PDA

View Full Version : फोरम पर मोबाइल द्वारा सूत्र कैसे बनाएं ?


Sikandar_Khan
30-11-2010, 07:19 PM
प्रिय मित्रोँ
फोरम पर मोबाइल द्वारा सूत्र कैसे बनाएं ?
सबसे पहले अपने मोबाइल पर opera mini ब्राऊजर डाउनलोड करेँ
www.operamini.com पर जाकर ।
मोबाइल से सूत्र बनाने
के लिए
जिस विभाग मे सूत्र
बनाना हो उस विभाग मे जाकर न्यू थ्रेड पर क्लिक करेँ नया पेज खुलने पर
सूत्र का टाइटल पर (सूत्र का टाइटल) डालेँ ।
टाइटल डालने के बाद सूत्र की सामाग्री प्रविष्टि (पोस्ट) करेँ इसके बाद सबमिट न्यू थ्रेड़ पर क्लिक करेँ ।
अब आपका सूत्र बन गया ।

YUVRAJ
30-11-2010, 07:25 PM
Nice thread ...:clap:
plezzz...
can u let us know which माडल support it ?

Sikandar_Khan
30-11-2010, 08:10 PM
nice thread ...:clap:
Plezzz...
Can u let us know which माडल support it ?

प्रिय मित्र
जिस मोबाइल पर इंटरनेट (मल्टी मीडिया सेट) की सुविधा हो
उन सभी मोबाइल पर ये सुविधा उपलब्ध है ।

teji
30-11-2010, 08:20 PM
प्रिय मित्र
जिस मोबाइल पर इंटरनेट (मल्टी मीडिया सेट) की सुविधा हो
उन सभी मोबाइल पर ये सुविधा उपलब्ध है ।

सिकंदर भाई नोकिया e63 पे हिंदी किवें लिखू

Sikandar_Khan
30-11-2010, 08:48 PM
सिकंदर भाई नोकिया e63 पे हिंदी किवें लिखू

मोहतरमा तेजिंदर जी
नोकिया e63 पर हिँदी लिखने की सुविधा
उपलब्ध नही है ।
आप एक बार नोकिया केयर पर जाकर ट्राई करेँ शायद उनके पास हिँदी का सॉफ्टवेयर उपलब्ध हो ।
अगर हो सके तो आप वो मोबाइल हैँडसेट लेँ
जिसमे हिँदी लिखने की सुविधा हो

YUVRAJ
30-11-2010, 09:06 PM
भाई सिकंदर जी,
कृपा करके सभी माडलों का उल्लेख करें जिस पर हिन्दी में सूत्रों का निर्माण किया जा सके। हिन्दी लिखने वाले मोबाईलों के बारे में भी जानकारी प्रदान करें। क्या यह जानकारी अंग्रेंजी फोरमों के लिए ही सीमित है?

प्रिय मित्र
जिस मोबाइल पर इंटरनेट (मल्टी मीडिया सेट) की सुविधा हो
उन सभी मोबाइल पर ये सुविधा उपलब्ध है ।

मोहतरमा तेजिंदर जी
नोकिया e63 पर हिँदी लिखने की सुविधा
उपलब्ध नही है ।
आप एक बार नोकिया केयर पर जाकर ट्राई करेँ शायद उनके पास हिँदी का सॉफ्टवेयर उपलब्ध हो ।
अगर हो सके तो आप वो मोबाइल हैँडसेट लेँ
जिसमे हिँदी लिखने की सुविधा हो

Sikandar_Khan
30-11-2010, 09:22 PM
भाई सिकंदर जी,
यह जानकारी समझ से बाहर है। अतः कृपा करके सभी माडलों का उल्लेख करें जिस पर हिन्दी में सूत्रों का निर्माण किया जा सके। हिन्दी लिखने वाले मोबाईलों के बारे में भी जानकारी प्रदान करें। क्या यह जानकारी अंग्रेंजी फोरमों के लिए ही सीमित है?

प्रिय युवराज भाई
मुझे सभी मॉडल की जानकारी तो नही है
लेकिन अभी मै NOKIA 6303c यूज करता हूँ
खालिद, जय भाई NOKIA 5130 म्युजिक एक्सप्रेस यूज करते हैँ
जिसमे हिंदी मे लिखने और सूत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध है ।
सभी मॉडल की जानकारी आपको मोबाइल डीलर ही उपलब्ध करा सकेगा ।

ABHAY
01-12-2010, 06:37 AM
भाई मेरे जिस जिस मोबाइल में हिंदी की सुबिधा है उस सभी मोबाइल से हम हिंदी में नेट पे लिख सकते है nokia की बात करे तो nokia के सभी मोबाइल में ये सुब्धिया है हा कुछ अभी जो स्किन टच मोबाइल आया है उसी में नहीं है बाकि सबमे मिल जायगा बस मोबाइल की सही जानकारी होनी चाहिए !
और भी बहुत साडी कम्पनी है जो हिंदी की सुब्धिया देती है !

YUVRAJ
01-12-2010, 08:05 AM
जहाँ तक हिन्दी में लिखने की बात है आप जरूर से लिख सकते हैं koi na koi tarika to hoga.
धन्यवाद।
प्रिय युवराज भाई
मुझे सभी मॉडल की जानकारी तो नही है
लेकिन अभी मै nokia 6303c यूज करता हूँ
खालिद, जय भाई nokia 5130 म्युजिक एक्सप्रेस यूज करते हैँ
जिसमे हिंदी मे लिखने और सूत्र बनाने की सुविधा उपलब्ध है ।
सभी मॉडल की जानकारी आपको मोबाइल डीलर ही उपलब्ध करा सकेगा ।

भाई मेरे जिस जिस मोबाइल में हिंदी की सुबिधा है उस सभी मोबाइल से हम हिंदी में नेट पे लिख सकते है nokia की बात करे तो nokia के सभी मोबाइल में ये सुब्धिया है हा कुछ अभी जो स्किन टच मोबाइल आया है उसी में नहीं है बाकि सबमे मिल जायगा बस मोबाइल की सही जानकारी होनी चाहिए !
और भी बहुत साडी कम्पनी है जो हिंदी की सुब्धिया देती है !

Sikandar_Khan
01-12-2010, 08:17 AM
जहाँ तक हिन्दी में लिखने की बात है आप जरूर से लिख सकते हैं
धन्यवाद।

प्रिय मित्र
मैने मोबाइल द्वारा सूत्र बनाने के बारे मे सूत्र
बनाया है ।
जिसकी जानकारी दे
चुका हूँ ।
मै कोई मोबाइल विक्रेता या विषेशज्ञ नही हूँ जो हर मोबाइल की जानकारी उपलब्ध कराऊं ।

YUVRAJ
01-12-2010, 08:23 AM
क्या ओपेरामिनी से ही मोबाईल से सूत्र बनाया जा सकता है या और भी मोबाईल ब्राउजर हैं ? जिनसे सूत्र का निर्माण किया जा सकता hai
प्रिय मित्र
मैने मोबाइल द्वारा सूत्र बनाने के बारे मे सूत्र
बनाया है ।
जिसकी जानकारी दे
चुका हूँ ।
मै कोई मोबाइल विक्रेता या विषेशज्ञ नही हूँ जो हर मोबाइल की जानकारी उपलब्ध कराऊं ।
और अगर आप हिँदी लिखना सीखा देँ तो आपकी महान दया होगी ।

Sikandar_Khan
01-12-2010, 08:54 AM
क्या ओपेरामिनी से ही मोबाईल से सूत्र बनाया जा सकता है या और भी मोबाईल ब्राउजर हैं ? जिनसे सूत्र का निर्माण किया जा सकता हो

मोबाइल पर इंटरनेट यूज करने के लिए ओपेरा मिनी ब्राऊजर ही सबसे अच्छा और लोकप्रिय है ।
जिसमे समय और डाटा दोनो की बचत है ।
ओपेरा मिनी ब्राऊजर मे mobile view देखने की सुविधा है ।
आप वेब ब्राऊजर से भी फोरम पर सूत्र बना
सकते हैँ ।
लेकिन इसमे समय और डाटा बहुत अधिक खर्च होता है । और mobile view पर देखने की सुविधा भी नही है ।

Sikandar_Khan
01-12-2010, 08:58 AM
कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण
नही है ।
अपने जीवन काल मे हमेशा कुछ नया सीखता है ।
जो सम्पूर्ण है वो ईश्वर है ।

YUVRAJ
01-12-2010, 09:08 AM
हम यूसी 7.1 का प्रयोग करते हैं और खर्च भी ओपेरामिनी से तीन गुना कम आता है।
वियू चेन्ज करने की सुविधा हर ब्राउजर पर सेटिंग के आप्शन में उपल्बध है।
मोबाइल पर इंटरनेट यूज करने के लिए ओपेरा मिनी ब्राऊजर ही सबसे अच्छा और लोकप्रिय है ।
जिसमे समय और डाटा दोनो की बचत है ।
ओपेरा मिनी ब्राऊजर मे mobile view देखने की सुविधा है ।
आप वेब ब्राऊजर से भी फोरम पर सूत्र बना
सकते हैँ ।
लेकिन इसमे समय और डाटा बहुत अधिक खर्च होता है । और mobile view पर देखने की सुविधा भी नही है ।

PARIYAR
01-12-2010, 09:11 AM
मित्रों क्यों खामखा व्यर्थ अपना सुविचार यूँ ही जाया कर रहे हो ?
मोबाइल द्वारा हिंदी में टाइप किया जा सकता है , चाहे उस मोबाइल में पहले से हिंदी फोंट्स हो या न हो . हाँ अगर हिंदी फोंट्स मोबाइल में नही हो तो थोडा सा मेहनत करना पड़ेगा .
अगर अनुमति हो तो इसी सूत्र में मै पुरे विधि का उल्लेख कर दू
अन्यथा उसके लिए एक नया सूत्र बना दू
कृपया सभी मित्र अपना विचार दे

YUVRAJ
01-12-2010, 09:18 AM
भाई,
आप एक सूत्र बना कर ही इस विषय पर जानकारी प्रदान करें।
हार्दिक धन्यवाद।
मित्रों क्यों खामखा व्यर्थ अपना सुविचार यूँ ही जाया कर रहे हो ?
मोबाइल द्वारा हिंदी में टाइप किया जा सकता है , चाहे उस मोबाइल में पहले से हिंदी फोंट्स हो या न हो . हाँ अगर हिंदी फोंट्स मोबाइल में नही हो तो थोडा सा मेहनत करना पड़ेगा .
अगर अनुमति हो तो इसी सूत्र में मै पुरे विधि का उल्लेख कर दू
अन्यथा उसके लिए एक नया सूत्र बना दू
कृपया सभी मित्र अपना विचार दे

Sikandar_Khan
01-12-2010, 09:18 AM
हम यूसी 7.1 का प्रयोग करते हैं और खर्च भी ओपेरामिनी से तीन गुना कम आता है।
वियू चेन्ज करने की सुविधा हर ब्राउजर पर सेटिंग के आप्शन में उपल्बध है।


इश्वर क्या है क्या नहीं आप इस सूत्र पर आराम से देख सकते हो। राय भी लिख सकते हैं।
http://myhindiforum.com/showthread.php?p=20923#post20923

हर आदमी कर्मो से इश्वर बन सकता है।
जरूरी बात…
सूत्र के विषय को बहकाने की चेष्टा अनुचित है अतः भविष्य में ध्यानपूर्वक और विषय पर ही प्रविष्टि करें।

ये तो आपकी अपनी पसंद पर निर्भर करता है
वर्तमान मे अधिकतर मोबाइल कम्पनीयां अपने मोबाइल फोन पर ओपेरा मिनी ब्राऊजर इनबिल्ट दे रही हैँ ।

PARIYAR
01-12-2010, 09:19 AM
भाई,
आप एक सूत्र बना कर ही इस विषय पर जानकारी प्रदान करें।
हार्दिक धन्यवाद।
दाई आपका हुक्म सर आँखों पर ....

Sikandar_Khan
01-12-2010, 09:21 AM
मित्रों क्यों खामखा व्यर्थ अपना सुविचार यूँ ही जाया कर रहे हो ?
मोबाइल द्वारा हिंदी में टाइप किया जा सकता है , चाहे उस मोबाइल में पहले से हिंदी फोंट्स हो या न हो . हाँ अगर हिंदी फोंट्स मोबाइल में नही हो तो थोडा सा मेहनत करना पड़ेगा .
अगर अनुमति हो तो इसी सूत्र में मै पुरे विधि का उल्लेख कर दू
अन्यथा उसके लिए एक नया सूत्र बना दू
कृपया सभी मित्र अपना विचार दे



मित्र आपका स्वागत है अगर हो सके तो पूरी विधि का उल्लेख कर देँ ।

PARIYAR
01-12-2010, 10:15 AM
सिकंदर भाई नोकिया e63 पे हिंदी किवें लिखू

तेजी जी
इस सूत्र पर गौर फरमाइए, शायद आपके समस्या का समाधान हो जाए
मैं भी नोकिया इ६३ यूज कर रहा हू और इसी से हिंदी में पोस्टिंग करता हू

http://myhindiforum.com/showthread.php?t=1432

अपने विचार जरुर व्यक्त कीजियेगा