PDA

View Full Version : बहुपयोगी पुस्तक


Rajat Vynar
23-02-2015, 05:58 PM
'vynar neeti'— प्रेस में है। इस पुस्तक में जीवन के लिए बहुपयोगी और रोज़मर्रा की जिंदगी में काम आने वाले कई धॉंसू सूत्र लिखे हुए हैं। इन सरल सूत्रों के उपयोग से आपकी ज़िन्दगी बहुत आसान और बहुत सरल हो जाएगी। पुस्तक का दाम सिर्फ़ पचास लाख रुपया है, मगर पुस्तक की उपयोगिता को देखते हुए यह दाम कुछ भी नहीं है। कहते हैं— चावल पक गया या नहीं, देखने के लिए चावल की हॉंडी में से एक चावल देखना ही पर्याप्त होता है। इसलिए हम पुस्तक का एक सूत्र यहॉं पर दे रहे हैं और हमारा दावा है— एक ही सूत्र के अवलोकन मात्र से आप बेचैन और बेताब होकर अपना घर—द्वार बेचकर 'येन केन प्रकारेण' पुस्तक खरीदने के लिए तड़पने लगेंगे। उदाहरण सूत्र निम्न है—

''अपनी मूर्खता साबित करने के लिए सुबह के समय 'गुड ईवनिंग' और शाम के समय 'गुड मार्निंग' कहने से अच्छा विकल्प कोई नहीं!''

देखा आपने— कितना बहुपयोगी सूत्र है! अब तो आप निश्चित रूप से अपना घर—द्वार बेचकर पुस्तक खरीदने के लिए तड़पने लगे होंगे। पुस्तक खरीदने के लिए आने वाले पहले दस ग्राहकों को एक रुपए की भारी छूट भी दी जाएगी!