PDA

View Full Version : बैलून पावर्ड इंटरनेट


dipu
18-02-2015, 06:09 PM
http://images.jagran.com/images/14_02_2015-google14feb15.jpg


भारत में internet.org की घोषणा के बाद ग्लोबल सर्च इंजन गूगल अब अपना प्रोजेक्ट लून लाने की योजना बना रहा है। नये रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अभी सरकार से बैलून पावर्ड इंटरनेट के लिए बात कर रहा हैं।
इस कोशिश के पीछे लक्ष्य यही है कि वैसे जगहों पर जहां अब तक इंटरनेट एक्सेस दूर का सपना बना हुआ हैं वहां ज्यादा से ज्यादा लोग इंटरनेट से जुड़ सकें।
रिपोर्ट्स की मानें तो गूगल का प्रोजेक्ट लून वर्ष 2016 के शुरूआत में आ सकता है। कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए कॉमर्शियल फार्मेट लांच करेगा। इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य होगा कि पृथ्वी के हरेक इंच को कवर किया जाए और इसे ऑनलाइन बनाया जाए।
साथ ही इस प्रोजेक्ट से जो इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा वह बजट में होगा ताकि यह लोगों तक आसानी से पहुंच बना सके।
प्रोजेक्ट लून वैसे बैलूंस का उपयोग करेगा जो पृथ्वी के उपर 20 किमी की उंचाई पर उड़ सके। सॉफ्टवेयर एल्गोरिद्म का उपयोग कर लून यह तय कता है कि हवा पर निर्भर करते हुए बैलूंस किधर को जाएंगे। न्यूजीलैंड में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 30 बैलूंस को लांच कर इसने पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। पिछले वर्ष नवंबर में गूगल ने प्रोजेक्ट लून की घोषणा की थी जिसमें प्रति दिन 20 बैलून लांच करने की योजना थी।