PDA

View Full Version : symbian os major drawback


masoom
03-12-2010, 08:58 PM
दोस्तों जेसा कि आपने जावा फोन्स में देखा होगा कि आपने अपने मेमोरी कार्ड में जितने चाहे केटेगरी के अनुसार फ़ोटोज़ के फोल्डर बनाये तो आप उन्हें एक एक करके जब चाहे देख सकते हैं ,परन्तु सिम्बियन फोन में यह समस्या आती हे कि फोल्डर भले ही आपने अलग अलग बनाये हो लेकिन इसका "image and videos" viewer आपको सारे फ़ोटोज़ एक साथ दिखा देता हे |
इससे एक समस्या तो यह आती हे कि यदि इसमें आपके फेमली के फोटो हे और आप अपने किसी दोस्त को कुछ खास फ़ोल्डर्स के फ़ोटोज़ ही दिखाना चाहते हे तो वहाँ पर सारे फ़ोटोज़ एक साथ खुलकर सामने आ जाते हे |इसके अतिरिक्त यदि इसमें कुछ एडल्ट फ़ोटोज़ हे तो कोई बच्चा भी अनजाने में इन फ़ोटोज़ को एक्सेस कर सकता हे |
क्या इसका कोई उपाय हे कि हम इसमें भी फोल्डर वाईज़ फ़ोटोज़ देख सके |

ABHAY
06-12-2010, 07:27 PM
भाई हम भी यही खोज रहे है

masoom
23-12-2010, 02:13 PM
इसके अतिरिक्त एक और समस्या है कि इसमें वालपेपर फुल स्क्रीन नही आते अर्थात आपकी पसंद का कोई भी वालपेपर जो आपको सामान्यतः देखने में बहुत अच्छा लगता हो ,जब आप उसे वालपेपर के लिए चुनते हैं तो उसका बेंड बज जाता है ,यह ऊपर से भी कट जाता है और नीचे से भी |
अब यदि आप इस फोटो को फुल स्क्रीन वालपेपर के रूप में देखना चाहते हैं तो आपको इसका थीम (u can use theme studio 6.0 for this)बनाना होगा जोकि केवल तकनीकी रूप से सक्षम व्यक्ति के लिए ही सम्भव है |
हालाँकि s60v5 में इस समस्या को समाप्त कर दिया गया है |