PDA

View Full Version : पांच उपाय बताएंगे मोबाइल इंटरनेट स्पीड


Teach Guru
21-12-2014, 08:34 AM
अपने इंटरनेट स्पीड की जांच कैसे करते हैं आप? कई लोग वेब पेज लोड होने में लगने वाले समय से स्पीड का अनुमान लगाते हैं तो कई यू-ट्यूब पर वीडियों की बफर स्पीड से इसका अंदाजा लगाते हैं।

लेकिन इंटरनेट पर ही कई ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं जो आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच कर कुछ ही सेकेंड्स में बता सकती है कि आपकी मौजूदा अनुमानित इंटरनेट स्पीड कितनी है। अलग-अलग दिन कई बार स्पीड जांचकर आप अपनी औसत बैंडविथ जान सकते हैं।

दरअसल ये वेबसाइट्स आपके कंप्यूटर से अपने सर्वर तक कुछ डेटा भेजती है और उसमें लगने वाले समय को अंकित करती है। डेटा भेजने और सर्वर से जवाब आने के बीच लगने वाले समय से स्पीड का पता लगाया जाता है। तो जरा आप भी जांच कर देखें अपने कंप्यूटर या मोबाइल की इंटरनेट स्पीड।

Teach Guru
21-12-2014, 08:35 AM
1 स्पीडटेस्ट डॉट नेट


'स्पीडटेस्ट डॉट नेट' इस्तेमाल में काफी तेज, सरल और लोकप्रिय वेबसाइट है। इस वेबसाइट को खोलते ही जबरदस्त ग्राफिक्स के साथ आपको स्पीड टेस्ट बटन दिखता है।

ये वेबसाइट खुद ही आपकी आईपी और इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनी का पता लगा लेती है और आपको नजदीकी सर्वर से स्पीड टेस्ट कराती है।

इसका इस्तेमाल आइफोन और एंड्रॉएड मोबाइल यूजर्स स्पीडटेस्ट डॉट नेट ऐप डाउनलोड कर के भी कर सकते हैं। स्पीडटेस्ट ऐप आईट्यून्स और गूगल प्ले पर फ्री उपलब्ध है।

Teach Guru
21-12-2014, 08:36 AM
2 स्पीडऑफ डॉट मी

'स्पीडऑफ डॉट मी' एक ऐसा इंटरनेट टूल है जिसके लिए फ्लैश प्लेयर या जावा की जरूरत नहीं होती। ये एचटीएमएल-5 पर काम करता है जिससे इसे लोड होने में कम समय लगता है।

इंटरनेट स्पीड जांचने के लिए स्पीडऑफ डॉट मी दुनियाभर में फैले अपने कुल 31 सर्वरों का इस्तेमाल करता है।

एचटीएमएल-5 पर चलने वाली ये वेबसाइट किसी भी कंप्यूटर या ब्राउजर पर आसानी से खुल जाती है। इसे मोबाइल के ब्राउजर से भी खोल सकते हैं।

Teach Guru
21-12-2014, 08:37 AM
3 स्पीकइजी स्पीडटेस्ट

स्पीकइजी डॉट नेट बैंडविथ टेस्ट में अपलोड और डाउनलोड स्पीड जांच सकता है।

इसके लिए यूजर को वेबसाइट में मौजूद सर्वरों की सूची में से कोई एक सर्वर चुनना होता है और फिर शुरू हो जाता है टेस्ट।

इंटरनेट कंपनियों की तरफ से किए जाने वाले स्पीड के दावों को भी परखने में ये वेब टूल्स काफी कारगर साबित हो सकता है।

Teach Guru
21-12-2014, 08:38 AM
4 सीनेट बैंडविथ मीटर

'स्पीडटेस्ट डॉट मी' की ही तरह ‘सीनेट बैंडविथ मीटर’ इंटरनेट की स्पीड जांचने वाला एक वेब टूल है।

ये टूल काफ़ी साधारण है और केवल डाउनलोड स्पीड बताता है। हालांकि इसके ग्राफिक्स अच्छे हैं।

Teach Guru
21-12-2014, 08:38 AM
5 ऑडिट माइ पीसी डॉट कॉम

'ऑडिट माइ पीसी' आपके इंटरनेट की डाउनलोड और अपलोड स्पीड जांच सकता है। इस टूल में आपको कई सर्वरों का ऑप्शन मिलेगा जिनपर आप अपना बैंडविथ जांच पाएंगे।
इसके जांच की प्रक्रिया काफी सरल और तेज है।

dipu
17-02-2015, 08:06 PM
बढ़िया जानकारी है