PDA

View Full Version : कुछ विवादित hollywood फ़िल्में


fullmoon
05-12-2010, 02:56 PM
दोस्तों,

आप सब मेरे सूत्र "कुछ विवादित और प्रतिबंधित hollywood फ़िल्में " से तो अच्छी तरह से परिचित होंगे,

जिसमे मैंने कुछ ऐसी hollywood फिल्मों का जिक्र किया था ,जो अपने विषयवस्तु के कारण विवादों से घिर गयी और फिर बाद में विश्व के अनेक देशों में प्रतिबंधित हो गयी.

इसी प्रकार का सूत्र मैं इस फोरम में भी आरम्भ करने जा रहा हूँ.

बस उस सूत्र और इसमें ये ही फर्क होगा की ये एक सामान्य फोरम होने के कारण हम यहाँ उन bold विषयों की

चर्चा तो नहीं कर पायेंगे, पर कुछ साधारण विषयों की चर्चा तो कर ही सकते हैं,जिनके कारण की ये फ़िल्में विवादित और प्रतिबंधित हो गयी.

फोरम के नियमानुसार मैं यहाँ इन फिल्मों के कोई लिंक नहीं दे पाऊंगा.

आप सब मित्रों का इस सूत्र में सहयोग अपेक्षित है.

fullmoon
05-12-2010, 03:02 PM
तो इस सूत्र की शुरुआत करते हैं.....

१९९४ की इस फिल्म से जिसने अपने हिंसात्मक द्रश्यों से HOLLYWOOD में तेहलका मचा दिया.
फिल्म कितनी हिंसक थी ये तो फिल्म के नाम से ही जाहिर हो रहा है....

NATURAL BORN KILLER


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4443&stc=1&d=1291546911

fullmoon
05-12-2010, 03:06 PM
इस फिल्म को ९० के दशक की श्रेष्ठ फिल्मों में गिना जाता है.
इसके विवादों के बारे में जानने से पहले आइये जान ले की इसका कथानक क्या था....

कथानक

ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित फिल्म है
इसमें प्रमुख रूप से २ पात्र हैं.... Mallory Knox और उसका प्रेमी मिक्की

जो की निकल पड़े हैं एक "KILLING JOYRIDE " पर.



http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4444&stc=1&d=1291547102

fullmoon
05-12-2010, 03:09 PM
वो अपने इस सफ़र में लोगों को सिर्फ मजे के लिए मारना प्रारंभ कर देते हैं,

तीन हफ़्तों तक वो सड़कों पर घूमते हुए लोगों को बेदर्दी से मौत के घाट उतार देते हैं.


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4445&stc=1&d=1291547263

fullmoon
05-12-2010, 03:12 PM
आखिर वो POLICE की गिरफ्त में आ ही जाते हैं.

मगर जैसा सोचा था वैसा नहीं होता.

पकडे जाते ही मीडिया उनसे साक्षात्कार के लिए पागल हो जाता है और वो रातों रात CELEBRITIES बन जाते हैं.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4446&stc=1&d=1291547534

fullmoon
05-12-2010, 03:18 PM
किसी का ध्यान उनके द्वारा किये गए कुकर्मों पर ना जाकर उनको स्टार बनाने पर लग जाता है.

जब एक टीवी रिपोर्टर GAYLE उनका लाइव INTERVIEW एक अमेरिकेन टीवी शो पर कर रहा होता है, तभी वो दोनों उसे भी कैमरे का सामने क़त्ल कर देते हैं.

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=4447&stc=1&d=1291547717

fullmoon
05-12-2010, 03:23 PM
विवाद

ये फिल्म इसलिए विवादित हो गयी क्यूंकि ये फिल्म आधारित थी Charles Starkweather,के जीवन
पर

जो की एक सीरियल किलर था और उसने भी इसी तरह सिर्फ मज़े के लिए हत्याएं की थी.

उसने ये हत्याएं (Route 666) Southwestern में इसी प्रकार की थी.

इस फिल्म में क्रूरता से की गयी इन हत्याओं का वीभत्स द्रश्यंकन किया गया था.

जिसे देख कर लोग विचलित हो गए,फिल्म पर तुरंत प्रतिबन्ध लगाने की मांग उठ गयी.

fullmoon
05-12-2010, 03:25 PM
मीडिया ने भी इस फिल्म को ban कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

मीडिया पर अपराधियों को हीरो बनाने का दोषी बताया गया था.

जो बिलकुल सच था .लेकिन मीडिया इसे पचा नहीं पाया.

fullmoon
05-12-2010, 03:26 PM
इस फिल्म के विवादों से घिरने का एक और कारण था.

इस फिल्म पर ये आरोप लगा की ये फिल्म १९७१ की प्रतिबंधित hollywood फिल्म
"a clockwork orange" की नक़ल थी.

fullmoon
05-12-2010, 03:28 PM
इसके बाद एक LAWYER ने इस फिल्म के खिलाफ एक मुकदमा ठोक दिया की इस फिल्म से प्रेरित होकर कई रियल लाइफ MURDER हुए हैं,

जैसे १९९५ में हुआ "Columbine High स्कूल नरसंहार" ,इसी फिल्म से प्रेरित होकर किया गया था.

ये समाज में हिंसा की भावना उत्पन्न करेगी .इसलिए इसे BAN कर दिया जाए.

fullmoon
05-12-2010, 03:30 PM
इसी फिल्म से प्रेरित होकर Louisiana के दो युवा LOVERS Ben Darras and Sarah Edmondson के साथ भी इतनी क्रूरता की गयी की उन्हें लकवा मार गया.

उनके परेंट्स ने इस फिल्म के निर्देशक ओलिवर STONE और वार्नर BROTHERS पर केस कर दिया.

fullmoon
05-12-2010, 03:31 PM
बाद में इस फिल्म को फिर से एडिट किया गया और इस में 150 द्रश्यों को काट दिया गया.

इंग्लैंड ने जान बूझ कर इसके प्रदर्शन में देरी की.

बाद में ये विवादित फिल्म कई देशों में ban हो गयी.

laddi
06-12-2010, 02:50 AM
राकेश भाई आप और आपके सूत्र दोनों ही लाजवाब हैं
नहीं तो पहले यह फोरम बोरिंग ही लग रही थी
:fantastic::feelingbetter::think:

Video Master
06-12-2010, 05:31 PM
फुलमून भाई बहुत अच्छी जानकारी दी ....आपने यहाँ भी अपने ज्ञान का पिटारा खोला इसके लिए शुक्रिया

ABHAY
08-12-2010, 10:22 PM
अच्छी बात है भाई मजा आ गया

fullmoon
10-12-2010, 11:54 PM
दोस्तों आज पेश है एक ऐसी फिल्म जिसे HIGHEST CONTROVERSIAL मूवी का दर्ज़ा प्राप्त है.

आपको मेरे द्वारा प्रस्तुत "सालो" फिल्म तो याद ही होगी...

जिसे की दुनिया की NO.१ BAN फिल्म का खिताब मिला हुआ है

इसी प्रकार अगर हम सामान्य वर्ग में विवादित और प्रतिबंधित HOLLYWOOD फिल्मों की लिस्ट देखें तो

निसंदेह इसी फिल्म को सामान्य वर्ग में NO.१ विवादित फिल्म का तमगा मिलना चाहिए.
और वो है...

THE PASSION OF THE CHRIST

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=5596&stc=1&d=1292010836

fullmoon
10-12-2010, 11:57 PM
(यहाँ मैं फिल्म के सभी द्रश्य प्रस्तुत नहीं कर पाऊंगा क्यूंकि वो काफी क्रूर चित्रण है).



HOLLYWOOD के प्रसिद्ध अभिनेता "मेल गिब्सन" द्वारा निर्मित इस फिल्म को २००४ में प्रदर्शित किया गया था.
इस फिल्म में गिब्सन ने अभिनय नहीं किया था

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=5597&stc=1&d=1292011032

fullmoon
11-12-2010, 12:01 AM
इस फिल्म में JESUS CHRIST के जीवन के अंतिम १२ घंटो का फिल्मांकन किया गया है,

की किस प्रकार उन्होंने लास्ट SUPPER किया था .

उसके बाद JUDAS ने गद्दारी करके उन्हें सैनिकों के हाथों पकड़वाया और फिर उन्हें कैसे सलीब पर चढ़ाया गया था.




http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=5598&stc=1&d=1292011200

fullmoon
11-12-2010, 12:03 AM
विवाद

इस फिल्म में मेल गिब्सन ने CHRIST के बारे में जो तथ्य दिखाए थे,उसका इसाई धर्मावलम्बियों ने जम कर विरोध किया

कैथोलिक लीडर्स ने तो इसे BIBLE के खिलाफ बताया और फिल्म पर BAN लगाने की मांग की.

मगर गिब्सन भी अपनी जिद पर अड़ गए और उन्होंने साफ़-साफ़ कहा की मेरे द्वारा दर्शाया गया एक एक द्रश्य सत्य है और इसे मेरी टीम ने काफी शोध के बाद तैयार किया है,

और मैं इस फिल्म से एक द्रश्य भी नहीं काटूँगा .


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=5599&stc=1&d=1292011380

fullmoon
11-12-2010, 12:07 AM
इस फिल्म को लेकर एक और विवाद ये था की इसमें CHRIST की मौत का कारण JEWS को बताया गया था,जिससे की JEWS धर्म की प्रतिष्ठा को काफी आघात लगा,

उन्होंने अपनी छवि दुनिया में धूमिल करने के लिए इस फिल्म का जम कर विरोध किया ,मगर गिब्सन तो जैसे जिद पर अड़ गए थे.

उन्होंने किसी की नहीं सुनी.


http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=5600&stc=1&d=1292011621

fullmoon
11-12-2010, 12:09 AM
फिल्म का अगला विवाद था की इसमें CHRIST को सलीब पर चढाने के द्रश्य इतने क्रूर और रक्तरंजित थे की दर्शकों द्वारा उन्हें देखना असहज हो गया था.


इस विवाद पर भी गिब्सन टस से मस ना हुए और उन्होंने साफ़ कहा की CROSS पर चढाते समय CHRIST को जिस पीड़ा का सामना करना पड़ा,

जब हम उसे देख ही नहीं पा रहे है तो सोचिये उन्हें कितना दर्द हुआ होगा.

ये सारे द्रश्य वास्तविकता के इतने करीब हैं तभी तो ये इतने क्रूर लग रहे हैं

http://myhindiforum.com/attachment.php?attachmentid=5601&stc=1&d=1292011721

fullmoon
11-12-2010, 12:11 AM
फिल्म रिलीज़ हुयी और ये सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए सर्वाधित कमाई वाली फिल्म बनी .

इस फिल्म ने $370 million की कमाई की.

हालाँकि saudi अरब और ऐसे सभी देश जिनमे jews आबादी अधिक है, उन सब देशों ने इस फिल्म को ban कर दिया.

dvlkhan
11-12-2010, 01:11 PM
शानदार राकेश जी ... आपकी जानकारी कमाल होती है ........ क्या आप मुझे इस फिल्म के लिंक मेल कर देंगे