PDA

View Full Version : फोटोशॉप से एनीमेशन???


ABHAY
22-11-2010, 10:23 AM
फोटोशॉप से एनीमेशन??? से एनीमेशन किस तरह हो सकता है या क्या प्रोसेस है एनीमेशन बनाने का खास कर कार्टून के लिए और जरा इसके कोर्स के वारे में भी बताये

amit_tiwari
22-11-2010, 04:20 PM
photoshop से एनीमेशन किस तरह हो सकता है या क्या प्रोसेस है एनीमेशन बनाने का खास कर कार्टून के लिए और जरा इसके कोर्स के वारे में भी बताये

बन्धु जैसा की मैंने प्रारंभ में कहा यह सूत्र मात्र व्यावहारिक उपयोग या बेसिक स्तर से ऊपर के छात्रों के लिए है |
इस सम्बन्ध में आप नया सूत्र बनायें, वहाँ पर आपकी जिज्ञासा शांत करने में मुझे प्रसन्नता होगी |

-अमित

amit_tiwari
23-11-2010, 06:18 AM
फोटोशोप से एनीमेशन !!!

उत्तर हाँ भी है और ना भी |
अभी कुछ २ वर्ष पहले तक फोटोशोप के साथ ही एक सॉफ्टवेर इन्स्टाल होता था 'इमेज रेडी' अब CS वर्जन के बाद इसके सरे फंक्शन फोटोशोप में ही मिला दिए गए |
तो इमेज रेडी सॉफ्टवेर फोटोशोप के या किन्ही भी चित्रों की श्रंखला को एक के बाद एक दिखा सकता था और उनमे कुछ बहुत परिवर्तन भी कर लेता था जैसे opacity और tweening |
फोटोशोप में अब भी यही सारी सुविधाएँ मौजूद हैं | याहू या किसी भी अन्य मेसेंजर और इसी फोरम पर दिखने वाले ये एनिमेटेड स्माइली फोटोशोप पर ही बना लिए जाते हैं किन्तु छोटे आकार के ही बस |
बड़े स्माइली के लिए और एनीमेशन के लिए फ्लश की तरफ कूंच करना होता है |

कोर्स कई प्रकार के हैं, डिप्लोमा, डिग्री आदि आदि इत्यादि परन्तु इस क्षेत्र में कुछ काम नहीं आता सिवाय creativity के | यदि ये है तभी इस क्षेत्र में सफल हुआ जा सकता है अन्यथा नहीं |