PDA

View Full Version : पति-पत्नी :.........


Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 11:51 AM
इस सूत्र में पति-पत्नी के रिश्तों एवं
सुमधुर वैवाहिक जीवन के लिये काम की बातें :

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=33245&stc=1&d=1411368533

Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 11:59 AM
" ये हैं वो 7 काम जो पुरुषों को शादी के बाद नहीं करने चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/06/03/4414_1.jpg

" तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

शादी से पहले दोस्तों के साथ रोज़ाना बाहर खाना, घर देर से आना, हर वीकेंड आउट ऑफ स्टेशन जाना और बेफिक्री से अपने कमरे में यहां-वहां समान फैलाना। शादी के बाद बीवी के साथ बाहर जाना, घर टाइम से आना, अगर नहीं तो फोन पर अपडेट देते रहना, वीकेंड पर बीवी के मायके जाना और कमरे को साफ करना और अगर ये नहीं किया तो बीवियों का गुस्सा झेलना।

ये चेंज सिर्फ आपकी लाइफ में नहीं, बल्कि शादी के बाद हर पतियों की लाइफ में होती है। शादी के बाद आपकी लाइफ सिर्फ आपकी नहीं रह जाती, बल्कि आपका पार्टनर भी इसका हिस्सा होता है। वो अपना खुद का घर छोड़ आपके साथ एक खूबसूरत जिंदगी जीने की उम्मीद लिए आती है, लेकिन पतियों की कुछ आदतें उन्हें परेशान करती हैं। आज आपको ऐसी ही 7 आदतों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको शादी के बाद जरूर बदल लेना चाहिए :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 12:01 PM
" ये हैं वो 7 काम जो पुरुषों को शादी के बाद नहीं करने चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/11/7841_untitled-3.jpg

" तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

1. स्पोर्ट्स के लिए बीवियों को अवॉइड करना :

शादी से पहले क्रिकेट मैच को दोस्तों के एंजॉय करना अलग बात होती है। लेकिन शादी के बाद टीवी और आपका एक्स्ट्रा टाइम बीवियों के लिए होता है। इसीलिए स्पोर्ट्स के लिए बीवियों को कभी अवॉइड नहीं करना चाहिए, वरना वह अपने सीरियल्स के लिए आपको अवॉइड करना शुरू कर देंगी। शादी के बाद कभी-कभार स्पोर्ट्स देखें या फिर जरूरी मैच ही देखें। हर रोज़ टीवी के सामने रिमोट हाथ में लेकर न बैठ जाएं। यह बात बीवियों को बहुत बुरी लगती है :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 12:05 PM
" ये हैं वो 7 काम जो पुरुषों को शादी के बाद नहीं करने चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/11/7551_untitled-1.jpg

" तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

2. दोस्तों के साथ ज्यादा टाइम बिताना :

शादी से पहले दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करना, हैंगआउट करना चलता है। लेकिन शादी के बाद यह बहस का सबसे बड़ा कारण बनता है। अगर आप कभी-कभार अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करें, तो इससे आपके पार्टनर को बुरा नहीं लगेगा। वहीं, अगर आप रोज़ाना अपने दोस्तो के साथ बाहर जाते हैं, तो आपके पार्टनर को जलन और चिड़चिड़ाहट होगी। इसीलिए बेहतर है कि शादी के बाद दोस्तों के साथ कम, अपने पार्टनर के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करें या फिर पार्टनर के साथ अपने दोस्तों के साथ जाएं :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 12:07 PM
" ये हैं वो 7 काम जो पुरुषों को शादी के बाद नहीं करने चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/11/7550_2.jpg

" तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

3. घर को गंदा करना :

शादी से पहले आपका कमरा सिर्फ आपका होता है, लेकिन शादी के बाद उस कमरे पर आपके पार्टनर का बराबर हक होता है। इसीलिए बेडरूम में गंदगी करने के बजाय उसे साफ रखने में पार्टनर की मदद करें। ज्यादातर महिलाएं सफाई पर बहुत ध्यान देती हैं। अपना सारा समान इधर-उधर फेंकने के बजाय जगह पर रखें। इससे आपकी पार्टनर आपसे हमेशा खुश रहेगी :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 12:10 PM
" ये हैं वो 7 काम जो पुरुषों को शादी के बाद नहीं करने चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/11/7550_4.jpg

" तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

4. आपका घर रेस्टोरेंट नहीं है :

आपकी वाइफ या पार्टनर न ही कुक है और न ही वेटर, जो आपके लिए पूरे दिन किचन में खड़ी रहे। साथ ही, न वो आपके द्वारा बेडरूम या रेस्ट रूम में फैलाई हुई गंदगी को साफ करती रहे। हर बार ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर के अलावा एक्स्ट्रा काम करने से वह थक जाती है। इससे न तो खाने में टेस्ट आता है और न ही प्यार। इसीलिए बार-बार उन्हें खाने का ऑर्डर देने के बजाय कभी-कभी किचन में उनकी हेल्प भी करनी चाहिए, ताकि उन्हें रेस्ट मिल सके :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 12:11 PM
" ये हैं वो 7 काम जो पुरुषों को शादी के बाद नहीं करने चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/11/7550_5.jpg

" तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

5. दूसरी महिलाओं को घूरना :

शादी से पहले दूसरी लड़कियों को देखना अगल बात होती है, लेकिन शादी के बाद यह सिर्फ लड़ाई का कारण बनती है। कोई छोटी-मोटी लड़ाई नहीं, बल्कि बड़ी वाली लड़ाई, और ऐसे में बीवियों को मनाना नामुमकिन हो जाता है। इसलिए शादी के बाद इस आदत को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि जब भी आप ऐसा करेंगे, लड़ाई और बहस होगी :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 12:13 PM
" ये हैं वो 7 काम जो पुरुषों को शादी के बाद नहीं करने चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/11/7841_6.jpg

" तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

6. पार्टनर से सिर्फ 'GUY STUFF' के बारे में ही बात करना :

आपका पार्टनर बेशक आपका बेटर हाफ होता है, जिससे आप सारी बातें खुल कर करते हैं, लेकिन है तो एक महिला। क्या हो अगर आप सिर्फ अपनी वाइफ से मैच स्कोर, शेयर मार्केट या सिर्फ खेल के बारे में ही बात करें। ऐसे में, आपकी पार्टनर जरूर बोर होगी और आपकी बातों में उसको कोई इंटरेस्ट नही आएगा। इसीलिए सिर्फ अपनी फेवरेट चीज़ों के बारे में बोलने के बजाय पार्टनर की पसंद भी जानिए और उससे उस बारे में बात कीजिए, ताकि वह खुद को अकेला महसूस न करे :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
22-09-2014, 12:14 PM
" ये हैं वो 7 काम जो पुरुषों को शादी के बाद नहीं करने चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/11/8309_arguing-couple-1.jpg

" तस्वीरों को प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

7. हमेशा अपनी चीज़ों के लिए बीवियों को पुकारना :

आपकी वाइफ न ही सर्वेंट है और न ही गूगल, जो आपकी हर चीज़ आपको ढूंढ कर देगी। इसीलिए उन्हें 24 घंटे ऑर्डर नहीं देना चाहिए। ज्यादातर पुरुष अपनी पत्नियों को हर चीज़ के लिए ऑर्डर देते हैं, जैसे गाड़ी की चाबी कहां है, रूमाल कहां है, ब्रेकफास्ट में आज डोसा चाहिए, डिनर में शाही पनीर बना दो, मेरे कपड़े प्रेस करके दो आदि। बेहतर होगा कि अपने पार्टनर को ऑर्डर देने के बजाय उसकी हेल्प की जाए। आपकी पार्टनर भी इंसान है, वह भी पूरे घर का काम करते करते थक जाती है :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
03-10-2014, 07:15 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को
खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/15/1898_untitled-2.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

काफी अजीब लगता है जब हम सुनते हैं कि उम्र में 15 साल बड़े पुरुष से महिला की शादी हो गई, लेकिन यही आज का सच है। आज न तो मजहब देखा जाता है, न जाति। बस प्यार होना चाहिए। उम्र का फासला कोई मायने नहीं रखता, लेकिन वो वजहें क्या हैं जिनके चलते महिलाओं को खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं।

1. सिक्योर्ड फीलिंग :

ऐसा माना जाता है कि उम्र से बड़े पुरुष आर्थिक रूप से स्ट्रॉन्ग होते हैं, उन्हें ज़िंदगी का एक्सपीरियंस होता है और वो खूब पैसा भी कमा चुके होते हैं। सिर्फ यही नहीं, यह भी माना जाता है कि वो इमोशनली तौर पर भी मजबूत होते हैं। ऐसे में, महिलाएं अधिक उम्र के पुरुषों के साथ सिक्योर्ड महसूस करती हैं और जल्दी अट्रैक्ट भी होती हैं :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

rajnish manga
03-10-2014, 07:50 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को

खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं "



उक्त आलेख में बेहद महत्वपूर्ण बातों का ज़िक्र किया गया है. इनको नज़रंदाज़ करने का सहज परिणाम होगा पति-पत्नी के बीच झगड़े और संबंधों में तनाव जिन्हें थोड़ी समझदारी अपना कर समाप्त किया जा सकता है.

Dr.Shree Vijay
04-10-2014, 07:12 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को

खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं "



उक्त आलेख में बेहद महत्वपूर्ण बातों का ज़िक्र किया गया है. इनको नज़रंदाज़ करने का सहज परिणाम होगा पति-पत्नी के बीच झगड़े और संबंधों में तनाव जिन्हें थोड़ी समझदारी अपना कर समाप्त किया जा सकता है.

आपने बिल्कुल सही और महत्वपूर्ण बात कहीं.....

Dr.Shree Vijay
04-10-2014, 07:14 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को
खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/15/1895_17648868_cms_.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

2. महिलाओं को बेहतर समझते हैं :

कहते हैं कि महिलाओं से उम्र में ज़्यादा बड़े पुरुष उनकी इमोशनल ज़रूरतों को भी अच्छे से समझते हैं और यह भी महिलाओं की उनकी तरफ अट्रैक्ट होने की एक वजह है। यानी महिलाओं को समझदार और उनकी भावनाओं की कद्र करने वाले पुरुष ज़्यादा पसंद आते हैं। यह क्वालिटी हमउम्र पुरुषों में कम होती है। इसीलिए बड़ी उम्र के पुरुष महिलाओं को ज्यादा भाते हैं, क्योंकि वो महिलाओं को पूरी तरह से इमोशनल सपोर्ट दे पाते हैं :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
04-10-2014, 07:16 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को
खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/15/1896_140219124623-large.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

3. ज़्यादा समझदार होते हैं :

महिलाओं को बड़ी उम्र के पुरुष समझदार लगते हैं, क्योंकि ऐसे पुरुषों को हर चीज़ का अनुभव होता है। उन्होंने महिला के मुकाबले दुनिया को ज्यादा समझा होता है। उन्हें ज्यादातर चीजों का सही-गलत पता होता है। सिर्फ यही नहीं, इन महिलाओं को ऐसे पुरुषों से बातें करना इसलिए भी अच्छा लगता है, क्योंकि ये उनके हर सवाल का जवाब दे पाते हैं :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
04-10-2014, 07:19 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को
खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/15/1896_couple_2788635b.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

4. शांति महसूस होती है :

महिलाएं बहुत जल्दी घबरा जाती हैं और जल्दी गुस्सा भी हो जाती हैं। इसीलिए उन्हें ऐसा पार्टनर चाहिए होता है, जो उन्हें संभाल सके और समझ भी सके। यही क्वालिटी महिलाओं को अपनी उम्र से बड़े पुरुषों में दिखती है। इसी वजह से ज्यादातर महिलाएं बड़े पुरुषों से शादी करती हैं, ताकि उन्हें बेहतर मेंटल सपोर्ट मिल सके और जिंदगी शांति से कट सके :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
06-10-2014, 11:00 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को
खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/15/1897_happycouple1.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

5. धोखा नहीं देते :

कम उम्र के पुरुषों में दूसरी महिलाओं को देखने या घूरने की प्रवृत्ति होती है। वो कभी भी दूसरी महिला को देखने का मौका नहीं गंवाते। इसके उलट बड़ी उम्र के पुरुषों में इतनी समझदारी होती है कि वो अपनी पार्टनर के सामने दूसरी महिलाओं को न देखें। यही बात एक कमिटेड रिलेशनशिप की भी निशानी होती है और यह क्वालिटी महिलाओं को भी बहुत पसंद आती है। इसीलिए वो ऐसे पुरुषों के साथ सुरक्षित महसूस करती हैं :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
06-10-2014, 11:02 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को
खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/15/1897_unnamed.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

6. एक्सपीरियंस भी काम आता है :

महिलाओं को हमेशा ऐसे पुरुष अट्रैक्ट करते हैं, जिन्हें लाइफ का एक्सपीरियंस होता है। महिलाएं चाहती हैं कि वो ऐसे पुरुषों पर निर्भर करें, जो हर समय उन्हें भी कुछ सिखाते रहें, जिन्हें ज़िंदगी के बारे में काफी समझ हो। आजकल महिलाओं के लिए यह भी मैटर करता है कि उनके पार्टनर को शहर के सारे रेस्टोरेन्ट्स, यहां तक कि कौन-सी फिल्म थिएटर में लगी है, यह भी पता हो :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
06-10-2014, 11:03 PM
" ये हैं वो 7 वजहें जिनके चलते महिलाओं को
खुद से बड़ी उम्र के पुरुष पसंद आते हैं " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/15/2161_kareena-saif-december.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

7. बॉलीवुड भी है वजह :

महिलाएं खुद से बड़ी उम्र के पुरुषों को पसंद करती हैं, ऐसा बॉलीवुड में भी देखा जाता है। कई रील-लाइफ एक्टर्स रियल-लाइफ कपल्स बने हैं। ऐसे में, अगर किसी महिला को ख़ुद से अधिक उम्र के पुरुष से प्यार होता है, तो वो घबराती नहीं हैं, डरती नहीं हैं, इसमें कोई हर्ज नहीं समझतीं। ये हैं वो बॉलीवुड हस्तियां जिन्हें उदाहरण सेट किया है- सैफ-करीना, सैफ-अमृता, संजय दत्त-मान्यता, दिलीप कुमार-सायरा बानू, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
09-10-2014, 08:44 PM
" पत्नी को ये 7 MISTAKES करने से बचना चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/22/7202_untitled-1-final.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

अगर आपकी जल्दी ही शादी होने वाली है या हाल ही में हुई है, तो आपको कुछ बातों के बारे में ज़रूर पता होना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी ही कुछ बातें बता रहे हैं, जो अगर नवविवाहित युवतियों को पता न हो तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। दरअसल, जानकारी न होने और अनुभव की कमी की वजह से शादी होने के बाद अक्सर लड़कियां कुछ ग़लतियां कर देती हैं। हो सकता है कि ऐसी ग़लतियां आपके लिए कोई मायने न रखती हों, लेकिन इनसे आपके प्यार भरी लाइफ को कुछ नुकसान पहुंच सकता है।

अगर आप भी कुछ ऐसी ही ग़लतियां कर देती हैं या कर सकती हैं, तो आपके लिए ये टिप्स फायदेमंद हैं। इसलिए इन्हें ज़रूर पढ़ें।

1-कड़वी बातें बोलना :

अगर आप दोनों के बीच में शादी से पहले लड़ाई या बहस नहीं होती थी, लेकिन शादी के बाद से हल्की-सी झड़प होने लगी है, तो इस बात का खास ध्यान रखें कि लड़ाई में कोई ऐसी बात न कहें या ऐसे वर्ड यूज़ न करें जिससे आपके पार्टनर को बेइज्जती महसूस हो। शादी के बाद की कुछ बातें हम अपने पेरेन्ट्स से भी सीखते हैं। आपने देखा होगा कि पेरेन्ट्स इतने साल साथ रहने के बाद भी एक-दूसरे को कोई गलत बात नहीं कहते या अपमानजनक शब्द यूज़ नहीं करते।

इसलिए आप भी पेरेन्ट्स की इन बातों को अपनी मैरिड लाइफ में ज़रूर लागू करें। आपको किस बात पर गुस्सा आता है या आपको कौन-सी बात इरिटेट करती है, इसके बारे में डिस्कस ज़रूर करें।

जाहिर-सी बात है कि अगर आप अपने पार्टनर की कोई कमजोरी या ग़लत बात पर टोंट करेंगे तो उसे हर्ट होगा। इस तरह के टोंट अगर लगातार किए जाएं तो आपका रिलेशन टूटने के कगार पर भी आ सकता है। इसलिए हमारी सलाह है कि आप रिश्ते में चुभन न रखें। क्या आपने कभी सोचा है कि आप जिस तरह से बात करती हैं, अगर उसी तरह से आपका पार्टनर भी आप पर कमेंट करने लगे, तो आपको कैसा महसूस होगा।

क्या आप पार्टनर को प्यार और इज्जत देंगी? नहीं ना! शायद आपको इन बातों से महसूस हो कि सामने वाली की बेइज्जती करने पर कितना दुख होता है। ज़्यादा परेशान न हों, अभी कोई देर नहीं हुई है, अपने पार्टनर से आज ही इन सभी बातों के लिए माफी मांगें और एक-दूसरे को इतना प्यार दें कि इन बातों की कोई जगह ही न रह जाए आपके रिलेशन में। किसी को भी कुछ भी बोलने से पहले हमेशा दो बार ज़रूर सोचें, क्योंकि आपका छोटा-सा मज़ाक या कोई बात किसी बड़ी दुखद घटना का कारण न बन जाए :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
09-10-2014, 08:48 PM
" पत्नी को ये 7 MISTAKES करने से बचना चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/22/7406_untitled-2-final.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

2- हर वक्त बहस करना :

अपने पार्टनर से हर वक्त बहस करना भी ठीक नहीं है। ऐसा ज़रूरी नहीं कि हर बात पर आपको झगड़ा करना पड़ेगा या हर बात लड़ाई से ही सॉल्व किया जा सकता है। पार्टनर के किसी बात को भूलने पर या याद न रहने पर लड़ाई या टोंट करके न बताएं, जैसे अगर पार्टनर को कोई बात याद दिलानी है तो आप फ्रिज या डाइनिंग टेबल पर कुछ मैसेज लिखकर छोड़ सकती हैं, ताकि देखने पर एक हल्की-सी मुस्कान आपके पार्टनर के चेहरे पर रहे।

मैसेज लिख कर आप अपना प्यार जाहिर कर सकती हैं। आपका एक फनी और प्यार भरा मैसेज आपको पार्टनर के दिल को खुशियों से सराबोर कर सकता है। आप कड़वे शब्दों में कुछ कहने या कमेंट करने की जगह प्यार भरे शब्द और स्माइली यूज़ करेंगी तो आपकी प्रॉब्लम आसानी से सॉल्व हो जाएगी।

गुस्से में गिलास, कप या दरवाजा तोड़ने से अच्छा है कि प्यार से बात करें और एक खुशहाल लाइफ एन्जॉय करें। मैरिड लाइफ में यह ध्यान रखें कि आपकी एक छोटी-सी भूल आपको बड़ी दिकक्त में डाल सकती है। डेली लाइफ में होने वाली फालतू बातों को कचरे की तरह डस्टबिन में डाल दें :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
11-10-2014, 12:01 PM
" पत्नी को ये 7 MISTAKES करने से बचना चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/22/7523_untitled-3-final.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

3-फ्लर्ट करें पर :
ऐसा नहीं है कि शादी हो गयी तो आप फ्लर्ट नहीं कर सकते। शादी के बाद रोमांस को जगाने के लिए एक बार फिर से फ्लर्ट करें। शादी होने के बाद कुछ महिलाओं को ऐसा लगता है कि शादी के बाद फ्लर्ट बहुत फनी लगता है। लेकिन ऐसा नहीं है। अपने पति को फ्लर्ट मैसेज भेजें या छुट्टी के दिन एक-दूसरे के साथ खट्टा-मीठा फ्लर्ट करें। इससे आपको दोनों के प्यार में एक फ्रेशनेस बनी रहेगी और इससे प्यार बढ़ता रहेगा।

इसके अलावा बेस्ट तरीका है कि आप डेट पर जाएं और एक-दूसरे के साथ गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड की तरह पेश आएं। रिलेशन को मजबूत करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक-दूसरे के लिए टाइम निकालें और कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर साथ रहें। इससे आपको साथ रहने का मौका भी मिलेगा और एक-दूसरे को टाइम भी दे सकते हैं। अच्छा, क्या आपको याद है कि आपने एक साथ कब शॉपिंग की थी? यकीन मानिए, शॉपिंग का फंडा आपके प्यार को और बढ़ा देता है। अपनी डेट को और ज़्यादा रोमांटिक बनाने के लिए सरप्राइज़ गिफ्ट दें। गिफ्ट हर किसी को पसंद होते हैं, खासकर पार्टनर से मिले हुए।

अगर आपको अपने पार्टनर से अपनी ग़लती के लिए कुछ बोलना है तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक प्यारा-सा गिफ्ट दे कर बोलें। गिफ्ट आपके रिलेशन में एक मिडिएटर का काम करता है। पार्टनर से कुछ बोलने की बजाय कुछ गिफ्ट दे दो, और कुछ नहीं तो बस एक किस से ही सारे गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं। बातों को धीरे-धीरे प्यार की तरफ ले जाने के लिए पुरानी यादों को ताजा करें, शादी की वीडियो देखें या किसी फंक्शन के बारे में बात करें। इससे आपमें प्यार की भावनाएं हिलोर लेने लगेगी और आपको खुद ही पता नहीं चलेगा कि कब आप एक-दसूरे में खो गए :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
13-10-2014, 09:12 PM
" पत्नी को ये 7 MISTAKES करने से बचना चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/22/7606_untitled-4-final.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

4-उबाऊ बातों में उलझे रहना या डिस्कस करना :
ज़्यादातर महिलाएं शादी के बाद पैसों से जुड़ी बातों पर जोर देने लगती हैं। यह अच्छी बात है कि आप फाइनेंशियल अफेयर्स पर ध्यान देती हैं, लेकिन हर वक्त इसी के बारे में बात करना और इससे जुड़ी बातों को उठाना भी आपके रिलेशन के लिए घातक हो सकता है।

कोशिश करें कि दोनों एक साथ मिलकर फैसला लें और अपनी बात को बहस कर लंबा न खींचें। शायद आप जिस तरह से सोच रही हैं, वो ऐसा न सोच रहा हो। हर किसी की जिम्मेदारी और ज़रूरत अलग है, इसलिए इस बात पर बहस न करें। हम आपको इसके लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं, ताकि आप अपने घर का बजट तय कर सकें। घर के लिए बजट बनाना ज़रूरी है।

किस चीज के लिए कितना खर्च करना है, यह आप दोनों मिलकर तय करें। इसके अलावा, आप घर की जिम्मेदारी मिलकर एक-दूसरे के साथ बांटें भी। खाना बनाते टाइम पार्टनर को हेल्प करना चाहिए। कौन किस काम को करेगा, यह भी तय करें। कई बार पैसों और जिम्मेदारी को लेकर झगड़े होने लगते हैं, इसलिए किसी काम करने से पहले मिलकर उसकी जिम्मेदारी तय कर लें, ताकि झगड़े होने की नौबत ही ना आए :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
13-10-2014, 09:15 PM
" पत्नी को ये 7 MISTAKES करने से बचना चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/22/8068_final.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

5-इन-लॉज को पसंद न करना :
शादी की यह कड़वी सच्चाई है कि ज़्यादातर महिलाएं अपने इन-लॉज के साथ रहना नहीं चाहतीं। यह रिलेशन में कड़वाहट आने का एक कारण है। क्या आपने कभी सोचा है कि आप जिनसे नफरत करती हैं या साथ नहीं रहना चाहतीं, उन्होंने ही आपके पति को जन्म दिया है और उन्हीं की बदौलत वो आपके पति हैं।

जिनसे आप प्यार करती हैं, उनकी फैमिली से नफरत करती हैं, तो आपके प्यार का क्या मतलब रह जाता है। अगर आप पार्टनर से प्यार करती हैं तो उसकी फैमिली की भी इज्जत करें। तभी आपके प्यार की कोई अहमियत है। पति की मां, पापा, भाई-बहन को अपना दुश्मन न बनाएं, बल्कि एक दोस्त की तरह बात करें। एक बात हमेशा ध्यान रखें कि आपके पति जिस तरह आपसे प्यार करते हैं, उसी तरह वो अपनी फैमिली से भी प्यार करते हैं।

फैमिली में होने वाली ग़लतियों को नज़रअंदाज करें। जिस तरह से आपको पति के साथ रहना अच्छा लगता है, उसी तरह से आपके पति को भी फैमिली की ज़रूरत है। घर की छोटी-छोटी बातों पर ध्यान दें, बल्कि सबकी खुशी के लिए कभी फैमिली- गेट-टुगेदर करें। एक बड़ी फैमिली के अपने फायदे होते हैं और अलग ही फन होता है। इसे एन्जॉय करें। सबसे पहले पति की फैमिली को समझने की कोशिश करें। सब सास एक जैसी नहीं होती। क्या पता आपकी सास आपकी मम्मी से भी अच्छी हो, इसलिए बिना समझे कोई राय न बनाएं :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
13-10-2014, 09:17 PM
" पत्नी को ये 7 MISTAKES करने से बचना चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/22/8189_untitled-6-final.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

6-पति के दोस्तों को पसंद न करना :
शादी के बाद सभी का मन करता है कि ज़्यादा से ज़्यादा टाइम अपनी पत्नी के साथ रहे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने दोस्तों को भूल जाएं। यह ज़रूरी है कि एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं, लेकिन इस बीच कुछ टाइम अपने दोस्तो, फ्रेंड सर्कल के लिए भी निकालें।

रिलेशन में स्पेस ज़रूर रखें, इससे दोनों के बीच प्यार बना रहेगा। अगर आपके पति का बिजनेस ट्रिप रहता है तो ऐसे में आप दोस्तों के साथ कुछ प्लान करें और आउटिंग का आनंद लें। इसलिए पति को और खुद को दोस्तों के साथ रहने की छूट दें। अगर आपका मन पति के दोस्तों के साथ रहने या घूमने का नहीं है, तो आप घर पर ही स्किन और बॉडी का ध्यान रख सकती हैं।

इस खाली टाइम को आप आप पार्लर के काम के लिए यूज़ कर सकती हैं। रिलेशन में खुश रहने के लिए आप खुद को बिजी रखें, क्योंकि कहा गया है कि खाली दिमाग शैतान का घर होता है। खाली दिमाग में कोई न कोई फालतू बात आ ही जाती है। इसलिए टाइम को पॉजिटिवली यूज़ करें :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
13-10-2014, 09:19 PM
" पत्नी को ये 7 MISTAKES करने से बचना चाहिए " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/09/22/8326_untitled-7-final.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

7-दोस्तों को भूल जाना :
शादी के बाद लड़कियां अपने फ्रेंड्स को भूल जाती हैं। आपको समझना चाहिए कि दोस्ती और शादी, दोनों अपनी जगह हैं। आपको ऐसी कितनी ही लड़कियां मिल जाएंगी जो शादी के बाद फ्रेंड्स को भूल जाती हैं और जब तलाक या कोई ग़लत बात होती है, तब याद करती हैं।

लेकिन ऐसे दोस्तों को दोस्ती की लिस्ट में रखने का मन नहीं करता, जो जरूरत पड़ने पर ही याद करते हैं। इसलिए अगर आप काफी टाइम से अपने दोस्तों से नहीं मिली हैं, तो आप आज ही उनसे मिलने का प्रोग्राम बनाएं। अपने दोस्तों से फोन या चैटिंग पर बातचीत करते रहें। इससे कम्युनिकेशन बना रहेगा और दोस्तों को भी लगेगा कि आप उनके टच में हैं।

अगर आपकी कुछ सहेलियां मैरिड हैं तो और भी अच्छा है कि आप दोनों में कुछ तो कॉमन है, जिस पर बात कर सकती हैं। दोस्तों से बात करने का एक फायदा यह रहता है कि आप अपनी पर्सनल बातों को शेयर कर सकती हैं और कोई एडवाइस ले सकती हैं। इससे आपको कन्फ्यूजन नहीं होगा। कई बार अनुभवी दोस्तों को सलाह भी मैरिड लाइफ की प्रॉब्लम्स सॉल्व करने में बड़ी काम आती है। इसलिए दोस्तों को नज़रअंदाज न करें और पति को भी दोस्तों के साथ रहने का मौका दें :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-10-2014, 06:48 PM
" शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी के लिए जरूरी हैं ये 4 काम " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/religion.bhaskar.com/2014/07/04/7932_bride_hindu1.jpg

" तस्वीरों का प्रयोग प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

स्त्री और पुरुष, दोनों के जीवन में विवाह एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। इसी वजह से शादी को लेकर खासा उत्साह सदैव बना रहता है। विशेष रूप से सुहागरात के संबंध में स्त्री और पुरुष, दोनों के मन कई प्रकार के प्रश्न और उत्सुकताएं बनी रहती हैं। वैवाहिक जीवन की शुरुआत में सुहागरात का सर्वाधिक महत्व है। इसी रात से पति-पत्नी के रिश्तों को नए आयाम मिलते हैं। साथ ही, इस दौरान काफी हद तक यह भी निश्चित हो जाता है कि वैवाहिक जीवन भविष्य में कैसा रहेगा।

विवाह से पूर्व ही स्त्री और पुरुष, दोनों के मन में समान रूप से सुहागरात को लेकर कई प्रकार के विचार बनने लगते हैं। दोनों ही शादी के बाद पहली रात के लिए अलग-अलग योजनाएं बनाते हैं।

प्राचीन समय से शादी के बाद पहली रात के संबंध में कई प्रकार की परंपराएं प्रचलित हैं। आज भी काफी लोग इन परंपराओं का पालन करते हैं। यहां जानिए चार ऐसी परंपराएं जो सुहागरात के समय विशेष रूप से निभाई जाती हैं :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-10-2014, 06:51 PM
" शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी के लिए जरूरी हैं ये 4 काम " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/religion.bhaskar.com/2014/07/04/8058_flower_decoration.jpg

" दूल्हा और दुल्हन का कमरा फूलों से सजाना " :

1-सर्वाधिक प्रचलित परंपरा :
यह सर्वाधिक प्रचलित परंपरा है। आज भी जिन लोगों की शादी होती है, तो उनकी सुहागरात के लिए पति-पत्नी के कमरे को फूलों से सजाया जाता है। काफी प्राचीन समय से यह परंपरा चली आ रही है। फूलों की महक से दूल्हा और दुल्हन के मन में एक-दूसरे के प्रति प्रेम उमड़ता है। फूलों से वातावरण भी रोमांटिक बनता है। सुहागरात के लिए रजनीगंधा और गुलाब के फूलों का विशेष रूप से उपयोग किया जाता है। इन फूलों की महक काफी तेज होती है और लंबे समय तक बनी रहती है :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-10-2014, 06:53 PM
" शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी के लिए जरूरी हैं ये 4 काम " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/religion.bhaskar.com/2014/07/04/8080_muh_dikhai.jpg

" कमरे में प्रवेश से पहले देना पड़ता नेग " :

2-सर्वाधिक प्रचलित परंपरा :
यह परंपरा दूल्हे के लिए है। जब नवयुगल का कमरा फूलों से सजा दिया जाता है और दूल्हे को कमरे के अंदर जाना होता है, तब दूल्हे की बहनें, रिश्तेदार, मित्र आदि लोगों को नेग देना होता है। नेग के लिए दूल्हा सभी को पैसे या अन्य कोई उपहार देता है। नेग के बदले दूल्हे की बहनें और अन्य रिश्तेदार नवयुगल के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-10-2014, 06:55 PM
" शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी के लिए जरूरी हैं ये 4 काम " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/religion.bhaskar.com/2014/07/04/8100_muh_dikhai1.jpg

" मुंह दिखाई की परंपरा " :

3-सर्वाधिक प्रचलित परंपरा :
जब दूल्हा नेग देकर कमरे में प्रवेश करता है, तब होती है अगली रस्म मुंह दिखाई। दुल्हन पूरी तरह से सजे हुए कमरे में पलंग के ऊपर घूंघट में बैठी रहती है। दूल्हा घूंघट उठाता है और दुल्हन का चेहरा देखता है। उस समय दूल्हा मुंहदिखाई परंपरा के अंतर्गत दुल्हन को कोई उपहार देता है। ये यादगार पल होते हैं, जिन्हें पति-पत्नी शायद ही कभी भूल पाते हों :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
16-10-2014, 06:57 PM
" शादी के तुरंत बाद पति-पत्नी के लिए जरूरी हैं ये 4 काम " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/religion.bhaskar.com/2014/07/04/8116_kesar_doodh_1.jpg

" दूध का गिलास देना " :

4-सर्वाधिक प्रचलित परंपरा :
यह परंपरा सर्वाधिक प्रचलित है। वधू द्वारा वर को पीने के लिए दूध से भरा हुआ गिलास दिया जाता है। इस प्रथा के विषय में काफी लोग जानते हैं। जो दूध सुहागरात के समय वधू द्वारा वर को दिया जाता है, वह बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है। इस स्वादिष्ट दूध में कई प्रकार के सूखे मेवे, इलाइची, केसर आदि होता है। यह दूध स्वास्थ्य की दृष्टि से काफी फायदेमंद होता है। इसे पीने से शारीरिक शक्ति प्राप्त होती है :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Suraj Shah
16-10-2014, 07:14 PM
इस ज्ञानवर्धक सूत्र के लिये डाक्टर साहब आपका हार्दिक आभार

Dr.Shree Vijay
16-11-2014, 06:28 PM
प्रिय सूरज जी, आपकी टिप्पणियाँ मुझे सदैव प्रोत्साहित करती हैं,
जिनके लिये मैं आपका हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ.............

Dr.Shree Vijay
16-11-2014, 06:32 PM
" ऑफिस में रोमांस पड़ सकता है भारी " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/10/04/0643_untitled-1-final.jpg

" तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

आपका व्यवहार थोड़ा जॉली टाइप का है तो आप आसानी से किसी से भी बात कर लेते हैं, आपको बातें करने का बहुत शौक है और सबसे बड़ा शौक है फ्लर्ट करना का। इसके अलावा यदि आप ऑफिस में किसी को बार-बार देखते हैं, आपको उसे देखना या बात करना बेहद पसंद है, आप उसके साथ लंच करना पसंद करते हो, उससे दिनभर चैट करना, स्पेशल अटेंशन देना, काम से ज्यादा उस पर ध्यान देना, तो इसका मतलब है आपको प्यार हो गया। लेकिन इसे प्यार मान लेने से पहले यह भी तय कर लें कि कहीं यह फ्लर्ट तो नहीं।

ऑफिस में आपको ऐसे काफी लोग मिल जाएंगे जो किसी भी समय लड़कियों से फ्लर्ट करने से नहीं चूकते और ऐसी लड़कियां भी मिलेंगी जो लड़कों को अपनी दिलकश अदाओं से रिझाती रहती हैं। आज हम आपको ऑफिस में होने वाले रोमांस और फ्लर्ट के बारे में बता रहे हैं, ताकि आप भी समझ सकें कि इनकी हकीकत क्या है।

- आजकल ऑफिस में रोमांस का प्रचलन बढ़ रहा है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता ना चलें :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
20-11-2014, 05:10 PM
" ऑफिस में रोमांस पड़ सकता है भारी " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/10/04/0915_untitled-2-final.jpg

" तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

- हाल ही में हुए सर्वे में ये बात उभर कर आई है कि लगभग 35 फीसदी लोग ऑफिस में रोमांस करते हैं।

-आपको प्यार में पड़ने से पहले इस बात का खास ख्याल रखना होगा कि आपके संबंधों के बारे में कोई चर्चा ना करें। इसलिए आप बहुत संभलकर लोगों से गपशप करें।

- यह ज़रूरी नहीं कि आप जिसे पसंद करते हैं, हर समय उसके साथ ही बैठे रहें। ऑफिस में दूसरे साथियों को भी टाइम दें और काम पर भी उतना ही फोकस रखें। अगर आप किसी एक से ही चिपके रहेंगे, तो ये बात सब समझ जाएंगे और इस तरह से आप काम का भी नुकसान करेंगे :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
20-11-2014, 05:12 PM
" ऑफिस में रोमांस पड़ सकता है भारी " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/10/04/1135_untitled-4-final.jpg

" तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

- आप दोनों ऑफिस में एक साथ रहने के बजाय ग्रुप में रहें और सबके साथ प्यार से बोलें।

- यदि आपको रोमांस करना ही है तो सबके सामने कुछ भी ऐसी बात करने से बचें जिससे आप या आपका साथी बाद में मजाक का पात्र न बन जाएं।

- अपनीप्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मीडिएटर ना बनाएं, यानी किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें साझा ना करें, बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
20-11-2014, 05:19 PM
" ऑफिस में रोमांस पड़ सकता है भारी " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/10/04/1295_untitled-5-final.jpg

" तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

- ऑफिस के दौरान कोई एक समय और जगह निश्चित कर लें जहां आप दोनों रोजाना मिल पाएं और इससे दूसरों को भी कोई परेशानी ना हो, जैसे ऑफिस के बाद का समय। ऑफिस में ज्यादा मेलजोल करना ठीक नहीं।

- रोमांस करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके अपने साथी से ऑफिस में कैसे संबंध हैं और आपके साथी का पद क्या है। यानी दोनों एक-दूसरे के सम्मान का भी बराबर ख्याल रखें।

- निजी और रोमांटिक बातचीत के लिए ऑफिस के फोन का प्रयोग ना करें और ना ही ऑफिस में चैट करें :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
20-11-2014, 05:23 PM
" ऑफिस में रोमांस पड़ सकता है भारी " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/10/04/1573_untitled-6-final.jpg

" तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

- ऑफिस में कुछ ऐसा ना करें जिससे आपको बाद में पछताना पड़े। ऑफिस के दौरान कभी भी फिजिकली इंटीमेट ना हों। इससे आपकी छवि खराब हो सकती है।

- अपनी और अपने साथी की निजी बातें ऑफिस के किसी तीसरे व्यक्ति से शेयर ना करें, अन्यथा आप बेवजह चर्चा का विषय बन सकते हैं और आपकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है।

इन टिप्स को अपनाकर आप ऑफिस में भी रोमांस कर सकते हैं। बस ज़रूरत है थोड़ी-सी सावधानी और जागरूकता की :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

Dr.Shree Vijay
30-11-2014, 03:44 PM
" प्यार में मिली बेवफाई से दिल तो टूटता है,
संभलने के लिए जानें ये 5 तरीके " :

http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/655x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/10/07/5022_untitled--pic-2.jpg

" तस्वीरों का इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है " :

- प्यार का रिश्ता ऐसा है जो परस्पर विश्वास पर आधारित होता है। विश्वास ही किसी भी रिश्ते की बुनियाद में होता है। अगर प्यार में विश्वास न हो, एक-दूसरे पर भरोसा न हो तो हमेशा शक-शुबहे की गुंजाइश बनी रहेगी और रिश्ता कभी भी मजबूत नहीं हो पाएगा। इसलिए अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आपको उस पर यकीन करना ही होगा।

कई बार ऐसा होता है कि जिस पर आप पूरा भरोसा कर रहे हों, वह बेवफ़ा निकल जाता है। आप उसकी बेवफ़ाई पर यकीन नहीं करना चाहते, पर स्थितियां कुछ ऐसी बन जाती हैं कि आपको यह मानना ही पड़ता है कि आपका साथी आपके साथ धोखा कर रहा है। वह आपके साथ प्यार तो जता ही रहा है, पर साथ ही किसी और के साथ भी चक्कर चला रहा है। जाहिर है, यह लव नहीं लस्ट है, यानी प्यार नहीं वासना है।

जब व्यक्ति वासना के वशीभूत हो जाता है तो वह प्यार की पवित्रता को भूल जाता है। फिर उसका मन यही होता कि एक नहीं, कई के साथ भोग-विलास करे। अगर आपके पार्टनर के साथ भी यही बात है तो वाकई यह बहुत ही दुखद है। ऐसे रिलेशन से निकल पाना जहां कठिन होता है, वहीं मानसिक और भावनात्मक स्तर पर बहुत परेशानी पैदा करने वाला होता है :.........


सौजन्य से :......... (http://www.bhaskar.com)

rajnish manga
30-11-2014, 10:03 PM
सूत्र बहुत अच्छा चल रहा है, डॉ श्री विजय जी. कृपया इस कड़ी को बनाये रखें.