PDA

View Full Version : Numerology


Pavitra
22-12-2014, 09:43 PM
Numerology

Numerology ज्योतिष विद्या की ही तरह है। जिसमें हम Numbers और Calculations के सहारे व्यक्ति के जीवन और उसके जीवन के लक्ष्य का अनुमान लगाते हैं।

Pavitra
22-12-2014, 09:52 PM
Numerology के माध्यम से वास्तव में भविष्य के विषय में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती। इससे सिर्फ आपके नाम , आपकी जन्म तारीख के माध्यम से आपके जीवन के छुपे हुए रहस्यों को समझा जाता है।

Pavitra
22-12-2014, 10:01 PM
आपने कभी सोचा है कि आप जिस दिन पैदा हुए हैं , क्यों उसी दिन आपका जन्म हुआ ? आप किसी और दिन भी पैदा हो सकते थे , लेकिन क्यों भगवान ने यही दिन चुना आपके लिए ?

आपके परिवार ने आपको जो नाम दिया है ये कोई संजोग नहीं है। ये नाम आपके लिए ही क्यों चुना गया ? आपका नाम कुछ और भी हो सकता था पर आपको यही नाम मिला।

वास्तव में हमारे जीवन में जो कुछ भी होता है वो कोई इत्तेफाक नहीं होता। हमारे साथ जो कुछ भी हो रहा है या होगा वो पहले से ही निर्धारित है।

Pavitra
22-12-2014, 10:10 PM
हमारे जन्म की तारीख में ही हमारे जीवन के रहस्य छुपे हुए होते हैं। हम क्या हैं , क्यों जन्मे हैं , हमारे जीवन का उद्देश्य क्या है और हम क्या करेंगे जीवन में इसका अंदाजा जन्म तारीख और आपके नाम के माध्यम से लगाया जा सकता है।

हांलांकि Numerology पूर्ण शास्त्र नहीं है , इसकी अपनी सीमाएं हैं। जैसे ज्योतिष विज्ञानं के माध्यम से हम एक एक पल का हिसाब लगा सकते हैं वैसे Numerology के माध्यम से ऐसा संभव नहीं है। परन्तु Numerology से हम जीवन का सारांश जान सकते हैं।

Pavitra
22-12-2014, 10:14 PM
Numerology के दो Method होते हैं:-

1- By Date of Birth

2- By Name

Pavitra
22-12-2014, 10:17 PM
सबसे पहले हम Date of Birth के हिसाब से Numerologyके बारे में जानेंगे।

Pavitra
22-12-2014, 10:22 PM
Numerology में 4 Numbers महत्वपूर्ण होते हैं -

1- Life path Number

2- karmic Number

3- Soul Urge Number

4- Personality Number

Pavitra
22-12-2014, 10:24 PM
अब इन सभी Numbers के बारे में Detail में जानते हैं।

Pavitra
22-12-2014, 10:31 PM
सबसे पहले Life path Number के बारे में बात करते हैं।

Life path Number सबसे महत्त्वपूर्ण होता है। हमारे जीवन में हमें कैसे अवसर मिलेंगे , कैसे Challenges हमारे सामने आएंगे , क्या Lessons मिलेंगे हमें जीवन में ये सब कुछ Life Path Number से पता चलता है।

Pavitra
22-12-2014, 11:34 PM
Life path Number जानने के लिए अपने date of Birth के सभी Numbers को जोड़ें।

for example - if your birthday is - 12-12-1992 then

your life path number will be -

1+2+1+2+1+9+9+2=27-----> 2+7=9

abhisays
23-12-2014, 06:32 AM
बहुत ही अच्छा सूत्र है पवित्रा जी, आगे और जानकारियों का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा. :hello::hello::hello::hello:

Teach Guru
23-12-2014, 12:01 PM
बहुत खूब, कृपया सूत्र आगे बढ़ाएँ..

DevRaj80
23-12-2014, 01:15 PM
बहुत ही बेहतरीन जानकारी सादे शब्दों में ....धन्यवाद पवित्रा जी

Pavitra
23-12-2014, 02:05 PM
आप सभी लोगों का बहुत बहुत शुक्रिया।

Pavitra
23-12-2014, 02:08 PM
Life Path Number हमारे संपूर्ण जीवन के विषय में बताता है। हमारी ज़िन्दगी की Ultimate Destination के बारे में जानना हो तो हमें Life Path Number का सहारा लेना चाहिए।

Pavitra
23-12-2014, 02:13 PM
अब जानते हैं Karmic Number के बारे में।

हमारे जन्म की तारीख को जोड़ने पर जो नंबर आता है वो Karmic Number होता है। यहाँ ये बात ध्यान देने की है कि Karmic Number में Month और Year को add नहीं करते हैं।

for example- if your DOB is 12-12-1992

then your Karmic Number will be - 1+2=3

Karmic Number is 3.

Pavitra
23-12-2014, 02:19 PM
Karmic Number हमें ज़्यादा प्रभावित करता है। क्यूंकि Karmic Number की Vibrations हमें हमारी रोज़ की ज़िन्दगी में प्रभावित करती है। जबकि Life Path Number हमारी Ultimate Destination है।

इसे इस तरह समझें कि Karmic Number वो Car है जिसमें बैठ कर हम Life Path Number यानि अपनी Ultimate Destination पर पहुँचते हैं।

Pavitra
23-12-2014, 02:27 PM
मान लीजिये कि अगर आपका Karmic Number - 2 हो और Life Path Number - 7 हो तो आपको Life में Number 2 प्रभावित करेगा। पर ज़िन्दगी के अंत में आप Number 7 की ओर ही जायेंगे।

आप पूरी ज़िन्दगी Number - 2 के Career और Nature से प्रभावित रहेंगे लेकिन समय के साथ आप देखेंगे कि आपका रुझान Number-7 से जुड़े Career , Nature और Behavior की तरफ होगा।

Pavitra
23-12-2014, 02:31 PM
तो अब ये समझना आसान है की हम क्या करेंगे Life में और Ultimately हमें क्या करना है , क्या बनना है।

Pavitra
23-12-2014, 02:45 PM
अब एक और महत्त्वपूर्ण बात , देखिये हम Life Path Number calculate करें या Karmic Number Calculate करें तो हम सभी नंबर्स को एक Single Digit में convert करते हैं।

लेकिन अगर DOB को Calculate करते समय अगर 11, 22, 33 etc. आएं तो उन्हें Single Digit में convert नहीं करते हैं।

क्यूंकि ये Master Numbers कहलाते हैं। जो कि अपनी अलग Vibrations रखते हैं।

For example - If you are born on 11 or 22 or 29 of any month then your Number will not be 1+1=2 or 2+2=4 0r 2+9=11(1+1)= 2

Your Number will be 11 , 22 and 11(29-->2+9=11) .

DevRaj80
23-12-2014, 04:25 PM
मेरी डेट ऑफ़ जन्म 01 ०७ १९७८ है ... पवित्र जी इससे क्या क्या पता चल सकता है ...

rajnish manga
23-12-2014, 07:36 PM
मुझे numerology में कभी रूचि नहीं रही. लेकिन आपका समझाने का तरीका इतना दिलचस्प है कि इस बारे में और अधिक जानने की जिज्ञासा हो रही है. आपको धन्यवाद, पवित्रा जी.

Pavitra
23-12-2014, 08:50 PM
मेरी डेट ऑफ़ जन्म 01 ०७ १९७८ है ... पवित्र जी इससे क्या क्या पता चल सकता है ...

मुझे numerology में कभी रूचि नहीं रही. लेकिन आपका समझाने का तरीका इतना दिलचस्प है कि इस बारे में और अधिक जानने की जिज्ञासा हो रही है. आपको धन्यवाद, पवित्रा जी.


देवराज जी आपका Karmic Number - 1 है और Life Path Number - 6(1+7+1+9+7+8=33-->3+3=6) है। मैं आगे इस Thread में सभी Numbers के बारे में Details दूंगी , तब आप अपने Numbers का meaning /message जान सकेंगे।

Thank u sooo much Rajnish ji ..... :)

Pavitra
23-12-2014, 09:18 PM
भगवान ने हम सभी को एक दूसरे से अलग बनाया है , हमारे स्वभाव अलग हैं , हमारे व्यवहार अलग हैं एक दूसरे से , हम सभी के जीवन में आने वाली समस्याएं भी अलग अलग होती हैं।
हम में से कोई नहीं जनता कि हमारी ज़िन्दगी में आगे क्या होना है ? लेकिन भगवान सब जानते हैं कि हमारे साथ क्या होना है इसलिए वो हमें पहले से ही Prepare करते हैं जिससे हम आसानी से उन समस्याओं का सामना कर सकें। इसीलिए हमें Different nature , behavior , challenges , opportunities मिलते हैं Life में जिससे हम Life में सीख सकें और Improve कर सकें।

Numerology एक आसान तरीका है जीवन से जुड़े इन सवालों के जवाब जानने का।

Pavitra
23-12-2014, 09:21 PM
Life path Number और Karmic Number क्या होते हैं ये अब हम जान चुके हैं तो अब बाकी के दो Numbers की बात करते हैं यानि Soul Urge Number and personality Number .

Pavitra
23-12-2014, 09:24 PM
Soul Urge Number और Personality Number के बारे में जानने के लिए हमें Numerology के दूसरे Method का Use करना होगा यानि By Name Method .

Pavitra
23-12-2014, 09:35 PM
हमारा व्यक्तित्व दो चीज़ों से मिल कर बना है - Soul & Body .

(Soul)
Soul Urge Number is actually Our Heart's Desire ,It's a reflection what you want to be or have to be , and what you want to do in your life .

(Body)
Personality Number describes our potential , Talents , Abilities .

Pavitra
23-12-2014, 09:38 PM
Soul Urge Number और Personality Number की Calculation हमारे Full Birth Name के माध्यम से की जाती है। यानि -

your name + your surname .

Pavitra
23-12-2014, 09:46 PM
English के सभी alphabets को एक -एक Number दे दीजिये।

इस तरह से -

1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9,
A, B, C, D, E, F, G, H, I,
J, K, L, M, N, O, P, Q, R,
S, T, U, V, W, X, Y, Z,


33456

Pavitra
23-12-2014, 10:04 PM
आपके Birth Certificate में जो आपका नाम दर्ज हो उसे लें और उसके बाद आपके पूरे नाम(Name+Surname) में जितने Vowels का प्रयोग हुआ है , उन Vowels के Numbers आपस में Add कर लें।

A = 1
E = 5
I = 9
O = 6
U = 3

For example - let's take Rajnish Manga Ji's Name as an example -

so Now Rajnish ji's name has 2 Vowles 4 times -

R A J N I S H M A N G A

so Rajnish Ji's Soul Urge Number will be - A+I+A+A = 1+9+1+1 = 12=1+2=3

Pavitra
23-12-2014, 10:12 PM
Personality Number calculate करने के लिए आपके पूरे नाम में जितने भी alphabets हों उन के Numbers add कर लें। Vowels भी और Consonants भी।

again let's take Rajnish Manga ji's name as an example -

R+A+J+N+I+S+H+M+A+N+G+A = 9+1+1+5+9+1+8+4+1+5+7+1 = 52

5+2 = 7

So Rajnish ji's Personality Number will be 7.

Arvind Shah
24-12-2014, 09:58 PM
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुती !
अंक विज्ञान में रूचि होने से पहले भी फोरी तौर पर पढ़ा था पर यहां एक—दो पोस्टो में कुछ नया भी जानने को मिला !

बहुत ही सादा एवं रूचि पैदा करने वाली भाषा के लिए हार्दिक धन्यवाद !

अनवरत जारी रखें ! आगे की पोस्टो का इन्तजार रहेगा !

Pavitra
25-12-2014, 09:27 PM
Thank u Arvind ji , main jaldi hi aage bhi post karungi .

Ab hum jaldi hi numbers ki nature discuss karenge .

Arvind Shah
27-12-2014, 02:02 PM
thank u arvind ji , main jaldi hi aage bhi post karungi .

Ab hum jaldi hi numbers ki nature discuss karenge .

जी बिल्कुल स्वागत है !!

Pavitra
08-01-2015, 10:09 PM
सबसे पहले सभी Numbers का स्वभाव जान लेते हैं , जिससे इन्हें समझने में आसानी हो सके।

Pavitra
08-01-2015, 10:14 PM
Number-1

नंबर 1 Planet Sun का नंबर है। यह नंबर साहसिक , आत्मविश्वास से पूर्ण , और थोड़ा घमंड प्रदर्शित करता है। ऐसे व्यक्ति जिनका Life Path Number या Karmic Number - 1 होता है उनमें नेतृत्व की अपार क्षमता होती है। ऐसे लोग दूसरों का एहसान न लेकर अपने बूते अपनी ज़िन्दगी बनाने में विश्वास रखते हैं। दूसरों का एहसान लेना इन्हें पसंद नहीं होता। ऐसे लोग हर चीज़ का नियंत्रण अपने हाथ में रखना चाहते हैं।Life Path Number 1 एक बहुत अच्छे मित्र साबित होते हैं पर ये लोग बहुत ही खतरनाक शत्रु भी होते हैं। क्यूंकि Number 1 को दिल से ज़्यादा दिमाग पर भरोसा होता है। इनमें व्यर्थ की दया भावना नहीं होती और ये तर्कपूर्ण ढंग से हर समस्या का हल करते हैं।

ऐसे व्यक्ति स्वभाव से Aggressive होते हैं। और अक्सर ऐसे व्यक्ति CEOs, Presidents, Generals, Police Officers, Managers and self employed people के रूप में बेहतरीन कार्य करते हैं।

In short-

Positive Characteristics: Individualistic and independent, showing leadership and drive. The 1 is masculine, focused, an originator and self-starter; it is also progressive, strong-willed, courageous, self-reliant and rebellious (in a constructive way).

Negative Characteristics: 1s can be stubborn, selfish, weak and undisciplined .

Pavitra
14-01-2015, 09:26 PM
Number-2

नम्बर-2 च्न्द्र ग्रह से प्रभावित नम्बर है | नम्बर-2 से प्रभावित व्यक्ति बहुत Emotional और caring होता है | सभी नम्बरों में से नम्बर-2 सबसे Intuitive, sensual ,और Creative होता है| नम्बर-2 से प्रभावित लोगों का sixth sense कमाल का होता है | ऐसे लोग बहुत अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं , क्योंकि ऐसे लोग खुद से पहले दूसरों के विषय में सोचते हैं और भावनाओं का स्तर ऐसे लोगों में दूसरे नम्बरों से प्रभावित लोगों से अधिक होता है | ऐसे व्यक्ति एक अच्छे माता-पिता ,Doctor , Nurse, caregivers साबित होते हैं| ऐसे लोग थोडे Demanding होते हैं लेकिन बहुत Loyal Partner होते हैं| नम्बर-2 एक Feminine नम्बर है |

In short-

Positive Characteristics: Sensitive, tactful, diplomatic and cooperative. The 2s tend to be peacemakers and are loving, studious and patient. A 2 may express many musical or feminine qualities and also tends to be sensual and intuitive.

Negative Characteristics: 2s are often discontent and can be seen as spoiled or lazy. They can be careless, particularly with the truth, but when criticized for their faults are oversensitive.

saru4d
19-01-2015, 11:49 AM
Number-1

नंबर 1 Planet Sun का नंबर है। यह नंबर साहसिक , आत्मविश्वास से पूर्ण , और थोड़ा घमंड प्रदर्शित करता है। ऐसे व्यक्ति जिनका Life Path Number या Karmic Number - 1 होता है उनमें नेतृत्व की अपार क्षमता होती है। ऐसे लोग दूसरों का एहसान न लेकर अपने बूते अपनी ज़िन्दगी बनाने में विश्वास रखते हैं। दूसरों का एहसान लेना इन्हें पसंद नहीं होता। ऐसे लोग हर चीज़ का नियंत्रण अपने हाथ में रखना चाहते हैं।Life Path Number 1 एक बहुत अच्छे मित्र साबित होते हैं पर ये लोग बहुत ही खतरनाक शत्रु भी होते हैं। क्यूंकि Number 1 को दिल से ज़्यादा दिमाग पर भरोसा होता है। इनमें व्यर्थ की दया भावना नहीं होती और ये तर्कपूर्ण ढंग से हर समस्या का हल करते हैं।

ऐसे व्यक्ति स्वभाव से Aggressive होते हैं। और अक्सर ऐसे व्यक्ति CEOs, Presidents, Generals, Police Officers, Managers and self employed people के रूप में बेहतरीन कार्य करते हैं।

In short-

Positive Characteristics: Individualistic and independent, showing leadership and drive. The 1 is masculine, focused, an originator and self-starter; it is also progressive, strong-willed, courageous, self-reliant and rebellious (in a constructive way).

Negative Characteristics: 1s can be stubborn, selfish, weak and undisciplined .

Very gud

Pavitra
30-01-2015, 11:20 PM
Number-3

Life Path Number 3 गुरु ग्रह से प्रभावित नम्बर है । ऐसे व्यक्ति बहुत बुद्धिमान होते हैं । बुद्धि और ज्ञान ही ऐसे व्यक्तियों को जीवन में आगे लेकर जाता है । हाँलांकि Number 3 गुरु ग्रह से प्रभावित नम्बर है और गुरु ग्रह बहुत अधिक रचनात्मक नहीं होता परन्तु फिर भी ऐसे व्यक्ति बहुत रचनात्मक होते हैं । ऐसे लोग जानते हैं कि उन्हें अपना हुनर कैसे पेश करना है और कैसे खुद को हुनरमन्द बनाना है ये भी उन्हें पता होता है । ऐसे व्यक्ति लोगों के बीच में एक अच्छे वक्ता होते हैं । Number 3 से प्रभावित व्यक्ति एक अच्छे लेखक साबित होते हैं। ऐसे व्यक्ति एक अच्छे शिक्षक , उपदेशक ,वक्ता और गायक होते हैं ।

In short -

Positive Characteristics: 3s are imaginative, expressive communicators and artists. They are tolerant, joyful, optimistic, inspiring, talented, jovial, youthful, dynamic ... the list goes on and on!

Negative Characteristics: For as inspirational as 3s are, there is a price: they are often vain, extravagant and prone to complaining. Intolerance, hypocrisy, impatience and superficiality are par for the course when it comes to 3s.

Pavitra
30-01-2015, 11:42 PM
Number-4

Life Path Number or karmic Number 4 राहु ग्रह से प्रभावित नम्बर है । राहु ग्रह एक भौतिकवादी ग्रह है । यह नम्बर एक शक्तिशाली नम्बर है, ऐसे व्यक्ति जीवन में कुछ बडा करना चाहते हैं पर एक सुनियोजित ढंग से । ऐसे व्यक्तियों की सोच होती है कि उन्हें अपना लक्ष्य हासिल करना है और वे करते भी हैं । ऐसे व्यक्ति बहुत व्यावहारिक होते हैं । ऐसे व्यक्ति team work में कार्य करना अधिक पसन्द करते हैं , इन्हें अकेले कार्य करने के स्थान पर किसी अन्य partner के साथ कार्य करना ज्यादा सहज लगता है। ऐसे व्यक्ति वित्तीय सफलता प्राप्त करते हैं चाहे वे किसी भी पेशे को चुनें ।

In short -

Positive Characteristics: 4s are disciplined, strong, stable, pragmatic, down-to-earth, reliable, dependable, hard-working, extracting, precise, methodical, conscientious, frugal, devoted, patriotic and trustworthy!

Negative Characteristics: 4s pay for their stability and pragmatism by tending toward the boring side. This may express itself with a lack of imagination, emotions, empathy. 4s may not bother to put much care into their appearance, and their social awkwardness can make them seem vulgar, crude or jealous.

Pavitra
31-01-2015, 12:03 AM
Number-5

Life Path Number 5 बुध ग्रह से प्रभावित नम्बर है । नम्बर 5 अन्क ज्योतिष में सबसे भाग्यशाली नम्बर माना जाता है क्योंकि इस नम्बर से प्रभावित व्यक्ति को धन और सफलता बहुत कम उम्र में ही मिल जाती है । ये नम्बर Communication , accounting and calculations का है। ऐसे व्यक्ति सफलता पाने के लिये बहुत मेहनत करते हैं , पर जितनी मेहनत करते हैं सफलता मिलने के बाद उतने ही स्तर पर अपनी सफलता को celebrate भी करते हैं । ऐसे व्यक्तियों को अकेले रहना ज्यादा पसन्द होता है , क्योंकि बुध ग्रह को Thinker माना जाता है और व्यक्ति जब अकेला होता है तभी अच्छे से सोच पाता है । ऐसे व्यक्ति जीवन को एक उत्सव के रूप में जीते हैं और ऐसे व्यक्ति Adventurous भी होते हैं । ऐसे व्यक्ति एक कुशल accountant , wedding planner , PR agent , restaurant owner साबित होते हैं।


In short-

Positive Characteristics: 5s are energetic, adventurous, daring and freedom-loving. They also tend to be versatile, flexible, adaptable, curious, social, sensual, quick-thinking, witty, courageous and worldly.

Negative Characteristics: On the flip side, 5s can be unstable, chaotic, self-indulgent, irresponsible or careless. They should beware the consequences of drug abuse and unhealthy sexual tendencies.

Pavitra
31-01-2015, 12:22 AM
Number-6

Life Path Number 6 शुक्र ग्रह से प्रभावित नम्बर है। सभी नम्बरों में नम्बर 6 सबसे अधिक स्नेहशील नम्बर है। ऐसे व्यक्तियों का जीवन पूरी तरह से दूसरों के लिये Sacrificing , caring , protecting , healing , teaching के लिये ही होता है । कोई भी परिवार हो या समाज ऐसे व्यक्ति उन्हें एक सूत्र में पिरोने में सक्षम होते हैं । ऐसे व्यक्ति सौन्दर्य एवं कला प्रेमी होते हैं , और सभी कलाओं में रुचि रखते हैं । ऐसे व्यक्तियों को अपने घर से बेहद लगाव होता है , और ये अपने घर को बहुत सुन्दर बनाने के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं । ऐसे व्यक्ति Interior Decorator, Home Business owners , Cook , Arts & craft owner , Cinema आदि क्षेत्रों में अच्छे साबित होते हैं ।

In short-

Positive Characteristics: 6s are responsible, loving, self-sacrificing, protective, sympathetic and compassionate. These loyal, maternal figures are domestic, fair and idealistic healers or teachers.

Negative Characteristics: A 6 can overdo its inherent protectiveness and become anxious, worrisome, suspicious, paranoid, emotionally unstable, cynical or jealous. They tend toward the conventional side.

Pavitra
07-02-2015, 12:21 AM
Number 7



Life Path Number-7 केतु से प्रभावित नम्बर है।Life path या karmic number 7 numerology का सबसे spiritual number है। ऐसे लोग spiritual होते हैं और अकेले रहना ज्यादा पसन्द करते हैं क्योंकि ऐसे व्यक्तिओं का उद्देश्य as a person grow करना होता है । ऐसे व्यक्ति या तो बहुत अध्ययनशील होते हैं या फिर एक अच्छे कलाकार होते हैं , पर दोनों क्षेत्रों में एक साथ निपुण नहीं हो सकते । ऐसे व्यक्ति ज्ञानी होते हैं और बुद्धिमान भी| ऐसे लोग अन्तर्मुखी होते हैं , Truth seeker होते हैं । ऐसे व्यक्तिओं को किसी के अधीन कार्य करना पसन्द नहीं होता और नियम , सीमाओं से इन्हें सख्त नापसन्दगी होती है ।

ऐसे व्यक्ति या तो teachers, professors, and mathematics के क्षेत्र में अच्छा कार्य करेंगे या फिर, writers, actors, directors and painters......

In short -

Positive Characteristics: 7 isn't just a lucky number. It's also spiritual, intelligent, analytical, focused, introspective, studious, intuitive, knowledgeable, contemplative, serious, persevering, refined, gracious and displays much inner wisdom.

Negative Characteristics: 7s can be aloof, distant, sarcastic, socially awkward, melancholic, cowardly and, when they're at their worst, back-stabbers.