PDA

View Full Version : ॥ जीवन की सीख ॥


khalid
19-11-2010, 02:22 PM
दोस्तोँ मैँ नया सुत्र बना रहा हुँ
इस सुत्र को बनाने का मकसद अपने जीवन मेँ आप जो सिखतेँ हैँ
चाहेँ माँ बाप बेटा भाई भगवान या फोरम के सदस्योँ से चाहे कोई भी हो सीख आपने सीखा हो
इस सुत्र मेँ कृप्या पोस्ट करेँ
--
कृप्या एक बार मेँ एक प्रविष्टी करेँ
धन्यवाद

ABHAY
19-11-2010, 02:32 PM
मैंने आज से ५ दिन पहले एक जादू सिखा है ! एकदम सिंपल है बस कागज में कुछ लिख के उसे मोर के दे दो और मैं अपने कान के पास रख के उसे पढ़ के बता सकता हू की उसमे क्या लिखा है ! मुझे सिखने में समय नहीं लगा लेकिन जिसने सिखाया उसने मुझे पुरे ५ घंटे तक दोयरा तब जा के मुझे सिखया तभी मुझे पता चला की कुछ भी नया सिखने के लिए वो भी दूसरे से कितने पापर बेलने परते है !

munneraja
19-11-2010, 02:37 PM
जीवन में सबसे बड़ी सीख देता है "विपरीत समय"
जब समय हमारे लिए उल्टा चल रहा हो तो हमारे लिए ख़राब नहीं होता
वरन वो समय कुछ सीख देकर जाता है जो हमारे सामान्य ज्ञान से कहीं अलग होता है.
वो वह ज्ञान होता है जो हम पढ़कर नहीं सीख सकते.
जैसे - व्यक्ति की पहचान हमारे कठिन समय में होती है
"जो सही समय में हमारे लिए जान छिड़कने के लिए बिछा चला जाता हो वो कठिन समय में हमारे लिए कैसा होगा"
इस प्रकार की कुछ सीख कठिन समय में ही हो पाती हैं

khalid
19-11-2010, 02:47 PM
मै हमेशा कुछ सीखने की कोशिश करता हूँ
मैने मुन्ना दादा से सीखा है पडोसी की बकरी मारने के लिए अपनी दीवार गिराना पड़े गिरा दो

Sikandar_Khan
19-11-2010, 03:18 PM
मैने अपने जीवन मे
परेशान लोगोँ की मदद करना सीखा है ।
जहाँ तक मुझसे सम्भव हो
मेरा मानना है ईश्वर ने हमे इन्सान बनाया है तो हमे इंसानियत रखनी चाहिए
क्या पता ईश्वर हमे जानवर बना देता

Sikandar_Khan
03-12-2010, 08:33 AM
क्या यहां कोई नही
लिखना चाहता है ?

khalid
10-12-2010, 07:08 AM
जब मैँ स्वास्थ ज्यादा खराब हुआ था तो मैँने एक पाठ को बहुत ध्यान से सीखा था
अगर आप स्वस्थ हैँ तो आपको दुनिया की सभी चिजेँ अच्छी लगती हैँ
चाहे बुरी हीँ क्योँ ना हो
अगर आपका स्वास्थ अच्छा नहीँ हैँ आपको अच्छी चीजेँ भी बुरी लगती हैँ
इस्लिए स्वास्थ के प्रति सजग रहता हुँ

Bholu
15-05-2011, 05:36 PM
मैने अपने जीवन मे
परेशान लोगोँ की मदद करना सीखा है ।
जहाँ तक मुझसे सम्भव हो
मेरा मानना है ईश्वर ने हमे इन्सान बनाया है तो हमे इंसानियत रखनी चाहिए
क्या पता ईश्वर हमे जानवर बना देता

चलिये जनाब आपके अन्दर इन्सान है खुशी हुई

prashant
15-05-2011, 07:20 PM
आज उझे सीख मिल गयी की जोश में कभी होश नहीं खोना चाहिए/
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़े/
http://myhindiforum.com/showpost.php?p=86363&postcount=17