PDA

View Full Version : क्या हिंदी फिल्मो के संगीतकार नकलची है?


amol
25-11-2010, 11:12 AM
क्या हिंदी फिल्म के संगीतकार नक़ल करके धुन बनाते है?

इस प्रश्न का जवाब है ............ हा हिंदी फिल्मो के संगीतकारों की दूकान नक़ल के भरोसे ही चलती है.. मेरे पास एक लम्बी लिस्ट है हिंदी फिल्मो के संगीतकारों की जिन्होंने कभी न कभी नक़ल करके हिट संगीत दिया...

अनु मलिक
आनंद मिलिंद
आनंद राज आनंद
बप्पी लाहिरी
जतिन ललित
कल्यानजी आनंदजी
लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
नदीम श्रवण
OP नय्यर
प्रीतम चक्रवर्ती
राजेश रोशन
RD बर्मन
सलिल चौधरी
SD बर्मन
संदीप चौता
संजीव दर्शन
शंकर जय किशन

यह एक काफी लम्बा विषय है पर शुरू में मैं एक उदहारण देता हूँ.. इस विडियो को देखे..

VenANGyUG8Y

यह एक JTL नाम की साउथ korean डांस band है उसका संगीत है.. इसके तीन सदस्य है.. ang Woo Hyuk, Tony An and Lee Jae Won. और डांस ग्रुप का नाम इन्ही तीनो के नाम के पहले अक्षर से रखा गया है

video में जो धुन है वो इसी dance group ne banayi है..

इस विडियो को देख कर बताये आपको कौन से हिंदी गाने की याद आती है.. इसके बाद हम चर्चा और आगे बढाएंगे

arvind
25-11-2010, 03:35 PM
यह धुन तो फिल्म "भुला-भुलैया" की है, और गाने के बोल है -

तेरी आंखे भूल-भुलैया.......

amol
25-11-2010, 03:40 PM
यह धुन तो फिल्म "भुला-भुलैया" की है, और गाने के बोल है -

तेरी आंखे भूल-भुलैया.......

बिलकुल सही पहचाना आपने| यह धुन फिल्म भूल भूलैया की है| इस फिल्म के संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ति है जिन्होंने अब तक अपने career में अधिकतर हिट संगीत चोरी चकारी कर के ही दिया है|

amol
25-11-2010, 03:47 PM
चलिए एक और example देता हूँ.. यह Charade फिल्म का theme म्यूजिक है यह अमरीकी फिल्म १९६३ में रिलीज़ हुई थी| Charade एक suspense थ्रिलर थी|

yjGDjwxRwpI

इसके theme म्यूजिक को शंकर जयकिशन ने copy करके बॉलीवुड के ही एक suspense थ्रिलर में इस्तेमाल किया था|

जरा guess तो करिए movie और गाने का बोल|

arvind
25-11-2010, 03:55 PM
यूरेका..... यूरेका.....

फिल्म का नाम है - "गुमनाम" और गाने के बोल है.....
गुमनाम है कोई, बदनाम है कोई....
किसको खबर, कौन है वो.....

ट्रिग-ट्रिग....

amol
25-11-2010, 03:56 PM
चलिए सूत्र में कुछ गति लाते है| आपको मैं Return To The Alamo (The Shadows) के बारे में बताता हूँ. The Shadows एक ब्रिटिश पोप singing ग्रुप था| Return To The Alamo उन्ही का गाना था| इसकी धुन सुनिए| यह गाना सत्तर के दशक में रिलीज़ हुआ था

1ZLFcJDcQgk

और इसकी धुन पूरी की पूरी आनंद मिलिंद ने चुरा ली थी| वो आमिर खान की पहली फिल्म थी| कुछ याद आया|

:omg::omg:

amol
25-11-2010, 03:58 PM
यूरेका..... यूरेका.....

फिल्म का नाम है - "गुमनाम" और गाने के बोल है.....
गुमनाम है कोई, बदनाम है कोई....
किसको खबर, कौन है वो.....

ट्रिग-ट्रिग....


बिलकुल सही अब जल्द ही हम लोग हिंदी फिल्मो में कई हीट गानों के पोल खोलेंगे.


:gm::gm::gm:

amol
25-11-2010, 04:05 PM
शोले के एक बड़े हिट गीत के धुन कहा से लिए गए, क्या पता है आपको??

Demis, जो की एक greek सिंगर थे ने यह गाना और इसकी धुन बनायीं थी| यह गाना १९७४ में रिलीज़ हुआ था, जबकि शोले १९७५ में रिलीज़ हुई थी.

4UJXgmPqAE4

arvind
25-11-2010, 04:06 PM
चलिए सूत्र में कुछ गति लाते है| आपको मैं return to the alamo (the shadows) के बारे में बताता हूँ. The shadows एक ब्रिटिश पोप singing ग्रुप था| return to the alamo उन्ही का गाना था| इसकी धुन सुनिए| यह गाना सत्तर के दशक में रिलीज़ हुआ था


और इसकी धुन पूरी की पूरी आनंद मिलिंद ने चुरा ली थी| वो आमिर खान की पहली फिल्म थी| कुछ याद आया|

:omg::omg:
फिल्म - कयामत से कयामत तक....

गाना है -

अकेले है तो क्या गम है....

arvind
25-11-2010, 04:09 PM
[QUOTE=amol;18875]शोले के एक बड़े हिट गीत के धुन कहा से लिए गए, क्या पता है आपको??

Demis, जो की एक greek सिंगर थे ने यह गाना और इसकी धुन बनायीं थी| यह गाना १९७४ में रिलीज़ हुआ था, जबकि शोले १९७५ में रिलीज़ हुई थी.[QUOTE]

गाना है -

मेहबूबा, मेहबूबा......

amol
25-11-2010, 04:11 PM
इसे guess करना थोडा मुस्किल है !!! Bojoura एक folk और पोप सिंगर थे जो की 60 और 70 ke time में सक्रिय थे

1bR1YKcO3Qg

amol
25-11-2010, 04:20 PM
अगर आपको western संगीत में रूचि है तो Mexican Hat Song तो आपने सुना ही होगा..

हमारे देशी संगीतकारो ने इसे भी नही छोड़ा याद करिए देव साहब पर फिल्माया गया एक सदाबहार गाने| इस धुन को चुराने का क्रेडिट जाता है S D Burman जी को.

9SuoLiA09Pg

arvind
25-11-2010, 04:21 PM
जरा इस गीत को सुन कर बताइये की इसका आरिजिनल ट्रैक किस हिन्दी गीत पर आधारित है।

kuvW4Tgl2GQ

amol
25-11-2010, 04:26 PM
O P Nayyar जी भी धुन चुराने में पीछे नही थे
यह वीडियो देखिए

nzCSTMWix3g

arvind
25-11-2010, 04:28 PM
o p nayyar जी भी धुन चुराने में पीछे नही थे
यह वीडियो देखिए


ये दिल है मुश्किल जीना यहाँ....

amol
25-11-2010, 04:31 PM
जरा इस गीत को सुन कर बताइये की इसका आरिजिनल ट्रैक किस हिन्दी गीत पर आधारित है।

यह तो हिन्दी गाना ही है इसको किसने चुरा लिया

arvind
25-11-2010, 04:37 PM
यह तो हिन्दी गाना ही है इसको किसने चुरा लिया
तो लीजिये देख लीजिये.....
_Pf1Hp4P5gU

amol
25-11-2010, 04:38 PM
शंकर जय किशन से लेकर अनु मलिक तक ने विदेशी धुनें चुराई है तो अब हमारे सामने कुछ सवाल आते है क्या हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री चोरी के music पर बने गानो को रुपहले पर्दे पर दिखाती है? क्या हमारे संगीतकार इतने काबिल नही की अपने original धुन बना सके?

ndhebar
25-11-2010, 06:59 PM
अमोल भाई

नक़ल के लिए भी अकल चाहिए होती है
कम से इन लोगों को संगीत की इतनी समझ तो है की संगीत के विशाल समंदर से ये अनमोल मोती हमलोगों के सामने पेश कर सके
इसे चोरी नहीं इंस्पिरेशन कहते है
भाई मनुष्य स्वभावतः सौन्दर्य प्रेमी होता है, अब जो चीज सुन्दर लगती है तो आदमी उसी से प्रेरणा लेगा ना
हम तो भाई अच्छे संगीत के प्रशंशक है चाहे कहीं से उठाया हो

abhisays
30-04-2011, 06:51 AM
New discovery..

faltu का गाना रात अभी बाकी है की धुन फ्लोरिडा के लो लो लो से प्रेरित है.

F7qF38O_TVY

ETGv2gPgLys

abhisays
30-04-2011, 07:07 AM
अमोल भाई

नक़ल के लिए भी अकल चाहिए होती है
कम से इन लोगों को संगीत की इतनी समझ तो है की संगीत के विशाल समंदर से ये अनमोल मोती हमलोगों के सामने पेश कर सके
इसे चोरी नहीं इंस्पिरेशन कहते है
भाई मनुष्य स्वभावतः सौन्दर्य प्रेमी होता है, अब जो चीज सुन्दर लगती है तो आदमी उसी से प्रेरणा लेगा ना
हम तो भाई अच्छे संगीत के प्रशंशक है चाहे कहीं से उठाया हो

नक़ल और प्रेरणा के बीच बड़ा अंतर है.

मैं सत्यजीत रॉय की पथेर पांचाली को इतालवी फिल्म लाद्री दी बिसिक्लेत की प्रेरणा कहूँगा नक़ल नहीं, दोनों ही विश्व सिनेमा के इतिहास की उत्कृष्ट कृति हैं.

और करीब १ ढेड साल पहले रिलीज़ हुई मिलेंगे मिलेंगे फिल्म को मैं अंग्रेजी फिल्म serendipity की कॉपी (नक़ल) कहूँगा.

abhisays
30-04-2011, 07:11 AM
हिंदी फिल्म संगीतकार प्रीतम के चुराए हुए प्रसिद्ध धुनें.


2004:
1. Shikdum (from movie Dhoom)
Original source: Turkish singer Tarkan’s ‘Sikidim’
2.Dhoom machale Dhoom (from movie Dhoom)
Original source: Fusion of two songs Jesse Cook’s ‘Mario takes a walk’ and Egyptian singer Amr Diab’s Enta Ma Oltesh Leh
3.Janm Bhoomi pe jaan lutate hain (From movie Agnipankh)
Original source: Abrar-ul-haq’s ‘December’
2005:
1. Zahreeli raatein (Chocolate)
Original source: ‘Aadat’ from Jal
2.Bheega bheega sa ye (Chocolate)
Original source: Abrar-ul-haq’s ‘December’
3.Halka halka sa ye nasha (Chocolate)
Original source: Jesse Cook’s ‘Breeze from Saintes Maries
4.Dil samundar (Garam Masala)
Original source: Turkish singer Tarkan’s ‘Kuzu kuzu’
5.Chori Chori dil le gaya (Garam masala)
Original source: Dr Zeus/ Balwinder Safri’s ‘Hai rabba’
6. Ada janlewa ada (Garam masala)
Original source: Amr Diab’s ‘Ana’
7.Falak dekhoon (Gram masala)
Original source: Fusion of two songs Amr Diab’s Wala Ala Balo (prelude) & Sadda’ny Khalas (main tune)
8. Jhoom (Ek khiladi ek haseena)
Original source: Britney Spears’ commercial for Pepsi, ‘Joy of Pepsi’
9. Akhiyaan Na Maar mere yaar (Ek khiladi ek haseena)
Original source: Waris Baig’s ‘Challa’
10. Jal Jal Ke (Ek khiladi ek haseena)
Original source: Yuri Mrakadi’s ‘Arabiyon Ana’.
2006:
1. Chhoren ki baatein (Fight Club)
Original source: Ali Zafar’s ‘Channo ki aankhen
2. Joshilay jawan ho (Fight Club)
Original source: Egyptian singer Ihab (Ehab) Tawfik’s ‘Allah alek ya siedi’
3. Bheegi bheegi (Gangster)
Original source: Mohiner Ghoraguli’s ‘Prithibi’
4. Lamha lamha (Gangster)
Original source: Waris Baig’s ‘Kal shab dekha maine’
5.Tu hi meri shab hai subah hai (Gangster)
Original source: Oliver Shanti & Friends ‘Sacral Nirvana’
6.Ya ali (Gangster)
Original source: Guitara’s ‘Ya ghaly’
7.Ankahee (Ankahee)
Original source: Boney M’s ‘Somewhere in the world
8.Is this love (Pyar ke side effects)
Original source: Paul Anka’s ‘A-mi-manera’
9. Kya mujhe pyar hai (Wo lamhe)
Original source: Indonesian band Peterpan’s ‘Tak bisakah’
10.Hai ishq (Bas ek pal)
Original source: Yuri Mrakadi’s ‘Arabiyon Ana’
11.Tu jo Nahin hai to (Wo lamhe)
Original source: Sunny Benjamin John’s (SB John) ‘Tu jo Nahin hai to’
12.Dil mein baje guitar (Apna sapna money money)
Original source: Middle Eastern group, Miami Band’s ‘Sheloha shela’
13.Aa paas aa (Ankahee)
Original source: Ottmar Liebert’s ‘Starry nite’
14.Signal pyar ka signal (Bhagam Bhag)
Original source: Trinidadian Soca’s ‘Signal for Lara’
15.Afreen (Bhagam Bhag)
Original source: Cheb Mami’s ‘Viens Habibi’
16. Jaane kya (Pyar ke side effects)
Original source: Hadiqa Kiyani’s ‘Mahi’
17.Chal chale (Wo Lamhe)
Original source: From bandThe Seekers ‘A World of our own’
2007:
1. Jaane kaise (Raqeeb)
Original source: Amr Diab’s ‘Allem albi’
2. Channa ve channa (Raqeeb)
Original source: Rahim Shah Channa ve
3. In dino (Metro)
Original source: Waqar Ali’s ‘Mera naam hai mohobbat’
4.Oh meri jaan (Metro)
Original source: Amr Diab’s ‘Ba’ed el Layali’
5. Tikhi tikhi (Speed)
Original source: Tarkan’s ‘Dudu’
6.Hare ram hare ram (Bhool bhulaiya)
Original source: Bill Hailey’s ‘My lecon’
7.Baatein kuch ankahee si (Life in a Metro)
Original source: Korean song, ‘Ah Reum Dah Oon Sa Ram’ by Seo Yu Seok’
8.Aao milo chale (Jab we met)
Original source: Peterpan’s ‘Di Belakangku’
9. Yeh ishq hai (Jab we met)
Original source: Anggun’s ‘Être Une Femme’
2008:
1.Pehli Nazar mein kaisa (Race)
Original source: Kim Hyung-sub’s ‘Sarang hae yo’
2.Zara zara (Race)
Original source: Lee-Hom Wang’s ‘Deep within the Bamboo grove’
3.Haanji (Kidnap)
Original source: Sukshinder Shinda’s ‘Punjabi Clap’
2009:
1.Hai junoon (New York)
Original source: Indonesian band Samsons’ song, ‘Naluri Lelaki’
2.Haughty Naughty (De dana dhan)
Original source: Haryanvi song, ‘Hat ja tau’ by singer Vijay Dahiya.

saajid
30-04-2011, 09:42 AM
@अभिषेक जी
बाप रे पूरी धोती खोल दी
कृपया अनुमलिक की भी खोले