PDA

View Full Version : Indian tour of Australia 2014-2015


dipu
10-11-2014, 05:43 PM
मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। भारतीय टीम 2015 में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी। 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में होने वाले पहले टेस्ट में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नहीं खेल पाएंगे। उनके स्थान पर विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम में करन शर्मा और लोकेश राहुल के रूप में दो नए चेहरों की एंट्री हुई है।

अंतिम दो वनडे से धवन बाहर

श्रीलंका के खिलाफ शेष दो वनडे मैचों के लिए भी टीम का एलान हुआ है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कलाई में चोट के कारण बाहर हैं। वहीं, शिखर धवन को भी आराम दिया गया है। उनके स्थान पर रोहित शर्मा की वापसी हुई है।

रवींद्र जडेजा और इशांत शर्मा को भी आराम दिया गया है। इन दोनों के स्थान पर केदार जाधव और रॉबिन उथप्पा को शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इस प्रकार से है -

महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिद्धिमान साहा, नमन ओझा, रविचंद्रन अश्विन, करन शर्मा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और वरुण आरोन।

dipu
10-11-2014, 05:49 PM
Virat Kohli To Captain Team India In First Test Vs Australia




ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो नए चेहरे: धोनी चोटिल, पहले टेस्ट में विराट होंगे कप्*तान
Dainikbhaskar.com|Nov 10, 2014, 17:13PM IST
4 of 4Previous ImagePrevNextNext Image
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो नए चेहरे: धोनी चोटिल, पहले टेस्ट में विराट होंगे कप्*तान
MORE:इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज|महेंद्र सिंह धोनी|महेंद्र सिंह धोनी|कप्तान महेंद्र सिंह धोनी|हैदर
(फाइल फोटो - कप्तान महेंद्र सिंह धोनी।)

इंडिया का ऑस्ट्रेलिया टूर का शेड्यूल इस प्रकार से है -

प्रैक्टिस मैच 1. - 24 नवंबर - बनाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन्विटेशनल इलेवन

प्रैक्टिस मैच 2. - 28 नवंबर - बनाम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इन्विटेशनल इलेवन

पहला टेस्ट - 4 दिसंबर - ब्रिसबेन

दूसरा टेस्ट - 12 दिसंबर - एडिलेड

तीसरा टेस्ट - 26 दिसंबर - मेलबर्न

चौथा टेस्ट - 3 जनवरी - सिडनी

प्रैक्टिस वनडे - 12 जनवरी - बनाम इंग्लैंड इलेवन

वनडे ट्राइ सीरीज

16 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया - मेलबर्न

20 जनवरी - इंग्लैंड बनाम इंडिया - ब्रिसबेन

26 जनवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया - सिडनी

30 जनवरी - इंग्लैंड बनाम इंडिया - पर्थ

pentagreen
22-11-2014, 04:07 PM
Lots of expectation this time. Best of luck team india.

dipu
22-11-2014, 05:04 PM
right pentagreen

dipu
14-12-2014, 12:51 PM
खेल डेस्क. भारत को कड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 48 रनों से पराजित कर दिया। यह मैच सिर्फ विराट कोहली और डेविड वार्नर के दोनों पारियों में शतक ही नहीं, बल्कि कई रिकॉर्ड और घटनाओं के कारण इतिहास में अमर हो गया। पांच दिनों में कई रिकॉर्ड बने और कई टूटे। आंखें नम हुईं तो कई एग्रेसिव मौके भी आए। जिस विराट को बाउंसर लगने के बाद कंगारू संभालते दिखे, उसी विराट से उलझते भी दिखाई दिए। Dainikbhaskar.com इन्हीं यादगार लम्हों और कभी ना याद करने वाली घटनाओं को आप तक पहुंचा रहा है।

22 साल बाद जीतते-जीतते रह गए
भारत 22 साल बाद जीत के इतने करीब पहुंच कर हारा 48 रनों से हार गया। इससे पहले 1992 में एडीलेड में ही 38 रन से हारे थे। अगर बात करें एडिलेड मैदान की तो भारत ने 11 मैच खेले हैं। उसे सिर्फ एक टेस्ट में अब तक जीत मिली है। दिसंबर 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था।

एक लाख से अधिक लोग पहुंचे स्टेडियम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस टेस्ट को देखने के लिए एक लाख 13 हजार 9 दर्शक स्टेडियम पहुंचे। यह नॉन एशेज (ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज) मैच में दर्शकों की सर्वाधिक संख्या है। यह संख्या 1933 के बाद सबसे अधिक थी। जनवरी, 1933 में वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए अंतिम दिन 24 हजार 8 सौ 36 दर्शक पहुंचे थे।

सिक्सर किंग मुरली विजय
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी भारतीय ओपनर द्वारा सर्वाधिक छक्का लगाया गया। मुरली विजय ने दोनों पारियों में दो-दो छक्के लगाए। अगर बात की जाए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके होम ग्राउंड की तो विरेंद्र सहवाग ने 2003 में मेलबर्न टेस्ट में पांच छक्के लगाए थे। वह आज भी कंगारुओं के खिलाफ एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज हैं।

LBW होने वाले दूसरे बल्लेबाज
99 रनों के स्कोर पर मुरली विजय LBW (लेग बिफोर द विकेट या पगबाधा) होने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले 1994 में नवजोत सिंह सिद्धू आउट हुए थे। वे श्रीलंका के खिलाफ 99 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे।

करन शर्मा: विदेश में 24 साल बाद टेस्ट डेव्यू
भारतीय टेस्ट टीम के सबसे नए सदस्य लेग स्पिन गेंदबाज करण शर्मा की उम्र 27 साल है। अनिल कुंबले ने 1990 में जब विदेश में टेस्ट पदार्पण किया था, तब करन महज तीन साल के थे। एक स्पिन गेंदबाज के तौर पर करन से पहले कुंबले ने ही ओल्ड टेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण किया था। इस तरह कर्ण भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर टेस्ट पदार्पण करने वाले बीते 24 साल में दूसरे भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कर्ण को टेस्ट कैप पहनाया।

dipu
14-12-2014, 12:59 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/12/14/5356_45.jpg

dipu
14-12-2014, 12:59 PM
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एडिलेड ओवल मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कई विश्व कीर्तिमान रच दिए। वह कप्तान के तौर पर डेव्यू टेस्ट मैच में विश्व के सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। विराट ने दोनों पारियों में 256 रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ग्राहम डॉउलिग के नाम था, जिन्होंने भारत के खिलाफ 1968 में क्राइस्टचर्च में कुल 244 रन बनाए थे। डॉउलिंग ने उस मैच की पहली पारी में 239 और दूसरी पारी में पांच रन बनाए थे।

dipu
14-12-2014, 01:23 PM
कोहली डेव्यू टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में शनिवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 115 और दूसरी पारी में 141 रन बनाते हुए कुल 256 रन बनाए। कोहली से पहले आस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने कप्तान के तौर पर अपने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में (पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में नाबाद 109 रन) शतक लगाया था। चैपल ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1975 में किया था।

dipu
14-12-2014, 01:24 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/12/14/5354_43.jpg

raju
24-12-2014, 04:36 AM
पता नहीं भारत विदेशो में क्यों नहीं जीत पाता.

dipu
25-12-2014, 04:02 PM
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान हुई घटना पर चुटकी ली है। उन्होंने मीडिया में आई खबरों पर कमेंट करते हुए कहा, "हां, हां, विराट और शिखर के बीच लड़ाई हुई थी, विराट ने चाकू निकाला और शिखर को मार दिया। जब वह ठीक हो गए तो हमने उन्हें बल्लेबाजी करने भेज दिया। अब इस पर फिल्म बननी चाहिए।" ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन कथित तौर पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में विराट और शिखर के बीच कहासुनी की खबरें आई थीं।

dipu
25-12-2014, 04:02 PM
ये था मामला
मीडिया में खबर आई थी कि दूसरे टेस्ट के चौथे दिन शिखर और विराट के बीच बल्लेबाजी करने को लेकर बहस हुई थी और विराट ने धवन पर डर कर भागने का आरोप लगाया था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि टीम निदेशक रवि शास्त्री को मामला शांत कराना पड़ा।

शानदार स्टोरी है, मसाला भी दमदार
कप्तान ने कहा, "मुझे नहीं पता कि ऐसी कहानियां कहां से आती हैं। यह एक शानदार कल्पना है और शायद टीम के ही किसी खिलाड़ी ने यह जानकारी दी होगी। बेहतर होगा कि आप मुझे उसका नाम बता दीजिए, क्योंकि ऐसे खिलाड़ी के लिए हमारे ड्रेसिंग रूम में कोई जगह नहीं है।" विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, "मुझे लगता है कि मार्वल एंड ब्रदर्स को इस कहानी को लेना चाहिए और एक फिल्म बना देनी चाहिए।"

कल्पना करने वाले को भी लें फिल्म में
धोनी ने अफवाह उड़ाने वाले का मजाक बनाते हुए कहा, "यदि आपको टीम के ही किसी खिलाड़ी ने यह बताया है तो उसकी यह कल्पना बेहतरीन है और उसे वार्नर ब्रदर्स के लिए काम करना चाहिए। अखबारों के लिए इस तरह की खबरें अच्छी होती हैं और उन्हें इससे अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलती है, लेकिन जहां तक सच्चाई का सवाल है तो इसमें वह नहीं है।"

हार के बाद यह कहा था कप्तान ने
दूसरे टेस्ट में टीम की हार के बाद धोनी ने हार के कारणों का जिक्र करते हुए कहा था कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ परेशानी है और तालमेल की कमी के कारण टीम मैच हारी। लेकिन धोनी ने दोनों बल्लेबाजों के विवाद को सच्चाई से परे बताया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने भी भारतीय टीम की निंदा की थी।

थोड़ी बहुत अनबन खेल को बनाती है रोमांचक
इस बीच, विपक्षी टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ के भारतीय ड्रेसिंग रूम को लेकर की गई टिप्पणी पर धोनी ने कहा, "मैं स्मिथ के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगा। वैसे, मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के बीच थोड़ी-बहुत अनबन अच्छी होती है जो खेल को रोमांचक बना देती है। चाहे वह भारत के हों या ऑस्ट्रेलिया के, जब तक सीमा रेखा और नियमों का उल्लंघन नहीं होता है, इसमें कोई बुराई नहीं है।"

DevRaj80
29-12-2014, 11:51 AM
मुझे क्रिकेट और राजनीति पसंद नहीं आती इसलिए


क्युकी गुण कम अवगुण ज्यादा हो गये हैं

dipu
30-12-2014, 03:50 PM
खेल डेस्क. बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी टीम इंडिया 2-0 से हार गई है। मेलर्बन टेस्ट में टीम इंडिया ने आखिरी दिन मिले 384 रनों के लक्ष्य का सामना करते हुए खराब शुरुआत की। 13 रन पर तीन विकेट गिर गए थे। उसके बाद विराट (54) और रहाणे (48) ने भारत को संभाला और 66 ओवरों में छह विकेट पर 174 रन बनाकर ड्रॉ करवा लिया। कप्तान धोनी 24 और रविचंद्रन अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। लॉर्ड्स और मेलबर्न में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
इस साल जुलाई में रहाणे ने डरबन में 96 रनों की पारी खेली थी, जो किसी शतक से कम नहीं। रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 147, फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में 118 और लॉर्ड्स में जुलाई 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली थी। वे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में मेलबर्न और लॉर्ड्स दोनों ग्राउंड पर सैकड़ा जड़ा है।

यहां क्लिक कर पढ़ें: धोनी का कमाल, बने 10,000 रन स्कोर करने वाले पहले इंडियन कप्तान

पूरे किए 1000 रन
अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट करियर में 13 मैचों में 1000 रन पूरे किए। उन्होंने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन 48 रनों की पारी के दौरान यह कारनामा किया। रहाणे ने अपने 90 फीसदी रन विदेशी पिचों पर बनाए हैं।

पढ़ें: सेंचुरी से चूके शॉन मार्श, बन गया रिकॉर्ड

सभी शतक विदेश में
वह 13 मैचों की 26 पारियों में तीन शतक और छह अर्धशतक लगा चुके हैं। देश में रहाणे ने 2013 में दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेला था और पहली पारी में एक तथा दूसरी पारी में सात रन बनाए थे। रहाणे ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए तीन शतक लगाए। सभी शतक विदेश में लगे। उनके नाम ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ शतक हैं।

dipu
30-12-2014, 03:51 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2014/12/30/7748_31.jpg

dipu
30-12-2014, 04:17 PM
ऑसट्रेलिया में मेहमान टीम सीरीज तो नहीं बचा सकी, लेकिन उसने मेलबर्न में ड्रा खेलकर अपना दमखम जरूर दिखा दिया। जनवरी 2008 के बाद पहली बार इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में मैच ड्रा किया है। इस दौरान हुए सभी टेस्ट मैचों में इंडिया को पराजय का मुंह देखना पड़ा था।

एडिलेड और ब्रिस्बेन की तरह मेलबर्न में भी टीम इंडिया के पास मैच जीतने का मौका था, लेकिन वह एक बार फिर चूक गई। मैच ड्रा में जरूर खत्म हुआ, लेकिन हाथ आया मौका गंवाने का दुख इससे ज्यादा बड़ा है। इंडिया के लिए मेलबर्न में हाथ आया मैच गंवाने के पीछे एक फैक्टर और 6 खिलाड़ी कारण हैं।

टीम इंडिया के मेलबर्न टेस्ट न जीत पाने का सबसे बड़ा कारण पुछल्ले बल्लेबाज रहे। ना तो टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज बल्ले से रन बना पाए और ना ही हमारे गेंदबाज मेजबान टीम के लोअर ऑर्डर पर काबू पा सके।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतर रहे पुछल्ले बल्लेबाज। ये आंकड़े दोनों टीमों के इस अंतर को उजागर करते हैं -

8-11वें क्रम के बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस इंडिया ऑस्ट्रेलिया
मैच 3 3
रन 174 347 (3 हाफ सेंचुरी)
औसत 11.60 38.55
हाई स्कोर 35 रन 88 रन


ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाज मिचेल जॉनसन ने तीन मैचों की पांच पारियों में 44.33 के औसत से 133 रन बनाए। वे दो बार नाबाद रहे और उनका हाई स्कोर 88 रन का रहा।

इंडिया के लिए निचलेक्रम में सिर्फ आर अश्विन एकमात्र उम्मीद नजर आए। उन्होंने चार पारियों में 62 रन बनाए।

नहीं जमा सके पार्टनरशिप

इंडिया के लिए पुछल्ले बल्लेबाज साझेदारी करने में भी नाकाम रहे। 7वें से 10वें विकेट के लिए भारतीय बल्लेबाजों ने कुल 315 रन जोड़े। शिखर धवन और उमेश यादव ने ब्रिस्बेन टेस्ट में 8वें विकेट के लिए 60 रन जोड़े, जो कि इंडिया के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों द्वारा की सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पुछल्ले बल्लेबाजों ने मिलकर 15 सॉलिड साझेदारियां कीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों ने 749 रन की पार्टनरशिप्स कीं, जिसमें तीन सेंचुरी और चार फिफ्टी प्लस रन की साझेदारियां रहीं।

DevRaj80
06-01-2015, 03:45 PM
अपडेट तो दो मित्र

dipu
07-01-2015, 02:16 PM
भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट मैदान (सीएसजी) पर जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने मुरली विजय (0) का विकेट गंवाया है। रोहित शर्मा (40) और लोकेश राहुल (31) नाबाद लौटे। विजय को मिचेल स्टार्क ने भारत का खाता खुलने से पहले आउट किया। 71 रनों की साझेदारी
करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे राहुल तथा सिडनी में वापसी करने वाले रोहित ने पारी को सम्भालने का काम किया और दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने अपनी 76 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए हैं, जबकि मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में निराश करने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज राहुल ने 71 गेंदों का सामना कर दो चौके जड़े हैं। भारतीय टीम ने 25 ओवरों का सामना किया है और वह पहली पारी की तुलना में अभी भी 501 रन पीछे है। भारत ने 2.84 के औसत से रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी : 7/572 रन
दो शतक और चार अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी 7 विकेट पर 572 रनों की बढ़त लेने के बाद घोषित की। सिडनी क्रिकेट मैदान (सीएसजी) पर चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में कप्तान स्टीवन स्मिथ (117) और शेन वॉटसन (81) के दो विकेट गंवाए, जबकि दूसरे सत्र में शॉन मार्श (73) का विकेट गिरा।

हर मैच की पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज के सभी मैचों की अपनी पहली पारियों में 500 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। एडिलेड में 517 रन, ब्रिस्बेन में 505 रन और मेलबर्न में 530 रन बनाए थे। इस मैच में स्मिथ ने करियर का आठवां और सीरीज का चौथा शतक जड़ा। वह यह कारनामा करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।

शतक से चूके वाटसन
वाटसन (81 रन) 400 के कुल योग पर मोहम्मद समी की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच किए गए। वाटसन ने इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 183 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए। 415 रन के कुल योग स्मिथ 208 गेंदों में 15 चौके लगाकर पवेलियन लौटे।

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की
स्मिथ किसी एक सीरीज में चार या उससे अधिक पारियों में लगातार शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। स्मिथ से पहले ब्रैडमैन, हर्वे, फिंग्लेटन, हेडन यह कारनामा कर चुके हैं। स्मिथ ने एडिलेड में 162, ब्रिस्बेन में 133, मेलबर्न में 192 रनों की पारियां खेली थीं।

मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली है।

पहले दिन बने थे 2/348 रन
पहले दिन डेविड वार्नर (101) और क्रिस रॉजर्स (95) के विकेट गंवाकर 348 रन बनाने वाली मेजबान टीम के लिए दूसरे दिन स्मिथ और वाटसन ने तीसरे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 400 तक पहुंचा दिया, जिसे मार्श और बर्न्*स ने पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर 500 की सीमारेखा भी पार पहुंचा दिया।

dipu
07-01-2015, 02:16 PM
भारतीय क्रिकेट टीम ने सिडनी क्रिकेट मैदान (सीएसजी) पर जारी चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने मुरली विजय (0) का विकेट गंवाया है। रोहित शर्मा (40) और लोकेश राहुल (31) नाबाद लौटे। विजय को मिचेल स्टार्क ने भारत का खाता खुलने से पहले आउट किया। 71 रनों की साझेदारी
करियर का दूसरा टेस्ट खेल रहे राहुल तथा सिडनी में वापसी करने वाले रोहित ने पारी को सम्भालने का काम किया और दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने अपनी 76 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए हैं, जबकि मेलबर्न टेस्ट की दोनों पारियों में निराश करने वाले कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज राहुल ने 71 गेंदों का सामना कर दो चौके जड़े हैं। भारतीय टीम ने 25 ओवरों का सामना किया है और वह पहली पारी की तुलना में अभी भी 501 रन पीछे है। भारत ने 2.84 के औसत से रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी : 7/572 रन
दो शतक और चार अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहली पारी 7 विकेट पर 572 रनों की बढ़त लेने के बाद घोषित की। सिडनी क्रिकेट मैदान (सीएसजी) पर चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया ने पहले सत्र में कप्तान स्टीवन स्मिथ (117) और शेन वॉटसन (81) के दो विकेट गंवाए, जबकि दूसरे सत्र में शॉन मार्श (73) का विकेट गिरा।

हर मैच की पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर
ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा सीरीज के सभी मैचों की अपनी पहली पारियों में 500 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है। एडिलेड में 517 रन, ब्रिस्बेन में 505 रन और मेलबर्न में 530 रन बनाए थे। इस मैच में स्मिथ ने करियर का आठवां और सीरीज का चौथा शतक जड़ा। वह यह कारनामा करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।

शतक से चूके वाटसन
वाटसन (81 रन) 400 के कुल योग पर मोहम्मद समी की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच किए गए। वाटसन ने इस सीरीज का दूसरा अर्धशतक लगाते हुए 183 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए। 415 रन के कुल योग स्मिथ 208 गेंदों में 15 चौके लगाकर पवेलियन लौटे।

डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की
स्मिथ किसी एक सीरीज में चार या उससे अधिक पारियों में लगातार शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने। स्मिथ से पहले ब्रैडमैन, हर्वे, फिंग्लेटन, हेडन यह कारनामा कर चुके हैं। स्मिथ ने एडिलेड में 162, ब्रिस्बेन में 133, मेलबर्न में 192 रनों की पारियां खेली थीं।

मोहम्मद शमी ने झटके पांच विकेट
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए हैं, जबकि अश्विन और उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली है।

पहले दिन बने थे 2/348 रन
पहले दिन डेविड वार्नर (101) और क्रिस रॉजर्स (95) के विकेट गंवाकर 348 रन बनाने वाली मेजबान टीम के लिए दूसरे दिन स्मिथ और वाटसन ने तीसरे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 400 तक पहुंचा दिया, जिसे मार्श और बर्न्*स ने पांचवें विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर 500 की सीमारेखा भी पार पहुंचा दिया।

dipu
07-01-2015, 02:21 PM
http://i10.dainikbhaskar.com/thumbnail/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2015/01/07/9576_10.jpg

dipu
07-01-2015, 02:24 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/202800/202845.3.jpg

dipu
07-01-2015, 02:25 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/202800/202843.3.jpg

dipu
07-01-2015, 02:25 PM
http://www.espncricinfo.com/db/PICTURES/CMS/202800/202839.3.jpg

dipu
08-01-2015, 02:26 PM
सिडनी. कप्तान विराट कोहली (नाबाद 140) और युवा बल्लेबाज लोकेश राहुल (110) की महत्वपूर्ण शतकीय पारियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के तीसरे दिन भारत की स्थिति को संभाल लिया। भारत ने कल के 71 रन पर एक विकेट के नुकसान से अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाया और मैच में टीम के नए चेहरे लोकेश ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा। भारत दिन का खेल पूरा होने तक 115 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 342 रन का संतोषजनक स्कोर खड़ा किया।

230 रन पीछे है भारत
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में बनाए गए पहाड़नुमा 572 के स्कोर से अभी भी 230 पीछे हैं और उसके पांच विकेट शेष हैं। विराट अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं और उनके साथ नए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (नाबाद 14) रन बनाकर उनके साथ क्रीज पर हैं। विराट ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रीमान भरोसेमंद राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ चुके हैं। एक सीरीज में चार शतक ठोकने के पूर्व कप्तान सुनील गावसर के रिकॉर्ड की भी उन्होंने बराबरी कर ली है।

dipu
08-01-2015, 02:28 PM
दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी
इससे पहले दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज रोहित और लोकेश राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई। रोहित 40 और राहुल 31 रनों पर नाबाद लौटे थे। भारत ने दूसरे दिन स्टम्प्स तक एक विकेट पर 71 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के कारण रोहित और राहुल काफी धीमी गति से रन बना सके। दोनों के बीच 2.24 के औसत से रन बने। भारत पहले सत्र में 30 ओवरों में सिर्फ 51 रन बना सका। यह जोड़ी तब टूटी जब तीसरे दिन रोहित शर्मा 53 रनों के निजी स्कोर पर नाथन लियोन की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने 133 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली।

लोकेश राहुल और विराट ने जोड़े 141 रन
लोकेश राहुल ने करियर का पहला शतक बनाने के लिए 253 गेंदों का सामना करते हुए पूरे किए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। वे शतक लगाने के बाद अधिक देर तक नहीं टिक सके। एक गेंद को सीधे बल्ले से खेलने के चक्कर में मिचेल स्टार्क के हाथों उनकी ही गेंद पर लपके गए। राहुल और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 43.2 ओवर में 141 रनों की साझेदारी हुई।
वाटसन ने लिए दो गेंदों में दो विकेट
लोकेश राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें वाटसन ने पगबाधा आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर सुरेश रैना बिना खाता खोले चलते बने। वाटसन ने उन्हें विकेटकीपर हैडिन के हाथों लपकवाया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी 572/7 रन
बल्लेबाज
क्रिस रॉजर्स - 95
डेविड वॉर्नर - 101
शेन वाटसन - 81
स्टीवन स्मिथ - 117
शॉन मार्श - 73
जो बर्न्स - 58
गेंदबाज
उमेश यादव -137 रन देकर एक विकेट
मोहम्मद शमी - 112 रन देकर पांच विकेट
आर. अश्विन - 142 रन देकर एक विकेट

facts : हर मैच की पहली पारी में 500 से अधिक का स्कोर
* ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के सभी मैचों की अपनी पहली पारियों में 500 से अधिक रन बनाए हैं।
* एडिलेड में 517 रन, ब्रिस्बेन में 505 रन और मेलबर्न में 530 रन बनाए।
* स्मिथ ने करियर का आठवां और सीरीज का चौथा शतक जड़ा।
* एक सीरीज में चार शतक लगाने का कारनामा करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज।
* स्मिथ से पहले ब्रैडमैन, हर्वे, फिंग्लेटन, हेडन यह कारनामा कर चुके हैं।
* स्मिथ ने एडिलेड में 162, ब्रिस्बेन में 133, मेलबर्न में 192 रनों की पारियां खेली थीं।