PDA

View Full Version : India tour of England 2014


dipu
25-06-2014, 07:27 PM
आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग इस प्रकार से है-

1. ऑस्ट्रेलिया - 123 रेटिंग
2. साउथ अफ्रीका - 123 रेटिंग
3. पाकिस्तान - 103 रेटिंग
4. इंडिया - 102 रेटिंग
5. इंग्लैंड - 100 रेटिंग
6. श्रीलंका - 96 रेटिंग
7. न्यूजीलैंड - 92 रेटिंग
8. वेस्ट इंडीज - 76 रेटिंग
9. जिम्बाब्वे - 40 रेटिंग
10. बांग्लादेश - 21 रेटिंग।

rafik
27-06-2014, 05:01 PM
आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग इस प्रकार से है-

1. ऑस्ट्रेलिया - 123 रेटिंग
2. साउथ अफ्रीका - 123 रेटिंग
3. पाकिस्तान - 103 रेटिंग
4. इंडिया - 102 रेटिंग


:bravo::bravo::bravo:

dipu
01-07-2014, 04:46 PM
Zaheer Khan wants Ishant Sharma to take over from him as the leader of India's fast-bowling group. Ishant, according to Zaheer, has enough experience to be able to guide his fast-bowling colleagues during India's five-Test series in England. Of the six frontline seam bowlers in India's squad, Ishant is the only one who has toured England before. Zaheer, who has been part of three England Test tours, missed out on selection with a side strain.

"It is Ishant who has played the most number of matches and he has been around for a while," Zaheer told ESPNcricinfo. "It is time he steps into that role. For Bhuvi [Bhuvneshwar Kumar] and [Mohammed] Shami, it is their first (England) tour so they will look to Ishant and [bowling coach] Joe Dawes for inputs to perform in those conditions."

Despite having played 55 Test matches, Ishant hasn't really shown signs that he could be looked at as the bowling captain. He has only played four Tests in England, during India's 2011 tour, during which he took 11 wickets. Incidentally, it was Praveen Kumar who led the attack - after an injured Zaheer limped out of the tour after just 13 overs in the first Test - and finished the series as India's best bowler, with 13 wickets in three Tests.

Ishant was India's best bowler in the two-Test series in New Zealand earlier this year, with 15 wickets at an average of 25.13, and bowled diligently during the South Africa tour before that. Zaheer, though, was present on both tours to mentor Ishant and Shami.

Zaheer was impressed with Shami, who he said possessed "very good pace" and complemented the rest of India's seam attack very well. "I was also impressed by someone like Mohammed Shami, who was able to perform the pace bowler's role very nicely," Zaheer said. "For a successful bowling unit you require a good fast bowler with very good pace and Shami has that. And that helped me cope with my workload. You do need a balanced bowling attack. You can't have bowlers with similar styles. It was a perfect combination we had, I felt. Ishant, being a very tall guy, adds that extra bounce on helpful pitches. If conditions are suitable for swing, I come in and also bring the experience."

Shami was once again the pick of the bowlers in the Indians' first warm-up match, a three-day game against Leicestershire that finished in a draw. Although Shami remained wicketless, he hurried the batsmen with his speed and movement and was able to make use of the overcast conditions much better than his senior partner Ishant. Ishant started with a no-ball - he finished with an embarrassing count of seven in just nine overs - and was constantly riled by Indian fans from the sidelines. Zaheer pointed out that a long series always provide the potential to settle in, and it would help India's fast bowlers to play as many matches as possible. "If you hit a good rhythm a series like this is the best thing that can happen to a bowler," he said. "Play as much as possible. It is important to get the confidence of bowling in those conditions and the two practice matches are crucial for the bowling unit to get used to the conditions and hit the ball in the right areas."

Zaheer said he would dearly miss being part of the Test series, having been part of three England tours in the past and played a key role in winning the 2007 series with 18 wickets. During the New Zealand tour, Zaheer said, the team management had told him to stay prepared for the England tour and manage his workload accordingly. He suffered a side strain during the IPL, however, and is still four weeks from being able to bowl again.

"That was the whole plan (playing in England)," Zaheer said. "I have been working towards this tour for the last year. I was focusing on Test matches. Even through the IPL my routines were working towards the England tour. Considering all that it was disappointing to miss out. I just hope that Indian team does well on English soil."

dipu
01-07-2014, 04:47 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/188200/188269.3.jpg

dipu
01-07-2014, 04:48 PM
Former India captain Rahul Dravid has been appointed in a mentoring role to the team in the run-up to their five-Test series in England. Dravid will have a few sessions with the players before the series begins on July 9. He is expected to join the team latest by Monday.

The move was initiated by the team management, according to BCCI secretary Sanjay Patel. "It was the coach (Duncan Fletcher) who approached us on behalf of the team and said it would be good to have Rahul with his vast experience spend some time with the boys ahead of the series," Patel told ESPNcricinfo. "We immediately requested Rahul and he readily agreed."

This will be the first time Dravid, who has been mentoring IPL franchise Rajasthan Royals after retiring from international cricket in 2012, will be associated in such a capacity with the national team.

In March this year, former India captain Sunil Gavaskar had said that Dravid should take over as India coach, but the latter had declined the suggestion citing lack of time.

"Rahul Dravid is one man who is enormously respected and was a successful captain, having won series in West Indies and England," Gavaskar had said. "When he speaks, the Indian players, some of whom are superstars, listen to him as they know how much preparation went into his game."

"I am happy that he (Gavaskar) said I am capable of doing the job," Dravid had said. "But the job requires a lot of time, almost 11 months a year. I have just retired and at the moment because of time constraints, I have to decline."

Dravid was India's best batsman on their previous tour of England in 2011, his three centuries the only bright spot in a 0-4 rout. In all, six of Dravid's 36 Test hundreds came in England, where he made 1376 runs in 13 Tests at an average of 68.80. He also had a successful stint with county side Kent in 2000, scoring 1221 runs in 16 matches at 55.50 with two centuries.

Dr.Shree Vijay
02-07-2014, 05:13 PM
Nice Thread.........

dipu
13-07-2014, 03:07 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/189000/189013.jpg

dipu
13-07-2014, 03:07 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/189000/189009.jpg

dipu
13-07-2014, 03:07 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/188900/188999.jpg

dipu
13-07-2014, 03:08 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/188900/188995.jpg

dipu
13-07-2014, 03:09 PM
For three days England were a speck in India's mirrors. Achieving a result would take some doing on this pitch, but if anyone was in position to think of winning it was India. By the time day four came to an end, the equation had turned on its head.

England started the day trailing by 105 with just one wicket remaining. When they lost that wicket in the fifth over after lunch, they were leading by 39, after Joe Root and James Anderson extended their partnership to 198, a Test record for the tenth wicket. By stumps, they had sent back India's top three, and all three wickets owed more to the batsman's choice of shot than to the bowling.

Batting in much the same way they had done during their first-innings partnership, M Vijay and Cheteshwar Pujara put on 91 serene runs for the second wicket before Vijay jumped down the pitch and looked to show Moeen Ali who was boss, with half an hour to go for stumps.

It wasn't the greatest idea, considering Shikhar Dhawan had been out doing the exact same thing just before tea, punching a full-toss straight back to Moeen. Vijay aimed at the stands behind long-on, but only managed a thin outside edge to Matt Prior, who also took off the bails to give the umpire a choice of dismissal.

This was the last ball of the 41st over. First ball of the 42nd was short and wide. The cut had been a profitable shot till this point in Pujara's innings; now it went uppishly and straight to Ben Stokes at point. Stokes juggled the ball, and it hit his face and popped out to his left, but he put in a dive and managed to grab it one-handed.

Till then it had seemed as if India would end the day having recovered the poise that Anderson and Root's partnership had punched out of them. England's seamers had bent their backs and asked a few questions of both Vijay and Pujara, and there was a slight increase in the frequency of uncertain bounce, but the second-wicket pair answered most of them with equanimity.

Vijay offered a chance to Matt Prior before he had gotten off the mark, edging an Anderson outswinger after he pushed at the ball without moving his feet. Prior, though, was a touch late in diving to his right; the ball carried, but sped away narrowly wide of his gloves. The compactness of the first innings returned after that, and Vijay's bat remained scrupulously close to his body even on the odd occasion when he was beaten.

Pujara, meanwhile, had looked in fluent touch right from the moment he walked in and drilled the first two balls he faced, from Moeen, to the cover and long-off boundaries. He carried on punishing anything remotely loose after tea, and England must have wondered when their next wicket would come when he took two fours off one Plunkett over to join Vijay in the 50s. As it happened, they didn't have to wait too much longer, or work particularly hard, for that moment.

India, in the morning, had been made to wait much, much longer for their breakthrough. Anderson, who made his maiden Test fifty, was on course to join Root on a three-figure score when he went after a full, wide ball from Bhuvneshwar Kumar and edged it to the wicketkeeper. It was Bhuvneshwar's fifth wicket. Root, who had hardly put a foot wrong since walking in early in yesterday's middle session, was unbeaten on 154.

In recent months, India have let a number of promising positions slip from their grasp in overseas Tests. Trent Bridge now joined Durban and Wellington. England had been on the mat yesterday afternoon, seven down and 255 behind. Their last three pairs had more than doubled their score.

The morning began with Root steering Bhuvneshwar to deep point and chastising himself for taking the single and exposing Anderson to the strike so early. He needn't have worried. England's No. 11 played out the rest of the over comfortably, and even whipped Bhuvneshwar from off stump past midwicket for four.

That first-ball single set the tone for India's tactics throughout the session. In their second Test against Sri Lanka, England had paid for their approach of giving Angelo Mathews the single and focusing all their attacking efforts on his lower-order partners. Now Root was on the receiving end of similar largesse from India.

He generally declined the singles early in the over, but the defensive fields did little to stop him from finding the boundary. He top-edged a slash off Ishant Sharma through where second slip might have been to move into the 90s. In the next over, against Mohammed Shami, he played two gorgeous cover drives, the first one through extra cover to go from 93 to 97, the second through cover point to go to 101.

There was nothing in the surface to trouble either batsman, but India missed a few half-chances to end the partnership. England were on 378, and Root on 92, when he pushed the ball to mid-on and took off for a single. He had given up any hope of making the non-striker's end safely but Mohammed Shami's throw was wide of the stumps.

Later, soon after England had passed 400, Anderson prodded the ball to point and set off, only for Root to send him back. A direct hit would have meant the end for Anderson, but Bhuvneshwar's throw was inaccurate.

In between, India's mostly ineffectual short-ball barrage to Anderson nearly earned a reward when he popped one low towards gully, where M Vijay dropped a difficult chance, diving to his right. India kept adding men to the cordon, and at one point they had a semicircle of fielders surrounding Anderson, waiting for him to fend one in the air.

That almost never happened, and he usually managed to keep the ball down. But when the chances came, he didn't hold himself back. An uppercut off Ishant took him past his previous highest Test score of 34. Three overs later, Anderson jumped down the pitch and clubbed the ball past the midwicket boundary to go from 47 to 51. It was the first time he had reached fifty in any form of cricket - his previous best was an unbeaten 49 made while opening the batting for Burnley against Todmorden 13 years ago.

Soon India's attack began to resemble something out of the Lancashire League, as India went through the motions in the extra half-hour of the morning session, when they rested their fast bowlers and threw on first M Vijay, hoping he could winkle something out with his offbreaks, and then Stuart Binny, who sent down four overs to finally nudge his output for the innings into double figures. This surely wasn't what India would have wanted from their seam-bowling allrounder when they decided to give him a Test debut.

dipu
16-07-2014, 03:00 PM
जडेजा के खिलाफ एंडरसन ने की नस्लीय टिप्पणी


भारत और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है। आईसीसी ने एंडरसन पर आरोप तय करते हुए इस पूरे मामले में जुडिशियल कमिश्नर नियुक्त कर दिया है। अगर एंडरसन पर ये आरोप साबित होते हैं तो उन्हें दो या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों के लिए प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है।

भारतीय टीम ने जब इस घटना की जानकारी इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को दी तो वो एंडरसन के पक्ष में जडेजा पर ही आरोप लगाने लगा। भारतीय टीम ने एंडरसन पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत लेवल 3 का आरोप लगाया है। ईसीबी के मुताबिक, जडेजा के साथ हुए छोटे विवाद को भारतीय टीम बढ़ा-चढ़ा कर बता रही है। ईसीबी ने इस मामले की जानकारी आईसीसी को दी। इसके बाद आईसीसी ने जुडिशियल कमिश्नर की नियुक्ति की। वहीं, जेम्स एंडरसन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

क्या है आरोप

एंडरसन पर आरोप है कि मैच के दूसरे दिन जब लंच के लिए दोनों टीमें मैदान से बाहर आ रही थीं, तब एंडरसन ने न केवल जडेजा पर नस्लीय टिप्पणी की, अपितु उन्हें धक्का भी दिया। एंडरसन ने नस्लीय टिप्पणी क्या की, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।

ईसीबी ने विवाद को बताया छोटा

ईसीबी के मुताबिक, जडेजा के साथ हुए छोटे विवाद को भारतीय टीम बढ़ा-चढ़ा कर बता रही है। ईसीबी ने इस मामले की जानकारी आईसीसी को दी। कुछ देर पहले मामले को लेकर ईसीबी की एक मीटिंग भी बुलाई गई थी। आईसीसी ने जुडिशियल कमिश्नर की नियुक्ति की। वहीं, जेम्स एंडरसन ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Dr.Shree Vijay
16-07-2014, 05:53 PM
Thanks for updating.........

rajnish manga
16-07-2014, 10:06 PM
भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा 2014 के इंगलैंड दौरे के पहले मैच के दौरान अंग्रेज खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता की जांच होनी चाहिए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाए. अच्छी रिपोर्टिंग हेतु धन्यवाद.

dipu
17-07-2014, 07:50 PM
India 140/6 (55.0 ov)
England 1st day 2nd test at tea

dipu
19-07-2014, 05:41 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/189500/189505.3.jpg

dipu
20-07-2014, 07:54 AM
भुवनेश्वर कुमार के बेहतीरन बॉलिंग परफॉर्मेंस और मुरली विजय की नॉटआउट हाफ सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट का तीसरा दिन अपने नाम किया। स्टंप्स तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। धोनी ब्रिगेड मेजबान इंग्लैंड से 145 रन आगे है और उसके 6 विकेट सुरक्षित हैं।

भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी (82 रन देकर 6 विकेट) के दम पर भारतीय टीम ने मेजबान इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समेट दी। गैरी बैलेंस ने 110 रन और लियाम प्लंकेट ने नाबाद 55 रन की पारियां खेलीं।

जवाब में भारतीय टीम ने स्टंप्स तक 4 विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। मुरली विजय 59 रन और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंडिया के लिए मुरली विजय और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। धवन एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत के बाद लड़खड़ा गए। वे 31 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए।

धवन का विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय संग मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े।

44वें ओवर में लियाम प्लंकेट ने लगातार गेंदों पर पुजारा और विराट को आउट कर इंडिया को दोहरे झटके दिए। पुजारा 7 चौकों से सजी 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए, वहीं कोहली खाता तक नहीं खोल पाए।

विराट के पवेलियन लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर जमते नजर आ रहे थे, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

रहाणे का विकेट गिरने के बाद कप्तान धोनी और मुरली ने कोई नुकसान नहीं होने दिया।

इंग्लैंड 319 रन पर ढेर

मेजबान इंग्लैंड 319 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुआ। उसे 24 रन की बढ़त मिली है। अंतिम विकेट रवींद्र जडेजा ने झटका। उन्होंने जेम्स एंडरसन को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवाया। लियाम प्लंकेट 55 रन बनाकर नाबाद रहे।

इंग्लैंड के लिए लियाम प्लंकेट ने 55 और गैरी बैलेंस ने 110 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट झटके। मुरली विजय और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट झटका। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले।

रिकॉर्ड से चूके भुवनेश्वर

इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 6 विकेट झटके। उन्होंने 82 रन के खर्च पर कप्तान एलिस्टर कुक, सैम रॉबसन, गैरी बैलेंस, इयान बेल, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया।

भुवनेश्वर के पास 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन वे महज एक विकेट से चूक गए। यदि वे एक विकेट ले लेते तो इंग्लैंड में 7 विकेट लेने वाले वे पहले भारतीय गेंदबाज बन जाते।

भुवनेश्वर लॉर्ड्स में 6 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले 1936 में अमर सिंह ने कुल 35 रन देकर 6 विकेट झटके थे। उनके बाद बिशन सिंह बेदी ने 20 जून 1974 को हुए मैच में 226 रन देने के बाद 6 विकेट चटकाए।

dipu
20-07-2014, 07:30 PM
भारत के दूसरी पारी के 319 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 5 रन बना लिए हैं। कप्तान एलिस्टर कुक और रॉबसन क्रीज पर हैं।

भारत ने इंग्लैंड को दिया 319 रनों लक्ष्य, भुवी ने फिर जड़ा पचासा

इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 342 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार (52 रन) ने गेंदबाजी में हाथ दिखाने के बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। इशांत शर्मा शून्य रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। इस प्रकार भारत की दूसरी पारी के आधार पर इंग्लैंड के खिलाफ 318 रनों की लीड है।


मुरली विजय शतक से चूके

चौथे दिन भारत ने लंच से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (19), स्टुअर्ट बिन्नी (0) और मुरली विजय (95) के विकेट गंवाए। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट गंवाकर 169 रन बनाए थे। विजय 59 और धोनी 12 रनों पर नाबाद लौटे थे। दोनों ने चौथे दिन की शुरुआत सम्भलकर की। एक छोर पर विजय काफी सुदृढ़ नजर आ रहे थे लेकिन धोनी सहज नहीं दिख रहे थे। इसी का नतीजा था कि 202 रनों के कुल योग पर लिएम प्लंकेट ने धोनी को इयान बेल के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। धोनी ने 86 गेंदों पर दो चौके लगाए।

बिन्नी लौटे सस्ते में

कुल योग में अभी एक रन ही जुड़ा था कि बिन्नी को मोईन अली ने चलता कर दिया। बिन्नी नौ गेंदों का सामना कर सके। विजय ने इसके बाद जडेजा के साथ 32 रनों की साझेदारी निभाई और 90 के आंकड़े तक पहुंचे। ऐसा लग रहा था कि वह इंग्लैंड की धरती पर लगातार दूसरा शतक लगा देंगे, लेकिन 235 के कुल योग पर जेम्स एंडरसन ने नई गेंद से उनका काम तमाम कर दिया। विजय विकेट के पीछे मैट प्रायर के हाथों लपके गए। विजय ने 247 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए।

तीसरे दिन का रोमांच

इंडिया के लिए मुरली विजय और शिखर धवन ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। धवन एक बार फिर बेहतरीन शुरुआत के बाद लड़खड़ा गए। वे 31 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हुए। धवन का विकेट गिरने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय संग मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े।

44वें ओवर में लियाम प्लंकेट ने लगातार गेंदों पर पुजारा और विराट को आउट कर इंडिया को दोहरे झटके दिए। पुजारा 7 चौकों से सजी 43 रन की पारी खेलकर आउट हुए, वहीं कोहली खाता तक नहीं खोल पाए। विराट के पवेलियन लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे क्रीज पर जमते नजर आ रहे थे, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। रहाणे का विकेट गिरने के बाद कप्तान धोनी और मुरली ने कोई नुकसान नहीं होने दिया।

dipu
20-07-2014, 07:31 PM
भारत और इंग्*लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहा दूसरा टेस्*ट मैच विवादों में घिर गया है। इंग्*लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने इस बात की आशंका जाहिर की है कि मैच के तीसरे दिन एक ग्राउंडस्*टाफ ने जानबूझकर पिच से छेड़छाड़ की। पीटरसन का कहना है कि स्*टाफ ने अपना पैर पिच पर उस जगह रगड़ा जहां बॉल टप्*पा खाती है। हालांकि, एमसीसी ने पीटरसन की इस आशंका को खारिज कर दिया और कहा कि ग्राउंडस्*टाफ ने जानबूझकर ऐसा कुछ नहीं किया।

क्*या है मामला?
मैच के तीसरे दिन लंच के वक्*त ग्राउंडस्*टाफ पिच की सफाई करने पहुंचे। इस दौरान एक स्*टाफ अपने दाएं पैर को पिच पर घसीटता हुआ दिखाई दिया। वह भी उस एरिया में जहां गेंद सबसे ज्यादा टप्पा खाती है। पीटरसन टीवी पर इस मैच को देख रहे थे। ग्राउंडस्*टाफ को ऐसा करते देख उन्*होंने ट्वीट किया, मैंने टीवी पर ग्राउंडस्टाफ को जो करते देखा, उस पर भरोसा करना मुश्किल है। वह अपने पैर को विकेट के पास घसीट रहा था। इस पर भरोसा करना मुश्किल है। वह ऐसा नहीं कर सकता। क्*या वह जानता था कि वह क्*या कर रहा है?

एमसीसी ने किया इनकार
पीटरसन के इन आरोपों पर एमसीसी ने तुंरत जवाब दिया। लॉर्ड्स ग्राउंड के आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से कहा गया कि ग्राउंडस्*टाफ ने जानबूझकर ऐसा नहीं किया है। वह एक चूक थी और उसका पिच को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

dipu
21-07-2014, 05:25 PM
लॉर्ड्स मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के 5वें दिन अपनी भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ स्थिति मजबूत कर ली थी, लेकिन युवा बल्लेबाज जो रूट और अली ने 101 रन जोड़ते हुए इंग्लैंड को पटरी पर ला दिया। चौथे दिन भारत ने इंग्लैड के सामने जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 173 रन बना लिए हैं। जो रूट क्रीज पर हैं। मोइन अली 39 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों लपके गए। इशांत का यह तीसरा विकेट था।

dipu
21-07-2014, 07:44 PM
http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/07/21/2931_50.jpg

dipu
21-07-2014, 07:44 PM
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की लहराती शार्ट पिच गेंदों के कहर से इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर भारत को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 95 रन की शानदार जीत दिलाई। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर उसकी पिछले 28 वर्ष में पहली जीत है।

एेतिहासिक जीत में हीरो रहे इशांत शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इशांत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 74 रन देकर सात विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने 319 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन दूसरे सत्र में ही 88.2 ओवर में 223 रन पर घुटने टेक दिए। इशांत ने आज गिरे छह में पांच विकेट लिए, जबकि एक बल्लेबाज (अंतिम विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन) रन आउट हुआ।

पिछले 17 मुकाबलों में दूसरी जीत, कपिल भी बने गवाह

भारत की यह लॉर्डस पर 17 मैचों में दूसरी जीत है। इससे पहले उसने जून 1986 में कपिल देव की अगुवाई में यहां पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। यही नहीं, भारत ने विदेशी सरजमीं पर 15 मैच के बाद पहली जीत हासिल की जिससे वह पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर इससे पहले आखिरी जीत जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में दर्ज की थी। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछली बार भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान कपिल देव भी लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया की जीत के गवाह बने। वे कमेंट्री कर रहे थे।

इशांत की रणनीति कर गई काम, बन गया इतिहास

सुबह पिच पर रोलर चला देने से पिच का मिजाज थोड़ा बदल गया था। ऐसे में इशांत की शॉर्ट पिच गेंदों की रणनीति कारगर साबित हुई। इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 105 रन से आगे खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट (66) और मोइन अली (39) जब भारत के लिए परेशानी खड़ी कर रहे थे तब इशांत ने भारत को शानदार वापसी दिलाई। इस तेज गेंदबाज ने अपनी शॉर्ट पिच गेंदों का बेहतरीन इस्तेमाल करके लंच से पहले की आखिरी गेंद पर मोइन को आउट करने के बाद दूसरे सत्र के शुरू में सात गेंद के अंदर रूट सहित तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

एंडरसन-जडेजा विवाद में वीडियो फुटेज हुआ गायब, bcci हैरान

रूट का आउट कर इशांत ने किया जीत का रास्ता साफ

इशांत के पिछले ओवर में रूट ने 13 रन बटोरे थे। उन्होंने 146 गेंद की पारी में अपने सात में से तीन चौके इस ओवर में जड़े में थे, लेकिन आखिर में लॉर्ड्स पर इस लंबे-तंबे तेज गेंदबाज की तूती बोली। उन्होंने लंच के बाद मैट प्रायर (12) की लगातार शॉर्ट पिच गेंदों से कड़ी परीक्षा ली और जल्द ही विकेटकीपर बल्लेबाज का धय टूट गया और उन्होंने उसे पुल करके मिडविकेट पर मुरली विजय को कैच थमा दिया।

स्टोक्स नहीं लगा पाए 'स्टोक्स'

इशांत ने अगले ओवर में बेन स्टोक्स और रूट को पवेलियन भेजकर भारत की जीत तय कर दी। स्टोक्स ने भी इशांत की शार्ट पिच गेंद पर पुल करके मिडविकेट पर कैच दिया, लेकिन इस बार क्षेत्ररक्षक पुजारा थे। स्टोक्स लगातार चौथी पारी में खाता नहीं खोल पाए। इसी ओवर की पांचवीं गेंद शार्ट पिच थी जिस पर रूट का धर्य भी जवाब दे गया। उन्होंने भी पुल किया और डीप स्क्वॉयर लेग पर खड़े स्टुअर्ट बिन्नी को कैच का अभ्यास कराया। रूट बेमन से खीझते हुए पवेलियन लौटे।

'सर' जडेजा का बदला हुआ पूरा

धोनी ने इशांत को एक छोर से गेंदबाजी पर लगाए रखा और उन्होंने भी शॉर्ट पिच गेंदों के अपने हथियार का बखूबी इस्तेमाल करके इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। लेग साइड की तरफ जाती इसी तरह की गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड (8) के दस्तानों को चूमकर धोनी के दस्तानों में समा गयी। रवींद्र जडेजा ने जेम्स एंडरसन को रन आउट किया जिससे भारतीय खिलाड़ी खुशी में झूमने लगे।
भारत ने इंग्लैंड को दिया 319 रनों लक्ष्य, भुवी ने फिर जड़ा पचासा

इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 342 रन बनाए। उसने पहली पारी में 295 रन बनाए थे, जबकि इंग्लिश टीम पहली पारी में 319 रन बना सकी थी। भारत का अंतिम विकेट भोजनकाल के बाद भुवनेश्वर कुमार (52) के रूप में गिरा। कुमार ने इस सीरीज में तीसरा अर्धशतक लगाया।

71 गेंदों पर आठ चौक लगाने वाले कुमार ने नॉटिंघम टेस्ट में 58 और नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 36 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत की ओर से मुरली विजय ने सबसे अधिक 95 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 68 रन बनाए। जडेजा और कुमार ने आठवें विकेट के लिए अहम 99 रन जोड़े।

मुरली विजय शतक से चूके

चौथे दिन भारत ने लंच से पहले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (19), स्टुअर्ट बिन्नी (0) और मुरली विजय (95) के विकेट गंवाए। भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट गंवाकर 169 रन बनाए थे। विजय 59 और धोनी 12 रनों पर नाबाद लौटे थे। दोनों ने चौथे दिन की शुरुआत सम्भलकर की। एक छोर पर विजय काफी सुदृढ़ नजर आ रहे थे लेकिन धोनी सहज नहीं दिख रहे थे। इसी का नतीजा था कि 202 रनों के कुल योग पर लिएम प्लंकेट ने धोनी को इयान बेल के हाथों कैच कराकर अपनी टीम को पांचवीं सफलता दिलाई। धोनी ने 86 गेंदों पर दो चौके लगाए।

बिन्नी लौटे सस्ते में

कुल योग में अभी एक रन ही जुड़ा था कि बिन्नी को मोईन अली ने चलता कर दिया। बिन्नी नौ गेंदों का सामना कर सके। विजय ने इसके बाद जडेजा के साथ 32 रनों की साझेदारी निभाई और 90 के आंकड़े तक पहुंचे। ऐसा लग रहा था कि वह इंग्लैंड की धरती पर लगातार दूसरा शतक लगा देंगे, लेकिन 235 के कुल योग पर जेम्स एंडरसन ने नई गेंद से उनका काम तमाम कर दिया। विजय विकेट के पीछे मैट प्रायर के हाथों लपके गए। विजय ने 247 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाए।

Dr.Shree Vijay
21-07-2014, 09:45 PM
इस इतिहासिक जित के लिए सभी देशवासियों को हार्दिक बधाईयाँ.........

rajnish manga
21-07-2014, 10:42 PM
भारत की लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान टीम के विरुद्ध यह दूसरी विजय है जो 28 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद मुमकिन हो पाई. टीम, प्रबंधन तथा प्रत्येक भारतवासी को बधाई.

दूसरी बधाई दीपू जी को जिन्होंने बिना विलम्ब के इस दुर्लभ क्षण को अपनी रिपोर्ट में प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया.

rafik
22-07-2014, 10:44 AM
ये जीत समस्त भारतियो की है !

rafik
22-07-2014, 04:37 PM
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं

http://i4.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/07/22/6283_1.jpg


फोटो: 1986 में लॉर्ड्स में मिली जीत के दौरान टीम इंडिया के सदस्*य थे चेतन शर्मा, जिन्*होंने पहली पारी में 5 विकेट लिए। वहीं, 2014 में इसी मैदान पर हुए टेस्*ट मैच में इशांत शर्मा ने 7 विकेट झटके

खेल डेस्क. इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में पराजय का सिलसिला खत्म कर दिया। 28 साल बाद मिली 95 रन की जीत ने धोनी ब्रिगेड की खोई शान लौटा दी। बता दें कि पिछले साल इंग्*लैंड दौरे पर टीम इंडिया को वाइटवॉश का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार लॉर्ड्स में जीत दर्ज की थी। यदि इतिहास के पन्नों को पलटकर देखा जाए तो दोनों टेस्ट मैचों में कई समानताएं नजर आती हैं। पेश है दोनों मैचों के बीच हुई कॉमन घटनाओं का ब्योरा -

कपिल और धोनी: दोनों को मिले बिन्नी-शर्मा
लॉर्ड्स में 1986 और 2014 की विनिंग इंडियन टीमों में दो खिलाड़ियों के उपनाम समान रहे। कप्तान कपिल देव को चेतन शर्मा और रॉजर बिन्नी का साथ मिला था, वहीं महेंद्र सिंह धोनी (http://www.bhaskar.com/trending-topics/ms%20dhoni/) को इशांत शर्मा व रॉजर के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी मिले। चारों खिलाड़ियों के उपनाम ही नहीं, टीम में भूमिकाएं भी समान रहीं। इशांत और चेतन, दोनों तेज गेंदबाज हैं, वहीं रॉजर और स्टुअर्ट बतौर ऑलराउंडर प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा रहे।

1986 के टेस्ट मुकाबले की पहली इंडियन पारी में रॉजर बिन्नी ने कुल 9 रन बनाए थे। वहीं, उनके बेटे स्टुअर्ट 2014 के मुकाबले की पहली पारी में कुल 9 रन बनाकर आउट हुए। रॉजर को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। बिन्नी को मौका तो मिला, लेकिन वे बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं, इशांत शर्मा और चेतन शर्मा, दोनों तेज गेंदबाजों ने पारी में 5 या अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। चेतन शर्मा ने पहली पारी में 64 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इशांत ने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके।
http://www.bhaskar.com/article-ht/SPO-CRI-CRO-india-win-lords-test-in-england-ishant-sharma-latest-news-in-hindi-4688559-PHO.html

rafik
22-07-2014, 04:40 PM
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं
http://i1.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/07/22/6284_2.jpg
(सेंचुरी के बाद अजिंक्य रहाणे।)

टॉस

दोनों ही मैचों में टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 1986 में इंडिया के कप्तान कपिल देव ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

2014 में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक ने टॉस जीता और धोनी ब्रिगेड को बैटिंग करने का मौका दिया।

पहली पारी का स्कोर

1986 - 294 रन (इंग्लैंड ऑलआउट)
2014 - 295 रन (इंडिया ऑलआउट)

दोनों ही मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 290 प्लस रन का स्कोर बनाया।

rafik
22-07-2014, 04:42 PM
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं

http://i2.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/07/22/6284_2nd-pic.jpg
(सेंचुरी के बाद गैरी बैलेंस।)



दोनों मैचों में इंग्लैंड की पहली पारी में शतक और हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में समानता देखने को मिली।

1986

ग्राहम गूच - 114 रन (टॉप ऑर्डर बैट्समैन)

डेरेक प्रिंगल - 63 रन (मिडल ऑर्डर बैट्समैन)

2014

गैरी बैलेंस - 110 रन (टॉप ऑर्डर बैट्समैन)

लियाम प्लंकेट - 55 रन (मिडल ऑर्डर बैट्समैन)

दूसरी पारी में कोई शतक नहीं

1986 और 2014 में हुए लॉर्ड्स टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में शतक नहीं लगा सका।

rafik
22-07-2014, 04:45 PM
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं

http://i8.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/07/22/6285_3.jpg
(विकेट लेने पर जश्न मनाते इशांत शर्मा।)


रोल रिवर्स - फास्ट बॉलर्स

लॉर्ड्स के दोनों मुकाबलों में गेंदबाजों का प्रदर्शन बदलता रहा। पहली पारी में स्टार रहे बॉलर दूसरी पारी में क्लिक नहीं हो सके।

1986

कपिल देव - पहली पारी में 1 विकेट, दूसरी पारी में 4 विकेट

रॉजर बिन्नी - पहली पारी में 3 विकेट, दूसरी पारी में 1 विकेट

चेतन शर्मा - पहली पारी में 5 विकेट, दूसरी पारी में 1 विकेट

मनिंदर सिंह - पहली पारी में 1 विकेट, दूसरी पारी में 3 विकेट

2014

भुवनेश्वर कुमार - पहली पारी में 6 विकेट, दूसरी पारी में कोई सफलता नहीं

इशांत शर्मा - पहली पारी में विकेटहीन, दूसरी पारी में 7 विकेट

rafik
22-07-2014, 04:48 PM
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं

http://i5.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/07/22/6285_4.jpg
(मैच के पहले दिन आउट होने के बाद निराश कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (http://www.bhaskar.com/trending-topics/ms%20dhoni/)।)



विकेटकीपर रहे फ्लॉप

1986 और 2014 की लॉर्ड्स जीत में एक और समानता रही, दोनों टीमों के विकेटकीपरों का घटिया प्रदर्शन।

1986

पॉल डाउनटन - 5 रन और 29 रन (इंग्लैंड)
किरण मोरे - 25 रन (इंडिया)

2014

महेंद्र सिंह धोनी - 1 रन और 19 रन (इंडिया)

मैट प्रायर - 23 रन और 12 रन (इंग्लैंड)

दोनों ही मैचों में इंग्लैंड के विकेटकीपर ने ज्यादा रन भी बनाए।


पार्टटाइम बॉलर को विकेट

लॉर्ड्स में मिली दोनों जीतों में एक और बात कॉमन रही। वह है पार्टटाइम गेंदबाजों का विकेट लेना।

1986 - रवि शास्त्री ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में मध्यक्रम बैट्समैन एलन लैम्ब को आउट किया।
वैसे तो शास्त्री बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया का हिस्सा रहे, लेकिन उस मैच में उन्हें कुल 30 ओवर की बॉलिंग मिली थी।

2014 - मुरली विजय ने मध्यक्रम क्रम के मोइन अली का कीमती विकेट झटका।

rafik
22-07-2014, 04:50 PM
1986 हो या 2014: जानें, लॉर्ड्स में मिली जीत में क्*या हैं समानताएं

http://i7.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/07/22/6286_5.jpg

(बेटे जॉर्ज के साथ प्रिंस विलियम्स और उनकी पत्नी केट लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम में। तस्वीर 22 जुलाई, 2014 की है।)

दुनिया के इतिहास में भी मिले संयोग

साल 1986 और 2014 के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में इंडिया की जीत के अलावा भी कई समानताएं हैं।

प्रिंस जॉर्ज ऑफ कैम्ब्रिज का बर्थडे

यह महज एक इत्तेफाक है कि रॉयल हाईनेस प्रिंस जॉर्ज ऑफ कैम्ब्रिज 22 जुलाई को अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। विलियम और केट के बेटे जॉर्ज के लिए यह टीम इंडिया ने बेहतरीन तोहफा दिया है।

यह भी एक संयोग है कि प्रिंस जॉर्ज के परदादा प्रिंस एंड्रयू ने 1986 में ही साराह फर्ग्यूसन से शादी की थी।


चर्नोबिल न्यूक्लियर डिसास्टर

यूक्रेन में हुई चर्नोबिल न्यूक्लियर त्रासदी भी 1986 में हुई थी। 26 अप्रैल, 1986 को हुए उस डिसास्टर ने यूक्रेन की सूरत बदल दी थी, जिसका असर वर्तमान में भी देखा जा सकता है।

2014 में वही यूक्रेन रूस से क्रीमियन पेनिन्सुला को लेकर संघर्ष कर रहा है।

शीत युद्ध की समाप्ति

1986 में ही अमेरिका के रोनाल्ड रीगन और रूस के मिखाइल गोर्बाचोव ने कोल्ड वार खत्म करने के मकसद से ऐतिहासिक मुलाकात की थी।

1986 में ही रूस ने 'मीर' नामक स्पेस स्टेशन को लॉन्च किया था, जिसका अर्थ होता है दुनिया और शांति। 'मीर' स्पेस स्टेशन ने बाहरी अंतरिक्ष में गेहूं की फसल उगाने में सफलता हासिल की थी।

रूस का वह प्रोजेक्ट अमेरिका के साथ संबंध मजबूत करने में कारगर रहा।

हैंड ऑफ गॉड

1986 के फीफा वर्ल्ड कप में ही अर्जेंटीना के स्टार डिएगो मेराडोना ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 'हैंड ऑफ गॉड' कॉन्ट्रोवर्सी उत्पन्न की थी।

कटखने खिलाड़ी

1986 और 2014 में एक और समानता रही - कटखने खिलाड़ी। 1986 में माइक टायसन ने करियर का पहला वर्ल्ड बॉक्सिंग खिताब जीता था। टायसन अपने खिताब से ज्यादा इवेंडर होलीफील्ड का कान काटने के लिए चर्चा में रहे।

28 साल बाद लुईस सुआरेज ने फीफा वर्ल्ड कप के दौरान विपक्षी खिलाड़ी को काटकर टायसन की यादें ताजा कर दी।

वेस्ट एंड ओपराह

लंदन में लॉर्ड्स मैदान के अलावा 'फेंटम ऑफ द ओपराह' थिएटर भी काफी मशहूर है। इस ऐतिहासिक थिएटर ने इसी साल 28वीं वर्षगांठ मनाई है। इसका उद्घाटन भी 1986 में हुआ था। टीम इंडिया की लॉर्ड्स में जीत तक इसमें 13 करोड़ से अधिक लोग इस ऐतिहासिक प्ले का आनंद ले चुके हैं।

dipu
17-08-2014, 03:34 PM
ओवल. भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में चार विकेट झटकते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ते हुए कदमों पर कुछ अंकुश लगा दिया। इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 62 रन से आगे खेलते हुए लंच तक एक विकेट खोकर 148 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसने सात विकेट के नुकसान पर 105 ओवर में 385 रन बना लिए हैं। इस प्रकार इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर भारत के खिलाफ 237 रनों की बढ़त प्राप्त है।

इंग्लैंड को 98 रनों की बढ़त

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया। इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में ओपनर सैम रोबसन (37) का विकेट जल्द ही गंवा दिया। रोबसन को वरूण आरोन ने बोल्ड किया। रॉबसन अपने कल के स्कोर में चार रन का ही इजाफा कर सके। इसके बाद कप्तान एलिस्टर कुक गैरी बैलेंस के साथ टीम को लंच तक 148 के स्कोर तक ले गए।

कुक को आरोन ने लौटाया

लंच के बाद आरोन ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई जब उन्होंने कुक को मुरली विजय के हाथों कैच करा दिया। कुक का विकेट 191 के स्कोर पर गिरा और इंग्लिश कप्तान ने 183 गेंदों पर 79 रन में नौ चौके लगाए। कुक के आउट होने के 10 रन बाद बैलेंस भी चलते बने। बैलेंस को ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करा दिया। बैलेंस ने 117 गेंदों पर 64 रन में 13 चौके लगाए।

मोईन अली हुए बोल्ड

इयान बेल (7) को इशांत शर्मा ने एक खबसूरत आउटस्विंगर पर विकेट कीपर महेन्द्र सिंह धोनी के हाथों कैच करा दिया, जबकि मोईन अली (14) अश्विन की गेंद को छोड़ने के चक्कर में बोल्ड हो गए। अली ने बल्ला हटाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर विकेटों में घुस गई। भारत ने 38 रन के अंतराल में इंग्लैंड के चार विकेट झटके।

आरोन ने झटके दो विकेट

इंग्लैंड को पहला झटका सैम रॉबसन के रूप में लगा। उन्हें वरूण आरोन ने एक बेहतरीन गेंद पर छकाते हुए बोल्ड कर दिया था। रॉबसन ने 70 गेंदों में छह चौके की मदद से 37 रन बनाए। इसके बाद संभल कर खेल रहे कप्तान एलिस्टर कुक को भी वरूण आरोन ने ही आउट किया। वरूण की गेंद पर स्लीप में खड़े मुरली विजय ने कैच किया। कुक ने 183 गेंदों का सामना किया और 9 चौके की मदद से 79 रन बनाए।

इशांत-आरोन-अश्विन ने झटके दो-दो विकेट

भारत की तरफ से इशांत ने 58 रन पर दो विकेट, आरोन ने 111 रन पर दो विकेट, अश्विन ने 55 रन पर दो विकेट और भुवनेश्वर ने 86 रन पर एक विकेट लिया।

rajnish manga
18-08-2014, 11:21 AM
ओवल मैच में भारत की टीम के लचर प्रदर्शन, आत्म-समर्पण और शर्मनाक हार के बारे में रिपोर्टिंग का इंतज़ार है.