PDA

View Full Version : With ANY SEND You Can Send AnyFile, AnyWhere.


Teach Guru
08-10-2014, 02:15 PM
किसी फाइल
को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में भेजने
का आसान तरीका!
एक ऐसा सॉफ्टवेयर जो वाई फाई नेटवर्क
पर दो कम्प्यूटरों के बीच में फाइल को बहुत
आसानी से ट्रांसफर कर सकता है!
किसी भी तरह के फाइल ,फोल्डर,
फोटो या गाने को एक कंप्यूटर या लैपटॉप से
दूसरे कंप्यूटर या लैपटॉप पर भेज सकते है!
इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप किसी भी साइज़
के फाइल को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर
तक भेज सकते हैं !

Teach Guru
08-10-2014, 02:15 PM
इसके आलावा इस सॉफ्टवेर का एंड्राइड
वर्सन भी है जो एंड्राइड मोबाइल
को कंप्यूटर से जोड़ता है !यानि मोबाइल से
कंप्यूटर या कंप्यूटर से मोबाइल पर
किसी भी फाइल या folder को वाई फाई
नेटवर्क के द्वारा भेजा जा सकता है
बिना किसी केबल,कार्ड रीडर या ब्लू टूथ के
द्वारा !

Teach Guru
08-10-2014, 02:17 PM
ये सॉफ्टवेर इस्तेमाल करने में भी बहुत
आसान है !इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के
बाद आप के राईट क्लिक में ANY SEND
का आप्शन आ जाता है !आप जिस फाइल
या folder को ट्रांसफर करना चाहते हैं
उसको सलेक्ट करें और फिर राईट क्लिक
करे उसके बाद Send or Share with
AnySend को क्लिक कर दीजिये या फाइल
को सलेक्ट करें और फिर AnySend
सॉफ्टवेर के आईकन को क्लिक कर के
सॉफ्टवेर को ओपन करें और फिर उस
कंप्यूटर को चुने जिसमे आप कॉपी किये गए
फाइल को ट्रांसफर करना चाहते हों !

Teach Guru
08-10-2014, 02:19 PM
डाउनलॉड करने के लिए निचे दिए गये लिंक पे क्लिक करें। धन्यवाद।

for pc - http://anysend.com/

for android-
https://play.google.com/store/apps/details?id=adylitica.android.anysend

Dr.Shree Vijay
08-10-2014, 03:37 PM
सुंदर ज्ञानवर्धक सूत्र.........