PDA

View Full Version : Germany Ki Zindagi


Keval Kevin
24-06-2014, 01:29 PM
नमस्ते मेरे मित्र,

मेरा नाम केविन है और मैं २३ साल का हूँ.
मैं जर्मनी में हिन्दी और संस्कृत पढ़ता हूँ और यहाँ मेरी भाषा की स्किल्स बढ़ाना चाहता हूँ.
मैं यहाँ हर रोज़ कुछ लिख देने की कोशिश करूँगा.
अगर आपका कोई सवाल हो तो मुझसे पूछ लीजिए.

आपका दिन मंगलमय हो :hello:

Dr.Shree Vijay
24-06-2014, 07:27 PM
प्रिय केविन जी सर्वप्रथम इस :mhf: परिवार में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ,
यह एक परिवार हें और आप को इसमें जो भी :help: चाहिए वह नि:संकोच किसी भी मित्र से प्राप्त कर सकते हें .:thanks:

Keval Kevin
24-06-2014, 09:33 PM
प्रिय केविन जी सर्वप्रथम इस :mhf: परिवार में शामिल होने के लिए आपका हार्दिक स्वागत एवं धन्यवाद ,
यह एक परिवार हें और आप को इसमें जो भी :help: चाहिए वह नि:संकोच किसी भी मित्र से प्राप्त कर सकते हें .:thanks:



बहुत धन्यवाद आपका मित्रवट स्वागत के लिए.
मैं केवल दो साल से हिन्दी पढ़ता हूँ तो इसलिए मुझे सुधार कीजिए जब भी मैं चूक करूँ मेरी भाषा में :)

Dr.Shree Vijay
24-06-2014, 09:40 PM
बहुत धन्यवाद आपका मित्रवट स्वागत के लिए.
मैं केवल दो साल से हिन्दी पढ़ता हूँ तो इसलिए मुझे सुधार कीजिए जब भी मैं चूक करूँ मेरी भाषा में :)


मित्र जब भी आपको मेरी आवश्यकता हों तब नि:संकोच होकर कहें....

Dr.Shree Vijay
24-06-2014, 09:48 PM
नमस्ते मेरे मित्र,

मेरा नाम केविन है और मैं 23 की साल हूँ.
मैं जर्मनी में हिन्दी और संस्कृत पढ़ता हूँ और यहाँ मेरी भाषा की स्किल्स बढ़ाना चाहता हूँ.
मैं यहाँ हर रोज़ कुछ लिख देने की कोशिश करूँगा.
अगर आपको कोई सवाल हो तो मुझसे पूछ लीजिए.

Have a nice day (आप यह कैसे कहते हैं हिन्दी में? :))


मैं 23 की साल हूँ.(मैं 23 साल का हूँ.)

आपका (आपको).

(Have a nice day (आप यह कैसे कहते हैं हिन्दी में? : )
आपका दिन मंगलमय हों,
आपका दिन शुभ हों....

Keval Kevin
24-06-2014, 09:56 PM
मित्र जब भी आपको मेरी आवश्यकता हों तब नि:संकोच होकर कहें....

आपकी करुणा तो महान होती है :)

Dr.Shree Vijay
24-06-2014, 10:05 PM
आपकी करुणा तो महान होती है :)

आपका सहयोग सुंदर हें...(आपकी करुणा तो महान होती है :))

rafik
25-06-2014, 09:21 AM
हिन्दी और संस्कृत प्रति आपका लगाव ,मुझे अच्छा लगा !

इस फ़ोरम की सहायता से आपको हिंदी सिखने में आसानी रहेगी,और मुझे उम्मीद है की सफलतापूर्वक हिन्दी सिख सकते है! धन्यवाद मित्र

Keval Kevin
26-06-2014, 02:46 AM
हिन्दी और संस्कृत प्रति आपका लगाव ,मुझे अच्छा लगा !

इस फ़ोरम की सहायता से आपको हिंदी सिखने में आसानी रहेगी,और मुझे उम्मीद है की सफलतापूर्वक हिन्दी सिख सकते है! धन्यवाद मित्र

बहुत धन्यवाद आपका motivational भाषण के लिए (motivational के बजाय क्या कह सकता हूँ? मैंने शब्दकोष कुछ और उचित शब्द नहीं पाया.)
इस फोरम में भाषा थोरी औपचारिक लगती है और मैं अधिक आम बोलचाल की भाषा पढ़ता हूँ विश्वविद्यालय में, तो इसलिए मुझे क्षमा कीजिएगा जब भी मैं इतनी शुद्ध हिन्दी नहीं बोलता, परंतु मैं कोशिश कर रहा हूँ :)

समझता हूँ कि आप लोगों को संस्कृत आती है, है न? क्या आपने यह स्कूल में सीखी थी ? और आप लोगों का पेशा क्या होता है, अगर मैं पूछ सकता हूँ? प्राध्यापक होते हैं क्या?

शुभ रात्रि, मित्र!