोशिश की, मगर इसमें कामयाबी नहीं मिली।

आखिर में सेंसेक्स साढ़े तीन सौ प्वाइंट और निफ्टी सौ प्वाइंट से ज्यादा टूट गया। आज की गिरावट भी भारी वॉल्यूम के साथ आई है। आज nse-bse में मिलाकर दो लाख दस हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। सेक्टर्स में सबसे ज्यादा दवाब रियल्टी, ऑयल एंड गैस, मेटल और बैंक शेयरों पर पड़ा, जिनमें दो से सवा तीन परसेंट की गिरावट रही।

ABHAY
22-11-2010, 12:37 AM
इसमें तो कोई सक नहीं की आप स्टॉक मार्केट है बहुत ही बढ़िया
तो आप इसमें जुरा किस तरह से जाता है इसकी भी जानकारी दे तो अच्छा रहेगा !

ABHAY
22-11-2010, 12:37 AM
बहुत खूब इसी तरह से मार्ग दर्सन करते रहे

ndhebar
22-11-2010, 06:10 AM
इसमें तो कोई सक नहीं की आप स्टॉक मार्केट है बहुत ही बढ़िया
तो आप इसमें जुरा किस तरह से जाता है इसकी भी जानकारी दे तो अच्छा रहेगा !
अभय जी

ये आग का दरिया है, पहले पढ़ाई लिखाई पूरी कर लो
जिंदगी में कमाने के मौके तो बहुत आयेंगे

ndhebar
22-11-2010, 06:13 AM
आज के लिए सलाह

रिलायंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर, सिप्ला, लुपिन, महेन्द्रा और महेन्द्रा खरीदें
फायदे की उम्मीद है
*स्टॉप लोस के बिना ट्रेडिंग नहीं करें, ये आपके नुक्सान को कम करता है
ये सलाह मात्र है, अंतिम निर्णय आपको लेना है

Hamsafar+
22-11-2010, 07:56 AM
सूत्र में आपका परिचय निशांत जी (ndhebar) से जो की स्टॉक एक्सचेंज में ब्रोकर है , नमस्कार !!
साथ ही आपलोगों को फिर से याद दिला दूँ की ये सूत्र सिर्फ जानकारी के लिए बनाया गया है!इसलिए मार्केट के उतार चड़ाव मैं जोश मैं होश न खोवें....

ABHAY
22-11-2010, 07:56 AM
अभय जी

ये आग का दरिया है, पहले पढ़ाई लिखाई पूरी कर लो
जिंदगी में कमाने के मौके तो बहुत आयेंगे

मैं तो सिर्फ जानकारी लेना चाहता हू की आखिर ये है क्या

Hamsafar+
22-11-2010, 08:03 AM
स्टॉक एवं शेयर सरकारी और निजी कंपनियों द्वारा जनता से पैसा जुटाने का एक माध्यम है, जबकि स्टॉक एक्सचेंज एक ऐसा मार्केट है, जहां स्टॉक ब्रोकर्स शेयर्स, डिबेंचर्स, गवर्नमेंट्स सिक्युरिटीज, बॉन्ड्स आदि लोगों व संस्थाओं को बेचते तथा खरीदते हैं। दो दशक पहले तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) देश का पहला और एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज था। नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) की स्थापना 1994 में दिल्ली में हुई थी, जो देशभर के निवेशकों को कारोबार करने की सुविधा प्रदान करता है। आज स्टॉक एक्सचेंज करीब-करीब देश के सभी महानगरों में हैं।

इसके अलावा कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ आदि में स्थित एक्सचेंज प्रति दिन करोड़ों-अरबों का कारोबार करते हैं। दिल्ली में दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज भी है। इसके अलावा छोटे शहरों में भी सब-ब्रोकर शेयरों की खरीद-फरोख्त का काम करते हैं। इस तरह मुंबई से लेकर छोटे शहरों तक इस कारोबार के फैलने के चलते इन सभी जगहों पर बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। अगर आप अपने शहर या उसके पास ही स्टॉक मार्केट से संबंधित काम करना चाहते हैं, तो अब यह विकल्प भी आपके पास है। इसके लिए मुंबई और दिल्ली जाना जरूरी नहीं है।

ndhebar
22-11-2010, 06:41 PM
आज के लिए सलाह

रिलायंस, टाटा स्टील, टाटा मोटर, सिप्ला, लुपिन, महेन्द्रा और महेन्द्रा खरीदें
फायदे की उम्मीद है
*स्टॉप लोस के बिना ट्रेडिंग नहीं करें, ये आपके नुक्सान को कम करता है
ये सलाह मात्र है, अंतिम निर्णय आपको लेना है

आज मेरे द्वारा बताये गए सभी स्क्रिप्ट ने शानदार लाभ दिया है
रिलायंस-+16(1.61%)
टाटा स्टील- +18.8(3.1%)
टाटा मोटर- +38.7(3.25%)
सिप्ला- +5.3(1.55%)
लुपिन- -2.9(o.59%)
महेन्द्रा और महेन्द्रा- +13.55(1.8%)
सिर्फ लुपिन को छोड़कर सभी में मुनाफा हुआ है, लुपिन के लिए इंतज़ार कीजिये, ये स्टॉक आपको बेहतर नतीजे देगा

मैं तो सिर्फ जानकारी लेना चाहता हू की आखिर ये है क्या

सीधे शब्दों में समझिये
आप कोई सामान खरीदते हैं किसी मूल्य पर
मूल्य वृद्धि पर आप उसे बेच कर मुनाफा कमाते हैं
मूल्य में कमी पर आप उसे तब तक रखते हैं जब की मूल्य दुबारा बढ़ ना जाये
(यही स्टॉक मार्केट का सर्वश्रेष्ठ नियम है)

ndhebar
22-11-2010, 06:47 PM
दो दशक पहले तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) देश का पहला और एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज था। नेशनल स्टॉक एक्सचेज (एनएसई) की स्थापना 1994 में दिल्ली में हुई थी, जो देशभर के निवेशकों को कारोबार करने की सुविधा प्रदान करता है। आज स्टॉक एक्सचेंज करीब-करीब देश के सभी महानगरों में हैं।
इसके अलावा कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ आदि में स्थित एक्सचेंज प्रति दिन करोड़ों-अरबों का कारोबार करते हैं। दिल्ली में दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज भी है।

अभी भारत में दो स्टॉक एक्सचेंज ही मुख्य रूप से कार्य करते हैं nse & bse
बाकि के सारे स्टॉक एक्सचेंजेज या तो बंद हो चुके हैं या इनमें कार्य लगभग नगण्य के बराबर होता है
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बाजार का लगभग ९०% वोल्यूम बनता है मतलब दिन के कार्यकाल का ज्यादा हिस्सा इसी के द्वारा होता है

amit_tiwari
25-11-2010, 03:54 PM
ढेबर भाई इस क्षेत्र में अपनी जानकारी माइनस जीरो है तो अगर थोडा शुरू से बेसिक समझाते हुए कुछ एक दो लेख लिख देओ समय निकाल कर तो मजा आ जाये |
हमारा मतलब है की जैसे स्टॉप लोस शब्द ही है, इसका बाजार के सन्दर्भ में क्या अर्थ है, क्या उपयोग है ये सब जानना |

यदि कोई नया व्यक्ति सीख कर डेली ट्रेडिंग में आना चाहे तो उसकी क्या विधि होगी आदि आदि इत्यादि |
आपके उत्तर की प्रतीक्षा रहेगी,
अमित

ndhebar
25-11-2010, 08:00 PM
ढेबर भाई इस क्षेत्र में अपनी जानकारी माइनस जीरो है तो अगर थोडा शुरू से बेसिक समझाते हुए कुछ एक दो लेख लिख देओ समय निकाल कर तो मजा आ जाये |

शेयरों की खरीद फरोख्त के लिए सबसे प्रारंभिक कदम है डीमेट एकाउंट ओपन करना
इसके लिए जरूरत होती है पैन कार्ड और एक बैंक अकाउंट की (बैंक एकाउंट कहीं भी और किसी भी बैंक का हो सकता है,ग्रामीण और कोपरेटिव छोड़कर)
ये दोनों चीजे जरूरी है, इनके बिना आप आगे नहीं बढ़ सकते

हमारा मतलब है की जैसे स्टॉप लोस शब्द ही है, इसका बाजार के सन्दर्भ में क्या अर्थ है, क्या उपयोग है ये सब जानना |

स्टॉप = रोकना
लोस = नुकसान

जब भी आप कोई शेयर खरीदते या बेचते हैं तो आपको एक मूल्य निर्धारण करना होता है जहाँ पर आपको उस पोजीशन से बाहर निकलना है
खरीदने की स्थिति में मूल्य निचे और बेचने की स्थति में मूल्य ऊपर का होता है
स्पष्ट है की इससे आपका नुकसान सिमित होता है

यदि कोई नया व्यक्ति सीख कर डेली ट्रेडिंग में आना चाहे तो उसकी क्या विधि होगी आदि आदि इत्यादि |


इसकी कोई निर्धरित विधि नहीं है
डेली ट्रेडिंग एक जुए की तरह होता है और अंततः इसमे आपको नुकसान ही उठाना पड़ता हैं
हामारे धंधे में एक कहावत है
intraday is gambling, delivery is gain

amit_tiwari
26-11-2010, 04:24 PM
इसकी कोई निर्धरित विधि नहीं है
डेली ट्रेडिंग एक जुए की तरह होता है और अंततः इसमे आपको नुकसान ही उठाना पड़ता हैं
हामारे धंधे में एक कहावत है
intraday is gambling, delivery is gain [/b]

बात तो सही कही भाई, अपन ने भी डेली ट्रेडिंग में लोगों को पहले कड़कते और फिर कड़का होते ही देखा है |

तो इसका अर्थ है की सामान्य आदमी को शेयर मार्केट से दूर ही रहना चाहिए ?
और गुरु वो फोरेक्स वाली बात का क्या हुआ??? फोनवार्ता याद है ना???

ndhebar
27-11-2010, 04:50 AM
बात तो सही कही भाई, अपन ने भी डेली ट्रेडिंग में लोगों को पहले कड़कते और फिर कड़का होते ही देखा है |

तो इसका अर्थ है की सामान्य आदमी को शेयर मार्केट से दूर ही रहना चाहिए ?
बिलकुल नहीं

शेयर मार्केट का अर्थ सिर्फ डेली ट्रेडिंग नहीं है, निवेश के लिए इससे अच्छी जगह कोई नहीं है/

हरेक व्यक्ति धन का संयोजन करता है, तरीके भले ही अलग अलग हों पर करते सभी है/ संयोजन के उन्ही तरीको में एक बेहतरीन तरीका शेयर मार्केट में निवेश का भी है/

पर यहाँ अपने उसी धन को निवेश करे जो आपके सभी जरूरी खर्चे के बाद शेष बचता हो/ नजरिया हमेशा लम्बी अवधि का होना चाहिए, कम से कम पांच साल का तो अवश्य/

इन पांच सालों में एक मौका अवश्य आएगा जब आपका निवेश किया गया धन दुगना होगा और ये बातें मैं नहीं कह रहा, सभी बातें तथ्यों पर आधारित है/


और गुरु वो फोरेक्स वाली बात का क्या हुआ??? फोनवार्ता याद है ना???

इसके बारे में हम कान में बात करेंगे/

pooja 1990
30-11-2010, 04:46 AM
guru ji aapke bataye anusar.pen card or bank account jaruri hai.ok.muje lucknow shere market ki jankari chahiye.gold or silver me inbest ki jankari de.yaha fayda zyada or lose kam hota hai kya .jaisa mene gold ke bare me suna hai. what is the ipo.

pooja 1990
30-11-2010, 04:57 AM
ek or bat me janna chahti hu.bank account to bank me khulega.par pen card kaha milega. plz help me. kitne rup kharab hoge. mm

Sikandar_Khan
30-11-2010, 08:24 AM
ek or bat me janna chahti hu.bank account to bank me khulega.par pen card kaha milega. Plz help me. Kitne rup kharab hoge. Mm

पूजा जी
पैन कार्ड इन्कम टैक्स डिपॉर्टमेँट जारी करता है
आप चाहे तो खुद जाकर बनवा ले या फिर आप चार्टेड ऍकाउटेँट की मदद
ले सकती हैँ ।
पैन कार्ड की फीस दो सौ रुपए के लगभग है ।

ndhebar
03-12-2010, 12:12 PM
क्रमवार सिलसिले में जानकारी देता हूँ
Q :- muje lucknow shere market ki jankari chahiye.
Ans :- लखनऊ में कोई अलग मार्केट नहीं है
पुरे देश में एक ही मार्केट है और एक ही तरीके से कार्य करता है

Q :- gold or silver me inbest ki jankari de.yaha fayda zyada or lose kam hota hai kya .jaisa mene gold ke bare me suna hai.
Ans :- गोल्ड और सिल्वर में ट्रेडिंग कमोडिटी ट्रेडिंग के अंतर्गत आता है और इसे MCX संचालित करती है/
इसके लिए आपको वैसे ब्रोकर के यहाँ अकाउंट खोलना पड़ेगा जो कमोडिटी का काम करवाते हैं और आजकल लगभग सभी बड़े ब्रोकर के पास ये सुविधा उपलब्ध है/
जहाँ तक फायदे और नुकसान की बात है, इसकी कोई गारंटी नहीं होती/
ये आपकी निवेश की समझ पर निर्भर करता है/
Q :- what is the ipo ?
Ans :- IPO-Initial public offering
जब कोई कंपनी प्रथम बार अपना शेयर जारी करता है
Q :- ek or bat me janna chahti hu.bank account to bank me khulega.par pen card kaha milega. plz help me. kitne rup kharab hoge.
Ans :- पैन कार्ड इन्कम टैक्स डिपॉर्टमेँट जारी करता है
आप चाहे तो खुद जाकर बनवा ले या फिर आप चार्टेड ऍकाउटेँट की मदद ले सकती हैँ ।
पैन कार्ड की फीस दो सौ रुपए के लगभग है ।

सिकंदर भाई उचित जानकारी प्रदान करने हेतु शुक्रिया
पर जहाँ तक मुझे पता है pan card की फ़ीस १०० रुपये के आसपास है अगर आप खुद बनवाते हैं