PDA

View Full Version : मोहम्मद शमी ने चोरी-छुपे रचाई शादी


dipu
08-06-2014, 12:44 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/06/07/9863_1.jpg

टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने लाइफ की नई पारी शुरू कर ली। उन्होंने कोलकाता की मॉडल हसीन जहान के साथ शादी रचाई।

शमी और जहान का रिसेप्शन मुरादाबाद में दिल्ली रोड स्थित एक फाइव स्टार होटल में आयोजित हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी और जहान का निकाह एक महीने पहले ही हो गया था। आईपीएल के दौरान शमी जेहान को लेकर यूएई भी गए थे। उन्होंने जेहान संग अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट की थीं।

रिपोर्ट के मुताबिक शमी के पिता ने टीम इंडिया के सितारों को भी आमंत्रण भेजा था, लेकिन उनमें से कोई भी शादी में नहीं पहुंचा।

रफ्तार के बादशाह बन चुके शमी ने जनवरी 2013 में वनडे करियर का आगाज किया था। उसके बाद उसी साल नवंबर में उन्होंने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला। दोनों ही फॉर्मेट्स में शमी की गेंदबाजी की जमकर सराहना हुई। डेब्यू वनडे मैच में उन्होंने सर्वाधिक मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया, तो टेस्ट डेब्यू मैच में उन्होंने पहली ही पारी में 4 विकेट चटकाए। तेजी से प्रोग्रेस करते हुए शमी ने पर्सनल लाइफ में भी अपनी पार्टनर ढूंढ ली है।

ये रह गए पीछे

इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर जहीर खान और इरफान पठान ने क्रमशः 2000 और 2003 में इंटरनेशनल करियर शुरू किया था, लेकिन अब तक ये दोनों धुरंधर अकेले हैं। वहीं इनके जूनियर्स पर्सनल लाइफ में भी तेजी दिखाते हुए आगे निकल गए।

नए जमाने के बॉलर हैं फास्ट

इंडिया के नई पीढ़ी के फास्ट बॉलर पर्सनल लाइफ में भी काफी तेज रहे। इरफान पठान के समय ही इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले लक्ष्मीपति बालाजी ने पिछले साल प्रिया थलूर को अपनी जीवनसंगिनी बनाया था।

रुद्र प्रताप सिंह, आर विनय कुमार, अशोक डिंडा, प्रवीण कुमार, जोगिंदर शर्मा और उमेश यादव जैसे युवा अपने सीनियर्स से शादी के मामले में आगे निकल चुके हैं।

dipu
08-06-2014, 12:44 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/06/07/9904_4.jpg

dipu
08-06-2014, 12:44 PM
http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/06/07/9864_2.jpg

rajnish manga
08-06-2014, 10:53 PM
क्रिकेटर शमी के विवाह की खबरों तथा फोटोग्राफ़्स के लिये धन्यवाद, दीपू जी.

rafik
10-06-2014, 09:44 AM
रोचक जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद