PDA

View Full Version : Tourism: Khajjiar (Himachal Pradesh)


rajnish manga
12-03-2015, 02:42 PM
Tourism: Khajjiar (Himachal Pradesh)
पर्यटन स्थल: खज्जियार (हिमाचल प्रदेश)


http://media2.intoday.in/aajtak/images/stories/022013/hp-650_022313015857.jpg^https://encrypted-tbn0.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcQ0w8EOJFQH1zg9Vnk7yFv6h81sQzzXI-wZs6x1NmeMwF8ifwCA^http://www.indiatravelite.com/himachalpradesh/royalresidencykhajjiarlocationmap.JPG

rajnish manga
12-03-2015, 03:10 PM
http://2.bp.blogspot.com/-loJijWEs0lc/Tk6FZh9HcBI/AAAAAAAAAjg/IrTeQr-rDZE/s1600/khajjiar-lake1.jpg

https://encrypted-tbn1.gstatic.com/images?q=tbn:ANd9GcSpiVSFtTWloDGkkiqqUhZxH5CDK4_qg 4zXQfVaiYEoQ18qAl60

खज्जियार झील के मनोरम दृश्य

rajnish manga
12-03-2015, 03:15 PM
http://img.youtube.com/vi/EkdWTxthcqE/0.jpg

खज्जियार में पैराग्लाइडिंग का आनंद उठाते सैलानी

rajnish manga
12-03-2015, 03:18 PM
पर्यटन: खज्जियार
आलेख आभार: खुशनुमा

किसी ने सच ही कहा है कि अगर पृथ्वी में कहीं जन्नत है तो वह है स्विट्जरलैंड में। लेकिन आपको पता है कि दिल्ली से महज 508 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 'खज्जियार' दुनिया के 160 मिनी स्विट्जरलैंड में से एक माना जाता है। खज्जियार की खूबसूरती भी युरोप के देश स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। यहां का मौसम, चीड़ और देवदार के ऊंचे-लंबे, हरे-भरे पेड़, हरियाली और पहाड़ तथा आत्मिक शांति और मानसिक सुकून देने वाली वादियां आपको स्विट्जरलैंड का एहसास कराती है। 'हिमाचल प्रदेश' की खूबसूरत पहाडियां, चारो तरफ हरियाली, वादियां, मन को मदहोश करने वाली नदियां और झीले पूरी दुनियाभर में मशहूर हैं। स्विट्जरलैंड के राजदूत ने यहां की खूबसूरती से आकर्षित होकर 7 जुलाई, 1992 को खज्जियार को हिमाचल प्रदेश का 'मिनी स्विटजरलैंड' की उपाधि दी थी। चीड़ और देवदार के ऊंचे-लंबे हरे-भरे पेड़ हरियाली और पहाड़ मानसिक शांति प्रदान करते हैं डलहौजी से 22 किलोमीटर दूर समुद्रतल से इसकी ऊंचाई 1890 मीटर है। खज्जियार 'मिनी स्विट्ज़रलैंड' व 'मिनी गुलमर्ग' के नाम से जाना जाता है। यहाँ प्रकृति पूरे शबाब पर दिखाई देती है। यहाँ एक तश्तरीनुमा झील है,जो 1.5 किलोमीटर लम्बी है।

सर्दियों में खज्जियार जब बर्फ का दुशाला ओढ़ता है, तो यहाँ की खूबसूरती सैलानियों पर गज़ब ढहाने लगती है। यहाँ झील किनारे पहाड़ी शैली में बना एक मंदिर भी है, जिसमे नाग देवता की प्रतिमा स्थापित है। खज्जियार में ठहरने के लिए डाक बंगला व रेस्ट हाउस भी हैं जहाँ कोई भी ठहर सकता है। यह पर्यटक स्थल छोटा भले ही है लेकिन लोकप्रियता में बड़े-बड़े हिल स्टेशनों से कम नहीं है।

rajnish manga
12-03-2015, 03:22 PM
पर्यटन: खज्जियार

खूबसूरत पहाडियां चारो तरफ फैली हरियाली ये हसीन वादियाँ मन को मदहोश करनेवाली नदियां और झीलें यहाँ आने को मजबूर करती हैं.हजारों साल पुराने इस छोटे से हिल स्टेशन को खासकर खज्जी नागा मंदिर के लिएजाना जाता है। यहां नागदेव की पूजा होती है। लेकिन पर्यटक मुख्य रूप से इसहिल स्टेशन की आबोहवा का आनंद लेने के लिए आते हैं। खज्जियार का आकर्षण चीड़ एवं देवदार के वृक्षों से ढके खज्जियार झील में है। झील के चारों ओर हरी-भरी मुलायम और आकर्षक घास खज्जियार को सुंदरता प्रदान करती है। झील के बीच में टापूनुमा दो जगहें हैं, जहां पहुंचकर पर्यटक और रोमांचित हो जाताहै।

खज्जियार का मौसम दिनभर तो सुहाना रहता है लेकिन शाम ढलने पर यहां का मौसम कुछ इस कदर मनमोहक और रोमांचित करने वाला हो जाता है कि आप खुद को किसी और ही दुनिया में पाने लगते हैं।यहां का मौसम कुछ इस कदर मनमोहक और रोमांचित करने वाला है कि यहाँ आकर फिरजाने को दिल नहीं करता वैसे तो खज्जियार में तरह-तरह के रोमांचक खेलों का भी आयोजन किया जाता है लेकिन अगर आप गोल्फ के शौकीन हैं तो आपके लिए यह हिल स्टेशन और भी बेहतरहै। अगर आप हिमाचल प्रदेश के चंबा या डलहौजी जाते हैं तो वहां से महज आधे घंटे की दूरी पर है खज्जियार। यही नहीं, खज्जियार चंडीगढ़ से 352 और पठानकोट रेलवे स्टेशन से मात्र 95 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां तक पहुंचने के लिए आप शिमला तक रेल और हवाई मार्ग से भी जा सकते हैं जिसके आगे बस या टैक्सी का उपयोग कर आप 'मिनी स्विट्जरलैंड' पहुंच सकते हैं। तो क्यों न अगली वेकेशंस में सैर की जाये हिमाचल की रंगीन वादियों से घिरे 'मिनीस्विट्ज़रलैंड' खज्जियार की।