PDA

View Full Version : नवजात शिशु संबंधित जानकारी


ajaysagar
20-11-2014, 07:31 AM
हमारे अनुभवी सदरस्यगण अगर मुझे निम्न प्रश्नों का उत्तर दे पाए तो आभारी रहूँगा :

१. नवजात शिशु (३-४ महीने का) दूध पीने के बाद एक दो बार मुँह से थोड़ा दूध निकालता ही है, उल्टी नहीं करता पर दूध उसके मुँह ने बाहर आता है, क्या ये स्वाभाविक है या फिर इसका इलाज़ संभव है?
२. आम तौर से बच्चा कितने दिनों बाद बोलने लगता है ?
३. आम तौर से बच्चा कितने दिनों बाद चलने लगेगा और माता पिता को कितने महीनो से उसे इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए?

साभार :)

Pavitra
20-11-2014, 10:14 PM
हमारे अनुभवी सदरस्यगण अगर मुझे निम्न प्रश्नों का उत्तर दे पाए तो आभारी रहूँगा :

१. नवजात शिशु (३-४ महीने का) दूध पीने के बाद एक दो बार मुँह से थोड़ा दूध निकालता ही है, उल्टी नहीं करता पर दूध उसके मुँह ने बाहर आता है, क्या ये स्वाभाविक है या फिर इसका इलाज़ संभव है?
२. आम तौर से बच्चा कितने दिनों बाद बोलने लगता है ?
३. आम तौर से बच्चा कितने दिनों बाद चलने लगेगा और माता पिता को कितने महीनो से उसे इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए?

साभार :)


१- ये बिलकुल स्वाभाविक है , हाँ बच्चा जब दूध पी ले तो उसकी पीठ हल्के हाथ से थपथपाना चाहिए।

२- एक से डेढ़ साल की उम्र में बच्चे छोटे छोटे शब्द बोलने लगते हैं।

३- एक साल या डेढ़ साल की उम्र में ही बच्चे चलना शुरू करते हैं , लड़कियां लड़कों की अपेक्षा जल्दी चलना और बोलना सीखती हैं।

आपके सारे प्रश्नों का उत्तर मुझे तो नहीं पता था पर ये सारी जानकारी आपके प्रश्न देखने के बाद मुझे मेरी माँ से मिली है , तो आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।

Dr.Shree Vijay
21-11-2014, 05:21 PM
प्रिय पवित्राजी आपने बिलकुल सही जानकारी दी हें.........

ajaysagar
26-11-2014, 07:24 AM
आप दोनों का बहुत बहुत धन्यवाद

एक और सवाल है, हमारे छोटे नवाब टीवी देखते ही उसी पर टकटकी जमा लेते है, ऐसा सुना है की ४-५ महीने के बच्चों को टीवी, मोबाइल आदि चीज़ों से दूर रखना चाहिए, तो क्या उसे जरा भी टीवी नहीं देखने दे ? और यदि हाँ तो कब तक ?