PDA

View Full Version : Playbook - New Era of personal computing


amit_tiwari
28-11-2010, 11:02 PM
ब्लैकबेरी ने कुछ दिन पहले ही अपनी टेबलेट नोटबुक को प्लेबुक के नाम से उतारने की घोषणा की |

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4092&stc=1&d=1290969784

इसका बाज़ार में आने का समय अभी तय नहीं है और ना ही इसकी कीमत की कोई अधिकारिक घोषणा की गयी है |
किन्तु काफी हद तक यह विश्वास है कि यह अमेरिका में फरवरी २०११ तक लौंच हो जाएगी और इसकी कीमत ४००-५००$ से प्रारंभ होगी |
अभी कि सूचना के अनुसार इसका कोई भी 3G वर्जन नहीं आएगा |

जैसा कि सभी को पता है कि इस समय हम लैपटॉप से एक कदम आगे बढ़ रहे हैं और इसप्रकार कि टैबलेट डिवाइस आने वाले समय में लैपटॉप कि जगह लेने वाले हैं |
इस समय बाजार में जो प्रतिद्वंदी हैं उनमें प्रमुख हैं एप्पल का I PAD और सैमसंग का galaxy टैब |
कंपनी कि आधिकारिक घोषणा के अनुसार प्लेबुक के कुछ नए और उपयोगी फीचर ये हैं ;
१- यह एक ७ इंच कि डिवाइस होगी जिसे आराम से अपने साथ रखा जा सकता है |
२- यह पहली टैबलेट डिवाइस होगी जो अपने OS पर चलेगी |
३- इसमें फ्लैश इनबिल्ट होगा जिससे सारी वेबसाईट एकदम कंप्यूटर कि भाँती ही चलेंगी |
४- इसमें एक आगे और एक पीछे कैमरा है और दोनों ही HD रिकोर्डिंग कर सकते हैं |
५- यह मल्टीटास्किंग डिवाइस है |
६- यह हर ब्लैकबेरी फोन से कनेक्ट हो सकेगी और उस फोन के ही डाटा प्लान का प्रयोग करके इन्टरनेट यूज़ कर सकेगी जिसका अर्थ है इसे कहीं भी कभी भी प्रयोग किया जा सकता है जहां भी आपको मोबाइल नेटवर्क मिले |


इस सम्बन्ध में आने वाली अपडेट इस सूत्र में आती रहेंगी | और अन्य टेबलेट्स के बारे में भी यदि किसी सदस्य के पास निजी अनुभव हों तो अवश्य सबके साथ बाँटें अन्यथा अपने i pad कि धज्जियां तो मैं उड़ाऊंगा ही |

-अमित

pooja 1990
29-11-2010, 04:55 AM
Me iske market me aane ka wait karugi.thanks amit ji

PARIYAR
29-11-2010, 09:40 AM
जानकारी तो बढ़िया दिया आपने अमित जी . पर ये टेबलेट और आई पोड तो मुझे तनिक भी पसंद नही है

amit_tiwari
29-11-2010, 09:51 AM
जानकारी तो बढ़िया दिया आपने अमित जी . पर ये टेबलेट और आई पोड तो मुझे तनिक भी पसंद नही है

उम्म्म यएस !!! काफी लोगों को हर समय एक मशीन अपने पास रखना नहीं अच्छा लगता | मेरे अपने घर में भी शायद ही कोई पसंद करे | किन्तु मुझे इन सबसे घिरा रहना पसंद है |
:devil::devil::beer:

PARIYAR
29-11-2010, 10:28 AM
उम्म्म यएस !!! काफी लोगों को हर समय एक मशीन अपने पास रखना नहीं अच्छा लगता | मेरे अपने घर में भी शायद ही कोई पसंद करे | किन्तु मुझे इन सबसे घिरा रहना पसंद है |
:devil::devil::beer:
वैसी बात नही है अमित जी
गजेट तो मुझे भी प्रिय है मैं भी अपना अधिकतर समय गेजेट से ही घिरा हुवा रहता हुए पर आई पोड से ज्यादा मै नोकिया का कोई भी मल्टीमीडिया फोन या ओफिसिअल फोन ही प्रिफर करूंगा ,

amit_tiwari
29-11-2010, 11:52 AM
वैसी बात नही है अमित जी
गजेट तो मुझे भी प्रिय है मैं भी अपना अधिकतर समय गेजेट से ही घिरा हुवा रहता हुए पर आई पोड से ज्यादा मै नोकिया का कोई भी मल्टीमीडिया फोन या ओफिसिअल फोन ही प्रिफर करूंगा ,

IPOD???

I was/am talking about I Pad dude.
Infact i never owned any music device. And playbook is also gonna be a corporate device, with its speciality of tethering with any BB device, it'll be able to show your PPTs and other documents in 1300 rez plus as it have front and rear cams, it can be used for live video calls/conference and all with full professional grade proven BES.

YUVRAJ
29-11-2010, 02:07 PM
iPad with Wi-Fi + 3G 64GB
I will love 2 have one of this Amit brooo...
but just dreaming ....:cry:
http://img34.imageshack.us/img34/3918/ipad.jpg

IPOD???

I was/am talking about I Pad dude.
Infact i never owned any music device. And playbook is also gonna be a corporate device, with its speciality of tethering with any BB device, it'll be able to show your PPTs and other documents in 1300 rez plus as it have front and rear cams, it can be used for live video calls/conference and all with full professional grade proven BES.

amit_tiwari
29-11-2010, 04:50 PM
iPad with Wi-Fi + 3G 64GB
I will love 2 have one of this Amit brooo...
but just dreaming ....:cry:
http://img34.imageshack.us/img34/3918/ipad.jpg





After using I pad for 3 months i can say its glorious shit!!!
I mean it, i mean its beautiful! Its just beautiful but its not compact. Its 9.7 inches in size and i can't hide it anywhere. No Flash, No Multitasking All Shit!!!

I'll suggest to wait for playbook or get samsung galaxy tab. I've yet not seen it physically but its good, It has some flaws yet but as its backed by Google, you can have hope to get best deal anyhow.

YUVRAJ
29-11-2010, 04:55 PM
that's make me happy ... :)
thanks for giving a cool information broo ... :clap::clap::clap:
After using I pad for 3 months i can say its glorious shit!!!
I mean it, i mean its beautiful! Its just beautiful but its not compact. Its 9.7 inches in size and i can't hide it anywhere. No Flash, No Multitasking All Shit!!!

I'll suggest to wait for playbook or get samsung galaxy tab. I've yet not seen it physically but its good, It has some flaws yet but as its backed by Google, you can have hope to get best deal anyhow.

amit_tiwari
30-11-2010, 09:39 AM
ब्लैकबेरी की निर्माता कंपनी rim ने हाल ही में एक कोंसेप्ट कंटेस्ट का आयोजन किया जिसके विजेता ने इस कोंस्पेट को प्रस्तुत किया |


3XI687YFvNk


जैसा की स्पष्ट है यह एक टचस्क्रीन फोन होगा, और इसमें हर एक कोंटेक्ट बाकी कोंटेक्ट से जुड़ा हुआ दिखाई देगा (यदि होगा, उदाहरण के लिए यदि आप अपने भाई का नंबर देखेंगे तो वह नंबर आपकी माँ,पिता,बहन आदि के साथ जुड़ा हुआ दिखाई देगा |)
हर कोंटेक्ट के साथ एक रिंग होगी जिसके आतंरिक और बाह्य रंग से उसके मूड का पता चलेगा और प्रत्येक व्यक्ति के मूड के अनुसार उसका अवतार बदलता रहेगा |

अभी तो यह फोन मात्र एक कोंसेप्ट है और निकट भविष्य में इसके बनाये जाने लायक तकनीक उपलब्ध नहीं है किन्तु शायद किसी दिन...

jitendragarg
01-12-2010, 02:47 PM
जहाँ देखो, सिर्फ ipad के क्लोन ही नज़र आ रहे है. netbook से अब सब लोग टेबलेट पर उतर आये है. कुछ नया तो कोई सोचना ही नहीं चाहता. :thumbdown::thumbdown:

amit_tiwari
01-12-2010, 05:17 PM
जहाँ देखो, सिर्फ ipad के क्लोन ही नज़र आ रहे है. netbook से अब सब लोग टेबलेट पर उतर आये है. कुछ नया तो कोई सोचना ही नहीं चाहता. :thumbdown::thumbdown:

मेरे विचार से I-pad विकास के क्रम में बन्दर था और अब इंसान आने को हैं | स्टीव के कैरियर की सबसे बड़ी भूल, एक ऐसा लॉन्च जो पता नहीं किस जल्दी में हो गया | लगभग १० इंच की इस प्लेट को रखने के लिए भी एक स्लीव चाहिए फिर क्या फर्क रह जाता है पैड और किसी कोम्पैक्ट लैपटॉप में ...

YUVRAJ
01-12-2010, 05:43 PM
आपकी बात से सहमत हूँ ...:bravo:
मेरे विचार से I-pad विकास के क्रम में बन्दर था और अब इंसान आने को हैं | स्टीव के कैरियर की सबसे बड़ी भूल, एक ऐसा लॉन्च जो पता नहीं किस जल्दी में हो गया | लगभग १० इंच की इस प्लेट को रखने के लिए भी एक स्लीव चाहिए फिर क्या फर्क रह जाता है पैड और किसी कोम्पैक्ट लैपटॉप में ...